Bihar Paramedical

Paramedical Question Paper PDF Download, Bihar Paramedical Practice Set – 17

सामान्य ज्ञान

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 33 से 48
(B) अनुच्छेद 36 से 51
(C) अनुच्छेद 39 से 54
(D) अनुच्छेद 41 से 56

Show Answer
  Answer :- (B) अनुच्छेद 36 से 51 


2. किस राज्य में सबसे पहले ‘पंचायती राज’ प्रारम्भ किया गया ?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :- (D) राजस्थान  


3. निम्नलिखित में से किसे उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने का अधिकार प्राप्त है ?

(A) लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को
(B) लोकसभा तथा राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों को
(C) लोकसभा तथा राज्यसभा के सभी सदस्यों को
(D) केवल राज्यसभा के सदस्यों को

Show Answer
  Answer :- (C) लोकसभा तथा राज्यसभा के सभी सदस्यों को 


4. संविधान की VIIIवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं में निम्नांकित कौन-सी भाषा बोलने वाले सर्वाधिक हैं ?

(A) बांग्ला
(B) मराठी
(C) गुजरात
(D) तेलुगू

Show Answer
  Answer :- (A) बांग्ला  


5. ‘पंचायती राज’ की शुरूआत हुई-

(A) 1952 में
(B) 1947 में
(C) 1979 में
(D) 1959 में

Show Answer
  Answer :- (D) 1959 में 


6. भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्न क्षेत्रों में से कौन-सा पूर्णतः निजी क्षेत्र है ?

(A) कृषि
(B) वस्त्र
(C) परिवहन
(D) दूरसंचार

Show Answer
  Answer :- (A) कृषि  


7. निम्नलिखित में भारत के किस राज्य में साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है ?

(A) मिजोरम
(B) गोवा
(C) केरल
(D) असम

Show Answer
  Answer :- (C) केरल  


8. सुन्दरवन डेल्टा बनाती है-

(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) सतलज नदीं
(D) कृष्णा नदी

Show Answer
  Answer :- (A) गंगा नदी  


9. निम्नलिखित में से किस राज्य में दुधवा नेशनल पार्क स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) मिजोरम

Show Answer
  Answer :- (A) उत्तर प्रदेश 


10. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है ?

(A) झारखंड – कोयला
(B) राजस्थान – सल्फर
(C) कर्नाटक – क्रोमाइट
(D) केरल – मोनाजाइट

Show Answer
  Answer :- (B) राजस्थान - सल्फर  


11. ‘चलवासी कृषि’ निम्नांकित राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों की एक मुख्य समस्या है-

(A) असम तथा बिहार
(B) उत्तर प्रदेश तथा बिहार
(C) उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश
(D) उड़ीसा तथा मध्य प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (A) असम तथा बिहार  


12. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

(A) चाय-असम
(B) चावल – बिहार
(C) रबड़ – केरल
(D) गेहूँ – उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (B) चावल - बिहार 


13. निम्न में से कौन-से दो परोक्ष कर हैं ?

(A) बिक्री कर व आय कर
(B) आय कर व सम्पत्ति कर
(C) बिक्री कर व उत्पादन शुल्क
(D) आय कर व उत्पादन शुल्क

Show Answer
  Answer :- (C) बिक्री कर व उत्पादन शुल्क  


14. बैंकों द्वारा लाये गये निम्नलिखित में से किस प्लास्टिक मुद्रा के नाम से भुगतान उपाय को जाना जाता है ?

(A) वाहक चेक
(C) डिमांड ड्राफ्ट
(B) क्रेडिट कार्ड
(D) उपहार चेक

Show Answer
  Answer :-(C) डिमांड ड्राफ्ट   


15. आई. आर. डी. पी. का मुख्य उद्देश्य है-

(A) निर्यात संवर्धन
(B) कुशल राजकोषीय प्रबन्धन
(C) बैंकिंग सुधार
(D) ग्रामीण विकास व निर्धनता निवारण

Show Answer
  Answer :- (D) ग्रामीण विकास व निर्धनता निवारण  


16. ‘सापेक्ष निर्धनता’ का अर्थ है-

(A) दिवालियापन
(B) व्यापार चक्र
(C) जीवन की न्यूनतम आवश्यकताएँ
(D) आर्थिक असमानताएं

Show Answer
  Answer :- (D) आर्थिक असमानताएं 


17. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन एकत्रित किया जाता है-

(A) नीति आयोग द्वारा
(B) आर.बी.आई. द्वारा
(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
(D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान द्वारा

Show Answer
  Answer :- (C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा  


18. जारविक – 7 क्या है ?

(A) लैटिन अमेरिकी देशों का संगठन
(B) कृत्रिम हृदय
(C) भारत का इनसेट श्रृंखला का नवीनतम उपग्रह
(D) अफ्रीका में सक्रिय आतंकवादी ग्रूप

Show Answer
  Answer :- (B) कृत्रिम हृदय 


19. जैन धर्म के लोग मानते हैं कि महावीर थे, अंतिम-

(A) शिक्षक
(B) पैगम्बर
(C) संन्यासी
(D) तीर्थंकर

Show Answer
  Answer :- (D) तीर्थंकर  


20. दुनिया के तीन प्रमुख धर्मो – यहूदी, ईसाई तथा इस्लाम का पवित्र स्थान शहर बन गया है, वह है-

(A) बेथलेहम
(B) मक्का
(C) कंस्टेंटिनोपल
(D) यरुसलम

Show Answer
  Answer :-(D) यरुसलम   

सामान्य विज्ञान


21. ‘जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है ।’ यह मत दिया था ?

(A) हक्सले
(B) मैल्पीधी
(C) रॉबर्ट हुक
(D) पॉश्चर

Show Answer
  Answer :- (A) हक्सले  


22. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का अन्तिम स्रोत होता है-

(A) सूर्य का प्रकाश
(B) ए.टी.पी.
(C) ग्लूकोज
(D) ए.डी.पी.

Show Answer
  Answer :- (A) सूर्य का प्रकाश  


23. निम्न में से कौन- सी कोशिका में माइटो कॉण्ड्रिया तथा केन्द्रक नहीं होते ?

(A) बैक्टीरिया
(C) स्तनधारी
(B) प्रोटोजोआ
(D) शैवाल

Show Answer
  Answer :- (A) बैक्टीरिया  


24. जीवन की उत्पत्ति किस काल में हुई थी ?

(A) मीसोजोइक
(B) डिकोनियन
(C) सीनोजोइक
(D) प्रीकैम्ब्रियन

Show Answer
  Answer :- (D) प्रीकैम्ब्रियन 


25. एन्जाइम किसमें नहीं होते ?

(A) शैवाल
(B) वायरस
(C) लाइकेन
(D) बैक्टीरिया

Show Answer
  Answer :- (B) वायरस  


26. ‘प्राकृतिक चयनवाद’ का मत प्रस्तुत किया-

(A) हैल्डेन ने
(B) चार्ल्स डार्विन ने
(C) स्टैनले मिलर ने
(D) वैलेस ने

Show Answer
  Answer :- (B) चार्ल्स डार्विन ने  


27. जीवाश्मों की आयु का पता लगाया जाता है-

(A) अस्थियों की रचना से
(B) अन्य स्तनधारियों के संघ से
(C) रेडियोधर्मी कार्बन यौगिक मात्रा से
(D) कैल्सियम के अवशेष की मात्रा से

Show Answer
  Answer :- (C) रेडियोधर्मी कार्बन यौगिक मात्रा से 


28. मानव का वैज्ञानिक नाम है-

(A) होमो हेबिलिस
(B) होमो सेपिएन्स
(C) कोनिस फेमिलिएरिस
(D) होमो इरेक्टस

Show Answer
  Answer :-(B) होमो सेपिएन्स   


29. मनुष्य में लिंग सहलग्न लक्षणों की वंशागति मुख्यत: होती हैं-

(A) X गुणसूत्र से
(B) Y गुणसूत्र से
(C) ऑटोसोम से
(D) कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(B) Y गुणसूत्र से   


30. समान जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं, जब-

(A) एक निषिचित अण्डे का दो खण्डों में विभाजन हो तथा दोनों भाग अलग हो जाएं
(B) एक शुक्राणु दो अण्डाणु का निषेचन करे
(C) दो अण्डाणु एक शुक्राणु का निषेचन करे
(D) बिना निषेचन के भ्रूण का बनना

Show Answer
  Answer :- (A) एक निषिचित अण्डे का दो खण्डों में विभाजन हो तथा दोनों भाग अलग हो जाएं 


31. 40g के क्रिकेटर का गेंद, जो 10 m/s के वेग से गतिशील है। 0.02s में खिलाड़ी द्वारा विराम में लगाया जाता है। इस बल का औसत मान बताएँ।

(A) – 50 N
(B) – 20 N
(C) – 30 N
(D) -40 N

Show Answer
  Answer :- (B) - 20 N 


32. एक वस्तु आलम्ब के किसी बिंदु पर टिकी है। उस बिंदु से 30 cm की दूरी पर 10N का बल लगाया जाता है। उस बिंदु के गिर्द बल के आघूर्ण की गणना करें।

(A) 10Nm
(B) 8 Nm
(C) 3Nm
(D) 5 Nm

Show Answer
  Answer :- (C) 3Nm  


33. 150 m/s के वेग से चलती हुई 5g की गोली लक्ष्य में प्रवेश करने के 0.02s के बाद रुक जाती है।
लक्ष्य द्वारा आरोपित बल का मान निकालें।

(A) 17.5 N
(B) 37.5 N
(C) 25.6 N
(D) 18.6N

Show Answer
  Answer :- (B) 37.5 N  


34. एक आदमी 50 kg द्रव्यमान के एक बक्से को 80 N के बल से धकेलता है। उस बल के कारण बक्से का त्वरण क्या होगा ? यदि द्रव्यमान को आधा कर दिया जाए, तो त्वरण क्या होगा ?

(A) 6.4 m/s2
(B) 4.5m/s2
(C) 3.2m/s2
(D) 3.8 m/s2

Show Answer
  Answer :-   (C) 3.2m/s2


35. एक वस्तु का भार वायु में 25 g है। जब इसे जल में डुबाया जाता है, तो यह 5 g जल विस्थापित करता है। वस्तु का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करें। [ जल का घनत्व = 1 g/cm3]

(A) 5
(B) 8
(C) 6
(D) 4

Show Answer
  Answer :- (A) 5  


36. गैस की लौ का सबसे गर्म हिस्से को कहते हैं-

(A) दीप्त क्षेत्र (Luminous zone)
(B) अदीप्त क्षेत्र ( Dark zone )
(C) नीला क्षेत्र ( Blue zone )
(D) ज्योतिहीन क्षेत्र (Non-luminous zone )

Show Answer
  Answer :- (C) नीला क्षेत्र ( Blue zone )  


37. नदियों का जल वर्षा के जल से कठोर होता है, क्योंकि-

(A) यह हमेशा बहता रहता है
(B) यह वायुमंडल में खुला रहता
(C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
(D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

Show Answer
  Answer :- (C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं  


38. तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण-

(A) उनकी परमाणु संख्या के आवर्तफलन होते हैं
(B) उनके द्रवणांक पर निर्भर करते हैं
(C) उनकी संयोजकता के अनुसार बदलते हैं
(D) उनके घनत्व पर निर्भर करते हैं

Show Answer
  Answer :- (A) उनकी परमाणु संख्या के आवर्तफलन होते हैं  


39. आवर्त सारणी में आवर्ती की संख्या होती है-

(A) 2
(B) 8
(C) 7
(D) 18

Show Answer
  Answer :- (C) 7 


40. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभों को-

(A) आवर्त कहते हैं
(B) विद्युत रासायनिक क्रम कहते हैं
(C) वर्ग कहते हैं
(D) अधातु कहते हैं

Show Answer
  Answer :- (C) वर्ग कहते हैं  


41. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है-

(A) परमाणु- संख्या
(B) परमाणु – द्रव्यमान
(C) परमाणु-आयतन
(D) परमाणु – घनत्व

Show Answer
  Answer :- (A) परमाणु- संख्या  


42. कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित से डेवेलप किया जा सकता है-

(A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
(B) निनहाइड्रिन विलयन
(C) आयोडीन धूमन ( Fuming )
(D) सार्वत्रिक धूसर चूर्ण (Universal Gray Powder)

Show Answer
  Answer :- (B) निनहाइड्रिन विलयन  


43. मानव शरीर की शक्तियों को हानि न पहुंचाने वाली ऐल्कोहॉल की अधिकतम सांद्रता है-

(A) 2.3%
(B) 0.9%
(D) 0.01%
(C) 0.3%

Show Answer
  Answer :- (B) 0.9% 


44. रिसर्पिन नामक दवा निम्नलिखित के उपचार में काम आती है –

(A) संधिशोध ( Arthritis)
(B) पीड़ा निवारण
(C) उच्च रक्तदाब घटना
(D) अधिक धड़कन (High Palpitation) कम करना

Show Answer
  Answer :- (C) उच्च रक्तदाब घटना 


45. मेंडेलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है-

(A) परमाणु – द्रव्यमान ( संहति )
(B) परमाणु- संख्या
(C) परमाणु-आयतन
(D) परमाणु घनत्व

Show Answer
  Answer :- (A) परमाणु - द्रव्यमान ( संहति ) 

गणित


46. यदि किसी मूलधन पर चक्रवृद्धि ब्याज पर दूसरे और तीसरे वर्ष प्राप्त होने वाली राशि क्रमशः 32448 और 33745.92 रु० है, तो ब्याज दर कितनी है ?

(A) 2 प्रतिशत
(B) 8 प्रतिशत
(C) 6 प्रतिशत
(D) 4 प्रतिशत

Show Answer
  Answer :-(D) 4 प्रतिशत   


47. यदि cot 2A = x, तो x का क्या मान है ?

(A) 2cotA / (cot2A – 2 )
(B) ( cot2 A – 1) / 2cot A
(C) (cot2 A + 1) / 2cot A
(D) 2cot A/(1 – cot2 A )

Show Answer
  Answer :- (B) ( cot2 A - 1) / 2cot A  


48. एक वर्ग का विकर्ण एक संमभुज त्रिभुज की भुजा के बराबर है। यदि उस वर्ग का क्षेत्रफल 6/3 वर्ग सेमी ० है, तो समभुज त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा ?

(A) 9√3 वर्ग सेमी ०
(B) 9 वर्ष सेमी ०
(C) 9√2 वर्ग सेमी ०
(D) 12 वर्ग सेमी ०

Show Answer
  Answer :- (B) 9 वर्ष सेमी ०  


49. sec 30° + cot 30° का मान क्या है ?

(A) (√6-1)/√2
(B) √3 + 2
(C) 5/√3
(D) (√3 – 2√2)/√6

Show Answer
  Answer :- (C) 5/√3 


50. ज्ञात कीजिये –

(61 +62 +63 + …. +110) = ?

(A) 4275
(B) 8550
(C) 12825
(D) 17100

Show Answer
  Answer :-(A) 4275   


51. एक घन का आयतन 512 घन सेमी० है, इसके कुल सतह का क्षेत्रफल क्या है ? ( π = 22/7 लीजिये)

(A) 768 वर्ग सेमी०
(B) 192 वर्ग सेमी०
(C) 384 वर्ग सेमी ०
(D) 576 वर्ग सेमी०

Show Answer
  Answer :- (C) 384 वर्ग सेमी ०  


52. लोकल ट्रेन के दैनिक टिकट का मूल्य 160 रु० है और मासिक पास का मूल्य 2912 रु० है । यदि मैं मासिक पास खरीदता हूँ और एक महीने में 26 दिन यात्रा करता हूँ, तो मेरी बचत कितनी होगी ?

(A) 25 प्रतिशत
(B) 22 प्रतिशत
(C) 18 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत

Show Answer
  Answer :- (D) 30 प्रतिशत 


53. प्रहलाद ने 30 दिन में एक काम का 1/3 भाग पूरा कर लिया है। सरफराज बचा हुआ काम 90 दिन में पूरा करता है। दोनों मिलकर यह काम कितने दिन में पूरा कर सकते हैं ?

(A) 27 दिन
(B) 18 दिन
(C) 54 दिन
(D) 36 दिन

Show Answer
  Answer :- (C) 54 दिन  


54. यदि 2x – 3 ≤ 5 + x और 5 – x < 1+ 5x; तो x का निम्न मानों में से क्या मान होगा ?

(A) -1
(B) 1
(C) 9
(D) -9

Show Answer
  Answer :- (B) 1  


55. एक वस्तु की कीमत में 9% की छूट दी जाती है। पुराना मूल्य वापस लाने के लिए कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी चाहिए ?

(A) 9 प्रतिशत
(B) 8.83 प्रतिशत
(C) 9.89 प्रतिशत
(D) 6.25 प्रतिशत

Show Answer
  Answer :- (C) 9.89 प्रतिशत  


56. P और Q क्रमशः 12 और 12 दिनों में एक परियोजना कर सकते हैं। कितने दिनों में वे परियोजना का 50% को पूरा करता है, यदि वे एक साथ काम करें ?

(A) 6 दिन
(B) 3 दिन
(C) 18 दिन
(D) 1.5 दिन

Show Answer
  Answer :- (B) 3 दिन 


57. यदि 4 (x + 5 ) – 3 > 6 – 4x ≥ x – 5; तो x का क्या मान है ?

(A) – 2
(B) – 1
(C) 3
(D) 4

Show Answer
  Answer :- (B) - 1  


58. बिन्दु R ( a, b ) प्रथम मूल पर R पर प्रतिबिंबित होता है और फिर R x – अक्ष पर (-4, 2) पर प्रतिबिंबित होता है। बिन्दु R के निर्देशांक क्या हैं ?

(A) ( – 4, – 2 )
(B) (-4, 2)
(C) (4, 2)
(D) (4, – 2 )

Show Answer
  Answer :- (C) (4, 2)  


59. त्रिभुज PQR के लिए यदि P, Q और R के (1, 2) और ( 2, -1 ) और निर्देशांक क्रमश: (0, 5) है, तो ऊँचाई PS का समीकरण क्या होगा ?

(A) x – 3y = – 7
(B) x + 3y = – 5
(C) x – 3y = – 5
(D) x + 3y = – 7

Show Answer
  Answer :- (C) x - 3y = - 5  


60. sec 300° = x तो x का मान क्या है ?

(A) − √2
(B) 1 / √3
(C) 2
(D) -1

Show Answer
  Answer :- (C) 2  

हिन्दी


61. निम्नांकित शब्दों में अनेकार्थी शब्द कौन है ?

(A) घास
(B) पत्र
(C) गाय
(D) घोड़ा

Show Answer
  Answer :- (B) पत्र  


62. निम्नांकित में एकार्थी शब्द कौन है ?

(A) अंक
(B) पतंग
(C) वृक्ष
(D) मधु

Show Answer
  Answer :- (C) वृक्ष 


63. प्रत्येक स्वतंत्र और सार्थक वर्ण समूह कहलाता है-

(A) वाक्य
(B) कारक
(C) समास
(D) शब्द

Show Answer
  Answer :- (D) शब्द  


64. निम्नलिखित में से कौन योगरूढ़ शब्द है ?

(A) ग्रन्थ
(B) रात
(C) आम
(D) चक्रपाणि

Show Answer
  Answer :- (D) चक्रपाणि 


65. निम्नलिखित में से कौन यौगिक शब्द है ?

(A) घुड़सवार
(B) लड़का
(C) जलज
(D) गज

Show Answer
  Answer :- (A) घुड़सवार  


66. निम्नांकित में से रूढ़ शब्द कौन है ?

(A) महात्मा
(B) टोपी
(C) महादेव
(D) गंगाजल

Show Answer
  Answer :- (A) महात्मा  


67. ‘सन्धि’ का विलोम है-

(A) शत्रुता
(B) युद्ध
(C) अकाल
(D) विग्रह

Show Answer
  Answer :-(D) विग्रह   


68. ‘ क्षणिक’ शब्द का विलोम है ?

(A) अक्षम
(B) शाश्वत
(C) नाशवान
(D) पतन

Show Answer
  Answer :-(B) शाश्वत   


69. ‘कृतज्ञ’ शब्द का विलोम शब्द है-

(A) साधु
(B) उपकारी
(C) कृतघ्न
(D) दाता

Show Answer
  Answer :- (C) कृतघ्न 


70. ‘समान ( एक ही ) उदर से जन्म लेनेवाला’-

(A) अग्रज
(B) अनुज
(C) ज्येष्ठ
(D) सहोदर

Show Answer
  Answer :- (D) सहोदर 


71. ‘बाँछे खिलना ‘ मुहावरे का अर्थ है-

(A) अत्यन्त प्रसन्न हुआ
(B) चकित होना
(C) परिवर्तन होना
(D) पूरी तरह ठीक

Show Answer
  Answer :- (A) अत्यन्त प्रसन्न हुआ  


72. निम्नलिखित में से कौन ‘सरल’ शब्द का समानार्थी नहीं है ?

(A) सीधा
(B) भोला
(C) ऋजु
(D) चतुर

Show Answer
  Answer :-   (D) चतुर


73. ‘सुरक्षा’ का समानार्थी शब्द कौन है ?

(A) चौकसी
(B) आपदाहीनता
(C) गुणवत्ता
(D) हितकर

Show Answer
  Answer :-   (A) चौकसी


74. ‘अनुज’ का विलोम ( विपरीतार्थक ) शब्द कौन-सा है ?

(A) मनुज
(B) श्रेष्ठ
(C) अग्रज
(D) लघु

Show Answer
  Answer :-   (C) अग्रज


75. ‘गरल’ का विलोम शब्द क्या होगा ?

(A) सुधा
(B) नीर
(C) सरल
(D) आम

Show Answer
  Answer :- (A) सुधा  

ENGLISH

Directions- (Q.76-80 ) : Read the following passage and answer the questions given below it.

PASSAGE

The great Acharyas have said that having discovered a great goal, surrender yourself to that goal and act towards it drawing your inspiration from that goal where by you will get a new column of energy. Do not allow this energy to be dissipated in the futile memories of the past regrets or failures, not in the imagined sorrow of the future, nor the imagined sorrow of the present. And this brings that entire energy focussed into activity. That is the highest creative action in the world outside. Thereby the individual who is till now considered most inefficient finds his way to the highest achievement and success.

This is said very easily in a second. But in order to train our mind to this attitude it needs considerable training because we have already trained the mind wrongly to such an extent that we have become perfect in perfections. Not knowing that art of action, we have been master artists in doing the wrong thing totality of activity will bring the country to a wrong end
indeed.

If each one is given a car to achieve . ideal scientific pattern and nobdoy knows driving, what would be the condition on the road? Everybody has equal right on the public road. Then each car must necessarily dash against the other, and there is a bound to be a jumble. This seems to be the very apt pattern of life that we are heading to: Everybody of us is a vehicle. We know how to go forward. The point intellect is very powerful and everyone is driving but nobody seems to know how to control the mental energy and direct it properly or guide it to proper destination.


76. Which of the following will cause the country to perish?

(A) Driving cars without proper driving knowledge and skill
(B) Directing mental energy to the right destination
(C) Wrong deeds performed without proper knowledge
(D) Memories of the past regrets and failures

Show Answer
  Answer :- (C) Wrong deeds performed without proper knowledge  


77. What is the effect of the wrong training of the mind?

(A) The art of action is too much emphasised
(B) We have beome perfect in all aspects
(C) Each of us could become a master of artist
(D) None of these

Show Answer
  Answer :- (D) None of these 


78. The author’s chief concern is-

(A) the car accidents resulting from lack of driving skill
(B) establishment of socialistic pattern
(C) discovery of a great goal in life
(D) regulation of the energy in proper direction

Show Answer
  Answer :- (D) regulation of the energy in proper direction 


79. Which of the following is the source of energy?

(A) Highest creative action
(B) Stimulation obtained from a set aim
(C) A column that supports a building
(D) Proper training of the mind to achieve perfection

Show Answer
  Answer :- (B) Stimulation obtained from a set aim 


80. Which of the following could lead to success?

(A) Preparing oneself to face the probable sorrow of the future
(B) Cherishing the memories of the past
(C) Bringing all the energy into activity
(D) Being alert about exeitement of the present

Show Answer
  Answer :- (C) Bringing all the energy into activity  


81. Rearrage the parts of the sentence in correct order.

An engineer building a bridge

P- find easy to comprehend
Q- picks the best plan
R- and not the one that motorists

(A) RQP
(B) RPQ
(C) PRQ
(D) QRP

Show Answer
  Answer :-(D) QRP   


82. In the following question, the sentence given with blank to be filled in with ant appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.

‘You may try but she is too to fall for your trick.

(A) brilliant
(B) intelligent
(C) genius
(D) witty

Show Answer
  Answer :- (B) intelligent  


83. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the Phrase. The tendency to recur at intervals.

(A) rotation
(B) wheel
(C) sequence
(D) periodicity

Show Answer
  Answer :- (D) periodicity 


84. In the following question, the sentence given with blank to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.

As the improvement in his situation was…….. the doctor did not discharge him.

(A) marginal
(B) tiny
(C) microscopic
(D) negated

Show Answer
  Answer :- (A) marginal 


85. Select the synonym of-

Aground

(A) stranded
(B) higher
(C) afloat
(D) buoyant

Show Answer
  Answer :- (A) stranded  


86. Select the antonym of-

Flog

(A) whop
(B) compliment
(C) flay
(D) flax

Show Answer
  Answer :- (B) compliment 


87. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the Phrase.

A dramatic entertainment in which performers express through gestures

(A) mimicry
(B) ham
(C) pantomine
(D) depiction

Show Answer
  Answer :- (C) pantomine  


88. In the following question, a sentence has been given in Active/Passive voice. Out of four alternatives suggested, select the one which best expresses the same sentence in Passive/Active voice.

My father is going to build a six bedroom bungalow.

(A) A six bedroom bungalow was going to be built by my father.
(B) My father will have built a bungalow which will have six bedrooms.
(C) A bungalow of six bedrooms will have been built by my father.
(D) A six bedroom bungalow is going to be built by my father.

Show Answer
  Answer :- (D) A six bedroom bungalow is going to be built by my father.  


89. Rearrange the parts of the sentence in correct order.

To begin with,

P – is not that they are unsmart
Q- the problem with Indian cities
R- but that they are dysfunctional

(A) RPQ
(B) QRP
(C) QPR
(D) PRQ

Show Answer
  Answer :- (C) QPR  


90. Improve the bracketed part of the sentence. My patients (were waited) for me since morning.

(A) wait
(B) had been waited
(C) have been waiting
(D) No improvement

Show Answer
  Answer :- (C) have been waiting 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *