1. प्राचीन राज्य ‘अवंती’ की राजधानी थी ?
(A) अयोध्या
(B) कौशाम्बी
(C) उज्जैन
(D) वैशाली
2. लोक प्रशासन के कार्य में दबाव समहों की क्या भूमिका है ?
(A) सार्वजनिक हित
(B) स्वहित
(C) विदेशी हित
(D) सेक्टोरल हित
3. भारत के संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) बी. आर. अम्बेदकर
(C) के. एम. मुंशी
(D) जी. मावलंकर
4. भारतीय संविधान के भाग-III में इनमें से किसके बारे में दिया गया है ?
(A) केन्द्र शासित प्रदेशों
(B) राज्यों
(C) बुनियादी अधिकार
(D) निर्देशक सिद्धांत
5. वैश्वीकरण का अर्थ है
(A) वित्तीय बाजार प्रणाली एक राज्य में केन्द्रित होना
(B) एक एकीकृत विश्व बाजार का विकास
(C) फर्म की भौगोलिक स्थिति अत्यंत महत्त्वपूर्ण है
(D) विदेशी पूंजीवादी लेन-देन
6. निर्वाचक मंडल होता है
(A) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों का
(B) लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों का
(C) विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों का
(D) राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों का
7. राज्य सरकार का कार्यकारी प्रमुख है
(A) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) प्रधानमंत्री
8. पंचायती राज के त्रिस्तरीय प्रणाली के शीर्ष पर है
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) ग्राम सभा
9. यदि राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति उपलब्ध न हों तब भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है
(A) भारत के महालेखा परीक्षक
(B) लोकसभा के अध्यक्ष
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्य के वरिष्ठ राज्यपाल
10. भारत की संसदीय प्रणाली में, कार्यकारी ….. ……. के अधीनस्थ है।
(A) विधायिका
(B) न्यायपालिका
(C) प्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
11. स्वतंत्रता के अधिकार के अंतर्गत कितने अधिकारों की गारंटी दी जाती है ?
(A) 6 अधिकार
(B) 7 अधिकार
(C) 8 अधिकार
(D) 9 अधिकार
12. हिमालय में एक छोटा-सा राज्य जो भारतीय संरक्षित है
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) मंगोलिया
(D) सिक्किम
13. भारत का अटॉर्नी जनरल किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति
14. राष्ट्रपति का वेतन किस फंड से लिया जाता है?
(A) प्रधानमंत्री फंड
(B) समेकित फंड
(C) आकस्मिकता फंड
(D) इनमें से कोई नहीं
15. कल्याणकारी राज्य की अवधारणा भारतीय संविध न में कहाँ पाया जाता है ?
(A) मौलिक कर्त्तव्य
(B) प्रस्तावना
(C) निर्देशक सिद्धांत
(D) मौलिक अधिकार
16. विश्व का पहला देश जहाँ सूचना के अधिकार की शुरूआत की गयी ?
(A) नॉर्वे
(B) यू. एस. ए.
(C) स्वीडन
(D) फिनलैंड
17. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता इनमें से कौन करता है ?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) अध्यक्ष राज्यसभा
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
18. संसद इनके द्वारा होता है
(A) राज्यसभा और लोकसभा
(B) राज्यसभा, लोकसभा और राष्ट्रपति
(C) राज्यसभा, लोकसभा और प्रधानमंत्री
(D) राज्यसभा, लोकसभा और मुख्य न्यायाधीश
19. सदस्यों की संख्या जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में नामित किया जाता है
(A) 20
(B) 18
(C) 12
(D) 10
20. सदन में प्रश्नकाल के बाद मौखिक रूप से पूछे जाने वाले सवाल को क्या कहा जाता है ?
(A) अनुपूरक प्रश्न
(B) अल्पसूचित प्रश्न
(C) तारांकित प्रश्न
(D) अतारांकित प्रश्न
21. प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाईऑक्साइड
22. स्पनपायी जो उड़ सकता है
(A) चमगादड़
(B) मोर
(C) पेंगुइन
(D) शुतुरमुर्ग
23. भारत की पूर्वी सीमा पर म्यांमार के साथ कौन-सा पर्वत लगता है ?
(A) पूर्वांचल
(B) काराकोरम
(C) विंध्य
(D) सतपुड़ा
24. त्रिपुरा की राजधानी है
(A) अगरतला
(B) शिलाँग
(C) दीनापुर
(D) इटानगर
25. विटामिन ए को इस रूप में जाना जाता है
(A) अस्कॉर्बिक ऐसिड
(B) थियामिन
(C) रैबोफ्लेविन
(D) रेटिनॉल
26. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) बेक्करेल रेडियोसक्रियता
(B) विलियम हार्वे रक्त संचालन
(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग पेनिसिलीन
(D) लुई पाश्चर रक्त वर्ग
27. ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान भारत की ‘धन की निकासी’ का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) दादाभाई नारोजी
(C) आर. सी. दत्त
(D) एम. के. गाँधी
28. किस राजा के काल में सारनाथ का सिंह शीर्ष स्तम्भ पाया गया है ?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) हर्ष
29. वैदिक देवता इंद्र …………. के देवता थे।
(A) पवन
(B) अनंत काल
(C) वर्षा एवं मेघ गरजन
(D) अग्नि
30. समय के साथ वेग में परिवर्तन को किससे परिभाषित किया गया है ?
(A) बल A
(B) गति
(C) कार्य
(D) त्वरण
31. इनमें से कौन संयुक्त राष्ट्र संगठन का प्रमुख अंग नहीं है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(B) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(C) सुरक्षा परिषद्
(D) महासभा
32. रैडक्लिफ लाईन किन राष्ट्रों के बीच की सीमा-रेखा है ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और म्यांमार
(D) भारत और अफगानिस्तान
33. जेम्स वाट का आविष्कार है
(A) डाइविंग बेल
(B) भाप नाव
(C) गर्म हवा के गुब्बारे
(D) रोटरी भाप इंजन
31. इनमें से कौन मुंशी प्रेमचन्द द्वारा नहीं लिखी गयी है ?
(A) गबन
(B) गोदान
(C) गाइड
(D) मानसरोवर
35. ‘प्लेइंग इट माई वे’ आत्मकथा के लेखक कौन हैं?
(A) महेश भूपति
(B) लिएंडर पेस
(C) कपिल देव
(D) सचिन तेंदुलकर
36. महान भारतीय कवि और नाटककार महाकवि कालिदास ने निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक नहीं लिखी थी?
(A) ऋतुसंहार
(B) शकुंतला
(C) मालविकाग्निमित्रम्
(D) मालतिमाथव
37. निम्नलिखित में पुष्पहीन पौधों में से कौन-सा पौधा शंकुफल और बीज का उत्पादन करता हैं जिसमें अंडाशय के भीतर बीज नहीं होते हैं ?
(A) ब्रायोफाइट्स
(B) हाइड्रफाइट
(C) एंजियोस्पर्स
(D) जिम्नोस्पर्स
38. चेरियल स्क्रॉल्स, भारत की लुप्तप्राय कला का वह रूप है जिसे नकाशी परिवार कई पीढ़ियों से चला जा रहा है। इस कला का संबंध आधुनिक समय के साथ भारतीय राज्य से है ?
(A) तमिलनाडु
(B) तेलंगाना
(C) कर्नाटक
(D) पश्चिम बंगाल
39. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध सूफी संत इब्राहिम सुतार का संबंध किस राज्य से है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तेलंगाना
40. एक्स-रे इसके वेग के बराबर प्रसारित होती है
(A) बीटा विकिरण
(B) ध्वनि
(C) लाइट
(D) अल्फा विकिरण
41. केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने हाल ही में केन वेतवा नदी लिंक को मंजूरी दी है। किन राज्यों को यह नदी जोड़ो परियोजना मदद करेगा?
(A) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश और बिहार
(D) गुजरात और राजस्थान
42. हाल में घोषणा की गयी “प्रधानमंत्री जन धन योजना” का मुख्य उद्देश्य है
(A) देश में हर गरीब को एक बैंक खाता उपलब्ध कराना
(B) छोटे किसानों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करना
(C) आदिवासी समुदायों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
(D) अल्पसंख्यक लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना
43. चाणक्य को इससे भी जाना जाता था
(A) राजशेखर
(B) विष्णुगुप्त
(C) भट्टास्वामिन
(D) विसाखदत्त
44. पृथ्वी के सतह का कितना भाग समुद्र तल से प्राप्त है?
(A) 49%
(B) 39%
(C) 35%
(D) 29%
45. हाल में भारत और किस देश के बीच शांति और मैत्री संधि 1950 को अद्यतन करने की सहमति प्राप्त हुई ?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
46. कौन-से महाद्वीप में इबोला के प्रकोप से मौतें अधिक संख्या में हुई है ?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) नॉर्थ अमेरिका
47. राष्ट्रीय विकास परिषद् है, एक
(A) राजनीतिक संस्था
(B) सांविधिक संस्था
(C) गैर राजनीतिक संस्था ।
(D) गैर सांविधिक संस्था
48. इनमें से कौन BRICS राष्ट्रों में से नहीं है ?
(A) कनाडा
(B) ब्राजील
(C) रूस
(D) दक्षिण अफ्रीका
49. डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप कम्प्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन ……. के विभिन्न प्रकार हैं।
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) माइक्रो-कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) मिनी कम्प्यूटर
50. इनमें से कौन-सी पुस्तक हिन्दी लेखक ‘फणीश्वरनाथ रेणु’ द्वारा लिखी गयी है ?
(A) परती परिकथा
(B) गोदान
(C) गीतांजलि
(D) राग दरबारी
51. इनमें से कौन गैर-धातु कमरे के तापमान पर तरल रहता है ?
(A) फॉस्फोरस
(B) ब्रोमीन
(C) क्लोरीन
(D) हीलियम
52. निम्न में से किसे पेंसिल में उपयोग किया जाता है ?
(A) ग्रेफाइट
(B) सिलिकॉन
(C) लकड़ी का कोयला
(D) फॉस्फोरस
53. निम्नलिखित में से कौन-सी एक जल जनित बीमारी नहीं है?
(A) कण्ठमाला रोग
(B) टायफाइड
(C) हेपेटाइटिस
(D) हैजा
54. प्रतापगढ़ की लड़ाई में छत्रपति शिवाजी द्वारा निम्नलिखित में से कौन मारा गया था ?
(A) शुजा खान
(B) असगर खान
(C) शाइस्ता खान
(D) अफजल खान
55. हवा से नमी को अवशोषित करने वाले पदार्थ का गुण
(A) ओसमोसीस (Osmosis)
(B) डेलीक्वेसेंस (Deliquescence)
(C) इफ्लोरेसेंस (Efflorescence)
(D) डेसीकेसन (Desiccation)
56. जस्ती लोहा पत्रक पर किसकी परत होती है ?
(A) सीसा
(B) क्रोमियम
(C) जस्ता
(D) टिन
57. भारी पानी (Heavy water) का रासायनिक नाम है
(A) ड्यूटेरियम मोनोऑक्साइड
(B) ड्यूटेरियम ऑक्साइड
(C) ड्यूटेरियम डाईऑक्साइड
(D) ट्रिटियम ऑक्साइड
58. काम (Work) की एस. आई. इकाई है
(A) वाट
(B) कैलोरी E
(C) जूल
(D) ऐम्पीयर
59. नॉन स्टिक खाना बनाने के बर्तन पर किस चीज का लेप होता है
(A) टेफ्लॉन
(B) पीवीसी
(C) काला पेंट
(D) पॉलीस्टीरिन
60. कार्बन, हीरे और ग्रेफाइट के समूह को कहा जाता है
(A) अपरूप (Allotropes)
(B) आइसोमर (Isomers)
(C) आइसोमॉर्फ
(D) आइसोटोप
61. लाफिंग गैस क्या है ?
(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन परऑक्साइड
62. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है ?
(A) टंगस्टन
(B) निक्रोम
(C) ग्रेफाइट
(D) लोहा
63. पानी की कठोरता किसे डालकर हटाया जा सकता है?
(A) क्लोरीन
(B) वाशिंग सोडा
(C) पोटैशियम परमैंगनेट
(D) ब्लीचिंग पाउडर
64. हवा
(A) यौगिक है
(B) तत्त्व है
(C) इलेक्ट्रोलाइट है
(D) मिश्रण है
65. इनमें से कौन एक तत्त्व है ?
(A) रूबी
(B) नीलम
(C) पन्ना
(D) हीरा
66. पाइरिया किस चीज की बीमारी है ?
(A) नाक
(B) मसूड़ों
(C) दिल
(D) फेफड़ा
67. आलू इनमें से किसका संशोधित रूप है ?
(A) जड़
(B) डंठल
(C) फूल
(D) पत्ता
68. pH एक संक्षिप्त नाम ……… के लिए है।
(A) हाइड्रोजन की पावर
(B) हाइड्रोजन की संभावना
(C) हाइड्रोजन की स्थिति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
69. दाल इनमें से किसका अच्छा स्रोत है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन
70. पौधों में पराग कण कहाँ उत्पादित होता है ?
(A) जड़
(B) पत्ता
(C) फूल
(D) तना
71. पहाड़ियों पर पानी कम तापमान में उबलता है, क्योंकि
(A) पहाड़ियों पर ठंडक होती है
(B) पहाड़ियों पर कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा कम होती है
(C) पहाड़ियों पर हवा के दबाव में कमी होती है
(D) पहाड़ियों एवं ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है
72. धुंध का कारण होता है
(A) शुष्क बर्फ (Dry Ice)
(B) कम तापमान पर बर्फ
(C) कम तापमान पर पानी वाष्प
(D) ठोस रूप में कार्बन मोनोऑक्साइड
73. पानी की सतह जो हवा के सम्पर्क में हो, वहाँ वाष्पीकरण इनमें से किस पर निर्भर नहीं है ?
(A) हवा का वेग
(B) आर्द्रता
(C) तापमान
(D) पानी की गहराई
74. कौन-सी रक्त वाहिकाएँ साफ रक्त फेफड़ों से हृदय में ले जाती हैं?
(A) फुफ्फुस धमनी
(B) हृद धमनी
(C) फुफ्फुस शिरा
(D) हृद शिरा
75. फाइब्रिनोजन किसके द्वारा फाइब्रिन में परिवर्तित होता है ?
(A) थ्रॉम्बोकाइनेस
(B) थ्रॉम्बिन
(C) थ्रॉम्बोप्लैस्टिन
(D) प्रोथ्रोम्बिन
76. राज्य सरकार का ऑडिट है
(A) राज्य का विषय ।
(B) एक यूनियन विषय
(C) समवर्ती सूची में
(D) इनमें से कोई नहीं
77. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक इनमें से किसके प्राप्तियों और व्यय की लेखा परीक्षा नहीं करते हैं ?
(A) नगर उपक्रम
(B) राज्य सरकार
(C) सरकारी कम्पनी
(D) भारत सरकार
78. इनमें से कौन अखिल भारतीय सेवा नहीं है ?
(A) भारतीय विदेश सेवा
(B) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(C) भारतीय वन सेवा
(D) भारतीय पुलिस सेवा ।
79. भारतीय संघीय प्रणाली की विशेषताएँ हैं
1. शक्तियों का विभाजन
2. प्रधानमंत्री का नेतृत्व
3. स्वतंत्र न्यायपालिका
4. एक लिखित संविधान
इनमें से सही विकल्प चुनिए
(A) 2, 3, 4
(B) 1, 2, 4
(C) 1, 2, 3
(D) 1, 3, 4
80. संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही कहाँ शुरू किया जा सकता है?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) संसद के किसी भी सदन
(D) उच्चतम न्यायालय
81. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) राष्ट्रपति
82. ‘भारतीय लोक प्रशासन संस्थान’ कहाँ स्थित
(A) बंगलौर
(B) कोलकाता
(C) चण्डीगढ़
(D) नई दिल्ली
83. एक गैर धन विधेयक को पुनर्विचार के लिए राज्यपाल द्वारा विधानमंडल भेजे जाने की समय सीमा क्या है ?
(A) 14 दिनों तक
(B) एक महीना
(C) तीन महीने
(D) कोई समय सीमा निर्दिष्ट नहीं है
84. लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी की शुरूआत मसूरी में कब हुई ?
(A) 12 जून, 1959
(B) 13 सितम्बर, 1959
(C) 1 सितम्बर, 1959
(D) 12 फरवरी, 1959
85. कानूनी तौर पर ‘पान मसाला’ सहित निर्धूम तंबाकू के सभी रूपों की खपत पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रथम भारतीय राज्य कौन-सा है ?
(A) असम
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
86. कितने सदस्य राज्यपाल द्वारा राज्य विधान परिषद् के लिए नामित किये जाते हैं ?
(A) 1⁄3 rd
(B) 1⁄12 th
(C) 1⁄8 th
(D) 1⁄6 th
87. अनुमानित व्यय के संबंध में लोकसभा द्वारा अग्रिम में किये गये अनुदान को क्या कहा जाता है ?
(A) टोकन अनुदान
(B) वोट ऑन क्रेडिट
(C) असाधारण अनुदान
(D) लेखानुदान
88. योजना आयोग की व्यवस्था की गयी
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के तहत
(B) भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुसार
(C) एक कैबिनेट संकल्प द्वारा
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद् की सिफारिशों के अनुसार
89. राज्यपाल अध्यादेश जारी कर सकते हैं…
(A) जब भी वह चाहें
(B) जब भी मुख्यमंत्री उसे सलाह दें
(C) जब भी राज्य विधायिका सत्र में नहीं हो
(D) जब केन्द्र सरकार उसे ऐसा करने को कहे
90. जिला कोषागार किसके नियंत्रण में आता है।
(A) राज्य सरकार
(B) जिला पदाधिकारी
(C) जिला कोषाधिकारी
(D) मुख्य सचिव
91. इनमें से किसे भारत के स्थानीय स्वशासन के जनक के रूप में माना जाता है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) लॉर्ड केनिंग
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड वेलेस्ले
92. ग्राम स्वराज की अवधारणा की कल्पना किसने की थी?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) विनोवा भावे
(C) महात्मा गाँधी
(D) स्वामी दयानन्द
93. किस वर्ष पंचायती राज में महिलाओं के लिए आरक्षण में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी ?
(A) 2006 ई०
(B) 2007 ई०
(C) 2008 ई०
(D) 2009 ई०
94. लोक प्रशासन का जनक किसे माना जाता है ?
(A) साइमन
(B) वुडरो विल्सन
(C) अब्राहम लिंकन
(D) एल. डी. व्हाईट
95. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन है ?
(A) कोचीन
(B) कांडला
(C) मुम्बई
(D) न्हावाशेवा
96. दो संख्याओं का म०स० 16 है और उनका ल०स० 160 है । यदि एक संख्या 32 है, तो दसरी संख्या होगी
(A) 48
(B) 80
(C) 96
(D) 112
97. 5 लड़कों की औसत आयु 12 वर्ष है । तीन अन्य लड़कों की औसत आयु 16 वर्ष है । सभी 8 लड़कों की औसत आयु होगी
(A) 13 ½ वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 12 ½ वर्ष
(D) 13 वर्ष
98. यदि एक वृत्त की त्रिज्या 14 मीटर है, तो इसकी परिधि होगी
(A) 44 मीटर
(B) 88 मीटर
(C) 22 मीटर
(D) 35 मीटर
99. 5,000 रु० की राशि पर 8% की दर से 3 वर्ष के लिए साधारण ब्याज होगा
(A) 1200 रु०
(B) 1400 रु०
(C) 1500 रु०
(D) 400 रु०
100. 5 बच्चे किसी टूर्नामेन्ट में भाग लेते हैं । प्रत्येक बच्चा प्रत्येक दूसरे बच्चे के साथ खेलता है, तो कुल कितने खेल खेले जाएँगे?
(A) 6
(B) 5
(C) 8
(D) 10