Bihar Paramedical

Bihar Paramedical Entrance Exam Viral Model Question Paper, Bihar Paramedical Practice Set – 19

सामान्य ज्ञान

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. भारत-पाकिस्तान युद्ध कब घटित हुआ ?

(A) 1948 में
(B) 1965 में
(C) 1971 में
(D) इन सभी वर्षों में

Show Answer
  Answer :-(D) इन सभी वर्षों में   


2. पोखरण किसलिए विख्यात हुआ?

(A) जल प्रदूषण
(B) हिन्दू-मुस्लिम दंगा
(C) अणु विस्फोटन
(D) नक्सल आंदोलन

Show Answer
  Answer :-(C) अणु विस्फोटन   


3. कौन राज्य मधुबनी कला के लिए विख्यात है ?

(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (A) बिहार 


4. हिटलर किस देश के थे ?

(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Show Answer
  Answer :- (B) जर्मनी 


5. ‘दक्षिणी ध्रुव’ क्या है ?

(A) एक मरुभूमि
(B) एक पर्वत
(C) एक महादेश
(D) एक सागर

Show Answer
  Answer :-(C) एक महादेश   


6. कालिदास ने क्या लिखा था ?

(A) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(B) रामायण
(C) महाभारत
(D) ऋग्वेद

Show Answer
  Answer :- (A) अभिज्ञानशाकुन्तलम् 


7. ‘कोणार्क मंदिर’ कहाँ है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
  Answer :- (C) ओडिशा  


8. सी.वी. रमण कौन थे ?

(A) विख्यात लेखक
(B) विख्यात संगीतकार
(C) विख्यात नेता
(D) विख्यात वैज्ञानिक

Show Answer
  Answer :- (D) विख्यात वैज्ञानिक 


9. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखा था ?

(A) तुलसीदास
(B) कालिदास
(C) कबीर
(D) नानक

Show Answer
  Answer :- (A) तुलसीदास  


10. ‘राजगीर’ कहाँ है ?

(A) असम
(B) मेघालय
(C) आंध्र प्रदेश
(D) बिहार

Show Answer
  Answer :-   (D) बिहार


11. ज्ञानपीठ पुरस्कार किसलिए दिया जाता है ?

(A) साहित्य
(B) खेलकूद
(C) सिनेमा
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) साहित्य 


12. भारत क्या है।

(A) एक गणराज्य
(B) एक संघराज्य
(C) एक धर्मनिरपेक्ष राज्य
(D) इनमें से सभी

Show Answer
  Answer :- (D) इनमें से सभी 


13. अमर्त्य सेन को किसलिए नोबेल पुरस्कार दिया गया ?

(A) साहित्य
(B) अर्थशास्त्र
(C) चिकित्साशास्त्र
(D) रसायनशास्त्र

Show Answer
  Answer :- (B) अर्थशास्त्र 


14. जमशेदजी टाटा ने क्या किया ?

(A) भारतीय उद्योग को प्रोत्साहित किया
(B) एक राजनैतिक दल को नेतृत्व दिया
(C) फिल्मों का निर्देशन किया
(D) स्वाधीनता आदोलन में योगदान किया

Show Answer
  Answer :- (A) भारतीय उद्योग को प्रोत्साहित किया 


15. हज करने के लिए मुस्लिम कहाँ जाते हैं ?

(A) बेरुत
(B) मक्का
(C) तेहरान
(D) काबुल

Show Answer
  Answer :- (B) मक्का 


16. ‘ओडिसी’ क्या है ?

(A) एक संगीतकला
(B) एक मूर्तिकला
(C) एक चित्रकला
(D) एक नृत्यकला

Show Answer
  Answer :- (D) एक नृत्यकला 


17. संथाल लोग कहाँ रहते हैं ?

(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इन सभी स्थानों में

Show Answer
  Answer :-(B) झारखंड   


18. विश्वनाथन आनंद क्या खेलते हैं ?

(A) शतरंज
(B) क्रिकेट
(C) टेनिस
(D) फुटबॉल

Show Answer
  Answer :- (A) शतरंज  


19. पंडित रविशंकर क्या है ?

(A) एक विख्यात शिक्षक
(B) एक विख्यात गायक
(C) एक विख्यात लेखक
(D) एक विख्यात सितारवादक

Show Answer
  Answer :- (D) एक विख्यात सितारवादक  


20. बिरसा मुंडा कौन था ?

(A) एक साम्यवादी नेता
(B) एक जनजाति विद्रोही
(C) एक हॉकी खिलाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) एक जनजाति विद्रोही  

सामान्य विज्ञान


21. सबसे विषैला सर्प है-

(A) मूष सर्प
(B) पायथनं
(C) करैत
(D) वृक्षीय सर्प

Show Answer
  Answer :- (C) करैत 


22. नाग सर्प (कोबरा) का विष प्रभाव डालता है-

(A) परिसंचरण तंत्र पर
(B) श्वसन तंत्र पर
(C) पाचन तंत्र पर
(D) तन्त्रिका तंत्र पर

Show Answer
  Answer :-(D) तन्त्रिका तंत्र पर   


23. विषैले सों में विष ग्रन्थि परिवर्तित होती है-

(A) यकृत ग्रंथि से
(B) पीयूष ग्रंथि से
(C) लार ग्रंथि से
(D) उपरोक्त सभी से

Show Answer
  Answer :- (C) लार ग्रंथि से 


24. सूर्य के प्रकाश की सहायता से विटामिन D का संश्लेषण कहाँ होता है ?

(A) यकृत में
(B) गॉल ब्लैडर में
(C) त्वचा में
(D) आमाशय में

Show Answer
  Answer :- (C) त्वचा में  


25. सबसे बड़ा जीवित पक्षी है-

(A) किवी
(B) पेंग्विन
(C) बाज
(D) शुतुरमुर्ग

Show Answer
  Answer :-   (D) शुतुरमुर्ग


26. सबसे छोटा पक्षी है-

(A) किवी
(B) हमिंग पक्षी
(C) शुतुरमुर्ग
(D) पेंग्विन

Show Answer
  Answer :- (B) हमिंग पक्षी 


27. निम्न में कौन भारतीय पक्षी-विज्ञान विशेषज्ञ व्यक्ति थे?

(A) डॉ. सलीम अली
(B) डॉ. जे. सी. बोस
(C) डॉ. हरगोविन्द खुराना
(D) डॉ. एस.एस. स्वामीनाथन

Show Answer
  Answer :-(A) डॉ. सलीम अली   


28. रुधिर वर्ग-A वाले व्यक्ति को किस वर्ग का रुधिर दिया जा सकता है ?

(A) AB तथा O
(B) A तथा B
(C) केवल A
(D) A तथा O

Show Answer
  Answer :- (D) A तथा O  


29. मनुष्य के गुणसूत्रों की संख्या होती है-

(A) 23
(B) 44
(C) 42
(D) 46

Show Answer
  Answer :- (D) 46  


30. एक वर्णान्ध व्यक्ति में किस रंग की पहचान नहीं होती?

(A) हरे-लाल
(B) नीले-हरे
(C) नीले-लाल
(D) सभी

Show Answer
  Answer :-(A) हरे-लाल   


31. प्रक्षेप्य का पथ होता है-

(A) कोई भी वक्र पथ
(B) परवलय
(C) वृत्त
(D) सरल रेखा

Show Answer
  Answer :- (B) परवलय  


32. किसी वस्तु को 9.8 मी./से. के वेग से उर्ध्वाधर ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया गया है। धरातल पर पहुंचने में वस्तु द्वारा लिया गया समय होगा-

(A) 1 सेकण्ड
(B) 2 सेकण्ड
(C) 1.5 सेकण्ड
(D) 2.5 सेकण्ड

Show Answer
  Answer :- (B) 2 सेकण्ड 


33. परम दाब है-

(A) गेज दाब +1 बार
(B) गेज दाब + 2 बार
(C) गेज दाब – 1 बार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) गेज दाब +1 बार  


34. 1 फैमटो बराबर होता है-

(A) 10-16 मी.
(B) 10-15 मी.
(C) 10-12 मी.
(D) 10-5 मी.

Show Answer
  Answer :-(B) 10-15 मी.   


35. आँख की पुतली-

(A) कम दूरी की दृष्टि (vision) के लिए स्वतः समायोजित (adjust) हो जाता है
(B) वर्ण अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
(C) प्रकाश की मात्रा (तीव्रता) अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
(D) दृश्य (वस्तु) के आकार के अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है

Show Answer
  Answer :- (C) प्रकाश की मात्रा (तीव्रता) अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है  


36. कोई बल किसी 10kg की वस्तु में 15 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है। लगाए गए बल की गणना करें।

(A) 120 N
(B) 100 N
(C) 150 N
(D) 100 N

Show Answer
  Answer :-(C) 150 N   


37. 1 kg द्रव्यमान के पत्थर को 20 ms-1 के वेग से झील की जमी हुई सतह पर फेंका जाता है। पत्थर 50 m की दूरी तय करने के बाद रूक जाता है। पत्थर और बर्फ के बीच लगनेवाले घर्षण बल की गणना करें।

(A) -4 N
(B) -3 N
(C) -8 N
(D) -6 N

Show Answer
  Answer :- (A) -4 N 


38. एक घनाकार ताँबे का टुकड़ा पानी में पूरी तरह डुबा है। इस टुकड़े का प्रत्येक किनारा 1 cm लम्बाई का है। इस टुकड़े पर लगनेवाले उत्प्लावन बल की गणना करें।

[g= 10 N, जल का घनत्व = 10 kg/m3]

(A) 180 N
(B) 200 N
(C) 100 N
(D) 150 N

Show Answer
  Answer :- (C) 100 N  


39. यदि पृथ्वी पर आपका भार 60 kg wt हो, तो आपको पृथ्वी के केन्द्र से कितनी दूर जाना पड़ेगा, ताकि आपका भार 30 kg wt रह जाय ?

[पृथ्वी की त्रिज्या = 6400 km]

(A) 9049.6m
(B) 8036.5 m
(C) 8000 m
(D) 7563 m

Show Answer
  Answer :- (A) 9049.6m  


40. यदि अंतरिक्षयान पृथ्वी के केन्द्र से दो अर्द्धव्यास की दूरी पर हो, तो उसका गुरुत्वीय त्वरण क्या होगा?

[पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण = 9.8 m/s2]

(A) 1.8 m/s2
(B) 2.0 m/s2
(C) 1.5m/s2
(D) 2.45 m/s2

Show Answer
  Answer :- (D) 2.45 m/s2 


41. दो या दो से अधिक धातुओं का मिश्रण कहलाता है ?

(A) अमलगम (पारदधातु मिश्रण)
(B) क्षारीय धातु
(C) उत्कृष्ट धातु
(D) मिश्रधातु

Show Answer
  Answer :- (D) मिश्रधातु  


42. ज्वरान्तक (Antipyretic) वह दवा है जो-

(A) शरीर के ताप को कम करती है
(B) शरीर के ताप को बढ़ाती है
(C) संक्रमण दूर करती है,
(D) विषाणु के आक्रमण से बचाती है

Show Answer
  Answer :- (A) शरीर के ताप को कम करती है 


43. बोरिक अम्ल है-

(A) मृदुल प्रतिरोधी (Antiseptic)
(B) रोगाणुनाशी
(C) तेल प्रतिरोधी
(D) प्रतिजैविक (Antibiotic)

Show Answer
  Answer :- (A) मृदुल प्रतिरोधी (Antiseptic)  


44. निम्नलिखित तत्त्वों में किसका आयनन विभव सबसे कम है ?

(A) Na
(B) Cs
(C) F
(D) I

Show Answer
  Answer :- (B) Cs 


45. धूल और ग्रीस को सतह से साफ करनेवाले पदार्थ को कहते हैं-

(A) अपमार्जक
(B) स्नेहक
(C) विरंजक
(D) अपचायक

Show Answer
  Answer :- (A) अपमार्जक 

गणित


46. ΔABC में, ∠A = 90° है। अगर BL और CM माध्यिकाएँ हैं, तो-

(A) 3(BL2 + CM2) = 4BC2
(B) 5(BL2 + CM2) = 4BC2
(C) 4(BL2 + CM2) = 5BC2
(D) 4(BL2 + CM2) = 3BC2

Show Answer
  Answer :- (C) 4(BL2 + CM2) = 5BC2 


47. 15% प्रति वर्ष की दर पर 2.1/2 वर्ष के लिए 4,096 रु. की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा, अगर ब्याज 10-मासिक रूप से संयोजित होता है ?

(A) 1,736 रु.
(B) 1,763 रु.
(C) 1,726 रु.
(D) 1,636 रु.

Show Answer
  Answer :- (A) 1,736 रु. 


48. A और B एक साथ काम करते हुए किसी काम को 16 दिनों में पूरा कर सकते हैं। C और A मिलकर इसे 32 दिनों में पूरा कर सकते हैं। B और C मिलकर इसे 24 दिनों में पूरा कर सकते . हैं। उन्होंने 12 दिनों तक एक साथ काम किया। बचे हुए काम को C अकेले कितने दिनों में पूरा करेगा?

(A) 45
(B) 36
(C) 32
(D) 40

Show Answer
  Answer :- (B) 36 


49. अनु अपनी आय का 90% खर्च करती है। अगर उसका खर्च 25% बढ़ जाता है और बचत 30% बढ़ जाती है, तो उसके वेतन में कितने प्रतिशत की वृद्धि होती है?

(A) 22.5%
(B) 24%
(C) 20%
(D) 25.5%

Show Answer
  Answer :- (D) 25.5%  


50. कक्षा A और B में विद्यार्थियों की कुल संख्या 96 है। कक्षा A में विद्यार्थियों की संख्या 8 की तुलना में 40% अधिक है। कक्षा B के विद्यार्थियों का औसत वजन (किग्रा. में) कक्षा A के विद्यार्थियों की तुलना में 50% अधिक है। अगर कक्षा A और B के सभी विद्यार्थियों का औसत वजन 58 किग्रा. है, तो कक्षा 8 के विद्यार्थियों का औसत वजन कितना है ?

(A) 48 किग्रा.
(B) 66 किग्रा.
(C) 72 किग्रा.
(D) 60 किग्रा.

Show Answer
  Answer :- (C) 72 किग्रा. 


51. अभि ने दो वस्तुओं में से प्रत्येक को 5,220 रु. में बेचा। एक वस्तु पर उसे 16% का लाभ हुआ और दूसरी पर 10% की हानि हुई। पूरे लेन-देन पर उसे कितना लाभ हुआ या हानि हुई ?

(A) लाभ, 140 रु.
(B) हानि, 125 रु.
(C) लाभ, 180 रु.
(D) हानि, 130 रु.

Show Answer
  Answer :- (A) लाभ, 140 रु.  


52. एक वृत्ताकार तरणताल का व्यास 42 मी. है, इसके चारों ओर समान चौड़ाई का एक रास्ता बनाया जाता है। यदि रास्ते का क्षेत्रफल 43π मी.2 है, तो रास्ते की चौड़ाई क्या होगी?

(A) 1 मी.
(B) 2 मी.
(C) 1.5 मी.
(D) 0.5 मी.

Show Answer
  Answer :- (A) 1 मी. 


53. यदि 3cos2A+ 6sin2A= 3,0° ≤ A ≤ 90° है, तो A का मान है-

(A) 45°
(B) 90°
(C) 30°
(D) 0°

Show Answer
  Answer :- (D) 0°  


54. चतुर्भुज ABCD के अंदर एक वृत्त बनाया जाता है जो भुजाएँ AB, BC, CD और DA को क्रमशः P, Q, R और S पर स्पर्श करता है। यदि AS = 8 सेमी., BC = 11 सेमी. और CR = 5 सेमी. है, तो AB की लंबाई बराबर है-

(A) 16 सेमी.
(B) 13 सेमी.
(C) 14 सेमी.
(D) 12 सेमी.

Show Answer
  Answer :-   (C) 14 सेमी.


55. अगर x2 + 1 = 3x है, तो (x4 + x-2)/(x2 +5x + 1) का मान है-

(A) 2.1/3
(B) 4.1/2
(C) 2.1/4
(D) 3.1/2

Show Answer
  Answer :-(C) 2.1/4  


56. एक वृत्त के अंदर एक आयत है जिसकी भुजाएँ 4:3 के अनुपात में हैं। यदि आयत की परिमिति 56 सेमी. है, तो वृत्त का क्षेत्रफल (सेमी.2 में) क्या है ?

(A) 100 π
(B) 70 π
(C) 90 π
(D) 96 π

Show Answer
  Answer :-(A) 100 π   


57. ΔABC में, BD ⊥ AC है। BC पर E बिंदु है, जहाँ ∠BEA =x°। अगर ∠EAC = 38° और LEBD = 40° है, तो x का मान है-

(A) 72°
(B) 68°
(C) 88°
(D) 78°

Show Answer
  Answer :- (C) 88°  


58. किसी वस्तु पर उसकी लागत मूल्य का 1.2 गुना मूल्य अकित किया जाता है। अंकित मूल्य पर एक निश्चित छूट देने के बाद, लाभ घटकर 10% रह जाता है। छूट प्रतिशत है-

(A) 8.2/3
(B) 8.1/3
(C) 9
(D) 10

Show Answer
  Answer :- (B) 8.1/3  


59. यदि sin θ sec2 θ = 2/3 0° < θ < 90° है, तो (tan2θ + cos2 θ) का मान होगा-

(A) 11/12
(B) 5/4
(C) 13/12
(D) 7/6

Show Answer
  Answer :-(C) 13/12   


60. अगर (sin θ – cosec θ)(cos θ – sec θ)/tan2 θ – sin2 θ = r3 है , तो r = ?

(A) tan θ
(B) cosec θ sec θ
(C) cot θ
(D) sin θ cos θ

Show Answer
  Answer :- (C) cot θ  

हिन्दी


61. ‘पंडित’ का स्त्रीलिंग है-

(A) पांडित्य
(B) पंडिताई
(C) पंडिताइन
(D) पंडियानि

Show Answer
  Answer :- (C) पंडिताइन  


62. ‘बाघ’ का स्त्रीलिंग है-

(A) बघिनी
(B) बाघिन
(C) बाघिनी
(D) बाघी

Show Answer
  Answer :- (B) बाघिन  


63. ‘शत्रुओं को मारनेवाला’ के लिए उचित शब्द निम्नांकित में कौन है ?

(A) युधिष्ठिर
(B) शत्रुघ्न
(C) शक्तिमान
(D) जीतेन्द्रीय

Show Answer
  Answer :- (B) शत्रुघ्न 


64. ‘जिसकी प्रभा बिजली के समान हो’ के लिए निम्नांकित कौन-सा एक शब्द उपयुक्त है ?

(A) कनकप्रभा
(B) निष्प्रभ
(C) विद्युत्प्रभ
(D) दामिनी

Show Answer
  Answer :- (C) विद्युत्प्रभ 


65. व्युत्पत्ति की दृष्टि से ‘खून’ किस प्रकार का शब्द है ?

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज

Show Answer
  Answer :- (D) विदेशज  


66. ‘शेक्सपीयर को यूरोप का कालिदास कहा जाता है।’ इस वाक्य में ‘कालिदास’ की संज्ञा है-

(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक

Show Answer
  Answer :- (A) जातिवाचक 


67. इनमें मात्रिक छन्द कौन-सा है ?

(A) छनाछरी
(B) चौपाई
(C) मालिती
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) चौपाई 


68. ‘जो तुरन्त सोचकर उत्तर दे’, उस व्यक्ति को ____ क्या कहते हैं ?

(A) दूरदर्शी
(B) कुशाग्रबुद्धि
(C) प्रयुत्पन्नमति
(D) अग्रसोची

Show Answer
  Answer :- (C) प्रयुत्पन्नमति  


69. निम्नलिखित में तद्भव शब्द कौन-सा है ?

(A) कान्हा
(B) कृष्णा
(C) अग्नि
(D) दिवारात्रि

Show Answer
  Answer :- (A) कान्हा  


70. ‘त्रिभुज’ में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु

Show Answer
  Answer :- (D) द्विगु  


71. इनमें बहुव्रीहि समास का उदाहरण है-

(A) आँखफोड़वा
(B) अठन्नी
(C) पीताम्बर
(D) गौरीशंकर

Show Answer
  Answer :-(C) पीताम्बर   


72. ‘अतरंग’ का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा?

(A) तरल
(B) शुद्ध
(C) शुष्क
(D) सुप्त

Show Answer
  Answer :- (A) तरल 


73. ‘व्योमकेश’ किसका पर्यायवाची शब्द है ?

(A) ब्रह्म
(B) विष्णु
(C) इन्द्र
(D) शिव

Show Answer
  Answer :- (D) शिव 


74. ‘कमल’ शब्द का वर्ण-विन्यास होगा-

(A) क + म + ल
(B) क् + म् + ल् + अ
(C) क् + अ + म् + अ + ल् + अ
(D) क + अ + म + अ + ल + अ

Show Answer
  Answer :- (C) क् + अ + म् + अ + ल् + अ 


75. ‘आप मेरे घर अवश्य पधारें’ इस वाक्य में ‘आप’ क्या है?

(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) निजवाचक सर्वनाम

Show Answer
  Answer :- (B) मध्यम पुरुष 

ENGLISH

Directions – (Q. 76-80) : You have one brief passage with five questions following the passage. Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives.

PASSAGE

Education is not an end, but a means to an end. In other words, we do not educate children only for the purpose of educating them; our purpose is to fit them for life. As soon as we realize this fact, we will understand that it is very important to choose a system of educa. tion which will really prepare children for life. It is not enough just to choose the first system of education one finds; or to continue with one’s old system of education without examining it to see whether it is in fact suitable or not.

In many modern countries it has for somtime been sashinable to think that, by edu cation for all, whether rich or poor, clever or stupid, one can solve all the problems of soci ety and build a perfect nation. But we can al ready see that free education for all is not enough; we find in such countries a far larger number of people with university degrees than there are jobs for them to fill. Because of their degrees, they refuse to do what they think is ‘low’ work; and in fact, work with the hands is thought to be dirty and shameful in such countries.

But we have only to think a moment to understand that the work of a completely uneducated farmer is far more important than that of a professor; we can live without education, but we die if we have no food. If no one cleared our streets and took the rubbish away from our houses, we should get terrible diseases in our towns. In countries where there are no servants because everyone is ashamed to do such work, the professors have to waste much of their time doing housewor.


76. The writer says that-

(A) Children should be educated only for the sake of educating them
(B) Education need not have relevance to life
(C) Right education should be given to enable children face the challenges of life
(D) Any system of education can be given to children

Show Answer
  Answer :- (C) Right education should be given to enable children face the challenges of life  


77. According to the writer, giving free education to all will —

(A) Solve all the problems of society
(B) Increase unemployment
(C) Help to build a perfect nation
(D) Make people ready to work with their hands

Show Answer
  Answer :- (B) Increase unemployment 


78. A moment’s thought will show that-

(A) Education is more important than food
(B) A professor is more important than a farmer
(C) A farmer and a professor are equally important
(D) A farmer’s work is more important than a professor’s work,

Show Answer
  Answer :- (D) A farmer's work is more important than a professor's work,  


79. Educated people in modern countries-

(A) Do not consider any work low
(B) Do not consider work with the hands dirty or shameful
(C) Are ready to take up any job
(D) Are not prepared to do what they think is ‘low’ work

Show Answer
  Answer :-   (D) Are not prepared to do what they think is 'low' work


80. When educated people shy away from manual work —

(A) Our streets would be clean
(B) There won’t be any diseases in our towns
(C) Professors will have to waste time on housework
(D) There will not be rubbish near our houses

Show Answer
  Answer :-   (C) Professors will have to waste time on housework


81. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/ Phrase.

Through thick and thin

(A) To be together under all circumstances, no matter how difficult
(B) None of the days are alike. Some are good and some are bad
(C) To pass through various types of obstacles
(D) An obese person suddenly losing weight

Show Answer
  Answer :-(A) To be together under all circumstances, no matter how difficult   


82. Rearrange the parts of the sentence in correct order.

India is extremely short

P- of water and there will be even less
Q- is taken out
R- of it as groundwater

(A) RPQ
(B) QRP
(C) PRO
(D) QPR

Show Answer
  Answer :-(C) PRO   


83. In the following question, out of the four alternatives, select the alternatives which best expresses the meaning of the Idiom/ Phrase.

Thumb one’s nose

(A) an ill-mannered person
(B) to show affection
(C) to scold a naughty person
(D) to express scorn

Show Answer
  Answer :- (D) to express scorn  


84. In the following question, a sentence has been given in Direct/Indirect speech. Out of the four alternatives suggested, select the one, which best expresses the same sentence in Indirect/Direct speech.

‘Have you come from Japan?’ said the shopkeeper to the tourist.

(A) The shopkeeper asked the tourist whether she had come from Japan.
(B) The shopkeeper asked the tourist that if she had come from Japan.
(C) The shopkeeper asked the tourist that whether she had came from Japan.
(D) The shopkeeper asked the tourist if she came from Japan.

Show Answer
  Answer :- (A) The shopkeeper asked the tourist whether she had come from Japan. 


85. Select the synonym of Crown-

(A) frown
(B) apex
(C) nadir
(D) base

Show Answer
  Answer :- (B) apex  


86. In the following question, sentence given with blank is to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.

The unruly behaviour of the parliamentarians ………. the speaker.

(A) incensed
(B) estranged
(C) enflamed
(D) disparaged

Show Answer
  Answer :-(A) incensed   


87. Improve the bracketed part of the sentence. The hapless kid (cut a sorry figure) in his first performance on the stage.

(A) made a sorry figure
(B) made a sad figure
(C) cut a sorry face
(D) No improvement

Show Answer
  Answer :-   (D) No improvement


88. In the following question, the sentence given with blank to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.

To better the public transport system, the municipality ………. the scheme of securing dedicated lanes for buses.

(A) marketed
(B) launched
(C) floated
(D) enhanced

Show Answer
  Answer :-   (B) launched


89. Select the word with the correct spelling.

(A) blottched
(B) essences
(C) sylabus
(D) semmantic

Show Answer
  Answer :- (B) essences 


90. Select the synonym of-

Preacher

(A) atheist
(B) agnostic
(C) evangelist
(D) pagan

Show Answer
  Answer :- (C) evangelist 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *