1. वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत पंचायती राज की जाँच करने के लिए एक सरकारी समिति नियुक्त की गई ?
(A) अशोक मेहता
(B) श्रीराम मेहता
(C) बलवंत राय मेहता
(D) मनोहर लाल मेहता
2. सिंधु अर्थव्यवस्था की ताकत थी
(A) कृषि
(B) व्यापार
(C) चाक पर बनाए गए मिट्टी के बरतन
(D) बढ़ईगिरी
3. किस मुगल शहंशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) बहादुर शाह
4. निम्नलिखित में से किस राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज प्रणाली प्रारंभ की ?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
5. ‘अर्थशास्त्र’ के लेखक किसके समकालीन थे?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
6. ताजमहल किसके द्वारा बनवाया गया था?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) शेरशाह
(D) नादिरशाह
7. चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थापित किया गया है ?
(A) अनुच्छेद-355
(B) अनुच्छेद-256
(C) अनुच्छेद-324
(D) अनुच्छेद-320
8. राष्ट्रसंघ की प्रसविदा के आरेखण के बाद यह किसने कहा था ‘ए लिविंग थिंग इज़ बॉर्न’?
(A) लॉर्ड रॉबर्ट सेसिल
(B) वुड्रो विल्सन
(C) ओरलैंडो
(D) नेविले चेम्बरलेन
9. यहूदियों के धार्मिक पाठ का नाम है
(A) सूक्ति संग्रह
(B) मूसा संहिता
(C) त्रिपिटक
(D) जेंद-अवेस्ता
10. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन-सा महाद्वीप पृथ्वी के उत्तरी-दक्षिणी और पूर्वी-पश्चिमी गोलार्ध में स्थित है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) दक्षिण अमरीका
11. किस समिति/आयोग ने केन्द्र और राज्य सरकारों के संबंध की जाँच की?
(A) अशोक मेहता समिति
(B) इन्द्रजीत गुप्ता समिति
(C) सरकारिया आयोग
(D) एन. एन. वोहरा समिति
12. प्राणि नामपद्धति पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?
(A) 1895 ई०
(B) 1988 ई०
(C) 2001 ई०
(D) 1664 ई०
13. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है ?
(A) अरेबियन
(B) कालाहारी
(C) सहारा
(D) थार
14. भारत की कुल जनसंख्या का कृषि में नियुक्त प्रतिशत लगभग कितना है ?
(A) 60 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 70 प्रतिशत
(D) 80 प्रतिशत
15. किसके ऊपर ताप तीव्रतापूर्वक बढ़ता है ?
(A) आयन मंडल
(B) बहिर्मंडल
(C) समताप मंडल
(D) क्षोभ मंडल
16. 1 माइक्रोन इसके बराबर है
(A) 10 9 मी०
(B) 10-12 मी०
(C) 10-6 मी०
(D) 10-15 मी०
17. भारत का राष्ट्रीय फल है
(A) आम
(B) अनन्नास
(C) सेब
(D) अंगूर
18. लघु ज्वार-भाटा होते हैं
(A) प्रबल
(B) दुर्बल
(C) मध्यम
(D) अत्यन्त प्रबल
19. सहारा अफ्रीका के किस हिस्से में स्थित है ?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
20. बृहत् पृष्ठीय क्षेत्रफल वाला महासागर है
(A) उत्तरध्रुवीय महासागर
(B) अटलांटिक महासागर (अंध महासागर)
(C) हिन्द महासागर
(D) प्रशान्त महासागर
21. ‘भारत माता’ नामक प्रसिद्ध पेंटिंग के चित्रकार कौन थे?
(A) गगनेंद्रनाथ टैगोर
(B) अबनीन्द्रनाथ टैगोर
(C) नन्दलाल बोस
(D) जैमिनी रॉय ।
22. 1487 ई० में किसने केप ऑफ गुड होप की खोज की?
(A) मैगेलन
(B) कोलम्बस
(C) बार्थोलोम्यू डियस
(D) वास्को डि गामा
23. टेलीफोन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया?
(A) एलेक्जेण्डर ग्राहम बेल
(B) जे. एल. बेयर्ड
(C) स्टीवेन्सन
(D) न्यूटन
24. अशियन गेम्स की मेजबानी करने वाला पहला देश कौन-सा था ?
(A) जे. एल. कोरिया
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन
25. भारतीय अर्थव्यवस्था में ‘शिथिल काल’ है
(A) मार्च-अप्रैल
(B) सितम्बर-दिसम्बर
(C) जनवरी-जून
(D) फरवरी-अप्रैल
26. ब्याज की दर और उपभोग के स्तर के बीच संबंध पर सबसे पहले किसने कल्पना की ?
(A) अमर्त्य के. सेन
(B) मिल्टन फ्राइडमैन
(C) इरविंग फिशर
(D) जेम्स ड्यूज़नबेरी
27. किस संवैधानिक संशोधन ने पंचायती राज संस्था को स्थापित किया?
(A) 72वाँ संशोधन अधिनियम
(B) 71वाँ संशोधन अधिनियम
(C) 73वाँ संशोधन अधिनियम
(D) 78वाँ संशोधन अधिनियम
28. किसी अर्थव्यवस्था में ‘उत्कर्ष अवस्था’ का अर्थ है
(A) स्थिर वृद्धि प्रारंभ होती है
(B) अर्थव्यवस्था रुद्ध है
(C) अर्थव्यवस्था ढेर होने वाली है
(D) सभी नियंत्रण हटा दिए गए हैं
29. हमारे संविधान में ‘निदेशक सिद्धान्त’
(A) कानूनी अदालतों द्वारा प्रवर्तनीय हैं
(B) अर्ध-प्रवर्तनीय हैं ।
(C) आंशिक रूप से अप्रवर्तनीय हैं
(D) कानूनी अदालतों द्वारा अप्रवर्तनीय हैं
30. किसके शासन काल के दौरान अजंता की गुफ़ाएँ निर्मित की गईं ?
(A) गुप्त
(B) कुषाण
(C) मौर्य
(D) चालुक्य
31. निम्न देशों और उनकी राजधानियों में से कौन-सा युग्म गलत है?
(A) स्विट्जरलैंड – जेनेवा
(B) आस्ट्रिया – वियेना
(C) डेनमार्क – कोपनहेगन
(D) फिनलैंड – हेलसिंकी
32. निम्न ग्रैंड स्लैम टाइटलों में से किसको, रोलेंड गैरोस’ टाइटल भी कहा जाता है ?
(A) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(B) फ्रेंच ओपन
(C) विम्बलडन
(D) यू. एस. ओपन
33. सत्यजीत राय द्वारा निर्देशित निम्न फिल्मों में से कौन-सी रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित कहानी ‘नस्टनीर’ पर आधारित है ?
(A) अपराजिता
(B) चारूलता
(C) पाथेर पांचाली
(D) अपूर संसार
34. निम्न में से कौन-सी साहित्यिक रचना आर. के. नारायण द्वारा नहीं लिखी गई थी?
(A) मालगुडी डेज
(B) स्वामी ऐंड हिज फ्रेंड्ज
(C) गाइड
(D) गार्डनर
35. भारतीय संविधान के अधिकांश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता है
(A) राज्य विधान सभाओं द्वारा एकसाथ मिलकर
(B) अकेली संसद द्वारा
(C) संसद और राज्य विधान सभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा
(D) आधे राज्यों द्वारा संपुष्टि किए जाने पर ही
36. निम्न में से कौन-सा एक वितलीय आग्नेय शैल का उदाहरण है?
(A) बैसाल्ट
(B) ग्रेनाइट
(C) स्लेट
(D) डोलोमाइट
37. बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी
(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा
(B) इल्तुतमिश द्वारा
(C) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(D) गियासुद्दीन द्वारा
38. विदेशों में काम कर रहे भारतीयों की आय है
(A) भारत की घरेलू आय का अंश
(B) विदेशों से अर्जित आय का अंश
(C) भारत के निवल देशीय उत्पाद का अंश
(D) भारत के सकल घरेलू उत्पाद का अंश
39. इनमें से किसे हिन्दू नियम का महान प्रदाता कहा जाता है?
(A) बाणभट्ट
(B) मनु
(C) पाणिनी
(D) शंकराचार्य
40. संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है
(A) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(B) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(D) राज्यसभा के अध्यक्ष द्वारा
41. किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधानसभा
(D) विधानपरिषद्
42. मत देने का अधिकार किस कोटि से संबंधित
(A) मानवाधिकार
(B) नागरिक अधिकार
(C) प्राकृतिक अधिकार
(D) राजनीतिक अधिकार
43. भारतीय संविधान के अंतर्गत ‘अवशिष्ट अधिकारों’ का अर्थ है
(A) अंतर्राष्ट्रीय मामलों से संबंधित अधिकार
(B) आंतरिक आपातस्थिति से संबंधित अधिकार
(C) अधिकार, जिनका प्रयोग केन्द्रीय सरकार और राज्यों दोनों द्वारा किया जा सकता है
(D) अधिकार, जिनको केन्द्रीय सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में स्पष्ट रूप से शामिल नहीं किया है
44. राजेन्द्र चोल की सबसे बड़ी उपलब्धि ……. क्षेत्र में थी।
(A) स्थापत्य कला
(B) नौसेना शक्ति का उत्थान
(C) साहित्य
(D) चित्रकारी
45. प्रथम मुस्लिम शासक, जिसने राजाओं के ईश्वरीय अधिकार के सिद्धांत के समरूप राजत्व के सिद्धांत को तैयार किया, था
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन
46. निम्न में से किन मुगल सम्राटों ने स्वयं अपनी आत्म-कथा लिखी थी?
(A) शाह आलम और फारूख सियर
(B) बाबर और जहाँगीर
(C) जहाँगीर और शाहजहाँ
(D) अकबर और औरंगजेब
47. किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए “राज्य अपहरण नीति” को नहीं अपनाया गया था ?
(A) सतारा
(B) नागपुर
(C) झांसी
(D) पंजाब
48. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान निम्न में से कौन-सा देश उन तीन धुरी शक्तियों में से एक नहीं था, जिन्होंने मित्र राष्ट्र शक्तियों के विरुद्ध युद्ध किया था ?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) चीन
(D) जापान
49. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है
(A) अनाईमुडी
(B) डोडाबेट्टा
(C) महेंद्रगिरि
(D) नीलगिरि
50. किसी चट्टान को स्व-स्थान पर तोड़ देना कहलाता है
(A) अपरदन
(B) अपक्षयण
(C) व्यापक विनाश
(D) निम्नीकरण
51. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकाश संश्लेषी वर्णक नहीं है?
(A) पर्णहरित (क्लोरोफिल)
(B) फाइकोबिलिन
(C) कैरोटिनॉइड
(D) ऐन्थोसाइनिन
52. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेशेदार प्रोटीन
(A) हीमोग्लोबिन
(B) ऐल्बुमिन
(C) कैरेटिन
(D) एन्जाइम
53. टायफॉइड बुखार किसके द्वारा होता है ?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक
54. जब दो परमाणुओं के बीच आबन्ध बनता है, तो प्रणाली (समुदाय) की ऊर्जा-
(A) वर्धित होती है
(B) घटती है
(C) वैसी ही रहती है।
(D) बढ़ती या घटती रहती है
55. जल का सर्वाधिक घनत्व किस पर होता है ?
(A) 100 °C
(B) 0 °C
(C) 4 °C
(D) 273 °C
56. । माइक्रोन इसके बराबर है
(A) 10-9 मी०
(B) 10-12 मी०
(C) 10-6 मी०
(D) 10-15 मी०
57. 0.3 मी० की तरंगदैर्ध्य वायु में उत्पन्न होती है और यह 300 मी०/से० की गति से यात्रा करती है। यह किस प्रकार की तरंग होगी ?
(A) श्रव्य तरंग
(B) अवश्राविकी तरंग
(C) पराश्रव्य तरंग
(D) सूक्ष्म तरंग
58. प्रोग्राम इनपुट और आउटपुट के बीच का समय क्या कहलाता है ?
(A) टर्न अराउंड टाइम
(B) एग्जिक्यूशन टाइम
(C) वेटिंग टाइम
(D) डिले टाइम
59. भारतीय राष्ट्रीय ग्रिड कम्प्यूटिंग इनीशिएटिव फॉर साइन्टिफिक इंजीनियरिंग एंड अकेडेमिक कम्यूनिटी का नाम है
(A) गंगा
(B) सागा
(C) गरुड़
(D) परम
60. सोडियम कार्बोनेट आम तौर पर इस नाम से जाना जाता है
(A) बेकिंग सोडा (खाने का सोडा) ।
(B) धोने का सोडा (वॉशिंग सोडा)
(C) कॉस्टिक सोडा (दाहक सोडा)
(D) कॉस्टिक पोटाश (दाहक पोटाश)
61. वर्गीकरण की कैरोलस लिनीयस प्रणाली है
(A) प्राकृतिक
(B) कृत्रिम
(C) द्विपद
(D) जातिवृत्तीय
62. एक मीनार के शीर्ष पर खड़े एक व्यक्ति के पास दो गोलक हैं, A और B। वह A गोलक को नीचे की ओर गिराता है और उसी समय गोलक B को क्षैतिज रूप से (समस्तर पर) फेंकता है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) दोनों ही गोलक एक साथ पृथ्वी पर पहुँचेंगे
(B) गोलक A भूमि पर पहले पहुँचेगा
(C) गोलक B भूमि पर पहले पहुँचेगा
(D) प्रश्न अपूर्ण है क्योंकि गोलकों की संहतियाँ नहीं दी गई हैं
63. विमीय सूत्र ML-IT-2 किसके तद्नुरूप है ?
(A) प्रत्यास्थता गुणांक
(B) श्यानता
(C) बल का आघूर्ण
(D) प्रणोद
64. किसी सामग्री (पदार्थ) का सांद्रण जो 50% पशुओं के लिए घातक है क्या कहलाता है ?
(A) LD 50
(B) LC50
(C) NOAEL
(D) ADI
65. ‘डाइऑप्टर’ किसकी इकाई है?
(A) लेन्स की क्षमता की
(B) लेन्स की फोकस दूरी की
(C) प्रकाश की तीव्रता की
(D) ध्वनि की तीव्रता की
66 एक प्रकार का इंटरनेट खाता, जिसमें कम्प्यूटर को सीधे नेट के साथ नहीं जोड़ा जाता है
(A) शेल्ल खाता
(B) केर्नेल खाता
(C) सर्वर खाता
(D) टीसीपी/आईपी खाता
67. आग को बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है
(A) निऑन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
68. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु है
(A) ब्रोमीन
(B) नाइट्रोजन
(C) फ्लुओरीन
(D) क्लोरीन
69. नाइट्रोजन की आयनीकरण ऊर्जा ऑक्सीजन की आयनीकरण ऊर्जा से अधिक है, क्योंकि नाइट्रोजन में है
(A) उच्च आबंध वियोजन ऊर्जा
(B) लघु परमाणु त्रिज्या
(C) स्थिर आधा भरा हुआ 2p उपस्तर
(D) उच्च नाभिकीय आवेश
70. सल्फ्यूरिक अम्ल है
(A) एकक्षारकी
(B) द्विक्षारकी
(C) त्रिक्षारकी
(D) चतुःक्षारकी
71. गैसों के निम्न समूहों में से कौन-सा “हरित घर प्रभाव” में योगदान करता है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड और मीथेन
(B) अमोनिया और ओजोन
(C) कार्बन मोनोक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड
(D) कार्बन टेट्राफ्लोराइड और नाइट्रस ऑक्साइड
72. निम्न में से कौन-सी डिस्क प्रचालन तंत्र (डीओएस) कमांड है ?
(A) लिस्ट
(B) चेन्ज
(C) डुप्लीकेट
(D) फॉरमेट
73. पशुओं का पशु महामारी रोग होता है
(A) कीड़ों द्वारा
(B) जीवाणुओं (बैक्टीरिया) द्वारा
(C) विषाणुओं (वाइरस) द्वारा
(D) प्रोटोजोआ द्वारा
74. मूल परजीवी के रूप में व्यवहार करने वाला पौधा है
(A) फाइकस
(B) सैन्टेलम
(C) कस्कुटा
(D) यूफोर्बिया
75. सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है
(A) लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
(B) एक केन्द्रकाणु (मोनोसाइट)
(C) बिम्बाणु (थ्रोम्बोसाइट)
(D) रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका/एरिथ्रोसाइट)
76. श्रमिक की उत्पादकता बढ़ने पर निम्नलिखित में से क्या घटित होता है ?
(A) संतुलन नकदी मजदूरी में गिरावट
(B) श्रमिक के संतुलन परिमाण में गिरावट
(C) प्रतियोगी फर्मों को अधिक पूंजी के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा
(D) श्रमिक मांग वक्र दाईं ओर स्थानांतरित हो जाता है
77. निम्नलिखित में से क्या उपभोक्ता अर्ध टिकाऊ वस्तुएँ हैं ?
(A) कार और टेलीविजन सेट
(B) दुग्ध और दुग्ध उत्पाद
(C) खाद्यान्न और अन्य खाद्य उत्पाद
(D) पंखा और बिजली की इस्त्री जैसे विद्युत् उपकरण
78. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) अधिकांश कामगार न्यूनतम स्वीकार्य मज़दूरी से कम पर कार्य करेंगे
(B) न्यूनतम स्वीकार्य मज़दूरी किसी फर्म द्वारा किसी कामगार को दी जाने वाली अधिकतम राशि है
(C) आर्थिक लगान बाज़ार मज़दूरी और न्यूनतम स्वीकार्य मज़दूरी के बीच का अंतर होता है
(D) आर्थिक लगान वह राशि होती है जिसे वांछनीय श्रम बाजार में प्रवेश करने के लिए अवश्य अदा किया जाना चाहिए
79. अन्य बातें समान होने पर किसी वस्तु की माँग की मात्रा में कमी किस कारण से हो । सकती है ?
(A) उस वस्तु की कीमत में वृद्धि
(B) उपभोक्ता की आय में वृद्धि
(C) उस वस्तु की कीमत में गिरावट
(D) उपभोक्ता की आय में गिरावट
80. इनमें से किस राजपूत वंश ने अकबर के समक्ष समर्पण नहीं किया ?
(A) परमार
(B) प्रतिहार
(C) राठौड़
(D) सिसोदिया
81. कच्छ-स्थानों में वनस्पति के अपघटन के कारण उत्पन्न गैस है
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) मीथेन
82. कैक्टस में शूल किसका रूपांतरण हैं ?
(A) तना
(B) अनुपर्ण
(C) पत्ते
(D) कलियों
83. ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरयोटिक जीव है
(A) माइक्रोसिस्टिस
(B) माइकोप्लाज्मा
(C) बैक्टीरिया
(D) क्लोरेला
84. इन्द्रधनुष किस कारण से बनता है ?
(A) अपवर्तन और परिक्षेपण
(B) प्रकीर्णन और अपवर्तन
(C) विवर्तन और अपवर्तन
(D) अपवर्तन और परावर्तन
85. विश्व की भूमि का कितना क्षेत्र उष्ण कटिबंधीय वर्षाप्रचुर वन है ?
(A) 2 प्रतिशत
(B) 7 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत
86. ‘पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने के लिए आनुवंशिक लाइब्रेरी” क्या हो सकती है ?
(A) बायो-इंजीनियरी प्रयोगशाला
(B) मानव जीन
(C) मानव जीनोम प्रोजेक्ट
(D) जैव-विविधता
87. विश्व में किस भोजन उत्पाद की बढ़ती हुई क्षुधा उष्कटिबंधीय वनोन्मूलन का प्रमुख कारण है ?
(A) सुअर का मांस
(B) शर्करा
(C) बकरे का मांस
(D) गो-मांस
88. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) एम. के. गांधी
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) एस. राधाकृष्णन
(D) श्री अरबिन्दो
89. किसने 26 बार ऑस्कर पुरस्कार जीता ?
(A) चार्ली चैपलिन
(B) एल्फ्रेड हिचकॉक
(C) वाल्ट डिजनी
(D) आकिरो कुरोसावा
90. जल का क्वथनांक उच्च तुंगता पर किस कारण से घट जाता है ?
(A) निम्न तापमान
(B) निम्न वायुमंडलीय दाब
(C) उच्च तापमान
(D) उच्च वायुमंडलीय दाब
91. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किये जाने वाले ‘हाइपो’ का रासायनिक नाम है
(A) सोडियम थायोसल्फेट
(B) सिल्वर नाइट्रेट
(C) सोडियम नाइट्रेट
(D) सिल्वर आयोडाइड
92. स्टेपी’ शब्द किस जैव-क्षेत्र से सम्बद्ध है ?
(A) घास स्थल
(B) उष्णकटिबंधीय वन
(C) सवाना
(D) शंकुवृक्षी वन
93. किसके शासनकाल में तुलसीदास ने रामचरित्मानस’ लिखी ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
94. भारत में प्रथम इस्पात संयंत्र की स्थापना कहाँ की गई थी?
(A) टाटानगर
(B) बोकारो
(C) कुलटी (पश्चिम बंगाल)
(D) इनमें से कोई नहीं
95. भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला है
(A) मदर टेरेसा
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) लता मंगेशकर
(D) सरोजिनी नायडू
96. जल से पूर्णतया गरे एक पात्र का भार 40 किया है। यदि इसे आधा भरा जाए, तो इस पार का भार 30 किगा० होगा। रिक्त पात्र
(A) 10 किया०
(B) 15 किग्रा०
(C) 20 किगाल
(D) 25 किग्रा०
97. यदि दो संख्याओं का अगर । है एवं उनके वर्ग का असर 3) है, तो बनी संख्या है।
(A) 8
(B) 9
(C) 12
(D) 13
98. एक व्यक्ति की उम्र अभी अपने पुत्र की उम्र की तीन गुनी है। 15 वर्ष में, उसकी उम्र पुत्र के उम्र की दो गनी होगी। पत्र की वर्तमान उम्र है
(A) 15 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 2। वर्ष
(D) 24 वर्ष
99. एक परीक्षा में, कल परीक्षार्थियों के 65% .उत्तीर्ण होते हैं। यदि अनुतीर्ण परीक्षार्थियों की । संख्या 420 है, तो कुल परीक्षार्थियों की संख्या :
(A) 500
(B) 1200
(C) 1000
(D) 1625
100. 210 मीटर लम्बी ट्रेन जिसकी गति 63 किमी०/घंटा है, वो एक सिग्नल पोल को कितने समय में पार कर जायेगी?
(A) 12 सेकण्ड
(B) 14 सेकण्ड
(C) 15 सेकण्ड
(D) 18 सेकण्ड