बिहार में प्राथमिक व मध्य स्कूल अभी नहीं खुलेंगे
बिहार में प्राथमिक व मध्य स्कूल अभी नहीं खुलेंगे
राज्य में कोरोना के कारण मार्च से बंद प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार अभी कोई जल्दबाजी में नहीं है | शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने स्पष्ट किया है, कि पढ़ाई के लिए हम बच्चों की जिंदगी खतरे में नहीं डाल सकते हैं| स्कूल खोलने का निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा, इस तरह प्रदेश के 50,000 से अधिक प्राथमिक स्कूल अभी बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है| दिल्ली में संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसे देखते हुए हम बहुत सोच विचार कर स्कूल खोलने पर फैसला करेंगे . उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट की टीम के साथ सलाह करेंगे . इसके बाद उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें फैसला किया जाएगा कि स्कूल कब खुलेंगे वैसे प्रदेश में प्राथमिक और उच्च स्तर माध्यमिक स्कूल खुले हुए हैं , उसमें कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए क्लास लगाई जा रही है | यह क्लास भी एक तरह से कोचिंग क्लास की तरह संचालित हो रही है, उसमें बच्चे अपनी कठिनाइयों को हल कराने आ रहे हैं.
इधर विश्वविद्यालयों में क्लास शुरू होने की तैयारी
शिक्षा विभाग ने नहीं लिया है निर्णय
कोरोना के बीच प्रदेश के विश्वविद्यालय में क्लास संचालन को लेकर कुलपति तैयार कर रहे हैं, हालांकि शिक्षा विभाग अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है| शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि हमें कोरोना की स्थिति का अभी आकलन करने की जरूरत है, जल्द ही इस संदर्भ में औपचारिक बैठक बुलाकर परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी , इसके बाद निर्णय लिया जाएगा | इधर प्रदेश के अधिकतर विश्वविद्यालय क्लास संचालन करने की तैयारी की राजनीति बना रहे हैं कई ने इस संदर्भ में अनौपचारिक तौर पर खाका तैयार कर लिया है टीम भागलपुर विश्वविद्यालय मुंगेर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पाटलिपुत्र पटना विश्वविद्यालय में करने जा रहे हैं |
Trending Links
इंडियन एयर फोर्स रैली 2020 : यूपी, एमपी, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड
Bihar Police Constable (CSBC) Online Form 2020 – 8,415 Post
SSC CPO Physical Admit Card 2020
Regional Inspector Technical Online Form 2020