Bihar Paramedical

Bihar Paramedical Question Paper, Bihar Paramedical Practice Set – 14

सामान्य ज्ञान

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. निम्नलिखित में से किस कमेटी/आयोग ने न्याय पंचायत बनाने की सिफारिश की थी ?

(A) बलवन्त राय मेहता कमेटी
(B) अशोक मेहता कमेटी
(C) जी.वी.के. राव कमेटी
(D) सरकारिया आयोग

Show Answer
  Answer :- (B) अशोक मेहता कमेटी 


2. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य स्थानीय स्वशासन के अधिकार-क्षेत्र में नहीं आता ?

(A) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(B) स्वच्छता
(C) जनोपयोगी सेवा
(D) सार्वजनिक अनुशासन का रख-रखाव

Show Answer
  Answer :-(D) सार्वजनिक अनुशासन का रख-रखाव   


3. पंचायती राज प्रणाली किस सूची में है ?

(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) राज्य सूची 


4. किस राज्य/किन राज्यों ने पंचायती राज संस्थाओं में स्त्रियों के 50% आरक्षण को वैध किया है ?

I. बिहार II. उत्तराखण्ड
III. मध्य प्रदेश Iv. हिमाचल प्रदेश

(A) केवल III
(B) केवल II व III
(C) II, III व IV
(D) I, II, III व IV

Show Answer
  Answer :- (D) I, II, III व IV 


5. धन विधेयक पेश किया जा सकता है-

(A) केवल लोक सभा में
(B) केवल राज्य सभा में
(C) लोक सभा व राज्य सभा दोनों में
(D) लोक सभा व राज्य सभा दोनों के संयुक्त सत्र में

Show Answer
  Answer :- (A) केवल लोक सभा में  


6. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकपाल

Show Answer
  Answer :- (B) राष्ट्रपति  


7. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) उपराष्ट्रपति  


8. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवा-निवृत्ति की उम्र क्या है ?

(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 70 वर्ष

Show Answer
  Answer :-   (C) 65 वर्ष


9. केंद्र सरकार में उच्चतम नागरिक सेवा अधिकारी कौन है?

( A) भारत का महान्यायवादी
(B) मंत्रिमंडल सचिव
(C) गृह सचिव
(D) वित्त सचिव

Show Answer
  Answer :-(B) मंत्रिमंडल सचिव   


10. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में एक समस्या है-

(A) अल्प-रोजगार
(B) मुद्रास्फीति
(C) बचत का निम्न स्तर
(D) असंगठित क्षेत्र

Show Answer
  Answer :- (D) असंगठित क्षेत्र  


11. भारत में कृषि पुनर्वित्त प्रदान करने के लिए शिखर-स्तर के बैंक का नाम है-

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) कृषि तथा ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इम्पीरियल बैंक

Show Answer
  Answer :- (B) कृषि तथा ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक  


12. भारत में किस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश इक्विटी प्रवाह उच्चतम है ?

(A) निर्माण क्षेत्र
(B) ऊर्जा क्षेत्र
(C) ऑटोमोबाइल क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र

Show Answer
  Answer :- (D) सेवा क्षेत्र  


13. भारत में सीमान्त कृषि-भूमि जोत का आकार है-

(A) 5 हेक्टेयर से ज्यादा
(B) 2 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर
(C) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
(D) 1 हेक्टेयर से कम

Show Answer
  Answer :- (D) 1 हेक्टेयर से कम  


14. वैश्वीकरण में सम्मिलित नहीं है-

(A) आयात शुल्क में कमी
(B) आयात लाइसेंसिंग का उन्मूलन
(C) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का उन्मुक्त प्रवाह
(D) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश

Show Answer
  Answer :- (D) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश 


15. भारत में अर्थशोधन निवारण अधिनियम कब से लागू हुआ?

(A) 1998
(B) 1999
(C) 2001
(D) 2005

Show Answer
  Answer :- (D) 2005  


16. शब्द संक्षेप TRIMS से क्या बनता है ?

