Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF in Hindi – बिहार दरोगा पिछले साल का प्रश्न पेपर पीडीएफ हिंदी में, Bihar Si Set Practice Question Answer Download.
Bihar Police SI Question Paper PDF Download For Practice: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने बिहार पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बिहार पुलिस एसआई प्रश्न पत्र पीडीएफ अभ्यास के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में डाउनलोड करने के लिए यहां उपलब्ध है। इस पोस्ट में आपको बिहार पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र मिलेंगे।
1. जौन-सा प्राचीन भारतीय ग्रंथ ‘दार्शनिक ग्रंथ’ : माना जाता है?
(A) रामायण
(C) उपनिषद्
(B) महाभारत
(D) पुराण
Answer ⇒ C |
2. ‘एक्सो बायोलॉजी’ एक विज्ञान है जिसका संबंध है –
(A) लुप्त रूपों के साथ
(B) अन्य ग्रहों में जीवन के साथ
C) बाह्य अंतरिक्ष में जीवन के साथ
(D) समुद्री आवास में जीवन के साथ
Answer ⇒ B |
3. माँग का नियम किस पर आधारित है ? Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF in Hindi
(A) उपभोक्ता की प्राथमिकता
(B) निर्माता की प्राथमिकता
(C) विक्रेता की प्राथमिकता
(D) पूर्तिकार की प्राथमिकता
Answer ⇒ A |
4. वयस्कों में खाली पेट रुधिर ग्लूकोस स्तर mg/100 ml में होता है
(A) 200
(B) 160
(C) 100
(D) 60
Answer ⇒ D |
5. ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ’ का मुख्यालय : ……………. में है।
(A) जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
(B) न्यूयॉर्क (अमेरिका)
(C) वियेना (ऑस्ट्रिया)
(D) ग्लैंड (स्विट्जरलैंड)
Answer ⇒ D |
6. रामनाथ कोविंद को भारत के ……… राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए थे।
(A) 16वें
(B) 15वें
(C) 13वें
(D) 14वें
Answer ⇒ D |
7. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों के गठन का निर्देश देता है?
(A) अनुच्छेद-51
(B) अनुच्छेद-32
(C) अनुच्छेद-37
(D) अनुच्छेद-40
Answer ⇒ D |
8. भारत के महा-न्यायवादी (Attorny General) को कहाँ पर सुनवाई करने का अधिकार है ?
(A) भारत का कोई भी विधि न्यायालय
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) कोई भी उच्च न्यायालय
(D) कोई भी सेशन न्यायालय
Answer ⇒ A |
9. प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहाँ पर थी?
(A) मदुराई
(B) उराययूर
(C) कावेरीपूमपट्टीनम
(D) थन्जावूर
Answer ⇒ B |
10. नीचे दिए गए दिल्ली के सुल्तानों के वंशों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए –
1. खिलजी 2. तुगलक
3. सैय्यद 4. गुलाम
(A) 4, 1, 2, 3
(B) 4, 1, 3, 2
(C) 1, 4, 2, 3
(D) 1, 2, 3, 4
Answer ⇒ A |
Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF in Hindi
11. वह नदी जो कोरोमण्डल तट पर डेल्टा का निर्माण नहीं करती है
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) नर्मदा
Answer ⇒ D |
12. निम्न में से कौन-सा भारत का जैव-रिजर्व : नहीं है?
(A) मानस
(B) कोंकण
(C) दिहांग-दिबांग
(D) मन्नार की खाड़ी
Answer ⇒ B |
13. दक्षिण अमेरिका के शीत शीतोष्ण घासस्थलों को क्या कहते हैं ?
(A) सवाना
(B) पंपास
(C) प्रेअरीज
(D) वेल्ड
Answer ⇒ B |
14. सत्य की खोज में बुद्ध को किस स्थान पर पीपल के एक वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ ?
(A) पावापुरी
(B) कुशीनगर
(C) बोधगया
(D) राजगृह
Answer ⇒ C |
15. ब्रिटिश शासन के दौरान, तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी में ‘रैयतवारी प्रणाली’ की शुरुआत करने वाला कौन था ?
(A) जॉन लॉरेंस
(B) मैकार्टनी
(C) एल्फिन्सटोन
(D) थॉमस मुनरो
Answer ⇒ D |
16. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति इटली के एकीकरण से संबंधित नहीं था?
(A) मैजीनी
(B) केवूर
(C) गेरीबाल्डी
(D) मुसोलिनी
Answer ⇒ D |
17. बृहत्तर (ग्रेटर) हिमालय का दूसरा नाम क्या
(A) शिवालिक
(B) हिमाद्री
(C) सहयाद्रि
(D) असम हिमालय
Answer ⇒ B |
18. ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते हैं ?
(A) सिंडर शंकु
(B) उद्गम केन्द्र
(C) अधिकेन्द्र
(D) क्रेटर
Answer ⇒ D |
19. दुग्धजनक हॉर्मोन का स्राव कहाँ पर होता है ? :
(A) पीयूष
(B) स्तन ग्रंथि
(C) प्लैसेन्टा
(D) अंडाशय
Answer ⇒ A |
20. वह जीव कौन-सा है, जो वायु प्रदूषण को मॉनीटर करता है ?
(A) फंजाई
(B) बैक्टीरिया
(C) लाइकेन
(D) शैवाल
Answer ⇒ C |
बिहार दरोगा पिछले साल का प्रश्न पेपर पीडीएफ हिंदी में
21. रक्त के थक्के बनने के लिए निम्न में से : कौन-से विटामिन की आवश्यकता होती है ?
(A) विटामिन K
(B) विटामिन D
(C) विटामिन B
(D) विटामिन C
Answer ⇒ A |
22. स्वपोषित थैलोफाइटों वाले क्लोरोफिल को क्या कहते हैं ?
(A) ब्रायोफाइट
(B) शैवाल
(C) लाइकेन
(D) फंजाई
Answer ⇒ B |
23. अप्रत्यक्ष कर से क्या आशय है ? .
(A) करदाता और सरकार के बीच कर के संदर्भ में कोई सीधा संबंध न हो
(B) करदाता और सरकार के बीच कर के संदर्भ में कोई सीधा संबंध हो
(C) कर आय पर आधारित हो
(D) जिस पर कर लगाया गया हो, उसी पर म उसका प्रभाव और दबाव पड़े
Answer ⇒ A |
24. एशिया तथा उत्तरी अमेरिका किसके द्वारा पृथक् होते हैं?
(A) कुक जलडमरूमध्य
(B) बास जलडमरूमध्य
(C) डोवर जलडमरूमध्य .
(D) बेरिंग जलडमरूमध्य
Answer ⇒ D |
25. प्रकाशानुवर्ती संचलन, किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
(A) एथिलीन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) साइटोकाइनिन .
Answer ⇒ B |
26. निम्न में से कौन-सा एक कार्बनिक जैव उर्वरक है?
(A) वर्मीकम्पोस्ट
(B) फॉस्फेट
(C) पोटाश
(D) यूरिया
Answer ⇒ A |
27. सूची-I के कीट रोगवाहकों का सूची-II में दिए गए संचरित रोगों से सही जोड़ा मिलाइए
सूची-I सूची-II
a. ऐनोफेलीज (मादा) 1. कालाजार
b. क्यूलेक्स 2. नींद की बीमारी
c. रेत मक्खी 3. फाइलेरियासिस
d. सी-सी. मक्खी 4. मलेरिया
(A) a-4, b-3, c-1, d-2
(B) a-1, b-4, c-2, d-3
(C) a-2, b-1, c-4, d-3
(D) a-3, b-2, c-1, d-4
Answer ⇒ A |
28. एक श्वेत तथा चिकनी सतह कैसी होती है ?
(A) ताप की खराब अवशोषक तथा खराब परावर्तक
(B) ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(C) ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(D) ताप की अच्छी अवशोषक तथा खराब परावर्तक
Answer ⇒ C |
29. 1831 ई० में एक कोशिका में केन्द्रक की : खोज किसने की थी?
(A) रॉबर्ट ब्राऊन
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) मेन्डल
(D) श्लीडेन
Answer ⇒ A |
30. p- तथा n-प्रकार के दो अर्धचालक, जब संपर्क में लाए जाते हैं, तो वे जो p-n संधि बनाते हैं, वह किस रूप में कार्य करती है?
(A) प्रवर्धक
(B) चालक
(C) दोलित्र
(D) दिष्टकारी
Answer ⇒ D |
Bihar Si Set Practice Question Answer Download.
31. ‘टेबल शर्करा’ किस प्रकार की शर्करा है ?
(A) सूक्रोज
(B) फ्रक्टोस
(C) गैलेक्टोस
(D) ग्लूकोस
Answer ⇒ A |
32. विद्युत् तापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए, जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सा है?
(A) जर्मन सिल्वर
(B) सोल्डर
(C) मिश्रधातु इस्पात
(D) नाईक्रोम
Answer ⇒ D |
33. आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता कौन माना जाता है ?
(A) लेवोसीयर
(B) जॉन डॉल्टन
(C) आइजेक न्यूटन
(D) अल्बर्ट आईन्स्टाइन
Answer ⇒ B |
34. क्लोरोफिल में क्या पाया जाता है ?
(A) जस्ता
(B) लोहा
(C) मैग्नीशियम
(D) कोबाल्ट
Answer ⇒ C |
35. किसी औद्योगिक क्षेत्र में अम्लीय वर्षा किस गैस के कारण होती है ?
(A) मिथेन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
Answer ⇒ D |
36. किसी कम्प्यूटर के प्रोग्रामन में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
(A) जावा
(B) लोगो
(C) पायलट
(D) बेसिक
Answer ⇒ B |
37. एक सुवाह्य, निजी कम्प्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता :
(A) वर्कस्टेशन
(B) नोटबुक कम्प्यूटर
(C) पी. डी. ए.
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
Answer ⇒ B |
38. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्न में से किससे प्रोग्राम का रूपांतरण है ?
(A) निम्न स्तर से उच्च-स्तर तक
(B) उच्च-स्तर से कोडांतरण तक
(C) कोडांतरण से मशीन तक
(D) मशीन से निम्न-स्तर तक
Answer ⇒ C |
39. वयस्क मानव में रुधिर की सामान्य मात्रा होती है ?
(A) एक लीटर
(B) तीन लीटर
(C) पाँच लीटर
(D) सात लीटर
Answer ⇒ C |
40. पर्यावरणीय जागरूकता के अंग्रेजी अक्षर P से आरंभ होने वाले प्रसिद्ध तीन शब्द कौन-से है ?
(A) पॉप्युलेशन, पॉवर्टी, पॉल्यूशन
(B) पीपल, पॉवर्टी, पॉलिटिक्स
(C) पावर, प्रोडक्शन, पॉल्यूशन
(D) पॉप्युलेशन, पॉलिटिक्स, प्राइस
Answer ⇒ A |
bihar si set practice
41. समुद्र की गहराई मापने और जल के भीतर पहाड़ियाँ, घाटियाँ, पनडुब्बियाँ, हिमशैलों तथा डूबे जहाजों आदि की स्थिति निश्चित करने में प्रयुक्त की जा रही तकनीक कौन-सी है?
(A) इन्फ्रासोनिक
(B) अल्ट्रासोनिक
(C) सोनार (SONAR)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
42. क्षुद्रग्रह (एस्ट्रायड) सूर्य के चारों ओर किनके बीच चक्कर लगाते हैं ?
(A) पृथ्वी और मंगल
(B) मंगल और बृहस्पति
(C) बृहस्पति और शनि
(D) शनि और वरुण
Answer ⇒ B |
43. सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में एक लक्षण समान है, वह क्या है ?
(A) वे परामर्शदात्री संस्थाएँ हैं
(B) वे संविधानेतर संस्थाएँ हैं
(C) वे विधान-मंडलों द्वारा नियंत्रित हैं
(D) वे संवैधानिक संस्थाएँ हैं ..
Answer ⇒ D |
44. राज्य की विधान परिषद् के कितने सदस्य विधान सभा द्वारा चुने जाते हैं ?
(A) 1/6 सदस्य
(B) 1/3 सदस्य
(C) 1/12 सदस्य
(D) 5/6 सदस्य
Answer ⇒ B |
45. निम्न में से कौन-सी उपन्यास, भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी थी?
(A) पद्मराग
(B) परीक्षा गुरू
(C) आनंदमठ
(D) रंगभूमि
Answer ⇒ C |
46. बुद्धि का केन्द्र स्थित है Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF in Hindi
(A) प्रमस्तिष्क में
(B) अनुमस्तिष्क में
(C) मेडुला में
(D) थैलेमस में
Answer ⇒ A |
47. निम्नोक्त में से किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती ?
(A) राज्यों के राज्यपाल की
(B) उच्च न्यायालयों के मुख्य एवं अन्य न्यायाधीश
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य एवं अन्य न्यायाधीश
Answer ⇒ C |
48. कैल्सियम एल्युमिनेट तथा कैल्सियम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है
(A) ग्लास
(B) सीमेंट
(C) गारा
(D) कँक्रीट
Answer ⇒ B |
49. दक्षिण भारत के निम्न राजनेताओं में से कौन ऐसा है, जिसने फिल्मों में अभिनय नहीं किया है ?
(A) एम. जी. रामाचंद्रन
(B) सी. एन. अन्नादुराई
(C) जयललिता
(D) एन. टी. रामा
Answer ⇒ B |
50. निम्न में से कौन-सा दिवस ऐसा है, जो हा किसी निश्चित तिथि पर नहीं मनाया जाता।
(A) विश्व पर्यावास (हैबीटेट) दिवस
(B) विश्व पर्यावरण दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस
Answer ⇒ A |
bihar si practice set pdf,bihar si online set practice
51. पहला कम्प्यूटर माउस किसने बनाया था )
(A) डगलस एन्जलबर्ट
(B) विलियम इंग्लिश
(C) ओएनियल कूघर
(D) रॉबर्ट जवाको
Answer ⇒ A |
52. दूरदर्शन चैनल की विशिष्टता है Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF in Hindi
(A) प्रेषित संकेत की आवत्ति…
(B) प्रेषित संकेत का वेग
(C) दूरदर्शन स्क्रीन के भौतिक आयाम
(D) चित्र नलिका का आकार
Answer ⇒ A |
53. निम्न में से अधिकतम द्रव्यमान किसका है.?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन र
(C) न्यूट्रॉन
(D) हाइड्रोजन न्यूक्लियस
Answer ⇒ C |
54. जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत् का वहन करते हैं परंतु न्यून ताप पर नहीं, वे कहलाते हैं ?
(A) अतिचालक
(B) धात्विक चालक
(C) अर्धचालक
(D) विद्युत्-रोधी
Answer ⇒ C |
55. सोडियम कार्बोनेट सामान्यतः जाना जाता है
(A) लाइम से
(B) सोडा से
(C) ग्लास से
(D) क्वार्ट्ज से
Answer ⇒ B |
56. जल का घनत्व 1g/cc है। यह बिल्कुल सही
(A) 0°C पर
(B) 4°C पर
(C) 25°C पर
(D) 100°C पर
Answer ⇒ B |
57. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में परिवर्तन निहित है –
(A) रासायनिक ऊर्जा का विकिरणी ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में
(C) सौर ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में
(D) यांत्रिक ऊर्जा का सौर ऊर्जा में
Answer ⇒ C |
58. किसी द्रव में एक कोलॉइडी तंत्र एक द्रव म परिक्षेपित करने पर कहलाता है
(A) जेल
(B) इमल्शन
(C) विलय (सॉल)
(D) अवक्षेप
Answer ⇒ B |
59. जब कोई बंदक चलाई जाती है तब वह गोला पर अग्रदेशिक बल लगाती है । गोली भी बंदूक पर समान तथा विपरीत प्रतिक्रिया बल लगाता है। इस घटना की व्याख्या किस सिद्धात की जाती है?
(A) गति का प्रथम नियम
(B) गति का द्वितीय नियम
(C) गति का तृतीय नियम
(D) इनमें से कोई नहीं 2
Answer ⇒ C |
60. टिप्स करार-1994 के अनुसार, विशिष्ट स्वरूप/गुणता प्रतिष्ठा वाले क्षेत्र से निकलने वाली कोई वस्तु आईपीआर के अंतर्गत सुरक्षित : रखी जाती है/बचाई जाती है ?
(A) पेटेंट के रूप में
(B) मार्का (ट्रेड मार्क) के रूप में
(C) व्यापार के रहस्य (ट्रेड सीक्रेट) के रूप में :
(D) जी. आई. (भौगोलिक संकेतक) के रूप में
Answer ⇒ D |
Bihar Daroga question paper In Hindi 2021
61. निम्न में से किस फसल की खेती भारत के – माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निषिद्ध है?
(A) लैथाइरस (खेसारी)
(B) आनुवंशिकतः रूपान्तरित बैंगन
(C) निर्यात के लिए Bt कॉटन
(D) स्थानीय प्रयोग के लिए Bt कॉटन
Answer ⇒ A |
62. हिमनद का पिघलना सागर का जल स्तर बढ़ने से जुड़ी हुई एक सामान्य घटना है। हिमनद अधिकतर पाए जाते हैं
(A) ग्रीनलैंड में
(B) दक्षिणी ध्रुव में
(C) हिमालय में
(D) उत्तरी ध्रुव में
Answer ⇒ D |
63. “आनन्द वन” स्थापित करने के लिए कौन विख्यात है ?
(A) जुबिलेंट बुद्ध
(B) एच. एन. बहुगुणा
(C) बाबा आम्टे
(D) मोतीलाल नेहरू
Answer ⇒ C |
64. अधिकतम ऊँचाई वाला असैनिक विमान पत्तन है –
(A) तिब्बत में
(B) नेपाल में
(C) भारत में
(D) चीन में
Answer ⇒ D |
65. किसी देश का विकास सामान्यतया निर्धारित किया जा सकता है
(A) उसकी प्रति व्यक्ति आय से
(B) उसके औसत साक्षरता स्तर से
(C) उसके लोगों के स्वास्थ्य स्तर से
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ D |
66. भारतीय अर्थतंत्र को मोटे तौर पर आर्थिक क्रिया-कलापों में कार्यरतता के आधार पर तीन सेक्टरों में विभाजित किया गया है-एक शिक्षक, वकील तथा हजाम का कार्य, जिसे परिभाषित किया जा सकता है
(A) प्राथमिक सेक्टर
(B) द्वितीयक सेक्टर
(C) तृतीयक सेक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
67. अर्ध-रोजगारी की समस्या कृषि क्षेत्र में पायी जाती है। इसे सही ढंग से परिभाषित किया जा सकता है, जब लोग –
(A) कार्य करना नहीं चाहते
(B) सुस्त ढंग से कार्य करते हैं
(C) उससे कम कार्य करते हैं जो वे करने में सक्षम हैं ।
(D) उन्हें उनके कार्य का भुगतान नहीं मिलता
Answer ⇒ A |
68. PM2.5 दर्शाने वाली वायु की गुणता अधिक खतरनाक होती है
(A) पुरातत्त्वीय स्मारकों के लिए
(B) राष्ट्रीय पार्कों के लिए
(C) वानस्पति उद्यानों के लिए ।
(D) वृद्ध पुरुषों और महिलाओं के लिए
Answer ⇒ D |
69. एकमात्र अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) एक्वा रेजिया
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
70. भारतीय संविधान का अभिरक्षक कौन है ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत का प्रधानमंत्री
(D) राज्यसभा का अध्यक्ष
Answer ⇒ B |
Bihar Daroga set practice question answer
71. पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) का प्रयोग किया जाता है
(A) खनन के लिए
(B) वेल्डिंग के लिए
(C) संज्ञाहरण के लिए
(D) पकाने (भोजन बनाने) के लिए
Answer ⇒ D |
72. बल को परिभाषित करने वाला नियम है
(A) न्यूटन का तीसरा गति नियम
(B) न्यूटन का पहला गति नियम
(C) न्यूटन का दूसरा गति नियम
(D) न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण नियम
Answer ⇒ B |
73. रॉलेट एक्ट-1919 किसके काल में लागू किया गया था ?
(A) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(B) लार्ड विलियम
(C) लार्ड मिन्टो
(D) लार्ड बेंटिक
Answer ⇒ A |
74. पंचायती राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में लागू की गई थी?
(A) आन्ध्र प्रदेश और राजस्थान
(B) असम और बिहार
(C) अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब और चंडीगढ़
Answer ⇒ A |
75. भारत सरकार का प्रथम न्याय अधिकारी कौन है ?
(A) कानून मंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) भारत का महान्यायवादी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
76. ‘स्वर्ण’ मुख्यतः संबंधित होता है
(A) स्थानीय बाजार से
(B) राष्ट्रीय बाजार से
(C) अंतर्राष्ट्रीय बाजार से
(D) प्रादेशिक बाजार से
Answer ⇒ C |
77. द्विपक्षीय एकाधिकार किस बाजार स्थिति को दर्शाता है ?
(A) दो विक्रेता, दो क्रेता
(B) एक विक्रेता और दो क्रेता
(C) दो विक्रेता और एक क्रेता
(D) एक विक्रेता और एक क्रेता
Answer ⇒ D |
78. कौन-सा अर्थशास्त्री यह मानता था कि “बेरोजगारी असंभव है, और यह किसी भी उतार-चढ़ाव का सामना करने के लिए बाजार तंत्र की एक अंतर्निर्मित नियामक प्रणाली होती है” ?
(A) जे. एम. कीन्ज
(B) ओहलिन
(C) जे. बी. सॉय
(D) गालब्रेथ
Answer ⇒ C |
79. प्राचीन भारतीय इतिहास में प्राचीन भारत के किस काल को स्वर्ण युग कहते हैं ?
(A) मौर्य वंश के शासन काल को
(B) गुप्त वंश के शासन काल को
(C) नन्द वंश के शासन काल को
(D) सातवाहन वंश के शासन काल को
Answer ⇒ B |
80. राज्य का एक अनिवार्य तत्त्व निम्न में से कौन-सा है ?
(A) प्रभुसत्ता
(B) शासन (सरकार)
(C) राज्यक्षेत्र
(D) ये सभी
Answer ⇒ D |
Bihar Police Sub Inspector question answer
81. 44वें संशोधन के अंतर्गत कौन-सा ‘विधिक अधिकार’ बन गया है ?
(A) शिक्षा का अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार
(C) न्यायिक उपचार का अधिकार
(D) काम का अधिकार
Answer ⇒ B |
82. पश्चिमी हवाएँ बहती हैं Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF in Hindi
(A) ध्रुवीय क्षेत्र में
(B) भूमि से समुद्र की ओर रात में तथा समुद्र से भूमि की ओर दिन में
(C) मौसम के अनुसार विभिन्न दिशाओं में
(D) भूमध्य रेखा से 30°-60° उत्तर और दक्षिण अक्षांश के बीच
Answer ⇒ D |
83. किसने कहा था, “सत्य परम तत्त्व है और वह ईश्वर है”?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) मो. क. गाँधी
(D) राधाकृष्णन
Answer ⇒ C |
84. “जबड़ा बंदी” अर्थात् मुँह खोलने में कठिनाई का लक्षण है ?
(A) प्लेग
(B) टिटेनस
(C) हैजा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
85. भारत सभा’ किसने स्थापित की थी ?
(A) बी. सी. पाल
(B) जी. सुब्रमण्यम अय्यर
(C) सरदार भगत सिंह
(D) रुक्मिणी लक्ष्मीपथ
Answer ⇒ C |
86. 1921 ई० में नरेन्द्र मंडल या चेंबर ऑफ प्रिंसिज किसके द्वारा आरंभ किया गया था ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) ड्यूक ऑफ कैन्नॉट
(D) ड्यूक ऑफ वेलिंगटन
Answer ⇒ C |
87. बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर कहलाते हैं –
(A) त्रिरत्न
(B) त्रिवर्ग
(C) त्रिसर्ग
(D) त्रिमूर्ति
Answer ⇒ A |
88. लिच्छवी दौहित्र किसे कहते थे ?
(A) चन्द्रगुप्त-I को
(B) स्कंदगुप्त को
(C) कुमारगुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को
Answer ⇒ D |
89. किस पर्वतीय स्थल को ‘सतपुड़ा की रानी’ कहते हैं ?
(A) पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)
(B) नीलगिरि
(C) महेंदरगिरी
(D) कॉर्डामम
Answer ⇒ A |
90. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली और कोलकाता को मथुरा और वाराणसी के रास्ते से जोड़ता हैं ?
(A) NH-4
(B) NH-2
(C) NH-10
(D) NH-6
Answer ⇒ B |
Bihar Si model practice set download
91. पृथ्वी की भूमध्य रेखीय परिधि लगभग कितनी है?
(A) 30,000 किमी०
(B) 35,000 किमी०
(C) 40,000 किमी०
(D) 45,000 किमी०
Answer ⇒ C |
92. हृदयाघात का कारण है Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF in Hindi
(A) रक्त शर्करा
(B) कॉलेस्ट्रॉल
(C) रक्त प्रोटीन
(D) रक्त यूरिया
Answer ⇒ B |
93. निम्न मानव निर्मित विपदाओं में कौन-सी सामाजिक रूप से प्रेरित है ?
(A) मलवा स्खलन
(B) खारे जल का अंतर्वेध
(C) गृहदाह
(D) ओजोन निःशेषण
Answer ⇒ C |
94. भारत के संविधान को अपनाए जाने के बाद पहला संशोधन कब किया गया ?
(A) 1954 ई०
(B) 1956 ई०
(C) 1950 ई०
(D) 1951 ई०
Answer ⇒ D |
95. रेडियो-संचार में, प्रेषण ऐन्टेना द्वारा उत्सर्जित संकेत प्रतिबिंबित होते हैं
(A) समताप मंडल पर
(B) ओजोन मंडल पर
(C) आयन मंडल पर
(D) क्षोभ मंडल पर
Answer ⇒ C |
96. मोहन और सोहन एक कार्य के हिस्से को क्रमशः 20 दिनों और 12 दिनों में कर सकते । हैं। मोहन ने अकेले कार्य को आरम्भ किया और उसके 4 दिन पश्चात् सोहन भी सम्मिलित : हुआ और समाप्ति तक जुड़ा रहा । वह कार्य : कितने दिनों तक चला?
(A) 16 दिन
(B) 10 दिन
(C) 12 दिन
(D) 20 दिन
Answer ⇒ B |
97. एक व्यापारी 25 रु० प्रति किग्रा० के भाव का 26 किग्रा० चावल अन्य किस्म वाले 40 रु० : प्रति किग्रा० के 30 किग्रा. चावल के साथ : मिलाता है और उस मिश्रण को 35 रु० प्रति किग्रा० की दर से बेचता है। उसका लाभ : प्रतिशत है
(A) न फायदा न नुकसान
(B) 5.94%
(C) 6%
(D) 35%
Answer ⇒ B |
Bihar SI Practice Set in Hindi PDF
98. किसी दुर्घटना की जगह पर ट्रेक के पुनर्निर्माण हेतु पानी की टंकी को भरा जाना है। एक सहायक टंकी को 6 घंटे में भर सकता है। आधी टंकी भर जाने के पश्चात् तीन और सहायक, जिनकी क्षमता पहले के बराबर है, कार्य आरम्भ करते हैं । उस टंकी को पूर्ण भरने में लगने वाला समय कितना होगा?
(A) 3 घंटे 15 मिनट
(B) 3 घंटे 45 मिनट
(C) 4 घंटे
(D) 4 घंटे 15 मिनट
Answer ⇒ B |
100. एक व्यक्ति ने एक गाय 3,000 रु० में खरीदी तथा उसे उसी दिन 3,600 रु० में बेच दी । वह खरीदने वाले को 2 वर्ष की उधारी देता है । यदि ब्याज दर 10% प्रति वर्ष हो, तो उस व्यक्ति को होने वाला लाभ है
(A) 0%
(B) 5%
(C) 7.5%
(D) 10% ,
Answer ⇒ A |
sub inspector previous year question paper pdf
Bihar Police ( Sub Inspector ) | ||
16. | Practice SET – 16 | Click Here |
17. | Practice SET – 17 | Click Here |
18. | Practice SET – 18 | Click Here |
19. | Practice SET – 19 | Click Here |
20. | Practice SET – 20 | Click Here |
More Exams Practice Set |
- Railway Group D Questions PDF in Hindi – Railway Group D GK Question Notes in Hindi PDF Download, [PDF] RRB Group D Previous Year Question Paper in Hindi
- Bihar Police Daroga Question Paper In Hindi – बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper in Hindi PDF Download.
- SSC GD Constable Cutoff 2021 : SSC GD Constable की परीक्षा अगर जो आप दे चुके हैं, तो आपका रिजल्ट होगा या नहीं.
Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF in Hindi