Bihar Paramedical

BCECE Paramedical Question Papers With Answers, Bihar Paramedical Practice Set – 22

सामान्य अध्ययन

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सर्वप्रथम ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव ग्रहण किया-

(A) कलकत्ता अधिवेशन में
(B) बम्बई अधिवेशन में
(C) लाहौर अधिवेशन में
(D) इलाहाबाद अधिवेशन में

Show Answer
  Answer :-   (C) लाहौर अधिवेशन में


2. भारत में होमरूल आन्दोलन’ शुरू किया गया था-

(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी और तिलक द्वारा
(B) एनी बेसेंट और तिलक द्वारा
(C) मोतीलाल नेहरू और गांधी द्वारा
(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी और दादाभाई नौरोजी द्वारा

Show Answer
  Answer :-(B) एनी बेसेंट और तिलक द्वारा   


3. भूदान आन्दोलन किसने शुरू किया था ?

(A) महात्मा गांधी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) विनोबा भावे
(D) आचार्य कृपलानी

Show Answer
  Answer :- (C) विनोबा भावे 


4. कुख्यात व्यक्ति जनरल डायर जलियाँवाला बाग हत्याकांड के लिए उत्तरदायी था। उसकी हत्या की थी-

(A) वी. वी. एस. अय्यर ने
(B) ऊधम सिंह ने
(C) भागवत झा आजाद ने
(D) एस. ढींगरा ने

Show Answer
  Answer :- (B) ऊधम सिंह ने 


5. दिल्ली के पहले भारत की राजधानी थी ?

(A) लखनऊ
(B) बम्बई
(C) कलकत्ता
(D) पटना

Show Answer
  Answer :- (C) कलकत्ता  


6. 1952 का वर्ष भारतीय इतिहास में क्यों महत्वपूर्ण है ?

(A) राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित हुआ था।
(B) हरियाणा राज्य विभाजित हुआ था।
(C) भारत में प्रथम सरकारी जनगणना हुई थी
(D) लोक सभा के लिए प्रथम आम निर्वाचन हुआ था

Show Answer
  Answer :-(D) लोक सभा के लिए प्रथम आम निर्वाचन हुआ था   


7. भारत में सिविल सेवाओं के लिए कौन नियुक्तियाँ करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) यूपीएससी

Show Answer
  Answer :- (A) राष्ट्रपति  


8. भारत सरकार का प्रथम न्याय अधिकारी है-

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) विधि मंत्री
(C) महान्यायवादी
(D) महालेखा परीक्षक

Show Answer
  Answer :- (C) महान्यायवादी  


9. अब भारतीय संविधान में कुल अनुसूचियों की संख्या है-

(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Show Answer
  Answer :-   (D) 12


10. स्वाधीन भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) एम. के. गांधी
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer
  Answer :-(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद   


11. भारत का एकमात्र राष्ट्रपति जो निर्विरोध चुने गये थे ?

(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) फखरुद्दीन अली अहमद

Show Answer
  Answer :-   (C) नीलम संजीव रेड्डी


12. संविधान में भारत की व्याख्या है-

(A) संयुक्त राज्यों के रूप में
(B) राज्यों के संघ के रूप में
(C) राज्यों के राज्यमंडल के रूप में
(D) एकात्मक राष्ट्र के रूप में

Show Answer
  Answer :- (B) राज्यों के संघ के रूप में  


13. शक्ति पृथक्करण एक महत्वपूर्ण लक्षण है-

(A) संसदीय सरकार का
(B) राष्ट्रपति शासन का
(C) समाजवादी सरकार का
(D) सर्वाधिकारी सरकार का

Show Answer
  Answer :- (A) संसदीय सरकार का 


14. प्रधानमंत्री, यूनियन कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद् सभी सदस्य हैं-

(A) योजना आयोग के
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद् के
(C) आंचलिक परिषद् के
(D) प्रादेशिक परिषद के

Show Answer
  Answer :- (B) राष्ट्रीय विकास परिषद् के 


15. निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से कौन संसद में पक्ष-परिवर्तन करने से निषिद्ध करता है ?

(A) 42वाँ
(B) 44वाँ
(C) 52वाँ
(D) 53वाँ

Show Answer
  Answer :- (C) 52वाँ 


16. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से कौन भूमिबद्ध है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) केरल

Show Answer
  Answer :- (B) बिहार  


17. दमण और दीव को कौन अलग करती है ?

(A) नर्मदा नदी
(B) खंभात की खाड़ी
(C) कच्छ की खाड़ी
(D) ताप्ती नदो

Show Answer
  Answer :- (B) खंभात की खाड़ी 


18. निम्नलिखित अक्षांशों में से कौन भारत से होकर गुजरता/गुजरती है ?

(A) भूमध्य रेखा
(B) उत्तर ध्रुवीय वृत्त
(C) मकर रेखा
(D) कर्क रेखा

Show Answer
  Answer :- (D) कर्क रेखा 


19. भारत की जलवायु है-

(A) उष्णकटिबंधीय जलवायु
(B) उपोष्ण जलवायु
(C) सवाना प्रकार की जलवायु
(D) उपोष्ण मानसून

Show Answer
  Answer :-(A) उष्णकटिबंधीय जलवायु   


20. विंध्य पर्वत, पर्वतों के किस वर्ग से संबंधित है?

(A) भ्रंशोत्थ पर्वतों
(B) वलित पर्वतों
(C) ज्वालामुखी पर्वतों
(D) अवशिष्ट पर्वतों

Show Answer
  Answer :-   (D) अवशिष्ट पर्वतों

सामान्य विज्ञान


21. किस हार्मोन द्वारा हृदय स्पंदन तथा रुधिर दाब बढ़ जाते हैं ?

(A) गैस्ट्रिन
(B) एड्रीनेलिन
(C) पिट्यूटरी
(D) एस्ट्रोजन

Show Answer
  Answer :-(B) एड्रीनेलिन   


22. ‘पिट्यूटरी ग्रन्थि’ कहाँ स्थित होती है ?

(A) मस्तिष्क
(B)तिल्ली
(C) यकृत
(D) श्वासनाल के इधर-उधर

Show Answer
  Answer :-   (A) मस्तिष्क


23. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए-

सूची I सूचीII

(a) शुद्ध रक्त (1) धमनी
(b) अशुद्ध रक्त (2) शिरा
(c) रक्त की कमी (3) एनीमिया
(d) रक्त का थक्का बनना (4) फाइब्रिनोजन

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 2 4 3
(C) 1 2 4 3
(D) 1 2 24

Show Answer
  Answer :- (A) 1 2 3 4 


24. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?

(A) कुष्ठ रोग आनुवांशिक होता है
(B) क्षय रोग संक्रामक रोग है।
(C) प्लेग रोग चूहे के कारण होता है
(D) रतौंधी विटामिन-ए की कमी से होती है

Show Answer
  Answer :- (A) कुष्ठ रोग आनुवांशिक होता है 


25. मादा जनन हार्मोन होता है-

(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्ट्रॉन
(C) ऐस्ट्रेडियॉल
(D) ये सभी

Show Answer
  Answer :- (D) ये सभी 


26. आयोडीन की सर्वाधिक मात्रा कहाँ होती है ?

(A) थायरॉयड
(B) वृषण
(C) पिट्यूटरी
(D) अग्न्याशय

Show Answer
  Answer :-   (A) थायरॉयड


27. तन्त्रिका तन्त्र द्वारा किस हार्मोन के स्रावण का नियन्त्रण होता है ?

(A) पीनियल
(B) पिट्यूटरी का पश्च-पिण्ड
(C) थायरॉयड
(D) टेस्टीस

Show Answer
  Answer :- (B) पिट्यूटरी का पश्च-पिण्ड 


28. सर्प के काटने से मृत्यु का कारण होता है-

(A)लाल रुधिराणु नष्ट हो जाते हैं
(B) तन्त्रिका कार्य नहीं करती
(C)A एवं B दोनों
(D) पेशियों का सदैव के लिए संकुचन

Show Answer
  Answer :- (C)A एवं B दोनों  


29. गंगा में रहने वाली डॉल्फिन है-

(A)इकाइनोडर्मेटा
(B) सरीसृप
(C) एनेलिडा
(D) स्तनी

Show Answer
  Answer :- (D) स्तनी 


30. एन्टीबॉडीज का निर्माण होता है-

(A)लिम्फोसाइट्स से
(B) अस्थि मज्जा से
(C) प्लेटलैट से
(D) श्वेत रुधिराणु से

Show Answer
  Answer :- (A)लिम्फोसाइट्स से  


31. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की ?

(A)हेनरी बेक्यूरल
(B) सत्येन्द्र नाथ बोस
(C) जोन्स जैकब बरजोलियस
(D) ऐल्बर्ट आइन्सटाइन

Show Answer
  Answer :-   (A)हेनरी बेक्यूरल


32. ‘ओजोन’ मनुष्य की रक्षा करता है-

(A)अल्फा किरणों से
(B) बीटा किरणों से
(C) पराबैंगनी किरणों से
(D) ϒ -किरणों से

Show Answer
  Answer :- (C) पराबैंगनी किरणों से  


33. सूर्य के प्रकाश का कितना भाग ‘इन्फ्रा रेड रेज’ होता है?

(A) 1/3 भाग
(B) 1/5 भाग
(C) 1/10भाग
(D) पूर्ण भाग

Show Answer
  Answer :- (A) 1/3 भाग  


34. द्रव्यमान ऊर्जा समतुल्यता का सम्बन्ध E = mc2 का प्रतिपादन किसने किया था ?

(A) मैक्स प्लांक
(B) आइन्स्टीन
(C)न्यूटन
(D) हङ्ग

Show Answer
  Answer :-(B) आइन्स्टीन   


35. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन को शोषित करने वाला तत्व है-

(A) कैडमियम
(B) जस्ता
(C) यूरेनियम
(D) सीसा

Show Answer
  Answer :-   (A) कैडमियम


36. 20 kg द्रव्यमान की वस्तु पर 120 N का बल लगता है। वस्तु में उत्पन्न त्वरण की गणना करें।

(A)5 m/s2
(B) 6 m/s2
(C)8 m/s2
(D) 4 m/s2

Show Answer
  Answer :- (B) 6 m/s2 


37. एक कण का संवेग 400 kg/s है। यह 20 m/s __ के वेग से जा रहा है। इसका द्रव्यमान निकालें।

(A)15kg
(B)25 kg
(C) 18 kg
(D) 20 kg

Show Answer
  Answer :- (D) 20 kg 


38. दो ब्लॉक (गुटके) आकार तथा साइज में बराबर हैं, परन्तु भिन्न-भिन्न धातुओं के बने हैं। बराबर परिमाण के बल लगाने पर वे क्षैतिज तल में गतिशील हो जाते हैं। यदि एक ब्लॉक में उत्पन्न त्वरण दूसरे में उत्पन्न त्वरण का पाँच गुना हो, तो दोनों के द्रव्यमानों का अनुपात क्या होगा ?

(A) 4:5
(B) 2:3
(C) 5:1
(D) 4:3

Show Answer
  Answer :- (C) 5:1 


39. एक मशीनगन का द्रव्यमान 30kg है। मशीनगन 35g की गोलियों को 400 ms-1 के वेग से प्रति मिनट 400 गोलियाँ दागता है। मशीनगन को अपनी स्थिति में बनाये रखने के लिए आवश्यक बल की गणना करें।

(A) 75 N
(B) 93.3 N
(C) 98 N
(D) 105 N

Show Answer
  Answer :-(B) 93.3 N   


40. एक कार 108 km/h की गति से चल रही है और ब्रेक लगाने के बाद यह रुकने में 4s का समय लेती है। कार पर ब्रेक लगाए जाने के बाद लगनेवाले बल की गणना करें। कार का यात्रियों सहित कुल द्रव्यमान 100 kg है।

(A) 7500 N
(B) 6000 N
(C) 8250N
(D) 7300 N

Show Answer
  Answer :- (A) 7500 N 


41. टाँका (सोल्डर) किसका मिश्रण होता है ?

(A) सीसा व जस्ता
(B) सीसा व बिस्मथ
(C) सीसा व तांबा
(D) सीसा व टिन

Show Answer
  Answer :- (D) सीसा व टिन  


42. अभिक्रिया H2 + Cl2 → 2HC1 में हाइड्रोजन-

(A) ऑक्सीकारक है
(B) विरंजक है
(C) अवकारक है
(D) धातु है

Show Answer
  Answer :- (C) अवकारक है  


43. अश्रु-गैस है-

(A) क्लोरोपिक्रिन
(B) मेथिलीन क्लोराइड
(C) क्लोरोटोन
(D) मेथाइल क्लोराइड

Show Answer
  Answer :- (A) क्लोरोपिक्रिन  


44. ऐल्डिहाइड व कीटोन में भेद करने के लिए उपयोग होनेवाली अभिक्रिया है-

(A) वुर्ट्स अभिक्रिया
(B) कोल्बे अभिक्रिया
(C) फ्रोडैल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया
(D) टॉलेन अभिकर्मक अभिक्रिया

Show Answer
  Answer :-   (D) टॉलेन अभिकर्मक अभिक्रिया


45. कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 से कराने पर बनती है-

(A) एथेन
(B) मेथेन
(C) प्रोपेन
(D) एथिलीन

Show Answer
  Answer :-   (B) मेथेन

गणित


46. If (3x-7)3 + (3x-8)3 + (3x +6)3 = 3(3x-7) (3x – 8)(3x + 6), then what is the value of x ?

(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 2

Show Answer
  Answer :-(B) 1   


47. 7 सेमी. और 9 सेमी. त्रिज्या के दो वृत्त, बिंदु A और B पर एक-दूसरे को काटते हैं। अगर AB = 6 सेमी. है, और वृत्तों के केंद्रों के बीच की दूरी x सेमी. है, तो x का मान (निकटतम पूर्णांक में) है-

(A) 10
(B) 14
(C) 12
(D) 15

Show Answer
  Answer :- (D) 15  


48. त्रिभुज ABC के अंदर एक वृत्त बनाया गया है। यह AB, BC और AC भुजाओं को क्रमशः PO और R बिंदुओं पर स्पर्श करता है। अगर BP = 8.5 PP-80 सेमी., CQ=6.5 सेमी. और AR = 4.5 सेमी. है, तो ΔABC की परिमिति (सेमी. में) है-

(A) 49.5
(B) 35
(C) 33
(D) 39

Show Answer
  Answer :-   (D) 39


49. एक रेलगाडी एकसमान गति से 60 किमी. की दूरी तय करती है। अगर उसकी गति 8 किमी. /घंटा अधिक होती, तो उस यात्रा को पूरा करने में 10 घंटे कम लगते। रेलगाड़ी की गति (किमी./घंटा में) क्या है ?

(A) 4
(B) 2.5
(C) 5
(D) 3

Show Answer
  Answer :- (A) 4  


50. किसी व्यक्ति ने 2 वस्तुएं खरीदीं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 3050 रु. थी। उसने एक वस्तु को 10% लाभ पर और दूसरी को 20% लाभ पर बेचा। उसने कुल कितने प्रतिशत लाभ कमाया ?

(A) 15%
(B) 20%
(C) 18%
(D) 10%

Show Answer
  Answer :- (A) 15% 


51. उस समचतुर्भुज का क्षेत्रफल (सेमी.2 में) कितना होगा जिसकी भुजा 13 सेमी. और छोटा विकर्ण 10 सेमी. है ?

(A) 120
(B) 192
(C) 96
(D) 50

Show Answer
  Answer :- (A) 120  


52. A, B और C किसी काम को क्रमशः 4, 28 और 56 दिनों में पूरा कर सकते हैं। एकसाथ मिलकर काम करने पर, वे उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर सकेंगे ?

(A) 3.1/17
(B) 3.5/17
(C) 5.1/7
(D) 5.5/17

Show Answer
  Answer :-   (B) 3.5/17


53. एक व्यक्ति किस अनुपात में 11.10 रु. प्रति किग्रा. वाली दाल को 15.20 रु. प्रति किग्रा. वाली दाल के साथ मिलाए, ताकि मिश्रण की कीमत 13.20 रु. प्रति किग्रा. हो जाए ?

(A) 4 :3
(B) 16:27
(C) 4:7
(D) 20 : 21

Show Answer
  Answer :- (D) 20 : 21  


54. यदि 2sin θ +5 cos θ – 4 =0,0°< θ <90° है, तो tan θ + sin θ का मान है-

(A) √3/2
(B) 2/√3
(C) 3√3/2
(D) √3/3

Show Answer
  Answer :- (C) 3√3/2 


55. त्रिभुज ABC में, AB और AC भुजाओं पर दो बिंदु क्रमशः D और E इस तरह हैं कि DE || BC आर AD/BD = 3/4 है। ΔABC के क्षेत्रफल का समलंब चतुर्भुज DECB के क्षेत्रफल से अनुपात है-

(A) 40:49
(B) 49:33
(C) 49:40
(D) 33 : 49

Show Answer
  Answer :- (C) 49:40 


56. 1050 रु. को M, N तथा P में क्रमशः 3:5:7 . के अनुपात में बाँटा जाता है। M तथा N के हिस्से में क्या अंतर (रु. में) है?

(A) 140
(B) 210
(C) 155
(D) 315

Show Answer
  Answer :- (A) 140  


57. अगर दस अंकों की एक संख्या 6220x558y2 संख्या 88 से विभाज्य है, तो (5x+5y) का मान है-

(A) 45
(B) 55
(C) 20
(D) 25

Show Answer
  Answer :- (C) 20 


58. 12 संख्याओं का औसत 15 है। यदि एक संख्या 41 को भी शामिल कर लिया जाए, तो इन 13 संख्याओं का औसत क्या होगा?

(A) 16
(B) 18
(C) 19
(D) 17

Show Answer
  Answer :-(D) 17   


59. त्रिभुज ABC में, AB और AC भुजाओं पर D और E क्रमशः दो बिन्दु इस तरह हैं कि DE||BC और AD/BD = 5/6 है। Δ ABC के तथा समलम्ब चतुर्भुज DECB के क्षेत्रफल का अनुपात है।

(A) 96 : 121
(B) 36 : 121
(C) 121 : 96
(D) 121 : 36

Show Answer
  Answer :- (C) 121 : 96  


60. एक Δ ABC में, ∠B और ∠C के समद्विभाजक त्रिभुज के अंदर O बिन्दु पर मिलते हैं। अगर ∠BOC = 148° है, तो ∠A का माप है-

(A) 87°
(B) 29°
(C) 116°
(D) 58°

Show Answer
  Answer :- (C) 116° 

हिन्दी


61. ‘केदार’ निम्नलिखित में से किसका पर्यायवाची है ?

(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) महेश
(D) इन्द्र

Show Answer
  Answer :- (C) महेश 


62. निम्नलिखित में से ‘स्वर्ण’ का अपर्यायवाची इंगति करें।

(A) कंचन
(B) कनक
(C) हेम
(D) किकिन

Show Answer
  Answer :- (D) किकिन 


63. किस लेखक/लेखिका को उसकी केवल एक ही रचना ने उसे हिन्दी कथा साहित्य के इतिहास में अमर कर दिया?

(A) अमृता प्रीतम
(B) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(C) देवकी नंदन खत्री
(D) विष्णु शर्मा

Show Answer
  Answer :-   (B) चन्द्रधर शर्मा 'गुलेरी'


64. ‘आजन्म’ में कौन-सा समास हैं ?

(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्व
(D) बहुब्रीहि

Show Answer
  Answer :- (A) अव्ययीभाव  


65. ‘तुलसीकृत’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्व
(D) बहुव्रीहि

Show Answer
  Answer :- (B) तत्पुरुष  


66. निम्नलिखित में ‘मेघ’ का पर्यायवाची इंगित करें।

(A) जलज
(B) कोकनद
(C) पयोद
(D) ये सभी हैं

Show Answer
  Answer :- (C) पयोद 


67. “मैं कुछ का कुछ लिख दिया हूँ” में किस सम्बन्धी अशुद्धि है ?

(A) लिंग
(B) वचन
(C) विशेषण
(D) कारक

Show Answer
  Answer :- (D) कारक 


68. ‘पाप कटना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) पीछा छूटना
(B) प्रायश्चित करना
(C) निपटारा होना
(D) सुख मिलना

Show Answer
  Answer :-   (A) पीछा छूटना


69. “कनक-कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय, ये खाए बौराए नर वे पाए बौराय”, में कौन-सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास
(B) श्लेस
(C) यमक
(D) अन्योक्ति

Show Answer
  Answer :- (C) यमक  


70. रामचरितमानस के प्रसंग “कंकन किकिन नूपुर धुनि सुनि ……. ” में कौन-सा रस है ?

(A) वात्सल्य
(B) भक्ति
(C) शृंगार
(D) कौतूहल

Show Answer
  Answer :- (C) शृंगार  


71. रिक्त-स्थान की पूर्ति हेतु उपयुक्त विकल्प चुनिए-

हिन्दी साहित्य के प्रारम्भिक काल को आचार्य शुक्ल ने ………. कहा है।

(A) आदिकाल
(B) चारणकाल
(C) वीरगाथाकाल
(D) सिद्ध-सामंतकाल

Show Answer
  Answer :- (C) वीरगाथाकाल  


72. रिक्त-स्थान की पूर्ति हेतु, उपयुक्त विकल्प चुनिए।

अष्टछाप के सर्वश्रेष्ठ भक्तकवि के रूप में ……….. का नाम लिया जाता है।

(A) कुंभनदास
(B) सूरदास
(C) कृष्णदास
(D) परमानन्ददास

Show Answer
  Answer :- (B) सूरदास 


73. “मसि कागद छुयो नहीं, कलम गहीं नहिं हाथ।” दी गई पंक्ति के रचयिता का नाम चुनिए।

(A) दादू दयाल
(B) कबीरदास
(C) रैदास
(D) सुंदरदास

Show Answer
  Answer :- (B) कबीरदास 


74. “बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है।” दी गई पंक्ति के रचयिता का नाम चुनिए।

(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) मुक्ति बोध
(C) आ. रामचन्द्र शुक्ल
(D) आ. हजारी प्रसाद द्विवेदी

Show Answer
  Answer :-   (C) आ. रामचन्द्र शुक्ल


75. “पट-पीत मानहुँ तड़ित रुचि, सुचि नौमि जनक सुतावर।” काव्य पंक्ति में निरूपित अलंकार को चुनिए।

(A) उपमा
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उदाहरण

Show Answer
  Answer :- (A) उपमा  

ENGLISH

PASSAGE

At the beginning of the 18th cen Kerala was divided up among a large nur of feudal chiefs and rajas. The four important states were those of Calicut o a large number The four most se of Calicut, under of Travancore rose 29 under king Lintavancore. The Chirakkal, rin. Chirakkal, Cochin and Travancore. The kingdom of Travancore into prominence after 1729 under Martanda Verma, one of the leading states of the 18th century. He combined rare fores and strong determination with courage and He subdued the Feudatories, conquered Quilon and Elayadam, and defeated the Dutch, th, ending their political power in Kerala. He organised a strong army on’a western model with the help of European officers and armer it with modern weapons. He also constructed a modern arsenal, Martanda Verma used his new army to expand northwards and the boundaries of Travancore soon expanded from Kanya Kumari to Cochin. He undertook many irrigation works; built roads and canals for communication, and gave active encouragement to foreign trade.

By 1763, all the petty principality of Kerala had been absorbed or subordinated by the three big states of Cochin, Travancore and Calicut. Haider Ali began his invasion of Kerala in 1766 and in the end annexed northern Kerala up to Cochin, including the territories of the Zamorin of Calicut.

The 18th century saw a remarkable revival in Malayalam literature. This was due in part to the rajas and chiefs of Kerala who were great patrons of literature. Trivandrum, the capital of Travancore, became in the second half of the 18th century, a famous centre of Sanskrit Scholarship. Rama Verma, successor of Martanda Verma, was himself a poet, scholar, musician, renowned actor and a man of great culture. He conversed fluently in English, took a keen interest in European affairs and regularly read newspapers and journals published in London, Calcutta and Madras.

Directions – (Q. 76-80): In the following questions, you have one brief passage with five questions below. Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives and mark it in the Answer Sheet.


76. Martanda Verma was the king of-

(A) Kerala
(B) Calicut
(C) Chirakkal
(D) Travancore

Show Answer
  Answer :-(D) Travancore   


77. Which of the following statements is/ are NOT TRUE in the context of the passage ?

1. For the first time Haider Ali invaded Kerala in 1762
2. Zamorin was the ruler of Chirakkal.

(A) Only (1)
(B) Only (2)
(C) Both (1) and (2)
(D) Neither (1) nor (2)

Show Answer
  Answer :-   (C) Both (1) and (2)


78. According to the passage, which of the following capital city was a renowned centre of Sanskrit literature ?

(A) Cochin
(B) Calicut
(C) Trivendrum
(D) Chirakkal

Show Answer
  Answer :- (C) Trivendrum 


79. The year 1763 is important in history of I Kerala because in this very year –

(A) all the petty principalities of Kerala . had been subordinated by the three big states of Cochin, Travancore and Calicut.
(B) Kerala was invaded by Haider Ali
(C) The English annexed the northern part of Kerala.
(D) Rama Verina succeeded the throne of Travancore.

Show Answer
  Answer :- (A) all the petty principalities of Kerala . had been subordinated by the three big states of Cochin, Travancore and Calicut.  


80. Which of the following rulers ended the Dutch political power in Kerala ?

(A) Zamorin.
(B) Martand Verma
(C) Rama Verma
(D) None of these

Show Answer
  Answer :- (B) Martand Verma 


81. in the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from error, select ‘No Error'(D).

Vaibhav was trying for admission in (A) the engineering college even though his parents (B)/ wanted him to take up medicine. (C)/ No error.(D)

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer
  Answer :- (D) D 


82. Improve the bracketed part of the sentence.

I (have been writing) twenty pages since morning.

(A) was writing
(B) am writing
(C) have written
(D) No improvement

Show Answer
  Answer :- (C) have written 

Directions –(Q. 83 – 84): In the following question, the sentence given with blank to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.


83. It was hot that summer.

(A) unbelievably
(B) unacceptably
(C) supremely
(D) amazingly

Show Answer
  Answer :- (A) unbelievably 


84. In the face of the ……… cross examination, the accused remained stoic.

(A) solid
(B) terrible
(C) tedious
(D) gruelling

Show Answer
  Answer :- (D) gruelling 


85. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the Phrase.

A tangled mass in something such as hair or wool.

(A) knot
(B) vortex
(C) snot
(D) whorl

Show Answer
  Answer :-(A) knot   


86. Select the synonym of –

Extrapolate
(A) deduce
(B) rejection
(C) scruple
(D) vacillate

Show Answer
  Answer :-   (A) deduce


87. In the following question, out to the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/ Phrase.

By the skin of one’s teeth.

(A) to hurt someone
(B) Teeth show health of an animal or a person
(C)Dental hygiene is critical for good health
(D) A very narrow margin

Show Answer
  Answer :- (D) A very narrow margin 


88. Select the antonym of –

Presumption

(A) fact
(B) posit
(C) assumption
(D) conjecture

Show Answer
  Answer :-(A) fact   


89. In the following question, a sentence has been given in Direct/Indirect speech. Out of the four alternatives suggested, select the one, which best express the same sentence in Indirect/ Direct speech.

Smita says, “I like chocolates.”

(A) Smita said she like chocolates.
(B) Smita says that she likes chocolates.
(C) Smita says she likes chocolates.
(D) Smita says that, that she likes chocolates.

Show Answer
  Answer :- (B) Smita says that she likes chocolates.  


90. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the Phrase.

Relating to or characteristic of hell or the underworld.

(A) diabolical
(B) execrable
(C) elysium
(D) infernal

Show Answer
  Answer :- (D) infernal  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *