Bihar Paramedical

Bihar Paramedical Entrance Exam Viral Model Paper PDF Download, Bihar Paramedical Practice Set – 20

सामान्य ज्ञान

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ (Great division year) कहलाता है ?

(A) 1951 ई.
(B) 1991 ई.
(C) 2001 ई.
(D) 1921 ई.

Show Answer
  Answer :- (D) 1921 ई. 


2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है-

(A) करारोपण (Taxation)
(B) सार्वजनिक व्यय (Public Expenditure)
(C) ब्याज दर (Interest Rate)
(D) सार्वजनिक ऋण (Public Debt)

Show Answer
  Answer :- (C) ब्याज दर (Interest Rate)  


3. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है, राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र (Tertiary Sector) का अंश-

(A) पहले घटता है, तत्पश्चात बढ़ता है
(B) पहले बढ़ता है, तत्पश्चात घटता है
(C) बढ़ता जाता है
(D) स्थिर रहता है

Show Answer
  Answer :- (C) बढ़ता जाता है  


4. आर्थिक नियोजन (Econornic Planning) विषय है-

(A) संघ सूची (Union list) में
(B) राज्य सूची (State list) में
(C) समवर्ती सूची (Concurrent list) में
(D) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है

Show Answer
  Answer :- (C) समवर्ती सूची (Concurrent list) में  


5. निम्नलिखित में से भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य स्रोत कौन-सा है ?

(A) सेवा क्षेत्र (Service Sector)
(B) कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector)
(C) उद्योग क्षेत्र (Industiral Sector)
(D) व्यापार क्षेत्र (Trade Sector)

Show Answer
  Answer :-   (A) सेवा क्षेत्र (Service Sector)


6. इनमें से कौन नेता नरमपंथी था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) लाला लाजपत राय
(D) विपिन चन्द्र पाल

Show Answer
  Answer :- (B) दादाभाई नौरोजी  


7. ‘होमरूल लीग’ की स्थापना किसने की ?

(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) महात्मा गांधी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Show Answer
  Answer :- (A) श्रीमती एनी बेसेन्ट  


8. ‘इण्डियन नेशनल यूनियन’ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1882 ई.
(B) 1884 ई.
(C) 1886 ई.
(D) 1888 ई.

Show Answer
  Answer :-(B) 1884 ई.   


9. ‘पूर्ण स्वराज्य’ की घोषणा के बाद प्रथम स्वतन्त्रता दिवस कब मनाया गया ?

(A) 26 जनवरी, 1926
(B) 26 जनवरी, 1929
(C) 26 जनवरी, 1930
(D) 26 जनवरी, 1935

Show Answer
  Answer :- (C) 26 जनवरी, 1930 


10. भारत में प्रथम अन्तरिम सरकार की स्थापना कब की गई ?

(A) 9 अगस्त, 1945
(B) 2 सितम्बर, 1946
(C) 13 अक्टूबर, 1946
(D) 29 फरवरी, 1947

Show Answer
  Answer :- (B) 2 सितम्बर, 1946 


11. भारत में मंत्रिपरिषद के अधिकतर सदस्य लिए जाते हैं-

(A) लोकसभा से
(B) राज्यसभा से
(C) नौकरशाही से
(D) अन्तर्राज्यीय परिषद् समिति से

Show Answer
  Answer :-(A) लोकसभा से   


12. मन्त्रिपरिषद के सदस्यों के सामूहिक उत्तरदायित्व का अर्थ है कि वे-

(A) भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के प्रति भी उत्तरदायी होते हैं ।
(B) लोकसभा और राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं
(C) अपने-अपने विभागों के संचालन के लिए तथा दूसरे विभागों के लिए भी उत्तरदायी होते हैं
(D) इनमें से सभी

Show Answer
  Answer :- (C) अपने-अपने विभागों के संचालन के लिए तथा दूसरे विभागों के लिए भी उत्तरदायी होते हैं 


13. संविधान के किस संशोधन के अन्तर्गत निजी सम्पत्ति का अधिकार मौलिक अधिकारों की सूची से निकाल दिया गया ?

(A) 24वें
(B) 42वें
(C) 44वें
(D) 49वें

Show Answer
  Answer :- (C) 44वें 


14. किस राज्य के साथ बिछुआ लोक नृत्य सम्बन्धित है ?

(A) असम
(B) मणिपुर
(C) प. बंगाल
(D) ओडिशा

Show Answer
  Answer :- (A) असम 


15. “लज्जा” उपन्यास का लेखक कौन है ?

(A) शाहबानो
(B) महादेवी वर्मा
(C) तसलीमा नसरीन
(D) खालिदा बेगम

Show Answer
  Answer :- (C) तसलीमा नसरीन 


16. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 25 सितम्बर
(B) 26 सितम्बर
(C) 27 सितम्बर
(D) 24 सितम्बर

Show Answer
  Answer :- (C) 27 सितम्बर 


17. किन राज्यों से होकर चम्बल नदी बहती है ?

(A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश, बिहार व उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान, मध्य प्रदेश व बिहार
(D) गुजरात, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान 


18. भूमि से चारों ओर बद्ध (Land locked) कौन-सा राज्य है ?

(A) गुजरात
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
  Answer :-(C) बिहार   


19. किस राज्य के साथ झारखंड की दामोदर घाटी परियोजना में साझेदारी है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
  Answer :-(D) पश्चिम बंगाल   


20. कौन-सा राज्य डाक क्षेत्र “आठ” के अन्तर्गत आता है ?

(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
  Answer :- (B) बिहार  

सामान्य विज्ञान


21. सर्वदाता किस रुधिर वर्ग का होता है ?

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

Show Answer
  Answer :- (D) O 


22. जीव-विज्ञान को शाखा जिसमें से नस्ल सुधारना कहलाता है-

(A) यूजेनिक्स
(B) यूथेनिक्स
(C) आनुवांशिकी
(D) परिस्थितिकी

Show Answer
  Answer :- (A) यूजेनिक्स  


23. यदि पिता A रुधिर वर्ग एवं माता B रुधिर वर्ग की है, तो सन्तान होंगी-

(A) A, B, AB तथा 0 वर्ग
(B)A तथा B वर्ग
(C) A तथा 0 वर्ग
(D) 0 वर्ग

Show Answer
  Answer :- (A) A, B, AB तथा 0 वर्ग 


24. ‘जीन’ क्या होता है ?

(A) यकृत का एक भाग
(B) आर.एन.ए. का एक भाग
(C) क्रोमोसोम का एक भाग
(D) डी. एन. ए. का एक भाग

Show Answer
  Answer :-(D) डी. एन. ए. का एक भाग   


25. आर. एच. (Rh) पद किसके नाम पर उत्पन्न हुआ?

(A) बन्दर (रोसस)
(B) चूहा
(C) मनुष्य
(D) कुत्ता

Show Answer
  Answer :- (A) बन्दर (रोसस) 


26. किस तापक्रम पर एन्जाइम सर्वाधिक सक्रिय होते हैं?

(A) 38°C
(B) 60°C
(C) 20°C
(D) 40°C

Show Answer
  Answer :- (D) 40°C  


27. एक स्वस्थ मनुष्य को प्रतिदिन कितनी ऊर्जा की आवश्यकता होती है ?

(A) 36, 00 कैलोरी
(B) 29,00 कैलोरी
(C) 24,00 कैलोरी
(D) 1,000 कैलोरी

Show Answer
  Answer :-(B) 29,00 कैलोरी   


28. ग्लाइकोजन का संचय होता है-

(A) रुधिर में
(B) अग्न्याशय में
(C) यकृत एवं पेशियों में
(D) आमाशय में

Show Answer
  Answer :- (C) यकृत एवं पेशियों में  


29. शरीर में कार्बोहाइड्रेट का उपापचय होता है-

(A) ग्लूकोज द्वारा
(B) वेसोप्रेसीन द्वारा
(C) इन्सुलिन द्वारा
(D) ऑक्सीटोसिन द्वारा

Show Answer
  Answer :- (C) इन्सुलिन द्वारा  


30. मोटापा किसकी अधिकता के कारण होता है ?

(A) शर्करा के कारण
(B) वसा ऊतक
(C) प्रोटीन
(D) संयोजी ऊतक

Show Answer
  Answer :- (B) वसा ऊतक 


31. 1000 kg द्रव्यमान की कार और 10000 kg द्रव्यमान की ट्रक को 2 5 में रोकने के लिए कितने बल की आवश्यकता होगी, यदि दोनों समान वेग 5 m/s से गति कर रही हों?

(A) -15000 N
(B) 16000 N
(C) -11000 N
(D) -25000 N

Show Answer
  Answer :- (D) -25000 N  


32. किसी बंदूक से 0.06 g को कोई गोली 40 m/s के वेग से छोड़ी जाती है। यदि बंदूक 20 cm/s क वेग से पीछे हटती है, तो इसका द्रव्यमान निकालें।

(A) 18 kg
(B) 15 kg
(C) 10 kg
(D) 12 kg

Show Answer
  Answer :- (D) 12 kg  


33. एक ट्रक विरामावस्था से किसी पहाड़ी से नीचे की ओर नियत त्वरण से लुढ़कना शुरू करता है। यह 20 s में 400 m की दूरी तय करता है। इसका त्वरण ज्ञात करें। अगर इसका द्रव्यमान 7 मौट्रिक टन है, तो इस पर लगनेवाले बल की गणना करें।

(1 मीट्रिक टन = 1000 kg)

(A) 12000 N

(B) 14000 N
(C) 11500 N

(D) 16000 N

Show Answer
  Answer :-(B) 14000 N   


34. 5 kg द्रव्यमान वाली वस्तु पर 2 5 के लिए एक नियत बल कार्यरत होता है। यह वस्तु के वेग को 3 m/s से बढ़ाकर 7 m/s कर देता है। यदि इस बल को 5s के लिए आरोपित किया जाए, तो वस्तु का अंतिम वेग क्या होगा?

(A) 13 m/s
(B) 10 m/s
(C) 15 m/s
(D) 12 m/s

Show Answer
  Answer :- (A) 13 m/s 


35. पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण का मान निकालें।

[पृथ्वी का द्रव्यमान = 6 x 1024 kg, पृथ्वी की त्रिज्या = 6.4 x 106 m, गुरुत्वाकर्षण नियतांक = 6.7 x 10-11 N m2/kg2]

(A) 8.6 m/s2
(B) 11.9 m/s2
(C) 9.8 m/s2
(D) 9.5 m/s2

Show Answer
  Answer :- (C) 9.8 m/s2  


36. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान, परन्तु भार भिन्न-भिन्न होते है, कहलाते हैं-

(A) समभारिक
(B) आइसोबार
(C) समस्थानिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) समस्थानिक   


37. 92x238 – A + 2He+ तत्व A में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी-

(A) 148
(B) 242
(C) 144
(D) 146

Show Answer
  Answer :- (C) 144 


38. हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध है-

(A) टेट्राहैड्रल
(B) संरूपण
(C) रेखीय
(D) प्लैनर

Show Answer
  Answer :-   (A) टेट्राहैड्रल


39. निम्नलिखित में से किसमें वैद्युत संयोजन एवं सहसंयोजन बंध होते हैं ?

(A) CH4
(B) KCl
(C) SO2
(D) NaOH

Show Answer
  Answer :-(D) NaOH   


40. कैथोड किरणें हैं-

(A) इलेक्ट्रॉनों की धारा
(B) धनात्मक रूप से आवेशित कण की धारा
(C) अनावेशित कणों की धारा
(D) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

Show Answer
  Answer :-(A) इलेक्ट्रॉनों की धारा   


41. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ बायोगैस का सबसे महत्वपूर्ण घटक है?

(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मिथेन

Show Answer
  Answer :- (D) मिथेन 


42. प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रूप में प्रयोग किया जाता है । यह गैस प्राप्त की जाती है-

(A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
(B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
(C) हवा की उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
(D) भाप को उद्दीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर

Show Answer
  Answer :-(D) भाप को उद्दीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर   


43. तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैस शून्य आयतन घेरेंगी?

(A) 273°C
(B) 27.3°C
(C) -273°C
(D) 0°C

Show Answer
  Answer :- (C) -273°C 


44. ‘तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है।’ यह नियम कहा जाता है-

(A) आवोगाद्रो का नियम
(B) बॉयल का नियम
(C) चार्ल्स नियम
(D) गै-लुसैक नियम

Show Answer
  Answer :- (A) आवोगाद्रो का नियम 


45. सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की, की जानेवाली ‘प्रदूषण जाँच’ द्वारा निम्नांकित में से किसकी जाँच व अनुमापन किया जाता है ?

(A) सीसा व कार्बन कण
(B) नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer
  Answer :-(A) सीसा व कार्बन कण   

गणित


46. एक वस्तु x रु. में बेची जाती है। यदि कीमत में 33.1/2% पर इसे बेचा जाए, तो 20% की हानि होती है। जब इसे x रु. पर बेचा जाता है, तो प्रतिशत लाभ क्या है ?

(A) 140
(B) 125
(C) 130
(D) 120

Show Answer
  Answer :- (A) 140 


47. अगर (1/1+cosec θ – 1/1- cosec θ) cos θ = 2, . 0° < θ < 90° है, तो sin2 θ + cot2 θ + sec2 θ  का मान है-

(A) 2.1/2
(B)3.1/2
(C) 2
(D) 1

Show Answer
  Answer :- (B)3.1/2 


48. ΔABC में, ∠BAC का समद्विभाजक AD है, जो BC से D पर मिलता है। अगर AC = 21 सेमी., BC = 12 सेमी. और BD की लंबाई DC से 2 सेमी. कम है, तो भुजा AB की लंबाई है-

(A) 14 सेमी.
(B) 10 सेमी.
(C) 18 सेमी.
(D) 15 सेमी.

Show Answer
  Answer :- (D) 15 सेमी. 


49. 4 tan2 30°+1/4 sin2 90° + 1/8 cot2 60° + sin2 30° cos2 45°/ sin 60° cos 30°- cos60°sin30° का मान है-

(A) 2.1/2
(B) 4
(C) 1.3/4
(D) 3.1/2

Show Answer
  Answer :-(D) 3.1/2   


50. एक समचतुर्भुज के विकर्ण 24 सेमी. और 10 सेमी. हैं। इस समचतुर्भुज का परिमाप (सेमी. में) है-

(A) 68
(B) 65
(C) 54
(D) 52

Show Answer
  Answer :- (D) 52 


51. आर x + y+ x = 19,x2 + y2+z2 = 133 है, तो x3 + y3 + z3 – 3xyz का मान है-

(A) 342
(B) 380
(C) 361
(D) 352

Show Answer
  Answer :-(C) 361   


52. (-1,√3),(3,√3) और (1,3√3) बिन्दुओं से बनने वाला त्रिभुज होगा-

(A) समबाहु त्रिभुज
(B) समकोण त्रिभुज
(C) समद्विबाहु समकोण त्रिभुज
(D) विषमबाहु त्रिभुज

Show Answer
  Answer :-   (A) समबाहु त्रिभुज


53. नीचे दिए गए चित्र में, जीवा AB की लम्बाई क्या होगी, यदि स्पर्श रेखा PT = 6 सेमी. तथा PB = 3 सेमी. हो?

(A) 6 सेमी.
(B) 4.5 सेमी.
(C) 9 सेमी.
(D) 3 सेमी.

Show Answer
  Answer :- (C) 9 सेमी.  


54. माना कि ΔABC ~ AQPR और ar(Δabc)/ar(ΔPOR) = 9/4  है। यदि AB = 12 सेमी., BC = 6 सेमी.
और AC= 9 सेमी. है, तो QR बराबर है-

(A) 6 सेमी.
(B) 12 सेमी.
(C) 9 सेमी.
(D) 15 सेमी.

Show Answer
  Answer :- (A) 6 सेमी.  


55. ΔABC में, भुजा AB और BC पर क्रमशः D और E दो बिंदु इस प्रकार है कि AD : DB = 2:3 और DEΙΙAC है। यदि ΔADE का क्षेत्रफल 18 सेमी.2 है, तो ΔABC का क्षेत्रफल (सेमी.2 में) क्या है ?

(A) 54
(B) 75
(C) 40.5
(D) 45

Show Answer
  Answer :- (B) 75  


56. एक व्यक्ति अपने भोजन के 1,250 रु. के बिल पर 30% और फिर 20% की छूट प्राप्त करता है। उसे कितना भुगतान करना पड़ेगा ?

(A) 700 रु.
(B) 350 रु.
(C) 550 रु.
(D) 500 रु.

Show Answer
  Answer :-(A) 700 रु.   


57. 80 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, ग्रामीण और शहरी विद्यार्थियों का अनुपात 5 : 3 है। किसी परीक्षा में, ग्रामीण विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक शहरी विद्यार्थियों की तुलना में 40% अधिक है। यदि सभी विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 75 है, तो ग्रामीण विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक क्या है ?

(A) 92
(B) 84
(C) 76
(D) 80

Show Answer
  Answer :-(B) 84  


58. अगर 8(x + y)3 – (x -y)3 = (x + 3y)(AX2 +Bry + Cy2) है, तो (A – B-C) का मान है-

(A) 10
(B) 14
(C) -6
(D) -2

Show Answer
  Answer :-   (D) -2


59. अगर 9a2 + 16b2 + c2 + 25 = 24(a + b) है, तो (3a + 46 + 5c) का मान है-

(A) 10
(B) 6
(C) 7
(D) 9

Show Answer
  Answer :- (C) 7 


60. 10 अंकों की एक संख्या 46789x531y यदि 72 से विभाज्य है, तो x के सबसे बड़े मान के लिए (2x + 5y) का मान है-

(A) 10
(B) 28
(C) 38
(D) 16

Show Answer
  Answer :- (B) 28  

हिन्दी


61. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द का चयन कीजिए।

(A) नियमीत
(B) निर्मित
(C) भर्मित
(D) व्यवस्थित

Show Answer
  Answer :-(D) व्यवस्थित   


62. ‘गीत गोविन्द’ के रचयिता कौन हैं ?

(A) विद्यापति
(B) जयदेव
(C) नन्ददास
(D) जयशंकर प्रसाद

Show Answer
  Answer :- (B) जयदेव 


63. ‘तमस’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) भीष्म सहानी
(C) रांगेय राघव
(D) नागार्जुन

Show Answer
  Answer :- (B) भीष्म सहानी  


64. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए।

(A) अनुग्रहित
(B) अनुगरहित
(C) अनुगृहित
(D) अनुगिरहीत

Show Answer
  Answer :- (C) अनुगृहित 


65. ‘कुली’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है ?

(A) एन. सी. चौधरी
(B) मुल्कराज आनन्द
(C) प्रेमचन्द
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer
  Answer :- (B) मुल्कराज आनन्द  


66. ‘अत्याचार’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?

(A) अत्य + आचार
(B) अति + आचार
(C) अत्या + चार
(D) अत्य + अचार

Show Answer
  Answer :-(B) अति + आचार   


67. ‘जगन्नाथ’ शब्द का सही संधि-विच्छेद क्या है ?

(A) जगत् + नाथ
(B) जगद् + नाथ
(C) जग + अनाथ
(D) जनम् + अनाथ

Show Answer
  Answer :- (A) जगत् + नाथ 


68. ‘अग्नि परीक्षा’ पुस्तक के लेखक का नाम बताइए-

(A) आचार्य तुलसी
(B) हरी शंकर द्विवेदी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सुमित्रानन्दन पन्त

Show Answer
  Answer :- (A) आचार्य तुलसी 


69. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सफल’ का विलोम नहीं है?

(A) उत्तीर्ण
(B) विफल
(C) असफल
(D) निष्फल

Show Answer
  Answer :-(A) उत्तीर्ण   


70. ‘प्रवाह’ के सम्पादक का नाम बताइए।

(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) सदानन्द मिश्र
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) अम्बिरा दत्त व्यास

Show Answer
  Answer :-(A) प्रताप नारायण मिश्र   


71. ‘मैथिलीशरण गुप्त’ किस काल के कवि थे ?

(A) आदि काल
(B) भक्ति काल
(C) रीति काल
(D) आधुनिक काल

Show Answer
  Answer :- (D) आधुनिक काल 


72. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सरल’ का विलोम नहीं है?

(A) वक्र
(B) कुटिल
(C) कठिन
(D) सुलभ

Show Answer
  Answer :- (D) सुलभ 


73. ‘स् + व् + आ + त् + अ + न् + त् + र् + य् + अ’ के मेल से बने शब्द का चयन कीजिए।

(A) स्वतंत्रता
(B) सवातंत्र
(C) स्वतंत्र
(D) स्वातन्त्रय

Show Answer
  Answer :- (D) स्वातन्त्रय  


74. जिसकी माप-तौल न हो सके उसे क्या कहेंगे?

(A) अपरिमेय
(B) परिमेय
(C) धारित
(D) मात्रक

Show Answer
  Answer :-(A) अपरिमेय   


75. ‘राम कृष्ण’ कौन-सा समास है ?

(A) द्वन्द्व समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) न्ञ् समास
(D) कर्मधारय

Show Answer
  Answer :-(A) द्वन्द्व समास   

ENGLISH

Ditrections-Q. 76-80) : You have one brief passage with five questions following the passage. Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives.

PASSAGE

India is a great country, an Indian can be proud of. It has an ancient and rich heritage. The Hindu scripts – the Upanishads, the Bhagvadgita, the Vedas and the great epics- the Mahabharata and the Ramayana teach how a man should conduct himself in all situations, at all places and at all times. Indians are spread all over the world and viewed in the right perspective, an Indian has all the traits of a perfect individual. But then, he is not in the limelight internationally. Be it in academics, politics, statesmanship or sports. Globally his identity does not reverberate as that of the European, American, Japanese and Chinese. Economists harp on the lack of competitiveness among the Indian businessmen. There is no distinct “Indian management” which could. become a “benchmark” like that of American management Japanese management. The Indian’s deed do not get highlighted. An Indian is definitely not inferior, but is not among the best.

The main problem has been the country’s population, lack of education among the masses and wrong prioritisation in tackling the economic issues.


76. An Indian is proud of his country because it has-

(A) A very large population
(B) Democratic form of Govt.
(C) Ancient and rich heritage
(D) Highest literacy

Show Answer
  Answer :-   (C) Ancient and rich heritage


77. An Indian has good traits. But he is –

(A) Popular in international circles
(B) Not known in international circles
(C) Not well read
(D) A lover of freedom

Show Answer
  Answer :- (B) Not known in international circles 


78. Among Indian businessmen, there is no-

(A) Positive thinking
(B) Co-operation
(C) Money
(D) Competitiveness

Show Answer
  Answer :- (D) Competitiveness  


79. The main probiem has been the country’s.

(A) Economic planning, execution and competitiveness
(B) Population, lack of education and wrong priorities
(C) Health and hygiene and ancient heritage
(D) Game and sports and politics

Show Answer
  Answer :-   (B) Population, lack of education and wrong priorities


80. An Indian is –

(A) Among the best
(B) Among the worst
(C) Among the inferior
(D) Among the mediocre.

Show Answer
  Answer :- (A) Among the best  


81. Rearrange the parts of the sentence in correct order.

He spent a third

P- was of any consequence
Q-made sure that none of them
R- of the time describing his tax proposals, but

(A) QRP
(B) QPR
(C) PRO
(D) ROP

Show Answer
  Answer :- (D) ROP 


82. In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option, If a sentence is free from error, select ‘No error’ The temple is (A)/ within a hundred yards (B)/ from my house. (C)/ No
error(D)

(A)A
(B)B
(C) C
(D)D

Show Answer
  Answer :- (D)D  


83. Select the synonym of-

To moan

(A) to sigh
(B) to beam
(C) to smirk
(D) to simper

Show Answer
  Answer :-(A) to sigh   


84. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the Phrase.

Deserving reward or praise

(A) meritorious
(B) honourable
(C) virtuous
(D) noble

Show Answer
  Answer :- (A) meritorious 


85. Improve the bracketed part of the sentence. The candidate was likely to win the assembly elections (with the) sweeping majority.

(A) by the
(B) with a
(C) by a
(D) No improvement

Show Answer
  Answer :-   (C) by a


86. In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from error, select ‘No Error’. I am certain that (A)/ the officer is not only (B) /greedy but corrupt.(C) / No error (D)

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer
  Answer :- (C) C 


87. In the following question, a sentence has been given in Direct/Indirect speech. Out of the four alternatives suggested, select the one, which best expresses the same sentence in Indirect/Direci speech.

Do you have anything to tell me, little princess ? asked the king.

(A) The king ask the little princess if she have anything to tell him.
(B) The king asked the little princess that if she had anything to tell him.
(C) The king said to the little princess if she had anything to say to him.
(D) The king asked the little princess whether she had anything to tell him.

Show Answer
  Answer :- (D) The king asked the little princess whether she had anything to tell him.  


88. In the following question, out of the four alternatives, select the altenative which is the best substitute of the Phrase.

Involving or showing violence and bloodshed.

(A) inundate
(B) gory
(C) sanguine
(D) imbue

Show Answer
  Answer :- (B) gory  


89. Select the antonym of –

Beleaguer

(A) gnaw
(B) assist
(C) badger
(D) pester

Show Answer
  Answer :- (B) assist 


90. In the following question, the sentence given with blank to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.

The special court was …….. without having reached any decision on the case.

(A) adjourned
(B) dispersed
(C) postponed
(D) recessed

Show Answer
  Answer :- (A) adjourned  

.

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *