Bihar Police Fireman Practice Set 2021 : इस पोस्ट में बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर ( Question Answer in Hindi ) दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Bihar Police Fireman Practice Set 2021
1. वोल्टेज को स्थिर रखते हुए यदि अधिक लैंपों को एक श्रेणी परिपथ (Scries Circuit) में जोड़ा जाता है, तो परिपथ (Circuit) में कुल धारा (Overall Current) —
(A) बढ़ती है
(B) घट जाती है
(C) समान रहती है
(D) अनंत हो जाती है।
Answer ⇒ B |
2. भारत की संसद में, लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे।
(A) एम० ए० आयंगर
(B) गणेश मावलंकर
(C) सरदार हुकम सिंह
(D) नीलम संजीव रेड्डी
Answer ⇒ B |
3. स्वतंत्रता संग्राम में मदद करने के लिए लोकमान्य तिलक द्वारा कौन-सा अखबार शुरू किया गया था ?
(A) केसरी
(B) अमृत बाजार पत्रिका
(C) गदर
(D) हरिजन
Answer ⇒ A |
4.थॉमस क्लिफर्ड अलबट (Thomas Clifford Allbutt) ……… के आविष्कार से जुड़े हैं।
(A) एक्स-रे मशीन (X-Ray Machine)
(B) क्लीनिकल थर्मामीटर
(Clinical Thermometer)
(C) स्टेथोस्कोप (Stethoscope)
(D) माइक्रोस्कोप (Microscope)
Answer ⇒ B |
5. किस वर्ष में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना पहला ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीता था ?
(A) 1928 ,
(B) 1956
(C) 1975:
(D) 1982
Answer ⇒ A |
6. रेफ्रिजरेटर निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर काम करता है?
(A) ओस्मोसिस (Osmosis)
(B) केन्द्रापसारण (Centrifugation)
(C) फैलाव (Dispersion)
(D) वाष्पीकरण (Evaporation)
Answer ⇒ D |
7. निम्नलिखित में से शरीर विज्ञान एवं चिकित्सा की वह कौन-सी शाखा है, जो पुरुषों के विशिष्ट रोगों एवं स्थितियों से सम्बन्धित है ?
(A) एण्ड्रोलॉजी (Andrology)
(B) एस्यकोलॉजी (Astacology)
(C) बायोइकोलॉजी (Bioecology)
(D) डैस्मोलॉजी (Desmology)
Answer ⇒ A |
8.मलेशिया के झंडे में, लाल और सफेद रंग की ……….. पट्टियाँ बारी-बारी से शामिल हैं।
(A) 20
(B) 18
(C) 16
(D) 14
Answer ⇒ D |
9.राकेश शर्मा द्वारा अपनी ऐतिहासिक अन्तरिक्ष यात्रा के लिए निम्नलिखित में से किस अन्तरिक्ष यान का इस्तेमाल किया गया था ?
(A) अपोलो ।।
(B) प्रोग्रेस ।
(C) सोयुज टी ।।
(D) साल्युत ।
Answer ⇒ C |
10. हनमकोंडा शहर में स्थित एक ऐतिहासिक हिन्दू मन्दिर, हजार स्तम्भ मन्दिर (Thousand Pillar Temple) का निर्माण ….. द्वारा कराया गया था।
(A) रुद्र देव
(B) कृष्ण देव राय
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
Answer ⇒ A |
bihar police fireman practice set
11. निम्नलिखित में से किस परमाणु का व्यास सबसे बड़ा है ?
(A) आयोडीन
(B) फ्लोरीन
(C) क्लोरीन
(D) ब्रोमीन
Answer ⇒ A |
12. निम्नलिखित में से कौन स्वराज पार्टी के संस्थापकों में से एक थे?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) लाला लाजपत राय
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) दादाभाई नौरोजी
Answer ⇒ A |
13. निम्नलिखित कारणों में से किसके कारण बादल आकाश में तैरते हैं ?
(A) निम्न तापमान
(B) निम्न गति
(C) निम्न दाब
(D) निम्न घनत्व
Answer ⇒ D |
14. एंटोनियो मेउशी (Antonio Meucci) ………. के आविष्कार से सम्बन्धित है।
(A) टेलीफोन
(B) ऑटोमोबाइल
(C) एलईडी (LED)
(D) औद्योगिक रोबोट
Answer ⇒ A |
15. भारतीय उपग्रहों की IRS श्रृंखला का प्रयोग …………. के लिए किया जाता है।
(A) वानिकी
(B) संचार
(C) रिमोट सेंसिंग
(D) खगोल विज्ञान
Answer ⇒ C |
16. पौधों के विकास को नापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण, केस्कोग्राफ (Crescograph) का आविष्कार ………… द्वारा किया गया था।
(A) हैदर अली
(B) सत्येन्द्र बोस
(C) सुब्रमण्यन चंद्रशेखर
(D) जगदीश चन्द्र बोस
Answer ⇒ D |
17. भारत में पहली यात्री रेलगाड़ी निम्नलिखित में से किस राज्य में शुरू की गई थी ?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
Answer ⇒ A |
18. शास्त्रीय नृत्य कथकली किस भारतीय राज्य से सम्बन्धित है ?
(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) असम
Answer ⇒ B |
19.निम्नलिखित में से कौन-सा तीव्र जठरांत्र सम्बन्धी संक्रमण (Gastrointestinal Infection) पैदा करने वाला एक जल-जनित रोग है?
(A) हैजा
(B) रेबीज
(C) निमोनिया
(D) कुष्ठ रोग
Answer ⇒ A |
20. एक एकीकृत परिपथ, जिसे आईसी चिप (IC Chip) भी कहा जाता है और एक छोटी प्लेट पर निर्मित इलेक्ट्रॉनिक परिपथों का एक . समूह है, जो ………. से बना होता है।
(A) कॉपर
(B) सिलिकॉन
(C) सिलिका
(D) क्रोमियम
Answer ⇒ B |
bihar police fireman question paper 2021
21. गुप्त साम्राज्य के वास्तविक संस्थापक कौन थे ?
(A) चंद्रगुप्त II
(B) समुद्रगुप्त –
(C) श्रीगुप्त
(D) घटोत्कच
Answer ⇒ C |
22. किस तत्त्व का परमाणु क्रमांक 3 है ?
(A) बोरॉन
(B) लीथियम . .
(C) बेरीलियम
(D) सोडियम
Answer ⇒ B |
23. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका अंग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु पशु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) एंडोप्लास्मिक रेटीकुलम
(C) माइटोकॉण्डूिऑन
(D) राइबोसोम
Answer ⇒ A |
24. गोदावरी नदी किस राज्य में से होकर नहीं गुजरती है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) तेलंगाना
(D) आंध्र प्रदेश
Answer ⇒ B |
25. ध्वनि तरंगें …………. में यात्रा नहीं कर सकतीं।
(A) वायु
(B) पानी
(C) खाली स्थान
(D) स्टील
Answer ⇒ C |
26. MS Excel में एक फंक्शन के अन्दर के दूसरे फंक्शन को क्या कहा जाता है ?
(A) राउंड फंक्शन –
(B) सैंडविच फंक्शन
(C) स्विच फंक्शन
(D) नेस्ट फंक्शन
Answer ⇒ D |
27. IPCC का पूरा रूप है –
(A) Inter Parliamentary Panel for Climate Change
(B) Inter Governmental Panel on Climate Change
(C) Inter Government Parliamentary Panel on Climate Change
(D) International Panel on Climate Change
Answer ⇒ B |
28. निम्नलिखित में से किस देश में सिंधु नदी प्रवाहित नहीं होती है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) अफगानिस्तान
Answer ⇒ D |
29. जीवित चीजों पर मृदा के प्रभाव का अध्ययन | मृदा विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
(A) एंड्रोलॉजी (Andrology)
(B) एडाफोलॉजी (Edaphology)
(C) एग्रोबायोलॉजी (Agrobiology)
(D) डेस्पोलॉजी (Desmology)
Answer ⇒ B |
30. 1939 में इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress-INC) छोड़ने के बाद सुभाष चंद्र बोस ने किसका गठन किया ?
(A) फॉरवर्ड ब्लॉक (Forward Block)
(B) स्वराज पार्टी (Swaraj party)
(C) सोशलिस्ट पार्टी (Socialist Party)
(D) गदर पार्टी (Ghadar Party)
Answer ⇒ A |
bihar police fireman question paper pdf
31. आवर्त सारणी के न्यूनतम प्रतिक्रियाशील तत्त्व हैं –
(A) संक्रमण धातु .
(B) क्षारीय भू-धातु
(C) उत्कृष्ट गैस
(D) क्षारीय धातु
Answer ⇒ C |
32. यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
(A) अग्न्याशय में
(B) यकृत में
(C) छोटी आंत में
(D) गर्दे में
Answer ⇒ B |
33. चोल राजवंश के अन्तिम शासक कौन थे?
(A) राजराजा चोल III
(B) राजेन्द्र चोल III –
(C) विजयालय चोल
(D) कोलूडुंगा चोल III
Answer ⇒ B |
34. निम्नलिखित मन्दिरों में से किसे यूरोपीय नाविकों द्वारा ब्लैक पैगोडा भी कहा जाता था?
(A) कोणार्क मन्दिर
(B) जगन्नाथ मन्दिर
(C) ब्रह्मेश्वर मन्दिर
(D) मुक्तेश्वर मन्दिर
Answer ⇒ A |
35. कर्क रेखा निम्नलिखित राज्यों में से किससे – होकर नहीं गुजरती है ?
(A) राजस्थान
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) मणिपुर
Answer ⇒ D |
36. भारत में स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर (Space Application Center-SAC) कहाँ स्थित है ?
(A) मुम्बई
(B) अहमदाबाद
(C) त्रिवेंद्रम
(D) बेंगलुरु
Answer ⇒ B |
37. पहला एंग्लो-बर्मी युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1892-93
(B) 1885-86
(C) 1824-26
(D) 1852-53
Answer ⇒ C |
38. दुर्लभ साइबेरियाई सारस ……… में नियमित रूप से आया करते थे, जोकि एक वैश्विक विरासत स्थल भी है।
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) वेदंथंगल पक्षी अभयारण्य
(C) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(D) रंगनाथिट्ट पक्षी विहार
Answer ⇒ C |
39. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य संविधान की छठी अनुसूची का पालन नहीं करता, जो जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन एवं नियंत्रण से सम्बन्धित है ?
(A) असम
(B) नागालैंड
(C) मेघालय
(D) त्रिपुरा
Answer ⇒ B |
40.निम्नलिखित में से कौन-सा जानवरों का एक तीव्र वायरल रोग है, जो मनुष्यों में एक संक्रमित जानवर के काटने से फैलता है ?
(A) हीमोफीलिया
(B) कैंसर
(C) रेबीज
(D) गलसुआ
Answer ⇒ C |
bihar police fireman question paper in hindi
41. भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (Chakravorti Rajagopalachari)
(B) वॉरेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)
(C) लुइस माउंटबेटन (Louis Mountbatten)
(D) एडवर्ड लॉ (Edward Law)
Answer ⇒ A |
42. चारमीनार का निर्माण निम्नलिखित में से किस मा व्यापक रूप से फैली बीमारी के उन्मूलन की याद में किया गया था ?
(A) पीत ज्वर
(B) प्लेग
(C) कुष्ठ रोग
(D) कैंसर
Answer ⇒ B |
43. भारतीय पुरुषों की वाटर पोलो टीम ने एशियाई | खेलों में किस वर्ष स्वर्ण पदक जीता?
(A) 1970
(B) 2010
(C) 19510
(D) 1982
Answer ⇒ C |
44. पोलियो वैक्सीन की खोज किसके द्वारा की गई. थी?
(A) आइजेक न्यूटन (Issac Newton)
(B) मैरी क्यूरी (Marie Curie)
(C) जोनास सॉल्क (Jonas Salk)
(D) अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein)
Answer ⇒ C |
45. परमाणु बम का आविष्कार करनेवाली टीम का – हिस्सा निम्नलिखित में से कौन थे? .
(A) अल्फ्रेड नोबेल (Alfred Nobel)
(B) जूलियस ओपनहीमर (Julius Oppenheimer)
(C) जॉन डाल्टन (John Dalton)
(D) रॉबर्ट बेकन (Robert Bacon)
Answer ⇒ B |
46. जलशोधन में कौन-सी प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है ?
(A) परासरण (Osmosis)
(B) विपरीत परासरण (Reverse Osmosis)
(C) साइटोलिसिस (Cytolysis)
(D) टर्गर दाब (Turgor Pressure)
Answer ⇒ B |
47. सीधे ऊपर की ओर फेंका गया एक पत्थर जब शीर्ष पर पहुँचता है, तो इसका
(A) वेग एवं त्वरण शून्य होता है और
(B) वेग शून्य होता है तथा त्वरण लगभग 10 मीटर/सेकंड होता है.
(C) वेग लगभग 10 मीटर/सेकंड होता है तथा त्वरण शून्य होता है
(D) वेग लगभग 10 मीटर/सेकंड होता है तथा त्वरण समान बना रहता है
Answer ⇒ B |
48. वे मेटल डिटेक्टर जिनसे होकर हवाई अड्डों पर । लोग गुजरते हैं, वह किसके द्वारा संचालित होते हैं।
(A) सिविल लॉ (Civil Laws).
(B) न्यूटन का नियम (Newton’s Law)
(C) फैराडे का नियम (Faraday’s LA
(D) कलॉम का नियम (Coulomb’s Laws
Answer ⇒ C |
49. बिह नृत्य किस भारतीय राज्य का लोक नत्य है।
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) हरियाणा
Answer ⇒ A |
50. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वित्तीय आपातकाल से सम्बन्धित प्रावधान वर्णित हैं।
(A) अनुच्छेद 148
(B) अनुच्छेद 143
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 72
Answer ⇒ C |
bihar police practice set
51. जीवों द्वारा जीने के लिए और अधिक वंशवृद्धि के लिए बेहतर अनुकूलित वातावरण बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? “
(A) प्राकृतिक चयन (Natural Selection)
(B) परिवर्तन (Mutation) A
(C) पुनः संयोजन (Recombination)
(D) नॉन-रैंडम मैटिंग (Non-RandomMating)
Answer ⇒ A |
52. एक ऑक्सीजन परमाणु में कितने संयोजी इलेक्टॉन होते हैं ?
(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 16
Answer ⇒ B |
53. पहले भारतीय अंतरिक्ष यान अपने ….. प्रयास में मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश किया।
(A) प्रथम
(B) द्वितीय ।
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer ⇒ A |
54. भारत में लेफ्टिनेंट गवर्नर
(A)की नियुक्ति सेना द्वारा की जाती है।
(B) केन्द्र शासित प्रदेश के नाम मात्र के प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं
(C) भारत के लोगों द्वारा चुने जाते हैं
(D)मुख्यमंत्री की मंत्रियों की परिषद के प्रति जवाबदेह है
Answer ⇒ B |
55. ……. एक बोर्ड का खेल नहीं है।
(A) साँप की सीढ़ी
(B) शतरंज
(C) ब्रिज
(D) चेकर्स
Answer ⇒ C |
56. ….. कार्बन का एक रूप नहीं है।
(A) हीरा
(B) सिलिकॉन
(C) फुलेरीन
(D) ग्राफीन
Answer ⇒ B |
57. . मानव शरीर का औसत तापमान ……… हा
(A)34°C
(B)35°C
(C)36°C
(D) 37°C
Answer ⇒ D |
58. एक क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करना ….. सिद्धांत पर आधारित है।
(A) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन
(B) घर्षण बल
(C) फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव
(D) गतिशील प्रौद्योगिकी
Answer ⇒ A |
59कम्प्यूटर के सन्दर्भ में “ऑनलाइन” का अर्थ निम्न में से क्या नहीं होता है ? –
(A) नेटवर्क में कनेक्टिविटी की स्थिति
(B) एक गैर कार्यात्मक इकाई में कनेक्टिविटी की स्थिति
(C) एक स्थिति जहाँ वास्तविक समय में लेनदेन ‘ किया जा सकता है
(D) रिमोट सर्वर तक की पहुँच।
Answer ⇒ B |
60. विटामिन Aकिससे संबंधित है ?
(A) कोबालामिन
(B) रेटिनॉल
(C) एस्कॉर्बिक ऐसिड
(D) ऐमिनो ऐसिड
Answer ⇒ B |
61. आकाशगंगा का आकार (the milky way) ………है ?
(A) नियमित –
(B) अनियमित
(C) सर्पिल
(D) अंडाकार
Answer ⇒ C |
62. शब्द ‘हब’ के साथ क्या सच नहीं है ?
(A) इसे LAN के भागों को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(B) Hub एक सॉफ्टवेयर है।
(C) PC में जोड़ने का आम बिन्दु है
(D) इसमें एकाधिक पोर्ट समाविष्ट है
Answer ⇒ B |
bihar police fireman previous year question paper pdf
63. 15वीं सदी में, बाबर ने …… खेल को भारत में लोकप्रिय बनाया।
(A) गोल्फ
(B) पोलो
(C) कबड्डी
(D) कराटे
Answer ⇒ B |
64…………. सोना को घोल सकता है।
(A) गिल्सरीन
(B) पेट्रोलियम ईथर
(C) मेथनॉल
(D) एक्वारेजिया
Answer ⇒ D |
65. निर्वात में और एक माध्यम में प्रकाश की गति के अनुपात को क्या कहा जाता है ?
(A) रिफ्लेक्टिव इंडेक्स चि
(B) रिफ्रेक्टिव इंडेक्स
(C) मेडिवेक इंडेक्स
(D) एयर क्वालिटी इंडेक्स
Answer ⇒ B |
66. प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Answer ⇒ C |
67. ओखला पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) NCR क्षेत्र
(C) हरियाणा .
(D) पंजाब
Answer ⇒ B |
68. शरीर में कैल्सियम ऑक्सेलेट की बहुत ज्यादा _मात्रा …… का कारण बनती है।
(A) ब्रोंकाइटिस
(B) मधुमेह
(C) पथरी :
(D) मेनिन्जाइटिस
Answer ⇒ C |
69. कॉन्टेक्स लेंस सामान्य रूप से किससे बनते हैं ?
(A) टेफलॉन
(B) हाइड्रोजेल
(C) नायलॉन
(D) माइका ।
Answer ⇒ B |
70. फास्फोरस को पानी में रखा जाता है ताकि…..।
(A) खराब होने से बचे
(B) आग पकड़ने से बचे
(C) स्थायित्व सुनिश्चित हो ,
(D) बच्चों की पहुंच से दूर रहे ।
Answer ⇒ B |
71. रितेश, गौरव और जुगनू 2 : 5:7 के अनुपात | में निवेश करते हैं। उनके निवेश की वापसी के प्रतिशत का अनुपात 5 : 3 : 2 है। यदि गौरव रितेश से 150 रुपये से अधिक कमाता है, तो कुल आय ज्ञात कीजिए।
(A) 1170 रु.
(B) 1050 रु.
(C) 1240 रु…
(D) 1370 रु.
Answer ⇒ A |
bihar police fireman previous year question paper download pdf
72. 30 व्यक्तियों द्वारा 8 दिनों में एक काम का 1/3 हिस्सा पूरा किया जा सकता है। अगले 10 दिनों में बाकी काम खत्म करने के लिए कितने और अधिक व्यक्तियों की आवश्यकता होगी?
(A) 10
(B) 18
(C) 12
(D) 9,
Answer ⇒ B |
73. एक बंस 80 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से ४ चलती है और 10 मिनट देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचता है। यदि यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चली होती, तो यह सिर्फ 8 मिनट की देरी से पहुँचती। बस के द्वारा अपनी यात्रा पूरा करने के लिए सही समय है
(A) 8 मिनट
(B) 10 मिनट
(C) 12 मिनट
(D) 15 मिनट
Answer ⇒ A |
74. यदि संख्या 732XY 70 से विभाजित है, तो (X-Y)= ?
(A)2
(B)5
(C)6
(D) 3.
Answer ⇒ A |
75. यदि x और 1/x(x +0) का औसत p है, तो x और 1/x’ का औसत क्या होगा ?
(A) 4p-3p
(B) 8p – 3p24
(C) 16p.!
(D)-44p24
Answer ⇒ A |
76. दो कंटेनरों में अम्ल और पानी क्रमश 3:1 तथा 5:3 के अनुपात में मिश्रित है। एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए, जिसमें अम्ल और पानी का अनुपात 2 : 1 हो, दोनों प्रकार के मिश्रण को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए ?
(A) 1 : 2
(B)2 : 1
(C)2:3
(D)3:21
Answer ⇒ A |
77. एक फल की दुकान में, 40 सेब का क्रय मूल्य 30 सेब के विक्रय के बराबर है। दुकानदार द्वारा अर्जित लाभ प्रतिशत है
(A) 30%
(B) 33.3%
(C) 35.5%
(D) 35%
Answer ⇒ B |
78. tan 24°.tan 48°.tan 42°.tan 66° का मान है –
(A) 0
(B) 1
(C) 1/2
(D) 2
Answer ⇒ B |
79. 19 प्रेक्षणों का माध्य 13 है। तीन और प्रेक्षणों को शामिल किया गया और नया माध्य 13.5 हो जाता है। तीन नए प्रेक्षणों का माध्य है।
(A) 15 “
(B) 16.66
(C) 18.880
(D) 19
Answer ⇒ B |
80. 30 दर्जन अखरोट (नट) 14400 रु. खरीदे गए और 32 पैकेट अखरोट (प्रत्येक पैकेट में 20 अखरोट) 57600 रु. में खरीदा गया। यदि अखरोटों को मिलाकर एक पैकेट में पांच के हिसाब से 432 रु. में बेचा गया, तो लाभ प्रतिशत कितना था ? 205
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 25%
Answer ⇒ C |
81. Select the most appropriate word to fill in the blank The speaker had not written his speech properly and went on ………one point only.
(A) insisting
(B) decrying
(C) emphasising
(D) avoiding
Answer ⇒ C |
bihar police fireman objective queastion and answer
82. Select the wrongly spelt word.
(A) Politician
(B) Possession
(C) Perseverence
(D) Probable
Answer ⇒ C |
83 Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No substitution required. The eighteenth century saw the middle classes becoming most prosperous.
(A) being more than
(B) became most
(C) become more
(D) No substitution required
Answer ⇒ D |
84. Select the synonym of the given word. CONFINE
(A) Liberate
(B) Rescue
(C) Release
(D) Restrict
Answer ⇒ D |
85. Select the most appropriate word to fill in the blank. The little girl protested ………. the hypocrisy of her elders.
(A) against
(B) along
(C) with
(D) apart
Answer ⇒ A |
86. Select the synonym of the given word. CONTRARY
(A) Linked
(B) Affiliated
(C) Opposite
(D) Similar
Answer ⇒ C |
87. Select the antonym of the given word. FATIGUED
(A) Deprived
(B) Tired
(C) Energized
(D) Exhausted
Answer ⇒ C |
88. Identify the segment in the sentence which contains the grammatical error from the given options. The Supreme Court has the power to modification or cancel laws in the country.
(A) The Supreme Court
(B) the power
(C) cancel laws
(D) to modification
Answer ⇒ D |
89.Select the antonym of the given word. CONSENSUS
(A) Agreement
(B) Consent
(C) Harmony
(D) Disagreement |
Answer ⇒ D |
90. Select the most appropriate word to fill in the blank. If you drink too much, it will.. judgement.
(A) improve;
(B) impel
(C) impose
(D) impede
Answer ⇒ D |
bihar police fireman queastion and answer
91. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। साधन न रहते हुए भी काम करने की तीव्र ……. को साहस कहते हैं।
(A) आकांक्षा
(B) स्पर्धा
(C) घमंड
(D) इच्छा
Answer ⇒ D |
92. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(A) सदुपदेश ‘
(B) सदुपैदश
(C) सदेपदेश
(D) सदोपदेश
Answer ⇒ A |
93. ‘आकाश पाताल एक करना’ मुहावरे का – अर्थ है
(A) कार्य करना
(B) असाधारण कार्य
(C) कठिन परिश्रम करना
(D) कठिनाई में दिखना
Answer ⇒ C |
94. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। समुद्र मंथन से अमत की प्राप्ति हुई थी।
(A) विभा .
(B) गरल
(C) सुधा
(D) तरल
Answer ⇒ C |
95. दिए गए. वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। आपकी भाषा में वर्तनी के भूल ज्यादा होने से उन्हें सुधारना कठिन है।
(A) आपकी भाषा में ।
(B) उन्हें सुधारना कठिन है
(C) ज्यादा होने से….
(D) वर्तनी के भूल
Answer ⇒ D |
96. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। – शिक्षक ने विद्यार्थियों को समझाया कि वे आपस में मिल-मिलकर रहें।
(A) विद्यार्थियों को
(B) समझाया कि
(C) वे आपस में मिल-मिल कर रहें। .:
(D) शिक्षक ने
Answer ⇒ C |
97. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। सुन्दर आँखों के कारण वह …….. कहलाती है।
(A) सुलोचना
(B) सुदर्शना
(C) लोचनी
(D) सुदृष्टि
Answer ⇒ A |
98. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें) जैसा पहले था वैसा ही रहने को ……… कहते हैं। ::
(A) अभूतपूर्व
(B) भूतपूर्व
(C) यथापूर्व
(D) अपूर्व
Answer ⇒ C |
99. ‘जो सबमें व्याप्त है’ के लिए एक शब्द है
(A) व्राहम
(B) सर्वव्यापी
(C) ईश्वर
(D) भगवान
Answer ⇒ B |
100. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। वादक के लिए वाद्ययंत्रों के वादन में पारंगत होना जरूरी है।
(A) अवगत
(B) अनुभवी
(C) निपुण
(D) अभ्यस्त
Answer ⇒ C |
bihar police fireman previous year question paper
Read More About : Bihar Police Fireman-
- Bihar Police Fireman Question Paper In Hindi | Bihar Police Fireman Objective Question 2021 | Bihar Police Fireman Question Paper In Hindi PDF Download.
- Bihar Police Fireman ( Agnishaman Sewa ) Exam Practice Sets 2021 – बिहार पुलिस फायरमैन एग्जाम प्रैक्टिस सेट, Bihar Police Fireman MCQ Mock Test Practice Set PDF Download.
- Bihar Police Fireman Mock Test 2021 ( Set Practice ) – बिहार पुलिस फायरमैन मौक टेस्ट ( Mock Test ) 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.
- Bihar Police Fireman Mock Test 2021 ( Set Practice ) – बिहार पुलिस फायरमैन मौक टेस्ट ( Mock Test ) 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.
- Bihar Police Fireman Mock Test 2021 ( Set Practice ) – बिहार पुलिस फायरमैन मौक टेस्ट ( Mock Test ) 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.
- Bihar Police Fireman Mock Test 2021 ( Set Practice ) – बिहार पुलिस फायरमैन मौक टेस्ट ( Mock Test ) 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.
- Bihar Police Fireman Mock Test 2021 ( Set Practice ) – बिहार पुलिस फायरमैन मौक टेस्ट ( Mock Test ) 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.
- Bihar Police Fireman Questions And Answers 2021-बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.