Bihar Police SI Previous Year Question Paper 2021 - बिहार पुलिस एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र 2021, Bihar SI Previous Year Question Papers Download PDF Here...
BPSC Daroga ( SI )

Bihar Police SI Previous Year Question Paper 2021 – बिहार पुलिस एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र 2021, Bihar SI Previous Year Question Papers: Download PDF Here…

Bihar Police SI Previous Year Question Paper 2021 – बिहार पुलिस एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र 2021, Bihar SI Previous Year Question Papers: Download PDF Here…

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

सूची-I  (घटना)

(a) अहमदाबाद मिल हड़ताल
(b) खेड़ा सत्याग्रह
(c) जलियाँवाला बाग काण्ड
(d) चम्पारण सत्याग्रह

सूची-II (वर्ष)
1. 1917 ई० 2. 1919 ई०
3. 1918 ई० 4. 1918 ई०

कूट :(a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 3 4 1 2

 

Answer ⇒ C

2. भारत में दोबारा चीता लाने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण ऑथोरिटी निम्नलिखित में से किस देश से चीता लाने की योजना बना रही है ?

(A) ईरान
(B) नामीबिया
(C) मेक्सिको
(D) रूस

 

Answer ⇒ B

3. भारतीय संविधान की उद्देशिका में ‘न्याय’ शब्द के निम्नलिखित में से किस रूप का उल्लेख नहीं है ?

(A) सामाजिक
(B) कानूनी
(C) राजनैतिक
(D) आर्थिक

 

Answer ⇒ B

4. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका का उल्लेख नहीं है ?

(A) प्रतिषेध
(B) परमादेश
(C) अधिकार पृच्छा
(D) व्यादेश

 

Answer ⇒ D

5. विद्युत् विभवान्तर की S.I. इकाई क्या है ?

(A) कूलॉम
(B) जूल
(C) एम्पियर
(D) वोल्ट

 

Answer ⇒ D

6. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला नेपाल से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) ग्रेट हिमालय
(B) महाभारत शृंखला
(C) शिवालिक शृंखला
(D) अराकान योमा

 

Answer ⇒ D

7. निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति का सदस्य अनिवार्य रूप से सत्ताधारी दल के सदस्यों में से होता है

(A) प्राक्कलन समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) सार्वजनिक उपक्रम समिति
(D) प्रत्यायोजित विधान समिति

 

Answer ⇒ A

8. भारत के उत्तर-पूर्व में गार्जी-बेलोनिया रेल ट्रैक का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस राज्य में किया गया ?

(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश

 

Answer ⇒ C

9. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद में मूल कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 50
(B) अनुच्छेद 51
(C) अनुच्छेद 51’क’
(D) अनुच्छेद 49

 

Answer ⇒ C

10. निम्नलिखित में से कौन-सी अधातु कमरे के ताप पर तरल होती है ?

(A) सल्फर
(B) आयोडीन
(C) ब्रोमीन
(D) कार्बन

 

Answer ⇒ C

Bihar Police SI Previous Year Question Paper 2021

11. भारत ने ……. को सहायता देने के लिए .: ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ चलाया था।

(A) मलेशिया
(B) इण्डोनेशिया
(C) थाइलैण्ड “
(D) जापान

 

Answer ⇒ B

12. इकाई सतह क्षेत्रफल पर लम्बवत् लगने वाला बल निम्नलिखित में से किसे परिभाषित करता है ?

(A) सतह तनाव
(B) बल आघूर्ण
(C) दाब
(D) श्यानता

 

Answer ⇒ C

13. ‘मालविका अग्निमित्रम्’ के लेखक थे

(A) बाणभट्ट
(B) कबीर
(C) कालिदास
(D) सूरदास

 

Answer ⇒ C

14. हाल ही में विश्व बैंक की सहायता से कृषि क्षेत्र का ‘स्मार्ट’ (SMART) प्रोजेक्ट भारत के किस राज्य में शुरू किया गया ?

(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

 

Answer ⇒ B

15. निम्नलिखित में से किस बीमारी का सम्बन्ध ‘निक्षय पोषण योजना’ से है ?

(A) कैंसर
(B) ट्यूबरक्यूलोसिस (टी०बी०) –
(C) एड्स
(D) स्कर्वी ,

 

Answer ⇒ B

16. ‘हिन्द स्वराज’ के लेखक निम्नलिखित में से कौन थे?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गाँधी
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) पं० जवाहरलाल नेहरू

 

Answer ⇒ B

17. निम्नलिखित सूत्रों में से कौन-सा चूना-पत्थर को निरूपित करता है ?

(A) Caso
(B) CaCO3
(C) CaO
(D) MgSO,

 

Answer ⇒ B

18. भारत में प्रधानमंत्री ……..

(A) लोकसभा द्वारा निर्वाचित किया जाता है
(B) राष्ट्रपति द्वारा निर्वाचित किया जाता है
(C) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है,
(D) लोकसभा में बहुमत दल द्वारा मनोनीत किया जाता है

 

Answer ⇒ D

19. 66वाँ सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप, 2019 किसने जीता ?

(A) इण्डियन रेलवे
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) ओ. एन. जी. सी.

 

Answer ⇒ A

20. सर चार्ल्स वुड का डिस्पैच या ‘वुड प्रेषण’ भारतीय इतिहास में ………. के क्षेत्र में एक मील का पत्थर था।

(A) स्वास्थ्य
(B) शिक्षा
(C) प्रेस
(D) बंगाल

 

Answer ⇒ D

बिहार पुलिस एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र 2021

21. हीराकुड बाँध जिस नदी पर निर्मित है, वह

(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) पेरियार

 

Answer ⇒ A

22. ‘खमसिन’ निम्नलिखित में से किस देश की स्थानीय पवन है ?

(A) अर्जेन्टीना
(B) ट्यूनीशिया
(C) मिस्र
(D) लिबिया

 

Answer ⇒ C

23. तारों का टिमटिमाना तारों की रोशनी के वायुमण्डल में से ………….. के कारण होता

(A) अपवर्तन
(B) वर्ण विक्षेपण
(C) प्रकीर्णन ….
(D) परावर्तन

 

Answer ⇒ A

24. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) इथेनॉल कमरे के तापमान पर तरल होता
(B) इथेनॉल को सामान्यतया एल्कोहल कहते
(C) इथेनॉल टिंचर आयोडीन में भी इस्तेमाल किया जाता है
(D) इथेनॉल पानी में घुलता नहीं है

 

Answer ⇒ D

25. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय भारतीय संविधान के अनुसार संघीय सूची में सम्मिलित नहीं है?

(A) रक्षा
(B) रेलवे
(C) स्थानीय शासन
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

 

Answer ⇒ C

26. वह उपकरण जो विद्युत् धारा उत्पन्न करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, कहलाता

(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) अमीटर
(D) मोटर

 

Answer ⇒ A

27. औलिव रिड्ले सागरीय कछुआ को के नाम से भी जाना जाता है।

(A) पैसिफिक रिड्ले सागरीय कछुआ
(B) ग्रीन सागरीय कछुआ
(C) कैम्प्स रिड्ले सागरीय कछुआ
(D) हॉक्स बिल सागरीय कछुआ

 

Answer ⇒ A

28. तेरहवीं ईस्ट एशिया सम्मिट (पूर्वी एशिया सम्मेलन) का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश में किया गया ?

(A) मलेशिया
(B) थाइलैण्ड
(C) सिंगापुर
(D) चीन

 

Answer ⇒ C

29. “कोई वस्तु यदि स्थिर है या निश्चित वेग से एक सीधी रेखा पर गति कर रही है, तो यदि उस पर कोई बाह्य बल नहीं लगाया जाए, तो वह अपनी प्रारम्भिक अवस्था में ही बनी रहती है।” यह कथन है

(A) न्यूटन का घर्षण का नियम
(B) न्यूटन का गति का प्रथम नियम
(C) न्यूटन का गति का द्वितीय नियम
(D) न्यूटन का गति का तृतीय नियम

 

Answer ⇒ B

30. मानव शरीर में गुब्बारेनुमा संरचनाएँ, जिन्हें ……….. कहा जाता है श्वसन के दौरान गैसीय आदान-प्रदान के लिए सतह प्रदान करती है

(A) श्वासनली
(B) साइनस
(C) एल्विओलाई
(D) धमनियाँ

 

Answer ⇒ C

Bihar SI Previous Year Question Papers: Download PDF Here…

31. डिजीटल करेंसी ABER (अबेर) निम्नलिखित में से किसके द्वारा लाँच की गई?

(A) यू.ए.ई. का कतर
(B) यू.ए.ई. व सऊदी अरब
(C) जापान व चीन
(D) चीन

 

Answer ⇒ B

32. जयप्रकाश पुल (जे पी सेतु) निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?

(A) सरयू
(B) घाघरा .
(C) गंगा
(D) यमुना

 

Answer ⇒ C

33. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?

1. भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने इसरो के टेक्निकल लाइजन यूनिट (ILTU) की मॉस्को में स्थापना की मंजूरी दी।
2.ILTU में इसरो के अधिकारी प्रतिनियुक्त . होंगे।
3. इसरो का गगनयान मानव अन्तरिक्ष कार्यक्रम 15 अगस्त, 2022 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया ।

(A) केवल 1
(B) केवल 1 व 2
(C) केवल 2 व 3
(D) 1, 2 व 3 सभी

 

Answer ⇒ D

34. गुजरात के भुज में विनाशकारी भूकम्प की उत्पत्ति जिस वर्ष में हुई, वह है

(A) 2002 ई०
(B) 2001 ई०
(C) 2000 ई०..
(D) 2004 ई०

 

Answer ⇒ B

35. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. 2018 आई. सी. सी. अण्डर-19 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी न्यजीलैण्ड ने की थी।
2. – 2018 आई. सी. सी. अण्डर-19 क्रिकेट – विश्व कप भारत ने जीता था।
3. 2018 आई. सी. सी. अण्डर-19 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया द्वितीय स्थान पर रहा था।
4. 2020 आई. सी. सी. अण्डर-19 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी इंगलैण्ड करेगा। उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं ?

(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 1, 2 व 3
(C) केवल 1, 3 व 4
(D) केवल 2, 3 व 4

 

Answer ⇒ B

36. भारत में पहली आर्थिक जनगणना कब की गई थी?

(A) 1977 ई०
(B) 1972 ई०
(C) 1958 ई०
(D) 1983 ई०

 

Answer ⇒ A

37. 17वें लोकसभा चुनाव कितने चरणों में सम्पन्न हुए ?

(A) छह
(B) आठ
(C) नौ
(D) सात

 

Answer ⇒ D

38. निम्नलिखित में से कौन मलेशिया का 16वाँ राजा बना है ?

(A) मिर्जा अहमद
(B) सुल्तान अब्दुल्ला
(C) सुल्तान मुहम्मद वी.
(D) अमीर अली अब्दुल्ला

 

Answer ⇒ B

39. समाचार-पत्र ‘रास्त गोफ्तार’ (सच बताने वाला) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस धर्म के सुधारों से था?

(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) सिख
(D) पारसी

 

Answer ⇒ D

40. सितम्बर 2019 में राजस्थान के नव नियुक्त राज्यपाल कौन हैं ?

(A) बंडारू दत्तात्रेय
(B) तमिलिसाई सौंदराजन
(C) आरिफ मोहम्मद
(D) कलराज मिश्र

 

Answer ⇒ D

Bihar Police SI Test Series | Attempt Bihar Police SI Mock Test

41. ब्रेड मोल्ड/राइजोपस में जनन होता है

(A) मुकुलन/कलिका रोपण द्वारा
(B) विखण्डन द्वारा
(C) बीजाणु गठन द्वारा
(D) लैंगिक प्रजनन द्वारा

 

Answer ⇒ D

42. अरुण-3 जल परियोजना निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?

(A) भारत
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका

 

Answer ⇒ C

43. भारत के ………. राज्य में हॉर्नबिल फेस्टीवल का आयोजन किया गया। .

(A) नगालैण्ड
(B) त्रिपुरा
(C) मिजोरम
(D) मेघालय ।

 

Answer ⇒ A

44. निम्नलिखित में से कौन मानव जीवन के सभी दुखों के नाश के लिए अष्टांगिक मार्ग की सलाह देते हैं ?

(A) वर्धमान महावीर
(B) विश्वामित्र
(C) गौतम बुद्ध
(D) वशिष्ठ

 

Answer ⇒ C

45. 1931 ई० में इण्डियन नेशनल काँग्रेस का अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था ?

(A) पटना
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) कराची

 

Answer ⇒ D

46. यूनाइटेड किंगडम ने नया सिक्का ‘ब्लैक होल’ किसके सम्मान में जारी किया है ?

(A) अलबर्ट आइन्सटीन
(B) स्टीफन हॉकिन्स
(C) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(D) आइसेक न्यूटन

 

Answer ⇒ B

47. निम्नलिखित में से कौन 1905 ई० में बंगाल के विभाजन के समय भारत के वायसरॉय थे?

(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड एल्गिन-1
(C) लॉर्ड एल्गिन-II
(D) लॉर्ड कर्जन

 

Answer ⇒ D

48. निम्नलिखित में से कौन-सा लॉर्ड कर्जन का योगदान नहीं था?

(A) पुलिस सुधार
(B) बंगाल विभाजन
(C) सेना व न्यायिक सुधार
(D) सती प्रथा पर रोक

 

Answer ⇒ D

49. पोक्कल धान भारत के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया में भी खबरों में था। इसका सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस राज्य से है ?

(A) ओडिशा
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

 

Answer ⇒ C

50. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद ‘धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतन्त्रता’ से सम्बन्धित

(A) अनुच्छेद 26
(B) अनुच्छेद 24
(C) अनुच्छेद 23
(D) अनुच्छेद 28

 

Answer ⇒ A

Bihar Police SI & Sergeant Mock Test (Free) 2021

51. ‘ट्यूरिंग अवार्ड’ किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

(A) पर्यटन
(B) सिनेमा
(C) कम्प्यूटर विज्ञान एवं ए. आई.
(D) कला

 

Answer ⇒ C

52. ‘नोंगकरेम डान्स फेस्टिवल’ 2019 का आयोजन निम्नलिखित में से किस राज्य में किया गया ?

(A) मेघालय,
(B) मणिपुर
(C) सिक्किम…
(D) त्रिपुरा

 

Answer ⇒ A

53. कैबिनेट मिशन प्लान की योजना के तहत् संविधान सभा का गठन हुआ

(A) नवम्बर 1947 में
(B) दिसम्बर 1946 में का
(C) नवम्बर 1949 में
(D) जनवरी 1948 में

 

Answer ⇒ B

54. पद्म विभूषण से सम्मानित छत्तीसगढ़ की तीजन बाई निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) गायन
(B) लोक सेवा
(C) खेल
(D) साहित्य

 

Answer ⇒ A

55. ‘पुन्गानुर’ एक नस्ल है

(A) हाथी की
(B) बकरी की
(C) गाय की
(D) भैंस की

 

Answer ⇒ C

56. सेबी (SEBI) का मुख्यालय स्थित है

(A) दिल्ली में
(B) मुम्बई में
(C) कोलकाता में
(D) पुणे में

 

Answer ⇒ B

57. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं ?

1. ट्राई (TRAI) की स्थापना 1997 में की ____गई थी।
2. ट्राई (TRAI) की स्थापना संसद द्वारा ___पारित कानून द्वारा की गई थी। …
3. ट्राई (TRAI) की स्थापना का उद्देश्य टेलीकॉम क्षेत्र को रेगुलेट करना था।
4. डॉ. आर. एस. शर्मा ट्राई (TRAI) के वर्तमान प्रमुख हैं।

(A) केवल 1, 2 व 3
(B) केवल 2, 3 व 40
(C) केवल 1, 3 व 4
(D) 1, 2, 3 व 4 सभी

 

Answer ⇒ D

58. जलराशि, जो स्पेन एवं फ्रांस दोनों के ही साथ तटीय क्षेत्र बनाती है, वह है

(A) नॉरवेजियन सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) बोथनिया की खाड़ी
(D) बिसके की खाड़ी

 

Answer ⇒ D

59. ‘हिप्पोकेम्प’ किस ग्रह का चन्द्रमा है ?

(A) जूपीटर
(B) नेप्चून
(C) यूरेनस
(D) शनि

 

Answer ⇒ B

60. ब्लू माउन्टेन पर्वत शिखर भारत के जिस राज्य में स्थित है, वह है

(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) असम

 

Answer ⇒ A

Bihar Police SI Mock Test Series 2021

61. कारकोता राजवंश का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किसके इतिहास से था ?

(A) बिहार
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) गुजरात
(D) आन्ध्र प्रदेश

 

Answer ⇒ B

62. ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल के बारे में निम्नलिखित में : से कौन-से कथन सत्य हैं ?

1. यह दो चरण में चलने वाली मिसाइल ।
2. इसकी उड़ान क्षमता 290 किमी० तक
3. यह पराध्वनिक गति से चल सकती है।
4. यह ‘दागो और भूल जाओ’ तन्त्र के आधार पर कार्य करती है।

(A) केवल 1 2 व 3 पाकि
(B) केवल 1, 3 व 4
(C) केवल 2, 3 व 4
(D) 1, 2, 3 व 4 सभी

 

Answer ⇒ D

63. बिहार में ‘1857 की क्रान्ति’ का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) कुंवर सिंह
(B) खान बहादुर खान
(C) तांतिया टोपे
(D) नाना साहेब

 

Answer ⇒ A

64. निम्नलिखित में से किसको हाल ही में रैमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया ?

(A) अरविन्द केजरीवाल
(B) निलिमा मिश्रा
(C) संजीव चतुर्वेदी
(D) रवीश कुमार

 

Answer ⇒ D

65. निम्नलिखित में से कौन-से भारत के ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के बारे में सही कथन हैं ?

1. राष्ट्रीय खेल दिवस भारत में प्रतिवर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है।
2.यह मेजर ध्यानचंद के सम्मान में मनाया जाता है।
3. भारत के राष्ट्रपति इस दिन प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं।
4. 2019 में इस दिन मेरीकोम को खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया।

(A) केवल 1 व
(B) केवल 2 व 3
(C) केवल 1, 2 व 3
(D) केवल 2, 3 व 4

 

Answer ⇒ A

66. निम्नलिखित में से कौन-से देश सार्क (SAARC) के सदस्य देश हैं ?

1. बांग्लादेश
2. भूटान
3. नेपाल
4. श्रीलंका
5. अफगानिस्तान
6. ईरान

(A) 1, 2, 3, 4 व 5
(B) 1, 3, 4, 5 व 6
(C) 1, 4, 5 व 6
(D)2, 3, 4, 5 व 6

 

Answer ⇒ A

67. निम्नलिखित में से कौन ब्रह्म समाज के संस्थापक थे?

(A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(B) महादेव गोविन्द रानाडे
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) राजा राममोहन राय

Bihar Police SI Previous Year Question Paper

Answer ⇒ D

68. नीरज चोपड़ा निम्नलिखित में से किस खेल र से सम्बद्ध हैं?

(A) हेप्टाथ्लोन
(B) भाला फेंक
(C) टेनिस
(D) कुश्ती

 

Answer ⇒ B

69. निम्नलिखित में से किसने विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण की खोज की?

(A) जूल
(B) फैराडे .
(C) ओम ।
(D) कैपलर

 

Answer ⇒ B

70. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अनुसार उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के रूप में कार्य अथवा उसके कृत्यों का निर्वहन कर सकता है?

(A) अनुच्छेद 62
(B) अनुच्छेद 63
(C) अनुच्छेद 64
(D) अनुच्छेद 65

 

Answer ⇒ D

Bihar Police Sub Inspector(Droga)Practice Set

71. ‘मारायूर’ सुर्खियों में था, क्योंकि इसे जी. आई. टैग दिया गया। यह है

(A) पशुधन नस्ल
(B) गुड़
(C) हस्तकला
(D) चित्रण कला

 

Answer ⇒ C

72. ………… के सदस्य को सामान्यतया ‘हरी शैवाल’ कहते हैं।

(A) फियोफाइसी
(B) क्लोरोफाइसी
(C) रोडोफाइसी
(D) ब्रायोफाइट्स

 

Answer ⇒ B

73. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने की अर्हता के सम्बन्ध में सही नहीं है ?

(A) वह भारत का नागरिक होना चाहिए’
(B) वह 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका होना चाहिए
(C) वह लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अर्हित है
(D) वह कोई लाभ का पद धारण नहीं करता

 

Answer ⇒ C

74. सियाचीन हिमनदी स्थित है

(A) काराकोरम श्रेणी में
(B) पीर पंजाल श्रेणी में
(C) कुमाएँ-गढवाल श्रेणी में
(D) मध्य नेपाल क्षेत्र में

 

Answer ⇒ A

75. ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया जाता है

(A) 22 अप्रैल को
(B) 22 मई को
(C) 22 मार्च को
(D) 22 जून को

 

Answer ⇒ A

76. वेरीनाग निम्नलिखित में से किस भारतीय नदी का उद्गम स्थल है ?

(A) झेलम
(B) चेनाव
(C) रावी
(D) व्यास

 

Answer ⇒ A

77. वर्ष 2020 के ओलम्पिक खेलों की मेजबानी करेगा

(A) आस्ट्रेलिया
(B) अमरीका
(C) जापान
(D) भारत

 

Answer ⇒ C

78. निम्नलिखित में से कौन-सी ऊष्मा की इकाई नहीं है ?

(A) कैलोरी
(B) बी. टी. यू.
(C) जूल
(D) फॉन (Phon)

Bihar Police SI Previous Year Question Paper

Answer ⇒ D

79. भारत और श्रीलंका के मध्य संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास है

(A) मित्र शक्ति
(B) अल-नागह
(C) सहयोग
(D) अविया इन्द्रा

 

Answer ⇒ A

80. राष्ट्रीय उद्यान जो भारत एवं नेपाल की सीमा पर, गण्डक नदी के तट पर स्थित है, वह

(A) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
(B) हेमिस नेशनल पार्क का का
(C) वाल्मीकि नेशनल पार्क
(D) नन्दा देवी नेशनल पार्क

 

Answer ⇒ C

Bihar Police SI Question Paper PDF Download For Practice

81. प्रथम आंग्ल सिख युद्ध निम्नलिखित में से किन वर्षों में हुआ था ? ..

(A) 1772-73 ई०
(B) 1845-46 ई०
(C) 1818-19 ई०
(D) 1830-31 ई०

 

Answer ⇒ B

82. निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘पोवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक लिखी गई थी?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) एम. जी. रानाडे

 

Answer ⇒ C

83. रंगाथिटू पक्षी अभयारण्य स्थित है

(A) केरल में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) आन्ध्र प्रदेश में

 

Answer ⇒ B

84. ‘मिल्क ऑफ मैग्नीशिया’ का pH मान कितना है ?

(A) 1.2
(B) 7.4
(C) 10.5
(D) 14

 

Answer ⇒ C

85. बुकर पुरस्कार विजेता एन्ना बस द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक लिखी – गई है ?

(A) केवल 1, 2 व 3
(B) केलव 2, 3 व 4
(C) केवल 1, 3 व 4
(D) केवल 3 व 4
(A) मिल्कमैन

 

Answer ⇒ A

86. निम्नलिखित में से कौन-स -सा विकल्प समरूपी अंगों का उदाहरण नहीं है ?

(A) चमगादड़ के पंख
(B) पक्षी के पंख
(C) कीड़े के पंख
(D) बन्दर के हाथ

 

Answer ⇒ D

87. निम्नलिखित में से कौन 2019 ई० के रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की सूची में नहीं है ?

(A) जॉन बी. गुडेनाफ
(B) एम. स्टानले व्हिटिंगम
(C) अकिरा योशिनो
(D) जॉर्ज स्मिथ

 

Answer ⇒ D

88. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 123 राष्ट्रपतिको शक्ति देता है

(A) आपातकाल की घोषणा करने की
(B) मृत्यु दण्ड देने की
(C) संसद द्वारा पास किए बिल को सहमति देने की
(D) संसद के विश्रांतिकाल में अध्यादेश जारी करने की

 

Answer ⇒ D

89. निम्नलिखित में से कौन 29 अगस्त, 1947 में गठित प्रारूप समिति के सदस्य नहीं थे ?

(A) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(B) सैयद मोहम्मद सादुल्लाह
(C) डॉ० के० एम० मुंशी
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Bihar Police SI Previous Year Question Paper

Answer ⇒ D

90. वर्ष 2020 ओलम्पिक के लिए चेटी रोबोट(Chatty robots)किस देश ने अनावरित किया है ?

(A) यू. के.
(B) ब्राजील
(C) चीन
(D) जापान

 

Answer ⇒ D

Bihar Police Question Paper | BPSSC SI ASI Previous Year

91.’नेचुरेलिस हिस्टोरिया’ के लेखक थे

(A) प्लिनी
(B) टॉलमी
(C) जस्टि
(D) अरस्तू

 

Answer ⇒ A

92. निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्मार्ट इण्डियाहैकाथौन 2019 आयोजित किया गया था

(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(B) सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

 

Answer ⇒ C

93. ‘पंची’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं ?

1. यह इजराइल का उत्पाद है ।
2. यह निशांत नामक यू.ए.वी. का एक संस्करण है ।
3. इसमें कैमरा तथा लेजर उपकरण लगे हैं ।
4. यह भारत का उत्पाद है ।

 

Answer ⇒ B

94. इन्टेन्सीफाइड (तीव्र) मिशन इन्द्रधनुष का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है ?

(A) फूल उत्पादन
(B) पोषण
(C) पेन्टिंग
(D) टीकाकरण

 

Answer ⇒ D

95. ‘लोथल’ किस नदी के निकट स्थित है ?

(A) सतलज
(B) घग्गर
(C) रावी
(D) भोगावो

Bihar Police SI Previous Year Question Paper

Answer ⇒ D

96. अजीत ने एक पेनड्राइव इसके अंकित मूल्य के भाग के मूल्य से खरीदी और इसके मूल अंकित मूल्य के 20% ज्यादा मूल्य पर बेच दी, तो अजीत का लाभ प्रतिशत क्या

(A) 25%
(B) 30%
(C) 40%
(D) 50% .

 

Answer ⇒ D

Bihar Daroga Police Avar Nirikshak P.T.Practice Work Book …

97. किसी धनराशि का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष का साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अन्तर 170.5 रु० है, तो वह धनराशि हैं

(A) 5,500 रु०
(B) 5,600 रु० :
(C) 5,800 रु० .
(D) 5,200 रु०

 

Answer ⇒ A

98. यदि एक भिन्न के अंश को 20% बढ़ा दिया जाए और इसके हर को 10% कम कर दिया जाए, तो भिन्न – बन जाती है, तो मूल भिन्न का मान क्या है ?

(A) 9/8
(B) 7/8
(C) 2/3
(D) 6/7

 

Answer ⇒ A

99.’A’अकेला एक काम को 16 घंटे में, ‘B’अकेला 20 घंटे में तथा ‘C’अकेला 24 घंटे में पूरा कर सकता है। तीनों ने मिलकर काम पूरा किया। जिसकी मजदूरी 777 रु० मिली। मजदूरी में ‘B’का हिस्सा होगा ?

(A) 213 रु०
(B) 252 रु०
(C) 280 रु०
(D) 292 रु०

 

Answer ⇒ B

100. 1000 रु० अंकित मूल्य की एक वस्तु को एक दुकानदार खरीदता है तथा 10% एवं 20% की दो क्रमागत छूट प्राप्त करता है । वह परिवहन आदि पर क्रय मूल्य का 10% खर्च करता है । वह वस्तु को किस मूल्य पर बेचे ताकि उसे 15% का लाभ हो ?

(A) 910.80 रु० :
(B) 910 रु०
(C) 900 रु० –
(D) 943 रु०

Answer ⇒ A

10th Exam Objective And Subjective Questions 

12th Exam Objective And Subjective Questions 

Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 

Bihar Police SI objective question and answer 2021

Bihar Police ( Sub Inspector )
1. Practice SET – 1 Click Here
2. Practice SET – 2 Click Here
3. Practice SET – 3 Click Here
4. Practice SET – 4 Click Here
5. Practice SET – 5 Click Here

  More Exams Practice Set 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *