Attempt SSC GD Exam 2023 TEST SERIES FREE Online Mock Test
सामान्य बुद्वि एवं तर्क
1. इस शृंखला के सन्निकट अक्षरों में से छूटे हुए अक्षर क्रमशः एक-एक बढ़ जाते हैं। नीचे दी गई शृंखलाओं में से किसमें उपरोक्त नियम का पालन किया गया है ?
【A】 CEHLQW
【B】 CIOUBK
【C】 CHMRWB
【D】 HLPTXN
2. दी गई निम्नलिखित शृंखला को पूर्ण करें ।
2460, 3570, 4680, ?
【A】 8640
【B】 5670
【C】 5970
【D】 5790
3. यदि 315 = 30, 6!1 = 12 और 5!8 = 80, तो 2!2 = ? का मान ज्ञात करें।
【A】 28
【B】 12
【C】 8
【D】 32
4. दी गई अक्षर-शृंखला के खाली स्थानों में क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा?
ac-ga – cg – cc –
【A】 dbag
【B】 ccag
【C】 deag
【D】 eddg
5. गणित की एक काल्पनिक संक्रिया में ‘+’ से गुणा का अभिप्राय है; ‘x’ का अर्थ घटाना है; ‘÷’ का अर्थ जोड़ना है और ‘_’ का अर्थ भाग देना है । इस गणित की संक्रिया में अन्य सभी नियम वही हैं जो कि चालू प्रणाली में हैं। इनमें से कौन-सा निम्नलिखित भिन्न का उत्तर
175-25÷5+ 20 x 3+10
【A】 160
【B】 2370
【C】 77
【D】 240
6. निम्नलिखित समीकरण गलत है । इस समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिन्हों को आपस में अदला-बदली करना चाहिए ?
26 – 2 x 30 + 6 + 16 = 20
【A】 ÷ और x
【B】 – और +
【C】 x और –
【D】 ÷ और –
7. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
【A】 17
【B】 25
【C】 17
【D】 18
8. यदि ROSE को TQUG की तरह लिखा जाता है, तो उस कूट-लिपि में BISCUIT को किस प्रकार लिखा जाएगा?
【A】 CJTDVJU
【B】 DKVEWKV
【C】 DKUEWKY
【D】 DKUEWKV
9. चार मित्र A, B, C, D एक धनराशि में धन जमा करते हैं । C द्वारा जमा राशि से दोगुनी A जमा करता है। B द्वारा जमा राशि A की जमा राशि से आधी है । D द्वारा जमा राशि B की आधी है। किन दो ने एक समान राशि जमा की है?
【A】 B, D
【B】 A, D
【C】 A, B
【D】 B, C
10. अनिल किसी स्थान पर शुक्रवार को पहुँचा ।। उसे पता चला कि वह नियत दिन से तीन दिन पहले आ गया है। यदि वह वहाँ अगले रविवार को पहुँचता तो वह कितने दिन बाद या पहले पहुँचता?
【A】 एक दिन पहले
【B】 एक दिन बाद
【C】 दो दिन बाद
【D】 दो दिन पहले
11. निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द देकर उसके अगले चार अन्य शब्द दिए गए हैं। उनमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है। उस शब्द को ज्ञात कीजिए।
LIBERATIONIST
【A】 LIBERAL
【B】 RELATION
【C】 SERIAL
【D】 BITTERN
12. उस उत्तर-आकृति का चयन करें, जिसके द्वारा प्रश्न-आकृति पूर्ण हो जाए ?
13. लड़कों की एक पंक्ति टकों की एक पंक्ति में, यदि A जो बारी ओर से 10वाँ है और B जो दाहिनी ओर 9वाँ है, अपने स्थान बदल लेते हैं, तो A ओर से 15वाँ हो जाता है। उस पंक्ति । लड़कों की संख्या बताएँ।
【A】 23
【B】 27
【C】 28
【D】 31
निर्देश-【प्रश्न 14 से 15 तक】: किसी प्रवृत्ति के आधार पर लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
14.
【A】 298
【B】 232
【C】 250
【D】 268
15. 5 6 3
25 42 21
2 10 20
7 17 ?
【A】 72
【B】 26
【C】 27
【D】 73
16. निम्नलिखित आकृति में, आयत वेब डिजाइनर को प्रदर्शित करता है, वृत्त ब्लॉगर्स को प्रदर्शित . करता है, त्रिभुज फोटोग्राफरों को प्रदर्शित करता है और वर्ग क्रिकेटरों को प्रदर्शित करता है । अक्षरों का कौन-सा समूह उन वेब डिजाइनर को प्रदर्शित करता है जो क्रिकेटर है ?
【A】 BH
【C】 AG
【B】 IB
【D】 EA
श-【प्रश्न 17 से 19 तक】: दिए गए: * में से संबधित अक्षर/शब्द/संख्या ज्ञात विकल्पों में से कीजिए।
17. अनुठापन , अनठापन : पुरानापन : : नयापन : ?
【A】 आदर्श
【B】 पुरातनता
【C】 खोज
【D】 संस्कृति
18. 1 : 4 : : ? : 64
【A】 14
【B】 65
【C】 27
【D】 80
19. BVSC : YEHX : MRCP : ?
【A】 NJXK
【B】 LKXM
【C】 NIXK
【D】 OIYM
20. दी गई उत्तर-आकृतियों में से संबंधित आकति । चुनिए।
निर्देश-【प्रश्न 21 से 22 तक】 : दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या चुनिए ।
21.
【A】 बहुतायत
【B】 प्रचुर
【C】 बहुत अधिक
【D】 विस्तृत
22.
【A】 AEFJ
【B】 KOPT
【C】 UYZD
【D】 EHIL
23. एक स्कूल बस पश्चिम की तरफ 5 किमी० यात्रा करती है, फिर दक्षिण दिशा में मुड़ जाती है और आगे 7 किमी० की यात्रा करती है, फिर पूर्व में मुड़ जाती है और आगे 5 किमी० की यात्रा करती है. फिर अपने बायीं ओर मुड़ जाती है और आगे 2 किमी० की यात्रा करती है। अपने प्रारंभ की स्थिति के संबंध में यह बस अब कहाँ है ?
【A】 5 किमी० दक्षिण
【B】 9 किमी० दक्षिण
【C】 5 किमी० उत्तर
【D】 9 किमी० उत्तर
24. आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों म से कौन-सा/कौन-से निश्चित रूप से कथनों द्वारा सही निकाला जा सकता है/सकते हैं, यदि कोई हो।
कथन :
1. सभी कार्ड लेबल होते हैं।
2. कोई भी पोस्टर लेबल नहीं होता है ।
निष्कर्ष :
1. कोई भी कार्ड पोस्टर नहीं होता है ।
I. कुछ पोस्टर कार्ड होते हैं।
【A】 केवल निष्कर्ष I सही है
【B】 केवल निष्कर्ष II सही है
【C】 दोनों निष्कर्ष I और II सही हैं
【D】 ना तो निष्कर्ष I सही है ना ही निष्कर्ष II
25. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोष व्यवस्था के अनुसार क्रमबद्ध करें
1. Wound
2. Writer
3. Whiter
4. Worst
5. Worked
【A】 5, 3, 2, 1, 4
【B】 1, 4, 3, 5, 2
【C】 3, 5, 4, 1, 2
【D】 2, 1, 3, 4, 5
सामान्य जानकारी
26. भारत में प्रति व्यक्ति आय 1867-68 में 20 थी, पहली बार यह ………… ने सुनिश्चित किया था।
【A】 एम. जी. रानाडे
【B】 सर डब्ल्यू. हंटर
【C】 आर. सी. दत्त
【D】 दादाभाई नौरोजी
27. दिल्ली का सुल्तान जो भारत में नहरों के सबसे बड़े नेटवर्क के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है
【A】 इल्तुतमिश
【B】 गयासुद्दीन तुगलक
【C】 फिरोजशाह तुगलक
【D】 सिकन्दर लोदी
28. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सबसे निकट है ?
【A】 ध्रव
【B】 अल्फा सेन्चुरी
【C】 सूर्य
【D】 सरिअस
29. एक लड़की बैठी हुई स्थिति में झूले में झूल रही है। जब वही लड़की खड़ी होती है, तो झूलने की अवधि होगी
【A】 लघुतर
【B】 दीर्घतर
【C】 लड़की की लम्बाई पर निर्भर करता है
【D】 कोई परिवर्तन नहीं
30. अलमाट्टी बाँध किस नदी पर बना है ?
【A】 गोदावरी
【B】 कावेरी
【C】 कृष्णा
【D】 महानदी
31. पृथ्वी की उपसौर 【Perihelion】 स्थिति किस महीने में होती है ?
【A】 जून
【B】 जनवरी
【C】 सितम्बर
【D】 मार्च
32. भारत एवं चीन के बीच सीमा निर्धारित करने वाली मैकमोहन रेखा निम्नलिखित में से किस प्रदेश की उत्तरी सीमा पर खींची गई है ?
【A】 जम्मू एवं कश्मीर
【B】 उत्तर प्रदेश
【C】 हिमाचल प्रदेश
【D】 अरुणाचल प्रदेश
33. संगीत सम्राट तानसेन के गुरु कौन थे ?
【A】 बीसलदेव
【B】 हरिदास
【C】 संत ज्ञानेश्वर
【D】 रामानुज
34. परमाणु बम की खोज किसने की ?
【A】 ऑटोहान
【B】 अल्बर्ट आइंस्टाइन
【C】 एडीसन
【D】 लॉर्ड रदरफोर्ड
35. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का राष्ट्रीय पुष्प है ?
【A】 कमल
【B】 सूरजमुखी
【C】 लिली
【D】 गुलाब
36. डॉ. सी. वी. रमन को किस विषय में नोबेल पुरस्कार मिला?
【A】 साहित्य
【B】 औषधि विज्ञान
【C】 भौतिकी
【D】 रसायन शास्त्र
37. ‘अलफांसो’ है
【A】 गुलाब की एक किस्म
【B】 सेब की एक किस्म
【C】 अंगूरों की एक किस्म
【D】 आम की एक किस्म
38. अंतिम मुगल सम्राट था
【A】 औरंगजेब
【B】 मुहम्मदशाह रंगीला
【C】 वाजिदअली शाह
【D】 बहादुरशाह जफर
39. म्यांमार दक्षिण-पूर्व एशिया का ………. सबसे बड़ा देश है।
【A】 दूसरा
【B】 तीसरा
【C】 चौथा
【D】 पाँचवाँ
40. निम्नलिखित में से कौन से कथन संश्लेषित रेशों के संदर्भ में सत्य है ?
1. ये आग लगने पर पिघल जाते हैं ।
II. ये अधिक टिकाऊ होते हैं।
III. ये पेट्रोरसायनों का उपयोग करके विविध प्रक्रमों द्वारा तैयार किये जाते हैं
【A】 केवल 1 तथा II
【B】 केवल । तथा II]
【C】 केवल || तथा III
【D】 I, II तथा II] सभी
41. स्तनपायियों में मस्तिष्क का सबसे विकसित भाग जिससे मनुष्य अपनी फसल पैदा कर सकते हैं, मशीन का आविष्कार कर सकते हैं और भाषा व कला विकसित कर सकते हैं?
【A】 सेरिब्रम
【B】 सेरिबिलम
【C】 मेडुला ऑब्लांगेटा
【D】 इनमें से कोई नहीं
42. शक संवत् जो 78 ई. पू. से प्रारम्भ होता है, प्रकट करता है
【A】 कनिष्क का शासन
【B】 हर्ष की समृद्धि
【C】 शिवाजी का शासन
【D】 चन्द्रगुप्त का शासन
43. भारत में काली मिट्टी के क्षेत्र कहाँ तक सीमित हैं?
【A】 गंगा का मैदान
【B】 मध्य दक्षिणी क्षेत्र
【C】 हिमालय के क्षेत्र
【D】 पूर्वी डेल्टा का क्षेत्र
44. वास्कोडिगामा ने भारत का समुद्री मार्ग, आशा अंतरीप होकर ढूँढा और सबसे पहले पहुँचा-
【A】 गोआ
【B】 दमन
【C】 दीव
【D】 कालीकट
45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंन्तर्गत अगर किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्चतम न्यायालय जा सकता है ?
【A】 अनुच्छेद 21
【B】 अनुच्छेद
【C】 अनुच्छेद 32
【D】 अनुच्छेद 226
46. कौन-सा ऐसे जीव का उदाहरण नहीं है जो खाद्य पदार्थों को पूरा ग्रहण कर लेते हैं तथा अपने शरीर के भीतर उसका विघटन करते हैं?
【A】 मशरुम
【B】 मछली
【C】 साँप
【D】 छिपकली
47. सबसे पहली रेलवे लाइन किसके शासनकाल में निर्मित हुई ?
【A】 लॉर्ड डलहौजी
【B】 लॉर्ड कार्नवालिस
【C】 वारेन हेस्टिंग्स
【D】 लॉर्ड विलियम बेंटिक
48. वस्तु की प्रारंभिक व अंतिम स्थिति के बीच • की न्यूनतम दूरी को वस्तु का का ………… कहते
【A】 गति
【B】 दिशा
【C】 वेग
【D】 विस्थापन
49. मौसम की रिपोर्ट भारत सरकार के भारत ….. विज्ञान विभाग द्वारा तैयार की जाती है।
【A】 पर्यावरण
【B】 मौसम
【C】 आर्थिक
【D】 संस्थानिक
50. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, फाइल, एडिट, व्यू आदि ……….. में उपलब्ध होता है।
【A】 स्टैण्डर्ड टूलबार
【B】 मेन्यू बार
【C】 फॉर्मेटिंग टूलवार
【D】 स्टेटस बार
प्राथमिक गणित
51. 28 सेमी. की भुजा वाले वर्ग के भीतर बनाए जा सकने वाले सबसे बड़े वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा?
【A】 17248 सेमी.2
【B】 784 सेमी.2
【C】 8624 सेमी.2
【D】 616 सेमी.2
52. 90, 250, 240, 204 तथा 616 का औसत क्या है ?
【A】 280
【B】 210
【C】 230
【D】 255
53. यदि एक वृत्त की परिधि 41 से 8 1 कर दी जाए, तो उसके क्षेत्रल में कितना परिवर्तन हो जाएगा?
【A】 दोगुना
【B】 तीन गुना
【C】 चार गुना
【D】 आधा A
54. एक व्यवसाय रु. 3500/- से आरंभ करता है। 5 महीने बाद B उसका साझीदार बन जाता है। एक वर्ष बाद दोनों के बीच लाभ को 2 : 3 के अनुपात में विभाजित कर दिया जाता है, तो B का पूँजी निवेश ज्ञात कीजिए।
【A】 रु. 8000/-
【B】 रु. 8500/
【C】 रु. 9000/-
【D】 रु. 7500/
55. संतरों के मूल्य में 20% की कमी हो जाने पर एक आदमी 10 रुपयों में 5 संतरे अधि । क खरीद लेता है। संतरे का पहले वाला । मूल्य कितना था?
【A】 20 पैसे
【B】 40 पैसे
【C】 50 पैसे
【D】 60 पैसे
56. एक परीक्षा में अधिकतम अंकों के 20% अंक प्राप्त करनेवाला छात्र 5 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है। दूसरा छात्र जिसे अधिकतम अंकों के 30% अंक मिलते हैं, उत्तीर्णांकों से 20 अंक अधिक पा जाता है। उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक प्रतिशत क्या है ?
【A】 32%
【B】 23%
【C】 22%
【D】 20%
निर्देश-【प्रश्न 57 से 59 तक】 : एक बार ग्राफ एक विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के वॉशिंग मशीन के विभिन्न ब्राडो के 1 महीने की बिक्री के आंकड़े को हजार रुपयों में दर्शाता है । इस आरेख का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
57. ब्रांड G और ब्रांड A की बिक्री का अनुपात क्या है?
【A】 9 : 4
【B】 1 : 2
【C】 2 : 1
【D】 4 : 9
58. ब्रांड D की बिक्री ब्रांड B की तुलना में ……. से अधिक थी।
【A】 300%
【B】 75%
【C】 100%
【D】 200%
59. अगर बिक्री के आंकड़े में टैक्स शामिल है तो 18% टैक्स की दर से सभी 7 बार वाशिंग मशीनों की बिक्री पर कितने 【रुपये में】 का भुगतान करना होगा ?
【A】 28,800
【B】 2,70,000
【C】 2,88,000
【D】 27,000
60. यदि 4x= 7√1024 है, तो x का मान क्या
【A】 5⁄7
【B】 4⁄7
【C】 3⁄7
【D】 6⁄7
61. 12 पुरुष या 30 लड़के एक कार्य को 72 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 48 पुरुष उसी 24 लड़के उस कार्य को पूरा करने में कितने दिन लेगें?
【A】 20
【B】 18
【C】 15
【D】 25
62. निम्न अनुक्रम में रिक्त संख्या ज्ञात कीजिए
3, 14, 25, 36, 47, ?
【A】 60
【B】 54
【C】 58
【D】 75
63. को सरल करके मान बताइए ।
【A】 1⁄n
【B】 2⁄n
【C】 2【n-1】⁄n
【D】 2⁄n【n+ 1】
64. 75 से 97 तक की सभी प्राकृतिक संख्याओं का योग कितना होगा?
【A】 1598
【B】 1798
【C】 1958
【D】 1978
65. वह मूलधन बताइए जिसका 3 वर्षों का अवधि के लिए 10 प्रतिशत वार्षिक की दर पर चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज का अंतर 31/- रुपये होगा।
【A】 रु. 1500/-
【B】 रु. 1200/
【C】 रु. 1100/-
【D】 रु. 1000/
66. एक भवन-निर्माता ने रु. 2550/- उधार लिए, जो उसे 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याण की दर पर दो वर्षों के अन्तराल से दो बराबर की वार्षिक किश्तों में लौटाने थे । तब प्रत्यक किश्त कितने की होगी?
【A】 1352 रु.
【B】 1377 रु.
【c】 1275 रु.
【D】 1283 रु.
67. मा वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर रु.1000/-तीन वर्षों में रु. 3993/- हो जाएंगे।
【A】 9%
【B】 10%
【C】 11%
【D】 13%
68. 3 से गुणा करके बनी 100 और 200 के : व की सभी प्राकृत संख्याओं का योग क्या होगा?
【A】 5000
【B】 4950
【C】 4980
【D】 4900
69. 1008 को किस एक अंक वाली संख्या से । विभाजित किया जाए कि भागफल एक पूर्ण वर्ग संख्या बन जाए ?
【A】 9
【B】 4
【C】 8
【D】 7
70. एक पुरुष, एक स्त्री और एक लड़का किसी काम को क्रमशः 3, 4 और 12 दिनों में पूरा करते हैं। तब 1 पुरुष और 1 स्त्री की । सहायता के लिए कितने लड़के काम पर । लगाए जाएँ कि वह काम 1⁄4 दिन में पूरा हो जाए?
【A】 1
【B】 4
【C】 19
【D】 41
71. किसी आयताकार मेज की ऊपरी सतह का परिमाप 28 मीटर है और उसका क्षेत्रल 48 मीटर है। उस मेज की कर्णवत लंबाई क्या होगी?
【A】 5 मी०
【B】 10 मी०
【C】 12मी०
【D】 12.5 मी०
72. एक लांबिक वृत्ताकार बेलन का आयतन क्या होगा, यदि उसकी ऊँचाई 40 सेमी. हो और उसके आधार की परिधि 66 सेमी. हो ?
【A】 55440 सेंमी.
【B】 3465 सेमी.’
【C】 7720 सेंमी.
【D】 13860 सेमी.
73. एक घडी का निर्धारित मूल्य 720/- रुपए था। एक व्यक्ति ने दो बार बट्टा कटवाकर वही घड़ी 550/- रुपए 80 पैसे में खरीदी । यदि पहली बार का बट्टा 10% था, तो दूसरी बार का कितना था ?
【A】 12%
【B】 14%
【C】 15%
【D】 20%
74. एक दुकानदार अपने माल की बिक्री-कीमत, लागत कीमत से 20% अधिक निर्धारित करता है। यदि वह 30% बट्टा भी देता है, तो उसे कुल हानि कितनी होती है ?
【A】 8%
【B】 10%
【C】 16%
【D】 18%
75. एक परीक्षा में छात्रों के एक समूह के प्राप्तांकों का समांतर माध्य 52 था। उनमें सबसे अच्छे 20 प्रतिशत छात्रों को औसतन 80 अंक मिले और सबसे खराब 25 प्रतिशत छात्रों को औसतन 31 अंक । तब शेष 55 प्रतिशत छात्रों के प्राप्तांकों का औसत क्या था?
【A】 45%
【B】 50%
【C】 51.4% लगभग
【D】 54.6% लगभग
सामान्य हिन्दी
निर्देश-【प्रश्न 76 से 79 तक】: प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।
76.
【A】 शिल्प
【B】 पर्याप्त
【C】 केश
【D】 पीड़ा
77.
【A】 शत्
【B】 अंग
【C】 षष्ठ
【D】 बीस
78.
【A】 पराजय
【B】 घोड़ा
【C】 प्रभु
【D】 गिरि
79.
【A】 पथ्य
【B】 अंधेरा
【C】 नृत्य
【D】 पक्षी
80. कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?
【A】 जवान
【B】 बालक
【C】 सुन्दर
【D】 मनुष्य
81. ‘सच्चरित्रता’ किस मूल शब्द से बना है ?
【A】 सतचरित्र
【B】 चरित्र
【C】 चरित्रता
【D】 सच्चरित्र
82. ‘आँसू’ का बहुवचन क्या होगा?
【A】 आँसू
【B】 आँसुएँ
【C】 आँसुओं
【D】 इनमें से कोई नहीं
83. ‘सूर्य’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा?
【A】 सूर्याणी
【B】 सूर्या
【C】 सूर्यायी
【D】 सूर्यो
84. किस वाक्य में ‘अच्छा’ शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है ?
【A】 तुमने अच्छा किया जो आ गए
【B】 यह स्थान बहुत अच्छा है ।
【C】 अच्छा, तुम घर जाओ
【D】 अच्छा है वह अभी आ जाए
85. हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है?
【A】 संज्ञा
【B】 सर्वनाम
【C】 क्रिया
【D】 प्रत्यय
86. ‘देशाटन’ का अर्थ है
【A】 महत्वपूर्ण स्थानों के ऐतिहासिक धार्मिक तथा संस्कृतिक स्थानों का भ्रमण करना
【B】 किसी स्थान की संस्कृति, भाषा और जीवन दर्शन इत्यादि के बारे में ज्ञान प्राप्त करना
【C】 व्यापार के लिए किसी स्थान की यात्रा करना
【D】 【A】 और 【B】 दोनों
87. ‘यथोचित’ में कौन सी स्वर संधि है ?
【A】 दीर्घ संधि
【B】 गुण संधि
【C】 यण संधि
【D】 अयादि संधि
88. ‘देश-विदेश’………समास का उदाहरण है।
【A】 तत्पुरुष
【B】 द्वन्द्व
【C】 कर्मधारय
【D】 अवययीभाव
89. रसोत्पत्ति में आश्रय की चेष्टाएँ क्या कही जाती हैं ?
【A】 विभाव
【B】 आलम्बन
【C】 अनुभाव
【D】 उद्दीपन
90. माधुर्य गुण का किस रस में प्रयोग होता है ?
【A】 शान्त
【B】 श्रृंगार
【C】 भयानक
【D】 रौद्र
91. साधारणतया लेखन में कौन-सी अशुद्धि पाई जाती है ?
【A】 वर्णोच्चारण
【B】 नासिक्य स्वर
【C】 वर्तनी
【D】 गद्गदित स्वर
92. ‘ट, ठ, ड, ढ’ वर्गों के प्रयोग का संबंध काव्य के किस गुण से है ?
【A】 माधुर्य
【B】 ओज
【C】 प्रसाद
【D】 इनमें से कोई नहीं
93. निम्नलिखित में से काव्य-दोष नहीं है
【A】 अक्रमत्त्व
【B】 श्रुतिकटुत्त्व
【C】 अश्लीलत्त्व
【D】 वाचालत्त्व
94. संचारी भावों की संख्या कितनी मानी गई
【A】 40
【B】 33
【C】 35
【D】 30
95. जब संयुक्त क्रिया के दोनों खंड सकर्मक हों, तो सामान्य आसन्न और संदिग्ध भूतकालों में किस चिह्न का प्रयोग होता है ?
【A】 ‘से’
【B】 ‘में’
【C】 ‘ने’
【D】 ‘पे’
96. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध है ?
【A】 सारा राज्य उसकी थाती थी
【B】 विद्वान् रानी मरणासन्न थी
【C】 स्मृतियाँ उस विशाल साहित्य का अंग थी
【D】 राम कहीं काम को जाता है
97. ‘योगी’ का पर्यायवाची है
【A】 साधु
【B】 सज्जन
【C】 तपस्वी
【D】 दुर्जन
98. वे शब्दांश जो शब्द के आदि में जुड़कर शब्द के पूर्व अर्थ को बदल देते हैं, कहलाते हैं?
【A】 प्रत्यय
【B】 उपसर्ग
【C】 अव्यय
【D】 विशेषण
99. निम्नलिखित में से स्वर संधि का उदाहरण है-.
【A】 दिग्गज
【B】 उच्चारण
【C】 अधोगति
【D】 मन्वन्तर
100. निम्नलिखित में से अव्यय का कौन-सा भेद नहीं है ?
【A】 भावादि बोधक
【B】 विचारादि बोधक
【C】 समुच्चय बोधक
【D】 संबंध बोधक
General English
Directions-【Q. 101 to 102】: In the fol lowing question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appro priate option. If a sentence is free from error, select ‘No error’.
101.
【A】 I was
【B】 a pilot
【C】 here a month ago.
【D】 No error
102.
【A】 The scientific need for simple, stable and internationally
【B】 accepted sys tems for naming objects of the natural world has been
【C】 generated many formal nomenclatural systems.
【D】 No error
Directions-Q. 103 to 104】: In the fol lowing question, the sentence given with blank to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the ap propriate option.
103. He was not ready ………… the promo tion.
【A】 for
【B】 in
【C】 of
【D】 because
104. One can understand the importance of faith by ……….. a world without faith.
【A】 discovering
【B】 identifying
【C】 imagining
【D】 interpreting
Directions-【Q. 105 to 106】: In the fol lowing question, out of the four alternatives, select the one which best expresses the meaning of the given word.
105. Terse
【A】 Brief
【B】 Prolix
【C】 Lengthy
【D】 Wordy
106. Poignant
【A】 Emotional
【B】 Soothing
【C】 Cold
【D】 Luxurious
Directions-Q. 107 to 108】: In the fol- : lowing question, out of the given four : alternaitives, select the one which is oppo site in meaning of the given word.
107. Usurp
【A】 Annex
【B】 Displace
【C】 Grab
【D】 Surrender
108. Clammy
【A】 Sweaty
【B】 Wet
【C】 Misty
【D】 Dry
Direction-Rearrange the parts of the sentence in correct order
109. During the restoration,
P. ancient institutions were to
Q. changing but traditional society
R. be the corner stones of a
【A】 QPR
【B】 PRO
【C】 RQP
【D】 PQR
Direction-A sentence has been given in Active/Passive voice. Out of four given alternatives, select the one which best ex presses the same sentence in Passive/Ac tive voice.
110. She saw you and her.
【A】 You and she was seen by her
【B】 You and she were seen by her
【C】 You and she seen by her
【D】 You and she see by her
Direction-A sentence has been given in Direct/Indirect speech. Out of the four given alternatives, select the one which best express the same sentence in Indirect/Di- rect speech.
111. “Run away, children,” said their uncle.
【A】 The uncle asked them to run away
【B】 The uncle wanted them to run away
【C】 Their uncle told the children to runaway
【D】 Their uncle say run away, children
Mowing question, nin four different ne is correctly ectly spelt word, 【88 to 92】: In the fol. the words have e passage carefully swer for the given are stuck in a con Direction-In the following a word has been written in fou, vs out of which only one is spelt. Select the correctly spelt w
112.
【A】 Milennium
【B】 Milenium
【C】 Millennium
【D】 Millenium
Directions-【Q. 113 to 117】: In the lowing passage, some of the words been left out. Read the passage and select the correct answer for blank out of the four alternatives.
PASSAGE
Teachers worldwide are stuck in stant balancing …【113】… between individual liberty and occupational obligations. The Indian teacher is …【114】… stuck in treamendous technological, political and sociocultural changes, which are having …【1115】… impact on performance and lifestyle. It goes without saying that teach ers in India need to redefine and adjust their …【116】…; to develop transformational and humane skills by helping bridge the deep rooted …【117】… distance between the teacher and the tought.
113.
【A】 act
【B】 acts
【C】 acting
【D】 actor
114.
【A】 also
【B】 too
【C】 all
【D】 very
115.
【A】 a
【B】 the
【C】 an
【D】 one
116.
【A】 think
【B】 thoughtful
【C】 thought
【D】 thinking
117.
【A】 psychology
【B】 psychological
【C】 psychologically
【D】 psychologise
Directions-Q. 118 to 119】: In the fol lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase.
118. Choose a soft option.
【A】 Choose a comfortable place to spend the night
【B】 Target the weaker players to win the match
【C】 Do the thing that is easiest or least likely to cause trouble in a particu lar situation
【D】 Always choose comfort over i ship ort over hard
119. Achilles’ heel.
【A】 A weakness weakness which iurns out to be a strength
【B】 A weakness or vulnerable point
【C】 A strength which eventu comes your weakness
【D】 The point where you have con verted your weakness into your strength
Directions_【Q. 120 to 121】: In the fol mwing question, out of the four alternatives. celect the alternative which is the best sub stitute of the words/sentence.
120. Concern for one’s own area or re gion at the expense of national or supranational unity
【A】 Eschew
【B】 Immolation
【C】 Cede
【D】 Provincialism
121. A small piece of burning or glowing coal or wood in a dying fire
【A】 Lumber
【B】 Copse
【C】 Grove
【D】 Ember
Directions–【Q. 122 to 123】: In the fol lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which will improve the bracketed part of the sentence. In case no improvement is needed, select “No im provement”
122. By now that garden 【had been re-duced】 to an insignificant muddy patch.
【A】 has to reduced
【B】 have been reduced
【C】 had been reducing
【D】 No improvement
123. We could not afford 【to paying】 the entire sum.
【A】 paid
【B】 pays
【C】 to pay
【D】 No improvement sists of a set of la the four options cal order of the
Direction-The question below con- ; of a set of labelled sentences. Out of: ur options given, select the most logi der of the sentences to form a coher ent paragraph.
124. On inquiry at the
A. that there were several through
B. railway station we were informed
C. trains to Dehradun every day
【A】 BAC
【B】 ACB
【C】 ABC
【D】 CBA
Direction-In the following question, four words are given out of which one word is correctly spelt. Select the correctly spelt word.
125.
【A】 Orientasion
【B】 Oriantasion
【C】 Oriantation
【D】 Orientation
इन्हेंभी जरूर पढ़ें :-
- SSC GD Constable Model Question Paper 2023 Pdf Download
- SSC Constable GD Exam 2023 Model Practice Sets And Solved Questions Papers
- Examcart SSC Constable GD Practice Sets Book For the 2023 Exam
- Top Most VVI Objective Question SSC GD Constable Exam 2023
- SSC GD constable mock test 2023 – Find SSC GD constable mock test