Bihar Paramedical

Bihar Paramedical Entrance Exam practice Set PDF Download, Bihar Paramedical Practice Set – 27

सामान्य ज्ञान

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. हिन्दू महासभा के संस्थापक थे-

(A) मदनमोहन मालवीय
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) लाल लाजपत राय
(D) राजा राममोहन राय

Answer ⇒【(A) मदनमोहन मालवीय 】


2. स्तंभ I के साथ स्तंभ II को सुमेलित कीजिए एवं अपने सही उत्तर को निम्न कूटों में से चुनिये।

स्तंभ I

(a) सत्यशोधक समाज
(b) राधास्वामी सत्संग
(c) प्रार्थना समाज
(d) यंग बेंगाल

स्तंभ II

1. ज्योतिबा फूले
2. शिव दयाल
3. आत्माराम पांडुरंग
4. हेनरी विवियन डिरोजियो

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 1 2 4 3
(D) 2 1 3 4

Answer ⇒【(A) 1 2 3 4   】


3. निम्न बौद्धिक स्थलों में से किसमें संरचनात्मक स्थापत्य है ?

(A) कार्ली
(B) अजंता
(C) नासिक
(D) नागार्जुनकोंडा

Answer ⇒【(B) अजंता 】


4. निम्न कथनों की विवेचना कीजिए।

अभिकथन (A): अशोक 269 ई. पू. में कलिंग युद्ध में विजयी हुए।
कारण (R) : कलिंगवासियों की दुर्दशा ने उन्हें बहुत उदास किया।

कथनों में से-

(A) (A) एवं (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(D) (A) मलत है, किन्तु (R) सही है

Answer ⇒【(D) (A) मलत है, किन्तु (R) सही है   】


5. भगवान बुद्ध ने पहला धर्मप्रचार कहाँ किया था ?

(A) गया
(B) सारनाथ
(C) पाटलिपुत्र
(D) वाराणसी

Answer ⇒【(B) सारनाथ   】


6. वह राज्य जो ‘भारत का चीनी का कटोरा’ कहलाता है, है-

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

Answer ⇒【(A) उत्तर प्रदेश   】


7. थार मरुभूमि है-

(A) गुजरात में
(B) राजस्थान में
(C) पंजाब में
(D) बिहार में

Answer ⇒【(B) राजस्थान में 】


8. टीन खनिज का भंडार किस राज्य में है ?

(A) झारखंड
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) राजस्थान

Answer ⇒【(A) झारखंड 】


9. निम्नलिखित में से किसको महाभियोग बिना ही हटाया जा सकता है ?

(A) भारत के राष्ट्रपति को
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(C) किसी राज्य के राज्यपाल को
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को

Answer ⇒【(C) किसी राज्य के राज्यपाल को   】


10. भारत का संविधान देश को …….. के रूप में व्यक्त करता है।

(A) राज्यों के एक संध
(B) एक महासंघ
(C) एक एकात्मक राज्य
(D) एक परिसंघ

Answer ⇒【(A) राज्यों के एक संध 】


11. भारत के राष्ट्रपति लोकसभा में एंग्लो-भारतीय सम्प्रदाय से कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं ?

(A) दो
(B) पाँच
(C) दस
(D) बारह

Answer ⇒【(A) दो  】


12. किसी बिल को लेकर संसद के दोनों सदनों में मतभेद होता है, तो इस गतिरोध का हल किया जाता है-

(A) दोनों सदनों के एक संयुक्त बैठक द्वारा
(B) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(C) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(D) इस उद्देश्य के लिए गठित एक विशेष सभा द्वारा

Answer ⇒【(A) दोनों सदनों के एक संयुक्त बैठक द्वारा 】


13. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हैं-

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) भारत के महान्यायवादी

Answer ⇒【  (C) लोकसभा के अध्यक्ष】


14. एक विशेष दिन पर लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं ?

(A) 15
(B) 20
(C)25
(D) सीमाहीन

Answer ⇒【(B) 20   】


15. जब भारत के राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति के दोनों कार्यालय शून्य हैं, तो उनके कार्यों को कौन सम्पन्न करते हैं ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकसभा के अध्यक्ष

Answer ⇒【(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश  】


16. निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-सा भारत के संचय में अधिक प्रदान करता है ?

(A) जनक्षेत्र
(B) पारिवारिक क्षेत्र
(C) सामूहिक क्षेत्र
(D) निजी क्षेत्र

Answer ⇒【(B) पारिवारिक क्षेत्र 】


17. अधिकतम विदेशी विनिमय का उपार्जन……का निर्यात द्वारा हुआ है।

(A) अभियांत्रिकीय वस्तुओं
(B) रत्न एवं जवाहरात
(C) खनिजों
(D) चाय

Answer ⇒【(B) रत्न एवं जवाहरात 】


18. ‘मिश्रित अर्थनीति’ पद का अर्थ है-

(A) भारी एवं कुटीर उद्योग के सह-अस्तित्व
(B) प्रतिवेशी देशों को सहायता प्रदान करना
(C) औद्योगिक विकास में विदेशों के साथ सहयोगिता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒【(D) इनमें से कोई नहीं   】


19. ‘व्यापार का संतुलन’ पद का संदर्भ है-

(A) आयातों एवं निर्यातों में अंतर
(B) सम्पत्तियों एवं दायित्वों में अंतर
(C) आंतरिक एवं वाह्य व्यापार में अंतर
(D) आंतरिक ऋण एवं वाह्य ऋण में अंतर

Answer ⇒【(A) आयातों एवं निर्यातों में अंतर  】


20. जब भुगतानों का संतुलन स्थिति एक लम्बी अवधि तक गम्भीर होती है, तब भारत को बलपूर्वक करना पड़ता है-

(A) आयातों पर रोक लगाना पड़ता है
(B) निर्यातों में असाधारण वृद्धि करनी पड़ती है
(C) विदेशी पर्यटकों की एक वृहत् संख्या को आकर्षित करनी पड़ती है।
(D) विदेशों से भारी कर्जा एवं उधार लेनी पड़ती है

Answer ⇒【(A) आयातों पर रोक लगाना पड़ता है 】

सामान्य विज्ञान


21. यद्यपि शरीर से ऊष्मा निरन्तर निकलती रहती हैं फिर भी शरीर का ताप नहीं गिरता, इसका क्या कारण है?

(A) रक्त का सारे शरीर में परिभ्रमण
(B) श्वासोच्छवास से ऊष्मा मुक्त होती है
(C) सूर्य से ऊष्मा का निरन्तर अवशोषण होता रहता है
(D) गर्म भोजन नियमित रूप से खाया जाता है

Answer ⇒【(A) रक्त का सारे शरीर में परिभ्रमण  】


22. एक क्रियाशील पेशी रक्त को देती है-

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) ग्लूकोज

Answer ⇒【(A) कार्बन डाइऑक्साइड   】


23. प्रवाल (Coral) क्या है ?

(A) एक वन काष्ठ
(B) एक समुद्री जीव
(C) एक जड़ी-बूटी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒【(B) एक समुद्री जीव   】


24. ‘पारिस्थितिकी’ (Ecology) संबंधित है-

(A) अस्थि-पंजरों से
(B) कीट-पतंगों से
(C) जीव व पर्यावरण के सह-संबंधों से
(D) मौसम से

Answer ⇒【(C) जीव व पर्यावरण के सह-संबंधों से   】


25. दाँतों तथा हड्डियों में पाए जाने वाले तत्व हैं-

(A) पोटैशियम, कैल्सियम
(B) कैल्सियम, मैग्नीशियम
(C) कैल्सियम, फॉस्फोरस
(D) फॉस्फोरस, सल्फर

Answer ⇒【(C) कैल्सियम, फॉस्फोरस   】


26. हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौन-सा है ?

(A) जड़
(B) प्रकन्द
(C) फल
(D) कंद

Answer ⇒【(B) प्रकन्द 】


27. पालक के पत्तों में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ?

(A) विटामिन
(B) आयरन (लोहा)
(C) खनिज
(D) कार्बोहाइड्रेट

Answer ⇒【(B) आयरन (लोहा)   】


28. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मानव निर्मित’ धान्य है जो प्रकृति में नहीं पाया जाता ?

(A) बौना गेहूँ
(B) संकर मक्का
(C) ट्रिटीकेल
(D) सोयाबीन

Answer ⇒【(C) ट्रिटीकेल  】


29. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन वनस्पति जगत का शुद्ध वर्गीकरण करता है ?

(A) पौधे सूर्य के प्रकाश में कार्बन डाइ ऑक्साइड और जल का प्रयोग करते हुए अपना भोजन स्वयं बनाते हैं ।
(B) पौधे एक जगह स्थिर रहते हैं
(C) पौधों के कोश सैलूलोज की बनी सुदृढ़ कोशीय भित्ति वाले होते हैं
(D) पौधों के कोशों में वैकुअल्स होते हैं

Answer ⇒【(A) पौधे सूर्य के प्रकाश में कार्बन डाइ ऑक्साइड और जल का प्रयोग करते हुए अपना भोजन स्वयं बनाते हैं ।  】


30. नाइट्रोजन यौगिकीकरण किसके द्वारा होता है ?

(A) नीली-हरी शैवाल
(B) हरी शैवाल
(C) भूरी शैवाल
(D) रेप शैवाल

Answer ⇒【(A) नीली-हरी शैवाल  】


31………. में परिवर्तन द्वारा पंखे की चाल में परिवर्तन हेतु रेगुलेटर का प्रबंधन किया जाता है।

(A) धारा
(B) वोल्टता
(C) प्रारम्भिक कुण्डलन की ध्रुवता
(D) चालू कुण्डली के प्रांत

Answer ⇒【  (A) धारा】


32. N-P-N ट्रॉजिस्टर में धारा…………….. के बाहर प्रवाहित होती है।

(A) उत्सर्जक
(B) आधार
(C) संचायक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒【  (A) उत्सर्जक】


33. काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है ?

(A) पाइरेक्स काँच
(B) फ्लिट काँच
(C) क्वार्ट्ज काँच
(D) रेशा काँच

Answer ⇒【(D) रेशा काँच  】


34. ऊष्मा को वैद्युत् ऊर्जा में परिवर्तन करने के लिए प्रयोग किया जाता है-

(A) अमीटर का
(B) हाइड्रोमीटर का
(C) वोल्टमीटर का
(D) थर्मोकपल का

Answer ⇒【  (D) थर्मोकपल का】


35. प्राकृतिक रबड़ को मजबूत और अधिक उछाल वाला बनाने के लिए उसमें मिलाया जाने वाला पदार्थ है-

(A) पॉलिथीन
(B) स्पंज
(C) सल्फर
(D) क्लोरीन

Answer ⇒【(C) सल्फर 】


36. यदि एक पत्ती का आवर्तकाल एक सेकंड का दो सौवां भाग हो, तो उसकी आवृत्ति क्या होगी ?

(A) 400 Hz
(B) 300 Hz
(C) 200 Hz
(D) 500 Hz

Answer ⇒【(C) 200 Hz 】


37. एक विद्युत चुम्बकीय तरंग का आवर्तकाल 10-15 सेकंड है। इसकी आवृत्ति मेगाह में ज्ञात करें।

(A) 109 MHz
(B) 106 MHz
(C) 108 MHz
(D) 1011 MHz

Answer ⇒【  (A) 109 MHz】


38. ध्वनि-तरंगों का वेग 330 m/s है। यदि ध्वनि-तरंग की आवृत्ति 550 Hz हो, तो तरंगदैर्घ्य की गणना करें।

(A) 0.6 m
(B) 0.5 m
(C) 0.8 m
(D) 1.6 m

Answer ⇒【(A) 0.6 m  】


39. एक कुंडालत कमानी में अनुदैर्ध्य तरंगों का वेग 5 m/s है। यदि दो क्रमिक संपीडनों के बीच की दूरी 20 cm हो, तो तरंग-गति की आवृत्ति निकालें।

(A) 15 Hz
(B) 25 Hz
(C) 35 Hz
(D) 75 Hz

Answer ⇒【(B) 25 Hz 】


40. एक सिलंकी पर अनुदैर्घ्य तरंगें उत्पन्न होगी हैं। तरंग 30 cm/s के वेग से गतिमान है और तरंग की आवृत्ति 20 Hz है सिलंकी में दो लगातार संपीडनों के बीच की दूरी निकालें।

(A) 0.56 m
(B) 0.25 m
(C) 0.015 m
(D) 0.213 m

Answer ⇒【(C) 0.015 m  】


41. परमाणु ऊर्जा में भारतीय कार्यक्रम के जनक हैं-

(A) एस.ए. बोस
(B) एच.जे. भाभा
(C) एस. चन्द्रशेखर
(D) एस.एस. भटनागर

Answer ⇒【(B) एच.जे. भाभा  】


42. निम्नलिखित तत्वों में से किसका गलनांक सबसे कम है ?

(A) टाइटेनियम
(B) गंधक
(C) आर्गन
(D) जिंक

Answer ⇒【  (C) आर्गन】


43. शीघ्रोत्पादी रिएक्टर है बिजली पैदा करने वाला एक नाभिकीय रिएक्टर, जो बिजली उत्पन्न करता है-

(A) विगलन प्रक्रिया के द्वारा
(B) सौर सेलों की सहायता से
(C) इसके द्वारा इस्तेमाल की गई फिनाइल सामग्रियों को जलाने और उन्हें पुनः उत्पन्न करने के द्वारा
(D) कठोर जल का शोधक के रूप में उपयोग करके

Answer ⇒【  (A) विगलन प्रक्रिया के द्वारा】


44. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है-

(A) लोहे और ताँबे का
(B) लोहे और जस्ते का
(C) लोहे और क्रोमियम का
(D) लोहे और ग्रेफाइट का

Answer ⇒【(C) लोहे और क्रोमियम का   】


45. तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है जब भाप गुजरती है ऊपर से-

(A) एलुमिनियम के
(B) ताँबे के
(C) कार्बन के
(D) लोहे के

Answer ⇒【(A) एलुमिनियम के   】

गणित


46. दो समबाहु त्रिभुज किसी समद्विबाहु समकोण त्रिभुज के कर्ण पर और उसके लंबवत् भुजाओं में से किसी एक पर निर्मित किए जाते हैं। उनके क्षेत्रफल क्रमशः H और A हैं। A/H किसके समान होगा?

(A) 1/4
(B) 1/2
(C) 1/√2
(D) 1/2√2

Answer ⇒【  (B) 1/2】


47. यदि 40 पुरुष प्रतिदिन 12 घंटे कार्य करते हुए किसी कार्य को 8 दिनों में पूर्ण कर सकते हैं, तो कितने पुरुष प्रतिदिन 4 घंटे कार्य करते हुए उसी कार्य को 16 दिनों में पूर्ण कर सकते हैं ?

(A) 50
(B) 54
(C) 60
(D) 45

Answer ⇒【(C) 60   】


48. चीनी के मूल्य में 25% की वृद्धि हुई। चीनी पर व्यय का वही स्तर बनाए रखने के लिए, एक व्यक्ति ने अपने उपभोग में 4% की कमी कर दी और चीनी पर अपने व्यय में x% की वृद्धि कर ली। x का मान क्या है ?

(A) 20
(B) 18.75
(C) 21
(D) 19.5

Answer ⇒【(A) 20   】


49. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अपरिमेय संख्या (irrational quantity) है ?

(a) tan 30° tan 60°
(b) sin 30°
(c) tan 45°
(d) cos 30°

(A) (c)
(B) (a)
(C) (b)
(D) (d)

Answer ⇒【(D) (d)   】


50. दिया हुआ है कि दो लड़के द्वारा अलग-अलग गति से प्रक्षेपित (thrown) गेंद के मार्गों की लंबाइयाँ समान हैं। यदि वे उक्त लंबाई को तय करने के लिए क्रमशः 0.6 सेकण्ड और 1 सेकण्ड लेते हैं, तो यदि दूसरे प्रक्षेप की औसत गति 96 किमी./घंटा है, तो पहले प्रक्षेप की औसत गति क्या होगी?

(A) 200 किमी./घंटा
(B) 150 किमी./घंटा
(C) 100 किमी./घंटा
(D) 160 किमी./घंटा

Answer ⇒【(D) 160 किमी./घंटा   】


51. एक वस्तु को 144 रु. में बेचने पर दुकानदार को 28% की हानि होती है। हानि को कम करके 14% तक लाने के लिए विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए?

(A) 182 रु.
(B) 180 रु.
(C) 156 रु.
(D) 172 रु.

Answer ⇒【(D) 172 रु.   】


52. Twelve sticks, each of length 1 unit, are used to form a right-angled triangle. The area of the triangle is :

(A) 10 sq units
(B) 4 sq units
(C) 8 sq units
(D) 6 sq units

Answer ⇒【  (D) 6 sq units】


53. sen3 21° + cos3 19°/sin21° + cos19° +sin2 69° + cos2 71° +1/sec69°. cosec 71° का सरलीकृत मान क्या होगा?

(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 2

Answer ⇒【(D) 2 [/su_spoiler]


54. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 11, 13 और 7 से पूर्णतः विभाज्य है ?

(a) 624613
(b)624624
(c)624635
(d)624646

(A) (b)
(B) (a)
(C) (c)
(D) (d)

Answer ⇒【  (A) (b)】


55. A ने 31 दिसंबर, 2011 को अपने मित्र B से 2000 रु. की राशि इस शर्त पर उधार ली कि वह एक वर्ष बाद इसे 8% के साधारण ब्याज के साथ लौटा देगा। किंतु A, 1 जुलाई, 2012 को ही धन-राशि लौटाने की स्थिति में आ जाता है। उसे B को कितनी धन-राशि लौटानी हैं ?

(A) 2,070 रु.
(B) 2,088 रु.
(C) 2,200 रु.
(D) 2,080 रु.

Answer ⇒【(D) 2,080 रु.  】


56. पाँच क्रमागत अंकों का औसत 48 है। पहले अंक का मान है-

(A) 46
(B) 50
(C) 40
(D) 60

Answer ⇒【(A) 46  】


57. 1/2 का8/5 ÷ {2.1/5 – (5/16 +3/5 ×1.7/8 ÷ 2/3)} का सरलीकृत मान क्या होगा?

(A) 2/5
(B) 1
(C) 1/5
(D) 4

Answer ⇒【(D) 4  】


58. यदि a +1/a = 3 है, तो (a6 + 1/a6) किसके समान होगा ?

(A) 730
(B) 319
(C) 322
(D) 780

Answer ⇒【(C) 322  】


59. 2 सेमी. और 5.6 सेमी. व्यास वाले दो ऐसे वृत्त हैं जिनके केंद्रों के बीच की दूरी 8.2 सेमी. है। वृत्तों की उस एक उभयनिष्ठ स्पर्शरेखां की लंबाई क्या होगी जो दो केंद्रों को मिलाने वाली रेखा को छेद नहीं करती है ?

(A) 6.4 सेमी.
(B) 7.2 सेमी.
(C) 8 सेमी.
(D) 8.4 सेमी.

Answer ⇒【  (C) 8 सेमी.】


60. एक दुकानदार आमतौर पर प्रत्येक वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है। एक सेल सीजन के दौरान वह दो और छूट देने का निर्णय लेता है- पहली छूट मूल छूट के 50% की दर से और दूसरी छूट, पहली की 40% की दर से। यह सारे छूट की समतुल्य एकल छूट की प्रतिशत दर (दशमलव के दो स्थानों तक सही) क्या होगी?

(A) 14.85
(B) 13.27
(C) 16.21
(D) 11.25

Answer ⇒【(C) 16.21  】

हिन्दी


61. निम्न में से किस शब्द में उपसर्ग नहीं लगा है ?

(A) अधिशासी
(B) प्रशंसा
(C) विनाश
(D) प्रत्याशा

Answer ⇒【(B) प्रशंसा   】


62. निम्न में से कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?

(A) आर्शिवाद
(B) गुरु
(C) मयंक
(D) बधाइयाँ

Answer ⇒【(A) आर्शिवाद  】


63. सही विलोम शब्द चुनिये : “मानव”

(A) दानव
(B) दैत्य
(C) राक्षस
(D) पुरुष

Answer ⇒【(A) दानव  】


64. सही विकल्प चुनिए: “सर्वज्ञ”

(A) जिसे सब विषय में जानकारी हो
(B) जो सब जगह व्याप्त हो
(C) जो सर्वाधिक विस्तृत हो
(D) जिसे बहुत-सी भाषाओं का ज्ञान हो

Answer ⇒【  (A) जिसे सब विषय में जानकारी हो】


65. निम्न में से कौन-सा विकल्प ‘किरण’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) अंशु
(B) प्रकाश
(C) रश्मि
(D) मयूख

Answer ⇒【(B) प्रकाश   】


66. ‘जलज’ शब्द का क्या अर्थ है ?

(A) जल देने वाला
(B) जल में जन्म लेने वाला
(C) जल से बना
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒【(B) जल में जन्म लेने वाला  】


67. निम्न मुहावरे के लिए सही विकल्प चुनिए “पेट में दाढ़ी होना-

(A) छोटी आयु में बुद्धिमान होना
(B) गुप्त बात छिपाना
(C) भेद न लगने देना
(D) कपटी होना

Answer ⇒【(A) छोटी आयु में बुद्धिमान होना 】


68 दो या दो से अधिक पदों के मेल को क्या कहते है ?

(A) प्रत्यय
(B) उपसर्ग
(C) समास
(D) सन्धि

Answer ⇒【(C) समास  】


69. ‘क्रय’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगाने से उसका अर्थ विपरीत हो जायेगा?

(A) ‘अन्’
(B) ‘आ’
(C) ‘प्र’
(D) ‘वि’

Answer ⇒【(D) ‘वि’  】


70. निम्न में से स्त्री वाचक शब्द कौन-सा है ?

(A) बाला
(B) छात्र
(C) महाशय
(D) शिव

Answer ⇒【(A) बाला   】


71. ‘निर्धन’ शब्द में कौन-सी सन्धि है?

(A) विसर्ग
(B) स्वर
(C) व्यंजन
(D) तीनों

Answer ⇒【(A) विसर्ग   】


72. दिए गए वाक्य खण्ड के लिए एक शब्द चुनिए- “जो अच्छा बोलता हो”

(A) सुभाषणीय
(B) सुभाषी
(C) सुवक्ता
(D) मितभाषी

Answer ⇒【(C) सुवक्ता  】


73. समानार्थी शब्द का चयन कीजिए- “दुःख”

(A) कष्ट
(B) आघात
(C) कठिनाई
(D) वेदना

Answer ⇒【(D) वेदना  】


74. समानार्थी शब्द का चयन कीजिए- “नियति”

(A) चरित्र
(B) स्वभाव
(C) कर्म
(D) भाग्य

Answer ⇒【(D) भाग्य  】


75. सही विलोम शब्द चुनिए- “अर्वाचीन”

(A) नूतन
(B) नव्य
(C) प्राचीन
(D) नवीन

Answer ⇒【(C) प्राचीन  】

ENGLISH

Directions-(Q.76-80): You have a brief passage with five questions. Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of four options.

PASSAGE

A recent investigation by scientists at the USA Geological Survey shows that strange animal behaviour might help predict future earthquakes. Investigators found such occurrences in a ten kilometre radius of the epicentre of a fairly recent quake. Some birds screeched and flew about wildly, dogs yelped and ran uncontrollably.

Scientists believe that animals can perceive these environmental changes as early as several days before the mishap.

In 1976, after observing the animal behaviour, the Chinese were able to predict a devastating quake. Although hundreds of thousands of people were killed, the government was able to evacuate millions of others and thus kept the death toll at a lower level.


76. If scientists can accurately predict earthquakes there will be-

(A) fewer animals going crazy
(B) a lower death rate
(C) fewer people evacuated
(D) fewer environmental changes

Answer ⇒【(B) a lower death rate  】


77. What prediction may be made by observing animal behaviour ?

(A) An impending earthquake
(B) The number of people who will die
(C) The ten kilometre radius of epicentre
(D) Ecological conditions

Answer ⇒【(A) An impending earthquake   】


78. How can animals perceive these changes when human beings cannot ?

(A) Animals are smarter than human beings
(B) Animals have certain instincts that human beings don’t possess
(C) By running round the house, they can feel the vibrations
(D) Human beings don’t know where to look

Answer ⇒【(B) Animals have certain instincts that human beings don’t possess 】


79. Which of the following is not true?

(A) Some animals may be able to sense an approaching earthquake
(B) By observing animal behaviour scientists perhaps can predict earthquakes
(C) Till Chinese failed to predict the earthquake
(D) All birds and dogs in a ten kilometre range went wild before the quake.

Answer ⇒【(C) Till Chinese failed to predict the earthquake   】


80. In this passage the word ‘evacuate’ means-

(A) remove
(B) exile
(C) destroy
(D) expel

Answer ⇒【(A) remove   】

Directions – (Q. 81-85) : You have one brief passage with five questions following the passage. Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of four options.

PASSAGE

“The beauty of the Japanese landscape is that it conveys philosophical messages through each feature. The use of curving parthways rather than straight lines, for instance. This feature springs from the belief that only evil travels in straight lines, good forces tend to wander. Then, odd numbers of plants on trees are used in these gardens because these numbers are considered auspicious. Even the plants used are symbolic. For example, the cyprus represents longevity
and the bamboo symbolises abundance. “says Sadhapa Roy Choudhary ,

In Japan, nature is said to be so closely intertwined with human life that parents actually plant a sapling in their garden when a child is born in the family, letting the growth of the child I a coincide with the growth of the plant.


81. They prefer curving pathway because-

(A) they are inauspicious
(B) they can walk easily
(C) they stumble over straight ones
(D) good spirits walk on them

Answer ⇒【(D) good spirits walk on them 】


82. ‘Abundance’ means –

(A) Long life
(B) Happiness
(C) Plenty
(D) Permanent

Answer ⇒【(C) Plenty  】


83. The Japanese parents plant a sapling at the time of birth of a child because —

(A) it is auspicious to plant a it sapling
(B) it is closely associated with the growth of the child
(C) it gives longevity to the child
(D) it gives happiness to the child

Answer ⇒【(B) it is closely associated with the growth of the child   】


84. According to the passage the Japanese are-

(A) superstitious
(B) philosophical
(C) lovers of nature
(D) lovers of numeroligy

Answer ⇒【(C) lovers of nature 】


85. The Japanese pathways tend to be-

(A) symbolic
(B) beautiful
(C) curved
(D) straig

Answer ⇒【  (C) curved】


86. Select the word with the correct spelling.

(A) aplauds
(B) neonaetes
(C) bestiary.
(D) pinnioned

Answer ⇒【  (C) bestiary.】


87. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/ Phrase.

All good things must come to an end.

(A) Even enjoyable experiences cannot last for ever
(B) A good story should always have a happy ending
(C) The world will be destroyed one day
(D) Only bad things can continue forever. Life of good things feel short.

Answer ⇒【(A) Even enjoyable experiences cannot last for ever  】


88. Select the synonym of –

To defile

(A) To esteem
(B) To besmirch
(C) to elevate
(D) to sanctify

Answer ⇒【  (B) To besmirch】


89. In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from error, select No Error’.

I am better (A)/ adopted to the(B)/ climate than you.(C)/No error(D)

(A) A
(B) B
(C)C
(D) D

Answer ⇒【(D) D   】

Directions-(Q.90): Rearrange the parts of the sentence in correct order.


90. It is high time-

P-about the cost and
Q-the government started thinking
R-quality of power supply

(A) RPQ
(B) QRP
(C) QPR
(D) PRO

Answer ⇒【(C) QPR   】

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *