Bihar Civil Court Practice Set

Bihar Civil Court Peon Orderly Recruitment Exam Practice Set – Math (Time & Work)

Bihar Civil Court Peon Orderly Recruitment Exam Practice Set – Math (Time & Work)

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


अभ्यास


1. राम तथा मोहन किसी कार्य को पूरा करने में 12 दिन का समय लेते हैं, तो मोहन अकेला उसे कितने दिन में करेगा ?

【A】 8 दिन
【B】 12 दिन
【C】 आँकड़े अधूरे हैं
【D】 इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-【C】 आँकड़े अधूरे हैं   


2. धीरेन्द्र अकेला एक कार्य को 25 दिन में समाप्त कर सकता है तथा अभय अकेला इस कार्य को 20 दिन में समाप्त कर सकता है। यदि वे दोनों मिलकर 5 दिन कार्य करें तथा फिर धीरेन्द्र छोड़कर चला जाए तो शेष कार्य को अभय अकेला कितने दिन में समाप्त कर लेगा ?

【A】 10 दिन
【B】 11 दिन
【C】 12 दिन
【D】 14 दिन

Show Answer
  Answer :- 【B】 11 दिन 


3. आलोक एक काम को 8 दिनों में तथा विनय 12 दिनों में कर सकता है। यदि वे बारी-बारी से एक-एक दिन काम करते हैं और काम विनय शुरू करता है, तो काम कौन से दिन समाप्त हो जायेगा ?

【A】 पाँचवें दिन
【B】 नवें दिन
【C】 दसवें दिन
【D】 ग्यारहवें दिन

Show Answer
  Answer :-【C】 दसवें दिन   


4. तीन पुरुष और सात स्त्रियाँ एक काम को चार दिन में कर सकते हैं । चार पुरुष और तीन स्त्रियाँ उसी काम को पाँच दिन में कर सकते हैं। यदि एक पुरुष का दैनिक वेतन 31.20 रुपये हो, तो एक स्त्री का दैनिक वेतन क्या होगा ?

【A】 19.20 रु.
【B】.20.20 रु.
【C】 18.70 रु.
【D】 21.90 रु.

Show Answer
  Answer :- 【A】 19.20 रु.  


5. A, B, C एक काम को अलग-अलग क्रमानुसार 15, 20 तथा 25 दिन में समाप्त कर सकते हैं। तीनों ने एक साथ मिलकर काम पूरा करके 470 रु. प्राप्त किए। प्रत्येक को अलग-अलग कितना पारिश्रमिक मिला ?

【A】 175 रु, 200 रु, 95 रु.
【B】 150 रु, 200 रु. 120 रु.
【C】 200 रु, 150 रु, 120 रु.
【D】 इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- 【C】 200 रु, 150 रु, 120 रु.  


6. रश्मि, मंजुला तथा अनामिका ने एक कार्य 550 रु. में करने का ठेका लिया। यदि रश्मि तथा मंजुला कुल कार्य का 7/11 भाग करें तो इस धन में से अनामिका का भाग क्या होगा ?

【A】 400 रु.
【B】 300 रु.
【C】 200 रु.
【D】 183 रु.

Show Answer
  Answer :- 【C】 200 रु.  


7. यदि 18 जिल्दसाज 900 पुस्तकों पर 10 दिन में आवरण चढ़ा सके, तो 660 पुस्तकों पर 12 दिन में आवरण चढ़ाने के लिए कितने जिल्दसाजों की आवश्यकता होगी?

【A】 55
【B】 14
【C】 13
【D】 11

Show Answer
  Answer :- 【D】 11 


8. यदि12 आदमी 5 दिन 6 घंटे काम करके 1440 रु. कमाये, तो कितने आदमी 21 दिन 3 घंटे काम करके 2520 रु. कमायेंगे ?

【A】 15 आदमी
【B】 11 आदमी
【C】 10 अदमी
【D】 20 आदमी

Show Answer
  Answer :- 【C】 10 अदमी 


9. 16 औरत एक कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं। 4 दिन तक उनके कार्य करने के पश्चात् कुछ औरतें और आकर काम में सम्मिलित हो जाती हैं और सभी मिलकर शेष कार्य को 4 दिन में समाप्त कर लेते हैं। कितने और औरत काम में सम्मिलित होती हैं ?

【A】 32 औरत
【B】 16 औरत
【C】 8 औरत
【D】 4 औरत

Show Answer
  Answer :- 【B】 16 औरत 


10. यदि 20 आदमी किसी काम को 40 दिन में कर सकते हैं तो 4 आदमियों को काम कब छोड़ देना चाहिए ताकि काम 48 दिन में पूरा हो जाए ?

【A】 10 दिन
【B】 6 दिन
【C】 8 दिन
【D】 4 दिन

Show Answer
  Answer :- 【C】 8 दिन 


11. किसी होटल में 200 आदमियों का 30 दिन के लिए भोजन था। यदि 10 दिन बाद उसमें 50 आदमी और आ जाएँ तो उन सबके लिए भोजन कितने दिन के लिए पर्याप्त होगा ?

【A】 12
【B】 15
【C】 16
【D】 20

Show Answer
  Answer :- 【C】 16  


12. A और B दोनों मिलकर एक काम को 24 दिन में कर सकते हैं । B को अकेला काम करने में A से 20 दिन अधिक लगते हैं, तो बताइए A और B उसी काम को अलग-अलग कितने दिनों में कर लेंगे?

【A】 60 दिन, 80 दिन
【B】 40 दिन, 60 दिन
【C】 35 दिन, 55 दिन
【D】 20 दिन, 40 दिन

Show Answer
  Answer :- 【B】 40 दिन, 60 दिन 


13. एक श्रमिक को 30 दिन के लिए इस शर्त पर काम पर रख गया कि जिस दिन वह काम करेगा उसे 2.50 रुपया दिया जायेगा और जिस दिन वह अनुपस्थित रहेगा उसे 1 रुपया जुर्माना देना होगा। यदि उसे कुल 47 रुपये मजदूरी मिली हो, तो उसे कितने दिन कार्य किया ?

【A】 8 दिन
【B】 22 दिन
【C】 20 दिन
【D】 10 दिन

Show Answer
  Answer :- 【B】 22 दिन 


14.12 मजदूर एक दीवार का निर्माण 24 दिन में कर सकते हैं। उसी कार्य को 8 मजदूर कितने दिन में पूरा करेगें ?

【A】 36 दिन
【B】 16 दिन
【C】 32 दिन
【D】 30 दिन

Show Answer
  Answer :- 【A】 36 दिन


15. दो पाईप A तथा B एक टंकी क्रमश: 24 और 30 मिनट में भर सकते हैं। दोनों एक साथ खोल दिए जाते हैं परन्तु 8 मिनट के बाद पहला बन्द कर दिया जाता है । टंकी को पूरा भरने में दूसरा पाईप कितना समय लेगा ?

【A】 10 मिनट
【B】 16 मिनट
【C】 8 मिनट
【D】 12 मिनट

Show Answer
  Answer :- 【D】 12 मिनट  


16. 56 मजदूर एक खेत 8 दिनों में काटते हैं। यदि कार्य 7 दिन में पूरा करना हो तो अतिरिक्त आवश्यक मजदूरों की संख्या होगी –

【A】 16
【B】 14
【C】 8
【D】 7

Show Answer
  Answer :-【C】 8   


17. रहीम एक काम को 12 दिन में करता है । करीम उस काम को 20 दिन में और शोभा उस काम को 30 दिन में करती है। यदि वे तीनों मिलकर कार्य करें तो कार्य कितने दिन में समाप्त हो जाएगा?

【A】 4 दिन
【B】 6 दिन
【C】 8 दिन
【D】 10 दिन

Show Answer
  Answer :-   【B】 6 दिन


18. एक पाईप एक टंकी को 12 मिनट में तथा दसरा पाईप टंकी को 15 मिनट में भर सकता है। लेकिन एक तीसरा पाईप 6 मिन में इसे खाली कर सकता है। पहले दो पाईपों को 5 मिनट खुला छोड़ दिया जाता है और तीसरे पाईप को भी खोल दिया जाता है। कितने समय में टंकी खाली हो जाता है ?

【A】 50 मिनट
【B】 45 मिनट
【C】 35 मिनट
【D】 20 मिनट

Show Answer
  Answer :-【B】 45 मिनट   


19. एक टंकी में छेद होने के कारण 8 घंटा में खाली हो जाता है। एक नल 6 मिनट प्रति लीटर पानी भरता है और तब टंकी को खाली होने में 12 घंटा लगते हैं तो टंकी की क्षमता कितने लीटर की है ?

【A】 8640 लीटर
【B】 9640 लीटर
【C】 50 लीटर
【D】 90 लीटर

Show Answer
  Answer :- 【A】 8640 लीटर  


20. दो नल एक तरह कार्य करता है, तब एक हौज 12 घंटा में भरता है। एक नल दूसरे नल की अपेक्षा 10 घंटा पहले भरता है, तो तेज नल हौज को कितने घंटा में भरेगा ?

【A】 40 घंटा
【B】 60 घंटा
【C】 20 घंटा
【D】 80 घंटा

Show Answer
  Answer :-【C】 20 घंटा   


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *