Bihar Police Daroga Model Paper 2021 - बिहार पुलिस एसआई का पिछले साल का प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper In hindi PDF Download.
BPSC Daroga ( SI )

Bihar Police Daroga Model Paper 2021 – बिहार पुलिस एसआई का पिछले साल का प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper In hindi PDF Download.

Bihar Police Daroga Model Paper 2021 – बिहार पुलिस एसआई का पिछले साल का प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper In hindi PDF Download.

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. ‘सत्तरिया’ किस राज्य की शास्त्रीय नृत्य शैली

(A) मणिपुर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) आन्ध्र प्रदेश

ANSWER ⇒ C

2. भारत का प्रथम उर्वरक संयंत्र स्थापित किया गया था

(A) बल्लारपुर में
(B) सिन्दरी में
(C) बेलागाला में
(D) राजमुंदरी में

ANSWER ⇒ B

3.किसी तत्व के समस्थानिक से तात्पर्य है

(A) उस तत्व के वे परमाणु जिनकी द्रव्यमान संख्या अलग-अलग हो
(B) उस तत्व के वे परमाणु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो
(C) उस तत्व के वे परमाणु जिनकी परमाणु संख्या अलग-अलग हो
(D) उस तत्व के वे परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान हो

ANSWER ⇒ D

4. निम्नलिखित में से किस सिख गुरू ने गुरुमुखी लिपि की शुरुआत की?

(A) गुरु अंगद देव
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु नानक
(D) गुरु गोविन्द सिंह

ANSWER ⇒ A

5.निम्न वक्तव्यों पर विचार कर सही उत्तर का चयन कीजिए

कथन(A): हिमालय से निकलने वाली नदियाँ बारहमासी नदियाँ हैं।

तर्क (R): हिमालयी नदियों का उद्गम स्रोत हिमानियों में स्थित है।

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की पुष्टि करता है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की पुष्टि करता है
(C) (A) सही है और (R) गलत है
(D) (A) गलत है और (R) सही है

ANSWER ⇒ A

6.किसी भी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल बनने के लिए कितने राज्यों में मान्यता जरूरी है?

(A) 4 राज्य
(B) 6 राज्य
(C)9 राज्य
(D) 12 राज्य

ANSWER ⇒ A

7.निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में भारत में प्रथम सहकारी आन्दोलन का आरम्भ हुआ था?

(A) कृषि ऋण
(B) खेती की गतिविधियाँ
(C) सहकारी उपभोक्ता
(D) कृषि विपणन

ANSWER ⇒ A

8. “निम्मू बाजगो” नामक बांध निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पर स्थित है ?

(A) सिन्धु
(B) कोयना
(C) काराकन
(D) पेरियार

ANSWER ⇒ A

9. किसी वस्तु की कीमत में वृद्धि से क्या अभिप्रेरित है ?

(A) केवल मुद्रा के मूल्य में वृद्धि
(B) केवल मुद्रा के मूल्य में गिरावट
(C) केवल वस्तु के मूल्य में वृद्धि ।
(D) मुद्रा के मूल्य में गिरावट और वस्तु के मूल्य में वृद्धि

ANSWER ⇒ D

10. निम्नलिखित में से कौन-सी पार्टी या संगठन डॉ० अम्बेदकर द्वारा स्थापित नहीं किया गया

(A) दलित मुकित मोर्चा
(B) समता सैनिक दल
(C) स्वतंत्र मजदूर संघ
(D) द रिपबिलकन पार्टी ऑफ इण्डिया

ANSWER ⇒ A

Bihar Police Daroga Model Paper 2021

11. संस्थाएँ और संघ बनाने का अधिकार किस : प्रकार का अधिकार है ?

(A) प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुनिश्चित : अधिकार
(B) केवल नागरिकों के लिए सुनिश्चित स्वतंत्रता का अधिकार
(C) कानून के समक्ष समानता का अधिकार
(D) जीवन और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार

ANSWER ⇒ B

12. ओजोन छेद से क्या तात्पर्य है ?

(A) ओजोन परत में छेद
(B) क्षोभमण्डल में ओजोन परत का कम होना
(C) समताप मण्डल में ओजोन परत की मोटाई कम होना
(D) क्षोभमण्डल में ओजोन परत की मोटाई अधिक होना

ANSWER ⇒ C

13. ‘संयुक्त राष्ट्रसंघ दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(A) 24 अक्टूबर
(B) 22 अक्टूबर
(C) 21 दिसम्बर
(D) 22 नवम्बर

ANSWER ⇒ A

14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें

सूची-I                        सूची-II
(बाघ आरक्षित क्षेत्र)    (राज्य)

A. इन्द्रावती         1. कर्नाटक
B. पेरियार           2. ओडिशा
C. सिमलीपाल     3. केरल
D. बांदीपुर          4. छत्तीसगढ़

(A) A-1, B-2, C-3, D-4
(B) A-1, B-3, C-2, D-4
(C) A-4, B-3, C-2, D-1
(D) A-4, B-2, C-3, D-1

ANSWER ⇒ C

15. कौन-सा संयंत्र तरल पदार्थों के विशिष्ट गुरुत्व को मापता है ?

(A) ग्रेवीमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) हिप्सोमीटर

ANSWER ⇒ B

16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए

सूची-I सूची-II

(उद्योग) (अवस्थिति)

A. रेलवे उपकरण 1. कोच्चि
B. मोटर वाहन 2. लुधियाना
C. पोत-निर्माण 3. भिलाई
D. साइकिल 4. जबलपुर

(A) A-3, B-4, C-1, D-2
(B) A-3, B-1, C-4, D-2
(C) A-2, B-1, C-4, D-3
(D) A-2, B-4, C-1, D-4

ANSWER ⇒ A

17. पौधे मिट्टी में घुले हुए नाइट्रेट को अवशोषित करते हैं तथा उन्हें परिवर्तित कर देते हैं

(A) मुक्त नाइट्रोजन में
(B) यूरिया में
(C) अमोनिया में
(D) प्रोटीन में ..

ANSWER ⇒ D

18. हवा में परागण को कहते हैं

(A) स्वयुग्मन
(B) कीट परागण
(C) वायु परागण
(D) पक्षिपरागण

ANSWER ⇒ C

19. ‘युवा’-जो कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत एक कौशल विकास कार्यक्रम है, किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया ।

(A) राष्ट्रीय कौशल विकास समिति
(B) कॉन्फ्रडरेशन ऑफ इंडियन इन्डस्ट्री
(C) गृह मंत्रालय
(D) दिल्ली पुलिस

ANSWER ⇒ D

20. केसर का मुख्य उत्पादक राज्य कौन-सा है ? :

(A) केरल
(B) पंजाब
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) गुजरात

ANSWER ⇒ C

बिहार पुलिस एसआई का पिछले साल का प्रश्न पत्र हिंदी में

21. जल-शोधन का कौन-सा तरीका सूक्ष्मजीवों : को नष्ट नहीं करता?

(A) उबालना
(B) निस्पंदन
(C) क्लोरीनीकरण
(D) पराबैंगनी विकिरण

ANSWER ⇒ B

22. NSDL का पूरा नाम है 1

(A) नेशनल सेफ्टी डिपोजिटी लिमिटेड
(B) नेशनल सिक्योरिटीज डेवलपमेंट लिमिटेड
(C) नेचुरल सेफ्टी डेवलपमेंट लिमिटेड
(D) नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटी लिमिटेड

ANSWER ⇒ D

23. कीट वंश से होने वाली खुजली किसके कारण होती है ?

(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) मैलेइक अम्ल

ANSWER ⇒ A

24. निम्न हस्तियों पर विचार करें

1. नसीरुद्दीन शाह
2. गिरीश कर्नाड
3. डॉली ठाकोर
4. मकरंद देशपांडे

इनमें से कौन थिएटर से जुड़ी हस्तियाँ हैं ?

(A) सिर्फ 1, 2 एवं 3
(B) सिर्फ 1, 3 एवं 4
(C) सिर्फ 1, 2 एवं 4
(D) उपर्युक्त सभी

ANSWER ⇒ D

25. ‘महात्मा गाँधी राष्ट्रीय समुद्री उद्यान’ कहाँ अवस्थित है ?

(A) पिरोटन द्वीप
(B) रामेश्वरम्
(C) गंगासागर द्वीप
(D) पोर्ट ब्लेयर

ANSWER ⇒ D

26. ‘कुछ नहीं में से कुछ का सर्जन’ किस नियम के विरुद्ध है?

(A) नियत अनुपात
(B) द्रव्यमान-ऊर्जा का संरक्षण
(C) गुणित अनुपात
(D) संवेग संरक्षण

ANSWER ⇒ B

27. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है ?

(A) केन्या
(B) मेक्सिको
(C) इण्डोनेशिया
(D) ब्राजील

ANSWER ⇒ B

28. विश्व के इतिहास में पहली परमाणु आपदा कब हुई थी?

(A) 16 अगस्त, 1945
(B) 26 अगस्त, 1945
(C) 8 अगस्त, 1945
(D) 6 अगस्त, 1945

ANSWER ⇒ D

29. हस्तांतरण मूल्य का संबंध निम्न में से किससे

(A) सामान्य दवाओं के मूल्य निर्धारण से
(B) सरकार के बजट से
(C) कर एवं लेखांकन से
(D) एक खाते से दूसरे खाते में पैसों का हस्तांतरण करने से ।

ANSWER ⇒ C

30. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई ट्यूबवेल द्वारा की जाती है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार के
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

ANSWER ⇒ C

Bihar Police SI Previous Year Question Paper In hindi PDF Download.

31. गौतम बुद्ध के संवादों की भाषा क्या थी ?

(A) प्राकृत
(B) पाली
(C) मगधी
(D) संस्कृत

ANSWER ⇒ B

32. विश्व एड्स दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता हैं ?

(A) 12 जनवरी
(B) 1 अप्रैल
(C) 1 मई
(D) 1 दिसम्बर

ANSWER ⇒ D

33. निम्नलिखित में कौन रक्षा मंत्रालय का/के विभाग हैं ?

(A) रक्षा विभाग
(B) रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग
(C) रक्षा उत्पादन विभाग
(D) रक्षा वित्त विभाग

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर :

(A) केवल (a) और (b)
(B) (a), (b) और (c)
(C) (b), (c) और (d)
(D) केवल (a)

ANSWER ⇒ B

34. निम्नलिखित में से किस शहर में बांग्लादेश द्वारा नया कूटनीतिक केन्द्र (डिप्लोमैटिक स्टेशन) खोला जाएगा?

(A) चेन्नई
(B) कोच्चि
(C) हैदराबाद
(D) बंगलुरू

ANSWER ⇒ A

35. फुटबॉल में ‘ध्यानचंद पुरस्कार 2017’ से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) सैय्यद शाहिद हकीम
(B) अनवर अली
(C) रॉबिन सिंह
(D) नारायण दास

ANSWER ⇒ A

36. – बंगाल के विभाजन को रद्द किया गया—

(A) लॉर्ड चेम्सफोर्ड द्वारा
(B) लॉर्ड हार्डिंग द्वारा
(C) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(D) लॉर्ड मिन्टो द्वारा

ANSWER ⇒ B

37 भारतीय रॉकेट से छोड़े गए विश्व के सबसे छोटे अन्तरिक्ष यान का नाम क्या है ?

(A) आर्यभट्ट
(B) भास्कर II
(C) स्प्राइट्स
(D) इनसैट IA

ANSWER ⇒ C

38. भारत में पहली बार किसने वार्षिक आय हो अनुमानित किया था ?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एनी बेसेंट
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू

ANSWER ⇒ A

39. ‘फ्रन्टियर गाँधी’ किसे कहा जाता था।

(A) राजीव गाँधी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) लियाकत अली खान
(D) राम मनोहर लोहिया

ANSWER ⇒ B

40. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन राष्ट्रपति को किसी भी मसले को पुन:विचार के लिए मंत्रिमण्डल को भेजने की शक्ति प्रदान करता है ?

(A) 39वाँ
(B) 40वाँ
(C) 42वाँ
(D) 44वाँ

ANSWER ⇒ D

bihar police daroga question paper

41. सूची-[ को सूची-II से मेल कीजिए और नीचे दिए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

सूची-I सूची-II

(संवैधानिक प्रावधान) (स्रोत)

A. मौलिक अधिकार (i) ब्रिटिश संविधान
B. राज्य की नीति (ii) कनाडा का
निर्देशक तत्व संविधान
C. संसदीय सरकार (iii) आइरिश संविधान
D. केन्द्र-राज्य संबंध (iv) अमेरिका का का अधिकार पत्र

कूट : A B C D

(A) (iv) (ii) (iii) (i)
(B) (iv) (i) (iii) (ii)
(C) (iv) (iii) (i) (ii)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)

ANSWER ⇒ C

42. किसे भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त किया गया है ?

(A) राजीव महर्षि
(B) सुरेश नारायण
(C) विवेक शर्मा
(D) नरेश अय्यर

ANSWER ⇒ A

43. सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है।

(A) भारत-पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान-पाकिस्तान
(C) चीन-भारत
(D) भारत-बार

Bihar Police Daroga Model Paper

ANSWER ⇒ A

44. किस देश ने वर्ष 2040 ई० तक पेट्रोल डीजल कारों की बिक्री पर पूरी तरह लगाने का निर्णय लिया है ?

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जापान

ANSWER ⇒ C

45. निम्नलिखित में से कौन-सा मोबा केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के रख-रखाव हेतु बनाया गया

(A) आरंभ
(B) सड़क
(C) आभार
(D) वाहन

ANSWER ⇒ A

46. भारत के किस राज्य को यू. एन. पब्लिक सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?

(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) जम्मू एवं कश्मीर

ANSWER ⇒ C

47. ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ निम्नलिखित में किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है ?

(A) सेन्ट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट
(B) इन्टरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टिट्यूट
(C) इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजिस्ट
(D) एन.ए.एफ.ए.आई. (NAFAI)

ANSWER ⇒ B

48. ‘नांगल’ किसके लिए जाना जाता है ?

(A) ताँबा
(B) तेल परिशोधन
(C) उर्वरक
(D) पेनिसिलिन उद्योग

ANSWER ⇒ C

49. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में लिंगानुपात : सर्वाधिक रहा?’

(A) गोवा
(B) तमिलनाडु
(C) सिक्किम
(D) कर्नाटक

ANSWER ⇒ B

50. ‘लुसी’ दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी : विस्फोट किस द्वीप में है ?

(A) मेडागास्कर
(B) मालदीव
(C) मॉरीशस
(D) इंडोनेशिया

ANSWER ⇒ D

bihar police si previous year question paper in hindi pdf

51. निम्न में से कौन-सी ‘प्रार्थना समाज’ की माँग र नहीं थी?

(A) स्त्री शिक्षा
(B) विधवा पुनर्विवाह
(C) लड़के एवं लड़कियों की विवाह आयु में वृद्धि करना
(D) अस्पृश्यता की समाप्त

ANSWER ⇒ C

52. भारत के लिए अमेरिका के कच्चे तेल का पहला नौभरण (शिपमेंट) किस बन्दरगाह पर पहुँचा है ?

(A) कांडला बन्दरगाह
(B) मुंबई बन्दरगाह
(C) कोलकाता बन्दरगाह साता बन्दरगाह
(D) पारादीप बन्दरगाह

ANSWER ⇒ D

53. रामनाथ कोविंद भारत के ………… राष्ट्रपति बने।

(A) 13वें
(B) 14वें
(C) 15वें
(D) 16वें

ANSWER ⇒ B

54. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करेंऔर सही उत्तर चुनें

सूची-1 सूची-II

(सिंधु स्थल) (स्थान)
A. लोथल 1. राजस्थान
B. रोपड़ 2. हरियाणा
C. राखीगढ़ी 3. पंजाब
D. कालीबंगा 4. गुजरात

(A) A-1, B-2, C-3, D-4
(B) A-4, B-3, C-2, D-1
(C) A-1, B-3, C-2, D-4
(D) A-4, B-3, C-1, D-2

Bihar Police Daroga Model Paper

ANSWER ⇒ B

55. भारत के संविधान के उद्देशिका (प्रस्तावना) के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सही है ?

(A) उद्देशिका स्वयं न्यायालय में प्रवर्तनीय नहीं है।
(B) उद्देशिका उन उद्देश्यों को बताती है, जिन्हें संविधान स्थापित करना और आगे बढ़ाना चाहता है।
(C) उद्देशिका उस स्रोत को इंगित करती है, जहाँ से संविधान अपना प्राधिकार प्राप्त करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर

चुनिए

(A) (a), (b) और (c)
(B) केवल (a) और (b)
(C) केवल (a) और (c)
(D) केवल (b)

ANSWER ⇒ C

56. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘पेटेन्ट’ के संदर्भ में सही नहीं है ?

(A) पेटेन्ट एक विशिष्ट प्रकार का अधिकार है जो किसी आविष्कार, कोई उत्पादन या प्रक्रिया जो किसी कार्य को नए तरीके से करना है, के लिए प्रदान किया जाता है .
(B) ‘पेटेन्ट’ अपने मालिक को उसके आविष्कार की सुरक्षा प्रदान करता है।
(C) वह अनन्त समय के लिए किया जाता
(D) ‘पेटेन्ट’ मालिक के पास यह अधिकार है कि वह यह निर्धारित कर सके कि उसके आविष्कार को कौन इस्तेमाल क कर सकता है

ANSWER ⇒ C

57. ब्रह्मपुत्र नदी अपने स्रोत से लेकर डेल्टा तक गुजरती है

(A) तिब्बत, चीन, म्यांमार से
(B) भूटान, नेपाल एवं भारत से
(C) चीन, भारत एवं बांगलादेश से हर
(D) भारत, बांग्लादेश एवं म्यांमार से

ANSWER ⇒ C

58. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत की सीमा से नहीं लगता है ?

(A) चीन
(B) ताईवान र
(C) वर्मा
(D) भूटान

ANSWER ⇒ B

59. यूनेस्को का डायरेक्टर जनरल कौन है ?

(A) हमद् अब्दुलाजीज
(B) ईरीन बोकोवा
(C) अल-कवारी
(D) आँद्रे अजोवे

ANSWER ⇒ D

60. किस राजनीतिक ने ‘द कोलिशन ईयर्स’ (The Coalition Years : 1996-2012) नामव पुस्तक लिखी है ?

(A) मनमोहन सिंह
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) हामिद अन्सारी
(D) वेंकैया नायडू

ANSWER ⇒ B

bihar police si question paper pdf download

61. लोकतंत्र के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें

A. इनमें लोगों द्वारा निर्वाचित सरकार का … गठन होता है।
B. लोकतंत्र में वर्तमान में सत्तासीन लोगों के हारने की सम्भावना काफी होती है।
C. प्रत्येक मत का मूल्य एक ही होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?

(A) केवल a एवं c
(B) a, b, c..
(C) केवल a
(D) केवल b एवं c

ANSWER ⇒ B

62. “सकल घरेलू उत्पाद” को किसके सभी के मूल्य के रूप में परिभाषित किया गया है ?

(A) किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष में उत्पादित अंतिम वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(B) किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष में उत्पादित वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(C) किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष में उत्पादित अंतिम वस्तुएँ
(D) किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष में उत्पादित वस्तुएँ

ANSWER ⇒ A

63. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्राएँ स्पेशल ड्राइविंग राइट (एस.डी.आर.) की पेटिका में आती है ?

(a) यू. एस. डॉलर
(b) जापानी येन
(c) ब्रिटिश पाउण्ड
(d) चाइनीज रेन्मिन्बी
(e) यूरो

(A) a, b, c और d
(B) a, c, d और e
(C) b, c, d और e
(D) उपर्युक्त सभी

Bihar Police Daroga Model Paper

ANSWER ⇒ D

64. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र जैव विविधता का तत्व-स्थल है ?

(A) सुन्दरवन
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) गंगा के मैदान

ANSWER ⇒ B

65. कौन-सा विटामिन रक्त का थक्का बनने के लिए आवश्यक है ?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन D
(C) विटामिन K
(D) विटामिन C

ANSWER ⇒ C

66. गर्म रेगिस्तानों में तथा उनके चारों ओर पवन धूल से बनने वाली मृदा को क्या कहा जाता

(A) पांशु मृदा
(B) दुमटी मृदा
(C) बलुई मृदा
(D) लोएस मृदा

ANSWER ⇒ D

67. निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?

(i) 326 BC में सिकन्दर ने भारत पर आक्रमण किया।
(ii) आम्भी (तक्षशिला का राजा) ने सिकन्दर और उसकी सेना का स्वागत किया ।
(iii) सिकन्दर की मृत्यु 332 BC में हुई ।

(A) केवल (ii) एवं (iii)
(B) केवल (i) एवं (iii)
(C) केवल (i) एवं (ii)
(D) सभी कथन सही हैं

ANSWER ⇒ C

68. “इंडिया आफ्टर गाँधी द हिस्ट्री ऑफ द वर्ल्डस लार्जेस्ट डेमोक्रेसी’ नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं?

(A) डेविड ग्रॉसमैन
(B) रामचंद्र गुहा
(C) प्रोफेसर यशपाल
(D) लॉर्ड डेविस

ANSWER ⇒ B

69. निम्नलिखित में से यूनेस्को की इटैंजिबल कल्चरल हैरिटेज ह्यूमैनिटी फ्रॉम इंडिया में क्या शामिल नहीं है?

(A) रम्मन
(B) संकीर्तन
(C) बिहू
(D) योगा

ANSWER ⇒ C

70. 1926 ई० में ‘नौजवान भारत सभा’ किसके द्वारा बनाई गई ?

(A) भगत सिंह
(B) वी. डी. सावरकर
(C) अश्विनी कुमार दत्त
(D) जतिन दास

ANSWER ⇒ A

bihar police si previous question paper in hindi

71. संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2017 को ……… के लिए अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है।

(A) पर्यटन का सतत् विकास
(B) दालें
(C) प्रकाश एवं प्रकाश आधारित तकनीक
(D) मिट्टी

ANSWER ⇒ A

72. ‘किताब-उल-हिन्द’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है?

(A) अबुल-फजल
(B) अल-बेरुनी
(C) दारा शिकोह
(D) इनायत खान

ANSWER ⇒ B

73. फरवरी, 2017 में किस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ने अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया है?

(A) इक्विटास लघु वित्त बैंक
(B) उज्जीवन लघु वित्त बैंक
(C) जनलक्ष्मी लघु वित्त बैंक
(D) सूर्योदय लघु वित्त बैंक

ANSWER ⇒ A

74. धारणीय विकास की संकल्पना किससे संबंधित

(A) उपभोग स्तर
(B) नि:शेषणीय स्रोत
(C) सामाजिक साम्य
(D) अन्तरपौढ़ीय साम्य

ANSWER ⇒ D

75. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

आश्रम आयु

A. ब्रह्मचर्य i.जन्म से 25 वर्ष ।
B. गृहस्थ ii.25 से 50 वर्ष
C. वानप्रस्थ. iii.50 से 75 वर्ष
D. संन्यास iv.75 से 100 वर्ष

(A) A-4, B-3, C-2, D-1
(B) A-3, B-4, C-2, D-1
(C) A-1, B-3, C-2, D-4
(D) A-1, B-2, C-3, D-4

Bihar Police Daroga Model Paper

ANSWER ⇒ D

76. निम्नलिखित में से किन्हें ऊर्जा संग्रहण के : लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ?

(a) संपीडित वायु
(b) स्प्रिंग
(c) बैटरी
(d) संधारित्र

(A) केवल d
(B) केवल b और c :
(C) केवल b, c और d
(D) a, b, c और d

ANSWER ⇒ D

77. ‘ब्लू चिप’ कम्पनी क्या है ?

(A) ऐसी कम्पनी जो मत्स्य उद्योग से जुड़ी है
(B) ब्लू चिप कम्पनी आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होती है
(C) अधिक जोखिम भरे स्टार्ट-अप
(D) एक कम्पनी जो मेमोरी कार्ड का निर्माण करती है

ANSWER ⇒ B

78. राजस्व में रैयतवाड़ी प्रयोग का प्रारम्भ किसके द्वारा किया गया ?

(A) हेनरी वुन्डास
(B) अलेक्जेंडर रीड
(C) डेविड रिकार्डो
(D) माउन्ट स्टुवर्ट एल्फिन्सटन

ANSWER ⇒ B

79. निम्नलिखित में से कौन-सी आग्नेय चट्टान नहीं है?

(A) पेरीडोटाइट
(B) ग्रेनाइट
(C) स्कोरिया
(D) शेल

ANSWER ⇒ D

80. महिला क्रिकेट आई.सी.सी. विश्व कप 2017 किस देश ने जीता है ?

(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इंग्लैण्ड

ANSWER ⇒ D

bihar police daroga previous year question paper

81. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है ?

(A) कागज का जलना
(B) नर्म लोहे का चुंबकित होना
(C) जल में शक्कर का घुलना
(D) जल में बर्फ के घनों का बनाना

ANSWER ⇒ A

82. निम्नलिखित में से किसने विश्व का सबसे लम्बा 100 Gbps तकनीकी आधारित अंतः समुद्री प्रणाली आरंभ किया है ?

(A) रॉसएटम
(B) अरेवा
(C) टाटा
(D) रिलायन्स

ANSWER ⇒ D

83. निम्नलिखित में से कौन अंतर्राज्यीय परिषद् का गठन करता है?

(A) प्रधानमंत्री कार्यालय
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) नीति आयोग

ANSWER ⇒ C

84. कौन से आई.आई.टी. संस्थान में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में शामिल करने की योजना है ?

(A) गुवाहाटी
(B) मुम्बई
(C) खड़गपुर
(D) दिल्ली

ANSWER ⇒ C

85. विश्व का सबसे बड़ा बौद्ध मंदिर कहाँ स्थित

(A) भारत
(B) इन्डोनेशिया
(C) जापान
(D) चीन

ANSWER ⇒ B

86. हड़प्पा स्थल किस नदी तट पर स्थित है ?

(A) सरस्वती
(B) सिंधु
(C) ब्यास
(D) रावी

ANSWER ⇒ D

87.KNO, रासायनिक सूत्र है

(A) सिल्वर नाइट्रेट का
(B) सिल्वर बलोराइड का
(C) सिल्वर डाईऑक्साइड का
(D) पोटैशियम नाइट्राइट का

Bihar Police Daroga Model Paper

ANSWER ⇒ D

88. निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है।

(A) सैंडल वूड आंशिक-मूल परजीवी
(B) कस्वयूटा परजीवी
(C) नेथीज मांसाहारी
(D) फंगस स्वपोषी

ANSWER ⇒ D

89. निम्नलिखित में से कौन-सा गैसीय वायु प्रदूषण नहीं है ?

(A) सल्फर के ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(C) हाइड्रोकार्बन
(D) धुआँ

ANSWER ⇒ C

90. निम्नलिखित में से किस राज्य ने “ऑपरेशन दुर्गा” नामक कार्यक्रम महिला सुरक्षा के लिए आरम्भ किया है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

ANSWER ⇒ B

bihar police si model paper 2021

91. सुनहरी (गोल्डन) चावल है

(A) चीन की पीली नदी के तट पर उगाई र गई चावल की एक किस्म
(B) लम्बे समय के उपरान्त पीली आभा (टिन्ट) वाले चावल
(C) एक ट्रांसजेनिक चावल की किस्म, जिसमें कैरोटीन के लिए जीन तत्व उपलब्ध हैं
(D) चावल की एक जंगली किस्म, जिसमें पीले रंग के दाने होते हैं।

ANSWER ⇒ C

92. नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं ?

(A) हसमुख अढ़ीया
(B) राजीव शुक्ला
(C) अरविन्द पनगढ़िया . .
(D) राजीव कुमार

ANSWER ⇒ D

93. भारत के राष्ट्रीय कैलेन्डर का यह पहला पता मास है

(A) माघ
(B) भाद्रपद
(C) कार्तिक
(D) चैत्र

ANSWER ⇒ D

94. मानव रक्त में pH साधारण कितना होता है ?

(A) 4.5-5.5
(B) 5.5-6.5
(C) 7.5-8.0
(D) 8.5-9.0

ANSWER ⇒ C

95. पुस्तक “आई डू व्हाट आई डू : ऑन रिफॉर्म, रीटोरिक एंड रिसॉल्व” के रचयिता कौन हैं ?

(A) सुषमा स्वराज
(B) अरविंद केजरीवाल
(C) अरुन्धति रॉय
(D) रघुराम राजन

ANSWER ⇒ D

96. जब एक अर्थव्यवस्था स्फीति दबावों से गुजर रही हो, तो क्या उपाय अपनाने चाहिए ?

a. प्रत्यक्ष करों को बढ़ा देना चाहिए ।
b. ब्याज दर घटा देनी चाहिए।
c. सार्वजनिक व्यय बढ़ा देना चाहिए ।

सही उत्तर चुनिए

(A) केवल a
(B) केवल b
(C) b एवं c
(D) a एवं b

ANSWER ⇒ A

97. ‘तेज’ क्या है?

(A) टिकट बुकिंग एप्प
(B) डिजिटल पेमेन्ट एप्प
(C) ट्रेन स्टेट्स ट्रैकिंग एप्प
(D) भारतीय एप्प

ANSWER ⇒ B

bihar police si mains question paper pdf download

98. निम्नलिखित में कौन चंगेज खान का समकालीन था?

(A) सुल्तान शमसुद्दीन इल्तुतमिश
(B) सुल्तान सिकन्दर लोदी
(C) सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी
(D) सुल्तान मोहम्मद-बिन-तुगलक

Bihar Police Daroga Model Paper

ANSWER ⇒ A

99. एन. ए. एफ. टी. ए. के सदस्य हैं

(A) यू. एस. ए., कनाडा और मेक्सिको
(B) यू. एस. ए., कनाडा और भारत
(C) यू. एस. ए., कनाडा और जापान
(D) यू. एस. ए., यू. के. और भारत

ANSWER ⇒ A

100. सर्वोच्च न्यायालय ने निजता के अधिकार को संविधान के किस मूलभूत अधिकार के अधीन रखा है ?

(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 14
(C) अनुच्छेद 20
(D) अनुच्छेद 21

ANSWER ⇒ D

Bihar Police SI objective question and answer 2021

Bihar Police ( Sub Inspector )
1. Practice SET – 1 Click Here
2. Practice SET – 2 Click Here
3. Practice SET – 3 Click Here
4. Practice SET – 4 Click Here
5. Practice SET – 5 Click Here

  More Exams Practice Set 

My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 
C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *