CSBC Fireman Questions Paper - Bihar Police Fireman Previous Paper PDF Download, बिहार पुलिस फायरमैन पिछला पेपर पीडीएफ डाउनलोड, Bihar Fireman Question Paper PDF Download.
Fireman

CSBC Fireman Questions Paper – Bihar Police Fireman Previous Paper PDF Download, बिहार पुलिस फायरमैन पिछला पेपर पीडीएफ डाउनलोड, Bihar Fireman Question Paper PDF Download.

CSBC Fireman Questions Paper – Bihar Police Fireman Previous Paper PDF Download

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)

1. निम्नलिखित वाक्य का सही अनुवाद चयन करें

Mahatma Gandhi adopted the path of ɴᴏɴ-ᴠɪᴏʟᴇɴᴄᴇ

(A) महात्मा गाँधी ने अहिंसा को रास्ता चुना
(B) महात्मा गाँधी ने बिना हिंसा का मार्ग चुना था
(C) महात्मा गाँधी ने अहिंसा का मार्ग अपनाया
(D) महात्मा गाँधी ने अहिंसा के मार्ग में परिवर्तन किया

Answer ⇒ C

2. ‘स्वागत’ का संधि विच्छेद होगा

(A) स्व + आगत
(B) सु + आगत
(C) स्वा + गत
(D) सु + वागत

Answer ⇒ B

3. उपयुक्त मॉडल का चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें

…………. the train arrive so soon ?

(A) Shall
(B) Should
(C) May
(D) Can

Answer ⇒ D

4. “जो व्यक्ति परिश्रमी होता है, उसे सफलता मिलती है” मिश्रित वाक्य का अंग्रेजी रूपान्तरण होगा

(A) The person is dilligent, gots success
(B) The person is intelligent gets ꜱᴜᴄᴄᴇꜱꜱ
(C) The person who is dilligent, gets success
(D) Person is the dilligent, gots success

Answer ⇒ C

5. निम्नलिखित वाक्य को प्रश्नवाचक वाक्य में बदलने के लिए नीचे दिया गया कौन-सा विकल्प सही है? Nobody believes a liar.

(A) Who always believes a liar
(B) Who believes a liar
(C) Do you believe a liar
(D) Who never believes a liar

Answer ⇒ B

6 . “राम तनँ पै गुरु न विसारु गुरु के सम हरिकं न निहारु ।” उपर्युक्त पंक्तियों में किसको महत्व दिया गया।

(A) राम को
(B) विश्व को :
(C) हरि को
(D) गुरु को

Answer ⇒ D

7. वाक्य के रेखांकित भाग को नीचे दिए गए एक शब्द वाले विकल्पों से बदलें

It is liable to catch fire easily.

(A) ꜰɪᴇʀy
(B) Inflammable
(C) ꜱᴄᴏʀᴄʜɪɴɢ
(D) Furious

Answer ⇒ B

8.”इस विषय पर एक भी अच्छी पुस्तकें नहीं: है” इस वाक्य में अशुद्धि है

(A) संज्ञा-संबंधी
(B) लिंग-संबंधी
(C) कारक-संबंधी
(D) वचन-संबंधी

Answer ⇒ D

9. निम्नलिखित अप्रत्यक्ष कथन को नीचे दिए गए प्रत्यक्ष कथनों से सही रूपान्तरण का चयन करें

He said that he had to workhard.

(A) He said that “I must work hard”.
(B) He said, “I’II have to work hard”.
(C) He said, “I have to work hard”.
(D) He said that “I’II have to work hard”.

Answer ⇒ C

10. “किसी बात को अत्यधिक बढ़ाकर कहना” वाक्यांश के लिए सही शब्द हैं

(A) अतुलनीय
(B) अनुमोदन
(C) अतिशयोक्ति
(D) अवर्णनीय

Answer ⇒ C

CSBC Fireman Questions Paper

11. रामचन्द्र शुक्ल द्वारा रचित ‘कविता की परख’ निबन्ध का मूल भाव क्या है ?

(A) कविता का गायन
(B) कविता का अर्थ बताना
(C) कविता का मूल्यांकन करना
(D) कविता की समस्या .

Answer ⇒ C

12. निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु सही उपसर्ग का चयन करें

Unfortunately, all the work had to be a …………. done.

(A) pre
(B) ᴅᴇ
(C) re
(D) ᴍɪꜱ

Answer ⇒ C

13. मीराबाई का जन्म हुआ था

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) राजस्थान में
(D) पंजाब में

Answer ⇒ C

14. “चाँद का मुँह टेढ़ा है” कृति के लेखक हैं

(A) रघुवीर सहाय
(B) केदारनाथ सिंह
(C) मुक्तिबोध
(D) शमशेर बहादुर सिंह

Answer ⇒ C

15. निम्नलिखित वाक्य में नीचे दिए गए विकल्पों से क्रिया के सही काल रूप का चयन करें

They ………… the radio all evening.

(A) were ʟɪꜱᴛᴇɴɪɴɢ
(B) were listening to
(C) listened
(D) are listening

Answer ⇒ B

16. ‘पौ बारह होना’ मुहावरा का सही अर्थ है

(A) सभी तरह की सुख-सुविधाओं का होना
(B) बारह बजने से पहले का समय
(C) उपद्रव करना
(D) पलायन करना

Answer ⇒ A

17. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?

(A) राम का स्वास्थ्य ठीक है ।
(B) विष्णु के अनेकों नाम हैं
(C) शब्द केवल संकेत हैं।
(D) सभी लोग अपनी राय दें

Answer ⇒ B

18. अनेक शब्दों के लिए उपयुक्त एक शब्द का चयन करें

A man whose wife is ᴅᴇᴀᴅ

(A) ᴡɪᴅᴏᴡ
(B) Widower
(C) Divorcee
(D) Orphan

Answer ⇒ B

19. ब्रेल पद्धति में बिन्दुकित पैटर्न की संख्या होती है

(A) 43
(B) 53
(C) 63
(D) 73

Answer ⇒ C

20. ‘हेमन्त को खीर अच्छी लगती है’-वाक्य किस कारक का उदाहरण है?

(A) कर्म कारक
(B) संबंध कारक ।
(C) सम्प्रदान कारक
(D) अधिकरण कारक

Answer ⇒ C

सामान्य अध्ययन

21. भारत में वन्यजीव संरक्षक अधिनियम जिस वर्ष लागू किया गया, वह हैBihar Police Fireman Previous Paper PDF Download

(A) 1952 ई०
(B) 1972 ई०
(C) 1960 ई०
(D) 1980 ई०

Answer ⇒ B

22. निम्नलिखित में से जम्मू एवं कश्मीर में खारे पानी की झील कौन-सी है?

(A) डल
(B) वूलर
(C) सोमुरीरी
(D) नागिन (नगीन)

Answer ⇒ C

23. निम्नलिखित में से दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

(A) गुरुशिखर
(B) K2
(C) अनाईमुडी
(D) दोदाबेटा

Answer ⇒ C

24. लास्की के विचार से संप्रभुता —

(A) बहुलवादी है
(B) असीमित है
(C) एकात्मक है
(D) नैतिक रूप से मान्य है

Answer ⇒ A

25. आर.एम. वर्ड और जेम्स थॉमसन, कौन-सी भू-राजस्व व्यवस्था से संबंधित हैं ?

(A) स्थायी बंदोबस्त
(B) महालवाड़ी व्यवस्था
(C) रैयतवाड़ी व्यवस्था
(D) विशेष समझौता

Answer ⇒ B

26. ‘सूती वस्त्र’ के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं

(A) मोहनजोदड़ो में
(B) कालीबंगा में
(C) हड़प्पा में
(D) लोथल में

Answer ⇒ A

27. उत्पादन संभावना वक्र का ढाल कहलाता है

(A) (MRT) xy
(B) (MRS) xy
(C) (MRTS) ʟᴋ
(D) PX / ᴩy

Answer ⇒ A

28. पिछले कुछ वर्षों में अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र ने बिहार में सबसे तेजी से विकास दर्ज किया है ?

(A) उद्योग
(B) सेवाएँ
(C) विनिर्माण
(D) कृषि

Answer ⇒ B

29. हिन्द में अमेरिकी नौसेना अड्डा स्थित है

(A) मालदीव में
(B) श्रीलंका में
(C) डिएगो गार्सिया में
(D) मॉरीशस में

Answer ⇒ C

30. मयूरभंज खनिज क्षेत्र स्थित है

(A) कर्नाटक में
(B) ओडिशा में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) झारखण्ड में

Answer ⇒ B

बिहार पुलिस फायरमैन पिछला पेपर पीडीएफ डाउनलोड

31. चीन ने भारत के एल.पी.जी. सुधारों के समान अपने संरचनात्मक सुधार कब से शुरू किए ?

(A) 1978 ई०
(B) 1980 ई०
(C) 1991 ई०
(D) 1976 ई०

Answer ⇒ C

32. यह कथन किसका है कि, प्राकृतिक अवस्था में जीवन एकाकी, दरिद्र, अपवित्र, असभ्य और क्षणिक था?

(A) हॉब्स
(B) लॉक
(C) रूसो
(D) लास्की

Answer ⇒ A

33. बाजार माँग वक्र होता है

(A) व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के मांग वक्र का उदग्र योग
(B) व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के मांग वक्र का क्षैतिज योग
(C) व्यक्तिगत फर्मों के माँग वक्र का उदग्र योग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

34. रॉबिन्स के अनुसार निम्न में से कौन केन्द्रीय आर्थिक समस्याओं के लिए उत्तरदायी नहीं:

(A) असीमित आवश्यकताएँ
(B) दुर्लभ साधन
(C) साधनों के वैकल्पिक उपयोग
(D) संसाधनों के मध्य पूर्ण पूरकता

Answer ⇒ A

35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारक, पृथ्वी की सतह पर तापमान के वितरण को प्रभावित नहीं करता है?

(A) दिन की अवधि
(B) अक्षांशीय स्थिति
(C) समुद्रतल से ऊँचाई
(D) भूकंप की

Answer ⇒ D 

36.मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए याचिका (रिट) जारी की जा सकती है

(A) जिला न्यायालयों द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(D) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों द्वारा

Answer ⇒ D

37. गलत जोड़ी को चुनिए

(A) मधुमक्खी : मौना पालन
(B) मछली : मत्स्यकी
(C) पक्षी : उद्याकरण
(D) रेशमकीट : रेशमकीट पालन

Answer ⇒ C

38. राजकोषीय घाटे को कैसे परिभाषित किया जा सकता है ?

(A) राजकोषीय घाटा = कुल व्यय – राजस्व प्राप्तियाँ
(B) राजकोषीय घाटा = कुल व्यय – कुल: प्राप्तियाँ
(C) राजकोषीय घाटा = कुल व्यय – (राजस्व प्राप्तियाँ + गैर की पूंजीगत प्राप्तियाँ
(D) राजकोषीय घाटा = कुल व्यय – पूँजीगत प्राप्तियाँ

Answer ⇒ C

39. यदि सरकार कीमत सीलिंग निर्धारित करती है, जो साम्य कीमत से अधिक है, तो- :

(A) साम्य माँग, मात्रा और पूर्ति मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(B) माँग मात्रा पूर्ति की मात्रा से कम होगी
(C) माँग मात्रा पूर्ति की मात्रा से अधिक होगी
(D) वस्तु की राशनिंग करनी होगी

Answer ⇒ B

40. भारत की विदेश नीति आधारित है

(A) गुट निरपेक्षता की नीति पर
(B) अलगाव की नीति पर
(C) विश्व पर प्रभुत्व की नीति पर
(D) हस्तक्षेप की नीति पर

Answer ⇒ A

Bihar Fireman Question Paper PDF Download.

41. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी अफ्रीका महाद्वीप में स्थित नहीं है ?

(A) जाम्बेजी
(B) हडसन
(C) लिम्पोपा
(D) नील

Answer ⇒ B

42. भारत के संविधान में चुनाव प्रणाली का प्रावधान किन अनुच्छेदों में किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 124-128
(B) अनुच्छेद 324-329
(C) अनुच्छेद 256-259
(D) अनुच्छेद 274-279

Answer ⇒ B

43. मगध की आरंभिक राजधानी कौन-सी थी।

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) गिरिव्रज
(D) चम्पा

Answer ⇒ C

44. राज्य के राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रयुक्त की जा सकती है

(A) राज्य सूची पर
(B) समवर्ती सूची पर
(C) राज्य एवं समवर्ती सूची पर
(D) संघ, राज्य एवं समवर्ती सूची पर

Answer ⇒ C

45. 1919-20 ई० के दौरान दरभंगा राज में किसान आन्दोलन का नेता कौन था ?

(A) बाबा रामचन्द्र
(B) स्वामी विद्यानंद
(C) स्वामी सहजानंद
(D) बाबू राजेन्द्र प्रसाद

Answer ⇒ C

46. निम्न में से किसके कारण राष्ट्रीय आय के चक्राकार प्रवाह का आकार घटता है?

(A) निजी निवेश
(B) निर्यात
(C) सार्वजनिक व्यय
(D) आयात

Answer ⇒ D

47. निम्न में से कौन-सा कथन भारतीय संविधान की प्रस्तावना के संबंध में सही नहीं है ?

(A) वह न्यायविद नहीं है
(B) स्रोत है और न ही उसकी शक्तियों का निषेध करती है
(C) प्रस्तावना संविधान का भाग है
(D) प्रस्तावना में अभी तक सिर्फ दो बार ही
संशोधन किया गया है

Answer ⇒ D 

48. कौन-सी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन एशिया में नहीं है?

(A) पूर्व-पश्चिम गैस पाइपलाइन
(B) तबरिज-अंकारा पाइपलाइन
(C) अरब गैस पाइपलाइन
(D) रूबी पाइपलाइन

Answer ⇒ D

49. भारत का सबसे अधिक लीची का उत्पादक राज्य है

(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तराखण्ड
(D) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ A

50. कुमार गंधर्व के संगीत की मुख्य विशेषता क्या थी?

(A) भोजपुरी संगीत
(B) बंगाली संगीत्
(C) मालवा लोकधुन और हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत
(D) अंग्रेजी संगीत और फिल्मी संगीत

Answer ⇒ C

bihar police fireman question paper 2021

51. निम्नलिखित में से कौन-सा चित्र लियोनार्दो द विंची के द्वारा नहीं बनाया गया है

(A) लास्ट सपर
(B) मोनालिसा
(C) वर्जिन ऑफ रॉक्स
(D) लास्ट जजमेंट

Answer ⇒ D

52. ब्रिटेन द्वारा चीन पर विजयी शुरुआत हुई थी

(A) साइनो रूसो युद्ध
(B) अफीम युद्ध
(C) साइनो-ब्रिटिश युद्ध
(D) साइनो-फ्रेन्च युद्ध

Answer ⇒ B

53. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत के विषय में सही नहीं है ?

(A) यदि कोई राज्य, राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत को लागू नहीं करता है तो उसके विरुद्ध न्यायालय में मामला दायर किया जा सकता है
(B) गाँधीवाद भी राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत का एक तत्व है
(C) नीति निर्देशक तत्व आयरलैण्ड के संविधान से लिए गए हैं
(D) ये सिद्धांत राज्य के लिए बाध्यकारी नहीं ।

Answer ⇒ A

54. क्यूनीफॉर्म शब्दावली का संबंध है

(A) मेसोपोटामिया धर्म से
(B) मेसोपोटामिया वास्तुकला से
(C) मेसोपोटामिया लेखन से
(D) मेसोपोटामिया व्यापार से

Answer ⇒ A

55. भारत में सबसे पुराना तेल भण्डार कहाँ है ?

(A) बॉम्बे हाई, महाराष्ट्र
(B) अंकलेश्वर, गुजरात
(C) नवगाँव, गुजरात
(D) डिगबोई, असम

Answer ⇒ D

56. भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में शामिल नहीं है

(A) हड़ताल करने का अधिकार न
(B) मौन रहने का अधिकार
(C) सरकारी गतिविधियों के बारे में जानने का अधिकार
(D) प्रेस की स्वतंत्रता

Answer ⇒ A

57. निम्न में से कौन-सी संधि यूरोप में साम्यवाद को रोकने के लिए बनाई गई है ?

(A) CENTO
(B) SEATO
(C) ɴᴀᴛᴏ
(D) वारसा पैक्ट

Answer ⇒ C

58. विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी कौन-सी है?

(A) मैक्सिको की खाड़ी
(B) कैम्बे की खाड़ी
(C) फारस की खाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

59. रॉबिन्स के अनुसार निम्न में कौन दीर्घ आर्थिक समस्याओं के लिए उत्तरदायी है ?

(A) सीमित आवश्यकताएँ
(B) दुर्लभ साधन
(C) साधनों के क्रमिक उपयोग
(D) संसाधनों के मध्य पूर्ण पूरकता

Answer ⇒ B

60.यदि सरकार कीमत सोलिंग निर्धारित करता है जो सभ्य कीमत से अधिक है, तो

(A) साध्य मांग मात्रा और पूर्ति मात्रा में कोई . परिवर्तन नहीं होगा ।
(B) माँग मात्रा पूर्ति की मात्रा से कम होगी ।
(C) माँग मात्रा पूर्ति की मात्रा से अधिक होगी
(D) वस्तु को राशनिंग करनी होगी

Answer ⇒ B

सामान्य विज्ञान

61. श्वेत प्रकाश की एक किरण काँच के प्रिज्म पर आपतित होती है। वह प्रकाशवर्ण जो: काँच के प्रिज्म से गुजरने पर अधिकतम : विचलित होता है

(A) बैंगनी
(B) हरा
(C) लाल
(D) नीला

Answer ⇒ A

bihar fireman question paper pdf download

62. स्टेनलेस स्टील में निम् में से कौन-सा तत्त्व मौजूद नहीं है ?

(A) आयरन
(B) टंगस्टन
(C) क्रोमियम
(D) निकेल

Answer ⇒ B

63. उन तत्वों के समूह को छाँटिए जिसमें केवल धातुएँ ही हों

(A) Na, Mg, Hg, C
(B) Sc, K, Cs, Br :
(C) Cr, Ni, Zr, N
(D) Be, Ca, Sr, Na:

Answer ⇒ D

64. भारत का S.I. मात्रक है

(A) ग्राम
(B) किलोग्राम
(C) न्यूटन
(D) डाइन

Answer ⇒ C

65. निम्नलिखित में से कौन-से वृक्ष में अपस्थानिक मूल पाई जाती है ?

(A) नीम वृक्ष
(B) आम वृक्ष
(C) चिनार वृक्ष
(D) बरगद वृक्ष

Answer ⇒ D

66. रासायनिक परिवर्तन के साथ होते हैं

(A) नए प्रकार के पदार्थ का निर्माण
(B) निकाय की एन्थैल्पी में परिवर्तन
(C) पदार्थ के रासायनिक गुणों में परिवर्तन
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

67. मुर्गियों एवं अण्डों का अत्यधिक उत्पादन होना, क्या कहलाता है ?

(A) भूरी क्रांति
(B) रजत क्रांति
(C) धूसर क्रांति
(D) गुलाबी क्रांति

Answer ⇒ B

68. गनमेटल किसका मिश्रधातु है ?

(A) Cu तथा अल
(B) Cu, Sn तथा Zn
(C) Cu, Zn तथा नई
(D) Cu तथा Sn

Answer ⇒ B

69. पक्षियों में तेल अथवा प्रीन ग्रंथि किस भाग में होती है?

(A) पूरे शरीर पर
(B) पंखों पर
(C) पुंछ के आधार भाग पर
(D) पैरों के नजदीक

Answer ⇒ C

70. वह पादप है, जिसमें बीज, फलों के भीतर होते हैं

(A) एंजियोस्पर्म
(B) टैरिडोफाइट
(C) जिम्नोस्पर्म
(D) ब्रायोफाइट

Answer ⇒ A

bihar police fireman question paper 2021

71. जब कोई वस्तु मुक्त रूप से पृथ्वी की ओर गिरती है, तो उसकी कुल ऊर्जा

(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) नियत रहती है।
(D) पहले बढ़ती है और फिर घटती है

Answer ⇒ C

72. निम्न में से कौन-सा एक रूपांतरित तना है?

(A) आलू
(B) गाजर
(C) शक्करकंद
(D) मूली

Answer ⇒ A

73. बल का विमीय समीकरण है

(A) [F] = [M°L2T]
(B) [F] = [M° L3T]
(C) [F] = [M1L1T-2].
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

: 74. अंत:श्वसन तभी होता है, जब वायुमण्डलीय दाब से फेफड़ों का दाब ……. हो।

(A) कम
(B) ज्यादा
(C) बराबर
(D) बराबर या ज्यादा

Answer ⇒ A

75. EDTA एक …………… लिगेंड है।

(A) बाईडैन्टे
(B) ट्राईडैन्टेट
: (C) पेन्टाडैन्टेट
(D) हेक्साडैन्टेट

Answer ⇒ D

76. सरल आवर्त गति करते हुए किसी पिंड की स्थितिज ऊर्जा अधिकतम होती है, जब विस्थापन होता है

(A) 0
(B) ᴀ
(C) a/2
(D) a/4

Answer ⇒ A

77. ‘ब्रायोफाइटा’ पादप सामान्यतः पाए जाते हैं

(A) शुष्क आवासों में
(B) जलीय आवासों में
(C) नम एवं छायादार आवासों में
(D) लवणीय आवासों में

Answer ⇒ C

78. किसको ग्लूकोज के साथ गर्म करने पर, रजत दर्पण बनता है ?

(A) फेहलिंग विलयन
(B) बेनेडिक्ट विलयन
(C) बारफोएड अभिकर्मक
(D) टॉलेन अभिकर्मक

Answer ⇒ D

79 .रॉकेट किसके संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है?

(A) द्रव्यमान
(B) ऊर्जा
(C) रेखीय संवेग
(D) संवेग संरक्षण

Answer ⇒ D

80. जैवपुष्टिकरण के लिए पादप प्रजनन है

(A) रोग प्रतिरोधकता
(B) पीड़कों के प्रति प्रतिरोधकता
(C) उन्नत खाद्य गुणवत्ता
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

Bihar Police Fireman Previous Question Papers Pdf Download.

81. निम्न में से ट्रांजिस्टर का कौन-सा भाग अल्पतम अपमिश्रित होता है ?

(A) उत्सर्जक
(B) आधार
(C) संग्राहक
(D) हासी क्षेत्र

Answer ⇒ B

82. सोनार में ……….. तरंगें प्रयुक्त होती हैं।

(A) पराध्वनि
(B) अवध्वनि
(C) रेडियो
(D) श्रव्य

Answer ⇒ A

83. C60 के एक अणु में कितने षटकोणीय एवं पंचकोणीय आकृति होती है?

(A) 20 षटकोण एवं 12 पंचकोण
(B) 12 षटकोण एवं 20 पंचकोण
(C) 24 षटकोण एवं 10 पंचकोण
(D) 10 षटकोण एवं 24 पंचकोण

Answer ⇒ A

84. निम्न कार्बोक्सिलिक अम्लों को उनकी अम्लीय क्षमता के घटते हुए क्रम में लिखिए

(A) ब्यूटाइरिक अम्ल
(B) एसिटिक अम्ल
(C) फ्लोरोएसिटिक अम्ल ..
(D) क्लोरोएसिटिक अम्ल

Answer ⇒ C

85. निम्न में से कौन-सा योगात्मक बहुलक है ?

(A) नायलॉन-66
(B) पोलिएस्टर
(C) PVC
(D) नायलॉन

Answer ⇒ C

86. निम्न में से किस प्रकार के बल्ब में ऊर्जा सबसे कम होगी?

(A) टंगस्टन फिलामेण्ट बल्ब
(B) नियोन बल्ब
(C) ᴄꜰʟ
(D) ʟᴇᴅ

Answer ⇒ C

87. वायुमण्डल में तापमान की ‘सामान्य पतन दर’ है।

(A) 6.5°C/km :
(B) 7.5°C/कम
(C) 9.7°C/कम
(D) 11.5°C/km

Answer ⇒ A

 

88. स्पिलिंग जेनी की खोज किसने की?

(A) रिचर्ड आर्केराइट
(B) जॉन के
(C) जेम्स हारग्रीब्ज
(D) एडमण्ड कार्टराइट।

Answer ⇒ C

89. दो कारें एक स्थान से एक समय पर एक ही . दिशा में क्रमशः 70 किमी०/घंटा और 60 • किमी०/घंटा की चाल से रवाना होती है। 6 घंटे बाद उन दोनों कारों के बीच की दूरी क्या होगी?

(A) 42 किमी०
(B) 54 किमी०
(C) 60 किमी०
(D) 84 किमी०

Answer ⇒ C

90. अम्लीय जठर रस किसके द्वारा स्रावित होता

(A) मुख
(C) अग्न्याशय
(B) मलाशय
(D) आमाशय

Answer ⇒ D

गणित (Mathematics)

91. (10″ -1) सदैव 11 से विभाजित होता है,जब

(A) n, एक सम संख्या है ,
(B) n, एक विषम संख्या है।
(C) n, 11 का गुणज है
(D) n, एक अभाज्य संख्या है

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Objective Questions And Answers

92. यदि 7 नारंगियों का क्रम मूल्य 6 नारंगियों के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है

(A) 13-%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 16-%

Answer ⇒ D

94. यदि sinA + cosA =P और secA + cosecA : =Q, तब Q(P2 – 1) का मान ज्ञात करें

(A) 2P
(B) 20
(C) Q-1
(D) P-1

Answer ⇒ A

95. पाइप A एक टंकी को 8 घंटे में भर सकता है और पाइप B एक पूरे भरे हुए टैंक को 12 घंटे में खाली कर सकता है। यदि दोनों पाइप एक: साथ खोल दिए जाएं तो खाली टैंक को भरने : में कितना समय लगेगा?

(A) 12 घंटे
(B) 24 घंटे
(C) 18 घंटे
(D) 30 घंटे

Answer ⇒ B

96. (1+ :)50 के प्रसार में , के विषम घातों के गुणांकों का योग है

(A) 0
(B) 249
(C) 250
(D) 251

Answer ⇒ B

97. थोडे से असममित बंटन में माध्य (X), माध्यिका (M) और बहुलक (Z) के संबंध को जिस सूत्र से दर्शाया जा सकता है, वह है

(A) X – M= 3 (X -Z)
(B) X -Z = 3 (X – M)
(C) M-Z=3 (X-Z)
(D) X-Z= 3 (M-Z)

Answer ⇒ B

98. x= 2(cosi+sini),y=2(cosi-sini) से निरूपित शांकव है

(A) एक दीर्घवृत्त
(B) एक वृत्त
(C) एक परवलय
(D) एक अतिपरवलय

Answer ⇒ B

Bihar Police Fireman Questions And Answers

99. एक मुद्रास्फीति 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ़ती है, तो 40 रुपये की वस्तु का दो वर्ष के अंत में लागत क्या होगी? –

(A) 41 रुपये तथा 42 रुपये के मध्य
(B) 42 रुपये तथा 43 रुपये के मध्य
(C) 43 रुपये तथा 44 रुपये के मध्य
(D) 44 रुपये तथा 45 रुपये के मध्य

Answer ⇒ D

100. 4 (x + sin’ r+2) है

(A) x + 2 sin x
(B) 2x + sin 2x
(C) 2x + cos 2x
(D) 2x + 2 cos x

Answer ⇒ B

bihar police fireman previous year question paper

 1. bihar police fireman previous year question SET – 1
 2. bihar police fireman previous year question SET – 2
 3. bihar police fireman previous year question SET – 3
 4. bihar police fireman previous year question SET – 4
 5. bihar police fireman previous year question SET – 5

10th And 12th Exam Questions :- Exam Galaxy

Read More About : Bihar Police Fireman-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *