Bihar Fireman Mock Test ( Practice Set ) - Bihar Police Fireman Objective Question Fireman Practice Set 2021 बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट बिहार पुलिस फायरमैन पिछला प्रश्न पत्र पीडीएफ Bihar Police Fireman Previous Question Papers Pdf Download.
Fireman

Bihar Fireman Mock Test ( Practice Set ) – Bihar Police Fireman Objective Question || Fireman Practice Set 2021 || बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट || बिहार पुलिस फायरमैन पिछला प्रश्न पत्र पीडीएफ || Bihar Police Fireman Previous Question Papers Pdf Download.

Bihar Fireman Mock Test ( Practice Set )

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. भारतीय रेलवे ने किस वर्ष अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूरा होने को मनाया ?

(A) 2001 ई.
(B) 2002 ई.
(C) 2003 ई.
(D) 2004 ई.

Answer ⇒ B

2.अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 15 मई
(B) 8 मार्च
(C) 8 अगस्त
(D) 5 जून

Answer ⇒ A

3. भारतीय रेलवे बिजली के इंजन बनाती है

(A) वाराणसी में
(B) पटियाला में
(C) हरनौत में
(D) चित्तरंजन में

Answer ⇒ D

4. पश्चिम-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) जबलपुर
(B) कोलकाता
(C) हाजीपुर
(D) भुवनेश्वर

Answer ⇒ A

5.मानचित्र पर बनाई गई वे रेखाएँ जो समुद्र से बराबर ऊँचाई वाले स्थानों को मिलाती हैं, कहलाती हैं

(A) कन्टूर्स रेखाएँ
(B) आइसोहाइट
(C) आइसोबास
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

6. ‘उकाई परियोजना’ किस नदी पर स्थित है ?

(A) झेलम
(B) सतलज
(C) रावी
(D) ताप्ती

Answer ⇒ D

7. भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ने वाली नहर है

(A) पनामा नहर
(B) स्वेज नहर
(C) इंगलिश चैनल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

8. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?

(A) बोधगया
(B) लुम्बिनी
(C) सारनाथ
(D) कुशीनगर

Answer ⇒ C

9. विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (W. H. O.) का मुख्यालय स्थित है

(A) न्यूयार्क में
(B) जेनेवा में
(C) द हेग में
(D) काठमाण्डू में

Answer ⇒ B

Bihar Fireman Mock Test ( Practice Set )

10. “डिफ्थीरिया’ रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?

(A) आँख
(B) गुर्दा
(C) गला
(D) मस्तिष्क

Answer ⇒ C

11. ‘श्रीकान्त’ उपन्यास के रचनाकार हैं

(A) प्रेमचन्द
(B) शरतचंद्र
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) फणिश्वरनाथ रेणु

Answer ⇒ B

12. भारतीय संविधान की धारा-370 निम्नलिखित में से किसे निरूपित करती है ?

(A) संविधान संशोधन की प्रक्रिया
(B) देश में आपातकाल लागू करना
(C) राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाना
(D) जम्मू एवं कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा

Answer ⇒ D

13. भारतीय संविधान की किस अनुसूची का सम्बन्ध भाषाओं के साथ है ?

(A) चौथी
(B) छठी
(C) सातवीं
(D) आठवीं

Answer ⇒ D

14. ‘सोडा-वाटर’ बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली गैस है

(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

15. मणिपुर राज्य की राजधानी कहाँ है ?

(A) इम्फाल
(B) गैंगटोक
(C) शिमला
(D) ईटानगर

Answer ⇒ A

16. भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किस पर है ?

(A) वित्त आयोग
(B) योजना आयोग
(C) संसद
(D) निर्वाचन आयोग

Answer ⇒ B

17. ‘ऐजरा कप’ का सम्बन्ध किस खेल से है ?

(A) फुटबाल
(B) टेबल टेनिस
(C) पोलो
(D) बैडमिंटन

Answer ⇒ C

18. रेडियो का आविष्कार किसने किया था ?

(A) टॉमस एल्वा एडिसन
(B) जे. एल. बेयर्ड
(C) चार्ल्स बैवेज
(D) मार्कोनी

Answer ⇒ D

19. चंडीगढ़ के ‘रॉक गार्डेन’ के ‘सृजनकर्ता’ हैं

(A) नेकचन्द
(B) कार्बुजियर
(C) उस्ताद ईशा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

20. ‘कोलम्बिया’ अंतरिक्ष यान (स्पेस शटल), जिसमें भारतीय मूल की वैज्ञानिक कल्पना चावला की विस्फोट के दौरान मृत्यु हुई, किस देश का था ?

(A) रूस
(B) चीन
(C) भारत
(D) अमेरिका

Answer ⇒ D

Bihar Police Fireman Objective Question

21. AIDS रोग में अक्षर ‘A’ का तात्पर्य है

(A) एक्यूमुलेट
(B) एक्वायर्ड
(C) एक्यूट
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

22. भारत में स्टॉक एक्सचेंजों का नियमन करने वाली बॉडी है

(A) सेबी
(B) IDBI
(C) HDFC
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

23. ‘पीतल’ किसका मिश्रधातु है ?

(A) ताम्बा व टिन
(B) ताम्बा व निकेल
(C) ताम्बा व जस्ता
(D) जस्ता व टिन

Answer ⇒ C

24. कार्बन का शुद्धतम रूप है

(A) कोयला
(B) प्रेफाइट
(C) चारकोल
(D) हीरा ।

Answer ⇒ D

25. नीले लिट्मस को लाल रंग में बदलता है

(A) अम्ल
(B) भस्म
(C) क्षार
(D) लवण

Answer ⇒ A

26. दूर दृष्टि-दोष को किस लेंस के प्रयोग से ठीक की जा सकती है ?

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) अवतलोत्तल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

27. एक ‘माइक्रोन’ बराबर होता है

(A) 0.01 मिमी.
(B) 0.001 मिमी.
(C) 0.0001 मिमी.
(D) 0.1 मिमी.

Answer ⇒ B

28. कोई साइकिल सवार किसी मोड़ पर घूमता है, तो वह

(A) बाहर की ओर झुकता है
(B) भीतर की ओर झुकता है।
(C) किसी ओर नहीं झुकता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

29.सामान्यतया ‘कुंजी’ का प्रयोग दो पूजों के बीच ……गति को रोकने के लिए किया जाता है।

(A) वृत्तीय
(B) घूर्णन .
(C) कक्षीय
(D) अक्षीय

Answer ⇒ C

30. सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Answer ⇒ B

Fireman Practice Set 2021

31. पेट्रोलियम पाया जाता है

(A) सेडिमेंटरी बेसिन में
(B) इग्नीयस चट्टान में
(C) मेटामॉर्फिक चट्टान में ।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

32. ‘राष्ट्रीय एकता परिषद्’ की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) गृहमंत्री

Answer ⇒ A

33. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु के रूप में किसे जाना जाता है ?

(A) मदन मोहन मालवीय
(B) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) गोपालकृष्ण गोखले

Answer ⇒ D

34. ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाने वाला भारतीय शासक कौन था ?

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) इल्तुतमिश

Answer ⇒ C

35. मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) सर्वोच्च न्यायालय

Answer ⇒ C

36. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है ?

(A) एटार्नी जनरल
(B) एडवोकेट जनरल
(C) सॉलिसिटर जनरल
(D) विधि विभाग का महासचिव

Answer ⇒ B

37. ‘हितोपदेश’ के लेखक हैं

(A) बाणभट्ट
(B) भवभूति ।।
(C) नारायण पण्डित
(D) विष्णु शर्मा

Answer ⇒ C

38. ‘बुल’ और ‘बीयर’ किससे सम्बन्धित हैं ?

(A) बैंकिंग
(B) स्टॉक एक्सचेंज
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) काला बाजार

Answer ⇒ B

39. ‘भारतीय औद्योगिक विकास बैंक’ की स्थापना की गई थी

(A) 1956 में
(B) 1957 में
(C) 1964 में
(D) 1963 में

Answer ⇒ C

40. ‘रैंड’ किस देश की मुद्रा है ?

(A) द. अफ्रीका
(B) न्यूजीलैण्ड
(C) स्वीडन
(D) आस्ट्रेलिया

Answer ⇒ A

बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट

41. पहला पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) टोक्यो
(B) वियना
(C) रियो-डी-जनेरो
(D) जेनेवा

Answer ⇒ C

42. “विश्व जनसंख्या दिवस’ (World Population Day) मनाया जाता है

(A) 22 मार्च को
(B) 11 जुलाई को
(C) 21 जुलाई को
(D) 1 जून को

Answer ⇒ B

43. पाली ग्रन्थों में गाँव के मुखिया को क्या कहा गया है ?

(A) ग्रामक
(B) भोजक
(C) जेष्ठक
(D) ग्रामपति

Answer ⇒ B

44. तेरहवीं शताब्दी में सेना का सर्वोच्च अधिकारी होता था

(A) मलिक
(B) खान
(C) सरखेल
(D) सिपहसालार

Answer ⇒ B

45. ‘डेल्फ’ नामक डच नौका ने 1605 ई. में कहाँ लंगर डाला था ?

(A) मसूलीपत्तनम्
(B) निजामपत्तनम्
(C) तैग्नपत्तनम्
(D) कावेरीपत्तनम्

Answer ⇒ A

46. गुप्त वंश के हास के पश्चात् उत्तर भारत के बड़े भाग का पुनर्गठन किसने किया ?

(A) चालुक्य
(B) राजपूत
(C) हर्षवर्धन
(D) शक सत्रय

Answer ⇒ C

47. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) कुतुब-उद्-दीन ऐबक
(B) अल्तमश
(C) कैकुबाद
(D) आरामशाह

Answer ⇒ A

48. निम्नलिखित घटनाओं में से कौन-सी घटना 1919 ई. में घटी ?

(A) बंगाल में स्थायी बन्दोबस्त
(B) बंगाल का विभाजन
(C) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ C

49. 1916 ई. में मद्रास में स्वशासन आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे?

(A) महात्मा गाँधी
(B) टी. प्रकाशम्
(C) ऐनी बेसेन्ट
(D) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

Answer ⇒ C

50. निम्नलिखित में से किसने 1857 ई. के विद्रोह का कानपुर में नेतृत्व किया था ?

(A) रानी लक्ष्मीबाई
(B) तात्या टोपे
(C) कुंवर सिंह
(D) नाना साहेब

Answer ⇒ D

बिहार पुलिस फायरमैन पिछला प्रश्न पत्र पीडीएफ

51. ‘इण्डियन नेशनल कांग्रेस के संस्थापक थे

(A) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(B) एलन आक्टोवियन ह्यूम
(C) माइकल ह्यूम
(D) महात्मा गाँधी

Answer ⇒ B

52. कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन 1885 ई. में बम्बई में व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था। उस समय भारत का वायसराय कौन था ?

(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
(D) लॉर्ड कैनिंग

Answer ⇒ A

53. मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 ई. में हुई थी। उस समय उसके उद्देश्यों में कौन-सी बात सम्मिलित नहीं थी ?

(A) द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त
(B) भारत का साम्प्रदायिक विभाजन
(C) पाकिस्तान की माँग
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

54. संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है ?

(A) अनुच्छेद-32
(B) अनुच्छेद-29
(C) अनुच्छेद-19
(D) अनुच्छेद-14

Answer ⇒ B

55. संविधान के किन अनुच्छेदों में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?

(A) 1 से 11
(B) 12 से 35
(C) 36 से 51
(D) 52 से 61

Answer ⇒ B

56. निम्नलिखित में से यौगिक कौन-सा है ?

(A) पारा
(B) ओजोन
(C) वायु
(D) अमोनिया

Answer ⇒ D

57. ‘पीलिया’ किस अंग का रोग है ?

(A) आमाशय
(B) यकृत
(C) आँतें
(D) तंत्रिकाएँ

Answer ⇒ B

58. सूची-I से सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनिए

सूची-I सूची-II
(a) ए सूटेबिल बॉय 1. आर. एल. स्टीवेन्सन
(b) ट्रेजर आईलैण्ड 2. कल्हण
(c) शाहनामा 3. विक्रम सेठ
(d) राजतरंगिणी 4. फिरदौसी

(a) (b) (c) (d)

(A) 3 1 2 4
(B) 3 1 4 2
(C) 1 3 4 2
(D) 1 3 2 4

Answer ⇒ B

59. विन आयोग है, एक

(A) निजी संस्था
(B) संवैधानिक संस्था
(C) संसद के अधिनियम द्वारा प्रतिवर्ष गठित की जाने वाली संस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

60. ‘शिक्षा’ और ‘वन’ संविधान में किस सूची के । __ अन्तर्गत आते हैं ?

(A) समवर्ती राज्य
(B) समवर्ती
(C) संघ
(D) समवर्ती संघ

Answer ⇒ B

Bihar Police Fireman Previous Question Papers Pdf Download

61. उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाला प्रथम मानव कौन था ?

(A) एमण्डसन
(B) जुनको तेबई
(C) रॉबर्ट पियरी
(D) यूरी गागरिन

Answer ⇒ C

62. ‘डीजल लोकोमोटिव वर्क्स’ कहाँ स्थित है ?

(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) कोलकाता
(D) वाराणसी

Answer ⇒ D

63. यदि किसी निश्चित समय में 4.5% वार्षिक ब्याज की दर से 1200 रु. का साधारण ब्याज 1800 रु. के साधारण ब्याज से 135 रु. कम है, तो समय ज्ञात कीजिए।

(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष ।
(C) 3-वर्ष
(D) 5 वर्ष

Answer ⇒ D

64. एक राशि बृजेश एवं सुरेश में 4 : 5 के अनुपात में बाँटी जानी थी, परन्तु 5 : 6 के अनुपात में बाँटी गई। यदि इस प्रकार बजेश को 6 रु. क लाभ हुआ, तो वह राशि थी

(A) 594 रु.
(B) 630 रु.
(C) 540 रु.
(D) 735 रु.

Answer ⇒ A

65. एक आयताकार आकृति का क्षेत्रफल 500 वर्ग मीटर है। यदि इसकी लम्बाई चौड़ाई से 25% अधिक हो, तो इसकी लम्बाई कितने मीटर होगी?

(A) 20 मीटर
(B) 25 मीटर
(C) 16 मीटर
(D) 30 मीटर

Answer ⇒ B

66. यदि 25 वस्तुओं का क्रय मूल्य 20 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो विक्रेता को कितने प्रतिशत लाभ होगा?

(A) 20%
(B) 25% .
(C) 15%
(D) 22.5%

Answer ⇒ B

67. x तथा y का मध्य समानुपाती कितना होगा?

(A).√¯xy
(B) xy
(C) x + y/2
(D).√¯x+y

Answer ⇒ A

Bihar Fireman Mock Test ( Practice Set )

68. किसी काम पर विकास को इस शर्त पर रखा जाता है कि जितने दिन वह काम करेगा, उसे 8 रु. की दर से मजदूरी मिलेगी, जिस दिन वह काम नहीं करेगा उसे 2 रु. का जुर्माना लगेगा। 30 दिन के महीने के अन्त में उसे 140 रु. मिलता है, तो उसने कितने दिन काम नहीं किया ?

(A) 20 दिन
(B) 10 दिन
(C) 8 दिन
(D) 6 दिन

Answer ⇒ B

69. एक आयत की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तथा चौड़ाई 20% कम कर दी जाए, तो नए आयत का क्षेत्रफल

(A) 20% बढ़ जाएगा
(B) 20% कम हो जाएगा
(C) 12% बढ़ जाएगा
(D) 10% कम हो जाएगा

Answer ⇒ C

70. P. Q और R के बीच धनराशि क्रमश: 5 : 7 : 9 के अनुपात में बाँटी जाती है। अगर और Q के हिस्सों में अन्तर 556 रु. हो, तो वितरण हेतु कुल राशि कितनी थी ?

(A) 1050 रु.
(B) 973 रु.
(C) 850 रु.
(D) 5838 रु.

Answer ⇒ D

Bihar Police Fireman Objective Questions And Answer

71. ? का 35% = 458 — 269, तो ‘?’ का मान ज्ञात कीजिए।

(A) 650
(B) 540
(C) 780
(D) 1020

Answer ⇒ B

72. एक परीक्षा में 1200 लड़के तथा 900 लड़कियाँ सम्मिलित हुईं। उनमें 80% लड़के तथा 45% लड़कियाँ उत्तीर्ण हुईं, तो अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत क्या है ?

(A) 40.5%
(B) 35%
(C) 62.5%
(D) 25%

Answer ⇒ B

73. यदि किसी लम्बवृत्तीय बेलन के आधार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तथा उसकी ऊँचाई में कोई परिवर्तन न किया जाए तो मूल बेलन तथा लघुकृत बेलन के आयतनों का अनुपात क्या होगा?

(A) 1 : 2
(B) 1 : 4
(C) 4 :1
(D) 2 : 1

Answer ⇒ C

74. 7 संख्याओं का औसत 30 है। यदि प्रथम 3 संख्याओं का औसत 32 तथा अन्तिम 3 संख्याओं का औसत 28 हो, तो चौथी संख्या क्या है ?

(A) 35
(B) 30
(C) 31
(D) 32

Answer ⇒ B

75. जब वस्तु के मूल्य में 30% की वृद्धि हो जाए तथा बिक्री में 20% की कमी हो जाए, तो कुल बिक्री पर इसका प्रतिशत प्रभाव क्या होगा?

(A) 4% लाभ
(B) 8% लाभ
(C) 4% हानि
(D) 8 % हानि

Answer ⇒ A

76. एक पार्टी में 10 लोगों में से प्रत्येक ने एक-दूसरे को 10 रुपए का भेंट दिया। भेंट में कुल दिया गया धन कितना है ?

(A) 900 रु.
(B) 1000 रु.
(C) 810 रु.
(D) 90 रु.

Answer ⇒ A

Bihar Fireman Mock Test ( Practice Set )

77. 8 संख्याओं का औसत 20 है। एक नई संख्या और बढ़ा देने पर औसत 10% बढ़ जाता है, तो नई संख्या क्या होगी?

(A) 34
(B) 38
(C) 36
(D) 50

Answer ⇒ B

निर्देश-(प्रश्न 78-80) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं, उपयुक्त विकल्प चुनिए।

78. काव्य के ……….. में कवि अपने इष्टदेव की स्तुति करता है।

(A) शुभाचरण
(B) मंगलाचरण
(C) शिष्टाचरण
(D) अलंकरण

Answer ⇒ B

79. किसी भी वाक्य में शब्दों के ………. में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।

(A) संयोग
(B) मेल
(C) उपयोग
(D) प्रयोग

Answer ⇒ D

80. इस समय हमारे देश पर कई प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय………….है।

(A) प्रवाह
(B) ऋण
(C) खिलाड़ी
(D) आक्रमण

Answer ⇒ B

निर्देश-(प्रश्न 81-82) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए।

Bihar Police Fireman Questions And Answer

81. अतुल

(A) पहाड़
(B) विभूति
(C) जल
(D) अद्वितीय

Answer ⇒ D

Bihar Fireman Mock Test ( Practice Set )

82. कल्लोल

(A) कोलाहल
(B) नाद
(C) लहर
(D) आह्लाद

Answer ⇒ C

निर्देश-(प्रश्न 83-85) : निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द छाँटिए। .

83. वक्र

(A) सीधा
(B) आयत
(C) निर्मल .
(D) बेचैन

Answer ⇒ A

84. ज्येष्ठ

(A) कनिष्ठ
(B) पूर्व
(C) भूत
(D) अग्रज

Answer ⇒ A

85. सघन

(A) छींट
(B) विघन
(C) विच्छे
(D) विस्तृत

Answer ⇒ B

निर्देश-(प्रश्न 86-87) : निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य खण्ड के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से एक शब्द चुनिए।

86.जो डर के बल चलता है

(A) मकर
(B) कच्छप
(C) कीटभक्षी
(D) डरग

Answer ⇒ D

87.अनुचित ढंग से प्रप्त किया गया लाभ

(A) अभिलाभ
(B) अमिताभ
(C) अलाभ
(D) अपलाभ

Answer ⇒ D


Directions-(Q. 91-93) : Choose the appropriate alternative to fill in the blanks in the following questions

Bihar Police Fireman Practice Set 2021

91. After a long discussion I prevailed ………… him to accept the proposal.

(A) at
(B) upon
(C) against
(D) for

Answer ⇒ B

92. I would have given him the notes if he………….. to me yesterday.

(A) come
(B) would come
(C) had come
(D) would have come

Answer ⇒ C

93. We have no objection ………… the seminar in Chandigarh.

(A) attending
(B) to attend
(C) having attended
(D) to attending

Answer ⇒ D

Directions-(Q. 94-96): In the following questions choose the alternatives which best expresses the meaning of the bold word.

94. The custom officers have confiscated a large consignment of drugs

(A) released
(B) concealed
(C) destroyed
(D) seized

Answer ⇒ D

95. If one aids and abets a criminal, he is also considered culpable.

(A) blameworthy
(B) suspicious
(C) guilty
(D) ruthless

Answer ⇒ A

96. To retard the growth of ornamental trees, some chemicals are used.

(A) initiate
(B) stunt
(C) benefit
(D) alter

Answer ⇒ B

97. Fill in the blanks with the most suitable idiom. About 75% people in this country are so poor that they live ………..

(A) through thick and thin
(B) from hand to mouth
(C) in low spirits .
(D) in the dark

Answer ⇒ B

98. अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो’ आंदोलन महात्मा गांधी ने ………. में चलाया था।

(A) 1940 ई.
(B) 1942 ई.
(C) 1941 ई.
(D) 1943 ई.

Answer ⇒ B

   Bihar Fireman Mock Test ( Practice Set )

99. तृतीय पानीपत युद्ध में, मराठे ………. से पराजित हुए।

(A) राजपूत .
(B) अफगान
(C) मुगल
(D) सिक्ख

Answer ⇒ B

100. बुद्ध का जन्म ……….. में हुआ था।

(A) लुम्बिनी
(B) कपिलवस्तु
(C) वैशाली
(D) कौशल

Answer ⇒ A

CBSE Exam Cancelled – Class 12 Board Exam 2021 Live Updates: Govt Postponed CBSE Exam

bihar police fireman previous year question paper

 1. bihar police fireman previous year question SET – 1
 2. bihar police fireman previous year question SET – 2
 3. bihar police fireman previous year question SET – 3
 4. bihar police fireman previous year question SET – 4
 5. bihar police fireman previous year question SET – 5

10th And 12th Exam Questions :- Exam Galaxy

Read More About : Bihar Police Fireman-

Bihar Fireman Mock Test ( Practice Set )

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *