Bihar Paramedical

Bihar Paramedical Question Model Paper, Bihar Paramedical Practice Set – 10

सामान्य ज्ञान

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. नीति आयोग एक-

(A) मंत्रालय है
(B) शासकीय विभाग है
(C) परामर्शदायी संस्था है
(D) स्वशासित निगम है

Show Answer
  Answer :- (C) परामर्शदायी संस्था है  


2. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था आधारित है-

(A) समाजवादी व्यवस्था पर
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर
(C) पूँजीवादी व्यवस्था पर
(D) गाँधीवादी व्यवस्था पर

Show Answer
  Answer :- (B) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर  


3. भारत में आय का सबसे बड़ा स्रोत है-

(A).प्रत्यक्ष कर
(B) बिक्री कर
(C) रेलवेज
(D) चुंगी कर

Show Answer
  Answer :- (D) चुंगी कर 


4. भारत की तट रेखा है-

(A) 6,200 किमी. लम्बी
(B) 6,100 किमी. लम्बी
(C) 5,985 किमी. लम्बी
(D) 6,175 किमी. लम्बी

Show Answer
  Answer :- (B) 6,100 किमी. लम्बी 


5. नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है-

(A) गन्ना
(B) कपास
(C) जूट
(D) गेहूँ

Show Answer
  Answer :- (D) गेहूँ  


6. भारत सर्वश्रेष्ठ उत्पादक एवं उपभोक्ता है-

(A) चावल का
(B) चाय का
(C) तिलहन का
(D) दाल का .

Show Answer
  Answer :- (B) चाय का 


7. भारत की उन्नति संतोषजनक रही है-

(A) कुल राष्ट्रीय उत्पादन में बढ़ोत्तरी के संबंध
(B) बेरोजगारी में कमी के संबंध में
(C) प्रति व्यक्ति आय के संबंध में
(D) असमानता में कमी के संबंध में

Show Answer
  Answer :- (A) कुल राष्ट्रीय उत्पादन में बढ़ोत्तरी के संबंध  


8. विभाजन के कारण भारत का कौन-सा उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ ?

(A) रूई तथा शक्कर उद्योग
(B) इंजीनियरिंग तथा सीमेंट उद्योग
(C) जूट तथा रूई उद्योग
(D) कागज तथा लोहा उद्योग

Show Answer
  Answer :-(C) जूट तथा रूई उद्योग   


9.अपने किस कार्यकारिणी कमिटी में काँग्रेस ने भू-स्वामित्व को समाप्त करने की नीति अपनायी ?

(A) कार्यकारिणी कमिटी 1937
(B) कार्यकारिणी कमिटी 1942
(C) कार्यकारिणी कमिटी 1945
(D) कार्यकारिणी कमिटी 1946

Show Answer
  Answer :- (A) कार्यकारिणी कमिटी 1937 


10. छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था ?

(A) 1807-1808
(B)1820
(C) 1858-59
(D) 1889

Show Answer
  Answer :-(B)1820   


11. गाँधीजी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?

(A) इजारादारी
(B) तीनकठिया
(C) जेनमीस
(D) कोई भी नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) तीनकठिया  


12. उलगुलान विद्रोह किससे जुड़ा था ?

(A) संथाल
(B) कच्छा नागा
(C) कोल
(D) बिरसा मुण्डा

Show Answer
  Answer :- (D) बिरसा मुण्डा 


13. मुंगेर का बड़हियाटाल विरोध का उद्देश्य क्या था ?

(A) बकाश्त भूमि की वापसी की माँग
(B) मुस्लिम किसानों का शोषण बन्द हो
(C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
(D) ‘वर्ग युद्ध’ की शुरूआत करना

Show Answer
  Answer :- (A) बकाश्त भूमि की वापसी की माँग 


14. दामोदर नदी निकलती है-

(A) तिब्बत से
(B) छोटानागपुर से
(C) नैनीताल के पास से
(D) सोमेश्वर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से

Show Answer
  Answer :- (B) छोटानागपुर से  


15. “पूर्वी समुद्रों की स्वामिनी” का नाम है-

(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) वर्मा
(D) भारत

Show Answer
  Answer :- (D) भारत  


16. भारतीय संविधान को अपनाया गया था ?

(A) संवैधानिक सभा द्वारा
(B) ब्रिटिश संसद द्वारा
(C) गवर्नर जनरल द्वारा
(D) भारतीय संसद द्वारा

Show Answer
  Answer :- (A) संवैधानिक सभा द्वारा 


17. भारत में लौकिक सार्वभौमिकता हैं, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरम्भ होती है-

(A) प्रजातंत्रीय भारत शब्दों से
(B) जनता के जनतंत्र शब्दों से
(C) जनता के लोकतंत्र शब्दों से
(D) हम भारत के लोग शब्दों से

Show Answer
  Answer :-(D) हम भारत के लोग शब्दों से   


18. कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है-

(A) केवल राज्यसभा में
(B) केवल लोकसभा में
(C) एक साथ दोनों सदनों में
(D) दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में

Show Answer
  Answer :- (B) केवल लोकसभा में  


19. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है-

(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक
(B) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक
(C) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
(D) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक

Show Answer
  Answer :-(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक   


20. पंचायती राज विषय है-

(A) समवर्ती सूची पर
(B) केन्द्र की सूची पर
(C) राज्य की सूची पर
(D) शेषाधिकार की सूची पर

Show Answer
  Answer :-   (C) राज्य की सूची पर

सामान्य विज्ञान


21. भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन कोशिका के किस भाग में होता है?

(A) केन्द्रक
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) राइबोसोम
(D) माइटोकॉण्ड्रिया

Show Answer
  Answer :- (D) माइटोकॉण्ड्रिया  


22. ‘कोशिका सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किसने किया?

(A) डार्विन और बैलेस
(B) मेण्डल और मॉर्गल
(C) श्लाइडेन और श्वान
(D) हक्सले

Show Answer
  Answer :- (C) श्लाइडेन और श्वान  


23. हरगोविन्द खुराना को किस खोज के लिए नोबल पुरस्कार मिला?

(A) आनुवंशिक कोड
(B) हार्मोन
(C) इम्यूनोलोजी
(D) जीन संश्लेषण

Show Answer
  Answer :- (A) आनुवंशिक कोड 


24. निम्न में एक परजीवी ‘निद्रा रोग’ या ‘गैम्वीयेयन्स ज्वर’ उत्पन्न करता है-

(A) एन्टअमीबा
(B) ट्रिपैनोसोमा
(C) ट्राइकोमोनास टीनैवन्स
(D) लैशमीनिया

Show Answer
  Answer :- (B) ट्रिपैनोसोमा  


25. एक पादक कोशिका जन्तु कोशिका से अनुपस्थिति में भिन्न होती है-

(A) सैन्ट्रियोल्स (तारक केन्द्रों) की
(B) राइबोसोम्स की
(C) माइटोकॉण्ड्रिया की
(D) केन्द्रक

Show Answer
  Answer :- (A) सैन्ट्रियोल्स (तारक केन्द्रों) की  


26. जीवमंडल की सबसे छोटी कोशिका कौन-सी है ?

(A) प्लूयरोनिमोनिया
(B) एसीटोबुलेरिया
(C) क्लोमिडोमोनस
(D) अमीबा

Show Answer
  Answer :- (A) प्लूयरोनिमोनिया  


27. ‘जीनोम’ (Genome) है-

(A) एक गुणसूत्र के जीनों की कुल संख्या
(B) एक लवण की अभिव्यक्ति के लिए आवश्यक जीनों की कुल संख्या
(C) लिंग निर्धारण करने वाले गुणसूत्रों की संख्या
(D) एक जाति के गुणसूत्रों के अनुणित संख्या

Show Answer
  Answer :- (D) एक जाति के गुणसूत्रों के अनुणित संख्या  


28. इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप में प्रकाश का स्रोत है-

(A) इन्फ्रा -रेड
(B) इलेक्ट्रॉन-किरण
(C) सामान्य दिन का प्रकाश
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) इलेक्ट्रॉन-किरण 


29. डी. एन. ए. द्विकुंडलित संरचना किसने बनाया ?

(A) हरगोविंद खुराना
(B) प्रीस्टले
(C) वॉटसन और क्रिक
(D) मॉर्गन

Show Answer
  Answer :- (C) वॉटसन और क्रिक 


30. ‘प्राकृतिक-वरण’ सिद्धान्त किसका है ?

(A) लैमार्क
(B) मेन्डल
(C) वैलेस
(D) डार्विन

Show Answer
  Answer :- (D) डार्विन 


31. किसी प्रयोग में समय की माप 24.9 ± 0.2 s दी गई है। इस प्रयोग में समय के मापन में प्रतिशत अनिश्चितता की गणना करें।

(A) 0.88
(B) 0.8
(C) 0.5
(D) 0.75

Show Answer
  Answer :- (B) 0.8 


32. हाइड्रोजन परमाणु की त्रिज्या लगभग 40 pm है। इसे नैनोमीटर में बदलें।

(A) 4×10-2 nm
(B) 3 x 10-3 nm
(C) 8 x 10-3 nm
(D) 6 x 10-3 nm

Show Answer
  Answer :- (A) 4x10-2 nm  


33. 25 m/s को किलोमीटर प्रति घंटा में बदलें।

(A) 90 किमी./घंटा
(B) 60 किमी./घंटा
(C) 80 किमी./घंटा
(D) 30 किमी./घंटा

Show Answer
  Answer :- (A) 90 किमी./घंटा 


34. एक शक्ति उत्पादक केन्द्र में 1012 किलोवाट शक्ति का उत्पादन होता है। इसे मेगावाट में व्यक्त करें।

(A) 106 MW
(B) 103 MW
(C) 109 MW
(D) 107 MW

Show Answer
  Answer :- (C) 109 MW 


35. रवि ने अपने मित्र से कहा कि उसका घर मुख्य डाकघर से 1 km दक्षिण की ओर है। उसके दोस्त द्वारा तय की गई दूरी और मुख्य डाकघर से उसका विस्थापन ज्ञात करें, जब वह रवि के घर पहुँचता है। चुने गए निर्देश-बिंदु का उल्लेख करें।

(A) 1 किमी. दक्षिण
(B) 3 किमी. पश्चिम
(C) 4 किमी. पूर्व
(D) 6 किमी. उत्तर

Show Answer
  Answer :- (A) 1 किमी. दक्षिण 


36. अमलगम है-

(A) एक मिश्रधातु, जिसमें एल्युमिनियम होता है
(B) एक मिश्रधातु, जिसमें सिल्वर होता है
(C) एक ठोस पदार्थ
(D) एक मिश्रधातु, जिसमें पारा होता है

Show Answer
  Answer :- (D) एक मिश्रधातु, जिसमें पारा होता है  


37. निम्न में कौन-सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पायी जाती है?

(A) सोना
(B) यूरेनियम
(C) पारा
(D) नियॉन

Show Answer
  Answer :- (A) सोना  


38. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है-

(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) नियॉन

Show Answer
  Answer :- (C) हीलियम  


39. पुराने तैल चित्रों (Oil paintings) के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है-

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(C) भारी जल
(D) सिरके का अम्ल

Show Answer
  Answer :-(B) हाइड्रोजन परॉक्साइड   


40. स्टार्च को माल्टोज में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है –

(A) इन्वटेंज
(B) जाइमेस
(C) डायस्टेज
(D) माल्टोज

Show Answer
  Answer :- (A) इन्वटेंज 


41. डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है-

(A) टी. एन. टी.
(B) आर.डी.एक्स
(C) नाइट्रोग्लिसरीन
(D) पिक्रिक अम्ल

Show Answer
  Answer :- (C) नाइट्रोग्लिसरीन 


42. सिरके में पाया जाता है-

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) एसीटिक अम्ल
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

Show Answer
  Answer :- (B) एसीटिक अम्ल 


43. खाद्य पदार्थों के संरक्षण में प्रयोग किया जाता है-

(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) फिनॉल
(D) बेन्जोइक अम्ल

Show Answer
  Answer :- (D) बेन्जोइक अम्ल  


44. प्राकृतिक रबर के संश्लेषण में निम्न का प्रयोग किया जाता है-

(A) एसीटिलीन
(B) आइसोप्रीन
(C) एथिलीन
(D) अमोनिया

Show Answer
  Answer :- (B) आइसोप्रीन 


45. पोलीथीन प्राप्त होता है-

(A) नाइट्रिक अम्ल से
(B) पिक्रिक अम्ल से
(C) एथिलीन के बहुलीकरण से
(D) पाली विनाइल के बहुलीकरण से

Show Answer
  Answer :- (C) एथिलीन के बहुलीकरण से  

गणित


46. एक समद्विबाहु समलम्ब के आधार का कोण 45° है। यदि छोटी भुजा और दो बराबर भुजाएँ प्रत्येक 10 सेमी. है, तो उस समलम्ब का क्षेत्रफल क्या होगा ?

(A) 50 √2 + 50 वर्ग सेमी.
(B) 50 √2 +100 वर्ग सेमी.
(C) 100 √2 + 50 वर्ग सेमी.
(D) 100 √2 + 100 वर्ग सेमी.

Show Answer
  Answer :- (A) 50 √2 + 50 वर्ग सेमी. 


47. राहुल एक मशीन 50 लाख रुपए में घाटे में बेचता है। यदि उसने उसे 60 लाख में बेचा होता, तो उसका लाभ उसके पूर्व घाटे का 7 गुना होता है। मशीन का क्रय मूल्य क्या है ?

(A) 51.25 लाख रु.
(B) 58.75 लाख रु. .
(C) 67.14 लाख रु.
(D) 43.75 लाख रु.

Show Answer
  Answer :- (A) 51.25 लाख रु.  


48. यदि एक वृत्त की त्रिज्या में 27% की वृद्धि की . जाती है, तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जाएगा ?

(A) 61.29 प्रतिशत
(B) 54 प्रतिशत
(C) 27 प्रतिशत
(D) 30.645 प्रतिशत

Show Answer
  Answer :- (A) 61.29 प्रतिशत  


49. यदि गिरिलाल का वेतन हरिराम के वेतन से 11/7 गुना है और शेखर का वेतन हरिराम के वेतन से 3/4 गुना है, तो गिरिलाल के वेतन का शेखर के वेतन से अनुपात क्या होगा ?

(A) 44 : 21
(B) 28 : 33
(C)33:28
(D) 21:44

Show Answer
  Answer :- (A) 44 : 21  


50. (cos A+ sin A)2 + (cos A- sin A)2 किसके बराबर है ?

(A)1
(B) 1/2
(C)2
(D) 0

Show Answer
  Answer :- (C)2  


51. यदि एक व्यापारी सूची मूल्य पर 20% की छूट प्रदान करता है, तो उसे 16% का नुकसान होता है। यदि वह सूची मूल्य पर 10% की छूट पर माल बेचता है, तो उसे कितने % लाभ या कितने % हानि होगी ?

(A) 14 प्रतिशत लाभ
(B) 20 प्रतिशत लाभ
(C) 50 प्रतिशत लाभ
(D) 5.5 प्रतिशत हानि

Show Answer
  Answer :- (D) 5.5 प्रतिशत हानि 


52. 30 और 42 के बीच की सभी अविभाज्य संख्याओं का योग क्या है ?

(A) 103
(B) 109
(C) 105
(D) 104

Show Answer
  Answer :- (B) 109  


53. एक अर्द्धगोल के घुमावदार सतह का क्षेत्रफल 2772 वर्ग सेमी. है और आयतन 19404 घन सेमी. है। इसकी त्रिज्या क्या है (1 = 22/7 लीजिये)-

(A) 42 सेमी.
(B) 21 सेमी.
(C) 10.5 सेमी
(D) 31.5 सेमी.

Show Answer
  Answer :- (B) 21 सेमी.  


54. यदि cos C.- cos D = x, तो x का मान क्या है-

(A)2 sin [(C+ D)/2] cos [(C -D)/2]
(B)2cos [(C+ D)/2] sin [(C-D)/2]
(C)2sin [(C+ D)/2] sin [D-C)/2]
(D) 2cos [C+ D)/2] cos [(C-D)/2]

Show Answer
  Answer :- (C)2sin [(C+ D)/2] sin [D-C)/2] 


55. x का मान क्या. है, जिसके लिए समीकरण 12-6x और 4x + 2 बराबर होंगे ?

(A)0
(B)2
(C)1
(D)4

Show Answer
  Answer :- (C)1 


56. Y-अक्ष पर बिन्दु (2,-7) का परावर्तन क्या है ?

(A) (2,7)
(B)(-2,-7)
(C)(-7, 2)
(D) (7, -2)

Show Answer
  Answer :-(B)(-2,-7)   


57. एक वस्तु की कीमत में 3% की छूट दी जाती है। पुराना मूल्य वापस लाने के लिए कितने प्रतिशत में वृद्धि करनी चाहिए ?

(A) 3 प्रतिशत
(B) 7.11 प्रतिशत
(C) 3.09 प्रतिशत
(D) 2.69 प्रतिशत

Show Answer
  Answer :-(C) 3.09 प्रतिशत   


58. 8% वार्षिक दर से 3 वर्षों के लिए एक निश्चित राशि पर साधारण ब्याज 10% वार्षिक दर से 2 वर्षों के लिए ₹16000 की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज से आधा है। साधारण ब्याज पर दी गई राशि कितनी है ?

(A) 14000 रु.
(B) 3500 रु.
(C) 7600 रु.
(D) 5600 रु.

Show Answer
  Answer :- (C) 7600 रु. 


59. 24b2c द्वारा 144a3b3c3 को विभाजित करने पर हमें प्राप्त होता है-

(A) 6a3bc2
(B) 24a3bc2
(C) 24b2c
(D) 6a3b2c

Show Answer
  Answer :-(A) 6a3bc2   


60. यदि cos4A – sin4A = x है , तो x का मान क्या है ?

(A) cos2 A-1
(B)2cos2 A-1
(C) 2cos2 A +1
(D) cos2A + 1

Show Answer
  Answer :- (B)2cos2 A-1  

ENGLISH

PASSAGE

“Something is very wrong,” says the detective. “I know !” says Ms. Gervis. “It is wrong that someone has stolen from me !” The detective looks around Ms. Gervis’ apartment. “That is not what I am talking about, ma’am. What is wrong is that I do not understand how the robber got in and out.” Ms. Gervis and the detective stand in silence. Ms. Giervis’ eyes are full of tears. Her hands are shaking. “The robber did not come through the window,” says the detective. “These windows have not been opened or shut in months.” The detective looks at the fireplace. “The robber did not squeeze down here.
“The detective walks to the front door. He examines the latch. “And since there are no marks or scratches, the robber definitely did not try to break the lock.” “I have no idea how he did it.” says a bothered Ms. Gervis. “It is a big mystery.” “And you say the robber stole nothing else?” asks the detective. “No money, no jewellery, no crystal ?'””That’s detective. He took only what was important to me,” Ms. Gervis says with a sigh. “There is only one thing I can do now.” “And what is that ?” the detective asks with surprise. “I will stop baking cakes,” Ms. Gervis says. “They are mine to give away. They are not for someone to steal.” “You can’t do that 1” says the detective with alarm. “Who will bake those delicious cakes?” “I am sorry. I do not know,” says Ms. Gervis. “I must solve this case immediately 1” says the detective.

Directions HQ.61-65): You have a brief passage with 5 questions. Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives and answer appropriately in the Answer Sheet.


61. What does Ms. Gervis say is a big mystery ?

(A) How the robber got in
(B) How the robber got in and out
(C) How the robber got out
(D) How the robber stole

Show Answer
  Answer :- (B) How the robber got in and out 


62. What was stolen ?

(A) Crystal
(B) Money
(C) Cakes
(D) Jewellery

Show Answer
  Answer :-   (C) Cakes


63. Why does the detective say, “I must solve this case immediately ?”

(A) Because Ms. Gervis is scared
(B) Because Ms. Gervis is crying
(C) Because Ms. Gervis is worried about who stole from her house
(D) Because Ms. Gervis says she won’t bake cakes again

Show Answer
  Answer :-(D) Because Ms. Gervis says she won't bake cakes again   


64. What does the expression ‘her hands are shaking’ mean here?

(A) Ms. Gervis is shivering with fever
(B) Ms. Gervis is shivering with wonder
(C) Ms. Gervis is shivering with cold
(D) Ms. Gervis is shivering with fear

Show Answer
  Answer :- (D) Ms. Gervis is shivering with fear  


65. Why does the detective say that the robber did not come through the front door?

(A) The latch was not opened
(B) There was no doorbell
(C) There was no lock
(D) There were no scratches

Show Answer
  Answer :- (D) There were no scratches 

Directions-(Q. 66-70). In the following questions you have a brief passage with five questions. Read the passage carefully and choose, the best answer to each question out, of the four alternatives.

PASSAGE

During one midnight, he yearned for the homeless life in the free air, for the solitude of some distant place where he could live a complete and perfect religious life, undisturbed by worldly thoughts, responsibilities and attachment He made up his mind to steal away from the palace, and altits luxuries so that his heart might be purified, and Made strong in faith and knowledge. The prince summoned his most trusted servant to saddle a horse. When that man came to ‘understand what the ‘prince was about to do, he tried his best ‘to prevail upon him to change his -Mind. But the king’s son was firmly resolved to depart. Before cleaving the palace, he ‘wished to see his baby son once and take him in his arms. He crept into the bedroom quietly and opened the door softlyA lamp shed a faint light and the fragrance of beautiful flowers sweetened :the air. His wife was fast asleep with her hand hugging the baby. The prince stood gazingdin silence, and he then said to him-self. “If I lift up my son, my wife will awake and she will try to prevent my going away. When I become a Buddha, I shall return and see him.”


66. In order to purify his heart and strengthen his faith, the prince was ready to

(A) make fervent prayers
(B) renounce his luxuries
(C) desert his family
(D) gallop in his horse

Show Answer
  Answer :-(B) renounce his luxuries   


67. Choose the appropriate predicate to form a correct statement.

The servant …

(A) could not guess the secret plan of the prince
(B) rudely disobeyed the prince’s instruction
(C) tried to change the prince’s mind only in vain
(D) succeeded in preventing the prince from leaving

Show Answer
  Answer :- (C) tried to change the prince's mind only in vain  


68. What sort of life did the prince prefer to live?

(A) A lonely and serene spiritual life
(B) A healthy and active domestic life
(C) A happy and care-free worldly life
(D) A rich and luxurious royal life

Show Answer
  Answer :- (A) A lonely and serene spiritual life 


69. Substitute ‘made up his mind’ with a single word.

(A) Proposed
(B) Arranged
(C) Decided
(D) Planned

Show Answer
  Answer :- (C) Decided  


70. The prince sought the help of his servant to….

(A) change his mind
(B) see his baby
(C) pack his things
(D) saddle his horse

Show Answer
  Answer :- (D) saddle his horse  


71. Rearrange the part of the sentence in correct order.

The truth about these

P- communities is that
Q- they deserve to die
R- dysfunctional downscale

(A) PQR
(B) QPR
(C) RPQ
(D) RQP

Show Answer
  Answer :- (C) RPQ  


72. Improve the bracketed part of the sentence.

The unfortunate old man was knocked (away by) the rash driver.

(A) out by
(B) off by
(C) by
(D) No improvement

Show Answer
  Answer :-(A) out by   


73. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the Phrase.

Something widely feared as a possible dangerous occurrence.

(A) spectre
(B) beguile
(C) monolith
(D) canny

Show Answer
  Answer :-(A) spectre   


74. In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from error, select No error’.

The landlord could not (A) /tell which of the servant(B)/ broke the glass.(C)/ No error(D)

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer
  Answer :- (B) B  


75. Improve the bracketed part of the sentence.

One should get (trained) to prepare one’s own breakfast.

(A) habituated
(B) used
(C) prepared
(D) No improvement

Show Answer
  Answer :- (B) used 

हिन्दी


76. ‘आस्तिक’ का विलोम है-

(A) स्वास्तिक
(B) नास्तिक
(C) कर्मयोगी
(D) धर्मवीर

Show Answer
  Answer :- (B) नास्तिक  


77. ‘आयात’ का विलोम है-

(A) कायनात
(B) वाहियात
(C) निर्यात
(D) यातायात

Show Answer
  Answer :- (C) निर्यात  


78. ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची है-

(A) साध्वी
(B) भूमि
(C) चन्द्रा
(D) पार्थिव

Show Answer
  Answer :-(B) भूमि   

निर्देश-(प्रश्न 79-82): निम्नांकित प्रत्येक प्रश्न में एक-एक वाक्य दिया गया है तथा प्रत्येक वाक्य के नीचे चार-चार शब्द दिए गए हैं। वाक्य के काले भाग को शुद्ध-शुद्ध व्यक्त करने वाले सही शब्द का चयन दिए गए विकल्पों में से करें।


79. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अनेक उग्रवादियों को मार गिराया।

(A) आघात
(B) प्रतिघात
(C) प्रहार
(D) आक्रमण

Show Answer
  Answer :-(B) प्रतिघात   


80. परीक्षा में सफलता के लिए दृढ़ निश्चय करना आवश्यक है।

(A) कमर टूटना
(B) कमर तोड़ना
(C) कमर कसना
(D) कमर सीधी करना

Show Answer
  Answer :- (C) कमर कसना 


81. सभी को समभाव से देखना महापुरुषों का स्वभाव होता है।

(A) एक आँख न भानां
(B) एक आँख से देखना
(C) आँखें चार होना
(D) आँखें बिछाना

Show Answer
  Answer :-(B) एक आँख से देखना   


82. मरने की इच्छा से कहीं अधिक प्रबल होती है जीने की इच्छा।

(A) मुमूर्षा
(B) अभिलाषा
(C) बुभुक्षा
(D) जीजीविषा

Show Answer
  Answer :- (D) जीजीविषा  


83. निम्नलिखित में कौन तद्भव शब्द है ?

(A) चौदह
(B) अग्नि
(C) वीर
(D) भक्त

Show Answer
  Answer :- (A) चौदह 


84. निम्नलिखित में कौन देशज शब्द है ?

(A) वचन
(B) व्याकरण
(C) फुनगी
(D) घुड़सवार

Show Answer
  Answer :-(C) फुनगी   


85. ‘दालरोटी’ में कौन-सा समास है ?

(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु

Show Answer
  Answer :- (B) द्वन्द्व  


86. ‘आविभिाव’ का विलोमार्थी शब्द है-

(A) अनाविर्भाव
(B) निर्विभाव
(C) तिरोभाव
(D) अभाव

Show Answer
  Answer :- (C) तिरोभाव  


87. जो दायर मुकदमे का बचाव करे या काट करे के लिए हिन्दी में शब्द है-

(A) याचक
(B) प्रार्थी
(C) वादी
(D) प्रतिवादी

Show Answer
  Answer :-   (D) प्रतिवादी


88. इनमें कौन-सा शब्द ऊनार्थक है?

(A) लंगोटी
(B) हनुमान
(C) दीन
(D) सांगेय

Show Answer
  Answer :- (A) लंगोटी 


89. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित काव्य-ग्रंथ ‘उर्वशी’ के रचनाकार हैं-

(A) महादेवी वर्मा
(B) सुमित्रानन्दन पंत
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Show Answer
  Answer :- (D) रामधारी सिंह 'दिनकर'  


90. इनमें कौन-सा शब्द ‘तलवार’ का समानार्थक नहीं है?

(A) कृपाण
(B) असि
(C) वल्लभ
(D) खड्ग

Show Answer
  Answer :- (C) वल्लभ  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *