Bihar Paramedical

Bihar Paramedical Entrance Exam Model Paper 2024, Bihar Paramedical Practice Set – 8

भौतिक विज्ञान

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. दो समतल दर्पणों के बीच रखे फूल के कुल 11 प्रतिबिम्ब बनते हैं। दर्पणों के बीच कोण है-

(A) 30°
(B) 60°
(C) 72°
(D) 36°

Show Answer
  Answer :-(A) 30°   


2. एक 100 सेमी. वक्रता त्रिज्या वाले अवतल दर्पण से 25 सेमी. दूरी पर एक फूल रखा है। फूल के प्रतिबिम्ब की स्थिति तथा प्रकृति है-

(A) 50 सेमी. दर्पण के पीछे, आभासी
(B) 55 सेमी. दर्पण के पीछे, आभासी
(C) 50 सेमी. दर्पण के पीछे, वास्तविक
(D) 55 सेमी. दर्पण के पीछे, वास्तविक

Show Answer
  Answer :- (A) 50 सेमी. दर्पण के पीछे, आभासी  


3. जल को 20°C से 0°C तक ठण्डा किया जाता है। इसका आयतन-

(A) पहले कम होता है फिर बढ़ता है
(B) पहले बढ़ता है फिर कम होता है
(C) लगातार बढ़ता है
(D) लगातार कम होता है

Show Answer
  Answer :- (A) पहले कम होता है फिर बढ़ता है  


4. निम्न में से किस तरंग की तरंगदैर्ध्य सबसे कम है ?

(A) पराश्रव्य तरंगें
(B) रेडियो तरंगें
(C)X- किरणें
(D) प्रकाश तरंगें

Show Answer
  Answer :-(A) पराश्रव्य तरंगें   


5. वर्षा की बूंद किसके कारण गोल होती है ?

(A) पृष्ठ तनाव के कारण
(B) समानता के कारण
(C) बरनौली के सिद्धान्त के कारण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) पृष्ठ तनाव के कारण  


6. काँच में प्रकाश की चाल कितनी होगी ?

(A) 3×108 मी./से.
(B) 2×108 मी./से.
(C) 2.5 x 106 मी./से.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) 2x108 मी./से. 


7. दो पिण्डों की पूर्ण प्रत्यास्थ टक्कर से क्या संरक्षित रहता है ?

(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा एवं रेखीय संवेग
(D) रेखीय ऊर्जा

Show Answer
  Answer :- (C) गतिज ऊर्जा एवं रेखीय संवेग  


8. विद्युत चुम्बकीय तरंगों द्वारा क्या संचरित नहीं होता/होती है ?

(A) ऊर्जा
(B) आवेश
(C) संवेग
(D) सूचना

Show Answer
  Answer :- (B) आवेश  


9. एक अर्द्धचालक में विद्युत चालकता, उसका-

(A) तापक्रम बढ़ाने के साथ घटती है
(B) तापक्रम बढ़ाने के साथ बढ़ती है
(C) तापक्रम बढ़ाने पर नहीं बदलती
(D) तापक्रम बढ़ाने के साथ पहले बढ़ती है और फिर घटती है

Show Answer
  Answer :-(B) तापक्रम बढ़ाने के साथ बढ़ती है   


10. अर्द्धचालकों का तापक्रम बढ़ाने पर इनका प्रतिरोध-

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) बढ़ता है  


11. सरल आवर्त गति करते हुए एक कण की कुल ऊर्जा अनुक्रमानुपाती होती है-

(A) सन्तुलित अवस्था से विस्थापन के
(B) दोलन की आवृत्ति के
(C) सन्तुलन अवस्था में वेग के
(D) गति के आयाम के वर्ग के

Show Answer
  Answer :- (D) गति के आयाम के वर्ग के 


12. p -n सन्धि डायोड में, उत्क्रम अभिनति को बहुत अधिक बढ़ाने पर धारा-

(A) नियत रहती है
(B) धीरे-धीरे घटती है
(C) धीरे-धीरे बढ़ती है।
(D) अचानक बढ़ जाती है

Show Answer
  Answer :- (D) अचानक बढ़ जाती है  


13. दाब की विमाएँ, निम्नलिखित में से किसकी विमाओं के समान हैं ?

(A) ऊर्जा
(B) बल
(C) प्रति इकाई आयतन पर लगने वाला बल
(D) एकांक आयतन की ऊर्जा

Show Answer
  Answer :-  (D) एकांक आयतन की ऊर्जा 


14. ML3T-1Q-2 निम्नलिखित में से किसकी विमाएँ ?

(A) प्रतिरोध की
(B) चालकता की
(C) प्रतिरोधकता की
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) प्रतिरोधकता की  


15. एक इलेक्ट्रॉन के समीप एक दूसरा इलेक्ट्रॉन लाया जाता है। इससे तन्त्र की विद्युत स्थितिज ऊर्जा-

(A) घटेगी
(B) बढ़ेगी
(C) अपरिवर्तित रहेगी
(D) शून्य हो जाएगी

Show Answer
  Answer :- (B) बढ़ेगी  


16. निम्न में से क्या सही है ?

(A) जूल – कूलॉम – वोल्ट
(B) जूल — वोल्ट – ऐम्पियर
(C) जूल = कूलॉम/वोल्ट
(D) वोल्ट = जूल – कूलॉम

Show Answer
  Answer :- (A) जूल - कूलॉम - वोल्ट  


17. निम्न में से सर्वाधिक भेदन क्षमता वाली X किरणों की तरंगदैर्घ्य कौन-सी है ?

(A) 2A
(B) 4A
(C) 6A
(D) 8A

Show Answer
  Answer :- (A) 2A  


18. परमाणु बम में कौन-सी अभिक्रिया होती है ?

(A) संलयन
(B) नियन्त्रित विखण्डन
(C) अनियन्त्रित विखण्डन
(D) ताप-नाभिकीय अभिक्रिया

Show Answer
  Answer :- (C) अनियन्त्रित विखण्डन 


19. निम्नलिखित में से किस पदार्थ की प्रत्यास्थता सर्वाधिक होगी ?

(A) रबड़
(B) काँच
(C) स्टील
(D) ताँबा

Show Answer
  Answer :- (C) स्टील  


20. हीरे (अपवर्तनांक 2) के लिए क्रान्तिकार का मान होता है।

(A) लगभग 20°
(B) 60°
(C)45°
(D) 30°

रसायन विज्ञान

Show Answer
  Answer :- (D) 30°  


21. हाइड्रोजन सल्फाइड गैस अम्लीय पोटेशिया डाइक्रोमेट के विलयन के साथ अभिक्रिया करके विलयन के रंग को-

(A) उड़ा देती है
(B) लाल कर देती है।
(C) हरा कर देती. है
(D) कोई अभिक्रिया नहीं होती है

Show Answer
  Answer :-(C) हरा कर देती. है   


22. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को रखा गया है-

(A) परमाणु भार के वृद्धि क्रम में
(B) परमाणु क्रमांक के वृद्धि क्रम में
(C) अणुभार के वृद्धि क्रम में
(D) वाष्प घनत्व के वृद्धि क्रम में

Show Answer
  Answer :-(B) परमाणु क्रमांक के वृद्धि क्रम में   


23. निम्नलिखित में से कौन-सा उपधातु तत्व है ?

(A) सोडियम
(B) एल्युमीनियम
(C) आर्सेनिक
(D) सल्फर

Show Answer
  Answer :- (C) आर्सेनिक 


24. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व संक्रमण तत्व नहीं है ?

(A) Sc
(B) Sn
(C) Hg
(D) Pd

Show Answer
  Answer :- (B) Sn 


25. क्लोरीन का प्रयोग किया जाता है-

(A) एण्टीबायोटिक के रूप में
(B) संक्रमण रोगी की दवा के रूप में
(C) ज्वरनाशक के रूप में
(D) प्रतिरोधी के रूप में

Show Answer
  Answer :- (D) प्रतिरोधी के रूप में  


26. निम्नलिखित में से प्रतिस्थापन क्रिया का उदाहरण-

(A) CuSO4 + Fe→Cu + FeSO4
(B) 2H2O → 2H2+O2
(C) 2Mg + N2 →Mg3N2
(D) NH4CI गर्म → NH3 + HCl

Show Answer
  Answer :- (A) CuSO4 + Fe→Cu + FeSO4  


27. जल की कठोरता का मापन किसके पदों में किया जाता है ?

(A) CaSO4
(B) CaCl2
(C) MgCO3
(D) CaCO2

Show Answer
  Answer :- (D) CaCO2 


28. किसी परमाणु के M कोश में अधिकतम उपकोश हो सकते हैं-

(A) s, p तथा d
(B) s, P, d तथा
(C) केवल s
(D) s तथा p

Show Answer
  Answer :- (A) s, p तथा d  


29. एक तत्व X की द्रव्यमान संख्या 37 है और इसके परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या 20 है। उस परमाणु में इलेक्ट्रॉन की संख्या होगी-

(A) 17
(B) 20
(C)37
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) 17  


30. कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) सभी खनिज अयस्क होते हैं
(B) कोई अयस्क खनिज नहीं हो सकता है
(C) सभी अयस्क खनिज होते हैं
(D) कोई खनिज अयस्क नहीं हो सकता है

Show Answer
  Answer :- (C) सभी अयस्क खनिज होते हैं  


31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक डाइसैकेराइड नहीं है ?

(A) सूक्रोज
(B) लैक्टोज
(C) माल्टोज
(D) गैलक्टोज

Show Answer
  Answer :-(D) गैलक्टोज   


32. FeCl2 का जलीय विलयन होता है-

(A) क्षारीय
(B) उदासीन
(C) अम्लीय
(D) अत्यधिक क्षारीय

Show Answer
  Answer :- (C) अम्लीय  


33. H3PO2अम्ल की क्षारकता है-

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D)4

Show Answer
  Answer :- (A) 1  


34. निम्नलिखित में से नाइट्रोजन का कौन-सा ऑक्साइड उदासीन है ?

(A) N2O
(B) N2O4
(C) N2O3
(D) N2O

Show Answer
  Answer :-   (D) N2O


35. टेरीलीन प्राप्त किया जाता है-

(A) केप्रोलैक्टम से
(B) हेयसामेथिलीन डाइएमीन एवं एडिपिक एसिड
(C) एथिलीन ग्लाइकॉल एवं टेरेपथैलिक एसिड से
(D) टेट्राफ्लोरोएथिलीन से

Show Answer
  Answer :- (C) एथिलीन ग्लाइकॉल एवं टेरेपथैलिक एसिड से  


36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोलॉइडी विलयन है ?

(A) रक्त
(B) धुआँ
(C) दूध
(D) ये सभी

Show Answer
  Answer :- (D) ये सभी  


37. निम्न में से किसकी आयतन ऊर्जा सबसे अधिक है ?

(A) Na
(B) Li
(C) K
(D) Rb

Show Answer
  Answer :-(B) Li   


38. बिस्मथ-209, किस प्राकृतिक रेडियोधर्मी शृंखला का अन्तिम स्थायी तत्व है ?

(A) 4n
(B) 4n+1
(C) 4n + 2
(D) 4n + 3

Show Answer
  Answer :- (B) 4n+1  


39. किस लवण का जलीय विलयन सर्वाधिक क्षारीय होगा ?

(A) प्रबल अम्ल एवं प्रबल क्षार
(B) प्रबल अम्ल एवं दुर्बल क्षार
(C) दुर्बल अम्ल एवं दुर्बल क्षार
(D) दुर्बल अम्ल एवं प्रबल क्षार

Show Answer
  Answer :- (D) दुर्बल अम्ल एवं प्रबल क्षार 


40. समान मुख्य क्वाण्टम संख्या के एक 5 एवं तीन p कक्षक उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रॉन की कौन-सी न्यूनतम संख्या आवश्यक होगी इन कक्षकों को भरने में, जिससे कि प्रत्येक कक्षक में कम-से-कम एक इलेक्ट्रॉन आद्य अवस्था में हो ?

(A) 8
(B) 4
(C) 5
(D) 3

गणित

Show Answer
  Answer :- (C) 5 


41. दो व्यंजकों का लघुतम समापवर्त्य x(x + 1) (x+2)(x+3) तथा महत्तम समापवर्तक (x+2) (x+3) है। यदि एक व्यंजक (x3 + 5x2 +6x) हो, तो दूसरा व्यंजक होगा-

(A)x(x + 1)(x + 2)
(B) (x + 1)(x + 2)(x + 3)
(C)x(x + 2)(x + 3)
(D) x(x + 2)(x + 4)

Show Answer
  Answer :- (B) (x + 1)(x + 2)(x + 3) 


42. व्यंजक x4 + 3x2-4 तथा x4 -4x2 + 3 का म.स. है-

(A) (x-1)
(B) (x + 1)
(C) (x2– 1)
(D) (x2 – 3)

Show Answer
  Answer :-   (C) (x2- 1)


43. x4 – 13x2 + 36 के गुणनखण्ड होंगे-

(A) (x + 2)(x – 2)(x + 3)(x – 3)
(B) (x + 2)(x -3)
(C) (x + 3)(x -2)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) (x + 2)(x - 2)(x + 3)(x - 3) 


44. 5.1/7 ÷ 1.5/7 का 2.1/3 का सरलतम रूप है-

(A) 12
(B) 27
(C)12
(D) 1

Show Answer
  Answer :-   (C)12


45. 2x-1 + 2x+1 = 320 हो, तो x का मान है-

(A) 6
(B) 8
(C) 5
(D) 7

Show Answer
  Answer :-(D) 7   


46. √6 +√6+√6+… का मान होगा-

(A) 3
(B) 0
(C) 1
(D) 9

Show Answer
  Answer :-(A) 3   


47. यदि x = 21/3 + 22/3 + 2 तब x3-+ 6x2 का मान क्या होगा ?

(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 4

Show Answer
  Answer :- (C) 2 


48. यदि x3 -1/3x3 = 14, तब x-1/x का मान होगा-

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer
  Answer :-(A) 2   


49. log3 (1+1/3)+ log3 (1+1/24) + log3 (1+1/5) +…..+ log3 (1+1/24) का मान है-

(A)-1 + 2 log35
(B) 2 + 2 log35
(C) 3
(D) 4

Show Answer
  Answer :- (A)-1 + 2 log35  


50. यदि दो संख्याओं का अन्तर 5 तथा उनका गुणनफल 13 है, तो उनके वर्गों का योग है-

(A) 79
(B) 66
(C) 51
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) 51  


51. चीनी के दाम 25% घट जाने पर एक व्यक्ति 360 रु. में 7.1/2 किग्रा. चीनी अधिक खरीदता है। चीनी का वास्तविक मूल्य प्रति किग्रा. में क्या होगा?

(A) 12 रु.
(B) 14 रु.
(C) 16 रु.
(D) 18 रु.

Show Answer
  Answer :- (C) 16 रु.  


52. यदि व्यापार कर की दर 5% घटती है, तो एक वस्तु का विक्रय मूल्य 250 रु. कम हो जाता है। वस्तु का सूची मूल्य है-

(A) 2000 रु.
(B) 2500 रु.
(C) 3000 रु.
(D) 5000 रु.

Show Answer
  Answer :- (D) 5000 रु.  


53. यदि ब्याज छमाही देय हो, तो 8000 रु. का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 1.1/2 वर्ष का चक्रवृद्धि एवं साधारण ब्याज का अन्तर है-

(A) 66 रु.
(B) 65 रु.
(C) 61 रु.
(D) 62 रु.

Show Answer
  Answer :- (C) 61 रु. 


54 बच्चों की औसत आयु 8 वर्ष है। यदि बच्चों की आयु में पिता की आयु जोड़ दी जाती है, तो उनकी औसत आयु 15 वर्ष हो जाती है। पिता की आयु कितनी है ?

(A) 50 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 45 वर्ष
(D) 42 वर्ष

Show Answer
  Answer :-   (A) 50 वर्ष


55. A व B अलग-अलग किसी कार्य को क्रमशः 20 दिन व 25 दिन में कर सकते हैं। दोनों एकसाथ मिलकर कार्य करना प्रारम्भ करते हैं, परन्तु कुछ समय पश्चात् A कार्य छोड़कर चला जाता है तथा शेष कार्य B, 10 दिनों में पूरा करता है। A कितने दिनों बाद कार्य छोड़कर गया था ?

(A) 6.2/3
(B) 3.5/3
(C) 6.2/5
(D) 4.17/19

Show Answer
  Answer :- (A) 6.2/3 


56. यदि A = {1, 3, 9, 10, 21}, B= {4, 6, 8, 10} तथा C = {1, 2, 3, 4,5,6,7,8,9,10} हो, तो A ∩ (B∩C) का मान ज्ञात कीजिए।

(A) {10}
(B) {8}
(C) {9}
(D) {4}

Show Answer
  Answer :- (A) {10} 


57. एक दीवार से 15√3 मी. दूर सड़क पर किसी बिन्दु पर दीवार के उच्चतम बिन्दु का उन्नयन कोण 30° है। दीवार की ऊँचाई है-

(A) 10 मी.
(B) 15 मी.
(C) 20 मी.
(D) 30 मी.

Show Answer
  Answer :- (B) 15 मी.  


58. यदि sec θ + tan θ = 2-13 हो, तो (sec θ – tan θ) बराबर है-

(A) 2-√3
(B) 2 + 13
(C)I
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) 2 + 13 


59. (1+ cot θ – cosec θ) (1+ tan θ + sec θ) का मान है-

(A) 1/2
(B) √3
(C) 2
(D) 1

Show Answer
  Answer :- (C) 2 


60. एक समकोण समद्विबाहु त्रिभुज की भुजा 8 सेमी. है। भुजा का कर्ण पर प्रक्षेप होगा-

(A) 8 सेमी.
(B) 8√2 सेमी.
(C) 4√2 सेमी.
(D) इनमें से कोई नहीं

जीव विज्ञान

Show Answer
  Answer :-  (C) 4√2 सेमी. 


61. दुग्ध प्रोटीन है-

(A) रेनिन
(B) गैलेक्टोज
(C) केसीन
(D) प्रोसीन

Show Answer
  Answer :-   (C) केसीन


62. मानव में कितनी कशेरूकाएँ होती है ?

(A)31
(B) 32
(C) 33
(D) 34

Show Answer
  Answer :- (C) 33 


63. थायरॉक्सिन सावित होता है-

(A) थायरॉइड से
(B) वृषण से
(C) अधिवक्क से
(D) पीयूष ग्रन्थि से

Show Answer
  Answer :- (A) थायरॉइड से  


64. कोशिकीय श्वसन के दौरान उत्पन्न ऊर्जा कहाँ संगृहित की जाती है ?

(A) केन्द्रक
(B)ATP
(C) जीवद्रव्य
(D) सायटोप्लाज्म

Show Answer
  Answer :- (B)ATP 


65 वायुमण्डल की 0, बनी है-

(A) सूक्ष्मजीव क्रियाओं से
(B) जल अपघटन से
(C) हरे पौधों द्वारा प्रकाश-संश्लेषण से
(D) जीवों के उपापचयी क्रिया से

Show Answer
  Answer :- (C) हरे पौधों द्वारा प्रकाश-संश्लेषण से 


66. आर्थोपोडा का जन्तु कौन-सा है ?

(A) जोंक
(B) नेरीस
(C) दीमक
(D) ऑक्टोपस

Show Answer
  Answer :- (C) दीमक  


67. किस तत्व की कमी से पादप की पत्तियाँ पीले रंग की दिखने लगती हैं ?

(A) आयरन
(B) सल्फर
(C) कैल्शियम
(D) पोटैशियम

Show Answer
  Answer :- (D) पोटैशियम  


68. मरुस्थलीय पादप अधिकतर होते हैं-

(A) रसदार
(B) शाकीय
(C) विषमपर्णी
(D) अधिपादप

Show Answer
  Answer :- (A) रसदार 


69.जीन को हम निम्न तरह से व्यक्त कर सकते है-

(A) यह आनुवंशिकता की इकाई है
(B) यह DNA का एक भाग है
(C) यह उत्परिवर्तन की इकाई है
(D) उपरोक्त तीनों से

Show Answer
  Answer :- (D) उपरोक्त तीनों से  


70. मानव नेत्र की शलाका प्रकार की प्रकाशमाही कोशिकाओं में पाया जाने वाला बैंगनी-लाल वर्णक, रोडोप्सिन, एक व्युत्पन्न है-

(A) विटामिन C का
(B) विटामिन D का
(C) विटामिन K का
(D) विटामिन A का

Show Answer
  Answer :- (D) विटामिन A का  


71. पेनिसिलिन (Penicilin) निम्न में से किससे प्राप्त होता है ?

(A) जीवाणु से
(B) विषाणु से
(C) कवक से
(D) शैवाल से

Show Answer
  Answer :- (C) कवक से  


72. DDT को पेस्टीसाइड की तरह उपयोग में नहीं लिया जाता, क्योंकि-

(A) यह अन्य पेस्टीसाइडों से बहुत कम प्रभावी
(B) इसकी उत्पादन दर अधिक होती है
(C) जीवों में इसके प्रति तुरन्त प्रतिरोध उत्पन्न हो जाता है
(D) यह आसानी से विघटित नहीं होता है

Show Answer
  Answer :- (D) यह आसानी से विघटित नहीं होता है 


73. ताप नियन्त्रक केन्द्र किस भाग में स्थित होता है?

(A) मेरुरज्जू
(B) सेरेबेलम
(C) पीयूष सन्धि
(D) हाइपोथैलेमस

Show Answer
  Answer :- (D) हाइपोथैलेमस 


74. हरे पौधे अपना भोजन स्वयं बनाते हैं, खरगोश घास पर निर्भर रहता है। चील कभी-कभी खरगोश को खाती है अन्यथा अन्य शाकाहारी प्राणियों पर निर्भर होती है। उत्पादक, उपभोक्ता एवं द्वितीय उपभोक्ता के सम्बन्ध में कौन-सा क्रम सही होगा ?

(A) घास – चील – खरगोश
(B) खरगोश – घास – चील
(C) चील – खरगोश -घास
(D) घास – खरगोश- चील

Show Answer
  Answer :- (D) घास - खरगोश- चील  


75. वह हानिकारक पादप, जो भारत में हानिकारक जलीय घास बन गया –

(A) पाइनस रॉक्सवर्गी
(B) आइकोर्निया क्रैपीपस
(C) राडोडेण्ड्रॉन अरबोरियम
(D) क्वेरकस इन्काना

Show Answer
  Answer :- (B) आइकोर्निया क्रैपीपस 


76. दूध के किण्वन के लिए उत्तरदायी जीवाणु है-

(A) लैक्टोबैसिलस
(B) हे. बैसिलस
(C) विब्रियो
(D) एजोटोबैक्टर

Show Answer
  Answer :- (A) लैक्टोबैसिलस 


77. निम्न में से मनुष्य की आँत में पाया जाने वाला जीवाणु है-

(A) विब्रियो कोलरी
(B) ई. कोलाई
(C) बैसिलस एन्थ्रासिस
(D) राइजोबियम

Show Answer
  Answer :- (B) ई. कोलाई 


78. मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति के मूत्र में शर्करा उत्सर्जन का कारण है-

(A) इन्सुलिन का अल्पस्रावण
(B) एड्रीनल ग्रन्थि का अधिक स्रावण
(C) थायरॉइड ग्रन्थि की कम क्रियाशीलता
(D) वेसोप्रेसिन का अधिक प्रावण

Show Answer
  Answer :-   (D) वेसोप्रेसिन का अधिक प्रावण


79. कोशिका विभाजन की मिओसिस प्रक्रिया होती है-

(A) कायिक कोशिकाओं में
(B) जनन कोशिकाओं में
(C) (A) एवं (B) दोनों में
(D) दोनों में से किसी में नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) जनन कोशिकाओं में  


80. एलिफेण्टेसिस (Elephantasis) रोग का कारक निम्न में से कौन-सा प्राणी है ?

(A) एलिफेण्टेसिस
(B) कीट
(C) प्रोटोजोआ
(D) मोलस्का

हिन्दी

Show Answer
  Answer :-(C) प्रोटोजोआ   


81. कान का कच्चा होने का अर्थ है-

(A) कम सुनना
(B) सुनी बात पर विश्वास करना
(C) दूसरे की बात मानना
(D) कान का कमजोर होना

Show Answer
  Answer :-(B) सुनी बात पर विश्वास करना   


82. दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है-

(A) आत्मजा
(B) नन्दिनी
(C) भार्या
(D) कन्या

Show Answer
  Answer :- (C) भार्या 


83. ‘तरणि’ का पर्यायवाची शब्द है-

(A) सूर्य
(B) नाम
(C) युवती
(D) नदी

Show Answer
  Answer :- (A) सूर्य  


84. ‘कवि’ की स्त्रीलिंग है-

(A) कविइत्री
(B) कवित्री
(C) कवयित्री
(D) कवियित्री

Show Answer
  Answer :- (C) कवयित्री 


85. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।

(A) अस्पस्यता
(B) अस्पृष्यता
(C) अस्पृश्यता
(D) अस्प्रश्यता

Show Answer
  Answer :- (C) अस्पृश्यता  


86. ‘कालिन्दी’ का पर्यायवाची क्या है ?

(A) सरस्वती
(B) लक्ष्मी
(C) गंगा
(D) यमुना

Show Answer
  Answer :- (D) यमुना 


87. उन्मूलन का विलोम क्या है ?

(A) उत्थान
(B) उत्कर्ष
(C) रोपण
(D) अवनति

Show Answer
  Answer :- (C) रोपण  


88. पवन का सन्धि-विच्छेद है-

(A) प + अवन
(B) प + वन
(C) पो + अन
(D) पौ + अन

Show Answer
  Answer :-   (C) पो + अन


89. इन्द्रियों को जीतने वाल के लिए एक शब्द है-

(A) दूरदर्शी
(B) दत्तचित्त
(C) कुशाग्रबुद्धि
(D) जितेन्द्रिय

Show Answer
  Answer :-   (D) जितेन्द्रिय


90. कपटी मित्र के लिए सही मुहावरा है-

(A) दाँत काटी रोटी
(B) आस्तीन का साए
(C) अक्ल की दुम
(D) आबनूस का कुन्दा

English Language

Show Answer
  Answer :-   (B) आस्तीन का साए


91. Choose the correct meaning of the following. Idiom from the choice given.

To be in a fix

(A) To be in perplexity
(B) Making rounds of something
(C) To attain permanence
(D) to feel giddy

Show Answer
  Answer :- (A) To be in perplexity  

Directions-(Q.92-94): Fill in the correct verb to make the sentences a complete meaningful.


92. The match will start when the refree ……..

(A) will come
(B) comes
(C) come
(D) came

Show Answer
  Answer :-(B) comes  


93. He jumped off the bus while it……

(A) is moving
(B) moved
(C) had moved
(D) was moving

Show Answer
  Answer :- (D) was moving  


94. It ……… since early morning.

(A) rained
(B) is raining
(C) has been raining
(D) will have been raining

Show Answer
  Answer :- (C) has been raining 

Directions-(Q. 95-97): Find out the part which has an error in the following sentences. If there is no error, your answer is(4)


95. None of the two brothers(1)/came to see (2)/my father.(3)/No error(4)

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer
  Answer :- (A) 1  


96. Bread and butter (1)/is (2)/ wholesome food.(3)/No error(4)

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer
  Answer :- (C) 3 


97. I shall write (1)/to you (2)/when I shall reach Mumbai.(3) No error (4)

(A) 1

(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer
  Answer :- (C) 3  


98. Choose the antonym from the suggested alternatives.

Grave

(A) Trifle
(B) Important
(C) Serivousus
(D) Light

Show Answer
  Answer :-(A) Trifle  


99. Fill in the blank with suitable article.

Kalidas is ……… Shakespeare of India.

(A) an
(B) a
(C) the
(D) None of these

Show Answer
  Answer :- (C) the  


100. Choose the synonym for the word from the suggested alternatives.

Fiction

(A) Imagined
(B) Realistic
(C) Artificial
(D) False

सामान्य ज्ञान

Show Answer
  Answer :- (A) Imagined 


101.साइलेंट वैली स्थित है

(A) असोम में
(B) केरल में
(C) अफ्रीका में
(D)आंध्र प्रदेश में

Show Answer
  Answer :- (B) केरल में 


102. जाकिर हुसैन किस वाघ यन्त्र से सम्बन्धित है।

(A) सितार
(B) तबला
(C) गिटार
(D) वीणा

Show Answer
  Answer :-   (B) तबला


103. पीलिया किस अंग के संक्रमण के कारण होता है ?

(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) वृक्क (गुर्दे)
(D) प्लीहा

Show Answer
  Answer :- (B) यकृत  


104. ‘दिलवाड़ा’ का जैन मन्दिर निम्न में से कहाँ पर स्थित है ?

(A) श्रवणबेलागोला
(B) पारसनाथ पर्वत
(C) इन्दौर
(D) माउण्ट आबू पर्वत

Show Answer
  Answer :- (D) माउण्ट आबू पर्वत  


105. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ सम्बन्धित प्रकाश की परिघटना है-

(A) व्यतिकरण
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) प्रकीर्णन

Show Answer
  Answer :- (D) प्रकीर्णन 


106. 14 नवम्बर है-

(A) विश्व एड्स दिवस
(B) विश्व मधुमेह दिवस
(C) विश्व पर्यावरण दिवस
(D) विश्व जनसंख्या दिवस

Show Answer
  Answer :-(B) विश्व मधुमेह दिवस   


107. पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है ?

(A) मूल से
(B) तने से
(C) फल से
(D) पुष्प से

Show Answer
  Answer :- (B) तने से  


108. निम्नलिखित में से अधिक जलन किससे पैदा होती है ?

(A) उबलता हुआ पानी
(B) गरम पानी
(C) भाप
(D) पिघलती हुई प्लावी बर्फ

Show Answer
  Answer :- (C) भाप  


109. वित्तीय आपात स्थिति घोषित की जा सकती ह-

(A) अनुच्छेद 360 द्वारा
(B) अनुच्छेद 361 द्वारा
(C) अनुच्छेद 370 द्वारा
(D) अनुच्छेद 371 द्वारा

Show Answer
  Answer :- (A) अनुच्छेद 360 द्वारा  


110. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिन्हें भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न का अवार्ड मिला था ?

(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) वी. वी. गिरि

Show Answer
  Answer :- (C) डॉ. एस. राधाकृष्णन  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *