Bihar Police Fireman Practice Set – Bihar Police Agnishaman Sewa (Fireman) Exam Practice Sets, बिहार पुलिस फायरमैन मॉक टेस्ट (फ्री) 2021
सामान्य अध्ययन
1.भारत में मतदान करने पर चुने जाने का अधिकार –
(A) मूल अधिकार है
(B) संवैधानिक अधिकार है
(C) प्राकृतिक अधिकार है
(D) कानूनी अधिकार है
Answer ⇒ B |
2.निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक कालिदास द्वारा रचित नहीं है?
(A) मालविकाग्निमित्रम्
(B) अभिज्ञान शाकुन्तलम्
(C) कुमार संभवम्
(D) उषा परिणय
Answer ⇒ D |
3. ग्रीन पीस डेटा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा देश सबसे ज्यादा SO, का उत्सर्जन करता है ?
(A) रूस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत
(D) चीन
Answer ⇒ C |
4. बैलाडीला लौह-अयस्क खान अवस्थित है
(A) झारखण्ड में
(B) छत्तीसगढ़ में
(C) कर्नाटक में
(D) ओडिशा में
Answer ⇒ B |
5. रंगानदी बाँध निम्न में से किस राज्य में स्थित :
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) अरुणाचल प्रदेश
Answer ⇒ D |
6. ‘वन अनुसंधान संस्थान’ कहाँ पर स्थित है ?
(A) मनाली
(B) शिमला
(C) देहरादून
(D) कसौली
Answer ⇒ C |
7. ‘अतुल्य भारत’ अभियान का संबंध है
(A) रक्षा से
(B) पर्यटन से
(C) स्वास्थ्य
(D) वित्त से
Answer ⇒ B |
8. राफेल है —-
(A) पनडुब्बी
(B) बैलिस्टिक मिसाइल
(C) रॉकेट
(D) लड़ाकू विमान
Answer ⇒ D |
9. मार्च 2019 में यूएनडीपी (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) का सद्भावना राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
(A) प्रियंका चोपड़ा
(B) सायना नेहवाल
(C) पद्मा लक्ष्मी
(D) पी. वी. सिन्धु
Answer ⇒ C |
10. ‘पुलित्जर पुरस्कार’ का संबंध निम्न में से किस देश से है?
(A) भारत
(B) यू. एस. ए.
(C) रूस
(D) मेक्सिको
Answer ⇒ B |
Bihar Police Fireman Practice Set
11. इसरो के संदर्भ में UNNATI क्या है?
(A) सौर मिशन का कार्यक्रम
(B) चन्द्रयान-3 का कार्यक्रम
(C) मंगलयान का कार्यक्रम
(D) नैनोसैटेलाइट विकास कार्यक्रम
Answer ⇒ D |
12. लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकसभा का वरिष्ठ सदस्य
Answer ⇒ A |
13. कंबाला है
(A) ऊँटों की दौड़
(B) भैंसों की दौड़
(C) कुत्तों की दौड़
(D) घोड़ों की दौड़
Answer ⇒ B |
14. भारत के प्रधानमंत्री और चीन के प्रमुख ने हाल ही, अक्टूबर 2019 में अनौपचारिक शिखर सम्मेलन (समीट) रखा था-
(A) बीजिंग में
(B) तिरुवनंतपुरम् में
(C) मामल्लपुरम् में
(D) उडगमंडलम् में
Answer ⇒ C |
15. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्धन्यायिक निकाय नहीं है?
(A) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(B) इनकम टैक्स सेटलमेंट कमीशन
(C) प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया
(D) लॉ कमीशन ऑफ इंडिया (विधि आयोग)
Answer ⇒ B |
16. प्राचीन भारत में ‘निष्क’ क्या था ?
(A) स्वर्ण मुद्रा
(B) गाय
(C) ताम्र मुद्रा
(D) चाँदी मुद्रा
Answer ⇒ A |
17. चार बौद्ध संगीतियों का आयोजन नीचे दिये गये स्थानों पर हुआ था। इन्हें कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित करके कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए
1. वैशाली . 2. राजगृह
3. कुण्डलवन 4. पाटलीपुत्र
कूट :
(A) 1, 2, 3, 4. (B) 2, 1, 3, 4
(C) 4, 3, 2, 1 (D) 2, 1, 4, 3
Answer ⇒ D |
18. डोकलाम विवाद किन दो देशों के मध्य है ?
(A) भारत-श्रीलंका
(B) भारत-चीन
(C) भारत-बांग्लादेश
(D) भारत-नेपाल
Answer ⇒ B |
19. 26 जनवरी, 1930 को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय काँग्रेस के किस अधिवेशन में लिया गया ?
(A) बम्बई
(B) लाहौर
(C) सूरत
(D) लखनऊ
Answer ⇒ B |
20. निम्नलिखित जोड़ों में से किसमें देश एवं राजधानी का मिलान सही है ?
(A) ट्यूनिशिया-कम्पाला
(B) जाम्बिया-लूसाका
(C) स्वाजिलैण्ड-खारतूम
(D) सोमालिया-विक्टोरिया
Answer ⇒ B |
Bihar Police Agnishaman Sewa (Fireman) Exam Practice Sets
21. निम्नलिखित में से किस राज्य को हाल ही, 2019 में केन्द्रशासित प्रदेश का दर्जा मिला ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) जम्मू एवं कश्मीर (जे एण्ड के)
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer ⇒ C |
22. निम्नलिखित में से कौन राइट लिवलीहुड पुरस्कार 2019 के नवीनतम विजेता हैं ?
(A) टोनी रिनाउडो
(B) ग्रेटा थुनबर्ग
(C) रॉबर्ट बिलोट
(D) कोलिन गोनसालविस
Answer ⇒ B |
23. निम्नलिखित में से बिहार का कौन-सा जिला, नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीपस्थ नहीं है ?
(A) अररिया
(B) मधुबनी
(C) सीतामढ़ी
(D) समस्तीपुर
Answer ⇒ D |
24. बराक-8 मिसाइल प्रोजेक्ट को तकनीकी सहयोग मिल रहा है
(A) चीन से
(B) अमेरिका से
(C) इजराइल से
(D) रूस से
Answer ⇒ C |
25. निम्न में से कौन-सा लेख (रिट) सिर्फ न्यायिक और अर्द्ध न्यायिक निकायों के विरुद्ध जारी किया जा सकता है ?
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(B) परमादेश
(C) प्रतिषेध
(D) उत्प्रेषण
Answer ⇒ C |
26. एशिया का सबसे गहरा स्थल ………. है।
(A) बाल्कश झील
(B) मृत सागर ।
(C) कैस्पियन सागर
(D) अरल सागर
Answer ⇒ B |
27. बिहार का प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला प्रारंभ किया जाता है
(A) चैत्र-अमावस्या से
(B) कार्तिक पूर्णिमा से
(C) भाद्रपद-पूर्णिमा से
(D) माघ-अमावस्या से
Answer ⇒ B |
28. अक्टूबर 2019 में किस राज्य में विधानसभा चुनाव हुआ था?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) राजस्थान
Answer ⇒ A |
29. निम्नांकित राज्यों में से कौन-सा राज्य में सीढ़ीदार कृषि नहीं की जाती है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) जम्मू एवं कश्मीर :
(C) पश्चिमी बंगाल
(D) बिहार के मैदान
Answer ⇒ D |
30. कौटिल्य ………… का प्रधानमंत्री था ।
(A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Answer ⇒ D |
बिहार पुलिस फायरमैन मॉक टेस्ट (फ्री) 2021, ऑनलाइन टेस्ट
31. निम्न में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?
राज्य – नगर
(A) झारखण्ड – मकराना
(B) राजस्थान. – बोकारो
(C) आंध्र प्रदेश. – अमरावती
(D) मेघालय. -. तवांग
Answer ⇒ C |
32. निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी ने ‘मैं अनीश्वरवादी क्यों हूँ’ (‘Why I am an : Atheist’) शीर्षक लेख लिखा था ?
(A) भगत सिंह
(B) राजगुरु
(C) चन्द्रशेखर
(D) अशफाकउल्लाह खाँ
Answer ⇒ A |
33. संयुक्त राज्य अमेरिका के निम्नलिखित शहर में से किस एक ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम कीमेजबानी की?
(A) ह्यूस्टन
(B) लॉस वेगास
(C) न्यूयॉर्क
(D) बॉस्टन
Answer ⇒ A |
34. निम्न में से किस स्थान पर रॉयल बंगाल बाघ पाया जाता है ?
(A) गिर जंगल
(B) गोदावरी डेल्टा
(C) महानदी डेल्टा
(D) सुंदरवन
Answer ⇒ D |
35. निम्न में से किस आन्दोलन के अंतर्गत गाँधीजी ने डांडी मार्च की ?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) स्वदेशी आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
Answer ⇒ D |
36. निम्न में से कौन-सा कार्यक्रम या कौन-सी योजना भारत में समावेशी विकास से संबंधित नहीं है?
(A) जन धन योजना
(B) सौभाग्य ।
(C) उज्ज्वला
(D) विमुद्रीकरण
Answer ⇒ D |
37. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा 2024 के ओलिम्पिक खेलों की मेजबानी करेगा ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) फ्रांस
Answer ⇒ D |
38. ‘हिन्द स्वराज्य’ के लेखक कौन थे ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) मदनमोहन मालवीय
(C) मोहनदास करमचंद गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Answer ⇒ C |
39. भारतीय नौसेना की प्रथम महिला पायलट सब-लेफ्टिनेन्ट शिवांगी स्वरूप कहाँ से है ?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ B |
40. निम्नलिखित में से किस भारतीय एथलीट को आई.ए.ए.एफ. वेटरन पिन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) सायना नेहवाल
(B) पी.टी. ऊषा
(C) मेरी कॉम
(D) सानिया मिर्जा
Answer ⇒ B |
bihar police fireman question paper 2021
41. बंगाल के विभाजन के विरुद्ध निम्नलिखित में से कौन-सा आन्दोलन आरंभ किया गया ?
(A) स्वदेशी आन्दोलन
(B) होमरुल आन्दोलन
(C) गदर आन्दोलन
(D) अनुशीलन आन्दोलन
Answer ⇒ A |
42. निम्नलिखित में से किस नगर में ‘संयुक्त राष्ट्र’ का मुख्यालय अवस्थित है ?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) वाशिंगटन डी. सी.
(D) न्यूयॉर्क
Answer ⇒ D |
43. ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है
(A) 7 मई को
(B) 7 अप्रैल को
(C) 11 जुलाई को
(D) 5 जून को
Answer ⇒ B |
44. निम्नलिखित भारत के राज्यों में से कौन-सा पेड़ों की जड़ों से बने पुलों के लिए प्रसिद्ध
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) मणिपुर
Answer ⇒ C |
45. कांग्रेस के कौन-से उदारवादी नेता ‘ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स’ के सदस्य रह चुके हैं ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Answer ⇒ C |
46. ‘एस्किमो जनजाति’ निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में निवास करती है ?
(A) अंटार्कटिका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) दक्षिणी अमेरिका
(D) अफ्रीका
Answer ⇒ B |
47. संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सम्प्रीति 2019’ संबंधित है ?
(A) भारत-श्रीलंका से
(B) भारत-चीन से
(C) भारत-बांग्लादेश से
(D) भारत-नेपाल से
Answer ⇒ C |
48. काजिन्द 2019 क्या है ?
(A) सोशल मीडिया हैशटैग लगान
(B) कम्प्यूटर प्रोग्राम
(C) युद्ध अभ्यास
(D) कम्प्यूटर वायरस
Answer ⇒ D |
49. निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना भारत में सबसे उत्तर में स्थित है?
(A) अजंता की पहाड़ियाँ
(B) अरावली की पहाड़ियाँ
(C) नीलगिरि के पर्वत
(D) महेन्द्रगिरि के पर्वत
Answer ⇒ B |
50. ‘भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान’ विश्व प्रसिद्ध है
(A) हाथियों के लिए
(B) कछुओं के लिए
(C) गेंडों के लिए
(D) सिंहों के लिए
Answer ⇒ B |
bihar police fireman practice set 2021
51. निम्नलिखित देशों में से किसने ‘सुल्तान अजलन शाह हॉकी टुर्नामेंट 2019’ जीता ?
(A) दक्षिणी कोरिया
(B) भारत
(C) मलेशिया
(D) जापान
Answer ⇒ A |
52. हाल ही में एक जलीय प्राणी भारतीय हम्पबैक मशीन विलुप्ति के कगार पर होने के कारण सुर्खियों में रहा है। यह संबंधित है
(A) कावेरी नदी से
(B) सिन्धु नदी से
(C) गंगा नदी से
(D) गोदावरी नदी से
Answer ⇒ B |
53. गौतम बुद्ध ने ‘धर्मचक्र प्रवर्तन’ कहाँ से आरंभ किया था।
(A) बोध गया
(B) राजगृह
(C) श्रावस्ती
(D) सारनाथ
Answer ⇒ D |
54. भारत में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शरुआत का वर्ष है
(A) 2016 ई०
(B) 2014 ई०
(C) 2015 ई०
(D) 2017 ई०
Answer ⇒ B |
55. वर्ष 2015 में किसने वर्ष 2030 के लिए धारणीय विकास के लक्ष्य निर्धारित किये थे?
(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(B) संयुक्त राष्ट्र साधारण सभा
(C) आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन
(D) यूनेस्को
Answer ⇒ B |
56. विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन, 2019 कहाँ हुआ था?
(A) टोकियो
(B) लंदन स
(C) नई दिल्ली
(D) पेरिस
Answer ⇒ C |
57. ‘बिहार दिवस’ मनाया जाता है
(A) 22 जनवरी को
(B) 22 फरवरी को 22
(C) 22 मार्च को
(D) 22 अप्रैल को
Answer ⇒ C |
58. सिंधु घाटी की सभ्यता के निम्नलिखित स्थलों में से कौन-सा गुजरात में स्थित है ?
(A) कालीबंगा
(B) रोपड़
(C) लोथल
(D) बनवाली
Answer ⇒ C |
59. ‘टोडा’ जनजाति ……….राज्य में मिलती है।
(A) गोवा
(B) तेलंगाना
(C) छत्तीसगढ़
(D) तमिलनाडु
Answer ⇒ D |
60. “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा।” किसने कहा ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) भगत सिंह
(D) बाल गंगाधर तिलक
Answer ⇒ D |
bihar police fireman previous year question paper pdf
61. भारत के किस संगठन को संधारणीय विकास लक्ष्यों की निगरानी करने का दायित्व सौंपा। गया है ?
(A) आरबीआई
(B) सीएसओ
(C) नीति आयोग
(D) एनएसएसओ
Answer ⇒ C |
62. प्लासी के युद्ध के पश्चात् बंगाल का नवाब किसे बनाया गया ?
(A) सिराजुद्दौला
(B) अलीवर्दी खान
(C) मीर जाफर
(D) मीर कासिम
Answer ⇒ C |
63. भारत में अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास के लिए शुरू की गई योजना का नाम
(A) नई उड़ान
(B) नई रोशनी
(C) नई मंजिल
(D) सखी
Answer ⇒ B |
64. ईस्ट इकोनोमिक फोरम 2019 का आयोजन कहाँ पर किया गया?
(A) स्विट्जरलैण्ड
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) दक्षिण अफ्रीका
Answer ⇒ C |
65. प्रसिद्ध कृति ‘पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ का लेखक कौन है ?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) लाला लाजपत राय
Answer ⇒ C |
66. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, बिहार की कुल जनसंख्या थी
(A) 19.98 करोड़
(B) 11.74 करोड़
(C) 10.41 करोड़
(D) 9.13 करोड़
Answer ⇒ C |
67. बालाघाट खानें …………. के लिए प्रसिद्ध है
(A) बॉक्साइट
(B) कॉपर
(C) मैंगनीज
(D) पेट्रोलियम
Answer ⇒ B |
68. चन्द्रमा के ‘डार्क साइड’ पर उतरने वाला4 विश्व का पहला अंतरिक्षयान है
(A) अपोलो-17
(B) अपोलो-16
(C) चांग ई-4
(D) चांग ई-6
Answer ⇒ C |
69. प्रत्येक वर्ष ‘जैविक विविधता का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया जाता है
(A) 22 जून को
(B) 22 मई को
• (C) 22 जुलाई को
(D) 22 अप्रैल को
Answer ⇒ B |
70. ‘कान्हा राष्ट्रीय उद्यान’ भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) गुजरात
Answer ⇒ B |
bihar police fireman question paper in hindi
सामान्य विज्ञान
71. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ‘स्मार्ट ओ.पी.डी. एक नवाचार है। इसका सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से है?
(A) विद्युत
(B) शिक्षा
(C) आवास
(D) स्वास्थ्य
Answer ⇒ D |
72. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आनुवंशिक रोग नहीं है ? –
(A) हीमोफिलिया
(B) वर्णान्धता
(C) थैलेसेमिया
(D) रतौंधी
Answer ⇒ C |
73. एड्स का कारक है, एक
(A) विषाणु
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) प्रोटोजोआ
Answer ⇒ A |
74. शुद्ध सोना ……. कैरेट का होता है।
(A) 14
(B) 18
(C) 22
(D) 24
Answer ⇒ D |
भूकम्प की शक्ति के परिमाण को मापा जाता :
(A) रिक्टर पैमाने पर
(B) केल्विन पैमाने पर
(C) एम्पीयर पैमाने पर
(D) रॉन्टजन पैमाने पर
Answer ⇒ A |
76. बेकिंग सोडा है सोडियम
(A) हाइपोक्लोराइट
(B) कार्बोनेट
(C) हाइड्रॉक्साइड
(D) बाई-कार्बोनेट
Answer ⇒ D |
77. निम्न में से कौन-सा जन्तु एककोशिकीय नहीं
(A) अमीबा
(B) हाइड्रा
(C) प्लाज्मोडियम
(D) लिशमानिया
Answer ⇒ B |
78. पेयजल में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने के कारण किससे संबंधित रोग होता है ?
(A) हड्डी
(B) लिवर
(C) आँख
(D) आँत
Answer ⇒ A |
79. विद्युत् बल्ब का तंतु बना हुआ होता है
(A) ताँबे से
(B) चाँदी से
(C) लोहे से
(D) टंगस्टन से
Answer ⇒ D |
80. एक पारिस्थितिकी तंत्र के ऊर्जा का प्रवाह हमेशा कैसा होता है ?
(A) एकदिशीय
(B) द्विद्विशीय
(C) बहुदिशीय
(D) दिशाहीन
Answer ⇒ A |
बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट (मौक टेस्ट) PDF Download
81. निम्न में से कौन-सी एक वास्तविक मीन है ?
(A) जेली मीन
(B) तारा मीन
(C) कुत्ता मीन
(D) चांदी मीन
Answer ⇒ C |
82. यदि किसी वस्तु का वेग दुगुना कर दिया जाए, तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी
(A) एक-चौथाई
(B) आधी
(C) दुगुनी
(D) चार गुनी
Answer ⇒ D |
83. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जलप्रदूषण से होता है ?
(A) सिलिकोसिस
(B) अस्थमा
(C) त्वचा कैंसर
(D) दस्त
Answer ⇒ D |
84. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन ‘सी’ का प्रचुर स्रोत है ?
(A) सेब
(B) केला
(C) संतरा
(D) पपीता
Answer ⇒ C |
85. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन रक्त का थक्का जमाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता
(A) विटामिन ‘ए’
(B) विटामिन ‘डी’
(C) विटामिन ‘ई’
(D) विटामिन ‘के’
Answer ⇒ D |
86. चावल में प्रचुरता है
(A) स्टार्च की
(B) सेल्यूलोज की
(C) प्रोटीन की
(D) वसा की
Answer ⇒ A |
87. निम्नलिखित में से किस रोग में रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है ?
(A) हैजा
(B) डायबिटीज
(C) डिफ्थीरिया
(D) घेघा
Answer ⇒ B |
88. ध्वनि की प्रबलता किस मात्रक में व्यक्त की जाती है ?
(A) हर्ट्ज
(B) वाट
(C) फैराड
(D) डेसिबेल
Answer ⇒ D |
89. मशरूम एक ………. है।
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) विषाणु
Answer ⇒ B |
90. रेशम के कीड़े का पालन कहलाता है
(A) एपीकल्चर
(B) सिल्वीकल्चर
(C) सेरीकल्चर
(D) ऑलेरीकल्चर
Answer ⇒ C |
CSBC Bihar Police Fireman Practice Set ( Mock Test ) 2021
91. अन्तरिक्ष में दूरस्थ वस्तुओं को देखा जा सकता
(A) सूक्ष्मदर्शी यन्त्र द्वारा
(B) स्टेथोस्कोप द्वारा
(C) दूरदर्शी यन्त्र द्वारा
(D) पेरिस्कोप द्वारा
Answer ⇒ C |
92. निम्न में से ताजमहल की सफेदी कम होने का कारण क्या है?
(A) ग्लोबल वार्मिंग
(B) अम्ल वर्षा
(C) ओजोन रिक्तीकरण
(D) वनों की कटाई
Answer ⇒ B |
93. रुधिर में होते हैं
(A) प्लेटलेट्स
(B) निस्सल कणिका
(C) मायोसिन
(D) कुफ्फर कोशिकाएँ
Answer ⇒ A |
94. मोटर गाड़ियों के हेडलाइट में आमतौर पर कौन-सा दर्पण इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) बेलनाकार दर्पण
Answer ⇒ B |
95. एम्पीयर मात्रक है
(A) वोल्टेज का
(B) धारा का
(C) प्रतिरोध का
(D) ऊर्जा का
Answer ⇒ B |
गणित (Mathematics)
96. एक दौड़ का ट्रैक वलय के रूप में है, जिसकी आंतरिक परिधि 440 मीटर तथा बाह्य हर परिधि 506 मीटर है, तो ट्रैक की चौड़ाई है-
(A) 7 मीटर
(B) 10 मीटर
(C) 10.5 मीटर
(D) 14 मीटर
Answer ⇒ C |
97. 0.25 का कितना प्रतिशत 0.5 है ?
(A) 25%
(B) 50%
(C) 100%
(D) 200%
Answer ⇒ D |
98. एक निश्चित संख्या के छठे भाग में से 4 घटाने पर 1 आता है, तो वह संख्या है
(A) 24
(B) 28
(C) 30
(D) 32
Answer ⇒ C |
99. एक राशि 2 वर्ष के लिए 10% वार्षिक चक्रवृद्धिब्याज की दर से निवेश की जाती है (ब्याज वार्षिक संयोजित होता है)। यदि चक्रवृद्धि ब्याज 210 रुपए है, तब राशि है
(A) 1173.50 रुपए
(B) 1050 रुपए
(C) 1000 रुपए
(D) 500 रुपए
Answer ⇒ C |
Bihar Police Fireman Questions And Answer
100. 148 तथा 272 का म.स.प. है
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer ⇒ B |
bihar police fireman previous year question paper
10th And 12th Exam Questions :- Exam Galaxy
Read More About : Bihar Police Fireman-