BPSC Daroga ( SI )

Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF In Hindi 2022, Bihar Police SI Practice Set – 67

1. भारत में ब्रॉड-गेज में दो रेल पटरियों के बीच मानक दूरी क्या रखी जाती है ?

(A) 2.323 मीटर
(B) 2.0 मीटर
(C) 1.676 मीटर
(D) 1.0 मीटर

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :-(C) 1.676 मीटर   


2. द टिन ड्रम’ किस नोबल पुरस्कार विजेता की कृति है ?

(A) डोरिस लेसिंग
(B) गुन्टर ग्रास
(C) ओक्टावियो पाज
(D) साल बेलो

Show Answer
  Answer :- (B) गुन्टर ग्रास 


3. अप्रैल 2015 में भारत ने अपने परमाणु संयंत्रों के लिए यूरेनियम के लिए संधि निम्नलिखित में से किस देश के साथ की ?

(A) कनाडा
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer
  Answer :- (A) कनाडा  


4. निम्नलिखित देशान्तरों में कौन-सी रेखा भारत की प्रामाणिक याम्योत्तर रेखा है ?

(A)87°30’E
(B) 84°30′ E
(C) 82°30’E
(D) 85°30′ E

Show Answer
  Answer :-   (C) 82°30'E


5. निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति ने नागरिकों के मूल कर्त्तव्य को 1976 ई० में सम्मिलित करने की अनुशंसा की थी?

(A) कोठारी समिति
(B) स्वर्ण सिंह समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) बलवन्त राय मेहता समिति

Show Answer
  Answer :- (B) स्वर्ण सिंह समिति  


6. निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन नहीं होती?

(A) हेमाटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) क्रायोलाइट
(D) कैल्साइट

Show Answer
  Answer :-(C) क्रायोलाइट   


7. कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में अवस्थित गोमतेश्वर की मूर्ति एक प्रमुख जैन धर्म स्थल है। इस मूर्ति की ऊँचाई क्या है ?

(A) 42 फीट
(B) 32 फीट
(C) 50 फीट
(D) 57 फीट

Show Answer
  Answer :- (D) 57 फीट  


8. हार्ड प्रतियाँ इससे प्राप्त की जा सकती हैं

(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रिन्टर
(D) रिकॉर्डर

Show Answer
  Answer :-(C) प्रिन्टर   


9. हरी खाद इससे प्राप्त की जाती है

(A) घरेलू शाक अपशिष्ट
(B) तेलहन भूसी की टिक्कियाँ …
(C) नया पशु मलमूत्र
(D) अपघटित हो रहे हरे शिंब पादप

Show Answer
  Answer :- (D) अपघटित हो रहे हरे शिंब पादप  


10. भारतीय उपमहाद्वीप का सातवाँ सबसे पुराना विश्वविद्यालय पटना कब स्थापित हुआ ?

(A) 1886 ई० में
(B) 1912 ई० में
(C) 1900 ई० में
(D) 1917 ई० में

Show Answer
  Answer :-   (D) 1917 ई० में


11. तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व और बाहरवीं शताब्दी ईस्वी के बीच की अवधि से संबंधित वह स्थान ………. है जो बौद्ध कला और वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूने के लिए प्रसिद्ध है।

(A) देवास
(B) सांची
(C) सतना
(D) विदिशा

Show Answer
  Answer :-(B) सांची   


12. मीथेन गैस को पृथक करने वाला पहला व्यक्ति कौन था, जिसने पाया कि हवा के साथ मिश्रित मीथेन को बिजली की चिंगारी से विस्फोट किया जा सकता है।

(A) विलियम थॉमसन
(B) एलेसन्ड्रो वोल्टा
(C) विलियम क्रुक्स
(D) लुईस पाश्चर

Show Answer
  Answer :- (B) एलेसन्ड्रो वोल्टा 


13. ‘अमंग द बिलिवर्स’, ‘इण्डिया ए-मिलियन म्यूटिनिज’ तथा ‘एन एरिया ऑफ डार्कनेस’ पुस्तकों के लेखक कौन हैं ?

(A) सलमान रश्दी
(B) शिवा नायपाल
(C) पॉल थेराक्स
(D) वी. एस. नायपाल

Show Answer
  Answer :-   (D) वी. एस. नायपाल


14. एक तरफ श्रीनगर और दूसरी तरफ कारगिल और लेह के बीच ………. एक महत्वपूर्ण सड़क संपर्क है।

(A) कारा टैग ला
(B) मुलिंग ला
(C) शिपकी ला
(D) जोजि ला

Show Answer
  Answer :- (D) जोजि ला  


15. एक ई-आर डायग्राम में, इलिप्स किसका द्योतक है?

(A) रिलेशन
(B) ऐन्टिटी
(C) डाटा
(D) की

Show Answer
  Answer :-   (C) डाटा


16. नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया की हीरे की खान कहाँ है ?

(A) डिगबोई
(B) जयपुर
(C) झारसुगुडा
(D) पन्ना

Show Answer
  Answer :- (D) पन्ना  


17. 1912 में परमाणु बैटरी का आविष्कार किसने किया?

(A) एलेसन्ड्रो वोल्टा
(B) लुईस पाश्चर
(C) हेनरी मुसेली
(D) बेंजामिन फ्रैंकलिन

Show Answer
  Answer :-   (C) हेनरी मुसेली


18. हुमायूँ ने अपनी सत्ता को पुनः प्राप्त करने के लिए किस सूरी राजा को हराया था ?

(A) शेर शाह सूरी
(B) सिंकदर सूरी
(C) बहलोल सूरी
(D) महमूद सूरी

Show Answer
  Answer :- (B) सिंकदर सूरी  


19. निम्न में से कौन-सा तत्व लैंथेनाइड है ?

(A) ऐक्टिनियम
(B) फैसियम
(C) पोलोनियम
(D) सेरियम

Show Answer
  Answer :-(D) सेरियम   


20. गंगा की सहायक नदियाँ जो नीचे वर्णित है कौन उत्तर की ओर प्रवाहित है ?

(A) कोसी
(B) घाघरा
(C) सोन
(D) गंडक

Show Answer
  Answer :-(C) सोन   


21. भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते हैं ?

(A) निक्षालक
(B) प्रदूषक
(C) मिट्टी के कण
(D) स्त्राव

Show Answer
  Answer :- (A) निक्षालक 


22. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग कर सकता है, पत्र लिखकर

(A) मुख्य न्यायाधीश को
(B) राष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) विधि मंत्री को

Show Answer
  Answer :- (B) राष्ट्रपति को  


23. निम्नांकित में से सूर्योदय सबसे पहले कहाँ होगा?

(A) न्यूयॉर्क
(B) हाँग-काँग
(C) नई दिल्ली
(D) टोक्यो

Show Answer
  Answer :- (D) टोक्यो  


24. मशहूर पेंटिंग ‘हंस-दमयंति’ के चित्रकार कौन थे?

(A) ए. ई. मेनन
(B) राजा रवि वर्मा
(C) अमृता शेरगिल
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर

Show Answer
  Answer :- (B) राजा रवि वर्मा  


25. नवाब शुजा-उद्-दौल्ला ने एक बगीचे के बीच में स्थापित सफदरजंग के मकबरे का निर्माण . ……… में करवाया था।

(A) उत्तराखंड
(B) बिहार
(C) दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (C) दिल्ली 


26. निर्वाचन आयुक्त को पद से हटाया जा सकता है

(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा
(B) प्रधान मंत्री द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


27. एक समुद्री मील ………. के बराबर होता है ।

(A) 1672 मीटर
(B) 2000 मीटर
(C) 1852 मीटर
(D) 2450 मीटर

Show Answer
  Answer :-   (C) 1852 मीटर


28. राज्यसभा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) राज्यसभा एक स्थायी संस्था है
(B) इसके एक तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पर रिटायर होते हैं
(C) राज्यसभा का गठन 1958 में हुआ था।
(D) राज्यसभा के 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीति होते हैं

Show Answer
  Answer :- (C) राज्यसभा का गठन 1958 में हुआ था। 


29. पृथ्वी पर एक बड़े उल्कापिंड प्रभाव के परिणामस्वरूप डायनासोर के विलुप्त होने का सिद्धांत किसकी देन है ?

(A) विल्हेम रैन्टजेन
(B) लुइस अल्वारेज
(C) विलियम क्रूक्स
(D) हेनरी मुसेली

Show Answer
  Answer :- (B) लुइस अल्वारेज  


30. दसवीं अनुसूची के तहत लोकसभा के किसी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित मुद्दे पर निर्णय कौन लेता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) अध्यक्ष
(C) राष्ट्रपति
(D) उप राष्ट्रपति का

Show Answer
  Answer :- (B) अध्यक्ष 


31. जोआकिन गुजमैन उर्फ अल चापो गुजमैन है एक

(A) स्पेनी साँड़ से लड़ने वाला
(B) मेक्सिको का नशीली दवाओं का तस्कर
(C) इटली का मोटरसाइकिल रेस का खिलाडी
(D) अर्जेन्टीना का फुटबॉल खिलाडी

Show Answer
  Answer :- (B) मेक्सिको का नशीली दवाओं का तस्कर  


31. यदि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति अक्षम अथवा उनकी मृत्यु कार्यालय में हो जाती है, तो ‘कार्यकारी राष्ट्रपति’ कौन होंगे ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) कानून मंत्री
(D) गृह मंत्री

Show Answer
  Answer :- (B) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 


32. ……. दर्रा उत्तराखंड और तिब्बत को जोडता है और गंगोत्री के उत्तर में स्थित है।

(A) जोजि ला
(B) बारा लाचा ला
(C) शिपकी ला
(D) मुलिंग ला

Show Answer
  Answer :-(D) मुलिंग ला


34………….. के शासनकाल में मुगल साम्राज्य क्षेत्र के मामले में अपने चरम पर पहुँच गया था ।

(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर

Show Answer
  Answer :- (C) औरंगजेब 


35. बोको हरम क्या है ?

(A) प्रगतिशील किसानों का एक समूह
(B) पाषाणयुगीन पेंटिंग
(C) हाल में सक्रिय एक ज्वालामुखी
(D) नाइजीरिया का एक आतंकवादी संगठन

Show Answer
  Answer :- (D) नाइजीरिया का एक आतंकवादी संगठन  


36. सारनाथ में स्थित …………. स्तूप का निर्माण महान मौर्य सम्राट अशोक ने किया था, यह भारत में स्थित प्रमुख बौद्ध संरचनाओं में से एक है।

(A) धौली
(B) भरूत
(C) ललितगिरि
(D) धमेख

Show Answer
  Answer :- (D) धमेख 


37. मेंडलीव अपनी आवर्त सारणी में ……… को सही स्थिति प्रदान नहीं कर सका।

(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

Show Answer
  Answer :- (D) हाइड्रोजन  


38. निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है ?

(A) सतलज
(B) रावी
(C) चेनाब
(D) व्यास

Show Answer
  Answer :- (A) सतलज  


39. भारत के सप्रीम कोर्ट के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?

(A) इसका केवल मूल क्षेत्राधिकार है
(B) इसका केवल अपीलीय क्षेत्राधिकार है
(C) इसका केवल परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार है
(D) इसका मूल, अपीलीय और परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार है

Show Answer
  Answer :-(D) इसका मूल, अपीलीय और परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार है   


40. जल्लीकटूट-साँड़ों की लड़ाई किस राज्य से संबंधित है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-(D) तमिलनाडु   


41. निम्न में से कौन दो नदियाँ अमरकंटक से उद्गमित हैं?

(A) तापी, नर्मदा
(B) नर्मदा, सोन
(C) सोन, बेतवा
(D) चंबल, बेतवा

Show Answer
  Answer :- (B) नर्मदा, सोन 


42. कौन-सा स्थान ब्रह्मा के मंदिर तथा पशुओं के मेले के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) पुष्कर
(B) सोनपुर
(C) सूरजकुंड
(D) उज्जैन

Show Answer
  Answer :- (A) पुष्कर  


43. भारत का पहला ऑर्गेनिक राज्य है

(A) मणिपुर
(B) सिक्किम
(C) उड़ीसा
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (B) सिक्किम  


44. ‘उच्छृखल कानून कोई कानून नहीं है।’ भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में इस सिद्धांत को संपुष्ट किया?

(A) यूनियन कार्बाइड केस
(B) मेनका गांधी केस
(C) इन्द्रा साहनी केस
(D) शाह बानो केस

Show Answer
  Answer :- (B) मेनका गांधी केस  


45. युद्धग्रस्त क्षेत्रों से खनन कर राजद्रोही गतिविधियों के लिए बेचे जाने वाले हीरे निम्न में किस नाम से जाने जाते हैं ?

(A) ब्लड डायमंड
(B) कन्फ्लिक्ट डायमंड
(C) वार डायमंड
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (A) ब्लड डायमंड 


46. पाँडिचेरी का वह फ्रांसीसी राज्यपाल कौन था, जिसने फ्रेंच कम्पनी को एक शक्तिशाली कम्पनी बनाने का प्रयास किया था ?

(A) थॉमस आर्थर, काम्ट द लैली 22
(B) गौडेह्यू
(C) ला बूरदौने
(D) जोसेफ फ्राँसवा डुप्ले

Show Answer
  Answer :- (D) जोसेफ फ्राँसवा डुप्ले  


47. शराबबंदी संविधान की किस धारा में निर्देशित

(A) धारा 47
(B) धारा 37
(C) धारा 50
(D) धारा 48

Show Answer
  Answer :-   (A) धारा 47


48. भारत की संसद में निम्नलिखित शामिल हैं

(A) राज्यसभा और लोकसभा
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) राष्ट्रपति, राज्यसभा, लोकसभा

Show Answer
  Answer :-(D) राष्ट्रपति, राज्यसभा, लोकसभा


49. भू-स्थिर उपग्रह किस दिशा में घूमता है ?

(A) पश्चिम से पूरब
(B) पूरब से पश्चिम
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उत्तर

Show Answer
  Answer :- (A) पश्चिम से पूरब 


50. ‘द ओल्ड मैन एण्ड द सी’ नामक संक्षिप्त नॉवेल (उपन्यास) के लेखक कौन थे ?

(A) ग्राहम ग्रीन
(B) अर्नेस्ट हेमिंग्वे
(C) अल्बर्ट कैमस
(D) साल बेलो

Show Answer
  Answer :- (B) अर्नेस्ट हेमिंग्वे 


51. निम्नलिखित में से किस देश में दुनिया की सबसे बड़ी संसद है ?

(A) चीन
(B) चूके
(C) जापान
(D) इंडिया

Show Answer
  Answer :-(A) चीन


52. भारत में जिनेटिक रूप से परिवर्तित किस _फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशंसित किया गया है ?

(A) धान
(B) सरसों
(C) बी. टी. कॉटन
(D) गेहूँ

Show Answer
  Answer :- (C) बी. टी. कॉटन 


53. नोबेल पुरस्कार किस देश के द्वारा दिये जाते

(A) फ्रांस
(B) स्वीडन
(C) स्विट्जरलैंड
(D) यू. एस. ए.

Show Answer
  Answer :- (B) स्वीडन  


54. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एक्ट 1915 से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना प्रशस्त हुई। इसके संस्थापक कौन थे ?

(A) पं. मोतीलाल नेहरू
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) पं. मदन मोहन मालवीय
(D) श्यामा चरण डे

Show Answer
  Answer :- (C) पं. मदन मोहन मालवीय  


55. निम्न में से किसने ‘लॉ ऑफ ऑक्टेव’ दिया ?

(A) मैन्डेलिव.
(B) न्यूलैंड्स
(C) लैवोइसियर
(D) डॉबेराइनर

Show Answer
  Answer :- (A) मैन्डेलिव.  


56. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है ?

(A) खारे पानी का मगर
(B) ऑलिव रिड्ले टर्टल
(C) गंगा की डॉल्फिन
(D) घडियाल

Show Answer
  Answer :- (C) गंगा की डॉल्फिन 


57. पाकिस्तान की कौन-सी जनजाति वजिरी नृत्य’ नामक पारंपरिक नृत्य करती है ?

(A) पश्तून
(B) बलूच
(C) सिंधी
(D) ब्रहुई

Show Answer
  Answer :-(A) पश्तून   


58. ‘हरा सूचकांक’ विकसित किया गया है

(A) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(C) विश्व बैंक द्वारा
(D) योजना आयोग द्वारा

Show Answer
  Answer :- (C) विश्व बैंक द्वारा  


59. निम्नलिखित में से किस वाद में भारतीय संविधान के मूलभूत ढाँचे की अवधारणा प्रतिपादित की गयी थी ?

(A) इन्द्रा साहनी का वाद
(B) एस. आर. बोमई का वाद
(C) रुदल शाह का वाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं  


60. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे

(A) शरत चन्द्र बोस
(B) के. एम. मुंशी
(C) रफी अहमद किदवई
(D) बेनेगल नर्सिंग राव

Show Answer
  Answer :- (D) बेनेगल नर्सिंग राव  


61. पेंसिलीन की खोज किसने की थी ?

(A) लुई पाश्चर
(B) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(C) ई. आई. कोरी
(D) जे. सी. बोस

Show Answer
  Answer :-   (B) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग


62. निम्नलिखित में से गलत युग्म को चिह्नित करें

(A) मैडम क्यूरी – डायनामाइट
(B) ए. जी. बेल – टेलीफोन
(C) जे. एल. बेयर्ड – टेलीविजन
(D) जेम्स वाट – स्टीम इंजिन

Show Answer
  Answer :- (A) मैडम क्यूरी - डायनामाइट 


63. अनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक हैं

(A) राबर्ट हुक
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) ह्यूगो डि वीस
(D) ग्रेगर मेंडेल

Show Answer
  Answer :- (D) ग्रेगर मेंडेल 


64. बीमारियों और उनके जाँच को सही रूप में दोनों स्तंभों से मिलान करें

स्तम्भ-I स्तम्भ-II

(a) विडाल टेस्ट 1. गठिया
(b) डिक टेस्ट 2. डेंगू बुखार
(c) टॉनिकेट टेस्ट 3. टाईफायड
(d) आर. ए. फेक्टर 4. एड्स
(e) एलिसा टेस्ट 5. स्कारलेट फीवर

कूट : (a) (b) (c) (d) (e)

(A) 3 5 2 1 4
(B) 2 5 3 1 4
(C) 1 2 3 4 5
(D) 3 4 2 5 1

Show Answer
  Answer :- (A) 3 5 2 1 4  


65. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती हैं

(A) ठोस माध्यम में
(B) द्रव माध्यम में
(C) गैसीय माध्यम में
(D) निर्वात् में

Show Answer
  Answer :- (D) निर्वात् में 


66. निम्नलिखित में से कौन पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति थे?

(A) अयूब खान
(B) याहया खान
(C) जुलफिकार अली भुट्टो
(D) इस्कदर मिर्जा

Show Answer
  Answer :- (D) इस्कदर मिर्जा 


67. एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है

(A) 10 किग्रा० CO2
(B) 100 किग्रा० CO2
(C) 1000 किग्रा० CO
(D) 10000 किग्रा० CO

Show Answer
  Answer :-(C) 1000 किग्रा० CO   


68. निम्न में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है ?

(A) सिलिकॉन
(B) सीरियम
(C) ऐस्टैटीन
(D) वैनेडियम

Show Answer
  Answer :- (A) सिलिकॉन  


69. साइलेंट वैली नेशनल पार्क ………. भारतीय राज्य में स्थित है

(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) केरल

Show Answer
  Answer :- (D) केरल 


70. महात्मा गाँधी ने ………. वर्ष में नेटल भारतीय काँग्रेस का गठन किस वर्ष किया था।

(A) 1854 ई०
(B) 1863 ई०
(C) 1894 ई०
(D) 1874 ई०

Show Answer
  Answer :-(C) 1894 ई०   


71. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध कब समाप्त हुआ ?

(A) 14 नवम्बर, 1972
(B) 17 अक्टूबर, 1971
(C) 2 अक्टूबर, 1974
(D) 16 दिसम्बर, 1971

Show Answer
  Answer :- (D) 16 दिसम्बर, 1971  


72. गाय की गर्भावधि क्या है ?

(A) 150 दिन
(B) 274-280 दिन
(C) 300 दिन
(D) 365 दिन

Show Answer
  Answer :- (B) 274-280 दिन  


73. अम्ल वर्षा किनके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती है?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड और नाइट्रोजन
(B) कार्बन मोनो-ऑक्साइड और कार्बन डाईऑक्साइड
(C) ओजोन और कार्बन डाईऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड

Show Answer
  Answer :- (D) नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड  


74. निम्नलिखित में से किसे जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ?

(A) नीम
(B) एजोला
(C) यूरिया
(D) पोटैशियम

Show Answer
  Answer :- (B) एजोला  


75. गन-पाउडर किस मिश्रण से बनता है ?

(A) पोटैशियम एवं सोडियम का नाइट्रेट
(B) पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
(C) चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम सल्फेट एवं चारकोल

Show Answer
  Answer :- (C) चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट 


76. हाल ही में, आर्सेनिक औषधि का किसके उपचार के लिए मुख्यतया उपयोग किया गया

(A) AIDS
(B) डाइफॉइड
(C) कैंसर
(D) कोलेरा

Show Answer
  Answer :-(C) कैंसर   


77. लोहा का शुद्ध रूप क्या है ?

(A) कच्चा लोहा
(B) पिटवाँ लोहा
(C) ढलवाँ लोहा
(D) स्टील

Show Answer
  Answer :- (B) पिटवाँ लोहा  


78. साबुन किसका सोडियम सॉल्ट है ?

(A) अमाईल ऐल्कोहोल
(B) पिकरिक अम्ल
(C) स्टीरिक अम्ल
(D) काबोलिक अम्ल

Show Answer
  Answer :-(C) स्टीरिक अम्ल   


79. निम्न प्रदूषकों में कौन जैव विघटित है ?

(A) पारा
(B) वाहित मल
(C) प्लास्टिक
(D) एसबेस्टस

Show Answer
  Answer :-   (B) वाहित मल


80. अर्थव्यवस्था की एक ऐसी स्थिति को क्या कहा जाता जिसमें एक खरीदार और कई विक्रेता होते हैं ?

(A) एकाधिकार
(B) अल्पाधिकार
(C) एकक्रेता बाजार
(D) पूर्ण प्रतियोगिता

Show Answer
  Answer :- (C) एकक्रेता बाजार 


81. इनमें से कौन-सी गैस है जो इनर्ट गैस नहीं

(A) हीलियम
(B) नीयोन
(C) फ्रीऑन
(D) जीनोन

Show Answer
  Answer :- (C) फ्रीऑन  


82. क्लोरोफिल एवं हीमोग्लोबिन में क्रमशः युक्त

(A) Mg एवं Mn
(B) Ca एवं Co
(C) Mg एवं Fe
(D) Ni एवं Fe

Show Answer
  Answer :- (C) Mg एवं Fe  


83. अंतर्राष्ट्रीय इकाई पद्धति के अनुसार रेडियो ऐक्टिविटी की इकाई क्या है ?

(A) बैकेरल
(B) क्यूरी
(C) वेबर
(D) गाउस

Show Answer
  Answer :-(A) बैकेरल   


84. गहरा जामूनी यौगिक पदार्थ जो ऐन्टीसेपटिक एवं डिसइन्फेक्टेंट की तरह उपयोग होता है

(A) पोटैशियम नाईट्रेट
(B) सोडियम थायोसल्फेट
(C) पोटैशियम परमैंगनेट
(D) कैल्सियम फॉस्फेट

Show Answer
  Answer :-   (C) पोटैशियम परमैंगनेट


85. वनस्पति तेल के वनस्पति घी बनाने हेतु किस गैस का उपयोग किया जाता है ?

(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) इथाईलीन
(D) कार्बन डाईऑक्साइड

Show Answer
  Answer :-(A) हाइड्रोजन   


86. कोला पेय में कौन-सी औषधि पाई जाती है।

(A) वैलियम
(B) कोकेन
(C) ओपियम
(D) कैफीन

Show Answer
  Answer :- (D) कैफीन 


87. बांग्लादेश की संसद में अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी होती है ?

(A) 350
(B) 363
(C) 322
(D) 340

Show Answer
  Answer :- (A) 350 


88. दुधारू पशुओं में कैल्सियम की कमी के कारण होता है

(A) मिल्क फीवर
(B) खुरहा
(C) एंथ्रेक्स
(D) बोवाईन फ्लू

Show Answer
  Answer :- (A) मिल्क फीवर  


89. ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है

(A) इन्फ्रा-रेड किरणों से ।
(B) अल्ट्रावायलेट किरणों से
(C) एक्स-किरणों से
(D) गामा-किरणों से

Show Answer
  Answer :-(B) अल्ट्रावायलेट किरणों से   


90. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अल्पविकसित अंग (Vestigial Organ) है ?

(A) फेफड़े
(B) एपेन्डिक्स
(C) हृदय
(D) गुर्दा

Show Answer
  Answer :- (B) एपेन्डिक्स 


91. फेफड़े कहाँ स्थित होते हैं ?

(A) उदरीय गुहिका में
(B) हृदयावरणीय गुहिका में
(C) उदरावरणीय गुहिका में
(D) फुप्फुसावरणीय गुहिका में

Show Answer
  Answer :- (D) फुप्फुसावरणीय गुहिका में  


92. पंडित शिवकुमार शर्मा किसके प्रतिपादक हैं ?

(A) मेन्डोलिन
(B) संतूर
(C) सितार
(D) वीणा

Show Answer
  Answer :- (B) संतूर  


93. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए प्रतिवर्ष मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया जाता है ?

(A) साहित्य
(B) फिल्म
(C) पत्रकारिता
(D) संगीत

Show Answer
  Answer :- (A) साहित्य  


94. प्रथम एंग्लो-बर्मी युद्ध का अंत ……… पर ___ हस्ताक्षर करने पर हुआ था।

(A) पुरंदर की संधि
(B) यांडूब की संधि
(C) तेतालिया की संधि
(D) सालबाई की संधि

Show Answer
  Answer :-   (B) यांडूब की संधि


95. स्वतंत्र भारत ने हॉकी के खेल में अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण किस वर्ष जीता था ?

(A) 1960 ई०
(B) 1952 ई०
(C) 1948 ई०
(D) 1956 ई०

Show Answer
  Answer :- (C) 1948 ई० 


96. .:. रु० की एक राशि को A, B और C के बीच इस प्रकार वितरित किया जाता है कि ‘A और B के शेयरों का अनुपात 7 : 12 है और B और C के शेयरों का अनुपात 8 : 5 है । यदि A और C के शेयरों में अंतर 214 रु० है, तो . का मान है

(A) 11,556
(B) 11,342
(C) 11,770
(D) 11,128

Show Answer
  Answer :- (B) 11,342 


97. एक वस्तु का अंकित मूल्य 550 रु० है । एक दकानदार इस पर 20% की छूट देता है और इसके बाद भी 10% का लाभ प्राप्त करता है । यदि वह इसे 470 रु० में बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा

(A) 16
(B) 17.5
(C) 18
(D) 16.8

Show Answer
  Answer :- (B) 17.5  


98. 4.8 और 10.8 के बीच मध्यानुपाती तथा 0.4 ___ और 2.4 के बीच तृतीयानुपाती का अनुपात

(A) 2 : 3
(B) 1 : 2
(C) 3 :2
(D) 2 : 1

Show Answer
  Answer :- (B) 1 : 2 


99. A ने 5400 रु० में एक वस्तु खरीदी और इसे 30% की हानि पर बेचा। इस प्राप्त राशि से उसने एक और वस्तु खरीदी और उसे 60% के लाभ पर बेचा । इस प्रकार उसका कुल लाभ या हानि प्रतिशत क्या है ?

(A) हानि, 1.2%
(B) लाभ, 12%
(C) हानि, 12%
(D) लाभ, 1.2%

Show Answer
  Answer :- (B) लाभ, 12% 


100. 40 विद्यार्थियों के औसत अंक 68 रहे । यदि दो विद्यार्थियों के अंक 84 और 46 के स्थान पर गलती से क्रमशः 48 और 64 दर्ज हो गए हों, तो सही औसत क्या होगा?

(A) 68.15
(B) 68.25
(C) 68.35
(D) 68.45

Show Answer
  Answer :- (D) 68.45

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *