Bihar Police Fireman Exam : इस पोस्ट में बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर ( Question Answer in Hindi ) दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, सभी प्रश्न को मॉक टेस्ट ( Mock Test ) की तरह पढ़ सकते हैं। इसी तरह के प्रश्न आपके परीक्षा में पूछे जाएंगे, और आप इसका पीडीएफ फ्री डाउनलोड ( Pdf Download ) कर सकते हैं। तथा पिछले साल का पूछा गया प्रश्न ( bihar police fireman previous year question paper pdf ) भी इस वेबसाइट पर दिया गया है। जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Note :- ये Mock Test, Set No. – 3 है, और सभी Set पढ़ने के लिए सबसे निचे लिंक दिया हुआ है उसपे क्लिक करें।
Bihar Police Fireman Previous Year Question And Answer
1. व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन की/के प्रथम सत्याग्रही कौन थीं/थे ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सी. रोजगोपालाचारी
(C) विनोबा भावे
(D) सुभाषचंद्र बोस
Answer ⇒ C |
2. बौद्ध साहित्य किस भाषा में लिखी गई थी ?
(A) प्राकृत
(B) पालि
(C) नेपाली
(D) संस्कृत
Answer ⇒ B |
3. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह/आंदोलन बंगाल के क्षेत्र में नहीं हुआ ?
(A) संन्यासी विद्रोह
(B) चुआर विद्रोह
(C) पागलपंथी विद्रोह
(D) बघेरा विद्रोह
Answer ⇒ D |
4. निम्नलिखित नगरों में से कौन भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ?
(A) कोलम्बो
(B) जकार्ता
(C) मनीला
(D) सिंगापुर
Answer ⇒ D |
5. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन है, जिसकी सीमा मिजोरम से नहीं लगी हुई है ?
(A) नागालैंड
(B) म्यांमार
(C) असम
(D) त्रिपुरा
Answer ⇒ A |
6. शिशु में प्रत्येक लक्षण _के डीएनए से प्रभावित हो सकते हैं।
(A) केवल पिता
(B) केवल माता
(C) पिता तथा माता दोनों
(D) न तो पिता न ही माता
Answer ⇒ C |
7. लंदन में ‘इंडिया हाउस’ (India House) के संस्थापक कौन थे?
(A) श्यामजी कृष्णवर्मा
(B) रासबिहारी बोस
(C) रामचंद्र
(D) तारकनार्थ दास
Answer ⇒ A |
8. जल का सापेक्ष आण्विक द्रव्यमान कितना है ?
(A) 8u
(B) 9u.
(C) 16u
(D) 18u
Answer ⇒ D |
9. मानव रक्त का पीएच (pH) मान क्या है ?
(A) 8.3 .
(B) 6.8
(C) 7.4
(D) 6
Bihar Police Fireman Previous Question Papers PDF Download
Answer ⇒ C |
10. भारत में सबसे बड़ा कानून अधिकारी किसे माना जाता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के महान्यायवादी
(C) भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक
(D) राज्य के एडवोकेट जनरल
Answer ⇒ B |
11. भारतीय संविधान के अनुसार, केंद्रीय निकाय संसद कहलाती है।
(A) न्यायिक
(B) कार्यकारी
(C) विधायकी
(D) न्यायिक तथा विधायकी दोनों
Answer ⇒ C |
12. भारतीय क्षेत्र में दो ज्वालामुखीय द्वीप हैं
(A) कावारत्ती और न्यू मूर
(B) ग्रेट अंडमान और लिटिल निकोबार
(C) पम्बन और बैरन
(D) नार्कोन्डम और बैरन
Answer ⇒ D |
13. किसी देश का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से कितने गुणक के अन्तर में रहता है ?
(A) 120 मिनट के
(B) 60 मिनट के
(C) 30 मिनट के
(D) 4 मिनट के
Answer ⇒ D |
14. किस राज्य में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) पंजाब
Answer ⇒ B |
15. भारत का एक राज्य, जिसे कर्क रेखा दो भागों में नहीं बाँटती हैं, है
(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) राजस्थान
Answer ⇒ A |
16. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी रहती है
(A) 22 दिसम्बर को
(B) 21 जून को
(C) 22 सितम्बर को
(D) 3 जनवरी को
Answer ⇒ D |
17. सूर्य और पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी रहती
(A) 4 जुलाई को
(B) 30 जनवरी को
(C) 22 दिसम्बर को
(D) 22 सितम्बर को
Answer ⇒ A |
18. प्रसिद्ध चीनी तीर्थ यात्री फाह्यान ने इसके शासन के काल में भारत की यात्रा की
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) रामगुप्त
(D) श्रीगुप्त
Answer ⇒ B |
Bihar Police Fireman Important Questions with Answer
19. अजन्ता की चित्रकारी इन कथाओं को चित्रण करती है
(A) रामायण पर
(B) महाभारत
(C) जातक
(D) पंचतंत्र
Answer ⇒ C |
20. हर्यक नरेश बिम्बिसार की राजधानी थी–
(A) वैशाली
(B) उज्जैन
(C) राजगीर या गिरिव्रज
(D) चम्पा
Answer ⇒ C |
21. भारत में प्रथम सिक्के कहाँ चलन में लाए गए?
(A) मध्य भारत
(B) पश्चिम भारत
(C) दक्षिणी भारत
(D) बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ D |
22. हर्ष ने अपनी राजधानी परिवर्तित की ?
(A) थाणेश्वर से कन्नौज
(B) दिल्ली से देवगिरि
(C) कम्बोज से कन्नौज
(D) वल्लभी से दिल्ली
Answer ⇒ A |
23. किस वर्ष को भारत में आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया का आरम्भ काल माना जाता है ?
(A) 1971
(B) 1981
(C) 1991
(D) 1951
Answer ⇒ C |
24. भारतीय प्रायद्वीप का कौन-सा शहर 8° अक्षांश से निकटतम है ?
(A) तूतीकोरिन
(B) नागरकोइल
(C) कन्याकुमारी
(D) रामेश्वरम
Answer ⇒ C |
25. इनमें से कौन मिश्रधातु नहीं है ?
(A) इस्पात
(B) जिंक
(C) पीतल
(D) कांसा
Answer ⇒ B |
26, इनमें से किसमें प्रोटीन सर्वाधिक होता है ?
(A) चावल
(B) मकई
(C) मूंगफली
(D) सेब
Answer ⇒ C |
27. इनमें से कौन सबसे प्राचीन प्राणी है ?
(A) मछली
(B) बैक्टीरिया
(C) डायनोसोर
(D) कौवा
Answer ⇒ B |
28. नमक मिलाने से खाद्य पदार्थों का संरक्षण होता है, क्योंकि यह
(A) उसकी अम्लता बढ़ा देता है
(B) उसे क्षारीय वातावरण देता है
(C) कोशों से पानी खींच लेता है
(D) उसका तापमान घटाता है
Answer ⇒ C |
Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, Online Test
29. मरुस्थल के पौधों के लिए अधिक संभावना है कि
(A) उनकी पत्तियाँ बड़ी और चौरस हों
(B) उनकी जड़ें छोटी हो
(C) उनकी पत्तियाँ छोटी हों
(D) उनमें अधिक संख्या में स्टोमाटा हों
Answer ⇒ C |
30. इनमें से कौन-सा कृत्रिम रेशा है ?
(A) ऊन
(B) नाइलॉन
(C) रूई
(D) रेशम
Answer ⇒ B |
31. इनमें से कौन न्यूनतम अभिक्रियाशील है ?
(A) Fe
(B) Na
(C) Cu
(D) AI
Answer ⇒ C |
32. इनमें कौन उर्वरक नहीं है ?
(A) अमोनिया
(B) यूरिया
(C) डी.डी.टी.
(D) अमोनियम नाइट्रेट
Answer ⇒ C |
33. इनमें से कौन अनाज वाला पौधा नहीं है ?
(A) गेहूँ
(B) पाट
(C) धान
(D) मकई
Answer ⇒ B |
34. इनमें से कौन ज्योतिहीन बॉडी है ?
(A) ग्रह
(B) तारा
(C) गैलेक्सी
(D) तारामंडल
Answer ⇒ A |
35. निम्न में से कौन-सा स्थल मध्य पाषाणकालीन नहीं है?
(A) लंघनाज
(B) गणेश्वर
(C) बागोर
(D) आदमगढ़
Answer ⇒ B |
36. महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक है।
(A) अनवर-ए-सुहेली
(B) रज्मनामा
(C) हश्त बहिश्त
(D) अयार दानिश
Answer ⇒ B |
37. सौरमंडल में अन्य ग्रहों की अपेक्षा विपरीत दिशा में घूमने वाला ग्रह कौन है ?
(A) नेपट्यून
(B) प्लूटो
(C) यूरेनस
(D) शनि
Answer ⇒ C |
38. मेघालय की उच्चभूमि संरचना एवं उत्पत्ति की दृष्टि से निम्नलिखित में से किसका भाग है ?
(A) हिमालय पर्वत श्रेणी
(B) पूर्वांचल की पहाड़ी
(C) अराकान योमा पर्वत
(D) प्रायद्वीपीय पठार
Answer ⇒ D |
39. ज्ञान-प्राप्ति से पूर्व भगवान महावीर का नाम क्या था?
(A) वर्धमान
(B) अंशुमान
(C) सुधाकर
(D) सोमदत्त
Answer ⇒ A |
Bihar Police Fireman Previous Papers| CSBC Fireman Old Paper PDF
40. सिंधु जल समझौते के अंतर्गत भारत को निम्नलिखित किस नदी पर विशिष्ट अधिकार नहीं दिया गया है?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) झेलम
(D) व्यास
Answer ⇒ C |
41. निम्नलिखित का मिलान कीजिए।
वैज्ञानिक योगदान
I. चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन 1: पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति
II. ग्रेगर जॉन मेंडेल 2. जैव विकास का . सिद्धांत
III. जे.बी.एस. हल्डेन 3. वंशानुगति के नियम
(A) I-2, II-3, III-1
(B) I-1, II-3, III-2
(C) I-3, II-1, III-2
(D) I-3, II-2, III-1
Answer ⇒ A |
42. स्तम्भ (क) के पदों का स्तम्भ (ख) के पदों से मिलान कीजिए।
स्तम्भ (क) स्तम्भ (ख)
1. पॉलिएस्टर 1. कपड़ों में आसानी से बल नहीं पड़ते
II. टेफ्लॉन 2. पैराशूट तथा मोजे बनाने में उपयोग किया जाता है
III. रेयॉन 3. काष्ठ लुग्दी का उपयोग कर तैयार किया जाता है
IV. नाइलॉन 4. भोजन बनाने वाले पात्रों पर न चिपकने वाली परत चढ़ाने के लिए
(A) 1-2, 11-3, IIT-1, IV-4
(B) 1-3, 11-1, III-4, IV-2
(C) 1-2, 11-4, III-1, IV-3
(D) I-1, 11-4, III-3, IV-2
Answer ⇒ D |
43. निम्नलिखित में से कौन-से ईंधन का ऊष्मीय मान अधिकतम है?
(A) पेट्रोल
(B) कोयला .
(C) लकड़ी
(D) गोबर के उपले
Answer ⇒ A |
44. निर्वाचन आयोग निम्नलिखित में से किन चनावों से सरोकर नहीं रखता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव
(B) संसद के चुनाव
(C) राज्य विधायिका के चुनाव
(D) पंचायत के चुनाव
Answer ⇒ D |
45. भारत के महान्यायवादी किसके द्वारा नियुक्त किए जाते हैं ?
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(B). भारत के कानून मंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) भारत के राष्ट्रपति
Answer ⇒ D |
46. कौन-से पादप ऊतक को वृद्धि ऊतक भी कहा जाता है ?
(A) केवल स्थायी ऊतक
(B) केवल मेरिस्टेमेटिक ऊतक
(C) स्थायी ऊतक तथा मेरिस्टेमेटिक ऊतक
(D) न तो स्थायी ऊतक न ही मेरिस्टेमेटिक ऊतक
Answer ⇒ B |
47. निम्न में से कौन-सी घटना सबसे पहले घटी ?
(A) उपनिषदों की रचना
(B) अर्थशास्त्र की रचना
(C) बुद्ध की पारंपरिक निर्वाण तिथि
(D) अशोक का शासन काल
Answer ⇒ A |
48. मौर्य राज्य के संस्थापक कौन थे ?
(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त
(C) नन्द
(D) बृहद्रथ
Answer ⇒ B |
49. शुंग राज्य के संस्थापक कौन थे ?
(A) कृत-मालवा
(B) पुष्यमित्र
(C) सातवाहन
(D) पांड्यन
bihar police fireman previous year question paper pdf
Answer ⇒ B |
50. शक काल कब आरम्भ होता है ?
(A) 58 ईसवी
(B) 68 ईसवी
(C) 78 ईसवी
(D) 88 ईसवी
Answer ⇒ C |
51. गुप्त राज्य की स्थापना किस सन् में हुई ?
(A) 320 ई.
(B) 330 ई.
(C) 340 ई.
(D) 350 ई.
Answer ⇒ A |
52. गुरु नानक देव का जन्म किस सन् में हुआ ?
(A) 1449 में
(B) 1459 में
(C) 1469 में
(D) 1479 में
Answer ⇒ C |
53. निम्न में कौन-सी घटना सबसे पहले घटी ?
(A) कुतब शाह का गोलकुंडा राज्य
(B) पुर्तगालियों द्वारा गोआ पर कब्जा।
(C) अहमदनगर में निजाम शाही राज्य
(D) बीजापुर में आदिल शाह का राज्य
Answer ⇒ D |
54. पानीपत का प्रथम युद्ध किनके बीच में हुआ ?
(A) हुमायूँ-इस्लाम शाह ,
(B) बाबर-कुतुब शाह
(C) बाबर-इब्राहीम लोदी
(D) बाबर-सिकन्दर लोदी
Answer ⇒ C |
55. हेमू को किसने हराया ?
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) हुमायूँ
(D) जहाँगीर
Answer ⇒ B |
56. नादिरशाह किस देश का वासी था ?
(A) अफगानिस्तान
(B) फारस
(C) तजिकिस्तान
(D) तुकी
Answer ⇒ B |
57. ‘दीन-ए-इलाही’ किसने शुरु किया ? .
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
Answer ⇒ C |
58. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?
(A) निःशुल्क शिक्षा का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Answer ⇒ A |
59. फेरस सल्फेट को ऊष्मा द्वारा विघटित करने पर क्या पैदा होता है ?
(A) Fe2, O3
(B) S
(C) Fe
(D) SO4
bihar police fireman previous year question paper
Answer ⇒ A |
60. निम्नलिखित में से सोडियम आयन की इलेक्ट्रॉनिक संरचना कौन-सी है. ? .
(A)2, 8, 1
(B)2,8
(C)2, 8,8
(D)2, 8,7 61.
Answer ⇒ B |
61. तत्त्व X के परमाणु की बाहर की कक्षा में चार __ इलेक्ट्रॉन हैं। इस तत्त्व का हाइड्रोजन के साथ संयोजन बनाने पर क्या सूत्र होगा?
(A) X4 H4
(B) XH3
(C) X4H
(D) XH4
Answer ⇒ D |
62. निम्नलिखित में से कौन-सी अणु रचना में इलेक्ट्रॉन भागीदारी करते हैं ?
(A) H2 O
(B) NaCl
(C) MgO
(D) CaCl2
Answer ⇒ A |
63. पानी का अणु भार क्या है ?
(A) 16 amu
(B) 18 amu ,
(C) 1.8 amu
(D) 1.6 amu
Answer ⇒ B |
64. कार्बन की संयोजकता कितनी है ?
(A) चार
(B) दो .
(C) तीन
(D) एक
Answer ⇒ A |
65. कौन-सी ठोस स्वरूप में शुष्क बर्फ के रूप में जाना जाता है ?
(A) SO2
(B) N2
(C) CO2
(D) 02
Answer ⇒ C |
66. L.P.G में कौन-सी गैस मुख्य होती है ?
(A) मिथेन
(B) CO2
(C) ब्यूटेन
(D) SO2
Answer ⇒ C |
67. 8O16, 8O17, 8O18 को क्या कहते हैं ?
(A) समस्थानिक
(B) समघटक
(C) समदाबी
(D) समन्यूट्रॉनिक
Answer ⇒ A |
68. भारत में हर साल संविधान दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 26 नवंबर
(B) 30 नवंबर
(C) 15 अक्टूबर
(D) 2 अक्टबर
Answer ⇒ A |
69. ‘सागा दावा’ प्रसिद्ध बौद्ध त्योहारों में से एक है।
यह निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) सिक्किम
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) केरल
Bihar Police Fireman Previous Papers Download Pdf
Answer ⇒ A |
70. निम्नलिखित में से किसने, भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बॉम्बे के गोवालिया टैंक मैदान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ध्वज फहराया था?
(A) भीकाजी रूस्तम कामा
(B) कनकलता बरूआ
(C) अरूणा आसफ अली
(D) लक्ष्मी सहगल
Answer ⇒ C |
71. एक मिश्रधातु में सोने और चांदी के भार का अनुपात 17:3 है। यदि मिश्रधातु में चांदी का वजन 2.7 ग्राम है, तो मिश्रधात में सोने का वजन ज्ञात करें।
(A) 12.6 ग्राम
(B) 15.3 ग्राम
(C) 18 ग्राम
(D) 21.2 ग्राम
Answer ⇒ B |
72. अंकित मूल्य पर 20% की छूट देने के पश्चात किशोर 12% का लाभ अर्जित करता है। अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक है?
(A) 40%
(B) 32%
(C) 25%
(D) 8% .
Answer ⇒ A |
73. यदि रीना 12 मोबाइल फोन 189160 रुपये में बेचती है जिनका क्रय मूल्य 14056 रुपये प्रति फोन है, तो उसे कुल कितना लाभ हुआ?
(A) 20,488 रुपये
(B) 17,621 रुपये
(C) 21,014 रुपये
(D) 18,958 रुपये
Answer ⇒ A |
74. यदि दीवार का 1/4 वां हिस्सा नीले रंग से, 1/2 वां हिस्सा पीले रंग से और बाकी बचा हुआ 3 मीटर हिस्सा सफेद रंग से पेंट किया गया है, तो दीवार की लंबाई ज्ञात करें।
(A) 10 मी.
(B) 8 मी.
(C) 16 मी.
(D) 12 मी.
Answer ⇒ D |
75. (0.0112-0.0012) का 0.14 ÷ 0.25×0.2 / 0.02×0.01 ” का मान ज्ञात करें।
(A) 257
(B) 25.7
(C) 2.57
(D) 0.0257
Answer ⇒ A |
76. यदि 5 कारों का क्रय मूल्य 4 कारों के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ या हानि का प्रतिशत कितना होगा?
(A) 10% लाभ
(B) 10% हानि
(C) 25% लाभ
(D) 25% हानि
Answer ⇒ C |
77. यदि x एक अभाज्य संख्या है, तो x और इसकी क्रमिक संख्याओं का एल. सी. एम. (LCM) कितना होगा?
(A) x
(B) x+1
(C) x(x+1)
(D) x / x+1
Answer ⇒ C |
78. कोई इनलेट पाइप 2 घंटे में किसी टंकी को भर सकता है और एक आउटलेट पाइप 3 घंटे में पूरी भरी हुई टंकी को खाली कर सकता है। यदि इनलेट और आउटलेट पाइपों को एक साथ खोल दिया जाता है, तो खाली टंकी कितने समय में भर जाएगी?
(A) 2h
(B) 3/2h
(C) 3h
(D) 6h
Answer ⇒ D |
79. राम और रहीम एक दूसरे से 680 मिटर की दुरी पर खड़े हैं। वे क्रमश: 8 मीटर/सेकंड तथा 9 मीटर/सेकंड की गति से एक दूसरे की ओर दौड़ना शुरू करते हैं। वे कितने समय के बाद आपस में मिलेंगे?
(A) 17 Sec
(B) 24 Sec
(C) 40 Sec
(D) 36 Sec
Bihar Police Fireman Previous Old Question Papers
Answer ⇒ C |
80. मधु द्वारा चार विषयों में प्राप्त औसत अंक 64 है और पांचवें विषय में उसने 69 अंक हासिल किए। मधु द्वारा पांच विषयों में प्राप्त अंकों का नया औसत क्या है ?
(A) 66
(B) 67
(C) 65
(D) 64
Answer ⇒ C |
81. Select the correctly spelt word.
(A) Exaggeration
(B) Exageration
(C) Exeggeration
(D) Exaggaration
Answer ⇒ A |
82. Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No Improvement. We should offer due respects to all elderly persons.
(A) ofler due respect to
(B) offer due respects to
(C) offer due respects for
(D) No improvement
Answer ⇒ A |
83. Select the most appropriate word to fill in the blank. Apart from cows, buffaloes are also……… for mass milk production for humans.
(A) developed
(B) grown
(C) produced
(D) reared
Answer ⇒ D |
84. Select the synonym of the given word.
HANDY
(A) Convenient
(B) Easy
(C) Funny
(D) Nice
Answer ⇒ A |
85. From the given options, identify the segment in the sentence which contains the grammatical error. Nowadays spectacles are costly than they used to be.
(A) Nowadays
(B) they used to be.
(C) spectacles are
(D) costly than
Answer ⇒ D |
86. Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No improvement. The Indian forces are known for their bravery.
(A) force are known for
(B) forces are known of
(C) No improvement
(D) forces in known for
Answer ⇒ C |
87. Select the word which means the same as the group of words given.
One who speaks many languages
(A) Multilingual
(B) Monolingual
(C)Blingual
(D) Linguist
Answer ⇒ A |
88. Select the synonym of the given word.
NOMADIC
(A) Barbaric
(B) Brave
(C) Wild
(D) Roving
Answer ⇒ D |
89. Select the antonym of the given word.
LATENT
(A) Forbidding
(B) Hidden
(C)Artificial
(D) Obvious
bihar police fireman objective question and answer 2021
Answer ⇒ D |
90. Select the most appropriate option to fill in the blank.
The baby bird was ……… by its mother,
(A) thrown
(B) renounced
(C) abandoned
(D) sacrificed
Answer ⇒ C |
91. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(A) रसोईघर
(B) रसोइघर
(C) रसोईघर
(D) रसौइघर
Answer ⇒ C |
92. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘दंग रह जाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) चकित हो जाना
(B) परेशान हो जाना
(C) नाराज हो जाना
(D) बदल जाना
Answer ⇒ A |
93. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
राजीव छत ……. सो रहा है।
(A) पर
(B) से
(C) में
(D) अंदर
Answer ⇒ A |
94. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
राष्ट्र
(A) धरती
(B) देश
(C) संसार
(D) बाहर
Answer ⇒ B |
95. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें
(A) वनबास
(B) बनवास
(C) वनवास
(D) वनवाश
Answer ⇒ C |
96. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। बोलने के पहले ……. करो।
(A) सोया
(B) खाया
(C) सोचा
(D) पिया
Answer ⇒ C |
97. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। तुम्हारे गुरु तुमकी प्रार्थना स्वीकार कर सकते हैं, परन्तु हम नहीं।
(A) तुमसे प्रार्थना
(B) तुम प्रार्थना
(C) तुझे प्रार्थना
(D) तुम्हारी प्रार्थना
Answer ⇒ D |
98. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें
जो ‘थाली का बैंगन’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) इधर की बात उधर करने वाला व्यक्ति
(B) सिद्धांतवादी व्यक्ति
(C) घमंडी व्यक्ति
(D) सिद्धांतरहित व्यक्ति
Answer ⇒ D |
99. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
‘मौन
(A) मुखर
(B) कंठस्थ
(C) चुप
(D) स्वरचित
Answer ⇒ A |
bihar police fireman question and answer 2021
100. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
कभी न कभी इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध हमें आवाज उठानी होगा।
(A) विरुद्ध हमें
(B) इस भृष्टाचार के
(C) कभी न कभी
(D) आवाज उठानी होगा
Answer ⇒ D |
bihar police fireman previous year question paper
1 | bihar police fireman previous year question SET – 1 |
2 | bihar police fireman previous year question SET – 2 |
3 | bihar police fireman previous year question SET – 3 |
4 | bihar police fireman previous year question SET – 4 |
5 | bihar police fireman previous year question SET – 5 |
- Bihar Police Fireman Exam Practice Set ( Mock Test ) 2021 – बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न और उत्तर 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट 2021, Bihar Police Fireman Objective Questions And Answers 2021 Download PDF.
- Bihar Police Fireman Exam 2021 बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा 2021
- Bihar Police Fireman Exam 2021 बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा 2021
- Bihar Police Fireman Objective Questions And Answers 2021- Mock Test, Set-2, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.
- Bihar Police Fireman Questions And Answers 2021-बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.
- CSBC Bihar Fireman Rejected Candidate 2021: क्या करना होंगे Fireman के Rejected Candidate को || Rejected Candidate को CSBC के द्वारा उन्हें फिर से अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अनुमति दी गयी है।
- Bihar Police Constable Final Merit List 2021 : CSBC ने बिहार पुलिस 2020 का Final Merrit जारी कर दिया है, यहाँ से तुरंत चेक करें अपना Merrit