Bihar Police Constable (CSBC) Online Form 2020 – 8,415 Post
सुरक्षा वाहिनी में ‘सिपाही’ के 8,415 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पर्षद द्वारा बुधवार, 11 नंवबर 2020 को जारी बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 नोटिफिकेशन (सं.05/2020) के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराये गये बिहार पुलिस कॉन्सटेबल ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म 2020 के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया कल, 13 नवंबर 2020 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 14 दिसंबर 2020 तक बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर पाएंगे।
Central Selection Board of Constable (CSBC)
Constable Recruitment 2020
ADVT. NO. 05/2020 |
Application Fee
General, OBC EWS :- Rs. 450/- SC, ST Candidates :- Rs. 112/- Payment Mode :- Pay the Exam Fee through Credit Card, Debit Card, Net Banking Feee Mode.
|
Important Dates
|
Age Limit As on 01/08/2020
|
Eligibility Details
|
बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020: कौन कर सकता है आवेदन?
बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 के अंतर्गत विज्ञापित 8,415 पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।
Total Vacancy : 8415 Post |
Post Name | General | BC | EBC | EWS | BC Female | SC | ST | Total Post |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Constable | 3489 | 980 | 1470 | 842 | 245 | 1307 | 82 | 8415 |
ऐसे करें आवेदन :-
सीएसबीसी बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पर्षद की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर 11 नवंबर 2020 तिथि के साथ दिये गये अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज यानि अप्लीकेशन पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये निर्देशों और प्रक्रिया के अनुसार आवेदन सबमिट किये जा सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
IMPORTANT LINKS |
|||||||
Registration |
Step – I |
||||||
Fill Application Form |
Step – II |
||||||
View Application Status |
Step – III |
||||||
Download Notification |
Click Here |
||||||
Official Website |
Click Here |
||||||
For any Query and Feedback Contact us –[email protected] |
बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 :- ऐसे होगा चयन
सीएसबीसी 8,415 कॉन्सटेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रथम चरण), शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा (द्वीतीय चरण) के आधार पर किया जाएगा। अंतिम चयन सूची फिजिकल परीक्षा के तीनों चरणों में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर की जाएगी।
How to Apply Online (कैसे करें ऑनलाइन आवेदन)
|
Trending Links
SSC CPO Physical Admit Card 2020
Regional Inspector Technical Online Form 2020
Railway SECR Apprentice Online Form 2020
Combined Graduate Level Exam 2020
Dummy Admit Card Bihar Board class 10th/12th 2021 released