1. ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) कपिल देव
(B) देव आनंद
(C) शशि थरूर
(D) बिल क्लिंटन
2. एक भूमि के टुकड़े पर एक ही समय में, दो या अधिक फसल साथ-साथ बढ़ाना कहलाता है?
(A) मिश्रित फसल
(B) मिश्रित कृषि
(C) अंतः फसल
(D) कृषि
3. ‘भारतीय तटरक्षक दिवस’ कब मनाया जाता
(A) 1 जनवरी
(B) 22 जनवरी
(C) 1 फरवरी
(D) 4 फरवरी
4. नवीनतम पुस्तक “म्यूजिक, मस्ती और मॉडर्निटी-द सिनेमा ऑफ नासिर हुसैन” के लेखक कौन हैं ?
(A) नासिर हुसैन
(B) अक्षय मनवानी
(C) देवेन्द्र ढोलकिया
(D) आशीष खटवानी
5. पृथ्वी के वातावरण में वातावरणीय दबाव
(A) उच्चता के साथ बढ़ती है
(B) उच्चता के साथ घटती है
(C) उच्चता के साथ अपरिवर्तित रहती है
(D) पहले बढ़ती और बाद में उच्चता के साथ घटती है
6. हाल ही में दुर्लभ ओपल पत्थर (दूधिया पत्थर) कहाँ पर पाया गया है ?
(A) कनाडा
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्राजील
7. क्योटो प्रोटोकोल क्या है ?
(A) यह अम्लीय वर्षा को कम करने के उपाय के लिए देशों के बीच करार है
(B) यह प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण करने के उपाय के लिए देशों के बीच करार है
(C) यह न्यूक्लियर ऊर्जा का प्रयोग शुरू करने के लिए देशों के बीच करार है
(D) यह ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के उपाय के लिए देशों के बीच करार है
8. कौन से गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गाँधीजी ने भाग लिया था ?
(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन, 1930
(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन, 1931
(C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन, 1932
(D) उपर्युक्त सभी में
9. भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ : स्थित है?
(A) जयपुर
(B) देहरादून
(C) हैदराबाद
(D) नई दिल्ली
10. ललित कला अकादमी किसके संवर्धन के लिए समर्पित है ?
(A) ललित कला
(B) साहित्य
(C) संगीत
(D) नृत्य एवं नाटक
11. निम्न में से कौन-सा एक कवक रोग है ?
(A) रिंग वर्म
(B) श्वेत वर्म
(C) हाथी पांव
(D) इनमें से कोई नहीं
12. अग्निशामकों में उपयोगिता इनमें से कौन- सा अम्ल है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) टारटरिक अम्ल
13. इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख किसने बनवाया था?
(A) हरिसेन
(B) महासेन
(C) वीरसेन
(D) विष्णुसेन
14. यदि राष्ट्रपति त्याग-पत्र देना चाहें तो वह अपने त्याग-पत्र किसे संबोधित करेंगे ?
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
15. मेधावी राजस्व अधिकारी टोडर मल ने किसके अधीन सेवा की थी ?
(A) शेरशाह
(B) भगवान दास
(C) हुमायूं
(D) बाज बहादुर
16. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय है ?
(A) अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योगों दोनों को बढ़ावा देना
(B) सरकारी एवं निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व
(C) अमीर एवं गरीब का सह-अस्तित्व
(D) छोटे और बड़े उद्योगों का सह-अस्तित्व
17. पेट्रोलियम का शुद्धिकरण किया जाता है
(A) साधारण आसवन से
(B) अंशीय आसवन से
(C) विघटक आसवन से
(D) इनमें से कोई नहीं
18. भारत में प्रथम जैवमंडल रिजर्व की स्थापना कहाँ हुई थी?
(A) कान्हा
(B) नीलगिरी
(C) नंदा देवी
(D) हजारीबाग
19. हीमोग्लोबिन का कार्य है
(A) ऑक्सीजन का संवहन
(B) बैक्टीरिया को नष्ट करना
(C) एनीमिया की रोकथाम
(D) ऊर्जा का उपयोग करना
20. ब्लैक-होल त्रासदी कहाँ घटी थी ?
(A) मुंगेर
(B) कलकत्ता
(C) मुर्शिदाबाद
(D) ढाका
21. विश्व वन्य-जीव निधि का शिलान्यास किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1865 ई०
(B) 1969 ई०
(C) 1992 ई०
(D) 1961 ई०
22. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 324
23. डॉ. पी. रामाराव समिति निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) कर
(B) रक्षा
(C) उद्योग
(D) कृषि
24. ‘किमोनो’ किस एशियाई देश की परिधान शैली है?
(A) जापान
(B) कोरिया
(C) लाओस
(D) चीन
25. ऐलोरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण-I
(B) मौर्य सम्राट अशोक
(C) गुप्त शासक समुद्रगुप्त
(D) चालुक्य राजा पुलिकेशिन-II
26. रग्बी फुटबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की कितनी संख्या होती है ?
(A) 15
(B) 16
(C) 12
(D) 11
27. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है?
(A) यमुना
(B) सिंधु
(C) सरस्वती
(D) गंगा
28. ‘पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 4 अप्रैल
(B) 22 अप्रैल
(C) 17 सितंबर
(D) 16 फरवरी
29. रैंड किस देश की मुद्रा है ?
(A) नामीबिया
(B) ईरान
(C) रोमानिया
(D) नॉर्वे
30. मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है ? :
(A) ग्लेशियर
(B) भौम जल
(C) तालाब
(D) झीलें
31. यज्ञ सूत्र निम्न में से किस वेद में है ?
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
32. गांधार मूर्तिकला की सर्वोत्तम कृतियाँ कब प्रकट हुई?
(A) मौर्य काल में
(B) कुषाण काल में
(C) गुप्त काल में
(D) हर्ष काल में
33. महाबलिपुरम् में समुद्रतट पर मंदिर किसने बनाया था?
(A) महेंद्र वर्मन-1
(B) नरसिंह वर्मन-1
(C) नदि वर्मन-II
(D) दंडि वर्मन
34. गीता का फारसी में अनुवाद किसने कराया था?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) मुराद
(D) दारा शिकोह
35. गोवा में सती प्रथा समाप्त करने वाला पुर्तगाली गवर्नर था ?
(A) अल्बुकर्क
(B) काबराल
(C) ऐल्मीडा
(D) डी. ब्रेगैन्जा
36. भारत का सबसे दक्षिण में स्थल है
(A) कन्याकुमारी
(B) रामेश्वरम्
(C) धनुषकोडी
(D) इंदिरा पाइंट
37. लाल सागर और भूमध्य सागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है
(A) पनामा जलडमरूमध्य
(B) स्वेज जलडमरूमध्य
(C) पाक जलडमरूमध्य
(D) बेरिंग जलडमरूमध्य
38. पश्चिमी तट के ऊपरी भाग को कहते हैं
(A) कारोमंडल तट
(B) मालाबार तट
(C) कोंकण तट
(D) उत्तरी सरकार्स
39. निम्न में से किसको ऑस्ट्रेलिया का ‘लॉफिंग जैक’ कहते हैं?
(A) प्लैटीपस
(B) कूकाबारा
(C) कोआला
(D) लायर पक्षी
40. ऊपरी मृदा की अधिकतर मात्रा बनाई गई है
(A) आग्नेय शैल द्वारा
(B) अवसादी शैल द्वारा
(C) कायांतरित शैल द्वारा
(D) जैविक अपभ्रंशन द्वारा
41. भारत में सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल की दृष्टि से) कौन-सा है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश
42. निम्न में से कौन-सा ‘मानव विकास सूचक’ का आयाम नहीं है?
(A) जीवन प्रत्याशा
(B) ज्ञान
(C) सामाजिक स्थिति
(D) जीवन स्तर
43. निम्न में से किसको केन्द्रीय सरकार के वर्तमान राजस्व में शामिल नहीं किया जाता?
(A) कर-राजस्व
(B) करेतर-राजस्व
(C) ऋण
(D) ऋण का भुगतान
44. पूरक वस्तुओं की मांग को कहा जाता है–
(A) संयुक्त माँग
(B) व्युत्पन्न माँग
(C) प्रत्यक्ष माँग
(D) तिर्यक् माँग
45. यह आह्वान किसने किया है “प्रकृति को वापस जाओ”?
(A) प्लैटो
(B) ऐरिस्टोटल
(C) रूसो
(D) हॉब्स
46. निम्न में से कौन-सी भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?
(A) सरकार का संसदीय रूप
(B) न्यायपालिका की स्वतंत्रता
(C) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप
(D) संघीय सरकार
47. पंचायती राज प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित
(A) केन्द्रीकरण
(B) विकेन्द्रीकरण
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
48. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री
49. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह निर्णय किसके द्वारा किया जाएगा?
(A) वित्त मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यसभा अध्यक्ष
(D) लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर)
50. रिट जारी किए जाते हैं
(A) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(B) उच्च न्यायालय द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों द्वारा
51. वर्गीकरण का प्राकृतिक सिस्टम किस वनस्पति विज्ञानी ने प्रस्तुत किया था ?
(A) भारतीय
(B) जर्मन
(C) स्वीडिश
(D) ब्रिटिश
52. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है कि प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है ?
(A) व्यतिकरण
(B) विवर्तन
(C) ध्रुवीकरण
(D) अपवर्तन
53. ROM के सभी रूपों को और क्या कहते
(A) फ्रीवेयर
(B) मिडिलवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) शेयरवेयर
54. सरलतम सीपीयू-अनुसूची कलन विधि क्या है?
(A) एस. जे. एफ. अनुसूची कलन विधि
(B) राउंड-रॉबिन अनुसूची कलन विधि
(C) बहुस्तरीय अनुसूची कलन विधि
(D) एफ.सी.एफ.एस. अनुसूची कलन विधि
55. प्लैंक के अचर में किसका आयाम होता है।
(A) ऊर्जा
(B) रैखिक गति
(C) कोणीय गति
(D) बल
56. प्रस्वेदन किस स्थिति में बढ़ता है ?
(A) गर्म, शुष्क और हवादार स्थिति में
(B) गर्म, नम और हवादार स्थिति में
(C) ठंडी, नम और हवादार स्थिति में
(D) ठंडी, शुष्क और शांत स्थिति में
57. क्रिसमस फैक्टर किसमें निहित होता है ?
(A) रक्त जमाव
(B) उत्सर्जन
(C) पाचन
(D) श्वसन
58. यदि जाइलम और फ्लोएम को एक ही त्रिज्या में व्यवस्थित किया जाए तो ऐसे संवहन पल को क्या कहते हैं ?
(A) संपार्श्विक
(B) द्विसंपार्श्विक
(C) केन्द्रक
(D) त्रिज्य
59. एमिनो एसिड की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है ?
(A) ऐल्केलॉइड
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट
60. विषम-मिश्रण से लोहे की परत को किस तकनीक से पृथक् किया जा सकता है ?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) चुम्बकीकरण
(C) अवसादन
(D) वाष्पीकरण
61. जैव तंत्र में संख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बहुतायत में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन
62. खुले पाइप से वायुधमन किसका उदाहरण
(A) समतापी प्रक्रिया
(B) समआयतनी प्रक्रिया
(C) समदाबी प्रक्रिया
(D) रुद्धोष्म प्रक्रिया
63. इस्पात के गोले में पदार्थ की मात्रा उसका क्या होती है ?
(A) वजन
(B) द्रव्यमान
(C) घनत्व
(D) आयतन
64. धातुओं का राजा’ क्या है ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) ऐलुमिनियम
65. मीनामाता रोग किसके द्वारा पानी के प्रदूषण से फैलता है ?
(A) लेड
(B) टिन
(C) मेथिल आइसोसायनेट
(D) पारद
66. विद्युत् और चुम्बकत्व के बीच लिंक को खोज किसने की थी ?
(A) वोल्टा
(B) मैक्सवेल
(C) डीजल
(D) माइकल फैराडे
67. न्यूक्लियर त्रिज्या को अभिव्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त यूनिट क्या है ?
(A) नैनोमीटर
(B) फर्मी
(C) ऐंग्सट्रम
(D) माइक्रोन
68. पद ‘जीन’ किसने बनाया था ?
(A) मेण्डेल
(B) जोहान्सेन
(C) वाटसन
(D) बीडल
69. पूतिजीवी वे जीवन हैं जो आहार के लिए निर्भर करते हैं
(A) जीवित पादपों पर
(B) जीवित जंतुओं पर
(C) मृत और क्षय मान सामग्री पर
(D) अकार्बनिक रासायनिक यौगिकों पर
70. RBC वायु श्वसन नहीं करते, क्योंकि उनमें नहीं होते
(A) सूत्रकणिकाएँ (माइटोकॉन्ड्रिया)
(B) न्यूक्लिअस
(C) अंतर्द्रव्यी जालिकाभ (रेटिकुलम)
(D) लयनकाय (लाइसोसोम)
71. समयुग्मजी अप्रभावी और विषमयुग्मजी पादप के बीच संकरण होता है
(A) प्रतीप संकरण
(B) परीक्षार्थ संकरण
(C) एकसंकर संकरण
(D) द्विसंकर संकरण
72. डीएनए में होती है
(A) पेन्टोस शर्करा
(B) हैक्सोस शर्करा
(C) एरिथ्रोस शर्करा
(D) सीडोहेप्टुलोस शर्करा
73. जीवित संसार में सबसे प्रचुर एन्जाइम है
(A) रूबिस्को
(B) इन्वर्टेस
(C) डीएनएस
(D) जाइमेज
74. एक्स-रे क्षेत्र स्थित है
(A) पराबैंगनी और दृश्य क्षेत्र के बीच
(B) दृश्य और अवरक्त क्षेत्र के बीच
(C) गामा-रे और पराबैंगनी क्षेत्र के बीच
(D) लघु रेडियो तरंगों और दीर्घ रेडियो तरंगों के बीच
75. आकाश में तारा टिमटिमाता हुआ दिखाई देने का कारण है
(A) वायुमंडल द्वारा प्रकाश को छितराना
(B) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का परावर्तन
(C) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का अपवर्तन
(D) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का विवर्तन
76. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घवृत्ताकार है ?
(A) केप्लर
(B) गैलीलियो
(C) न्यूटन
(D) कॉपरनिकस
77. विश्व के कितने धरातल में पानी है?
(A) 55%
(B) 70%
(C) 80%
(D) 25%
78. प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
79. अरुंधति राय किस पुस्तक की लेखिका हैं ?
(A) गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
(B) माई चाइल्डहुड डेज
(C) द टिन ड्रम
(D) डिस्प्रेस
80. तमिलनाडु के निम्नलिखित जिलों में कौन-सा जिला लवणता वृद्धि के कारण खेती के योग्य नहीं है?
(A) कोयंबटूर
(B) तिरुचिरापल्ली
(C) नागापट्टिनम
(D) रामनाथपुरम्
81. किसी तत्त्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है ?
(A) वाष्प घनत्व
(B) सापेक्ष ताप
(C) परमाणु भार
(D) अणु भार
82. क्लोरोफ्लूरो कार्बन, ज्यादातर कहाँ इस्तेमाल होते हैं?
(A) माइक्रो ओवनों में
(B) सौर्य हीटरों में
(C) धुलाई मशीनों में
(D) रेफ्रिजरेटरों में
83. जब कोई कम्प्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है, तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है ?
(A) रैम
(B) रोम
(C) अनम्यिका (हार्ड डिस्क)
(D) नम्यिका (फ्लॉपी डिस्क)
84. भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदायी प्रमुख प्रदूषक कौन-सा था?
(A) मिथाइल आइसोसायनेट
(B) ब्रोमीन
(C) क्लोरोफ्लूरो कार्बन
(D) क्लोरीन
85. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना बी. आर. अम्बेडकर द्वारा की गई थी?
(A) स्वराज पार्टी
(B) समाज समता पार्टी
(C) अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिसंघ
(D) स्वतंत्र श्रमिक दल
86. भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता?
(A) संसद
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उच्चतम न्यायालय
87. सिखों के धार्मिक स्थलों में निम्न में से कौन-सा स्थल भारत में नहीं है ?
(A) ननकाना साहिब
(B) नानदेद
(C) पाऊँटा साहिब
(D) केशगढ़ साहिब
88. निम्न में किस संगठन का मुख्यालय जेनेवा में नहीं है ?
(A) खाद्य एवं कृषि संगठन
(B) विश्व मौसमविज्ञानी संगठन
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) विश्व व्यापार संगठन
89. किस इको-प्रणाली में ग्रासलैंड शामिल किया जाता है ?
(A) मरीन
(B) ताजा पानी
(C) स्थलीय
(D) कृत्रिम
90. निम्न में किस यूरोपीय संघ के देश की अपनी निजी मुद्रा है और उसने यूरो को नहीं अपनाया ?
(A) फ्रांस –
(B) जर्मनी
(C) स्वीडन
(D) स्पेन
91. आधुनिक हिंदी साहित्य का अग्रणी साहित्यकार कौन है ?
(A) श्रीनिवास दास
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) देवकीनंदन खन्नी
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
92. निम्न में से किस देश को यूरोपीय संघ के 28वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ?
(A) बल्गेरिया
(B) क्रोएशिया
(C) साइप्रस
(D) रोमानिया
93. निम्न में से कौन-सा जोड़ा गलत है ?
खेल – मैदान
(A) व्यायाम – ट्रैक
(B) बेसबाल – कोर्ट
(C) गोल्फ – कोर्स
(D) कुश्ती – अखाड़ा
94. निम्न में से कौन-सा अमरीकी राष्ट्रपति, राष्ट्रपति बनने से पहले एक सुप्रसिद्ध फिल्म/टी.वी. अभिनेता था ?
(A) जॉन एफ. केनेडी
(B) जेराल्ड आर. फांड
(C) रिचर्ड निक्सन
(D) रोनाल्ड रीगन
95. भारत के निम्न संग्रहालयों में किसका स्थान गलत ढंग से अंकित है ?
(A) राष्ट्रीय रेल संग्रहालय – नई दिल्ली
(B) वस्त्रों का कैलिको संग्रहालय – मुंबई
(C) सालारजंग संग्रहालय – हैदराबाद
(D) नेपियर संग्रहालय – तिरुवनंतपुरम्
96. A एक कार्य को 18 दिन में पूरा करता है और B उसी कार्य को A से आधे समय में । दोनों मिलकर एक दिन में कार्य का कितना भाग पूरा करेंगे?
(A) 1/6
(B) 1/9
(C) 2/5
(D) 2/7
97. एक व्यापारी कुछ वस्तुएँ 150 रु० में खरीदता है। इस पर लागत का 12% अतिरिक्त खर्च करने के बाद कितने में बेचने पर 10% लाभ होगा?
(A) 184.80 रु०
(B) 185.80 रु०
(C) 187.80 रु०
(D) 188.80 रु०
98. तीन संख्याओं का औसत 28 है। पहली संख्या दूसरी की आधी है और तीसरी दूसरी की दुगुनी है। तीसरी संख्या है ?
(A) 18
(B) 24
(C) 36
(D) 48
99. एक कमरे की लंबाई 5.5 मी०, चौड़ाई 3.75 मी० है। फर्श का पत्थर बिछाने के लिए 800 रु. प्रति वर्ग मीटर की दर से लागत ज्ञात कीजिये।
(A) 15,000 रु०
(B) 15,550 रु०
(C) 15,600 रु०
(D) 16,500 रु०
100. एक रेलगाड़ी 108 किमी० प्रति घण्टा के वेग से गतिमान है तो उसका वेग मीटर प्रति सेकण्ड होगा।
(A) 10.8
(B) 18
(C) 30
(D) 38.8