Bihar Paramedical

Bihar Paramedical Entrance Exam Viral Model Paper, Bihar Paramedical Practice Set – 18

सामान्य ज्ञान

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये हैं ?

(A) दो
(B) चार
(C) छह
(D) आठ

Show Answer
  Answer :- (C) छह  


2. 14 वर्ष से कम आयु के बहुत से. गरीब बच्चे पटाखे बनानेवाले कारखानों में काम करते हैं, इन कारखानों में बच्चों को काम देने से किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है ?

(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) संस्कृति तथा शिक्षा सम्बन्धी अधिकार

Show Answer
  Answer :- (B) शोषण के विरुद्ध अधिकार 


3. लोकसभा का कार्यकाल है-

(A) तीन साल
(B) चार साल
(C) पांच साल
(D) छह साल

Show Answer
  Answer :-(C) पांच साल   


4. भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलवाता है ?

(A) चीफ इलेक्शन कमिश्नर
(B) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
(C) चीफ मिनिस्टर (मुख्यमंत्री)
(D) प्राइम मिनिस्टर (प्रधानमंत्री)

Show Answer
  Answer :- (B) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश  


5.जनसंख्या के संदर्भ में भारत का विश्व में स्थान है-

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) पाँचवाँ

Show Answer
  Answer :- (B) दूसरा 


6. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में –

(A) राज्य आर्थिक मामलों में हस्तक्षेप करता है
(B) वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करता है
(C) बैंकों का अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण होता
(D) इनमें से कोई भी अर्थव्यवस्था को नियंत्रित नहीं करता है

Show Answer
  Answer :- (D) इनमें से कोई भी अर्थव्यवस्था को नियंत्रित नहीं करता है 


7. भारत में अधिकांश अदृश्य बेरोजगारी पाई जाती है-

(A) कृषि में
(B) उद्योग में
(C) व्यापार में
(D) यातायात में

Show Answer
  Answer :-(A) कृषि में   


8. निम्नांकित फसलों में से कौन-सी फसल नकदी फसल के रूप में जानी जाती है ?

(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) कपास

Show Answer
  Answer :-(D) कपास   


9. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है-

(A) पिछड़े राष्ट्र के रूप में
(B) विकसित राष्ट्र के रूप में
(C) विकासशील राष्ट्र के रूप में
(D) अर्द्ध विकसित राष्ट्र के रूप में

Show Answer
  Answer :-(C) विकासशील राष्ट्र के रूप में   


10. भारत बाहुल्य में आयात करता है-

(A) जूट
(B) एल.पी.जी.
(C) नमक
(D) चाय

Show Answer
  Answer :- (B) एल.पी.जी.  


11. भारत में उपभोक्ता अधिनियम कब पारित किया गया ?

(A) 1983 में
(B) 1986 में
(C) 1995 में
(D) 1997 में

Show Answer
  Answer :-(B) 1986 में   


12. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर. बनाया जा रहा है ?

(A) बेतवा
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D) साबरमती

Show Answer
  Answer :- (C) नर्मदा  


13. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

(A) सशस्त्र सेनायें
(B) साहित्य
(C) फिल्म
(D) खेलकूद

Show Answer
  Answer :- (C) फिल्म  


14. किस राज्य में एलोरा की गुफाएँ स्थित हैं ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :-   (D) महाराष्ट्र


15. विम्बलडन चैम्पियनशिप किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) बैडमिन्टन
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) टेनिस

Show Answer
  Answer :- (D) टेनिस 


16. विश्वप्रसिद्ध थार रेगिस्तान किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (B) राजस्थान 


17. भारतीय राष्ट्रीय पशु है-

(A) गाय
(B) बाघ
(C) हाथी
(D) हिरण

Show Answer
  Answer :- (B) बाघ  


18. ‘श्वेत क्रान्ति’ किस चीज के उत्पादन से सम्बन्धित है ?

(A) दूध
(B) चाय
(C) चीनी
(D) कॉफी

Show Answer
  Answer :- (A) दूध  


19. नील नदी गिरती है-

(A) काला सागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) भूमध्य सागर में
(D) अरब सागर में

Show Answer
  Answer :- (C) भूमध्य सागर में  


20. निम्नांकित में से कौन-सा स्थान सर्वाधिक वर्षा के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) बीकानेर
(B) मासिनराम
(C) पटना
(D) त्रिपुरा

सामान्य विज्ञान

Show Answer
  Answer :-(B) मासिनराम   


21. यदि एक हीमोफिलिक पुरुष और एक सामान्य स्त्री का विवाह हो, तो सन्तान होगी-

(A) सभी लड़के हीमोफिलिक होंगे
(B) सभी सामान्य
(C) लड़कियां हीमोफिलिक
(D) सभी संतानें हीमोफिलिक

Show Answer
  Answer :- (B) सभी सामान्य 


22. एस्कैरिस पाया जाता है-

(A) पशुओं की आंत में
(B) मनुष्य के रक्त में
(C) सुअर की पेशियों में
(D) मनुष्य की आंत में

Show Answer
  Answer :- (D) मनुष्य की आंत में  


23. मधुमक्खी-पालन कहलाता है-

(A) एपीकल्चर
(B) पिसीकल्चर
(C) सिल्वीकल्चर
(D) हॉर्टीकल्चर

Show Answer
  Answer :- (A) एपीकल्चर  


24. लाह उत्पन्न होता है-

(A) पेड़ों की छाल से
(B) कीटों के अण्डाशय से
(C) कीटों के मल पदार्थ से
(D) कीटों के शरीर के सावण से

Show Answer
  Answer :- (D) कीटों के शरीर के सावण से 


25. मलेरिया रोग का कौन-सा वेक्टर है ?

(A) मादा क्यूलेक्स
(B) मादा एनाफिलिज
(C) नर एनाफेलिज
(D) घरेलू मक्खी

Show Answer
  Answer :-(B) मादा एनाफिलिज   


26. मां का दूध शिशु के लिए लाभदायक क्यों होता है ?

(A) इसमें एन्टीबॉडी होते हैं
(B) इसमें लोहा पाया जाता है
(C) यह स्वादिष्ट होता है
(D) इसमें विटामिन C पाया जाता है

Show Answer
  Answer :- (A) इसमें एन्टीबॉडी होते हैं  


27. कॉड-लिवर तेल प्रचुर स्रोत होता है-

(A) विटामिन-ए का
(B) विटामिन-सी का
(C) कैल्सियम का
(D) विटामिन-डी का

Show Answer
  Answer :- (D) विटामिन-डी का 


28. सबसे विषैली मछली है-

(A) स्टोन मछली
(B) समुद्री घोड़ा
(C) विद्युत मछली
(D) आरा मछली

Show Answer
  Answer :-   (A) स्टोन मछली


29. नर मेंढक मादा मेंढक की तुलना में ऊँची आवाज लगाता है, क्यों?

(A) वाक कोष्ठ (बोकल सेक) के कारण
(B) बड़े आकार के कारण
(C) बड़े ध्वनि बक्स के कारण
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) वाक कोष्ठ (बोकल सेक) के कारण 


30. छिपकलियों का अध्ययन कहलाता है-

(A) आर्निथोलॉजी
(B) औफियोलॉजी
(C) कैलोलॉजी
(D) सौरोलॉजी

Show Answer
  Answer :- (D) सौरोलॉजी  


31. आकाश किस कारण से नीला होता है ?

(A) सूर्य के प्रकाश का परावर्तन
(B) सूर्य के प्रकाश का अपवर्तन
(C) वायुमंडल से सूर्य के प्रकाश के लघुतर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन
(D) वायुमंडल से सूर्य के प्रकाश के दीर्घतर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन

Show Answer
  Answer :- (C) वायुमंडल से सूर्य के प्रकाश के लघुतर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन  


32. सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा-

(A) 310°
(B)98.4°
(C) 36.9°
(D)31.5°

Show Answer
  Answer :- (C) 36.9°  


33. ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग होता है-

(A) फ्यूज के रूप में
(B) धारा को फिल्टर करने में
(C) वोल्टेज चेंज करने में
(D) धारा को प्रवाहित करने में

Show Answer
  Answer :-(C) वोल्टेज चेंज करने में   


34. किसी ट्रांजिस्टर का आधार होता है-

(A) हेविली डोप्ड
(B) लाइटली डोप्ड
(C) मॉडेरेटली डोप्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) लाइटली डोप्ड 


35. निम्नलिखित में उच्चतम विद्युत् चालकता वाला तत्व है-

(A) सिल्वर (चाँदी)
(B) कॉपर (ताँबा)
(C) एल्युमिनियम
(D) प्लेटिनम

Show Answer
  Answer :-(A) सिल्वर (चाँदी)   


36. 15 kg द्रव्यमान का एक पिंड 15 m/s के वेग से चल रहा है। उस पर कोई बल लगाने पर वह 40 सेकेण्ड में 45 m/s का वेग प्राप्त कर लेता है। लगे बल की गणना करें।

(A) 10.5 N
(B) 11.25 N
(C) 12 N
(D) 15 N

Show Answer
  Answer :- (B) 11.25 N  


37. यदि किसी वस्तु का भार 49 N है, तो उसका द्रव्यमान क्या होगा?

(A) 8kg
(B) 5kg
(C) 18 kg
(D) 11 kg

Show Answer
  Answer :- (B) 5kg  


38. यदि पृथ्वी और किसी वस्तु के बीच आकर्षण बल 9 x 107 N हो, तो वस्तु का द्रव्यमान निकालें, यदि G = 6.7 x 10-11 N m2-/kg2, पृथ्वी की त्रिज्या, R = 6.4 x 106 m; पृथ्वी का द्रव्यमान, Me = 6.4 x 1024 kg.

(A) 9.17×106 kg
(B) 9.1 x 1018 kg
(C) 12x.1011 kg
(D) 1.5 x 1015 kg

Show Answer
  Answer :-   (A) 9.17x106 kg


39. एक 8 मीट्रिक टन की कार 72 km/h के वेग से जा रही है। इसके संवेग की गणना करें।

(A) 1,20,000
(B) 1,60,000
(C) 1,50,000
(D) 1,00,000

Show Answer
  Answer :- (B) 1,60,000  


40. एक लीवर का हैंडल 40 cm लम्बा है। इसके द्वारा 150 N का बल आरोपित कर एक नट खोला जाता है। उसी नट को खोलने के लिए कितने लम्बे लीवर की आवश्यकता होगी, यदि लगाया जानेवाला बल सिर्फ 50 N हो।

(A). 3.5 m
(B) 2.5 m
(C) 1.8 m
(D) 1.2 m

Show Answer
  Answer :- (D) 1.2 m  


41. जब कोई वस्तु धनावेशित होती है, तो वह-

(A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है
(B) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है
(C) प्रोटॉन का परित्याग करती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है


42. बैट्रियों में इस्तेमाल होनेवाला अम्ल है-

(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

Show Answer
  Answer :- (C) सल्फ्यूरिक अम्ल  


43. नींबू तथा संतरे में पाया जानेवाला अम्ल है-

(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल

Show Answer
  Answer :- (C) साइट्रिक अम्ल 


44. नाइट्रोजन यौगिकीकरण (Fixation) का अर्थ है-

(A) नाइट्रोजन का द्रवीकरण
(B) वायुमंडलीय नाइट्रोजन का जरूरी यौगिकों में परिवर्तन
(C) नाइट्रोजन व ऐमीनों में परिवर्तन
(D) वायुमंडल की नाइट्रोजन का पिंडन

Show Answer
  Answer :- (B) वायुमंडलीय नाइट्रोजन का जरूरी यौगिकों में परिवर्तन 


45. जंतु चारकोल प्राप्त होता है-

(A) हड्डियों के भंजक आसवन से
(B) वायु के संपर्क में जंतुओं की हड्डियों के जलने से
(C) जंतुओं के मांस के जलने से
(D) वायु की अनुपस्थिति में जंतुओं की हड्डियों के जलने से

Show Answer
  Answer :-   (D) वायु की अनुपस्थिति में जंतुओं की हड्डियों के जलने से

गणित


46. यदि cos2 θ – sin° θ – 3 cos θ + 2 = 0, 0°< θ < 90° है, तो 4cosec θ + cot θ का मान कितना है ?

(A) 3
(B) 3√3
(C) 4
(D) 4√3

Show Answer
  Answer :- (B) 3√3 


47. If a2 +4b2 + 49c2 + 18 = 2(2b + 28c – a), then the value of (3a + 2b + 7c) is –

(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 3

Show Answer
  Answer :- (C) 2 


48. 3÷{5-5÷(6-7)×8+9}/4+4×4÷4 का4 का मान है-

(A)1/45
(B) 1/18
(C) 1/90
(D) 1/3

Show Answer
  Answer :- (C) 1/90  


49. किसी कक्षा में 90 विद्यार्थी हैं। उनमें से 70% विद्यार्थी गांव A से हैं और बाकी गांव B से। परीक्षा में गांव B के विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक गांव A के विद्यार्थियों के औसत प्राप्तांक से 20% अधिक है। यदि सभी विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 53 है, तो गांव B के विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक कितना है ?

(A) 64
(B) 54
(C) 50
(D) 60

Show Answer
  Answer :- (D) 60 


50. दो व्यक्तियों की वर्तमान आयु क्रमशः 36 वर्ष तथा 50 वर्ष है। तद्नुसार, यदि n वर्षों बाद उनकी आयु का अनुपात 3 : 4 हो जाए, तो n का मान कितना होगा?

(A) 4
(B) 7
(C) 6
(D) 3

Show Answer
  Answer :- (C) 6 


51. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% छूट देने के बाद इसे 360 रु. में वेचा जाता है। यदि छूट नहीं दी जाती तो 25% का लाभ होता। वस्तु का क्रय मूल्य कितना है ?

(A)350 रु.
(B) 320 रु.
(C) 325 रु.
(D) 360 रु.

Show Answer
  Answer :-   (B) 320 रु.


52. यदि 3 √3x2– 2√2y2 = (√3x-√2y) (Ax2– Bxy + Cy2) है, तो (A2 + B2 +C2) का मान है-

(A) 10
(B) 1
(C) 7
(D) 17

Show Answer
  Answer :-(C) 7   


53. AABC में भुजाएं AB और AC पर क्रमश D और E बिन्दु इस प्रकार हैं कि DE || BC । यदि DE : BC, 3 : 5 है, तो (ΔADE का क्षेत्रफल) : (चतुर्भुज DECB का क्षेत्रफल) है-

(A) 3:4
(B) 9 : 25
(C) 5 :8
(D) 9 : 16

Show Answer
  Answer :- (D) 9 : 16 


54. (secθ+tanθ)(1-sinθ)/cosecθ(1+cosθ)(cosecθ-cosθ)  बराबर है-

(A) sec θ
(B) sin θ
(C) cos θ
(D) cosec θ

Show Answer
  Answer :- (C) cos θ 


55. किसी लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन 924 cm2 है। यदि इसकी लम्बाई 18 cm है, तो इसके आधार का क्षेत्रफल (cm2 में) हैं-

(A) 176
(B) 154
(C) 198
(D) 132

Show Answer
  Answer :- (B) 154 


56. अगर 24√3x3+ 2√2y2 = (2√3x + √2y) (Ax2 + Bxy + Cy2) है, तो (2A+ √6B -C) बराबर है-

(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 14

Show Answer
  Answer :- (C) 10 


57. [sin2 25°+sin2 65°/cos2 24° +cos2 66°+sin2 71°+cos 71° sin 19°] का सरलीकृत मान है-

(A) 3
(B) 0
(C) I
(D) 2

Show Answer
  Answer :- (D) 2 


58. A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 6:5 है। चार वर्ष पूर्व, यह अनुपात 5 : 4 था। अब से 12 वर्षों के बाद A और B की आयु का अनुपात क्या होगा?

(A) 8:7
(B) 7:6
(C) 9:8
(D) 3:2

Show Answer
  Answer :- (C) 9:8 


59. एक बेलनाकार पोल का वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल और आयतन क्रमशः 132 मी.2 और 528 मी.3 है। पोल की ऊंचाई (मी. में) क्या है ? (r = 22/7 माने)

(A) 2.1/2
(B) 2.5/8
(C) 3.5/8
(D) 3.1/2

Show Answer
  Answer :- (B) 2.5/8 


60. अगर cosec 31° =x है, तो sin259°+1/cosec2 31°+ tan2 59°-1/sin2 59° cosec59° बराबर है-

(A) x2 + 1
(B) x2 – 1
(C) x + 1
(D) x2 – 1

Show Answer
  Answer :- (B) x2 - 1 

हिन्दी


61. जिस वाक्य में दो या दो से अधिक सरल या मिश्र वाक्य अव्यय के द्वारा जुड़े हों उसे कहते हैं।

(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) आश्रित वाक्य

Show Answer
  Answer :- (C) संयुक्त वाक्य 


62. जो शब्दांश शब्दों के बाद लगाये जाते हैं, उन्हें……….. कहते हैं।

(A) समास
(B) सन्धि
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय

Show Answer
  Answer :- (D) प्रत्यय 


63. जिस समास में प्रयुक्त शब्दों में से कोई भी शब्द प्रधान नहीं होता, अपितु बाहर से ही आकर कोई शब्द प्रधान बन जाता है, उसे ………… कहते है-

(A) द्विगु समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) नञ् समास

Show Answer
  Answer :-   (C) बहुव्रीहि समास


64. ‘जीव-जन्तु’ कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु

Show Answer
  Answer :- (B) द्वन्द्व 


65. निम्नांकित में कौन स्वर सन्धि का भेद नहीं है ?

(A) दृष्टि-सन्धि
(B) दीर्घ-सन्धि
(C) गुण-सन्धि
(D) यण-सन्धि

Show Answer
  Answer :- (A) दृष्टि-सन्धि  


66. “जी हाँ! मैंने काम करना आरंभ कर दिया है।” इस वाक्य में ‘जी हाँ’ कौन-सा निपात है?

(A) निषेधात्मक
(B) बलदायक
(C) प्रश्नबोधक
(D) विस्मयादिबोधक

Show Answer
  Answer :-   (B) बलदायक


67. ‘उन्नयन’ का सही सन्धि-विच्छेद होगा-

(A) उन्न + यन
(B) उन + यन
(C) उन + नयन
(D) उत् + नयन

Show Answer
  Answer :- (D) उत् + नयन 


68. ‘मनीषा’ शब्द का विशेषण रूप निम्नांकित में कौन है ?

(A) मानसी
(B) मानुषी
(C) मनीषी
(D) मानसिक

Show Answer
  Answer :- (C) मनीषी 


69. ‘रंगशाला’ में समास है-

(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव

Show Answer
  Answer :-(B) तत्पुरुष   


70. निम्नलिखित में से ‘पवन’ का पर्यायवाची कौन-सा है ?

(A) चपला
(B) दामिनी
(C) समीर
(D) विकार

Show Answer
  Answer :-   (C) समीर


71. हिन्दी में पर्यायवाची शब्दों के प्रकार हैं-

(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) अगणित

Show Answer
  Answer :- (A) तीन  


72. ‘गायक’ में संधि है-

(A) वृद्धि स्वर संधि
(B) अयादि स्वर संधि
(C) यण स्वर संधि
(D) व्यंजन संधि

Show Answer
  Answer :- (B) अयादि स्वर संधि 


73. ‘दिग्दर्शन’ का संधि-विच्छेद होगा-

(A) दिक् + दर्शन
(B) दिग् + दर्शन
(C) दिः + दर्शन
(D) दिग + दर्शन

Show Answer
  Answer :- (A) दिक् + दर्शन  


74. ‘अग्नि परीक्षा देना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) हथेली पर आग रखकर दिखाना
(B) कठिन परिस्थिति में पड़ना
(C) अंगारों में जलकर दिखाना
(D) अग्नि में प्रवेश करना

Show Answer
  Answer :-(B) कठिन परिस्थिति में पड़ना   


75. ‘बदनाम व्यक्ति को बुराई का क्या डर’ को व्यक्त करने के लिए निम्नलिखित लोकोक्तियों में से कौन-सा उपयुक्त है ?

(A) बद अच्छा बदनाम बुरा
(B) कहने से कुम्हार गधे पर नहीं चढ़ता
(C) उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई
(D) मूंदौ नैन कतहुँ कोई नाहीं

Show Answer
  Answer :-   (C) उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई

ENGLISH

Directions – (Q. 76-80) : Read the following passage and answer the questions below it in the context of the passage.

PASSAGE

Raicharan was twelve years old when he came as a servant to his master’s house. He belonged to the same caste as his master, and son to nurse. As n’s arm to go on to college Raicharan was his
Anuikuwhere for ad him vendet was given his master’s little son to nurs time went on, the boy left Raicharan’s arm to school. From school he went on to coll and after college he entered the judicial serv Always, until he married, Raicharan was sole attendant.

But, when a mistress came into hove Raicharan found two masters instead of All his former influence passed to the new mistress. This was compensated for by a frech arrival. Anukul had a son born to him, a Raicharan by his unsparing attentions soon a complete hold over the child. He used to to him up in his aims, call to him in absurd babi language, put his face close to the baby’s and draw it away again with a grin.


76. What was Raicharan’s duty ?

(A) to look after his son
(B) to look after his master’s son
(C) to serve his master
(D) to take his master’s son to school

Show Answer
  Answer :- (B) to look after his master's son 


77. What happened when Anukul got – married ?

(A) Raicharan’s influence was restricted
(B) Anukul’s wife did not like Raicharan and he was treated badly.
(C) Anukul asked Raicharan to go to some other where for a job.
(D) Anukul’s wife liked him very much.

Show Answer
  Answer :-(A) Raicharan's influence was restricted   


78. How did Raicharan get a complete hold over Anukul’s son.

(A) by his untiring cares
(B) by his tricks
(C) showing a false love
(D) none of these

Show Answer
  Answer :-   (A) by his untiring cares


79. Which is TRUE in the context of the passage ?

(A) Raicharan was the only attendant of Anukui before his marriage
(B) Raicharan was a disloyal servant
(C) Anukul’s wife Raicharan
(D) None of these

Show Answer
  Answer :-(A) Raicharan was the only attendant of Anukui before his marriage  


80.What is FALSE in the context of the passage ?

(A) Anukul was an employee of the judiciary,
(B) Anukul got a beautiful wife
(C) We don’t know anything against Raicharan
(D) None of these

Show Answer
  Answer :- (B) Anukul got a beautiful wife 


81. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom Phrase,

Turn a blind eye

(A) Not able to see the obvious truth
(B) Hide the ugly truth from someone
(C) Pretend not to notice
(D) Stay away from bad habits

Show Answer
  Answer :- (C) Pretend not to notice 


82. In the following question, a sentence has been given in Direct/Indirect speech. Out of the four alternatives suggested, select the one, which best expresses the same sentence in Indirect/Direct speech,

The girl in the red dress said to me, “Where is the film studio?”

(A) The girl in the red dress inquired me, where the film studio is.
(B) The girl in the red dress asked me, where is the film studio.
(C) The girl in the red dress asked me, where the film studio is.
(D) The girl in the red dress asked me, where the film studio was.

Show Answer
  Answer :- (D) The girl in the red dress asked me, where the film studio was. 


83. Select the synonym of –

Sheath

(A) weapon
(B) hide
(C) encourage
(D) coat

Show Answer
  Answer :-   (D) coat


84. Select the antonym of –

Primed

(A) fit
(B) able
(C) unready
(D) prepped

Show Answer
  Answer :-   (C) unready


85. Rearrange the parts of the sentence in correct order.

Aggregate levels of undernutrition in India

P- remain shockingly high, despite the impressive
Q-stunting in the last decade
R- reduction in

(A) PRO
(B) QPR
(C) RPQ
(D) QRP

Show Answer
  Answer :- (A) PRO 


86. In the following question, a sentence has been given in Active/Passive voice. Out of four alternatives suggested, select the one which best expresses the same sentence in Passive/Active voice.

I had to stop all my work to complete this project.

(A) All other work had to be stopped to complete this project by me.
(B) For completing this project all other : work must be stopped.
(C) For completing this project I had to stop all my work.
(D) To complete this project all other work had been stopped by me.

Show Answer
  Answer :- (D) To complete this project all other work had been stopped by me. 


87. Select the antonym of –

Pilferer

(A) sniper
(B) punk
(C) lifter
(D) police

Show Answer
  Answer :-   (D) police


88. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the Phrase.

To take someone somewhere suddenly and quickly

(A) rush
(B) whisk
(C) fly
(D) slit

Show Answer
  Answer :- (B) whisk 


89. Rearrange the parts of the sentence in correct order.

Imagine the government

P-were an investor,
Q-trying to maximize India’s long-run
R-economic growth

(A) PRO
(B) PQR
(C) ORP
(D) RPO

Show Answer
  Answer :- (B) PQR  


90. Select the synonym of –

Genre

(A) celebrity
(B) common man
(C) category
(D) pleasant

Show Answer
  Answer :- (C) category 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *