Bihar Police Daroga Ka Viral Question Paper,BPSSC Bihar Police SI Exam 2021 - यहाँ से आएगा बिहार पुलिस दरोगा में GK/GS, Exam देने से पहले एक बार जरूर रिवाइज कर लें।
BPSC Daroga ( SI )

BPSSC Bihar Police SI Exam 2021 – यहाँ से आएगा बिहार पुलिस दरोगा में GK/GS, Exam देने से पहले एक बार जरूर रिवाइज कर लें।

Bihar Police Daroga Ka Viral Question Paper

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police SI Question Paper PDF Download For Practice: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने बिहार पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बिहार पुलिस एसआई प्रश्न पत्र पीडीएफ अभ्यास के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में डाउनलोड करने के लिए यहां उपलब्ध है। इस पोस्ट में आपको बिहार पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र मिलेंगे।


1. संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती है?

(A) संसद के किसी भी सदन में
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) उच्चतम न्यायालय

Answer ⇒ A

2. पूरी तरह बिना लोच की माँग किसके बराबर है ?

(A) एक
(B) असीमित
(C) शून्य
(D) एक से अधिक

Answer ⇒ C

3. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक जीवन संभाविता है?

(A) डेनमार्क .
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) स्विट्जरलैंड

Answer ⇒ B

4. भारत में लिग्नाइट का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

Answer ⇒ B

5. कपास के उत्पादन के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन-सी है?

(A) काली लावा मिट्टी
(B) कछारी मिट्टी
(C) दुम्मट मिट्टी
(D) पूर्ण जल वाहित मृदा

Answer ⇒ A

6. भारत में प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी कौन है?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरण बेदी .
(C) इंदिरा गाँधी
(D) बछेन्द्री पाल

Answer ⇒ B

7. अंतिम उपाय का ऋणदाता कौन है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
(C) नाबार्ड
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Answer ⇒ D

8. किस भारतीय समाचार-पत्र के पाठक सर्वाधिक हैं?

(A) दैनिक जागरण
(B) इंडियन एक्सप्रेस
(C) मलयाला मनोरमा
(D) द हिंदू

Answer ⇒ A

9. ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?

(A) जुलाई 21
(B) अप्रैल 23
(C) सितंबर 21
(D) जून 21

Answer ⇒ D

10. 1 दिसंबर किस रूप में मनाया जाता है ?

(A) भारतीय नौसेना दिवस
(B) यूनिसेफ डे
(C) विश्व एड्स दिवस
(D) बाल दिवस

Answer ⇒ C

Bihar Police Daroga Ka Viral Question Paper

11. हमारे ग्रह के विश्व जलवायु परिवर्तन के पाँच महत्वपूर्ण सूचना क्या हैं ?

(A) अंटार्कटिक समुद्री बर्फ, ऑक्सीजन बारिश, सूखा और समुद्र तल
(B) समुद्र तल, बढ़ता हुआ तापमान, बारिश, नाइट्रोजन और आर्कटिक समुद्री बर्फ
(C) आर्कटिक समुद्री बर्फ, कार्बन डाई ऑक्साइड, विश्व तापमान, समुद्र तल, जमीनी बर्फ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

12. निम्नलिखित में से कौन-सी जातियाँ पशुचारण का कार्य करती हैं ?

(A) बोरो
(B) मसाई
(C) पिग्मी
(D) एस्किमो

Answer ⇒ C

13. 73वाँ सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे .

(A) मुद्रा विनिमय
(B) वित्त आयोग
(C) पंचायतीराज
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Answer ⇒ C

14. भारत के किस राज्य ने घरों में वर्षा जल संचय को अनिवार्य बनाया है ?

(A) हरियाणा
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) पंजाब

Answer ⇒ C

15. निम्नलिखित में से कौन भरतनाट्यम की नर्तिका नहीं है?

(A) लीला सैमसन
(B) सोनल मानसिंह
(C) सितारा देवी
(D) गीता रामचंद्रन

Answer ⇒ C

16. वन्य-जीव के कल्याण हेतु आरक्षित क्षेत्र को क्या कहते हैं ?

(A) अभयारण्य
(B) वन
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) वनस्पति उद्यान

Answer ⇒ C

17. विश्व इतिहास में सबसे बड़ा तेल बिखराव कहाँ हुआ था ?

(A) भूमध्य सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) फारस की खाड़ी
(D) दक्षिणी चीन सागर

Answer ⇒ D

18. प्रसिद्ध समाज सेविका मेधा पाटेकर किस आंदोलन से संबद्ध हैं ?

(A) बेटी पढ़ाओ आंदोलन
(B) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(C) आर्द्र भूमि का परिरक्षण
(D) टाइगर बचाओ

Answer ⇒ B

19. किसकी सेना ने ग्रीन शासक सिकंदर के साथ झेलम नदी के तट पर मुकाबला किया ?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) ऐम्बी
(C) धनानंद
(D) पोरस

Answer ⇒ D

20. ILO का सही विस्तार क्या है ?

(A) इंटरनेशनल लॉ एंड ऑर्डर
(B) इंटर-स्टेट लॉफुल ऑर्डिनेंस
(C) इंडियन लीगल ओरिएंटेशन
(D) इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन

Answer ⇒ D

Bihar Daroga Practice Set In Hindi

21. राइडर कप किस खेल का टूर्नामेंट है ?

(A) लॉन टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) क्रिकेट
(D) गोल्फ

Answer ⇒ D

22. किससे संबंधित मामलों पारकों के सुरक्षण एवं 72 नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल किससे संबंधित का को देखता है?

(A) ऐतिहासिक स्मारकों के सरक्षा संरक्षण संबंधी मामले
(B) सिविल मामले
(C) आपराधिक मामले
(D) पर्यावरण संरक्षण और वन संरक्षण

Answer ⇒ D

23. कान्हा नेशनल पार्क कहाँ स्थित है।

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒ B

24. लिंगानुपात का परिकलन किया जाता है

(A) देश में प्रति 1,000 लोगों पर बच्चों की संख्या से
(B) देश में प्रति 1,000 महिलाओं पर पुरुषों की संख्या से
(C) देश में प्रति 1,000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या से
(D) देश में प्रति 1,000 बच्चों पर लोगों की संख्या से

Answer ⇒ C

बिहार पुलिस दरोगा का सभी प्रैक्टिस सेट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – 

25. टाइगर परियोजना कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था ?

(A) 1975 ई०
(B) 1973 ई०
(C) 1994 ई०
(D) 1971 ई०

Answer ⇒ B

26. ‘पुराना किला’ किसने बनवाया ?

(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) औरंगजेब
(D) बाबर

Answer ⇒ B

27. चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहाँ व्यतीत किए ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) थानेश्वर
(C) कांची
(D) श्रवणबेलगोला

Answer ⇒ D

28. कटरीना नाम दिया गया है

(A) उपग्रह को
(B) तारे को
(C) ऊष्मा तरंग का
(D) प्रभंजन (Hurricane)को

Answer ⇒ D

29. भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम कब अधिनियमित किया गया ?

(A) 15 जून, 2005
(B) 15 अगस्त, 2005
(C) 15 मार्च, 2005
(D) 15 जुलाई, 2005

Answer ⇒ A

30. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किसने लिखी था ।

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer ⇒ B

bihar daroga ka question paper

31. संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रथम महासचिव मा.

(A) डैग हैमरस्कजोल्ड
(B) कुर्त वाल्डहीम
(C) यू-थांट
(D) त्रिग्वे ली

Answer ⇒ D

32. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(A) नीलम संजीवा रेड्डी
(B) हुकुम सिंह
(C) गणेश वासुदेव मावलंकर
(D) के. एस. हेगड़े

Answer ⇒ C

33. पीला रंग, मंझोला कद, एपिॉथिक फोल्ड वाली तिरछी आँख किसका अभिलक्षण है?

(A) मंगोलॉयड
(B) नीग्रोइड
(C) ऑस्ट्रेलॉयड
(D) कैनकोसॉयड

Answer ⇒ A

34. चुनाव याचिका का निर्णय लेने का अधिकार किसमें निहित है?

(A) उच्च न्यायालय
(B) चुनाव आयोग
(C) संसद
(D) उच्चतम न्यायालय

Answer ⇒ B

35. 1857 के विद्रोह की विफलता का मुख्य कारण था

(A) आयोजन तथा नेतृत्व का अभाव
(B) यह असामयिक था.
(C) अंग्रेजों को फ्रांसीसियों का समर्थन मिला ।
(D) अंग्रेजों की संख्या अधिक थी

Answer ⇒ A

36. द स्टोरी ऑफ ‘माय एक्सपेरिमेन्ट्स विथ ट्थ’ (The Story of ‘My Experiments with : Truth’) किसकी आत्म-कथा है?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गाँधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Answer ⇒ B

37. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की मूल विशेषता है-

(A) एकाधिकार का अभाव
(B) मूल उद्योगों में विशाल उत्पादन
(C) पूर्ण रोजगार
(D) उत्पादन के साधनों का निजी स्वामित्व

Answer ⇒ D

38. निम्न में से कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर नहीं है ? :

(A) बिक्री कर
(B) संपदा शुल्क
(C) उपहार कर
(D) संपत्ति कर

Answer ⇒ A

39. UNDP बनाता है

(A) मानव विकास सूचकांक
(B) जीवन स्तर सूचकांक
(C) कीमत स्तर का सूचकांक
(D) भौतिक गुणता सूचकांक

Answer ⇒ A

40. राजकोषीय नीति से आशय है

(A) सरकार द्वारा विदेशों से ऋण
(B) केन्द्रीय सरकार द्वारा अपने राजस्व को राज्यों से बाँटना
(C) आर० बी० आई० द्वारा प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय
(D) सरकारी कर, व्यय और ऋण

Answer ⇒ D

bihar police daroga question paper

41. लोकतंत्र में जनमत को आधिकारिक स्वरूप किसके माध्यम से मिलता है ?

(A) प्रभावक समूह
(B) जन सभाएँ
(C) समाचार-पत्र
(D) संसद

Answer ⇒ D

42. निम्न में से कौन-सा किसी देश की विदेश नीति का निर्धारक तत्व नहीं है ?

(A) सांस्कृतिक परिस्थितियाँ
(B) धार्मिक परिस्थितियाँ
(C) राष्ट्रीय हित
(D) परस्पर निर्भरता

Answer ⇒ B

43. निम्न में से कौन-सा मिलान सही नहीं है ?

(A) उत्तर प्रदेश – लखनऊ
(B) अरुणाचल प्रदेश – ईटानगर
(C) हिमाचल प्रदेश – शिलांग
(D) आंध्र प्रदेश – हैदराबाद

Answer ⇒ C

44. पुलिटजर पुरस्कार निम्न में से किसके साथ सम्बन्धित है?

(A) पत्रकारिता
(B) ओ लम्पिक खेल
(C) पर्यावरण की सुरक्षा
(D) सिविल विमानन

Answer ⇒ A

45. निम्न में से कौन-सा एक सरित् (लोटिक) पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण नहीं है ?

(A) तालाब
(B) मुहाना
(C) सरिता
(D) लैगून (समुद्रताल)

Answer ⇒ A

46. दिन के समय औद्योगिक क्षेत्र में अनुमत शोर का स्तर है

(A) 120 dB(A)
(B) 140 dB(A)
(C) 40 dB(A)
(D) 75 dB(A)

Answer ⇒ D

47. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टों की हत्या हुई थी

(A) रावलपिंडी में
(B) इस्लामाबाद में
(C) हैदराबाद में
(D) कराची में

Answer ⇒ A

48. निम्न में से कौन-सा मिलान सही है ?

अनुसंधान संस्थान – मुख्यालय

(A) रेशम अनुसंधान संस्थान’ – बेंगलूर
(B) शर्करा अनुसंधान संस्थान – चेन्नई
(C) चर्म अनुसंधान संस्थान – लखनऊ
(D) चावल अनुसंधान संस्थान – कटक

Answer ⇒ D

49. किसको स्नेह से “ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया” कहा जाता था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी ।
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) महात्मा गाँधी

Answer ⇒ B

50. इंगलैंड के हाउस ऑफ कामन्स द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) कॉर्नवालिस
(C) वेलेजली
(D) विलियम बैंटिक

Answer ⇒ A

bihar daroga ka previous question

51. किसी विद्युत् चुम्बकीय क्षेत्र में हाइड्रोजन परमाणु की लाइमैन श्रेणी आती है ?

(A) दृश्य
(B) अवरक्त
(C) पराबैंगनी
(D) एक्स-रे

Answer ⇒ C

52. किसके अवक्षेपण के कारण स्टैलैक्टाइट और स्टैलैग्माइट बनते हैं ?

(A) CaCO3
(B) CaCl2
(C) MgCl2
(D) MgCO3

Answer ⇒ A

53. दो धातुओं का सोल्डरन किसके गुण के कारण संभव है ?

(A) श्यानता
(B) परासरण
(C) आसंजन
(D) पृष्ठीय तनन

Answer ⇒ C

54. टर्नर संलक्षण वाले क्रोमोसोम का विवरण क्या है?

(A) 44A + XO
(B) 44A + XXX
(C) 44A+ XXY
(D) 44A+ XYY

Answer ⇒ A

55. मानक स्थितियों में सतत वोल्टता पर दिष्ट विद्युत् धारा के स्रोत के रूप में किस विद्युत् रासायनिक सेल का प्रयोग किया जाता है ?

(A) विद्युत् ट्रांसमीटर
(B) बैटरी
(C) अबाधित विद्युत आपूर्ति
(D) जेनरेटर

Answer ⇒ B

56. फोरट्रॉन को क्या कहते हैं ?          Bihar Police Daroga Ka Viral Question Paper

(A) फॉर्मूला ट्रांसलेटर
(B) फॉर्मेट ट्रांसलेटर
(C) फाइल ट्रांसलेटर
(D) फ्लॉपी ट्रांसलेटर

Answer ⇒ A

57. किस स्थिति में दूर की चीजें फोकस से हटकर दिखाई देती है ?

(A) दूर दृष्टि दोष
(B) दीर्घ दृष्टि दोष
(C) दृष्टि दोषम्य
(D) निकट दृष्टि दोष

Answer ⇒ D

58. अधिकतम ऑक्सीजन किससे उपलब्ध होती

(A) रेगिस्तान
(B) हरे जंगल
(C) घास के मैदान
(D) पादपप्लवक पुंज

Answer ⇒ D

59. निम्न में से क्या लैंगिक जनन का रूप है ?

(A) खंडन
(B) उभयलिंगता I
(C) मुकुलन
(D) विखंडन

Answer ⇒ B

60. पानी में घुली हुई कौन-सी गैस उसे क्षारीय बनाती है?

(A) अमोनिया
(B) हाइड्रोजन
(C) सल्फर डाई-ऑक्साइड
(D) कार्बन डाई-ऑक्साइड

Answer ⇒ A

bihar daroga ka question answer

61. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमंडल में लालिमा किस कारण छा जाती है ?

(A) प्रकाश के अपवर्तन
(B) प्रकाश के परावर्तन
(C) प्रकाश के परिक्षेपण
(D) प्रकाश के प्रकीर्णन

Answer ⇒ D

62. स्पर्श रोम किसके शरीर में पाया जाता है ?

(A) सरीसृप
(B) पक्षी
(C) कीट
(D) स्तनपायी

Answer ⇒ C

63. सूर्य में ऊर्जा का स्रोत है- .

(A) रेडियोसक्रियता
(B) वैद्युत् ऊर्जा
(C) नाभिकीय विखंडन
(D) नाभिकीय संलयन

Answer ⇒ D

64. नाभिकीय रिऐक्टर शक्ति जनित्र में निम्न में से कौन-सी सामग्री नियंत्रक के रूप में प्रयोग की जाती है?

(A) ग्रेफाइट
(B) भारी पानी
(C) कैडमियम
(D) बेरिलियम

Answer ⇒ C

65. सड़क या रेल की पटरी पर गोलाई की बैंकिंग क्या पैदा करने के लिए की जाती है ?

(A) गुरुत्व बल
(B) कोणीय वेग
(C) अभिकेन्द्री बल
(D) अपकेंद्री बल

Answer ⇒ C

66. संचार के लिए प्रयुक्त एक प्रकार का एप्लिकेशन सॉफ्टवेटर है

(A) डाटाबेस
(B) इमेज एडिटिंग
(C) एफ. टी. पी.
(D) शब्द संसाधन

Answer ⇒ C

67. फ्लॉपी डिस्क होती है            Bihar Police Daroga Ka Viral Question Paper

(A) कम्प्यूटरों में प्रयुक्त एक प्राथमिक मेमोरी
(B) चुम्बकीय द्रव्य से निर्मित
(C) एक अर्धचालक रैडम-एक्सेस मेमोरी
(D) एक एपरोम

Answer ⇒ B

68. समुद्र की लहरों में भंडारित होती है

(A) गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा
(B) तीनों प्रकार की ऊर्जाओं का संयोजन
(C) द्रवचालित ऊर्जा
(D) गतिज ऊर्जा

Answer ⇒ B

69. विकसित भ्रूण के प्रसव को वैज्ञानिक रूप से कहा जाता है

(A) गर्भपात
(B) अण्डोत्सर्ग
(C) प्रसव
(D) अण्डनिक्षेपण

Answer ⇒ C

70. थायरॉक्सिन हॉर्मोन स्रावित किया जाता है

(A) अधिवृक्क ग्रंथि से
(B) वृषण से
(C) पीयूष ग्रंथि से
(D) अवटु ग्रंथि से

Answer ⇒ D

bihar daroga ka question paper 2019

71. बिना एन्जाइम वाला पाचक रस है

(A) आंत्र-रस
(B) आमाशय-रस
(C) पित्त
(D) लार

Answer ⇒ C

72. बीज के अंकुरण की एक अनिवार्य विशेषता किसकी मौजूदगी है ?

(A) प्रकाश
(B) ताप
(C) खनिज
(D) जल

Answer ⇒ D

73. पत्थरों और चट्टानों से लगे पौधे होते हैं

(A) बालुकोद्भिद्
(B) शैलोद्भिद्
(C) लवणमृदोद्भिद्
(D) वातोद्भिद् (वायु पादप)

Answer ⇒ B

74. प्रकाश-संश्लेषण के दौरान प्रकाश-सुग्राहीकारक के रूप में निम्न में से कौन काम करता है ?

(A) पर्णहरित (क्लोरोफिल)
(B) क्लोरीन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

Answer ⇒ A

75. यदि विरंजक चूर्ण (ब्लीचिंग पाउडर) को हवा में खुला छोड़ दिया जाए, तो क्या होता है ? .

(A) उसकी ऑक्सीजन क्रमशः समाप्त हो जाती है
(B) उसकी क्लोरीन क्रमशः समाप्त हो जाती है ।
(C) वह गहरे भूरे रंग का हो जाता है
(D) वह पीले रंग का हो जाता है

Answer ⇒ B

76. ताजमहल किसके द्वारा बनवाया गया था ? :

(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) शेरशाह
(D) नादिरशाह

Answer ⇒ B

77. चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थापित किया गया है ?

(A) अनुच्छेद-355
(B) अनुच्छेद-256
(C) अनुच्छेद-324
(D) अनुच्छेद-320

Answer ⇒ C

78. वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायती राज की जाँच करने के लिए एक सरकारी समिति नियुक्त की गई?

(A) अशोक मेहता
(B) श्रीराम मेहता
(C) बलवंत राय मेहता
(D) मनोहर लाल मेहता

Answer ⇒ A

79. एशिया की विशाल नदी मेकांग निम्नलिखित देशों में से किसमें नहीं बहती है ?

(A) चीन
(B) मलेशिया
(C) कम्बोडिया
(D) लाओस

Answer ⇒ B

80. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन-सा महाद्वीप पृथ्वी के उत्तरी-दक्षिणी और पूर्वी-पश्चिमी गोलार्ध में स्थित है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) दक्षिण अमरीका

Answer ⇒ B

Bihar Police SI Previous Year Question Paper

81. किस समिति/आयोग ने केन्द्र और राज्य सरकारों के संबंध की जाँच की?

(A) अशोक मेहता समिति
(B) इन्द्रजीत गुप्ता समिति
(C) सरकारिया आयोग
(D) एन. एन. वोहरा समिति

Answer ⇒ C

82. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकाश संश्लेषी वर्णक नहीं है ?

(A) पर्णहरित (क्लोरोफिल)
(B) फाइकोबिलिन
(C) कैरोटिनॉइड
(D) ऐन्थोसाइनिन

Answer ⇒ D

83. निम्नलिखित देशों में से किसके साथ लाटविया की सीमाएँ नहीं मिलती है ?

(A) रूस
(B) एस्टोनिया
(C) लिथुआनिया
(D) केन्या

Answer ⇒ D

84. निम्न में से कौन-सा एक रेशेदार प्रोटीन है ?

(A) हीमोग्लोबिन
(B) ऐल्बुमिन
(C) कैरेटिन
(D) एन्जाइम

Answer ⇒ C

85. निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट निरस्त किया ?

(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड हार्डिंग

Answer ⇒ B

86. प्राणि नामपद्धति पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?

(A) 1895 ई०
(B) 1988 ई०
(C) 2001 ई०
(D) 1664 ई०

Answer ⇒ A

87. निम्न में से कौन-सा अफ्रीकी समुदाय है? :

(A) गोल्लास
(B) कुरुमास
(C) राईकास
(D) मसाई

Answer ⇒ D

88. निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन गंगा-ब्रह्मपुत्र के मुहाने पर पाए जाते हैं ? ।

(A) काँटेदार वन
(B) पर्वतीय वन
(C) मैंग्रूव वन
(D) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

Answer ⇒ C

89. भारत में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे?      Bihar Police Daroga Ka Viral Question Paper

(A) कबीर
(B) शंकराचार्य
(C) रामानुज
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

90. सुनहरे रंग का ‘मूंगा’ सिल्क के उत्पादन में विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक भारतीय राज्य कौन-सा है ?

(A) असम
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) कर्नाटक

Answer ⇒ A

BPSSC Bihar Police SI Exam 2021

91. 0.3 मी० की तरंगदैर्ध्य वायु में उत्पन्न होती है और यह 300 मी०/से० की गति से यात्रा करती है। यह किस प्रकार की तरंग होगी ।

(A) श्रव्य तरंग
(B) अवश्राविकी तरंग
(C) पराश्रव्य तरंग
(D) सूक्ष्म तरंग

Answer ⇒ A

92. प्रोग्राम इनपुट और आउटपुट के बीच की समय क्या कहलाता है ?

(A) टर्न अराउंड टाइम
(B) एग्जिक्यूशन टाइम
(C) वेटिंग टाइम
(D) डिले टाइम

Answer ⇒ A

93. भारतीय राष्ट्रीय ग्रिड कम्प्यूटिंग इनीशिएटिव फॉर साइन्टिफ़िक इंजीनियरिंग एंड अकेडेमिक कम्यूनिटी का नाम है

(A) गंगा
(B) सागा
(C) गरुड़
(D) परम

Answer ⇒ C

94. भारत वर्ष में जन्मे भौतिक विज्ञानी जिन्होंने ‘प्रकाशकीय तंतु’ (Optical Fibre) की खोज की, वे हैं

(A) सी. वी. रमन
(B) सत्येन्द्रनाथ बोस
(C) होमी जे. भाभा
(D) नरिन्द्र सिंह कपानी

Answer ⇒ D

95. घर्षण कम किए जाते हैं

(A) लुढ़कने की क्रिया को फिसलने की क्रिया में बदलकर
(B) फिसलने की क्रिया को लुढ़कने की क्रिया में बदलकर
(C) स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में बदलकर
(D) गतिशील अवस्था को गतिहीन अवस्था में बदलकर

Answer ⇒ B

96. A की आय B से 20% अधिक है, तो B की आय A से कितने प्रतिशत कम होगी ?     News 

(A) 25% .
(B) 16.6%
(C) 33.3%
(D) 20%

Answer ⇒ B

Bihar Police SI Question Paper PDF Download For Practice

97. यदि त्रिभुज ABC की भुजाएँ AB = 4 सेमी०, BC = 3 सेमी० तथा AC = 5 सेमी० हो, तो त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा ?

(A) 7.5 सेमी.2
(B) 6 सेमी.2
(C) 8.0 सेमी.2
(D) 10 सेमी.2

Answer ⇒ B

98. पहली संख्या का 38 प्रतिशत दूसरी संख्या का 52 प्रतिशत है। पहली संख्या का दूसरा संख्या से क्रमशः अनुपात क्या है ?

(A) 5 : 4
(B) 16 : 9
(C) 26 : 19
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

99. A और B किसी काम को 16 दिन में कर सकते हैं, जबकि A अकेला उस काम का 24 दिन में कर सकता है, B अकेला उस काम को कितने दिन में कर लेगा ?

(A) 24
(B) 36
(C) 48
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ C

100. एक रेलगाड़ी 36 किमी./घंटा की गति से चलती है। यह 3 मिनट में कितने मीटर चलेगी?

(A) 1800
(B) 5000
(C) 180
(D) इनमें से कोई नही

Answer ⇒ A

sub inspector previous year question paper pdf

Bihar Police ( Sub Inspector )
16. Practice SET – 16 Click Here
17. Practice SET – 17 Click Here
18. Practice SET – 18 Click Here
19. Practice SET – 19 Click Here
20. Practice SET – 20 Click Here

More Exams Practice Set

Bihar Police Daroga Ka Viral Question Paper

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *