Bihar Paramedical

Bihar Paramedical Question Paper PDF Download, Bihar Paramedical Practice Set – 23

सामान्य ज्ञान

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. भारत का प्रथम अंदाजपत्रक किसने दिया था ?

(A) श्री मोरारजी देसाई
(B) श्री टी. टी. कृष्णामाचारी
(C) श्री सन्मुगम शेट्टी
(D) श्री सी. डी. देशमुख

Show Answer
  Answer :- (B) श्री टी. टी. कृष्णामाचारी  


2. 14 अग्रसर वाणिज्य बैंकों का कब राष्ट्रीयकरण हुआ था ?

(A) 1970 ई० में
(B) 1969 ई० में
(C) 1991 ई० में
(D) 1972 ई० में

Show Answer
  Answer :-(B) 1969 ई० में   


3. सुवर्ण अंकुश कानून किसने दिया था ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) मोरारजी देसाई
(D) डॉ. मनमोहन सिंह

Show Answer
  Answer :- (D) डॉ. मनमोहन सिंह 


4. विश्व व्यापार संगठन (W.T.O) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) वाशिंगटन डी.सी.
(B) लंदन
(C) जेनेवा
(D) स्टॉकहोम

Show Answer
  Answer :- (C) जेनेवा  


5. विश्व के किस देश में सर्वप्रथम कागज के नोट प्रजा के लिए आरंभ किए गए थे ?

(A) मलेशिया में
(B) यू.के. में
(C) ताइवान में
(D) चीन में

Show Answer
  Answer :-(D) चीन में   


6. तुलसीदास …..के शासनकाल के दौरान के थे।

(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ

Show Answer
  Answer :- (A) अकबर  


7. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि है-

(A) द्रविड़ भाषा में
(B) प्राकृत भाषा में
(C) संस्कृत भाषा में
(D) अभी तक उद्वाचित नहीं हुई

Show Answer
  Answer :- (D) अभी तक उद्वाचित नहीं हुई 


8. निम्नलिखित में से कौन मूंगफली का प्रमुख उत्पादक है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-(B) गुजरात   


9. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक रबड़ का प्रमुख उत्पादक है ?

(A) चीन
(B) इंडोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) थाईलैण्ड

Show Answer
  Answer :- (D) थाईलैण्ड   


10. विश्वप्रसिद्ध ‘फूलों की घाटी’ उत्तराखंड के किस स्थान में स्थित है ?

(A) नैनीताल
(B) चमोली
(C) अल्मोड़ा
(D) पौढ़ी गढ़वाल

Show Answer
  Answer :-(B) चमोली 


11. विश्व में भारत उत्पादन में अग्रणी है-

(A) बॉक्साइट
(B) तांबा
(C) माइका
(D) मैंगनीज

Show Answer
  Answer :- (C) माइका  


12. बरौनी तेल परिष्करणशाला स्थापित हुआ था ?

(A) 1960 में
(B) 1962 में
(C) 1964 में
(D) 1966 में

Show Answer
  Answer :-(C) 1964 में   


13. बांग्लादेश में प्रवेश के पश्चात, गंगा नदी निम्न के रूप में जानी जाती है-

(A) बाणगंगा
(B) बूढी-गंगा
(C) मेघना
(D) पद्मा

Show Answer
  Answer :- (D) पद्मा  


14. निम्नलिखित राज्यों में से कौन एक साधारण नमक का अधिकतम उत्पादन करता है ?

(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :- (A) गुजरात 


15. ‘नाथूला’ दर्रा भारत को जोड़ता है-

(A) बांग्लादेश से
(B) चीन से
(C) म्यांमार से
(D) नेपाल से

Show Answer
  Answer :-   (B) चीन से


16. निम्नलिखित नदियों में से किस एक का मानसरोवर झील के पास स्रोत नहीं है ?

(A) चिनाब
(B) झेलम
(C) सिन्धु
(D) सतलज

Show Answer
  Answer :- (B) झेलम  


17. प्रथम सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1951 सम्बन्धित है-

(A) देश की सुरक्षा से
(B) भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से
(C) कुछ राज्यों की कृषि भूमि सुधार से
(D) स्थानीय स्वायत्त शासन से

Show Answer
  Answer :- (C) कुछ राज्यों की कृषि भूमि सुधार से  


18. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अवकाश की आयु है-

(A) 58 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 65 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (C) 62 वर्ष  


19. भारत को गणतंत्र क्यों कहा जाता है ?

(A) इसकी विधान मण्डलों की अधिकतम संख्या जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनी जाती है
(B) वह राज्यों का एक संघ है
(C) भारतीय नागरिक मूलभूत अधिकारों का उपभोग करते हैं
(D) यहाँ राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है

Show Answer
  Answer :- (D) यहाँ राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है  


20. भारतीय राष्ट्रीय तिरंगा के अशोक चक्र में कितनी आराएँ हैं?

(A) 20
(B)22
(C)24
(D) 26

Show Answer
  Answer :- (C)24  

सामान्य विज्ञान


21. मनुष्य के रुधिर का pH मान होता है .

(A) 7.4
(B) 6.4
(C) 8
(D) 10.5

Show Answer
  Answer :- (A) 7.4  


22. मनुष्य के शरीर में सबसे लम्बी कोशिका होती है-

(A) हाथ की कोशिका
(B) मस्तिष्क की कोशिका
(C) तन्त्रिका कोशिका
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) तन्त्रिका कोशिका   


23. अस्थि में कौन-सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है ?

(A) कैल्सियम फॉस्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) फेरिक नाइट्रेट
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट

Show Answer
  Answer :- (A) कैल्सियम फॉस्फेट 


24. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सही है?

(A) सांप-रेप्टेलिया
(B) पक्षी-मैमेलिया
(C) स्तनधारी-एम्फीबिया
(D) मेढ़क-एवीज

Show Answer
  Answer :-   (A) सांप-रेप्टेलिया


25. नाभिकीय विकिरण से शरीर का कौन अंग सबसे पहले प्रभावित होगा?

(A) मस्तिष्क
(B) फेफड़े
(C) यकृत
(D) अस्थि मज्जा

Show Answer
  Answer :- (D) अस्थि मज्जा  


26. हीमोफीलिया में-

(A) हीमोलिसिस होता है
(B) लाल रुधिराणु चिपक जाते हैं
(C) रक्त का थक्का नहीं जमता है
(D) रक्त का थक्का जम जाता है

Show Answer
  Answer :-(C) रक्त का थक्का नहीं जमता है   


27. नाड़ी-दर कहां से मापा जाता है ?

(A) शिरा से
(B) धमनी से
(C) त्वचा से
(D) तंत्रिका से

Show Answer
  Answer :- (B) धमनी से  


28. खेसारी दाल खाने से कौन रोग होता है ?

(A) लैथाइरिज्म
(B) मधुमेह
(C) पेचिस
(D) पीलिया

Show Answer
  Answer :- (A) लैथाइरिज्म 


29. टीका लगने के बाद शरीर में किसका निर्माण होता है?

(A) लिम्फोसाइट का
(B) एन्टीबॉडीज का
(C) सीरम का
(D) एन्टीजन का

Show Answer
  Answer :-(B) एन्टीबॉडीज का   


30. निद्रा रोग ट्रिपेनोसोमा के कारण होता है इसका वाहक है-

(A) एनाफेलिज
(B) खटमल
(C) सी. सी. मक्खी
(D) घरेलू मक्खी

Show Answer
  Answer :- (C) सी. सी. मक्खी 


31. 54 km/h के वेग से चलती गाड़ी, जिसका द्रव्यमान 600 kg है, 300 m चलने के बाद रोक दी जाती है। ब्रेक द्वारा लगाए गए मंदन-बल का मान ज्ञात करें।

(A) 300 N
(B) 250 N
(C) 125 N
(D) 225 N

Show Answer
  Answer :- (D) 225 N  


32. 3 kg द्रव्यमान की वस्तु v m/s की चाल से गति कर रही है। जब इस वस्तु पर 18 N का बल लगता है, तो 9.0.m दूरी तय करने के बाद इसका वेग v/2 m/s हो जाता है। v का मान ज्ञात करें।

(A) 18 m/s
(B) 20 m/s
(C) 12 m/s
(D) 16 m/s

Show Answer
  Answer :- (C) 12 m/s 


33. 0.5 m/s के वेग से गति करता हुआ 70 g का क्रिकेट गेंद एक खिलाड़ी द्वारा 0.5 s में रोक लिया गया। खिलाड़ी द्वारा गेंद पर लगा बल निकालें।

(A) 1.5 N
(B) 0.07 N
(C) 1.5 N
(D) 2.3 N

Show Answer
  Answer :-   (B) 0.07 N


34. 1200 kg द्रव्यमान की कार को चिकनी सड़क पर दो व्यक्ति समान वेग से धक्का देते हैं। उसी कार को तीन व्यक्तियों द्वारा धक्का देकर 0.2 ms-2 का त्वरण उत्पन्न किया जाता है। कितने बल के साथ प्रत्येक व्यक्ति कार को धक्का देता है? (मान लें कि सभी व्यक्ति समान पेशीय बल के साथ कार को धक्का देते हैं।

(A) 160 N
(B) 150 N
(C) 240N
(D) 250 N

Show Answer
  Answer :- (C) 240N 


35. 30N का बल 5 kg द्रव्यमान पर कितनी देर कार्य करे कि उसका वेग 15 m/s हो जाए ?

(A) 2.5 s
(B) 3.5 s
(C) 4s
(D) 5.6s

Show Answer
  Answer :-(A) 2.5 s   


36. ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरूपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-

(A) ताप-सुनम्य (Thermoplastic)
(B) तापस्थापी (Thermostate)
(C) रासायनिक यौगिक
(D) बहुलक

Show Answer
  Answer :-(A) ताप-सुनम्य (Thermoplastic)   


37. नील निम्नलिखित रंजक है-

(A) वैट (Vat)
(B) क्षारकीय
(C) अम्लीय
(D) अंतर्जनित (Ingrain)

Show Answer
  Answer :- (A) वैट (Vat)  


38. नाइट्रिक अम्ल (95%) को इसके तनु विलयन (Dilute Solution) से निम्नलिखित विधि से प्राप्त किया जा सकता है-

(A) वाष्पीकरण
(B) आसवन
(C) हिमीकरण
(D) मैग्नीशियम नाइट्रेट के द्वारा निर्जलीकरण

Show Answer
  Answer :- (D) मैग्नीशियम नाइट्रेट के द्वारा निर्जलीकरण 


39. कॉनटेक्ट प्रक्रिया (Contact Process) में सल्फर डाइऑक्साइड को सल्फर ट्राइ-ऑक्साइड में परिवर्तित करने की अभिक्रिया कहलाती है-

(A) ऊष्माशोषी
(B) अनुत्क्रमणीय
(C) ऊष्माक्षेपी
(D) अपचयन

Show Answer
  Answer :- (C) ऊष्माक्षेपी  


40. निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (Acetylation) से हेरोइन बनाई जा सकती है-

(A) रिसपीन
(B) मॉर्फीन
(C) सेलिसिलिक अम्ल
(D) कुनैन (क्वीनीन)

Show Answer
  Answer :-(B) मॉर्फीन   


41. एम्पीसिलिन निम्नलिखित की तरह काम आती है-

(A) प्रतिजैविक
(B) शोधरोधी (Anti-inflammatory)
(C) मलेरियारोधी
(D) कैंसररोधी

Show Answer
  Answer :- (A) प्रतिजैविक  


42. गैमेक्सीन के अन्य नाम हैं-

I.Y-बी.एच.सी.
II. लिंडेन
III. ऐल्ड्रिन

इन तीनों में से-

(A) 1 तथा ॥ सही हैं
(B) 1 तथा III सही हैं
(C) सारे सही हैं
(D) II तथा III सही हैं

Show Answer
  Answer :- (A) 1 तथा ॥ सही हैं  


43. लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-

I. एसीटोन
II. मेथेनॉल
III. एथानॉल

इन तीनों में से मुख्य हैं-

(A) I, II और III
(B)I और III
(C) I और II
(D) II और III

Show Answer
  Answer :-   (C) I और II


44. अभिक्रिया Cl2 + 2KI →12+2KCI में CI2 है-

(A) अवकारक
(B) ऑक्सीकारक
(C) ऑक्सीकारक और अवकारक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) ऑक्सीकारक 


45. यौगिक AB के बनने में तत्त्व A का प्रत्येक परमाणु दो इलेक्ट्रॉनों का त्याग करता है जबकि तत्व B का प्रत्येक परमाणु दो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है। बताएँ कि AB के बनने में किस तत्त्व का ऑक्सीकरण होता है-

(A) A का
(B) B का
(C) A और B दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(A) A का   

गणित


46. अगर 53√x + 123√x = 133√x है, तो x का मान होगा-

(A)4
(B)8
(C)1
(D)2

Show Answer
  Answer :-   (B)8


47. x2 + y2 = a2 वृत्त के एक बिन्दु से x2 + y2 = b2 वृत्त तक खींची गई स्पर्शरेखाओं के स्पर्श को जोड़ने वाली जीवा x2 + y2 = c2 वृत्त को इस तरह स्पर्श करती है कि bm = an cp है जिसमें m, n, p ε N है, और m,n, p एक-दूसरे के लिए अभाज्य है, तो m + n+p – 3 का मान है-

(A) 1
(B) 2
(C) -1
(D) 0

Show Answer
  Answer :- (A) 1 


48. एक Δ ABC में ∠B और ∠C के समद्विभाजक त्रिभुज के अंदर O बिंदु पर मिलते हैं। अगर ∠A= 116° है, तो  ∠BOC का माप है-

(A) 116°
(B) 85°
(C) 74°
(D) 148°

Show Answer
  Answer :- (D) 148°  


49. अगर दस अंकों की एक संख्या 7220x558y2, 88 से विभाज्य है, तो (5x + 5y) का मान होगा –

(A) 10
(B) 15
(C) 25
(D) 35

Show Answer
  Answer :- (B) 15  


50. अगर (2x + 7)3 + (2x + 8)3 + (2x + 3)3 = 3(2x + 7) (2x + 8) (2x + 3) है, तो x का मान क्या है ?

(A) 2
(B) 3
(C) -3
(D) -2

Show Answer
  Answer :- (C) -3  


51. त्रिभुज ABC में, BC की लम्बाई AB की लम्बाई के दुगुने से 2 cm कम है। AC की लम्बाई AB की लम्बाई से 10 cm अधिक है। परिमिति 32 cm है। त्रिभुज की सबसे छोटी भुजा की लम्बाई (cm में) है-

(A) 8
(B) 4
(C) 6
(D) 10

Show Answer
  Answer :-   (C) 6


52. किसी संख्या में 30% की वृद्धि हुई, फिर 30% की की हुई, फिर दोबारा 30% की कमी हुई। संख्या में कितने प्रतिशत शुद्ध वृद्धि/कमी (निकटतम पूर्णांक तक सही) हुई ?

(A) 36% की कमी
(B) 40% की वृद्धि
(C) 36% की वृद्धि
(D) 40% की कमी

Show Answer
  Answer :- (A) 36% की कमी 


53. 27-2/3 का मान किसके मध्य में है ?

(A) 0 और 1
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4

Show Answer
  Answer :- (A) 0 और 1  


54. दो ट्रेनों की गति का अनुपात 5:7 है। अगर पहली ट्रेन 3 घंटे में 300 किमी. की दूरी तय करती है, तो दूसरी ट्रेन की गति (km/h में) होगी-

(A) 100
(B) 140
(C) 150
(D) 120

Show Answer
  Answer :- (B) 140 


55. A, B और C क्रमशः 4, 20 और 60 दिनों में किसी काम को पूरा कर सकते हैं। एक साथ मिलकर काम करते हुए वे उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?

(A) 5.3/9
(B) 3.3/19
(C) 5.1/19
(D) 3.1/19

Show Answer
  Answer :- (B) 3.3/19 


56. दो संख्याएं 7 : 5 के अनुपात में हैं। उनमें से – प्रत्येक को 40 कम करने पर अनुपात 27 : 17 हो जाता है। संख्याओं के बीच का अंतर है-

(A) 75
(B) 40
(C) 25
(D) 50

Show Answer
  Answer :- (D) 50 


57. एक आदमी ने 2 वस्तुएं खरीदीं जिनमें से प्रत्येक की कीमत 4158 रु. थी। उसने एक वस्तु 15% हानि पर बेची। दूसरी वस्तु को कितने प्रतिशत लाभ पर बेचा जाए ताकि कोई लाभ/हानि प्रतिशत अर्जित न हो ?

(A) 12%
(B) 15%
(C) 18%
(D) 10%

Show Answer
  Answer :-(B) 15%   


58. 7 का कितने % 84 है ?

(A) 7
(B) 84
(C) 1200
(D) 700

Show Answer
  Answer :-   (C) 1200


59. चार भाइयों की औसत आयु 15 वर्ष है। अगर उनके पिता को शामिल किया जाता है तो 5 साल बढ़ जाता है। पिता की आयु (वर्षों में) है-

(A) 40
(B) 38
(C) 36
(D) 35

Show Answer
  Answer :- (A) 40 


60. कमीज पर 25% की छूट थी। एक महिला ने वह कमीज खरीद ली। नकद भुगतान करने के लिए उसे 20% की अतिरिक्त छूट मिली और एक बफादार ग्राहक होने के नाते 10% की और छूट मिली। उसने 324 रु. का भुगतान किया। कमीज पर कितनी कीमत का टैग (रु. में) था ?

(A) 750
(B) 650
(C) 600
(D) 725

Show Answer
  Answer :- (C) 600 

हिन्दी


61. ‘प्रतीक्षायुक्त प्राप्ति की तीव्र इच्छा’ वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त शब्द चुनिए।

(A) उत्कण्ठा
(B) इच्छा
(C) आशा
(D) स्पृहा

Show Answer
  Answer :-(A) उत्कण्ठा   


62. निम्नलिखित वाक्य के रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प चुनिए। सारनाथ की गौतम बुद्ध की मूर्ति के चारों ओर एक ………… आभा नृत्य करती दिखाई देती है।

(A) अपवर्गीय
(B) अलैकिक
(C) इहलौकिक
(D) लौकिक

Show Answer
  Answer :- (B) अलैकिक 


63. ‘यामा’ के लेखक कौन हैं ?

(A) प्रसाद
(B) पंत
(C) महादेवी
(D) निराला

Show Answer
  Answer :- (C) महादेवी 


64. ‘कृतज्ञ’ शब्द के सटीक विलोम का चयन कीजिए।

(A) अकृतज्ञ
(B) कृतघ्न
(C) कृतज्ञहीन
(D) कृतघ्न

Show Answer
  Answer :- (D) कृतघ्न  


65. ‘औसत’ शब्द के अंग्रेजी पर्याय का चयन कीजिए।

(A) Audit
(B) Average
(C) Bonus
(D) Cell

Show Answer
  Answer :- (B) Average 


66. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।

(A) अपशगुन
(B) अपशकुन
(C) अपशकून
(D) अपसकुन

Show Answer
  Answer :- (B) अपशकुन  


67. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।

(A) अनुत्तीर्ण
(B) अनुत्तीर्ण
(C) अनूत्तिर्ण
(D) अनुत्तिर्ण

Show Answer
  Answer :-   (A) अनुत्तीर्ण


68. ‘आग्रह’ शब्द से सटीक विलोम शब्द का चयन कीजिए।

(A) दुराग्रह
(B) अनाग्रह
(C) आग्रह रहित
(D) दुराग्रह

Show Answer
  Answer :- (A) दुराग्रह 


69. नीचे दिए गए अंश का विश्लेषण कीजिए।

‘मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’।

(A) आज्ञावाचक वाक्य
(B) क्रियाविशेषण उपवाक्य
(C) समानाधिकरण उपवाक्य
(D) उपवाक्य

Show Answer
  Answer :-(A) आज्ञावाचक वाक्य   


70. निम्नलिखित मुहावरे का सही अर्थ चुनिए।

‘देहरी लांघते पाप लगना’

(A) अनैतिक कार्य करना
(B) बदनामी मोल लेना
(C) अकारण बदनामी लेना
(D) अतिशीघ्र बदनामी होना

Show Answer
  Answer :- (D) अतिशीघ्र बदनामी होना 


71. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।

(A) परीवर्तन
(B) परिर्वतन
(C) परिवर्तन
(D) परिवर्तन

Show Answer
  Answer :- (C) परिवर्तन 


72. चाँद का मुँह टेढ़ा है’-इस पंक्ति की रचना किसने की है?

(A) बच्चन
(B) अज्ञेय
(C) मुक्तिबोध
(D) केदारनाथ

Show Answer
  Answer :-(C) मुक्तिबोध   


73. ‘अपनी बात को विनम्रतापूर्वक कहना’ वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त शब्द चुनिए।

(A) अनुनय
(B) विनय
(C) निवेदन
(D) आवेदन

Show Answer
  Answer :- (C) निवेदन 


74. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।

(A) हंसमुख
(B) हँसमुख
(C) हसमुख
(D) हँसमुखी

Show Answer
  Answer :- (B) हँसमुख  


75. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।

(A) कीर्त्ति
(B) कीर्ति
(C) कीर्ती
(D) कीत्ति

Show Answer
  Answer :- (A) कीर्त्ति 

ENGLISH

Directions-4Q. 76-85): You have two brief passages with five questions following each passage. Read the passages carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives.

PASSAGE

Pranayama is the systematic process of oxidization. The process of oxidization is essential for every man. Life and longevity depend upon the process of breathings. But very few people breathe deeply and fully enough to stretch the muscles of their throat, chest and abdomen to enable them function properly. The average person breathes fifteen times a minute using less than one-tenth of his or her breathing capacity, this kind of shallow breathing does no good and the nerve receptors that are buried deep inside the lungs, remains unaffected. Thus the blood is oxygen-starved and the body fails to get proper supply of oxygen to the brain. Pranayama of the yogic breathing enables us to slow down the rate of breathing, fills the lungs with a good supply of oxygen and eliminates much of the carbon dioxide, thus purifies the blood circulation.


76. ‘Pranayama’ means-

(A) A yogic way of breathing
(B)A breathing technique
(C) A systematic process of oxidaiztion
(D) An ordinary way of breathing

Show Answer
  Answer :-(C) A systematic process of oxidaiztion   


77. Most of us breathe –

(A) one to ten times a minute
(B) fifteen times a minute
(C) seventy-two times a minute
(D) two times only

Show Answer
  Answer :- (B) fifteen times a minute 


78. Hallucination and senility are caused by-

(A) ageing
(B) lack of exercise
(C) pranayama
(D) lack of supply of oxygen to the brain

Show Answer
  Answer :- (D) lack of supply of oxygen to the brain  


79. Regular practice of pranyama-

(A) fills the lungs with oxygen sometimes
(B) eliminates the carbon dioxide outside
(C) purifies and regulates the blood circulation
(D) makes us younger

Show Answer
  Answer :- (C) purifies and regulates the blood circulation


80. A suitable title for the passage could be-

(A) The uses of pranayama
(B) Lessons in pranayamna
(C) Advantages and disadvan-tages of pranayama
(D) The moral of pranayama

Show Answer
  Answer :-(A) The uses of pranayama   

PASSAGE II

Strange as it may seem, the word ‘pollution’ has been in our dictionary for many decades, but only during the past few years has it become a subject of international interest and scrutiny. Pollution’ is synonymous with poisoning; it is not a disease but a man-made killer and, if not brought under control or eradicated, may mean the ultimate destruction of all living creatures and vegetation on earth *Pollution’ may be classified into four categories and they are : air-pollution, land-pollution, sea pollution and noise-poilution.

Every living organism requires the life preserving oxygen for their existence and growth. We can just imagine the extent of damage and destruction if this precious life-giving oxygen is polluted and transformed into life-destroying carbon dioxide. This is what is happenng in highly industrialized and advanced cities. The exhaust fumes from all types of motorized vehicles, the smoke and chemical fumes from factories and industries and even smoking in crowded places produce carbon dioxide. Statisticians have proved that many people in London used to suffer or die from lung diseases due to smog which is a mixture of fog and poisonous smoke from factory chinneys. Here in Hong Kong much has been said about the dangers of air-pollution but very little has been done either to control or eradicate this nuisance.


81. What would happen if pollution’ is neither controlled nor eradicated ?

(A) People will suffer from diseases.
(B) It will be the end of all living things and vegetation.
(C) Matter will become worse.
(D) It will become a subject of international interest.

Show Answer
  Answer :-   (B) It will be the end of all living things and vegetation.


82. The most important thing for the existence and growth of, living organism is –

(A) Oxygen
(B) Ozone
(C) Carbon dioxide
(D) Food and water

Show Answer
  Answer :- (A) Oxygen  


83. In the highly industrialized and advanced cities the life giving oxygen turns into –

(A) Ozone
(B) Carbon dioxide
(C) Another form of life giving oxygen
(D) A highly poisonous gas

Show Answer
  Answer :- (B) Carbon dioxide  


84. In London, due to pollution, people used to suffer from-

(A) Hypertension
(B) Heat discases
(C) Diabetes
(D) Lung diseases

Show Answer
  Answer :- (D) Lung diseases  


85. Though air-pollution is talked about in Hong Kong,

(A) Steps are taken to control population
(B) Steps are taken to eradicate pollution
(C) People protect themselves with masks
(D) Nothing has been don

Show Answer
  Answer :- (D) Nothing has been don  


86. In the following question, a sentence has been given in Direct/Indirect speach. Out of the four alternatives suggested, select the one, which best express the same sen tence in Indirect/Direct speech.

Mother said, “Oh! It’s a scorpion, Don’t go near it, children.”

(A) Mother exclaimed with disgust that, that was a scorpion and told the children not to go near il.
(B) Mother exclaimed disgustingly that, it was a scorpion and told the children not to go near it.

(C) Mother exclaimed with disgust that it was a scorpion and told the children not to go near it.

(D) Mother exclaimed with disgust that, that was a scorpion and told the children not to go near that.

Show Answer
  Answer :- (C) Mother exclaimed with disgust that it was a scorpion and told the children not to go near it. 


87. In the following question, oui of the alternatives, select the alternative which is the best substitute of the Phrase.

To have as belonging to one; own.

(A) 10 dominate
(B) to possess
(C) to abandon
(D) to hog

Show Answer
  Answer :- (B) to possess  


88. Select the word with the correct spelling.

(A) panacease
(B) saboteur
(C) contraste
(D) columunar

Show Answer
  Answer :- (B) saboteur 


89. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/ Phrase.

Necessity is the mother of invention.

(A) solution to problem is easy if one is sufficiently desperate
(B) great inventions happen only if you are desperate
(C) there is always a mother behind every great scientist who has invented some thing
(D) when the need for something becomes essential, you are forced to find ways of getting it.

Show Answer
  Answer :- (D) when the need for something becomes essential, you are forced to find ways of getting it. 


90. In the following question, out of the four alternatives, select the alterartive which is the best substitute of the Phrase.

The action of making amends for a wrong one has done

(A) reparation
(B) extortion
(C) reclamation
(D) retrieva!

Show Answer
  Answer :- (A) reparation  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *