1. भारत में ब्रॉड-गेज में दो रेल पटरियों के बीच मानक दूरी क्या रखी जाती है ?
(A) 2.323 मीटर
(B) 2.0 मीटर
(C) 1.676 मीटर
(D) 1.0 मीटर
2. द टिन ड्रम’ किस नोबल पुरस्कार विजेता की कृति है ?
(A) डोरिस लेसिंग
(B) गुन्टर ग्रास
(C) ओक्टावियो पाज
(D) साल बेलो
3. अप्रैल 2015 में भारत ने अपने परमाणु संयंत्रों के लिए यूरेनियम के लिए संधि निम्नलिखित में से किस देश के साथ की ?
(A) कनाडा
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया
4. निम्नलिखित देशान्तरों में कौन-सी रेखा भारत की प्रामाणिक याम्योत्तर रेखा है ?
(A)87°30’E
(B) 84°30′ E
(C) 82°30’E
(D) 85°30′ E
5. निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति ने नागरिकों के मूल कर्त्तव्य को 1976 ई० में सम्मिलित करने की अनुशंसा की थी?
(A) कोठारी समिति
(B) स्वर्ण सिंह समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) बलवन्त राय मेहता समिति
6. निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन नहीं होती?
(A) हेमाटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) क्रायोलाइट
(D) कैल्साइट
7. कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में अवस्थित गोमतेश्वर की मूर्ति एक प्रमुख जैन धर्म स्थल है। इस मूर्ति की ऊँचाई क्या है ?
(A) 42 फीट
(B) 32 फीट
(C) 50 फीट
(D) 57 फीट
8. हार्ड प्रतियाँ इससे प्राप्त की जा सकती हैं
(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रिन्टर
(D) रिकॉर्डर
9. हरी खाद इससे प्राप्त की जाती है
(A) घरेलू शाक अपशिष्ट
(B) तेलहन भूसी की टिक्कियाँ …
(C) नया पशु मलमूत्र
(D) अपघटित हो रहे हरे शिंब पादप
10. भारतीय उपमहाद्वीप का सातवाँ सबसे पुराना विश्वविद्यालय पटना कब स्थापित हुआ ?
(A) 1886 ई० में
(B) 1912 ई० में
(C) 1900 ई० में
(D) 1917 ई० में
11. तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व और बाहरवीं शताब्दी ईस्वी के बीच की अवधि से संबंधित वह स्थान ………. है जो बौद्ध कला और वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूने के लिए प्रसिद्ध है।
(A) देवास
(B) सांची
(C) सतना
(D) विदिशा
12. मीथेन गैस को पृथक करने वाला पहला व्यक्ति कौन था, जिसने पाया कि हवा के साथ मिश्रित मीथेन को बिजली की चिंगारी से विस्फोट किया जा सकता है।
(A) विलियम थॉमसन
(B) एलेसन्ड्रो वोल्टा
(C) विलियम क्रुक्स
(D) लुईस पाश्चर
13. ‘अमंग द बिलिवर्स’, ‘इण्डिया ए-मिलियन म्यूटिनिज’ तथा ‘एन एरिया ऑफ डार्कनेस’ पुस्तकों के लेखक कौन हैं ?
(A) सलमान रश्दी
(B) शिवा नायपाल
(C) पॉल थेराक्स
(D) वी. एस. नायपाल
14. एक तरफ श्रीनगर और दूसरी तरफ कारगिल और लेह के बीच ………. एक महत्वपूर्ण सड़क संपर्क है।
(A) कारा टैग ला
(B) मुलिंग ला
(C) शिपकी ला
(D) जोजि ला
15. एक ई-आर डायग्राम में, इलिप्स किसका द्योतक है?
(A) रिलेशन
(B) ऐन्टिटी
(C) डाटा
(D) की
16. नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया की हीरे की खान कहाँ है ?
(A) डिगबोई
(B) जयपुर
(C) झारसुगुडा
(D) पन्ना
17. 1912 में परमाणु बैटरी का आविष्कार किसने किया?
(A) एलेसन्ड्रो वोल्टा
(B) लुईस पाश्चर
(C) हेनरी मुसेली
(D) बेंजामिन फ्रैंकलिन
18. हुमायूँ ने अपनी सत्ता को पुनः प्राप्त करने के लिए किस सूरी राजा को हराया था ?
(A) शेर शाह सूरी
(B) सिंकदर सूरी
(C) बहलोल सूरी
(D) महमूद सूरी
19. निम्न में से कौन-सा तत्व लैंथेनाइड है ?
(A) ऐक्टिनियम
(B) फैसियम
(C) पोलोनियम
(D) सेरियम
20. गंगा की सहायक नदियाँ जो नीचे वर्णित है कौन उत्तर की ओर प्रवाहित है ?
(A) कोसी
(B) घाघरा
(C) सोन
(D) गंडक
21. भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते हैं ?
(A) निक्षालक
(B) प्रदूषक
(C) मिट्टी के कण
(D) स्त्राव
22. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग कर सकता है, पत्र लिखकर
(A) मुख्य न्यायाधीश को
(B) राष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) विधि मंत्री को
23. निम्नांकित में से सूर्योदय सबसे पहले कहाँ होगा?
(A) न्यूयॉर्क
(B) हाँग-काँग
(C) नई दिल्ली
(D) टोक्यो
24. मशहूर पेंटिंग ‘हंस-दमयंति’ के चित्रकार कौन थे?
(A) ए. ई. मेनन
(B) राजा रवि वर्मा
(C) अमृता शेरगिल
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
25. नवाब शुजा-उद्-दौल्ला ने एक बगीचे के बीच में स्थापित सफदरजंग के मकबरे का निर्माण . ……… में करवाया था।
(A) उत्तराखंड
(B) बिहार
(C) दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश
26. निर्वाचन आयुक्त को पद से हटाया जा सकता है
(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा
(B) प्रधान मंत्री द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. एक समुद्री मील ………. के बराबर होता है ।
(A) 1672 मीटर
(B) 2000 मीटर
(C) 1852 मीटर
(D) 2450 मीटर
28. राज्यसभा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) राज्यसभा एक स्थायी संस्था है
(B) इसके एक तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पर रिटायर होते हैं
(C) राज्यसभा का गठन 1958 में हुआ था।
(D) राज्यसभा के 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीति होते हैं
29. पृथ्वी पर एक बड़े उल्कापिंड प्रभाव के परिणामस्वरूप डायनासोर के विलुप्त होने का सिद्धांत किसकी देन है ?
(A) विल्हेम रैन्टजेन
(B) लुइस अल्वारेज
(C) विलियम क्रूक्स
(D) हेनरी मुसेली
30. दसवीं अनुसूची के तहत लोकसभा के किसी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित मुद्दे पर निर्णय कौन लेता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) अध्यक्ष
(C) राष्ट्रपति
(D) उप राष्ट्रपति का
31. जोआकिन गुजमैन उर्फ अल चापो गुजमैन है एक
(A) स्पेनी साँड़ से लड़ने वाला
(B) मेक्सिको का नशीली दवाओं का तस्कर
(C) इटली का मोटरसाइकिल रेस का खिलाडी
(D) अर्जेन्टीना का फुटबॉल खिलाडी
31. यदि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति अक्षम अथवा उनकी मृत्यु कार्यालय में हो जाती है, तो ‘कार्यकारी राष्ट्रपति’ कौन होंगे ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) कानून मंत्री
(D) गृह मंत्री
32. ……. दर्रा उत्तराखंड और तिब्बत को जोडता है और गंगोत्री के उत्तर में स्थित है।
(A) जोजि ला
(B) बारा लाचा ला
(C) शिपकी ला
(D) मुलिंग ला
34………….. के शासनकाल में मुगल साम्राज्य क्षेत्र के मामले में अपने चरम पर पहुँच गया था ।
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
35. बोको हरम क्या है ?
(A) प्रगतिशील किसानों का एक समूह
(B) पाषाणयुगीन पेंटिंग
(C) हाल में सक्रिय एक ज्वालामुखी
(D) नाइजीरिया का एक आतंकवादी संगठन
36. सारनाथ में स्थित …………. स्तूप का निर्माण महान मौर्य सम्राट अशोक ने किया था, यह भारत में स्थित प्रमुख बौद्ध संरचनाओं में से एक है।
(A) धौली
(B) भरूत
(C) ललितगिरि
(D) धमेख
37. मेंडलीव अपनी आवर्त सारणी में ……… को सही स्थिति प्रदान नहीं कर सका।
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
38. निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है ?
(A) सतलज
(B) रावी
(C) चेनाब
(D) व्यास
39. भारत के सप्रीम कोर्ट के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?
(A) इसका केवल मूल क्षेत्राधिकार है
(B) इसका केवल अपीलीय क्षेत्राधिकार है
(C) इसका केवल परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार है
(D) इसका मूल, अपीलीय और परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार है
40. जल्लीकटूट-साँड़ों की लड़ाई किस राज्य से संबंधित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
41. निम्न में से कौन दो नदियाँ अमरकंटक से उद्गमित हैं?
(A) तापी, नर्मदा
(B) नर्मदा, सोन
(C) सोन, बेतवा
(D) चंबल, बेतवा
42. कौन-सा स्थान ब्रह्मा के मंदिर तथा पशुओं के मेले के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) पुष्कर
(B) सोनपुर
(C) सूरजकुंड
(D) उज्जैन
43. भारत का पहला ऑर्गेनिक राज्य है
(A) मणिपुर
(B) सिक्किम
(C) उड़ीसा
(D) अरुणाचल प्रदेश
44. ‘उच्छृखल कानून कोई कानून नहीं है।’ भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में इस सिद्धांत को संपुष्ट किया?
(A) यूनियन कार्बाइड केस
(B) मेनका गांधी केस
(C) इन्द्रा साहनी केस
(D) शाह बानो केस
45. युद्धग्रस्त क्षेत्रों से खनन कर राजद्रोही गतिविधियों के लिए बेचे जाने वाले हीरे निम्न में किस नाम से जाने जाते हैं ?
(A) ब्लड डायमंड
(B) कन्फ्लिक्ट डायमंड
(C) वार डायमंड
(D) उपरोक्त सभी
46. पाँडिचेरी का वह फ्रांसीसी राज्यपाल कौन था, जिसने फ्रेंच कम्पनी को एक शक्तिशाली कम्पनी बनाने का प्रयास किया था ?
(A) थॉमस आर्थर, काम्ट द लैली 22
(B) गौडेह्यू
(C) ला बूरदौने
(D) जोसेफ फ्राँसवा डुप्ले
47. शराबबंदी संविधान की किस धारा में निर्देशित
(A) धारा 47
(B) धारा 37
(C) धारा 50
(D) धारा 48
48. भारत की संसद में निम्नलिखित शामिल हैं
(A) राज्यसभा और लोकसभा
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) राष्ट्रपति, राज्यसभा, लोकसभा
49. भू-स्थिर उपग्रह किस दिशा में घूमता है ?
(A) पश्चिम से पूरब
(B) पूरब से पश्चिम
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उत्तर
50. ‘द ओल्ड मैन एण्ड द सी’ नामक संक्षिप्त नॉवेल (उपन्यास) के लेखक कौन थे ?
(A) ग्राहम ग्रीन
(B) अर्नेस्ट हेमिंग्वे
(C) अल्बर्ट कैमस
(D) साल बेलो
51. निम्नलिखित में से किस देश में दुनिया की सबसे बड़ी संसद है ?
(A) चीन
(B) चूके
(C) जापान
(D) इंडिया
52. भारत में जिनेटिक रूप से परिवर्तित किस _फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशंसित किया गया है ?
(A) धान
(B) सरसों
(C) बी. टी. कॉटन
(D) गेहूँ
53. नोबेल पुरस्कार किस देश के द्वारा दिये जाते
(A) फ्रांस
(B) स्वीडन
(C) स्विट्जरलैंड
(D) यू. एस. ए.
54. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एक्ट 1915 से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना प्रशस्त हुई। इसके संस्थापक कौन थे ?
(A) पं. मोतीलाल नेहरू
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) पं. मदन मोहन मालवीय
(D) श्यामा चरण डे
55. निम्न में से किसने ‘लॉ ऑफ ऑक्टेव’ दिया ?
(A) मैन्डेलिव.
(B) न्यूलैंड्स
(C) लैवोइसियर
(D) डॉबेराइनर
56. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है ?
(A) खारे पानी का मगर
(B) ऑलिव रिड्ले टर्टल
(C) गंगा की डॉल्फिन
(D) घडियाल
57. पाकिस्तान की कौन-सी जनजाति वजिरी नृत्य’ नामक पारंपरिक नृत्य करती है ?
(A) पश्तून
(B) बलूच
(C) सिंधी
(D) ब्रहुई
58. ‘हरा सूचकांक’ विकसित किया गया है
(A) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(C) विश्व बैंक द्वारा
(D) योजना आयोग द्वारा
59. निम्नलिखित में से किस वाद में भारतीय संविधान के मूलभूत ढाँचे की अवधारणा प्रतिपादित की गयी थी ?
(A) इन्द्रा साहनी का वाद
(B) एस. आर. बोमई का वाद
(C) रुदल शाह का वाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे
(A) शरत चन्द्र बोस
(B) के. एम. मुंशी
(C) रफी अहमद किदवई
(D) बेनेगल नर्सिंग राव
61. पेंसिलीन की खोज किसने की थी ?
(A) लुई पाश्चर
(B) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(C) ई. आई. कोरी
(D) जे. सी. बोस
62. निम्नलिखित में से गलत युग्म को चिह्नित करें
(A) मैडम क्यूरी – डायनामाइट
(B) ए. जी. बेल – टेलीफोन
(C) जे. एल. बेयर्ड – टेलीविजन
(D) जेम्स वाट – स्टीम इंजिन
63. अनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक हैं
(A) राबर्ट हुक
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) ह्यूगो डि वीस
(D) ग्रेगर मेंडेल
64. बीमारियों और उनके जाँच को सही रूप में दोनों स्तंभों से मिलान करें
स्तम्भ-I स्तम्भ-II
(a) विडाल टेस्ट 1. गठिया
(b) डिक टेस्ट 2. डेंगू बुखार
(c) टॉनिकेट टेस्ट 3. टाईफायड
(d) आर. ए. फेक्टर 4. एड्स
(e) एलिसा टेस्ट 5. स्कारलेट फीवर
कूट : (a) (b) (c) (d) (e)
(A) 3 5 2 1 4
(B) 2 5 3 1 4
(C) 1 2 3 4 5
(D) 3 4 2 5 1
65. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती हैं
(A) ठोस माध्यम में
(B) द्रव माध्यम में
(C) गैसीय माध्यम में
(D) निर्वात् में
66. निम्नलिखित में से कौन पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति थे?
(A) अयूब खान
(B) याहया खान
(C) जुलफिकार अली भुट्टो
(D) इस्कदर मिर्जा
67. एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है
(A) 10 किग्रा० CO2
(B) 100 किग्रा० CO2
(C) 1000 किग्रा० CO
(D) 10000 किग्रा० CO
68. निम्न में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है ?
(A) सिलिकॉन
(B) सीरियम
(C) ऐस्टैटीन
(D) वैनेडियम
69. साइलेंट वैली नेशनल पार्क ………. भारतीय राज्य में स्थित है
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) केरल
70. महात्मा गाँधी ने ………. वर्ष में नेटल भारतीय काँग्रेस का गठन किस वर्ष किया था।
(A) 1854 ई०
(B) 1863 ई०
(C) 1894 ई०
(D) 1874 ई०
71. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध कब समाप्त हुआ ?
(A) 14 नवम्बर, 1972
(B) 17 अक्टूबर, 1971
(C) 2 अक्टूबर, 1974
(D) 16 दिसम्बर, 1971
72. गाय की गर्भावधि क्या है ?
(A) 150 दिन
(B) 274-280 दिन
(C) 300 दिन
(D) 365 दिन
73. अम्ल वर्षा किनके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती है?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड और नाइट्रोजन
(B) कार्बन मोनो-ऑक्साइड और कार्बन डाईऑक्साइड
(C) ओजोन और कार्बन डाईऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड
74. निम्नलिखित में से किसे जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) नीम
(B) एजोला
(C) यूरिया
(D) पोटैशियम
75. गन-पाउडर किस मिश्रण से बनता है ?
(A) पोटैशियम एवं सोडियम का नाइट्रेट
(B) पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
(C) चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम सल्फेट एवं चारकोल
76. हाल ही में, आर्सेनिक औषधि का किसके उपचार के लिए मुख्यतया उपयोग किया गया
(A) AIDS
(B) डाइफॉइड
(C) कैंसर
(D) कोलेरा
77. लोहा का शुद्ध रूप क्या है ?
(A) कच्चा लोहा
(B) पिटवाँ लोहा
(C) ढलवाँ लोहा
(D) स्टील
78. साबुन किसका सोडियम सॉल्ट है ?
(A) अमाईल ऐल्कोहोल
(B) पिकरिक अम्ल
(C) स्टीरिक अम्ल
(D) काबोलिक अम्ल
79. निम्न प्रदूषकों में कौन जैव विघटित है ?
(A) पारा
(B) वाहित मल
(C) प्लास्टिक
(D) एसबेस्टस
80. अर्थव्यवस्था की एक ऐसी स्थिति को क्या कहा जाता जिसमें एक खरीदार और कई विक्रेता होते हैं ?
(A) एकाधिकार
(B) अल्पाधिकार
(C) एकक्रेता बाजार
(D) पूर्ण प्रतियोगिता
81. इनमें से कौन-सी गैस है जो इनर्ट गैस नहीं
(A) हीलियम
(B) नीयोन
(C) फ्रीऑन
(D) जीनोन
82. क्लोरोफिल एवं हीमोग्लोबिन में क्रमशः युक्त
(A) Mg एवं Mn
(B) Ca एवं Co
(C) Mg एवं Fe
(D) Ni एवं Fe
83. अंतर्राष्ट्रीय इकाई पद्धति के अनुसार रेडियो ऐक्टिविटी की इकाई क्या है ?
(A) बैकेरल
(B) क्यूरी
(C) वेबर
(D) गाउस
84. गहरा जामूनी यौगिक पदार्थ जो ऐन्टीसेपटिक एवं डिसइन्फेक्टेंट की तरह उपयोग होता है
(A) पोटैशियम नाईट्रेट
(B) सोडियम थायोसल्फेट
(C) पोटैशियम परमैंगनेट
(D) कैल्सियम फॉस्फेट
85. वनस्पति तेल के वनस्पति घी बनाने हेतु किस गैस का उपयोग किया जाता है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) इथाईलीन
(D) कार्बन डाईऑक्साइड
86. कोला पेय में कौन-सी औषधि पाई जाती है।
(A) वैलियम
(B) कोकेन
(C) ओपियम
(D) कैफीन
87. बांग्लादेश की संसद में अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 350
(B) 363
(C) 322
(D) 340
88. दुधारू पशुओं में कैल्सियम की कमी के कारण होता है
(A) मिल्क फीवर
(B) खुरहा
(C) एंथ्रेक्स
(D) बोवाईन फ्लू
89. ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है
(A) इन्फ्रा-रेड किरणों से ।
(B) अल्ट्रावायलेट किरणों से
(C) एक्स-किरणों से
(D) गामा-किरणों से
90. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अल्पविकसित अंग (Vestigial Organ) है ?
(A) फेफड़े
(B) एपेन्डिक्स
(C) हृदय
(D) गुर्दा
91. फेफड़े कहाँ स्थित होते हैं ?
(A) उदरीय गुहिका में
(B) हृदयावरणीय गुहिका में
(C) उदरावरणीय गुहिका में
(D) फुप्फुसावरणीय गुहिका में
92. पंडित शिवकुमार शर्मा किसके प्रतिपादक हैं ?
(A) मेन्डोलिन
(B) संतूर
(C) सितार
(D) वीणा
93. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए प्रतिवर्ष मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) फिल्म
(C) पत्रकारिता
(D) संगीत
94. प्रथम एंग्लो-बर्मी युद्ध का अंत ……… पर ___ हस्ताक्षर करने पर हुआ था।
(A) पुरंदर की संधि
(B) यांडूब की संधि
(C) तेतालिया की संधि
(D) सालबाई की संधि
95. स्वतंत्र भारत ने हॉकी के खेल में अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण किस वर्ष जीता था ?
(A) 1960 ई०
(B) 1952 ई०
(C) 1948 ई०
(D) 1956 ई०
96. .:. रु० की एक राशि को A, B और C के बीच इस प्रकार वितरित किया जाता है कि ‘A और B के शेयरों का अनुपात 7 : 12 है और B और C के शेयरों का अनुपात 8 : 5 है । यदि A और C के शेयरों में अंतर 214 रु० है, तो . का मान है
(A) 11,556
(B) 11,342
(C) 11,770
(D) 11,128
97. एक वस्तु का अंकित मूल्य 550 रु० है । एक दकानदार इस पर 20% की छूट देता है और इसके बाद भी 10% का लाभ प्राप्त करता है । यदि वह इसे 470 रु० में बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा
(A) 16
(B) 17.5
(C) 18
(D) 16.8
98. 4.8 और 10.8 के बीच मध्यानुपाती तथा 0.4 ___ और 2.4 के बीच तृतीयानुपाती का अनुपात
(A) 2 : 3
(B) 1 : 2
(C) 3 :2
(D) 2 : 1
99. A ने 5400 रु० में एक वस्तु खरीदी और इसे 30% की हानि पर बेचा। इस प्राप्त राशि से उसने एक और वस्तु खरीदी और उसे 60% के लाभ पर बेचा । इस प्रकार उसका कुल लाभ या हानि प्रतिशत क्या है ?
(A) हानि, 1.2%
(B) लाभ, 12%
(C) हानि, 12%
(D) लाभ, 1.2%
100. 40 विद्यार्थियों के औसत अंक 68 रहे । यदि दो विद्यार्थियों के अंक 84 और 46 के स्थान पर गलती से क्रमशः 48 और 64 दर्ज हो गए हों, तो सही औसत क्या होगा?
(A) 68.15
(B) 68.25
(C) 68.35
(D) 68.45