BPSC Daroga ( SI )

Bihar Daroga Question Paper, Bihar Police SI Practice Set – 57

1. ‘दक्कन एजूकेशन सोसाइटी’ का संस्थापक कौन था ?

(A) ज्योतिबा फुले
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) एम. जी. रानाडे
(D) बाल गंगाधर तिलक

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :- (D) बाल गंगाधर तिलक 


2. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान ………. में स्थित है।

(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) मेघालय

Show Answer
  Answer :- (A) उत्तराखंड  


3. “पिस्तौल और बम इंकलाब नहीं लाते, बल्कि इंकलाब की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है और यही चीज थी, जिसे हम प्रकट करना चाहते थे।” यह वाक्य निम्न स्वतंत्रता सेनानियों में से किसका है ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) भगत सिंह

Show Answer
  Answer :- (D) भगत सिंह  


4. निम्नलिखित में से कौन-सा रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन के उपकरणों में से एक नहीं है ?

(A) आटोमेशन एनीवेयर
(B) ब्लू प्रिज्म
(C) Ui पाथ
(D) पॉवर सेंटर

Show Answer
  Answer :- (D) पॉवर सेंटर


5. किस नदी की सहायक नदी बांग्लादेश में ‘पद्मा’ नाम से जानी जाती है ?

(A) झेलम
(B) गंगा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सिंधु

Show Answer
  Answer :- (B) गंगा  


6. कौन-सा पुरातात्त्विक स्थल मौर्य राजप्रासाद से सम्बद्ध हैं ?

(A) कौशाम्बी
(B) तक्षशिला
(C) हस्तिनापुर
(D) कुम्हरार

Show Answer
  Answer :- (D) कुम्हरार  


7. सरकारी बैंकों में अनर्जक संपत्तियों (एनपीए) पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए किस समिति की नियुक्ति की गई थी?

(A) श्रीकृष्ण समिति
(B) मालेगाम समिति
(C) पन्नीर सेल्वम समिति
(D) मंडल समिति

Show Answer
  Answer :-   (C) पन्नीर सेल्वम समिति


8. डोलोमाइट निम्नलिखित धातुओं में से किस धातु का अयस्क है ?

(A) कैल्शियम
(B) एल्युमीनियम
(C) स्ट्रोन्शियम
(D) पोटैशियम

Show Answer
  Answer :- (A) कैल्शियम  


9. ‘दाग’ और ‘हुलिया’ की प्रथा प्रारम्भ की गई थी

(A) इल्तुतमिश द्वारा
(B) बलबन द्वारा
(C) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(D) फिरोजशाह तुगलक द्वारा

Show Answer
  Answer :-(B) बलबन द्वारा   


10. भोजन के किस वर्ग में प्रति यूनिट भार कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है ?

(A) विटामिन
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) प्रोटीन

Show Answer
  Answer :- (B) वसा  


11. ‘इक्तादारी’ प्रथा प्रारम्भ की गई थी

(A) बलबन द्वारा
(B) इल्तुतमिश द्वारा
(C) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(D) फिरोजशाह तुगलक द्वारा

Show Answer
  Answer :-(B) इल्तुतमिश द्वारा  


12. ‘महाभारत’ के फारसी अनुवाद का क्या नाम था ?

(A) सकीनात-ए-औलिया
(B) सिरुल असरार
(C) अनवर-ए-सुहैल
(D) रज्मनामा

Show Answer
  Answer :- (D) रज्मनामा  


13. विजयनगर साम्राज्य के राजा कृष्णदेव राय समकालीन थे

(A) अकबर के
(B) फिरोज शाह तुगलक के
(C) बाबर के
(D) बलबन के

Show Answer
  Answer :- (C) बाबर के 


14. बाबरनामा’ की रचना किस भाषा में की गई थी?

(A) तुर्की
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) उर्दू

Show Answer
  Answer :- (A) तुर्की  


15. ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डियन सोसाइटी’ की स्थापना की थी

(A) गोपाल कृष्ण गोखले ने
(B) बाल गंगाधर तिलक ने
(C) महात्मा गाँधी ने
(D) गोविन्द रानाडे ने

Show Answer
  Answer :- (A) गोपाल कृष्ण गोखले ने  


16. प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम, 1904 किस गवर्नर-जनरल के समय में पारित हुआ था ?

(A) लॉर्ड मिन्टो
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड लिनलिथगो

Show Answer
  Answer :-   (C) लॉर्ड कर्जन


17. ‘हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इण्डिया’ का लेखक कौन था?

(A) जेम्स मिल
(B) वी. ए. स्मिथ
(C) वी. डी. सावरकर
(D) आर. सी. मजुमदार

Show Answer
  Answer :- (A) जेम्स मिल 


18. भारत में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार-पत्र कौन-सा था ?

(A) बंगाल गजट
(B) कलकत्ता गजट
(C) बम्बई हेराल्ड
(D) बंगाल जर्नल

Show Answer
  Answer :- (A) बंगाल गजट  


19. निम्नलिखित अंगों में से किसमें पित्त का संचय होता है ?

(A) प्लीहा
(B) अग्न्याशय
(C) अपेन्डिक्स
(D) पित्ताशय

Show Answer
  Answer :- (D) पित्ताशय 


20. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से खून का थक्का धीरे बनने की बीमारी होती है ?

(A) विटामिन C
(B) विटामिन D
(C) विटामिन E
(D) विटामिन K

Show Answer
  Answer :- (D) विटामिन K  


21. भारत में अंग्रेजी शासनकाल का सबसे भयंकर अकाल निम्न में से किस दौरान पड़ा ?

(A) 1860-1861 ई०

(B) 1876-1878 ई०
(C) 1896-1897 ई०

(D) 1899-1900 ई०

Show Answer
  Answer :-   (B) 1876-1878 ई०


22. इन महिलाओं में से कौन क्रान्तिकारी आन्दोलन से सम्बद्ध थी?

(A) तोरु दत्त
(B) रमाबाई
(C) भीकाजी कामा
(D) गंगाबाई

Show Answer
  Answer :- (C) भीकाजी कामा  


23. पिंगली बैंकैया को आज भी किस विशेष कारण से याद किया जाता है ?

(A) उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया
(B) उन्होंने हैदराबाद के विलय में मदद की
(C) उन्होंने गोवा के विलय में मदद की
(D) उन्होंने राष्ट्रगान के लिए संगीत तैयार किया

Show Answer
  Answer :- (A) उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया  


24. ब्रिटिश भारत में किस अधिनियम द्वारा मुसलमानों को पृथक् निर्वाचन का अधिकार दिया गया ?

(A) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(B) मोर्ले-मिंटो सुधार, 1909
(C) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(D) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919

Show Answer
  Answer :-   (B) मोर्ले-मिंटो सुधार, 1909


25. इनमें से किस महिला समाज सुधारक को ‘पंडित’ कहा गया था?

(A) गंगाबाई
(B) रमाबाई
(C) ऐनी बेसेन्ट
(D) सिस्टर सुब्बालक्ष्मी

Show Answer
  Answer :-(B) रमाबाई   


26. ‘नील विद्रोह’ कहाँ हुआ था ?

(A) उड़ीसा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बंगाल
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :- (C) बंगाल  


27. महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र किस वर्ष आया?

(A) 1856 ई०
(B) 1858 ई०
(C) 1859 ई०
(D) 1860 ई०

Show Answer
  Answer :-   (B) 1858 ई०


28. किस लेखक ने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध कहा है ?

(A) आर. सी. मजुमदार
(B) वी. डी. सावरकर
(C) एस. एन. सेन
(D) अशोक मेहता

Show Answer
  Answer :- (B) वी. डी. सावरकर  


29. 1904 ई० में स्थापित ‘अभिनव भारत’ था

(A) क्रान्तिकारी गतिविधियों से सम्बद्ध एक गुप्त संगठन
(B) एक समाचार-पत्र
(C) एक सांस्कृतिक संगठन
(D) एक मजदूर संघ आन्दोलन

Show Answer
  Answer :- (A) क्रान्तिकारी गतिविधियों से सम्बद्ध एक गुप्त संगठन  


30. “इतिहास अतीत एवं वर्तमान के बीच अनंत वार्ता है।” यह किसने कहा था ?

(A) ई. एच. कार
(B) चार्ल्स फर्थ
(C) कार्ल मार्क्स
(D) वी. ए. स्मिथ

Show Answer
  Answer :- (A) ई. एच. कार  


31. भारत के लिए अकाल संहिता की सिफारिश किस आयोग द्वारा की गई थी ?

(A) मैक्डोनल आयोग
(B) कैम्पबेल आयोग
(C) ल्यान आयोग
(D) स्ट्रेची आयोग

Show Answer
  Answer :-   (D) स्ट्रेची आयोग


32. ‘मूकनायक’ समाचार-पत्र से कौन सम्बद्ध था ?

(A) ज्योतिबा फुले
(B) बी. आर. अम्बेदकर
(C) एम. एन. राय
(D) ऐनी बेसेन्ट

Show Answer
  Answer :- (B) बी. आर. अम्बेदकर  


33. इनमें से किसने तिलक को ‘भारतीय असंतोष का जनक’ कहा है ? .

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) पावेल प्राइस
(D) वैलेन्टाइन शिरोल

Show Answer
  Answer :-(D) वैलेन्टाइन शिरोल   


34. इनमें से किस व्यक्ति को गाँधीजी अपना ‘राजनीतिक गुरु’ मानते थे ?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एम. जी. रानाडे
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer
  Answer :- (C) गोपाल कृष्ण गोखले  


35. ‘न्यू इण्डिया’ व ‘कॉमनवील’ समाचार-पत्रों का सम्बन्ध था

(A) आर. सी. दत्त से
(B) महात्मा गाँधी से
(C) राजा राममोहन राय से
(D) ऐनी बेसेन्ट से

Show Answer
  Answer :- (D) ऐनी बेसेन्ट से  


36. आई०टी०सी०जेड० (ITCZ) से अभिप्राय है

(A) अन्तःशीतोष्ण अभिसरण क्षेत्र
(B) अन्तरा-उष्णकटिबन्धीय अभिसरण क्षेत्र
(C) भारत-थाइलैण्ड अभिसरण क्षेत्र
(D) अन्त:उष्णकटिबन्धीय अभिसरण क्षेत्र

Show Answer
  Answer :- (D) अन्त:उष्णकटिबन्धीय अभिसरण क्षेत्र 


37. ‘राणा प्रताप सागर बाँध’ किस नदी पर बनाया गया है?

(A) घाघरा
(B) कोसी
(C) यमुना
(D) चम्बल

Show Answer
  Answer :-   (D) चम्बल


38. अमरकण्टक उद्गम स्थल है

(A) सोन, नर्मदा एवं महानदी का
(B) सोन, चम्बल एवं बेतवा का
(C) नर्मदा, वेनगंगा एवं केन का
(D) महानदी, ताप्ती एवं सोन का

Show Answer
  Answer :- (A) सोन, नर्मदा एवं महानदी का 


39. जब किसी तरल पदार्थ पर दबाव लगाया जाता है तो दबाव परिवर्तन बिना किसी नकसान के द्रव के प्रत्येक भाग में फैलता है। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस घटना की व्याख्या करता है ?

(A) हुक का नियम
(B) बर्नोली का नियम
(C) पास्कल का नियम
(D) अवोगाद्रो का नियम

Show Answer
  Answer :- (C) पास्कल का नियम 


40. साल के वनों का सर्वाधिक भण्डार पाया जाता है

(A) नीलगिरि पहाड़ियों में
(B) दून घाटी में
(C) अरावली में
(D) असम में

Show Answer
  Answer :-(B) दून घाटी में   


41. तेलंगाना राज्य निम्नलिखित में से किन राज्यों के समूह से घिरा हुआ है ?

(A) तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश एवं उड़ीसा
(B) छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक एवं आन्ध प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (C) महाराष्ट्र, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ 


42. मुख्य सीमा जोर (MBT) अलग करता है

(A) गंगा मैदान एवं शिवालिक को
(B) शिवालिक एवं लघु हिमालय को
(C) लघु हिमालय एवं उच्च हिमालय को
(D) उच्च हिमालय एवं ट्रान्स-हिमालय को

Show Answer
  Answer :-(B) शिवालिक एवं लघु हिमालय को   


43. फूलों की घाटी स्थित है

(A) हिमाचल हिमालय में
(B) गढ़वाल हिमालय में
(C) कश्मीर हिमालय में
(D) नेपाल हिमालय में

Show Answer
  Answer :- (B) गढ़वाल हिमालय में  


44. भारत में कोयला किस भौमकीय शैलसमूह में पाया जाता है ?

(A) धारवाड़
(B) विन्ध्यन
(C) गोंडवाना
(D) कड़प्पा

Show Answer
  Answer :- (C) गोंडवाना  


45. रोहतांग दर्रा किन दो घाटियों को जोड़ता है ?

(A) भागीरथी एवं अलकनन्दा
(B) काली एवं धौली व
(C) कुल्लू एवं स्पीती
(D) झेलम एवं रावी

Show Answer
  Answer :- (C) कुल्लू एवं स्पीती 


46. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में शीत ऋतु में वर्षा का प्रमुख कारण है

(A) दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून
(B) व्यापारिक हवाएँ
(C) निवर्तनी मॉनसून
(D) पश्चिमी विक्षोभ

Show Answer
  Answer :-(D) पश्चिमी विक्षोभ   


47. लैटेराइट मृदा अधिकतम पाई जाती है

(A) कर्नाटक में
(B) पंजाब में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में

Show Answer
  Answer :- (A) कर्नाटक में  


48. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?

(A) भाखड़ा नांगल बाँध-सतलज
(B) सरदार सरोवर बाँध-नर्मदा
(C) हीराकुंड बाँध-महानदी
(D) नागार्जुन सागर बाँध-गोदावरी

Show Answer
  Answer :- (D) नागार्जुन सागर बाँध-गोदावरी 


49. रेक्सोना किसकी पत्नी थी ?

(A) सिकंदर
(B) मेगास्थनीज
(C) सेल्यूकस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(B) मेगास्थनीज   


50. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

(a) तारापुर परमाणु शक्ति केन्द्र – 1. कर्नाटक

(b) राउतभाटा परमाणु शक्ति केन्द्र – 2. गुजरात

(c) काकरापाड़ा परमाणु शक्ति केन्द्र – 3. राजस्थान

(d) कैगा परमाणु शक्ति केन्द्र – 4. महाराष्ट्र

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 1 2
(C) 4 3 2 1
(D) 2 1 4 3

Show Answer
  Answer :- (C) 4 3 2 1 


51. उड़ीसा का उच्च न्यायालय है

(A) भुवनेश्वर में
(B) कटक में
(C) कोलकाता में
(D) चाँदीपुर में

Show Answer
  Answer :-(B) कटक में   


52. वह कौन-सा देश है जहाँ पर मृत शरीर को हजारों साल संरक्षित रखा जाता है ?

(A) मिस्र
(B) चीन
(C) भारत
(D) इण्डोनेशिया

Show Answer
  Answer :-   (A) मिस्र


53. रूस में कब क्रान्ति हुई थी ?

(A) 1901 ई. में
(B) 1914 ई. में
(C) 1905 ई. में
(D) 1917 ई. में

Show Answer
  Answer :- (D) 1917 ई. में  


54. निम्नलिखित में से कौन किसी पूर्व प्रधानमंत्री की पुत्री नहीं है ?

(A) इन्दिरा गाँधी
(B) शेख हसीना
(C) बेनजीर भुट्टो
(D) सिरिमावो भंडारनायके

Show Answer
  Answer :- (D) सिरिमावो भंडारनायके 


55. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का पहला शहीद किसे माना जाता है ?

(A) मंगल पाण्डे
(B) भगत सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) मंगल पाण्डे  


56. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय कैंसर इंस्टिट्यूट स्थापित किया गया है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
  Answer :- (B) हरियाणा 


57. सिस्टोलिक और डायस्टोलिक शब्द का उपयोग ……….. के संदर्भ में किया जाता है।

(A) रक्त धमनियों का पता लगाना
(B) आँखों की दृष्टि में समस्याओं का पता लगाना
(C) रक्तचाप को मापना
(D) रक्त प्लेटलेट्स की गिनती

Show Answer
  Answer :- (C) रक्तचाप को मापना 


58. ‘रोडोप्सिन’ जिसे दृष्टि बैंगनी भी कहा जा है, मानव शरीर में कहाँ स्थित है ?

(A) हाथ
(B) बाल
(C) आँख
(D) नाखून

Show Answer
  Answer :-   (C) आँख


59. निम्न में से किस वैज्ञानिक ने द्रवों के उछाल सम्बन्धी नियम (Displacement theory) प्रतिपादन किया था ?

(A) आर्कमिडीज
(B) अल्बर्ट आइस
(C) नील बोहर .
(D) गैलीलियो

Show Answer
  Answer :- (A) आर्कमिडीज  


60. अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जन को ………. के रूप में घोषित किया था।

(A) विश्व जल परिवहन दिवस
(B) विश्व ऑटोमोबाइल दिवस
(C) विश्व साइकिल दिवस
(D) विश्व मोटरसाइकिल दिवस

Show Answer
  Answer :- (C) विश्व साइकिल दिवस 


61. निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी द्वारा एल. आई. एस. ए. पाथफाइंडर छोड़ा गया ?

(A) जापान एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी
(B) NASA
(C) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
(D) चाइना नेशनल स्पेस ऐड्मिनिस्ट्रेशन

Show Answer
  Answer :- (C) यूरोपियन स्पेस एजेंसी  


62. कोथानदारमास्वामी मंदिर में नवनिर्मित 64 फीट की विश्वरूप महाविष्णु की प्रतिमा किस शहर में स्थापित की जानी प्रस्तावित है ?

(A) हैदराबाद
(B) चेन्नई
(C) मदुरै
(D) बेंगलुरू

Show Answer
  Answer :- (D) बेंगलुरू  


63. निम्नलिखित में से किस समिति द्वारा पी. पी. पी. मानक के पुनः समीक्षा (Revisiting) तथा पुनर्जीवन (Revitalizing) के लिए सुझाव
की अगुआई की गई ?

(A) दिनेश पचौरी समिति
(B) अरुण पासरीचा समिति
(C) विजय केलकर समिति
(D) दीपक मोहन्ती समिति

Show Answer
  Answer :- (C) विजय केलकर समिति 


64. 1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम कितनी लम्बाई चाहिए ?

(A) 1.5 मीटर
(B) 0.75 मीटर
(C) 3 मीटर
(D) 2 मीटर

Show Answer
  Answer :- (B) 0.75 मीटर  


65. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य देश में पहला भूमिगत जल सुरंग-पथ निर्माण की योजना बना रहा है?

(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल

Show Answer
  Answer :- (C) आन्ध्र प्रदेश 


66. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज द्वारा कॉन्फिगरेशन सचना को संग्रहित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले डेटाबेस को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) कैश
(B) रिकॉर्ड
(C) कुकी
(D) रजिस्ट्री

Show Answer
  Answer :- (D) रजिस्ट्री 


67. सलमा बाँध परियोजना निम्नलिखित में से किस देश में पुनर्निर्माणाधीन है ?

(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) अफगानिस्तान
(D) बांग्लादेश

Show Answer
  Answer :-   (C) अफगानिस्तान


68. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल वेलोड्रोम में खेला जाता है ?

(A) फेसिंग
(B) मुक्केबाजी
(C) कुश्ती
(D) साइक्लिंग

Show Answer
  Answer :-   (D) साइक्लिंग


69. गुप्त काल के दौरान, सोने के सिक्कों को निम्न में से किस नाम से पुकारा जाता था ?

(A) ड्रामा
(B) दिनार
(C) टंका
(D) रुपका

Show Answer
  Answer :-   (B) दिनार


70. अमरीका के निम्न में से किस विश्वविद्यालय ने भारतीय विद्यार्थियों के लिए ए. पी. जे. अब्दुल कलाम फेलोशिप आरम्भ की है ?

(A) हावर्ड विश्वविद्यालय
(B) साउथ फ्लोरिडा विश्वविद्यालय
(C) कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कली
(D) शिकागो विश्वविद्यालय

Show Answer
  Answer :- (B) साउथ फ्लोरिडा विश्वविद्यालय 


71. निम्नलिखित में से किस अम्ल में ऑक्सीजन नहीं है?

(A) नाइट्रिक ऐसिड
(B) सल्फ्यूरिक ऐसिड
(C) हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :-(C) हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड   


72. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जैव अवक्रमणीय नहीं है ?

(A) घरेलू मलमूत्र (मलजल)
(B) लैब अपमार्जक
(C) साबुन
(D) पौधों की पत्तियाँ

Show Answer
  Answer :-(B) लैब अपमार्जक   


73. परमाण्वीय नाभिक की खोज किसने की थी ?

(A) रदरफोर्ड
(B) डाल्टन
(C) आईन्स्टाइन
(D) थॉमसन

Show Answer
  Answer :- (A) रदरफोर्ड 


74. भौतिकी की किस शाखा में अति सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन किया जाता है ?

(A) फील्ड थियोरी
(B) पार्टिकल फिजिक्स
(C) क्वांटम मेकैनिक्स
(D) अटॉमिक फिजिक्स

Show Answer
  Answer :- (C) क्वांटम मेकैनिक्स 


75. निम्नलिखित में से कौन-सा आहार मानव-शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक-तत्त्व प्रदान करता है?

(A) फल
(B) सब्जियाँ
(C) पनीर
(D) मिठाइयाँ

Show Answer
  Answer :-   (C) पनीर


76. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है ?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) हाइड्रोकार्बन

Show Answer
  Answer :- (A) कार्बन डाईऑक्साइड 


77. भारत में केन्द्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम को किस वर्ष में लागू किया गया था ?

(A) 1973 ई०
(B) 1953 ई०
(C) 1963 ई०
(D) 1983 ई०

Show Answer
  Answer :-(C) 1963 ई०   


78. ‘ऐन्थोफोबिया’ डर है

(A) अधिकारी का
(B) अग्नि का
(C) पुष्पों का
(D) कुत्तों का

Show Answer
  Answer :- (C) पुष्पों का 


79. क्लाउड कम्प्यूटिंग के संदर्भ में, Paas का अंग्रेजी पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Payment as a Service
(B) Platform as a Service
(C) Protocol as a Service
(D) Performance as a Service

Show Answer
  Answer :-   (B) Platform as a Service


80. निम्नलिखित में से कौन-सा शरीर में संक्रमण से रक्षा करता है ?

(A) RBC
(B) WBC
(C) रक्त प्लाज्मा
(D) हीमोग्लोबिन

Show Answer
  Answer :-(B) WBC   


81. किस खेल के विश्व निकाय ने “ट्रिपल्स” नामक एक नया खेल प्रारूप पेश किया है ?

(A) टेबल टेनिस
(B) स्कवैश
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस

Show Answer
  Answer :- (C) बैडमिंटन 


82. पेडोलॉजी किस वैज्ञानिक अध्ययन से सम्बन्धित

(A) वायुमण्डल
(B) मिट्टी
(C) प्रदूषक
(D) बीज

Show Answer
  Answer :-(B) मिट्टी   


83. चालक की वैद्युत् प्रतिरोध की इकाई है

(A) फैराड
(B) बोल्ट
(C) ऐम्पियर
(D) ओम

Show Answer
  Answer :- (D) ओम 


84. हमारे तन्त्र में अधिकतम ATP अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है

(A) ग्लुकोस का अपघटन
(B) क्रेब्स चक्र
(C) अंतिम श्वास श्रृंखला
(D) जल-अपघटन

Show Answer
  Answer :- (B) क्रेब्स चक्र 


85. सास्थामकोट्टा झील किस राज्य में स्थित है ?

(A) तमिलनाडु
(B) तेलंगाना
(C) केरल
(D) कर्नाटक

Show Answer
  Answer :- (C) केरल  


86. जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश के पुंज एक स्थान पर पड़ते हैं, तब प्रकाश का रंग हो जाता है

(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) पीला
(D) सफेद

Show Answer
  Answer :-(D) सफेद   


87. अल्जाइमर रोग में मानव शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?

(A) कान
(B) मस्तिष्क
(C) आँख
(D) पेट

Show Answer
  Answer :- (B) मस्तिष्क 


88. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में इंदिरा सागर बांध स्थित है, जो कि कंक्रीट गुरुत्व बाँध है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :-(C) मध्य प्रदेश   


89. जल में कार्बन डाईऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर

(A) एक ऑक्सीकारक है
(B) क्षारीय प्रकृति का है
(C) अम्लीय प्रकृति का है
(D) एक अपचायक है

Show Answer
  Answer :-(C) अम्लीय प्रकृति का है   


90. निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है ?

(A) मूंगफली
(B) मक्का
(C) मसूर
(D) धान

Show Answer
  Answer :- (C) मसूर 


91. अधिश्वेतरक्तता (ल्यूकीमिया) को नियन्त्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियोधर्मी समस्थानिक है

(A) फॉस्फोरस 32
(B) कोबाल्ट 60
(C) आयोडीन 131
(D) सोडियम 24

Show Answer
  Answer :- (B) कोबाल्ट 60 


92. सफेद किट्ट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है

(A) गेहूँ का
(B) सरसों का
(C) चावल का
(D) बाजरा का

Show Answer
  Answer :-   (B) सरसों का


93. लीवर फ्ल्यूक किसके पित्तवाहिनी में रहता

(A) घोड़ा
(B) गाय
(C) आदमी
(D) भेड़

Show Answer
  Answer :- (D) भेड़  


94. हीलियम के नाभिक में होता है

(A) केवल एक प्रोटॉन
(B) दो प्रोटॉन
(C) दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
(D) एक प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन

Show Answer
  Answer :- (B) दो प्रोटॉन 


95. निम्न में से कौन-सा रोग कीट के काटने से होता है?

(A) स्कर्वी
(B) डेंग्यू
(C) निमोनिया
(D) दमा

Show Answer
  Answer :-   (B) डेंग्यू


96. किसी वस्तु पर उसकी लागत मूल्य का 1.2 गुना मूल्य अंकित किया जाता है। अंकित मूल्य पर एक निश्चित छूट देने के बाद, लाभ घटकर 10% रह जाता है । छूट का प्रतिशत है

(A) 8 2⁄3
(B) 8 1⁄3
(C) 9
(D) 10

Show Answer
  Answer :-(B) 8 1⁄3   


97. 10000 रु० की राशि किसी निश्चित ब्याज दर से वार्षिक संयोजित होते हुए 2 वर्षों में 11664 रु० हो जाती है । उस राशि पर उसी दर से 5 2⁄5 वर्षों में साधारण ब्याज क्या होगा?

(A) 4040 रु०
(B) 4320 रु०
(C) 4160 रु०
(D) 3840 रु०

Show Answer
  Answer :-(B) 4320 रु०   


98. सुधा अपनी आय का 80% खर्च करती है। जब उसकी आय 30% अपना खर्च 25% बढ़ा देती है । उसकी बचत में

(A) 50% की वृद्धि हुई
(B) 30% कमी हो गई
(C) 5% कमी हो गई
(D) 5% की वृद्धि हुई

Show Answer
  Answer :- (A) 50% की वृद्धि हुई  


99. एक समान गति से चलने वाली 360 मी० लंबी ट्रेन किसी प्लेटफॉर्म को 55 सेकंड में और प्लेटफार्म पर बड़े किसी व्यक्ति को 24 सेकंड में पार कर जाती है। प्लेटफॉर्म की लंबाई (मी० में) कितनी है ?

(A) 445
(B) 465
(C) 410
(D) 480

Show Answer
  Answer :-(B) 465   


100. एक विक्रेता ने 2400 रु० में 40 दर्जन फल खरीदे । इनमें से 30 फल सड़ गए और उन्हें फेंक दिया गया। शेष फलों को प्रति दर्जन किस दर पर बेचा जाए कि 25% का लाभ हो ?

(A) 84 रु०
(C) 72 रु०
(D) 90 रु०
(B) 80 रु०

Show Answer
  Answer :-(C) 72 रु०  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *