Bihar Police Daroga Objective Question And Answer 2021 – बिहार पुलिस दरोगा ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर 2021, Bihar Police SI & Sergeant Important Questions with Answer PDF Download….
1. बिहार में पहला काँग्रेस अधिवेशन कहाँ हुआ ?
(A) भागलपुर
(B) मोतीहारी
(C) बांकीपुर
(D) गया
ANSWER ⇒ D |
2. भारतीय औद्योगिक निवेश बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(A) बेंगलुरु
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) लखनऊ
ANSWER ⇒ C |
3. ‘1857-1859 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) कार्ल मार्क्स और एफ० एंगल्स
(B) आर. सी. मजूमदार
(C) वी. डी. सावरकर
(D) बिपिन चंद्रा ‘पाइका’
ANSWER ⇒ A |
4.नृत्य का संबंध किस राज्य से है ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) केरल
ANSWER ⇒ A |
5. ‘इंडिया डिवाइडेड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं
(A) अब्दुल कलाम आजाद
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) लाला लाजपत राय
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
ANSWER ⇒ D |
6. मिशन इंद्रधनुष, कहाँ आरंभ किया गया?
(A) कालाहांडी, ओडिशा
(B) उदयपुर, राजस्थान
(C) वाडनगर, गुजरात
(D) सागर, मध्य प्रदेश
ANSWER ⇒ C |
7.विश्व जनसंख्या दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 16 सितम्बर
(B) 11 जुलाई
(C) 5 जून
(D) 11 जून
ANSWER ⇒ B |
8. निम्नलिखित में किसका उपयोग लेड पेंसिल बनाने में किया जाता है ?
(A) सूट
(B) ग्रेफाइट
(C) चारकोल
(D) ग्लीसरॉल
ANSWER ⇒ B |
9. किस कंपनी को महारत्न का दर्जा दिया गया
(A) BPCL
(B) HAL
(C) GAIL
(D) HPCL
ANSWER ⇒ C |
10. भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक लोहा उत्पादक राज्य है ?
(A) कर्नाटक
(B) झारखण्ड
(C) ओडिशा
(D) छत्तीसगढ़
ANSWER ⇒ C |
Bihar Police Daroga Objective Question And Answer 2021
11. संसद द्वारा पास किया हुआ विधेयक तभी एक नियम-कानून बन पाता है जब उसे निम्नलिखित में से किसने पास किया हो ?
(A) राज्यसभा अध्यक्ष
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
ANSWER ⇒ D |
12. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान एशियाई शेर के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान, केरल
(B) वाल्मिकी राष्ट्रीय उद्यान, बिहार
(C) गिर राष्ट्रीय उद्यान, गुजरात
(D) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान, उत्तराखण्ड
ANSWER ⇒ C |
13. सायनो बैक्टीरिया, एक पारितन्त्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं क्योंकि वे
(A) दुर्लभ खनिजों को मृदा से अवशोषित करते हैं
(B) वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करते हैं
(C) कवकों की वृद्धि को रोकते हैं
(D) वायुमण्डल में नाइट्रोजन को मुक्त करते
ANSWER ⇒B |
14. निम्नलिखित को सुमेलित करें तथा दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिये
क्षेत्र पुरास्थल
a. सिंध 1. कोटदिजी
b. पश्चिम पंजाब 2. बालाकोट
c. दक्षिणी ब्लूचिस्तान 3. राखीगढ़ी
d. हरियाणा 4. सराय खोला
कूट : A. b. c. d
(A) 1 2 4 3
(B) 4 2 3 1
(C) 1 4 2 3
(D) 2 3 1 4
ANSWER ⇒ C |
15. जून 2017 में वेनिस, इटली में हुए विश्वसुन्दरी काया सौष्ठव (बॉडी बिल्डींग) चैम्पियन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
(A) कविता देवी
(B) मिथाली राज
(C) शाइखोम मीराबाई चानु
(D) भूमिका शर्मा
ANSWER ⇒ D |
16. सामाजिक वानिकी किससे सम्बन्धित है ?
(A) पवित्र जगहों के समीप जंगल को बचाना
(B) खाली जमीन पर ईंधन, चारे के लिए तथा पर्यावरण हित के लिए पादप लगाना
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में खेती करने के लिए पेड़ों को काटना
(D) जंगलों से ग्रामीणों द्वारा गैर-लकड़ी वाले उत्पादों को इकट्ठा करना
ANSWER ⇒ B |
17. भारतीय संविधान के अन्तर्गत, निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय का मूल अधिकार नहीं है?
(A) कानून के समक्ष समानता
(B) अपना शिक्षण संस्थान बनाने पर प्रतिबन्ध
(C) धर्म की स्वतंत्रता
(D) भाषण देने की स्वतंत्रता
ANSWER ⇒ B |
18. मानव शरीर में पित्त रस का क्या कार्य है ?
(A) हानिकारक अमोनिया को यूरिया में बदलना
(B) पाचनकारी एन्जाइमों पेप्सीन और रेनीन और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का उत्पादन
(C) प्रोटीन और रक्त जमने के कारकों को बनाना
(D) वसा के पाचन के लिए पायसीकरण और वसा में विलेय होने वाले विटामिनों का अवशोषण
ANSWER ⇒ D |
19. निम्नलिखित में से बेमेल को चुनें
(A) गोरिचन शिखर-अरुणाचल प्रदेश
(B) नीलगिरी पहाड़ियाँ-केरल
(C) नंदादेवी-उत्तराखण्ड
(D) खरदुंग ला दर्रा-जम्मू और कश्मीर
ANSWER ⇒ B |
20. एक पारितन्त्र में अपघटक कौन होते हैं ?
(A) घास और शाक
(B) चील और गिद्ध
(C) कवक और जीवाणु
(D) मांसाहारी प्राणी
ANSWER ⇒ C |
Bihar Police SI & Sergeant Important Questions with Answer PDF Download….
21. ‘मेघा ट्रॉपिक्स उपग्रह’ संयुक्त अभियान है
(A) भारत और फ्रांस का
(B) भारत और जापान का
(C) भारत और रूस का
(D) भारत और अमेरिका का
ANSWER ⇒ A |
22. ‘नेशनल रिमोट सेंटिंग एजेंसी’ कहाँ स्थित
(A) पूना
(B) हैदराबाद
(C) हासन
(D) बेंगलुरू
ANSWER ⇒ B |
23. निम्नलिखित में से कौन आनुवांशिक है
(A) जीन
(B) डीएनए
(C) राइबोजोमल आरएनए
(D) आरएनए
ANSWER ⇒ A |
24. सोना में … . मिलाया जाता है।
(A) ताँबा और चाँदी
(B) चाँदी और एल्यूमिनियम अधिक
(C) ऐल्यूमिनियम और जिंक
(D) ताँबा और सोना
ANSWER ⇒ D |
25. चिमनी से धुआँ किस सिद्धांत से बाहर निकलता है ?
(A) विकिरण
(B) वाष्पीकरण
(C) चालन
(D) संवहन
ANSWER ⇒ D |
26. निम्नलिखित में से कौन ‘संयुक्त परामर्शी मशीनरी स्कीम’ के अन्तर्गत शामिल नहीं
(a) ग्रेड A सेवाएँ
(b) संघशासित क्षेत्र के कर्मचारी
(c) पुलिस कार्मिक
(d) केन्द्रीय सचिवालय सेवाएँ ग्रेड B
(A) (b), (c) एवं (d)
(B) (c) एवं (d)
(C) (a), (b), (c) एवं (d),
(D) (a), (b) एवं (c)
ANSWER ⇒ D |
27. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अगस्त 2018 में 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है?
(A) सूवा, फिजी
(B) पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनीडाड एंड टोबेगो
(C) जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
(D) पोर्ट लुई, मॉरीशस
ANSWER ⇒ D |
28. एक पारितन्त्र में कीस्टोन जाति का क्या तात्पर्य है ?
(A) एक सामान्य जाति जो एक समुदाय में जैव भार का एक बड़ा भाग बनाती है
(B) एक स्थानिक जाति जो एक समुदाय में जैव भार का निम्न भाग बनाती है
(C) एक जाति जो समुदाय में निम्न प्रचुरता में रहती है परन्तु समुदाय संरचना और कार्य में बड़ा प्रभाव लाती है।
(D) एक समुदाय में प्रमुख जाति जो जैव भार का एक बड़ा भाग बनाती है ।
ANSWER ⇒ C |
29. सूची-I और सूची-II में मिलान करें और सूची के नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें
सूची-I सूची-II
(झील) (झील के प्रकार)
a. भीमताल 1. अनूप/पश्चजल
b. अश्टामूडी 2. भूस्खलन
c. गोहन 3. टेक्टोनिक
d. लोहर 4. ज्वालामुखी पहाड़ का मुख
कूट : A B C D
(A) 4 2 1 3
(B) 3 1 2 4
(C) 4 1 2 3
(D) 3 2 1 4
ANSWER ⇒ B |
30. जिला प्रशासन का आशय है
(a) जिला क्षेत्र में भागीदारी प्रशासन
(b) जिला क्षेत्र में कानून व व्यवस्था प्रशासन
(c) जिला क्षेत्र में राजस्व प्रशासन
(d) जिला क्षेत्र में विकास प्रशासन
(e) जिला क्षेत्र में लोक प्रशासन
(A) केवल (b) एवं (d)
(B) केवल (e)
(C) केवल (a) एवं (b)
(D) केवल (b) एवं (c)
ANSWER ⇒ B |
बिहार पुलिस दरोगा ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर 2021
31. उन्नीसवीं शताब्दी का एक महान समाज सुधारक ईश्वर चन्द्र विद्यासागर किस सामाजिक कार्य के लिए संघर्ष किया ?
(A) पुरुष और महिलाओं का समान अधिकार के लिए।
(B) विधवा पुनर्विवाह के लिए।
(C) सती प्रथा का समापन के लिए
(D) नीची जाति के लोगों का मंदिरों में प्रवेश के लिए
ANSWER ⇒ B |
32. लोकटक झील, जो तैरते द्वीपों के लिए प्रसिद्ध है, कहाँ स्थित है ?
(A) राजस्थान लो
(B) मणिपुर
(C) महाराष्ट्र
(D) अरुणाचल प्रदेश
ANSWER ⇒ B |
33. भारतीय सम्राट हर्षवर्धन की जीवनी ‘हर्षचरित’ किसने लिखी थीं ?
(A) कालिदास
(B) बाणभट्ट
(C) भवभूति
(D) कौटिल्य
ANSWER ⇒ B |
34. लगभग 95% यौगिक कार्बन के बने होते हैं, क्योंकि कार्बन
(A) दोहरा बन्ध बनाता है।
(B) बहुविध बन्ध बनाता है।
(C) एकल बन्ध बनाता है
(D) तिहरा बन्ध बनाता है
ANSWER ⇒ B |
35. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और सही विकल्प चुनिए
(a) केंचुआ 1. अग्रज जाति
(b) अनुक्रमण 2. अपरदकारी
(c) पारितन्त्र सेवा 3. जन्म दर
(d) जनसंख्या वृद्धि 4. परागण कराया।
कूट : A B C D
(A) 2 1 4 3
(B) 4 1 3 2
(C) 1 2 3 4
(D) 3 2 4 1
ANSWER ⇒A |
Bihar Police Daroga Objective Question And Answer
36. धारा प्रवाह वाले चालक के चारों ओर किस प्रकार का क्षेत्र उत्पन्न होता है ?
(A) आकर्षण बल क्षेत्र
(B) चम्बकीय क्षेत्र
(C) वैद्युत् क्षेत्र
(D) स्थिर वैद्युत क्षेत्र
ANSWER ⇒ B |
37. यदि एक अर्थव्यवस्था में एक बिन्दु पर साम्यावस्था है, जहाँ निवेश और बचत की योजनाएँ बराबर हैं तब सरकार का व्यय होगा- रमा
(A) सरकार की आय से अधिक
(B) सरकार की आय के बराबर
(C) शून्य
(D) सरकार की आय से कम
ANSWER ⇒ B |
38. निम्नलिखित में से किस संगठन ने अपनी पहली आवश्यकता नैदानिक सूची प्रकाशित की है?
(A) संयुक्त राष्ट्र संघ
(B) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(C) अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर संगठन
(D) विश्व व्यापार संगठन
ANSWER ⇒ B |
39. मानव प्रजनन में, निषेचन आरम्भ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला पदार्थ फर्टिलिजीन का स्त्रवण कहाँ से होता है ?
(A) ध्रुवीय काय
(B) एक्रोसोम
(C) परिपक्व अंड
(D) ब्लास्टोपोर
ANSWER ⇒ C |
40. ‘सूचना का अधिकार’ भारत में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर सभी राज्यों और केन्द्रशासित क्षेत्र में प्रयुक्त किया जा सकता
(A) आंध्र प्रदेश
(B) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) अरुणाचल प्रदेश
ANSWER ⇒ C |
Bihar Police daroga question paper 2021
41. जीवों के द्विनाम पद्धति के दो घटक कौन-से
(A) स्थानीय नाम और जाति विशेषण र
(B) वंश नाम और जाति विशेषण
(C) जाति नाम और जाति विशेषण
(D) कुल का नाम और जाति विशेषण
ANSWER ⇒ B |
42. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 2019 में अपना पहला सौर्य मिशन भेजने वाला है, इसका क्या नाम है?
(A) बज्र-V1
(B) सूर्य-L1
(C) आदित्य-L1
(D) चन्द्र-V1
ANSWER ⇒ C |
43. मानव शरीर में पेशियों को हड्डियों से जोडने वाली संरचना को क्या कहा जाता है ?
(A) टैंडन (कंडरा)
(B) लिगामेंट (अस्थिबंधन)
(C) कार्टिलेज (उपास्थि)
(D) सारकोमियर
ANSWER ⇒ A |
44. किसमें केन्द्रक झिल्ली नहीं होती ?
(A) स्लाइम मोल्ड
(B) मोनेरा
(C) कवक
(D) प्रोटिस्टा
ANSWER ⇒ B |
Bihar Police Daroga Objective Question And Answer
45. सामाजिक विकास की प्रक्रियाएँ प्राथमिक रूप में निम्नलिखित में से किस एक उद्देश्य की ओर निर्देशित होती है ?
(A) गरीबी और भूखमरी का निवारण
(B) एकीकृत महिला और बाल विकास
(C) ग्रामीण विकास
(D) आर्थिक विकास और वितरित न्याय
ANSWER ⇒ A |
46. 18वीं शताब्दी में किस देश ने जर्मनी पर शासन किया?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रिया
(C) फ्रांस
(D) चीन
ANSWER ⇒ A |
47. भारत के दोनों लोक सभा और राज्य सभा मे कोरम के लिए कुल सदस्यों का कौन-साअंश आवश्यक है?
(A) 1/20
(B) 1/10
(C) 1/5
(D) 1/33
ANSWER ⇒ B |
48.साप्ताहिक चार्ली हेब्डो कहाँ से प्रकाशित किया जाता है ?
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) न्यूयॉर्क
(D) बर्लिन
ANSWER ⇒ B |
49. HINI इसके द्वारा होता है
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) कारण पता नहीं
ANSWER ⇒ B |
50. यहाँ एक प्रसिद्ध साहित्यिक समारोह प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है
(A) जयपुर
(B) वाराणसी
(C) उदयपुर
(D) दिल्ली
ANSWER ⇒ A |
बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट
51. चक्रण क्वान्टम संख्या के कितने मान संभव
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
ANSWER ⇒ A |
52. एक धातु के फॉस्फेट का सूत्र MHPO, है। इसके क्लोराइड का सूत्र होगा
(A) MCI
(B) M2Cl3
(C) MCI2
(D) MCl3
ANSWER ⇒ C |
53. किसमें sp संकलित कार्बन है ?
(A) CH4
(B) CH2
(C) CH = CH
(D) CH3 CH3
ANSWER ⇒ C |
54. H-बम इस पर आधारित है
(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) परिग्रहण अभिक्रियाएँ
(D) कृत्रिम तत्वान्तरण
ANSWER ⇒ B |
55. इसका ऑक्सीकरण अंक सदैव-1 होता है
(A) F
(B) C
(C) Br
(D) 1
ANSWER ⇒ A |
56. छऊ, बिहार के अतिरिक्त इस राज्य का भी लोक नृत्य है
(A) प. बंगाल
(B) मिजोरम ।
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
ANSWER ⇒ A |
57. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग राज्य के लिए नीति-निर्देशित करने वाले तत्वों का उल्लेख करता है?
(A) I
(B) II
(C) III
(D) IV
ANSWER ⇒ D |
58. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची भाषाओं का उल्लेख करती है ?
(A) 4
(B) 8
(C) 10
(D) 12.
ANSWER ⇒ B |
59. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कितने वर्ष तक भारत के राष्ट्रपति रहे ?
(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) 5
ANSWER ⇒ C |
60. सर्वप्रथम भारतीय अभिनेत्री कौन थी ?
(A) देविका रानी
(B) मधुबाला
(C) मीना कुमारी
(D) नरगिस
ANSWER ⇒ A |
bihar si important question pdf download in hindi
61.रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के प्रथम भारतीय राज्यपाल (गवर्नर) थे ?
(A) सी. डी. देशमुख
(B) रघुराम राजन
(C) सुरेश माथुर
(D) कृष्णामाचारी
ANSWER ⇒ A |
62. वह विद्यार्थी जिसने रुपया का साइन डिजाइन किया, वह यहाँ पढ़ रहा था
(A) जे० एनयू०
(B) IIT बॉम्बे
(C) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(D) IIT मद्रास
ANSWER ⇒ B |
63. यह कार्बन कर (Carbon tax) घोषित करने व वाला प्रथम देश था
(A) स्वीडन
(B) जर्मनी
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) अमरीका
ANSWER ⇒ C |
64. कीवी चिड़ियाँ यहाँ पायी जाती है
(A) नार्वे
(B) इंगलैण्ड
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) स्पेन
ANSWER ⇒ C |
65. ब्राजील की मुद्रा है
(A) रूबल
(B) रीयल
(C) बर्र
(D) रियाल
ANSWER ⇒ B |
66. शहद की मक्खी का विष कैसा है ? .
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) नमकीन
(D) प्रोटीन
ANSWER ⇒ D |
67. खाना पकाने का तेल, वनस्पति घी में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जाता है ?
(A) क्रिस्टलन द्वारा
(B) संघनन द्वारा
(C) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(D) ऑक्सीकरण द्वारा
ANSWER ⇒ C |
68. स्वर्णिम क्रांति किससे संबंधित है ?
(A) रेशम कीटपालन
(B) उद्यान कृषि
(C) मधुमक्खी पालन
(D) पुष्प उत्पादन
ANSWER ⇒ B |
69. निम्न में से कौन-सा भारत आने वाला पहला अंग्रेज जहाज है ?
(A) एलिजाबेथ
(B) बंगाल
(C) रेड ड्रैगन
(D) मेफ्लावर
ANSWER ⇒ A |
70. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन प्राधिकृत है ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) प्रधानमंत्री कार्यालय
ANSWER ⇒ B |
bihar daroga question bank
71. गंगा की सहायक नदियाँ जो नीचे वर्णित है – कौन उत्तर की ओर प्रवाहित है ?
(A) कोसी
(B) घाघरा
(C) सोन
(D) गंडक
ANSWER ⇒ C |
72. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग कर सकता है, पत्र लिखकर
(A) मुख्य न्यायाधीश को
(B) राष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) विधि मंत्री को
ANSWER ⇒ B |
73. निम्नांकित में से सूर्योदय सबसे पहले कहाँ होगा? 0
(A) न्यूयॉर्क
(B) हाँग-काँग
(C) नई दिल्ली
(D) टोक्यो
ANSWER ⇒ D |
74. मशहूर पेंटिंग ‘हंस-दमयंति’ के चित्रकार कौन थे?
(A) ए. ई. मेनन
(B) राजा रवि वर्मा
(C) अमृता शेरगिल
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
ANSWER ⇒ B |
75. निम्नलिखित पुस्तकों में कौन-सी पुस्तक फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ द्वारा रचित है ?
(A) राग-दरबारी
(B) गुनाहों का देवता
(C) मैला-आँचल
(D) अंधा युग
ANSWER ⇒ C |
Bihar Police Daroga Objective Question And Answer
76. निर्वाचन आयुक्त को पद से हटाया जा सकता
(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा
(B) प्रधान मंत्री द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER ⇒ D |
77. नीचे दिये गये दो स्तंभों में राज्यों के नाम और वहाँ अवस्थित न्यूक्लियर रिएक्टरों के नाम दिये गये हैं। सही मिलान दिये गये विकल्पों में क्या है ?
स्तम्भ-I स्तम्भ-II
(a) कर्नाटक 1. नरोरा
(b) तमिलनाडु 2. कैगा
(c) उत्तर प्रदेश 3. काकरापार
(d) गुजरात 4. कुडनकुलम
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 2 4 1 3
(B) 3 4 2 1
(C) 1 2 3 4
(D) 2 4 3 1
ANSWER ⇒ A |
78. राज्यसभा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) राज्यसभा एक स्थायी संस्था है
(B) इसके एक तिहाई सदस्य प्रत्येक दो व पर रिटायर होते हैं
(C) राज्यसभा का गठन 1958 में हुआ था
(D) राज्यसभा के 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वार मनोनीति होते हैं
ANSWER ⇒ C |
79. टाइगर वुड किस खेल से संबंधित है ?
(A) गोल्फ
(B) हॉकी
(C) पोलो
(D) बैडमिंटन ।
ANSWER ⇒ A |
80. हाल ही में ब्राजील में नवजात शिशुओं में माईक्रोसेफली या लघुशीर्षता के लक्षण मिले हैं। इसका कारण है
(A) जीका वायरस
(B) इबोला वायरस
(C) वेरियोला वायरस
(D) रुबेला वायरस
ANSWER ⇒ A |
bihar daroga objective question
81. रेड क्रॉस फ्लैग पर प्रतीक है
(A) लाल रंग की पृष्ठभूमि पर सफेद क्रॉस
(B) सफेद रंग की पृष्ठभूमि पर लाल क्रॉस
(C) नीले रंग की पृष्ठभूमि पर सफेद क्रॉस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
ANSWER ⇒ B |
82. ‘ब्रह्मोस’ मुख्य रूप से है एक
(A) सतह-से-सतह मिसाइल
(B) टैंक गाइडेड मिसाइल
(C) जहाज विरोधी मिसाइल
(D) टैंक विरोधी मिसाइल
ANSWER ⇒ C |
83. pH एक संक्षिप्त नाम …… के लिए है।
(A) हाइड्रोजन की पावर
(B) हाइड्रोजन की संभावना
(C) हाइड्रोजन की स्थिति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
ANSWER ⇒ A |
84. समय के साथ वेग में परिवर्तन को किससे परिभाषित किया गया है ?
(A) बल
(B) गति
(C) कार्य
(D) त्वरण
ANSWER ⇒ D |
85. निम्नलिखित में से कौन रोग जीवाणु के कारण होता है?
(A) हेपटाइटिस बी
(B) क्षय रोग
(C) पोलियोमयेलिटिस
(D) छोटी चेचक
ANSWER ⇒ B |
86. कोला पेय में कौन-सी औषधि पाई जाती है ?
(A) वैलियम
(B) कोकेन
(C) ओपियम
(D) कैफीन
ANSWER ⇒ D |
87. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
(विशेषताएँ) (जानवर)
(1) पर रहित कीड़ा a. कीवी
(2) उड़ान रहित पक्षी b. सिल्वर फिश
(3) अंग रहित रेंगने c. मछली वाला
(4) अंग रहित पशु d. साँप
कूट : (1) (2) (3) (4)
(A) a d b c
(B) b a d c
(C) c a b d
(D) d a c b
ANSWER ⇒ B |
88. दुधारू पशुओं में कैल्सियम की कमी के कारण होता है
(A) मिल्क फीवर
(B) खुरहा
(C) एंथ्रेक्स
(D) बोवाईन फ्लू
ANSWER ⇒ A |
89. सूची-I को सूची-1 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-1 सूची-II
(a) ऐड्रेनालीन 1. गुसा, डर
(b) ऐस्ट्रोजन 2. साथी आकर्षित करना गंध ग्रहण शक्ति के माध्यम से
(c) इन्सुलिन 3. महिलाएँ
(d) फेरोमोन्स 4. ग्लूकोज
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 3 1 4 2
(B) 1 3 2 4
(C) 1 3 4 2
(D) 3 1 2 4
ANSWER ⇒ C |
90. सूची-I (भारतीय वन्य जीवन नस्ल) को सूची-II (वैज्ञानिक नाम) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
(a) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड 1. पाइथोन मोलूरस
(b) इंडियन रॉक पाइथन 2. आरडियोटिस निगरीसेप्स
(c) एशियाटिक हाथी 3. मेलूरस उर्सिनस
(d) स्लौथ बीयर 4. इलीफीस इंडिकस
कूट. (a) (b) (c) (d)
(A) 2 4 1 3
(B) 2 1 4 3
(C) 2 1 3 4
(D) 2 3 1 4
ANSWER ⇒ B |
बिहार पुलिस दरोगा प्रैक्टिस सेट 2021
91. प्राचीन राज्य ‘अवंती’ की राजधानी थी
(A) अयोध्या
(B) कौशाम्बी
(C) उज्जैन
(D) वैशाली
ANSWER ⇒ C |
92. मानव शरीर में कौन-सी ग्रंथि वृद्धि हार्मोन का उत्पादन करता है?
(A) अधिवृक्क
(B) पिट्यूटरी
(C) थायरॉइड
(D) अग्न्याशय
ANSWER ⇒ B |
93. वास्को-डि-गामा भारत कब आया था ?
(A) 1498 ई० में
(B) 1555 ई० में
(C) 1598 ई० में
(D) 1652 ई० में
ANSWER ⇒ A |
94. चाणक्य को इससे भी जाना जाता था
(A) राजशेखर
(B) विष्णुगुप्त
(C) भट्टास्वामिन
(D) विसाखदत्त
ANSWER ⇒ B |
95. पृथ्वी के सतह का कितना भाग समुद्र तल से प्राप्त है ?
(A) 49%
(B) 39%
(C) 35%
(D) 29%
ANSWER ⇒ D |
96. निम्नलिखित में से कौन सही ढंग से मिलाया गया है?
(A) डोलोमाइट-आग्नेय
(B) ग्रेनाइट-तलछटी
(C) नाइस-रूपांतरित
(D) शीस्ट-आग्नेय
ANSWER ⇒ C |
97. कालाहारी रेगिस्तान कहाँ स्थित है ?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) दक्षिण अफ्रीका म
(C) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
ANSWER ⇒ B |
98. इनमें से प्रथम किसे स्थापित किया गया था ?
(A) बंबई विश्वविद्यालय
(B) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(C) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(D) सागर विश्वविद्यालय
ANSWER ⇒ A |
99. ‘योजना’ किस सूची में वर्णित है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) अवशिष्ट सूची
(D) समवर्ती सूची
ANSWER ⇒ D |
100. राष्ट्रीय विकास परिषद् है, एक
(A) राजनीतिक संस्था
(B) सांविधिक संस्था
(C) गैर राजनीतिक संस्था
(D) गैर सांविधिक संस्था
ANSWER ⇒ C |
Bihar Police SI objective question and answer 2021
Bihar Police ( Sub Inspector ) | ||
6. | Practice SET – 6 | Click Here |
7. | Practice SET – 7 | Click Here |
8. | Practice SET – 8 | Click Here |
9. | Practice SET – 9 | Click Here |
10. | Practice SET – 10 | Click Here |
More Exams Practice Set |
- Bihar Police Daroga Objective Question And Answer 2021 – बिहार पुलिस दरोगा ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर 2021, Bihar Police SI & Sergeant Important Questions with Answer PDF Download….
- Bihar Police Daroga Model Paper 2021 – बिहार पुलिस एसआई का पिछले साल का प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper In hindi PDF Download.
- Bihar Daroga Practice Set In Hindi PDF – बिहार दरोगा अभ्यास सेट हिंदी पीडीएफ में, Bihar Daroga Mains Practice Set PDF Download.
- SSC GD Constable Questions And Answers – सएससी जीडी कांस्टेबल ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर, SSC GD Constable Important Questions with Answer PDF Download..
My Other Educational Websites | ||
1. | Exam Galaxy | 10th Exam Objective And Subjective Questions |
2. | Target Board | 12th Exam Objective And Subjective Questions |
3. | All Board Exams | Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions |
Bihar Police Daroga Objective Question And Answer