Bihar Police Fireman ( Agnishaman Sewa ) Exam Practice Sets : इस पोस्ट में बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर ( Question Answer in Hindi ) दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, सभी प्रश्न को मॉक टेस्ट ( Mock Test ) की तरह पढ़ सकते हैं। इसी तरह के प्रश्न आपके परीक्षा में पूछे जाएंगे, और आप इसका पीडीएफ फ्री डाउनलोड ( Pdf Download ) कर सकते हैं। तथा पिछले साल का पूछा गया प्रश्न ( bihar police fireman previous year question paper pdf ) भी इस वेबसाइट पर दिया गया है। जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न और उत्तर 2021
1. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना : 1951-56
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना : 1956-61
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना : 1961-66
(D) चौथी पंचवर्षीय योजना : 1966-71
Answer ⇒ D |
2. दक्षिणी आल्प्स पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इंडोनेशिया
Answer ⇒ B |
3. गंगा और ब्रह्मपुत्र को संयुक्त जल धारा किस नाम से जानी जाती है ?
(A) पद्मा
(B) जमुना
(C) मेघना
(D) सांगपो
Answer ⇒ C |
4. योग दर्शन के प्रतिपादक कौन थे ?
(A) पतंजलि
(B) गौतम
(C) जैमिनी
(D) शंकराचार्य
Answer ⇒ A |
5. मराठा काल में ग्राम प्रशासन की देखभाल करने वाला अधिकारी निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) हवलदार
(B) पाटिल
(C) चौधरी
(D) सरदेशमुख
Answer ⇒ B |
6. द्रव्यमान संख्या हमेशा ………… के बराबर होती है।
(A) प्रोटॉनों की संख्या
(B) न्यूट्रॉनों की संख्या
(C) प्रोटॉनों की संख्या तथा इलेक्ट्रॉनों की संख्या का योग
(D) प्रोटॉनों की संख्या तथा न्यूट्रॉनों की संख्या __ का योग
Answer ⇒ D |
7. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
I.एथनॉल कार्बनिक यौगिकों के लिए एक अच्छा विलायक है।
II. एथनॉल के गलनांक व क्वथनांक पानी की तुलना में कम होते हैं।
III. एथनॉल का उपयोग टिंचर आयोडीन में किया जाता है।
(A) केवल [ तथा II
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D) I, II तथा III सभी
Answer ⇒ D |
8. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने नगर पालिका को संवैधानिक मान्यता दी ?
(A) 72वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(B) 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(C) 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(D) 75वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम
Answer ⇒ C |
9. निम्नलिखित में से कौन सा चूनकों में रुधिर से निकाला जाने वाला अपशिष्ट पदार्थ नहीं है।
(A) अमोनिया
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) यूरिया
(D) यूरिक अम्ल
Answer ⇒ B |
10. शब्द संक्षेप TRIMS से क्या बनता है।
(A) व्यापार संबंधित आय उपाय
(B) व्यापार संबंधित प्रोत्साहन उपाय
(C) व्यापार संबोधत निवेश उपाय
(D) व्यापार-संबंधित अभिनव उपाय
Bihar Police Fireman Previous Year Question And Answer
Answer ⇒ C |
11. कोकोस प्लेट किनके मध्य पाई जाती है?
(A) मध्य अमेरिका तथा प्रशान्त प्लेट
(B) दक्षिण अमेरिका तथा प्रशान्त प्लेट
(C) लाल सागर तथा फारस की खाड़ी
(D) एशियाई प्लेट तथा प्रशान्त प्लेट
Answer ⇒ A |
12. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का ‘कहवा पत्तन’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) साओ पाउलो
(B) सैंटोस
(C) रियो डी जेनीरो
(D) ब्यूनस आयर्स
Answer ⇒ B |
13. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नदियों द्वारा निर्मित है?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
Answer ⇒ C |
14. भारत के जनसंख्या अध्ययन में कौन-सा जनगणना वर्ष ‘डेमोग्राफिक डिवाइड’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) 1911
(B) 1921
(C) 1931
(D) 1941
Answer ⇒ B |
15. तमिलनाडु में सर्वाधिक सूती-वस्र के कारखाने कहाँ पाए जाते हैं ? .
(A) चेन्नई
(B) कोयम्बटूर
(C) मदुरै
(D) सलेम
Answer ⇒ B |
16. राष्ट्रीय जलमार्ग-1 जोड़ता है
(A) कोट्टापुरम को कोल्लम से
(B) सादिया को धुबरी से
(C) हल्दिया को इलाहाबाद से
(D) हल्दिया को कोलकाता से
Answer ⇒ C |
17. राजस्थान राज्य की खेत्री बेल्ट किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) ताँबा खनन
(B) सोना खनन
(C) अभ्रक खनन
(D) लौह अयस्क खनन
Answer ⇒ A |
18. विद्युत लैम्प का आविष्कार किया गया
(A) एडिसन के द्वारा
(B) न्यूटन के द्वारा
(C) आईंस्टाइन के द्वारा
(D) वाटसन के द्वारा
Answer ⇒ A |
19. विटामिन C का सर्वोत्तम स्रोत है .
(A) सेब
(B) आँवला
(C) आम
(D) दूध
Bihar Police Fireman Previous Papers Download Pdf
Answer ⇒ B |
20. खतरे के संकेत के लिए लाल बत्ती व्यवान होती है, क्योंकि
(A) इसका न्यूनतम बिखराव होता है
(B) इससे आँख को आराम मिलता है
(C) इसका रासायनिक प्रभाव न्यूनतम होता है
(D) वायु में इसका शोषण न्यूनतम होता है
Answer ⇒ A |
21. जिस व्यक्ति को दूर की चीजों को देखने में दिक्कत होती है, उसे आवश्यकता है
(A) नतोदर ताल की
(B) उन्नतोदर ताल की
(C) नतोदर तथा उन्नतोदर दोनों ताल की
(D) धूपचश्मा की
Answer ⇒ A |
22. ध्वनि सर्वाधिक गति से चलती है
(A) हवा में
(B) पानी में
(C) इस्पात में
(D) शून्य में
Answer ⇒ C |
23. किसी वस्तु का भार न्यूनतम होगा, यदि उसे रखा जाये
(A) पृथ्वी के केन्द्र पर
(B) भूमध्य रेखा पर
(C) उत्तरी ध्रुव पर
(D) दक्षिणी ध्रुव पर
Answer ⇒ A |
24. उबलते हुए तरल पदार्थ की सतह पर उसी वाष्प का दबाव होता है
(A) 76 मिमी. पारे के बराबर
(B) 760 मिमी. पारे से कम
(C) 760 मिमी. पारे से अधिक
(D) 760 मिमी. पारे के बराबर
Answer ⇒ B |
25. ‘निक्केई’ क्या है ?
(A) टोक्यो शेयर बाजार का शेयर मूल्य सूचकांक
(B) जापानी सेंट्रल बैंक का नाम
(C) देश के योजना आयोग का जापानी नाम
(D) जापान का विदेशी मुद्रा बाजार
Answer ⇒ A |
26. संत रामानंद निम्न में से किस शाखा से संबद्ध थे?
(A) राममार्गी
(B) प्रेमाश्रयी
(C) ज्ञानाश्रयी
(D) कर्माश्रयी
Answer ⇒ A |
27. निम्न में से किस नेता का नाम चंपारण सत्याग्रह से नहीं जुड़ा है?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह
(B) जे.बी. कृपलानी
(C) ब्रज किशोर प्रसाद
(D) सरदार पटेल
Answer ⇒ D |
28. सिस्मोग्राफी (Seismography) किसका विज्ञान है?
(A) नदियाँ
(B) भूकंप
(D) पर्वत
(D) ज्वालामुखी
Answer ⇒ B |
29. लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदान को जम्मू और कश्मीर में क्या कहा जाता है ?
(A) मर्ग
(B) बुग्याल
(C) पयार
(D) दुआर
Answer ⇒ A |
30. ‘लाई हरोबा’ लोकनृत्य शैली किस भारतीय राज्य में प्रचलित है ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड
bihar police fireman objective question and answer 2021
Answer ⇒ B |
31. किसने कोशिका सिद्धांत को और आगे बढ़ाया तथा यह बताया कि सभी कोशिकाएँ पूर्ववर्ती कोशिकाओं से बनी हैं ?
(A) टी. स्वान
(B) एम. स्लीडन
(C) जे. ई. पुरकिंजे
(D) रुडोल्फ विरशॉ
Answer ⇒ D |
32. श्रीलंका में डच और पुर्तगाली उपनिवेशवादियों के वंशजों को क्या कहा जाता है ?
(A) सिंहली.
(B) तमिल .
(C) बूर्धेर .
(D) वेद्दा
Answer ⇒ C |
33. स्तम्भ (क) के पदों को स्तम्भ (ख) के पदों से मिलान कीजिए।
स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
I. इलेक्ट्रॉन 1. रदरफोर्ड.
II. प्रोटॉन .. . 2. थॉमसन
III. न्यूट्रॉन 3. चैडविक
(A) I-3, II-1, III-2
(B) I-2, II-1, III-3
(C) I-2, II-3, III-1
(D) I-1, II-2, III-3
Answer ⇒ B |
34. सामान्यतः सहसंयोजी आबंध वाले अणु …….। .
I. के क्वथनांक व गलनांक आयनिक आबंध ___ वाले अणुओं की तुलना में उच्च होते हैं
II. विद्युत के कुचालक होते हैं
III. के अंतराअणुक बल कमजोर होते हैं
(A) केवल I तथा II …
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D) I, II तथा III सभी
Answer ⇒ C |
35. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को कौन आहूत करता है ?
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) राज्यसभा के अध्यक्ष ।
Answer ⇒ B |
36. कौन-सा विधेयक भारत के राष्ट्रपति के पूर्व अनुमति के बिना प्रस्तावित किया जा सकता है ?
(A) धन विधेयक
(B) वित्त विधेयक
(C) साधारण विधेयक
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
Answer ⇒ C |
37. ग्लूकोज का पायरुवेट में खंडन कहाँ होता है ? __
(A) गाल्जीकाय
(B) कोशिकाद्रव्य
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) प्रोटोप्लाज्म
Answer ⇒ B |
38. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था
(A) चर्बी वाले कारतूस से संबंधित विवाद
(B) डलहौजी द्वारा प्रतिपादित राज्यापहरण सिद्धांत
(C) ईसाई धर्म प्रचारकों की गतिविधियाँ
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ A |
39. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी वर्ष
(A) 1857 में
(B) 1861 में
(C) 1885 में
(D) 1890 में
Answer ⇒ C |
40. भारत में ‘सत्याग्रह’ का पहला महान् प्रयोग सम्पन्न हुआ था
(A) अहमदाबाद में
(B) चम्पारण में
(C) साबरमती में
(D) बारदोली में
Answer ⇒ B |
Bihar Police Fireman Important Questions with Answer
41. संविधान सभा की प्रारूपीय समिति के अध्यक्ष थे
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) बल्लभ भाई पटेल
Answer ⇒ C |
42. उस समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था, जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी
(A) अर्ल माउन्टबेटन
(B) विन्सटन चर्चिल
(C) क्लीमेंन्ट ऐटली
(D) लॉर्ड इर्विन
Answer ⇒ C |
43 गांधीजी किसे अपना “राजनीतिक गुरु” मानते थे ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपाल कष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
44. सेन वंश का संस्थापक था
(A) विजय सेन
(B) लक्ष्मण सेन
(C) बल्लाल सेन विनय सेन
(D)विनय सेना
Answer ⇒ A |
45. “बुद्ध-चरित्” का लेखक था- .
(A) बाणभट्ट
(B) अश्वघोष
(C) पार्श्व
(D) वसुमित्र
Answer ⇒ B |
46. जलियाँवाला बाग हत्याकांड घटा था, वर्ष
(A) 1912 में
(B) 1916 में
(C) 1919 में
(D) 1921 में
Answer ⇒ C |
47. मुगल सम्राट, अकबर का जन्म हुआ था, वर्ष
(A) 1492 में
(B) 1542 में
(C) 1556 में
(D) 1605 में
Answer ⇒ B |
48. भारत का पहला अफगान शासक था ?
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह
(D) इस्लाम शाह
Answer ⇒ A |
49. भारतीय संविधान ने प्रावधान किया है–
(A) एकल नागरिकता का
(B) द्वैध नागरिकता का
(C) बहुविध नागरिकता का
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
51. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र संबोधित कर सकता
(A) प्रधान न्यायाधीश को
(B) उप-राष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) लोकसभा के अध्यक्ष को
Answer ⇒ B |
Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, Online Test
52. “आनन्द मठ’ के लेखक थे
(A) प्रेमचन्द
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’..
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(D) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
Answer ⇒ D |
53. प्रकाश-संश्लेषण के समय उत्सर्जित गैस है
(A) कार्बनडाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
54. ब्रायोफाइलम में नए पौधों का प्रवर्द्धन होता है,
मुख्यतः-
(A) पुष्प से
(B) बीज से.
(C) जड़ से.
(D) पत्ती से
Answer ⇒ D |
55. कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील है ?
(A) B6
(B) C
(C) A
(D) B1
Answer ⇒ C |
56. ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है .
(A) ठोस में
(B) गैस में
(C) द्रव में
(D) वाष्प में
Answer ⇒ A |
57 पेट्रोलियम के अनेक उपयोगी उपोत्पाद प्राप्त किये जा सकते हैं
(A) ऊर्ध्वपातन की प्रक्रिया से ।
(B) बहुलकीकरण की प्रक्रिया से
(C) सरल आसवन की प्रक्रिया से
(D) प्रभाजी आवसन की प्रक्रिया से
Answer ⇒ D |
58. निम्नांकित में सर्वाधिक प्रत्यास्थ कौन है ? __
(A) काँच
(B) स्टील
(C) रबर
(D) चाँदी
Answer ⇒ B |
59. निम्नांकित पदार्थों में कौन केवल एक ही तत्त्व से बना है ?
(A) बालू
(B) काँच
(C) हीरा
(D) पानी
Answer ⇒ C |
60. शोल्स ने आविष्कार किया
(A) ट्रांजिस्टर का
(B) टाइपराईटर का
(C) रडार का
(D) टेलीप्रिन्टर का
Answer ⇒ B |
bihar police fireman question and answer 2021
61. निम्नांकित में कौन गैस वायुमण्डल का अंग | नहीं है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) क्लोरीन
(C) कार्बनडाइऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन
Answer ⇒ B |
62. प्रोटीन-ऊर्जा कुपोषण के कारण बच्चों में होने वाली प्रमुख बीमारी है
(A) अरक्तता
(B) रिकेट्स
(C) स्कर्वी
(D) क्वाशिओरकर
Answer ⇒ D |
63. एपल (Apple) द्वारा सफारी (Safari) पहली बार कब जारी किया गया था ?
(A) 2001
(B) 2003
(C) 1998 .
(D) 2002.
Answer ⇒ B |
64. 44वां संविधान संशोधन अधिनियम कब लागू किया गया ?
(A) 1972
(B) 1975
(C) 1978
(D) 1976
Answer ⇒ C |
65. चाँदी का आपेक्षिक घनत्व कितना होता है ?
(A) 7.2
(B) 9.5
(C) 10.4
(D) 10.8
Answer ⇒ D |
66. कितने भारतीय राज्यों की सीमाएं, भूटान की सीमा से लगती हैं ?
(A) 4
(B) 5 –
(D)3
(C) 2 .
Answer ⇒ A |
67. भारत के कृषि क्षेत्र में, सामान्यतः किस प्रकार की बेरोजगारी पाई जाती है ?
(A) प्रतिरोधात्मक बेरोजगारी
(B) संरचनात्मक बेरोजगारी
(C) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(D) स्वैच्छिक बेरोजगारी
Answer ⇒ C |
68. निम्नलिखित में से किस प्रकार के जीवों में खुला परिसंचरण तंत्र होता है ?
(A) मोलस्का
(B) एनीलिड्स (Annelida)
(C) पक्षी
(D) सूत्रकृमि (Namatoda)
Answer ⇒ A |
69. कंम्प्यूटिंग के क्षेत्र में VGA का क्या अर्थ है ?
(A) वीडियो ग्राफिक्स ऐरे (Video Graphics
(B) वीडियो ग्राफिक्स ऑडियो (Video Graphics Audio)
(C) विजुअल ग्राफिक्स ऑडियो (Visiual Graphics Audio)
(D) विजुअल ग्राफिक्स ऐरे (Visual Graphies Array)
Answer ⇒ A |
70. प्रोटीन्स कितने अमीनों एसिड्स से मिलकर Array) बनते हैं?
(A) 10
(B) 20
(C)5
(D) 15
(A) 16
Answer ⇒ B |
Bihar police fireman 2021 physics MCQ mock test practice set
71. सरल कीजिए।
{13 + [25 ÷ (3 + 7)] – (2 x 6)}
(A) 3.5
(B) 0.5
(C) 2.8
(D)4 72.
Answer ⇒ A |
72. 23,465 रु. का दूसरे वर्ष में 7.5% की दर से प्राप्त साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(A) 132
(B) 66
(C) 147
(D) 73.5
Answer ⇒ A |
73. श्रेणी 7, 14, 21, 28 …. में कितने पदों का योग 952 है ?
(A) 16
(B) 17
(C) 18
(D) 19
Answer ⇒ A |
74. जीव को उसकी परीक्षा में 492 अंक प्राप्त होते हैं। यदि उसको 12 अंक और अधिक प्राप्त होते तो उसके प्राप्त अंकों का प्रतिशत 84 होता। वह उसकी परीक्षा में अधिकतम कितने अंक प्राप्त कर सकता था ?
(A) 504
(B) 540
(C) 580
(D) 600
Answer ⇒ D |
75. एक साड़ी 5% की छूट के बाद 5871 रु. में बेची जाती है। उसका अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।
(A) 5577
(B) 6880
(C)6180
(D) 5734
Answer ⇒ C |
76. एक सफाई कंपनी 42 सफाई कर्मचारियों द्वारा एक इमारत की सफाई 25 दिनों में करने का काम लेती है। 10 दिन बाद, 12 सफाई कर्मचारी नौकरी छोड़कर चले गए। यदि सफाई का काम 10 दिनों में समाप्त किया जाता है तो और कितने सफाई कर्मचारियों को नौकरी पर रखे जाने की आवश्यकता है ?
(A) 30
(B) 32
(C)33
(D)21
Answer ⇒ C |
77. 4 सेमी. भुजा वाले एक घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है ?
(A) 16 वर्ग सेमी
(B) 96 वर्ग सेमी
(C) 64 वर्ग सेमी
(D) 32 वर्ग सेमी
Answer ⇒ B |
78. यदि (2x -y): (5x + 3y) = 3 : 8 है, तो (x2 +y2): (x2-y2) का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 145:144
(B) 257:255
(C) 144:143
(D) 133 : 122
Answer ⇒ A |
79. एक कार 2½ घंटे के लिए 62 किमी./घंटा और 1¼ घंटे के लिए 68 किमी./घंटा की चाल से यात्रा करती हैं तय की गई कुल दूरी में इसकी औसत चाल क्या होगी ?
(A) 65
(C) 63
(D) 61
(B) 64
Answer ⇒ B |
80. एक व्यापारी किसी वास्तु को बेचकर वर्तमान में 17% लाभ कमाता है। यदि वह वस्तु के मूल्य को 33.60 रु. बढ़ा देता है, तो उसका लाभ प्रतिशत बढ़कर 29% हो जाता है। उस वस्तु का लागत मूल्य कितना है ?
(A) 320 रु.
(B) 280 रु.
(C) 300 रु.
(D) 240 रु.
Answer ⇒ B |
Bihar Police Fireman Important GK and CA Question Bank PDF
81. Select the most appropriate meaning of the given idiom.
At daggers drawn
(A) Being hostile
(B) Being friendly
(C) Being irritated
(D) Being familiar
Answer ⇒ A |
82. Identify the segment in the sentence which contains the grammatical error from the given options.
Today we are closer to reaching an agreement that we were a few months ago.
(A) a few months ago
(B) we are closer
(C) to reaching
(D) that we were
Answer ⇒ D |
83. Select the most appropriate word to fill in the blank.
While walking on the beach we …………., seashells.
(A) increased :
(B) collected
(C) needed
(D) assembled
Answer ⇒ D |
84. Select the correctly spelt word.
(A) Baggar
(B) Beggar
(C) Begger
(D) Bagger
Answer ⇒ B |
85. Select the most appropriate meaning of the given idiom.
Once in blue moon
(A) Frequently
(B) Never
(C) Rarely
(D) Usually
Answer ⇒ C |
86. Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No Improvement.
One can succeed in business unless one is prepared to take risks.
(A) Onc cannot hardly succeed
(B) No one cannot succeed
(C) No improvement in this
(D) One cannot succeed
Answer ⇒ D |
87. Select the most appropriate word to fill in the blank.
He … …. himself from taking sugary foods.
(A) resorted
(B) removed
(C) restricted
(D) recovered UK.
Answer ⇒ C |
88. Select the most appropriate synonym of the given word.
MENACE
(A) Harassment
(B) Nuisance
(C) Delight
(D) Help .
Answer ⇒ B |
89.Select the most appropriate antonym of the given word.
SOGGY
(A) Cool
(B) Dry
(C) Damp
(D) Moist
Answer ⇒ B |
Bihar Police Fireman Important Questions with Answer, MCQ Test
90. on Select the word which means the same as the group of words given.
That which cannot be conquered,
(A) Incapable
(B) Invisible
(C) Invincible
(D) Inevitable
Answer ⇒ C |
91. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
जीवन अवसरों में एक धारा है।
(A) अवसरों पर धारा
(B) अवसरों के एक धारा
(C) अवसरों का एक धारा
(D) अवसरों की एक धारा
Answer ⇒ D |
92. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का __ चयन करें।
नेता ने बहुत ही बढ़िया ………… दिया।
(A) वाद-विवाद
(B) प्रवचन
(C) आख्यान
(D) भाषण
Answer ⇒ D |
93. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें
(A) निरकार
(B) निर्कार
(C) निराकार :
(D) नीराकार
Answer ⇒ C |
94. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
अभ्युदयाल
(A) अवनति
(B) इच्छा
(C) आकांक्षा
(D) उन्नति
Answer ⇒ D |
95. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
संतों को जीवन परोपकार के लिए होता है।
(A) जीवन
(B) संतों को
(C) परोकार के लिए
(D) होता है।
Answer ⇒ B |
96. दिये गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
साथ चलने वाला
(A) सहगामी…
(B) सहयोग
(C) सहयोगी:
(D) प्रतिगामी
Answer ⇒ A |
97. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
विस्तृत
(A) संक्षिप्त
(B) दीर्घ
(C) अवर
(D) अधम
Answer ⇒ A |
98. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) प्रसन्न होना
(B) चेहरे पर हवा लगना
(C) घबरा जाना
(D) निश्चिंत होना
Answer ⇒ C |
99. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
कनिष्ठ
(A) सहकर्मी,
(B) सहायक
(C) अनुदार
(D) वरिष्ठ
Answer ⇒ D |
Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, Online Test
100. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें
(A) नीरामिष
(B) निरामिष
(C) निरामईष
(D) निरामिश
Answer ⇒ B |
bihar police fireman previous year question paper
1 | bihar police fireman previous year question SET – 1 |
2 | bihar police fireman previous year question SET – 2 |
3 | bihar police fireman previous year question SET – 3 |
4 | bihar police fireman previous year question SET – 4 |
5 | bihar police fireman previous year question SET – 5 |
Read More About : Bihar Police Fireman-
- Bihar Police Fireman Previous Year Question And Answer – Bihar Police Fireman Exam Question Paper, बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट जीके, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न और उत्तर 2021
- Bihar Police Fireman Exam Practice Set ( Mock Test ) 2021 – बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न और उत्तर 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट 2021, Bihar Police Fireman Objective Questions And Answers 2021 Download PDF.
- Bihar Police Fireman Exam Practice Set 2021 – Fireman Practice Set, बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा 2021, Bihar Police Agnishaman Seva Exam 2021, PDF Download
- Bihar Police Fireman Objective Questions And Answers 2021- Mock Test, Set-2, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.
- Bihar Police Fireman Questions And Answers 2021-बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.