(A) व्यापार-संबंधित आय उपाय
(B) व्यापार-संबंधित प्रोत्साहन उपाय
(C) व्यापार-संबंधित निवेश उपाय
(D) व्यापार-संबंधित अभिनव उपाय

Show Answer
  Answer :- (C) व्यापार-संबंधित निवेश उपाय 


17. 1921 का मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था ?

(A) असम
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) बंगाल

Show Answer
  Answer :- (B) केरल 


18. भारत में स्वदेशी आंदोलन किस दौरान हुआ ?

(A) गांधीजी का चम्पारण सत्याग्रह
(B) बंगाल-विभाजन के विरुद्ध आंदोलन
(C) रोलेट ऐक्ट के विरुद्ध विद्रोह
(D) असहयोग आंदोलन

Show Answer
  Answer :- (B) बंगाल-विभाजन के विरुद्ध आंदोलन  


19. बिहार प्रोविंशियल किसान सभा का गठन कब हुआ?

(A) 1929
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1932

Show Answer
  Answer :- (A) 1929  


20. किस अधिनियम के तहत बिहार एक अलग राज्य बना?

(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1909
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

Show Answer
  Answer :- (A) भारत सरकार अधिनियम, 1935 

सामान्य विज्ञान


21. नाइट्रोजन स्थिर करने वाला सहजीवी प्रोकैरियोटिक जीव है-

(A) स्पाइरोगाइरा
(B) एनाबीना
(C) क्लोरेला
(D) यूलोथ्रिक्स

Show Answer
  Answer :- (B) एनाबीना  


22. चाय में लाल-रस्ट रोग किसके कारण होता है?

(A) बैक्टीरिया
(B) लाइकेन
(C) कवक
(D) हरा शैवाल

Show Answer
  Answer :- (D) हरा शैवाल 


23. विषाणुओं में आनुवंशिक पदार्थ होता है-

(A) केवल D.N.A.
(B) केवल R.N.A.
(C) D.N.A. तथा R.N.A. दोनों
(D) D.N.A. अथवा R.N.A.

Show Answer
  Answer :-   (D) D.N.A. अथवा R.N.A.


24. यदि पृथ्वी पर सभी कवक और जीवाणु न रहे तो-

(A) सभी जन्तु मर जायेंगे
(B) मृत विघटनीय पदार्थ की मात्रा बढ़ेगी
(C) प्रकाश संश्लेषण क्रिया नहीं होगी
(D) ऑक्सीजन की कमी हो जायेगी

Show Answer
  Answer :- (B) मृत विघटनीय पदार्थ की मात्रा बढ़ेगी 


25. ‘पेनीसिलिन’ (Penicillin) की खोज किसने की थी?

(A) रॉबर्ट कोच
(B) बैक्समान
(C) अलेक्जेन्डर
(D) एलबर्ट सेवीन

Show Answer
  Answer :- (C) अलेक्जेन्डर 


26. गेहूं के आटे में यीस्ट मिलाने से डबल रोटी रन्ध्री तथा कोमल हो जाती है, क्योंकि-

(A) यीस्ट कोमल है जो आटे को कोमल बनाती है
(B) उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड रोटी को स्पन्जी बना देती है
(C) यीस्ट प्रोटीन का क्षय कर देती है
(D) यीस्ट एसीटिक अम्ल का निर्माण करता है

Show Answer
  Answer :- (B) उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड रोटी को स्पन्जी बना देती है 


27. खाने योग्य कवक है-

(A) एगेरिकस
(B) म्यूकर
(C) पेनीसिलियम
(D) राइजोपस

Show Answer
  Answer :-(A) एगेरिकस   


28. सर्वप्रथम जीवाणु की खोज की थी ?

(A) एन्टोनीवॉन ल्यूवेनहॉक ने
(B) रॉबर्ट कोच ने
(C) मेयर ने
(D) पाश्चर ने

Show Answer
  Answer :- (A) एन्टोनीवॉन ल्यूवेनहॉक ने 


29. जीवाणु पादप माने जाते हैं, क्योंकि-

(A) वे गति नहीं करते
(B) उनमें दृढ़ कोशिका-भित्ति होती है
(C) उनमें क्लोरोफिल पाये जाते हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) उनमें दृढ़ कोशिका-भित्ति होती है 


30. निम्न में कौन जीवाणु जनित रोग है ?

(A) इनफ्लूएंजा
(B) ट्रेकोमा
(C) क्षय रोग
(D) चेचक

Show Answer
  Answer :- (C) क्षय रोग  


31. यदि सेकेण्ड के मापन में अनिश्चितता 1 x 10-11 है, तो कितने वर्षों के पश्चात् घड़ी में । सेकेण्ड का संशोधन करना होगा?

(A) 3.2 x 103 वर्ष
(B) 5.2 x 102 वर्ष
(C) 4.3 x 103 वर्ष
(D) 1.2 x 102 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (A) 3.2 x 103 वर्ष  


32. वायुमंडलीय दाब 1.01 x 105 Pa है। 2 m लंबे तथा 1 m चौड़े टेबुल की सतह पर वायु द्वारा आरोपित बल क्या होगा?

(A) 4.5 x 103 N
(B) 2.02 x 105 N
(C) 1.5 x 103 N
(D) 3.5 x 104 N

Show Answer
  Answer :-(B) 2.02 x 105 N   


33. एक घड़ी की सेकेण्ड सूई एकसमान कोणीय चाल से गतिमान है। यदि सेकेण्ड सूई की लंबाई 3 cm हो, तो ज्ञात करें कि सेकेण्ड सूई की कोणीय चाल क्या होगी?

(A) π/15 रेडि./से.
(B) π/20 रेडि./से.
(C) π/30 रेडि./से.
(D) π/18 रेडि./से.

Show Answer
  Answer :- (C) π/30 रेडि./से.  


34. एक एथलीट वृत्तीय रास्ते, जिसका व्यास 200 ‘मी. है, का एक चक्कर 40 सेकेण्ड में लगाता है। 2 मीटर 20 सेकेण्ड के बाद वह कितनी दूरी तय करेगा।

(A) 2500 मी.
(B) 2200 मी.
(C) 2000 मी.
(D) 1100 मी.

Show Answer
  Answer :- (B) 2200 मी.  


35. कोई वस्तु त्रिज्या r के एक वृत्त पर चलती है और अपने प्रस्थान-बिन्दु के व्यासतः सम्मुख बिंदु पर पहुँचती है, तो तय की गई दूरी क्या है ?

(A) π
(B) 1/2 πr
(C) 2πr
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (A) π


36. बर्फ के साथ नमक को मिलाने पर इसका गलनांक 0°C से-

(A) कम हो जाता है।
(B) अधिक हो जाती है
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) पहले कम होता है, फिर बढ़ जाता है

Show Answer
  Answer :- (A) कम हो जाता है। 


37. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप में पायी जाती है-

(A) क्लोरीन
(B) हाइड्रोजन
(C) एथिलीन
(D) मिथेन

Show Answer
  Answer :- (D) मिथेन  


38. किसी द्रव को वाष्प में परिवर्तित कर दूसरे स्थान पर भेजने व फिर उसे ठण्डा कर द्रव में परिवर्तित कर लेने की प्रक्रिया कहलाती है-

(A) वाष्पन
(B) आसवन
(C) संघनन
(D) उर्ध्वपातन

Show Answer
  Answer :- (B) आसवन 


39. बेन्जीन-टॉल्वीन को पृथक् करते हैं-

(A) आसवन द्वारा
(B) प्रभाजी आसवन द्वारा
(C) वर्ण लेखन द्वारा
(D) भाप आसवन द्वारा

Show Answer
  Answer :- (B) प्रभाजी आसवन द्वारा  


40. पावर एल्कोहॉल है-

(A) पीने के योग्य एथिल ऐल्कोहॉल
(B) परिशुद्ध एथिल ऐल्कोहॉल
(C) ईंधन के रूप में प्रयुक्त एथिल ऐल्कोहॉल
(D) परिशुद्ध मेथिल ऐल्कोहॉल

Show Answer
  Answer :- (C) ईंधन के रूप में प्रयुक्त एथिल ऐल्कोहॉल  


41. वाइन (शराब) में उपस्थित रहता है-

(A) एथिल ऐल्कोहॉल
(B) मेथिल ऐल्कोहॉल
(C) एसीटिक अम्ल
(D) क्लोरोफार्म

Show Answer
  Answer :- (A) एथिल ऐल्कोहॉल  


42. सोना का रासायनिक प्रतीक है-

(A) Au
(B) Mg
(C) Ag
(D) Pt

Show Answer
  Answer :- (A) Au


43. ऋणात्मक उत्प्रेरक वह है जो-

(A) अभिक्रिया के वेग को कम करते हैं
(B) अभिक्रिया के वेग को बढ़ाते हैं
(C) अभिक्रिया के वेग को अपरिवर्तित रखते हैं
(D) प्रेरित उत्प्रेरक की भांति व्यवहार करते हैं

Show Answer
  Answer :-   (A) अभिक्रिया के वेग को कम करते हैं


44. धुआं है-

(A) ठोस का द्रव में विलयन
(B) गैस का द्रव में विलयम
(C) गैस का ठोस में विलयन
(D) गैस का द्रव में विलयन

Show Answer
  Answer :- (C) गैस का ठोस में विलयन 


45. मिश्रधातुएँ हैं-

(A) ठोस का ठोस में विलयन
(B) गैस का द्रव में विलयन
(C) ठोस का गैस में विलयन
(D) गैस का गैस में विलयन

Show Answer
  Answer :-(A) ठोस का ठोस में विलयन   

गणित


46. एक दुकानदार 1,310 रु. प्रति किग्रा. की दर से सखो खुबानियाँ बेचता है और -13% हानि वहन करता है। अब उसने 1,441 रु. प्रति किग्रा. से बेचने का फैसला किया है, तो इसका क्या परिणाम होगा ?

(A) 8.6 प्रतिशत हानि
(B) 4.3 प्रतिशत लाभ
(C) 4.3 प्रतिशत हानि
(D) 8.6 प्रतिशत लाभ

Show Answer
  Answer :- (C) 4.3 प्रतिशत हानि  


47. यदि cos 240° = : तो x का क्या मान है ?

(A)-1/√2
(B)-1√/2
(C) 1/2
(D)-1/2

Show Answer
  Answer :- (D)-1/2  


48. एक मालगाड़ी के द्वारा स्टेशन पार करने के 3 घंटे बाद, उसका पीछा करते हुए एक और रेलगाड़ी ने 88 किमी./घंटा की गति से यात्रा करते हुए उसी स्टेशन को पार किया। यदि स्टेशन पार करने के 8 घंटे बाद रेलगाड़ी मालगाड़ी से आगे निकल जाती है, तो मालगाड़ी की गति क्या होगी?

(A) 76.8 किमी./घंटा
(B) 64 किमी./घंटा
(C) 96 किमी./घंटा
(D) 51.2 किमी./घंटा

Show Answer
  Answer :-(B) 64 किमी./घंटा   


49. यदि a + b = 9 और a2+ b2 = 61, तो ab का क्या मान है ?

(A) 20
(B) 10
(C)81
(D) 142

Show Answer
  Answer :- (B) 10  


50. x-अक्ष में बिन्दु (-2, -5) के प्रतिबिम्ब के निर्देशांक क्या होंगे ?

(A) (2, 5)
(B) (2, -5)
(C) (-2, 5)
(D) (-2, 5)

Show Answer
  Answer :-   (D) (-2, 5)


51. एक वस्तु की कीमत में 25% की छूट दी जाती है। पुराना मूल्य वापस लाने के लिए कितने प्रतिशत से वृद्धि करनी चाहिए ?

(A) 57 प्रतिशत
(B) 36.31 प्रतिशत
(C) 71.25 प्रतिशत
(D) 33.33 प्रतिशत

Show Answer
  Answer :- (D) 33.33 प्रतिशत 


52. यदि 1√(1+ tan2-A) = x, तो x का क्या मान है ?

(A) cos A
(B) sinA
(C) cosec A
(D) sec A

Show Answer
  Answer :- (A) cos A 


53. एक वस्तु पर 20% छूट की पेशकश की गई है। एक प्रोमो कोड लागू करके ग्राहक 5% नकद वापस जीतता है। उसको मिली प्रभावी छूट क्या है ?

(A) 24 प्रतिशत
(B) 25.2 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 6 प्रतिशत

Show Answer
  Answer :- (A) 24 प्रतिशत 


54. लकड़ी का एक कटोरा आंतरिक त्रिज्या 8 सेमी. और मोटाई 1 सेमी. के एक खोखले गोलार्द्ध के आकार में बना है। उस कटोरे के सतह के कुल क्षेत्रफल का पता लगाएँ।

(A) 964.85 वर्ग सेमी.
(B) 1125.14 वर्ग सेमी.
(C) 1687.71 वर्ग सेमी.
(D) 281.29 वर्ग सेमी.

Show Answer
  Answer :- (A) 964.85 वर्ग सेमी.  


55. यदि 6A = 7B = 5C है, तो A : B: C बताएँ।

(A) 42 : 30:35
(B) 30 : 35 : 42
(C) 5 : 7 : 6
(D) 35 : 30:42

Show Answer
  Answer :- (D) 35 : 30:42  


56. 4x +3y-72,x-y-2 और – 2x-3y+42 का योग क्या है?

(A) 3x -y-4z
(B) 3x-y + 4z
(C) 3x + y-4z
(D) 3x + y+ 4z

Show Answer
  Answer :- (A) 3x -y-4z 


57. 342 किमी. की दूरी 1.9 घंटे में तय करने के लिए कार की औसत गति कितनी होनी चाहिए?

(A) 180 मी./से.
(B) 90 मी./से
(C) 50 मी./से
(D) 100 मी./से

Show Answer
  Answer :- (C) 50 मी./से 


58. एक घन के कुल सतह का क्षेत्रफल 486 वर्ग सेमी. है, उसके सभी किनारों की लंबाई के योग को ज्ञात करें।

(A) 216 सेमी.
(B) 108 सेमी.
(C) 54 सेमी.
(D) 162 सेमी.

Show Answer
  Answer :- (B) 108 सेमी. 


59. 104000 रु. के लाभ को 6:4:3 के अनुपात में तीन हिस्सेदारों अशोक, बिमला और चिराग में बांटा जाना है। चिराग को कितना प्राप्त हुआ?

(A) 24000
(B) 32000
(C) 48000
(D) 12000

Show Answer
  Answer :-(A) 24000   


60. यदि (1+ sin Aycos A+ cos A(1+ sin A)= 3 तो x का क्या मान है?

(A) 2cosec A
(B) 2cosec2A
(C) 2sec2A
(D) 2sec A

Show Answer
  Answer :- (D) 2sec A  

हिन्दी


61. ‘सेठ’ का स्त्रीलिंग है-

(A) सेठाइन
(B) सेठनी
(C) सेठिन
(D) सेठानी

Show Answer
  Answer :- (D) सेठानी  


62. ‘कवर्ग’ का उच्चारण मुँह के किस भाग से होता है ?

(A) कण्ठ से
(B) तालु से
(C) मूर्द्धा से
(D) दन्त से

Show Answer
  Answer :- (A) कण्ठ से  


63. ‘परामर्श’ में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(A) परा
(B) परि
(C) प्र
(D) पर

Show Answer
  Answer :- (A) परा 


64. ‘तुमने इस बार अधिक परिश्रम किया है इसलिए सफलता की अधिक आशा है। यह कौन-सा वाक्य है ?

(A) मिश्रित
(B) संयुक्त
(C) साधारण
(D) असाधारण

Show Answer
  Answer :- (B) संयुक्त  


65. ‘हिमालय से गंगा निकलती है।’ इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) करण
(B) अधिकरण
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान

Show Answer
  Answer :-(D) अपादान   


66. ‘सितारा देवी वीणा वादन कर रही है।’ इसमें कौन-सा वाच्य है?

(A) कर्मवाच्य
(B) कर्तृवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) कर्तृवाच्य 


67. ‘अपराह्न’ का सही अर्थ है-

(A) दोपहर से पूर्व का समय
(B) सायं का समय
(C) दोपहर के बाद का समय
(D) प्रात:काल का समय

Show Answer
  Answer :-(C) दोपहर के बाद का समय   


68. ‘कायदा’ शब्द है-

(A) हिन्दी का
(B) संस्कृत का
(C) फारसी का
(D) अरबी का

Show Answer
  Answer :- (D) अरबी का  


69. ‘अपनापन’ भाववाचक संज्ञा बनी है-

(A) जातिवाचक संज्ञा से
(B) विशेषण से
(C) क्रिया से
(D) सर्वनाम से

Show Answer
  Answer :-(D) सर्वनाम से   


70. ‘देवासुर’ में समास है-

(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि

Show Answer
  Answer :- (B) द्वन्द्व 


71. ‘उदयाचल’ का सही विलोम है-

(A) अदयाचल
(B) विदयाचल
(C) उत्तरांचल
(D) अस्ताचल

Show Answer
  Answer :- (D) अस्ताचल  


72. ‘वह’ निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वनाम है ?

(A) निजवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) प्रश्नवाचक
(D) पुरुषवाचक

Show Answer
  Answer :- (D) पुरुषवाचक 


73. जब प्रथम शब्द संख्यावाचक और दूसरा शब्द संज्ञा हो, तो उस समास को क्या कहा जाता है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) द्विगु समास
(D) बहुव्रीहि समास

Show Answer
  Answer :-(C) द्विगु समास   


74. ‘चन्द्रमौलि’ में कौन-सा समास है ?

(A) द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु

Show Answer
  Answer :-(B) बहुव्रीहि   


75. ‘सदैव’ शब्द में कौन-सी संधि है ?

(A) यण संधि
(B) वृद्धि संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) गुण संधि

Show Answer
  Answer :-   (B) वृद्धि संधि

ENGLISH

PASSAGE

One of the major problems of adult education is the paucity of time with adults. Their own persuits will not allow them time to do this type of work. If, at all they find time, it is never the appointed time. The only solution to the problem is the opening of libraries in the villages and towns equipped with books and periodicals useful for adults. Teacher may also be appointed who will make these libraries and library books more attractive and useful for them. Adults may step in these libraries as and when they find time and thus carry on their studies. These libraries can serve as good meeting places for adults after their day’s work. Certain good books containing interesting pictures should be placed in these libraries. Journals, newspapers and posters may be good supplement. Life-size portraits of great men and various maps should be hung on the walls of the library to create an absorbing and encouraging atmosphere for the reader. This leads us to the problem of training of teachers who may not be . able to accompjish the job. To be able to understand the mental make up of adults is an essential part of the training of teachers. A less expensive scheme will be that the experienced teachers should be entrusted with the work of adult education, of course, after giving them some training in adult psychology.

We may give some extra allowance to these teachers who work with adults. They will also take upon themselves the up keep of the libraries along usual official duties. This will lead to the establishment of close contract between the school and the home of the child. The parents of the children will have ample opportunity to visit school and have frequent talks about their wards with the teacher. This bond of friendship between the school and the home will stand in good stead to the children. Any difference between school and home will stand automatically reconciled for the good of the children. In fact, the only two character building institutions for the child are the school and the home. When two character building institutions stand united, the childen are bound to progress and even the parents are apt to add to their educational and general abilities. This will mean a greater communion between child education and adult education, one leading support to the other.

Directions-(O. 76-80): In the following questions, you have one brief passage with five questions. Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives and mark it in the answer-sheet.


76. Which of the following is the one of main hurdles faced by adults in the way of achieving education ?

(A) Lack of confidence
(B) Lack of ability
(C) Lack of interest
(D) Scarcity of time.

Show Answer
  Answer :- (D) Scarcity of time.  


77. Which of the following measures might solve the problems faced by adults ?

P. The opening of libraries in villages
Q. The appointment of able teachers to make the library more attractive.

(A) Only P
(B) Only Q
(C) Both P and
(D) Neither P nor

Show Answer
  Answer :- (C) Both P and  


78. Any difference arising between school and home should be reconciled for

(A) the betterment of family
(B) the betterment of family and teachers both
(C) the betterment of the children
(D) the upliftment of society

Show Answer
  Answer :-   (C) the betterment of the children


79. For the development of healthy bond between the school and the home which of the following factors is advised in the passage ?

(A) The teachers should meet with the parents of the children.
(B) The parents should visit the school of the children.
(C) The parents should pay the fees of the schools
(D) The students should pay due attentions to their studies

Show Answer
  Answer :-(B) The parents should visit the school of the children.   


80. The libraries of the village should be furnished with which of the following to attract the adults ?

(A) Books containing interesting pictures
(B) journals, newspapers and posters
(C) Life-size portraits of greatmen
(D) All of the above

Show Answer
  Answer :-(D) All of the above   


81. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the the Idiom/Phrase.

To bite off more than one can chew

(A) To take on a commitment that one cannot fulfil.
(B)A task which has unexpectedly become very difficult
(C) A greedy person will always suffer
(D) To grab a share more than what is rightfully theirs

Show Answer
  Answer :-(A) To take on a commitment that one cannot fulfil.   


82. Select the antonym of –

Pompous

(A) modern
(B) turgid
(C) modest
(D) vain

Show Answer
  Answer :-(C) modest  


83. select the synonym of –

Clasp

(A) grip
(B) commute
(C) clemency
(D) acquittal

Show Answer
  Answer :- (A) grip  


84. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which best expressses the meaning of the Idiom/ Phrase.

To bite the bullet

(A) Hatred should be nipped in the bud
(B) To do something difficult that one has been hesitating over
(C) To punish someone who was later found to be not guilty
(D) To prevent someone form getting killed

Show Answer
  Answer :- (B) To do something difficult that one has been hesitating over  


85. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the Phrase.

to shut a door, window, or lid forcefully and loudly

(A) to clam
(B) to strike
(C) to shutter
(D) to slam

Show Answer
  Answer :- (D) to slam 


86.’ Rearrange the parts of the sentence in correct order.

This too, is a classic

P-‘stock versus flow” problem, where
Q- focusing only one the latter
R- completely distorts the picture.

(A) QRP ;
(B) RPQ
(C) PRO
(D) PQR

Show Answer
  Answer :-(D) PQR   


87. In the following question, a sentence has been given in Direct/Indirect speech.

Out of the four alternatives suggested, select the one, which best expresses the same sentence in Indirect. Direct speech.

Veer said, “I was playing football”.

(A) Veer said he had been playing football.
(B) Ver said he was playing football.
(C) Veer said that, that he was playing football.
(D) Veer said that he had been playing football.

Show Answer
  Answer :-(D) Veer said that he had been playing football.   


88. In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which
part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from error, select No Error’

At the party (A) / Rohit introduced me to his friend(B)/who is radio jockey.(C)/ No errro(D)

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer
  Answer :- (C) C 


89. In the following question, sentence given with blank is to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.

Expectant mothers are more …… to lung damage due to smoking.

(A) vulnerable
(B) disposed
(C) sensitive
(D) afffected

Show Answer
  Answer :- (A) vulnerable  


90. In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option, If a sentence is free from error, select ‘No Error’

Sarah’s father, died (A) / of heart attack at (B)/ a very young age. (C)/No error (D)

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer
  Answer :- (D)  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *