1. ‘इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इण्डिया’ (1901) का लेखक कौन था ?
(A) आरसी दत्त
(B) एम विश्वेश्वरैया
(C) एनजी रंगा
(D) डीआर गाडगिल
2. होमरूल आन्दोलन के नेताओं ने ‘होमरूल’ शब्द कहाँ के सदृश आन्दोलन से ग्रहण किया था?
(A) आयरलैण्ड
(B) स्कॉटलैण्ड
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) कनाडा
3. वह कौन लेखक था, जिसने 1857 के विद्रोह को स्वतन्त्रता का प्रथम युद्ध कहा?
(A) अशोक मेहता
(B) आरसी मजूमदार
(C) एसएन सेन
(D) वीडी सावरकर
4. बंगाल में अनुशीलन समिति के संस्थापक थे
(A) प्रमथ मित्रा
(B) अरविन्दो घोष
(C) प्रफुल्ल चाकी
(D) खुदीराम बोस
5. इण्डियन नेशनल (भारतीय राष्ट्रीय) काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) ऐनी बेसण्ट
(C) सुचेता कृपलानी
(D) मैडम कामा
6. रबीन्द्रनाथ टैगोर ने अपना ‘नाइट’ पद किस कारण से त्याग दिया?
(A) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
(B) नागरिक अवज्ञा आन्दोलन के क्रूर दमन
(C) भगत सिंह को फाँसी दिया जाना
(D) चौरी-चौरा की घटना
7. हेबर प्रक्रिया से अमोनिया के निर्माण में कौन-सा निकाय काम में लाया जाता है ?
(A) खुला निकाय
(B) बन्द निकाय
(C) आवरणयुक्त निकाय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. हिन्दू कॉलेज, कलकत्ता के संस्थापक कौन थे?
(A) राजा राममोहन राय
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) हेनरी विवियन डिरोजियो
(D) आशुतोष चौधरी
9. महात्मा गाँधी ने अपनी सत्याग्रह की तकनीक का प्रथम प्रयोग कहाँ पर किया ?
(A) चम्पारण (बिहार)
(B) खेड़ा (गुजरात)
(C) अहमदाबाद मिल हड़ताल
(D) रॉलेट ऐक्ट
10. भारत की पहली सूती कपड़े की मिल के संस्थापक कौन थे ?
(A) कावसजी नानाजी दाभार
(B) जमशेदजी टाटा
(C) रणछोड़लाल मेहता
(D) नानाजी कालिदास मेहता
11. वर्ष 1946 में भारतीय नौसेना के नाविकों ने कहाँ विद्रोह किया था ?
(A) कलकत्ता में
(B) मद्रास में
(C) विशाखापटनम में
(D) बम्बई में
12. किस आयोग ने भारत के लिए अकाल संहिता की दरखास्त की थी?
(A) कैम्पबेल आयोग
(B) मैकडोनेल आयोग
(C) स्ट्रेची आयोग
(D) ल्याल आयोग
13. वर्ष 1940 के ‘अगस्त प्रस्ताव’ में क्या प्रस्ताव रखा गया था?
(A) भारत की शनैः शनैः पूर्ण स्वतन्त्रता
(B) डोमिनियन स्टेट्स
(C) प्रान्तीय स्वायत्तता
(D) केन्द्र में प्रतिनिधि सरकार
14. अंग्रेजी भाषा को शिक्षा का माध्यम किसने बनाया ?
(A) लॉर्ड मैकाले, 1838
(B) सर चार्ल्स वुड, 1854
(C) लॉर्ड क्लाइव, 1857
(D) लॉर्ड कर्जन, 1899
15. वर्ष 1946 में अन्तरिम सरकार का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) लियाकत अली ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन ने
16. इण्डियन एसोसिएशन ने किसका गठन करके राष्ट्रीय चेतना बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की?
(A) इण्डियन नेशनल काँग्रेस
(B) बंगाल ब्रिटिश इण्डियन सोसायटी
(C) इण्डियन नेशनल कॉन्फ्रेन्स
(D) ब्रिटिश इण्डिया एसोसिएशन
17. राजा राममोहन राय सम्पादक थे
(A) ‘संवाद कौमुदी’ के
(B) ‘नवशक्ति’ के
(C) ‘युगान्तर’ के
(D) ‘वन्दे मातरम्’ के
18. सत्य शोधक समाज के संस्थापक थे
(A) शाहूजी महाराज
(B) बीआर अम्बेडकर
(C) ज्योतिबा फूले
(D) जगजीवन राम
19. ब्रिटीश शासनकाल में किस कानून के अन्तर्गत लोगों की बिना उचित सुनवाई के बन्दी बनाने की अनुमति थी?
(A) रॉलेट एक्ट
(B) 1870 का सिडिशन एक्ट
(C) हिन्दू कोड बिल
(D) इल्बर्ट बिल
20. वर्ष 1857 में मेरठ में प्रथम सिपाही विद्रोह की आग किस दिन भड़की ?
(A) 10 मई
(B) 18 जून
(C) 25 अगस्त
(D) 11 मई
21. ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ का लेखक कौन था ?
(A) कालिदास
(B) संघदास
(C) हरिसेन
(D) राजशेखर
22. बौद्धधर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अन्त्येष्टि सम्बन्धी टीले को क्या कहते हैं ?
(A) स्तूप
(B) तोरण
(C) बिहार
(D) दुखंग
23. सतलज, चिनाव और रावी निम्न में से किसकी सहायक नदियाँ हैं?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) सिन्धु
(D) कावेरी
24. मुगल शासन में मनसबदारी प्रणली का प्रवर्तन ……… द्वारा किया गया।
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) बाबर
25. विजयनगर के जिस सम्राट ने तेलुगु और संस्कृत साहित्य में सर्वाधिक योगदान किया, वह था
(A) देवराय-I
(B) देवराय-III
(C) कृष्णदेवराय
(D) रामराय
26. ‘तारीख-ए-मुबारकशाही’ का लेखक याहिया सरहिन्दी निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में था ?
(A) लोदी
(B) सैयद
(C) तुगलक
(D) खिलजी
27. औरंगजेब के काल में जिन सतनामियों न बगावत कर नरमौल शहर को दखल कर लिया था, वे
(A) कबीर के अनुयायी थे
(B) दादू के अनुयायी थे।
(C) गुरुनानक के अनुयायी थे
(D) रविदास के अनुयायी थे
28. अकबर के दरबार में कौन-सा सुप्रसिद्ध चित्रकार था?
(A) अब्दुरसमद
(B) मंसूर
(C) अबुल हसन
(D) बिहजाद
29. निम्नलिखित में से किसे ‘लोकनायक’ कहा गया है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) राममनोहर लोहिया
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) जयप्रकाश नारायण
30. 1885 ई० में पूना की प्रसिद्ध फर्ग्युसन कॉलेज शुरू करने वाले थे
(A) सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डियन सोसायटी
(B) थियोसोफिकल सोसायटी
(C) दक्कन एडुकेशन सोसायटी
(D) सोशल सर्विस लीग
31. भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर वर्षा किस मानसून में होती है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
32. बौद्ध शब्दावली में ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ से क्या निर्देशित होता है ?
(A) जन्म और मृत्यु के चक्र में विश्वास
(B) बुद्ध की निर्वाण प्राप्ति
(C) बुद्ध का प्रथम उपदेश
(D) चक्रवर्ती का व्यक्तिगत धर्म
33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मूर्ति-शिल्प मौर्य काल का नहीं है ?
(A) सारनाथ सिंह शीर्ष
(B) धौली हस्ती
(C) मथुरा से प्राप्त खड़ी बुद्धमूर्ति
(D) रामपुरवा वृषभ
34. स्थापत्य कला में गुम्बद को आधार प्रदान करने के लिए सबसे पहले भित्ति मेहराब : प्रणाली का प्रयोग किया गया
(A) इल्तुतमिश के मकबरे में
(B) अलाई दरवाजा में
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक के मकबरे में
(D) हुमायूँ के मकबरे में
35. अफ्रीका के पूर्वी तट पर तंजानिया के पास समुद्र में कौन-सा द्वीप स्थित है ?
(A) मालदीव
(B) मॉरीशस
(C) सेसेल्स
(D) जंजीबार
36. छत्तीसगढ़ के निम्न में से किस जिले से होकर भारतीय मानक समय रेखा गुजरती है ?
(A) बिलासपुर
(B) जबलपुर
(C) मण्डला
(D) रायपुर
37. भाखड़ा बाँध किस नदी पर स्थित है ?
(A) रावी
(B) व्यास
(C) झेलम
(D) सतलुज
38. कोसी मैदान की समुद्रतल से औसत ऊँचाई
(A) 300 मी०
(B) 150 मी०
(C) 100 मी०
(D) 260 मी०
39. कर्क रेखा किस राज्य से होकर गुजरती है ?
(A) मेघालय
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखण्ड
40. लमडिंग किस राज्य में स्थित है ?
(A) असोम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) नागालैण्ड
41. वह मुगल सम्राट जिसका दो बार अभिषेक हुआ, कौन था ?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
42. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का यह नाम किसने दिया था ?
(A) एस. एन. बनर्जी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) एम. जी. रानाडे
43. दण्डकारण्य में सर्वाधिक वर्षा किससे होती
(A) ग्रीष्मकालीन चक्रवात
(B) लौटती मानसून
(C) शीतकालीन चक्रवात
(D) स्थानीय झंझावात
44. मालीगाँव किस रेलवे जोन का मुख्यालय है ?
(A) पूर्वी
(B) उत्तर-पूर्वी
(C) उत्तर-पूर्वी-सीमांत
(D) पूर्व मध्य
45. अलबर्ट आइन्स्टीन थे, एक प्रसिद्ध
(A) चिकित्सक
(B) रसायनशास्त्री
(C) भौतिकशास्त्री
(D) जीवविज्ञानी
46. कौन-सा नदी तन्त्र सर्वाधिक पुराना है ?
(A) चम्बल
(B) इण्डो-ब्रह्म
(C) गंगा
(D) कोसी
47. भारत का सर्वाधिक क्षमता वाला तेल-शोधक कारखाना कौन-सा है ?
(A) कोयली
(B) ट्रॉम्बे
(C) बरौनी
(D) मथुरा
48. कांच में से गुजरने पर प्रकाश के किस रंग की गति धीमी होती है ?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) पीला
49. कावेरी नदी की कुल लम्बाई क्या है ?
(A) 381 किमी०
(B) 357 किमी०
(C) 802 किमी०
(D) 64 किमी०
50. ‘विटामिन’ सहायता नहीं करता है
(A) ऊतकों में इन्जाइम के निर्माण में
(B) उपापचय में आवेजक के रूप में .
(C) रोगों से रक्षा करने में
(D) पाचन क्रिया में
51. मुख्यतः निम्न गैस, ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार है
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन परऑक्साइड
52. निम्नलिखित में से कौन-सा यह निर्धारित करता है कि भारतीय संविधान संघीय है ?
(A) एक लिखित एवं कठोर संविधान
(B) एक स्वतंत्र न्यायपालिका
(C) केन्द्र एवं राज्यों के बीच अधिकारों का वितरण
(D) केन्द्र पर अवशिष्ट अधिकारों को निहित करना
53. गूगल मानचित्र पर वास्तविक समय के आधार पर 6500 गाड़ियों के स्थान का पता लगाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा प्रवर्तित निम्न में से कौन-सी सेवा है
(A) रेलमैप
(B) रेललोक
(C) रेलसर्च
(D) रेलरेडार
54. संविधान सभा का सृजन किया गया था
(A) शिमला सम्मेलन, 1945 द्वारा
(B) कैबिनेट मिशन योजना द्वारा
(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
(D) क्रिप्स मिशन द्वारा
55. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन गर्म होने पर नष्ट हो जाता है ?
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन-D
56. निम्न में से कौन-सा अभिलक्षण भारतीय संघ एवं अमरीकी संघ दोनों के लिए सामान्य है.?
(A) एक एकल नागरिकता
(B) द्वैध नागरिकता
(C) संविधान में तीन सूची
(D) संविधान का निर्वाचन करने हेतु एक संघीय उच्चतम न्यायालय
57. सुपरसोनिक विमान किसको हानि पहुँचाता है ?
(A) आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) बाह्य मंडल
(D) ओजोन मंडल
58. आम आदमी बीमा योजना’, जो ग्रामीण भूमिहीन परिवारों के लिए बीमा योजना है, किसने शुरू की थी?
(A) नेशनल इन्श्योरेन्स कम्पनी
(B) एलआईसी ऑफ इण्डिया
(C) नाबार्ड (NABARD)
(D) रूरल इन्श्योरेन्स कम्पनी
59. पाचन है, भोजन को
(A) जटिल से सरल अणुओं के रूप में बदलने की क्रिया
(B) सरल से जटिल अणुओं के रूप में बदलने की क्रिया
(C) जीवद्रव्य में बदलने की क्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
60. निम्न में से किसका उपयोग ऊँचाई नापने के लिए होता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) प्लानीमीटर
(C) अल्टीमीटर
(D) हाइड्रोमीटर
61. किसको अन्तर्राष्ट्रीय हरित क्रान्ति के जनक के रूप में जाना जाता है ?
(A) नॉरमन बोरलॉग
(B) एमएस स्वामीनाथन
(C) एरिक अचारियस
(D) पीटर अरटेडी
62. निम्न में से कौन-सा दिन अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) जनवरी 22
(B) फरवरी 22
(C) मार्च 22
(D) अप्रैल 22
63. सीमेंट झाँवा में जिप्सम मिलाया जाता है
(A) सीमेंट की तनन सामर्थ्य बढ़ाने के लिए
(B) कैल्सियम सिलिकेट के कणों को बाँधने के लिए
(C) सीमेंट जमाई की दर को नियंत्रित करने के लिए
(D) कोलॉइडी जेल बनने को सरल बनाने के लिए
64. काकतीय राजवंश की राजधानी थी
(A) मदुरै
(B) हम्पी
(C) द्वारसमुद्र
(D) वारंगल
65. भारत में आर्थिक नियोजन की सूचना शुरू करने का पहला कदम उठाया था
(A) बलवंतराय मेहता
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) एम. विश्वेशरैया
(D) जवाहरलाल नेहरू
66. एयर इंडिया इण्टरनेशनल लिमिटेड का सार्वजनिक क्षेत्र निगम के रूप में राष्ट्रीयकरण हुआ था-
(A) 29 जुलाई, 1946 को
(B) 1 अगस्त, 1948 को
c(D) इनमें से कोई नहीं
67. परमाणु बम की खोज किसने की ?
(A) ऑटोहान
(B) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(C) एडीसन
(D) लॉर्ड रदरफोर्ड
68. निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसको रोलिंग योजना कहा जाता है ?
(A) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(B) छठी पंचवर्षीय योजना
(C) नवीं पंचवर्षीय योजना
(D) सातवीं पंचवर्षीय योजना
69. तक्षशिला एक प्रसिद्ध स्थल था
(A) प्राचीन वैदिक कला का
(B) मौर्य कला का
(C) गांधार कला का
(D) गुप्त कला का
70. साहित्य में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय थे
(A) मदर टेरेसा
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सरोजिनी नायडू
(D) सी० वी० रमण
71. क्रिया की गति कब बढ़ेगी?
(A) निकाय का दबाव बढ़ाने पर
(B) निकाय का दबाव कम करने पर
(C) निकाय का तापमान कम करने पर
(D) जब सक्रिय अणुओं की टक्कर में कमी आती है
72. ब्राइन क्या है ?
(A) NaCl का सान्द्र घोल
(B) अमोनिया का सान्द्र घोल
(C) कार्बोनेट के साथ जलीय घोल
(D) NH,CI का जलीय घोल
73. अग्निशामक के रूप में कौन-सा पदार्थ उपयोग में लाया जाता है ?
(A) NaCl
(B) Na,SOF
(C) NaNOz
(D) NaHCO3
74. ………. जला हुआ मृत प्लास्टर कहलाता है ।
(A) एनहाइड्रस कैल्सियम सल्फेट
(B) हाइड्रस कैल्सियम सल्फेट
(C) एनहाइड्रस सोडियम कार्बोनेट
(D) हाइड्रस सोडियम कार्बोनेट
75. भारत में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है ?
(A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) महावीर चक्र
(D) परम विशिष्ट चक्र
76. स्टेनलेस स्टील में कौन-से तत्त्व मौजूद होते हैं?
(A) लोहा और निकल
(B) लोहा, क्रोमियम और निकल
(C) लोहा और क्रोमियम
(D) लोहा, निकल और मैंगनीज
77. ‘LBW’ शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबाल
(D) पोलो
78. निम्न में से कौन-सा धातु तरल अवस्था में पाया जाता है ?
(A) सोडियम
(B) गैलियम
(C) टिन
(D) यूरेनियम
79. निम्न में से कौन-सा पदार्थ अल्प क्रियाशील
(A) मैग्नीशियम
(B) पोटैशियम
(C) सोडियम
(D) कैल्सियम
80. कौन-सा एन्जाइम ग्लूकोज को एथेनॉल में परिवर्तित करता है ? ति में किण्वन की
(A) इनवटेज
(B) जाइमेज
(C) लैक्रेज
(D) यीस्ट
81. इनमें से कौन सा तथ्य असत्य है )
(A) एन्जाइम्स की उपस्थिति में किए प्रक्रिया
(B) ऑक्सीजन की उपस्थिति में किण्वनी प्रक्रिया
(C) कार्बनिक यौगिक के विघटन से किण्वन की प्रक्रिया
(D) किण्वन की प्रक्रिया में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस का उत्पादन
82. दृश्यमान प्रकाश में क्लोरोफिल द्वारा कौन से रंग का सर्वाधिक अवशोषण होता है ? .
(A) हरा-पीला
(B) पीला-बैंगनी
(C) लाल-नीला
(D) हरा-बैंगनी
83. ‘अधिकेन्द्र’ शब्द किससे सम्बन्धित है ?
(A) भूकम्प
(B) तूफान
(C) चक्रवात
(D) पृथ्वी का आन्तरिक भाग
84. पचा हुआ भोजन किसकी दीवार द्वारा अवशोषित किया जाता है ?
(A) बक्कल कैविटी
(B) जठर
(C) गुदा
(D) इलियम
85. मानव शरीर में पाचन के लिए कौन-सी सहायक ग्रन्थि उपस्थित होती है ?
(A) बक्कल कैविटी
(B) जठर
(C) यकृत
(D) पैंक्रियाज
86. फोटोफॉस्फोरिलेशन के दौरान कौन-सी क्रिया होती है?
(A) ADP से ATP का संश्लेषण
(B) ATP से ADP का संश्लेषण
(C) NADP से NADPH, का संश्लेषण
(D) NADPH, से NADP का संश्लेषण
87. ओजोन परत के रिक्तिकरण के कारण कौन-सी किरणें पृथ्वी से टकराती है ?
(A) पराबैंगनी किरणें
(B) अवरक्त किरणें
(C) दृश्यमान प्रकाश
(D) पराबैंगनी और अवरक्त किरणें
88. DNA में एक हेलिक्स की लम्बाई होती है
(A) 14 A
(B) 24 A
(C) 34A
(D) 44 A
89. रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है
(A) अल्फा किरण
(B) बीटा किरण
(C) गामा किरण
(D) उपरोक्त सभी
90. शाकाहारी भोजन में निम्न में से कौन-सा शर्करा विपुल मात्रा में पाई जाती है ?
(A) एमिलोस
(B) लैक्टोस
(C) सेल्युलोज
(D) माल्टोस
91. विक्रेता बाजार ऐसी स्थिति बताता है, जहा
(A) वस्तुएँ प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर उपलब्ध होती हैं
(B) माँग पूर्ति से अधिक होती है
(C) पूर्ति माँग से अधिक होती है
(D) पूर्ति और माँग समान होती है
92. निर्वात् में प्रकाश का वेग ………. ms-1 है।
(A) 3 x 106
(B) 3 x 108
(C) 3 x 1010
(D) 3 x 1015
93. स्पेक्ट्रम में कौन-सा रंग सर्वाधिक विचलित होगा, जब वह प्रिज्म में से गुजरेगा ?
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) नीला
94. विद्युत् गति की इकाई है
(A) वोल्ट
(B) जूल
(C) वॉट
(D) एम्पियर
95. एक व्यक्ति ग्राम पंचायत की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ना चाहता है, उसकी उम्र कितनी होनी चाहिए?
(A) 18 वर्ष या इससे ऊपर
(B) 19 वर्ष या इससे ऊपर
(C) 21 वर्ष या इससे ऊपर
(D) कम-से-कम 25 वर्ष
96. प्रभाकर ने दिवाकर से 15% साधारण ब्याज पर कुछ धन लिया तथा 4225 रु० देकर दो साल बाद हिसाब चकता कर दिया, तो उसे कुल कितना ब्याज देना पड़ा ?
(A) 975 रु०
(B) 950 रु०
(C) 1005 रु०
(D) 885 रु०
97. 6 सेमी. त्रिज्या वाले एक ठोस गोले को पिघलाकर 2 सेमी. त्रिज्या वाले कितने ठोस गोले बनाए जा सकते हैं?
(A) 64
(B) 216
(C) 108
(D) 27
98. एक विद्यालय की किसी कक्षा में कुछ बेंच लगी हैं। यदि प्रत्येक बेंच पर 6 छात्र बैठे, तो 3 छात्र खड़े रह जाते हैं और यदि प्रत्येक बेंच पर 5 छात्र बैठे, तो 15 छात्र खड़े रह जाते हैं। छात्रों की कुल संख्या कितनी है ?
(A)75
(B) 100
(C) 60
(D) 56
99. 250 आदमियों के लिए 40 दिन तक का भोजन मौजूद है। यदि 20 दिन बाद 50 आदमी बाहर चले जाएँ, तो शेष भोजन कितने दिन तक चलेगा?
(A) 25 दिन
(B) 18 दिन
(C) 15 दिन
(D) 35 दिन
100. लकी एवं मिकी की वर्तमान आयु का योग 35 वर्ष है। 5 वर्ष बाद उनकी आयु में 4 : 5 का अनुपात होगा । उन दोनों की वर्तमान आयु में अन्तर कितना है?
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 3 वर्ष