Bihar Police SI Question Paper - Bihar Police SI Previous Year Question Paper, Bihar Police Question Paper | BPSSC SI PDF Download.
BPSC Daroga ( SI )

Bihar Police SI Question Paper – Bihar Police SI Previous Year Question Paper, Bihar Police Question Paper | BPSSC SI PDF Download.

Bihar Police SI Question Paper – Bihar Police SI Previous Year Question Paper, Bihar Police Question Paper | BPSSC SI PDF Download.

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. निम्न में से किस वर्ष को भारतीय स्वतंत्रता के प्रथम युद्ध की तिथि माना जाता है ?

(A) 1757 ई०
(B) 1857 ई०
(C) 1930 ई०
(D) 1942 ई०

Answer ⇒ B

2. “होमरूल मेरा जन्म-सिद्ध अधिकार है।” यह घोषणा किसने की थी ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बी. जी. तिलक
(D) सुभाषचन्द्र बोस

Answer ⇒ C

3. गाँधीजी ने किस वर्ष दाण्डी यात्रा शुरू की ?

(A) 1929 ई०
(B) 1928 ई०
(C) 1927 ई०
(D) 1930 ई०

Answer ⇒ D

4. लोहे की कील को जंग लगने से, इसका भार

(A) अधिक होगा
(B) कम होगा।
(C) उतना ही रहेगा सा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

5. ‘सीमान्त गाँधी’ किसे कहा जाता था ?

(A) एम० के० गाँधी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(C) अली मुहम्मद खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

6. दो बिंदुओं के बीच के विभवांतर को मापने के लिए …… उपकरण का उपयोग करते हैं ।

(A) गैल्वनोमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) एमीटर
(D) शेरोमीटर ।

Answer ⇒ B

7.छठी शताब्दी ई० पू० में बिम्बिसार …… पर राज्य करता था।

(A) कोसल
(B) मगध
(C) अवन्ति
(D) वत्स

Answer ⇒ B

8. त्रि-आबंध …….. में होता है।

(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) ब्यूटेन
(D) ऐसीटिलीन

Answer ⇒ D

9. मौर्य वंश में अन्तिम शासक कौन था ?

(A) अशोक
(B) बिन्दुसार –
(C) दशरथ
(D) बृहद्रथ

Answer ⇒ D

Bihar Police SI Question Paper

10. गौतमीपुत्र शातकर्णि का सम्बन्ध किस राजवंश से था?

(A) शक
(B) सातवाहन
(C) हिन्दू-यवन
(D) शुंग

Answer ⇒ B

11. निम्नलिखित में से कौन मौर्य शासक अशोक की रानी थी?

(A) नागनिका
(B) कारुवाकी
(C) ध्रुवदेवी
(D) कोसलदेवी

Answer ⇒ B

12. गामा-किरणें होती हैं

(A) उच्च ऊर्जा वाली इलेक्ट्रॉन्स
(B) निम्न ऊर्जा वाली इलेक्ट्रॉन्स
(C) उच्च ऊर्जा वाली प्रोटॉन्स
(D) उच्च ऊर्जा वाली विद्युत् चुंबकीय तरंगे

Answer ⇒ D

13. काँच है

(A) क्रिस्टलीय ठोस
(B) अतिशीतित द्रव
(C) द्रव क्रिस्टल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

14. किस गुप्त शासक ने शकों को पराजित किया और इस कारण ‘शकारि’ कहलाया ?

(A) समुद्रगुप्त
(B) रामगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त-II
(D) कुमारगुप्त

Answer ⇒ C

15. थानेश्वर राजधानी थी

(A) परवर्ती गुप्तों की
(B) मौखरियों की
(C) पालों की
(D) वर्धनों की

Answer ⇒ D

16. सिन्ध पर सफल आक्रमण करने वाला प्रथम अरब कौन था?

(A) हज्जाज
(B) मुहम्मद-बिन-कासिम है ।
(C) दाऊद खाँ
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Answer ⇒ B

17. निम्नलिखित में से कौन-सा ताँबे का अयस्क नहीं है ?

(A) क्यूपराइट
(B) मैलेकाइट
(C) चैल्कोसाइट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ D

18. ‘सुलहकुल’ की नीति किसके द्वारा अपनायी गयी थी?

(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर

Answer ⇒ C

19. निम्न में से किस मुगल सम्राट के शासन काल में प्रसिद्ध मयूर सिंहासन बनवाया गया था?

(A) अकबर
(B) दारा शिकोह
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ

Answer ⇒ D

Bihar Police SI Previous Year Question Paper

20. मुगल सम्राटों में से किसने ‘आलमगीर’ की उपाधि धारण की थी?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) बहादुरशाह

Answer ⇒ C

21. ब्रिटिश काल में भारत में हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून के लिए किसे श्रेय दिया जाता है ?

(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) राजा राममोहन राय
(C) सी. आर. दास
(D) मोतीलाल नेहरू

Answer ⇒ A

22. रवीन्द्रनाथ टैगोर को किसके लिए नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ ?

(A) गोरा
(B) नौकाडूबी
(C) गीतांजलि
(D) काबुलीवाला

Answer ⇒ C

23. रासायनिक धातु ‘जस्ता’ का संकेत क्या है ?

(A) Zc
(B) Zn
(C) Zi
(D) Z

Answer ⇒ B

24. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?

(A) डी. डी. कर्वे
(B) एम. जी. रानाडे
(C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(D) गणेश शंकर विद्यार्थी

Answer ⇒ A

25. ऋग्वैदिक देवमण्डल का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण देवता कौन है ?

(A) इन्द्र
(B) वरुण
(C) मित्र
(D) अग्नि

Answer ⇒ A

26. अनुलोम विवाह, विवाह का वह प्रकार है जिसमें वधू वर के वर्ण से …….. वर्ण से सम्बन्धित होती है।

(A) उच्च
(B) निम्न
(C) समान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

27.पाणिनि-कृत ‘अष्टाध्यायी’ किससे सम्बन्धित ग्रंथ है ?

(A) संगीत
(B) राजनीति
(C) व्याकरण
(D) धर्म

Answer ⇒ C

28. ‘मृच्छकटिकम्’ का लेखक कौन है ?

(A) कालिदास
(B) बाणभट्ट
(C) भारवि
(D) शूद्रका

Answer ⇒ D

29. ‘त्रयी’ का अभिप्राय है

(A) तीन वेद
(B) तीन गुण
(C) तीन पुरुषार्थ
(D) तीन वर्ण

Answer ⇒ A

Bihar Police Question Paper | BPSSC SI PDF Download.

30. नेत्रदान में दाता की आँख के कौन-से भाग का उपयोग होता है ? जा

(A) आइरिस
(B) लेन्स र
(C) कॉर्निया
(D) रेटिना

Answer ⇒ C

31. निम्नलिखित ग्रंथों में से अमीर खुसरो ने किसकी रचना की?

(A) राजतरंगिणी
(B) पृथ्वीराज रासो
(C) नूर-सिपहर
(D) अकबरनामा

Answer ⇒ C

32. सूफीवाद किससे घनिष्ठतः सम्बन्धित है ?

(A) बौद्ध धर्म
(B) शैव धर्म
(C) यहूदी धर्म
(D) इस्लाम धर्म

Answer ⇒ D

33. समर्थ रामदास किसके गुरु थे?

(A) शिवाजी
(B) राणा प्रताप
(C) सम्भाजी
(D) बाजीराव

Answer ⇒ A

34. निम्नलिखित भक्तिकालीन सन्तों में से कौन कृष्ण का आराधक नहीं था ?

(A) मीराबाई
(B) चैतन्य
(C) सूरदास
(D) कबीर

Answer ⇒ D

35. दो पत्रिकाओं ‘नवजीवन’ तथा ‘यंग इंडिया’ का सम्पादन किसने किया था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) अरविन्द घोष
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) मोतीलाल नेहरू

Answer ⇒ A

36. निम्नलिखित में से कौन ‘जुड़वा नगर’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) हैदराबाद-सिकन्दराबाद
(B) लखनऊ-कानपुर
(C) मुम्बई-पुणे
(D) पटना-गया

Answer ⇒ A

37. छोटानागपुर किस राज्य का भाग है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) झारखण्ड
(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒ C

38. सोन नदी का स्रोत है

(A) अमरकंटक
(B) गंगोत्री
(C) मानसरोवर
(D) यमुनोत्री

Answer ⇒ A

39. निम्नलिखित में से कौन एक प्रवाल द्वीप है ?

(A) अंडमान
(B) दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) पाराद्वीप

Answer ⇒ C

40. ‘बादल फटना’ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में होता है ?

(A) गंगा का मैदान
(B) हिमालय मैदान
(C) प्रायद्वीपीय मैदान
(D) तटीय आंध्र मैदान

Answer ⇒ B

Bihar SI Previous Year Question Papers: Download PDF Here

41. हिमालय का पर्वत-पदीय क्षेत्र किस नाम से जाना जाता है ?

(A) सुन्दरवन
(B) रन
(C) तराई
(D) दुआर

Answer ⇒ C

42. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें फसलों के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है ?

(A) बिहार
(B) नागालैंड
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा का दावा

Answer ⇒ A

43. 2011 की जनगणना में निम्नलिखित राज्यों में से कौन सबसे अधिक जनसंख्या वाला था ?

(A) आसाम
(B) बिहार
(C) गोवा
(D) मेघालय य

Answer ⇒ B

44. हाइड्रोजन गैस की प्रवाह से तेल को वसा में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है

(A) सपोनिफिकेशन
(B) ऑक्सीडेशन
(C) कार्बोनेशन
(D) हाइड्रोजनेशन

Answer ⇒ D

45. वर्तमान बिहार राज्य किस वर्ष बनाया गया ?

(A) 2000 ई०
(B) 1956 ई०
(C) 1951 ई०
(D) 1936 ई०

Answer ⇒ A

46. निम्नलिखित में से उत्तर से दक्षिण नदियों का कौन-सा एक क्रम सही है ?

(A) गंगा, नर्मदा, महानदी, गोदावरी
(B) गंगा, महानदी, नर्मदा, गोदावरी
(C) नर्मदा, गंगा, गोदावरी, महानदी
(D) गोदावरी, महानदी, नर्मदा, गंगा

Answer ⇒ A

47. सहयाद्रि श्रेणी का अन्य नाम है

(A) शिवालिक श्रेणी
(B) बृहत् हिमालय
(C) पूर्वी घाट
(D) पश्चिमी घाट

Answer ⇒ D

48. निम्नलिखित में से कौन-सी बिहार की खरीफ फसल है ?

(A) जौ
(B) चना
(C) धान
(D) गेहूँ

Answer ⇒ C

49. ‘थार’ क्षेत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में विस्तृत है ?

(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान

Answer ⇒ D

Bihar Police SI Question Paper PDF Download For Practice

50. रानीगंज किसके लिए जाना जाता है ?

(A) बॉक्साइट निक्षेप
(B) कोयला निक्षेप से
(C) ताँबा निक्षेप
(D) टिन अयस्क

Answer ⇒ B

51. निम्न में से कौन मुख्य मसाला उत्पादक हैं ?

(A) पठारी ट्रैप
(B) मालाबार तट
(C) कोरोमण्डल तट
(D) सुन्दरबन डेल्टा

Answer ⇒ B

52. भारत में फसल के प्रकार को निर्धारित किया गया है

(A) सरकारी नीति द्वारा
(B) कृषि भूमि द्वारा
(C) भूमि के मालिक द्वारा
(D) वर्षा के परिमाण तथा तापक्रम द्वारा

Answer ⇒ D

53. उत्तम मान का गन्ना दक्षिण भारत में उत्पन्न होता है। इसका कारण है

(A) गर्म एवं आर्द्र जलवायु
(B) शीतकालीन वर्षा
(C) समृद्ध जलोढ़ मिट्टी
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ A

54. चुम्बकीय क्षेत्र अंतक्रिया नहीं करता है

(A) स्थिर आवेशों के साथ
(B) चलायमान आवेशों के साथ
(C) स्थिर स्थायी चुम्बकों के साथ
(D) चलायमान स्थायी चुम्बकों के साथ

Answer ⇒ A

55. अल्पसंख्यकों हेतु विकास तथा कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रमों की सूचना देने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन का नाम क्या है ?

(A) किस्मत
(B) खिदमत
(C) करामात
(D) कानाकानी

Answer ⇒ B

56. निम्नलिखित में से कौन एक रासायनिक अभिक्रिया नहीं है ?

(A) दूध का दही में परिवर्तन
(B) काष्ठ का जलना
(C) जल में लवण का घुलना
(D) लोहा का मोरचा लगना ..!

Answer ⇒ C

57. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं निम्न कूटों से सही उत्तर का चयन कीजए

सूची-I                                 सूची-II

(a) धोने का सोडा             1. सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b) कास्टिक सोडा           2. कॉपर सल्फेट
(c) तूतिया                           3. सोडियम थायोसल्फेट
(d) हाइपो                           4. सोडियम कार्बोनेट

कूट :   (a)    (b)        (c)      (d)

(A)      4        1           2        3
(B)      2        3           1        4
(C)     1         4           2         3
(D)     4        1            3        2

Answer ⇒ A

58. इनमें से कौन ओलम्पिक 2020 खेलों की मेजबानी करेगा?

(A) रोम
(B) मैड्रिड
(C) इस्तान्बुल
(D) टोकियो

Answer ⇒ D

59. इनमें से कौन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कभी गवर्नर नहीं रहे हैं?

(A) मनमोहन सिंह
(B) बिमल जालान
(C) रघुराम राजन
(D) मोंटेक सिंह अहलुवालिया ।

Answer ⇒ D

Bihar Police SI Previous Papers With Answers PDF Download

60. ‘यंग बंगाल’ आंदोलन के नेता थे

(A) प्रिंस द्वारकानाथ ठाकुर
(B) चंद्रशेखर देव
(C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(D) हेनरी लुई विवियन डेरोजियो

Answer ⇒ D

61. स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद बिहार के राज्यपाल पद किसने ग्रहण किया था ?

(A) जयरामदास दौलतराम
(B) रंगनाथ रामचन्द्र दिवाकर
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) नित्यानन्द कानूनगो

Answer ⇒ A

62. भारत में बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है

(A) 2010-2015
(B) 2011-2016
(C) 2012-2017
(D) 2013-2018

Answer ⇒ C

63. वह नदी घाटी जिसे ‘भारत का रूर (Ruhr)’के नाम से पुकारा जाता है, है

(A) दामोदर
(B) गोदावरी
(C) हुगली
(D) पेरियर

Answer ⇒ A

64. ‘ककोलत’ जलप्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है ?

(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) नवादा
(D) गया

Answer ⇒ C

65. निम्नलिखित फसलों में से किसमें सबसे अधिक प्रकाश-संश्लेषण सक्रियता होती है ?

(A) कपास
(B) गन्ना
(C) गेहूँ
(D) धान

Answer ⇒ B

66. निम्नलिखित वक्तव्यों में से कौन चाय तथा कहवा की खेती के बारे में सत्य है ?

(A) कहवा की अपेक्षा चाय की पैदावारी अधि कतर ऊँचाई में होती है
(B) चाय की अपेक्षा कहवा की पैदावारी अधि कतर ऊँचाई में होती हैं
(C) दोनों की पैदावारी लगभग समान ऊँचाई में होती है
(D) दोनों फसलों के बीच जलवायु का कोई सम्बन्ध नहीं है

Answer ⇒ A

67. धान की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन-सी है?

(A) काली मिट्टी
(B) दुमट मिट्टी
(C) सख्त मिट्टी
(D) लाल मिट्टी

Answer ⇒ B

68. किस दुष्कर्म या किन दुष्कर्मों के लिए क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) ऐक्ट, 2013 में कठोर दण्ड का प्रावधान है ?

(A) बलात्कार
(B) ऐसिड आघात
(C) पीछा करना एवं अशिष्ट आचरण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

69. इनमें से किस राज्य ने 30000 दखलदारी किसानों को अभिरक्षक भूमि का खातेदारी अधिकार देने का निर्णय लिया है ?

(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा

Answer ⇒ B

bihar daroga mains question paper in hindi pdf 2020

70. विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेडल (पदक) पाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं ?

(A) सायना नेहवाल
(B) सानिया मिर्जा
(C) पी. वी. सिन्धु
(D) अंजलि बंसल

Answer ⇒ C

71. जुगनू क्या है?

(A) पक्षी
(B) स्तनधारी
(C) कीट
(D) पौधा

Answer ⇒ C

72. सोने के आभूषणों को साफ किया जाता है

(A) सोडियम हाइड्रॉक्साइड से
(B) सिरका से
(C) सोडियम क्लोराइड से
(D) ऐक्वारेजिया से

Answer ⇒ D

73. नाखून पॉलिश उतारने वाले में होता है

(A) ऐसिटिक अम्ल
(B) ऐसीटोन
(C) ऐल्कोहल
(D) फॉर्मलीन

Answer ⇒ B

74. ऊष्मक की कुण्डली बनी होती है

(A) लोहे की
(B) इस्पात की
(C) नाइक्रॉक की
(D) टंग्स्टेन की

Answer ⇒ C

75. समाचार-पत्र में लपेटे हुए भोजन के संदूषित होने की सम्भावना है

(A) कैल्सियम से
(B) मैग्नीशियम से
(C) कोबाल्ट से
(D) सीसा से

Answer ⇒ D

76. ………. में बाधा उत्पन्न होने से हृदयाघात होता है।

(A) फुप्फुस धमनी
(B) हृद्-धमनी
(C) हृद्-शिरा
(D) फुप्फुस शिरा

Answer ⇒ B

77. मिर्च बौछार, एक दंगा-नियंत्रण दुरुत्साहक, में मुख्यतः होता है

(A) कैपसेशिन
(B) काली मिर्च
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

Answer ⇒ A

78. दीमक नियंत्रण में किस पीड़क-जीवनाशी का प्रयोग किया जाता है ?

(A) डी. डी. टी.
(B) ऐट्राजीन
(C) ऐल्ड्रिन
(D) कार्बोनिल

Answer ⇒ C

79. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत को समावेश करने का उद्देश्य क्या स्थापित करना है ?

(A) राजनीतिक लोकतंत्र
(B) सामाजिक लोकतंत्र
(C) गाँधीवादी लोकतंत्र
(D) सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र

Answer ⇒ D

sub inspector previous year question paper pdf

80. सेब के सुवास का मुख्यतः कारण होता है

(A) ईथनॉल
(B) फॉर्मलीन
(C) बेन्जीन
(D) सुक्रोज

Answer ⇒ A

81.FM का ब्रॉडबैंड निम्नलिखित में से किसमें आता है ?

(A) SHF
(B) HF
(C) UHF
(D) VHF

Answer ⇒ A

82. केशकल्प में हाइड्रोजन परऑक्साइड की क्या भूमिका है ?

(A) रंजक का ऑक्सीकरण करना
(B) रंजक का अपचयन करना
(C) रंजक को पतला करना
(D) रंजक की मात्रा बढ़ाना

Answer ⇒ A

83. स्पैम का सम्बन्ध है

(A) संगीत से
(B) कला से
(C) खेल से
(D) कम्प्यू टर से

Answer ⇒ D

84. जीभ के किस भाग पर कड़वे स्वादग्राही स्थित होते हैं?

(A) अग्रभाग में
(B) मूल में
(C) किनारों में
(D) पिछले मध्य भाग में

Answer ⇒ D

85. इनमें से कौन-सा एक 3G दूर-संचार है ?

(A) UMTS तथा GRPS
(B) GRPS तथा EDGE
(C) WiMAX तथा EDGE
(D) WiMAX तथा UMTS

Answer ⇒ D

86. बहु-विकल्पी प्रश्नों के उत्तर जाँचने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुख्यतः उपयोग किया जाता है ?

(A) OCR
(B) MICR
(C) OMR
(D) PCR

Answer ⇒ C

87. जहाज के पेंदे में मैग्निशियम खण्ड लगाए जाते हैं, जहाज को किससे बचाने के लिए ?

(A) अन्तर्जलीय शैलों तथा क्षति से
(B) शार्क द्वारा आक्रमण से भी
(C) जल व लवणों के प्रवाह से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

88. गर्भवती महिला में कौन-सा हॉर्मोन ‘प्रसव’ उत्पन्न कर सकता है ?

(A) इन्सुलिन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) थाइरॉक्सिन
(D) वैसोप्रेसिन

Answer ⇒ B

89. कीट जल सतह पर दौड़ने में सक्षम होते हैं, क्योंकि

(A) कीट तैर सकते हैं
(B) कीटों का भार कम होता है
(C) पृष्ठ-तनाव जल सतह को एक लचीली झिल्ली के समान बना देता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

bihar si question bank book

90. पौधों के किस भाग से केसर प्राप्त होता है ?

(A) सम्पूर्ण पुष्प से
(B) वर्तिकान व वर्तिका से
(C) तने से
(D) पत्तों से

Answer ⇒ B

91. प्याज के किस रासायनिक यौगिक के कारण … आँखों में आँसू आ जाते हैं ? ..

(A) क्लोराइड
(B) फॉस्फेट
(C) नाइट्रेट
(D) सल्फाइड

Answer ⇒ D

92.गुरदे की पथरी मुख्यतः बनती है

(A) सिलिकेट से
(B) सोडियम क्लोराइड से
(C) कैल्सियम ऑक्जलेट से
(D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट से

Answer ⇒ C

93. निम्नलिखित में से किसके द्वारा एक पुराना लिखा हुआ क्षीण पदार्थ आसानी से पढ़ा जा सकता है?

(A) IR किरणें
(B) X-किरणें
(C) a -किरणें
(D) y-किरणें

Answer ⇒ A

94. भारत में विद्युत् आपूर्ति प्रणाली में कौन-सा प्राचल स्थिर रखा जाता है ?

(A) विद्युत् शक्ति
(B) प्रवाह
(C) आवृत्ति
(D) वोल्टेज

Answer ⇒ C

95. ध्वनि-चित्रण (सोनोग्राफी) में कौन-सी तरंगों का प्रयोग होता है ?

(A) ध्वनि तरंगें
(B) पराध्वनिक तरंगें
(C) सूक्ष्म तरंगें
(D) अवरक्त तरंगें

Answer ⇒ B

96. एक नाविक धारा के विरुद्ध 40 मिनट में 2 किमी० जाता है और उसी स्थान पर 30 मिनट में वापस आता है। स्थिर जल में उसके नाव खेने की दर क्या है ?

(A)2.5 किमी०/घंटा
(B) 3.0 किमी०/घंटा
(C) 3.5 किमी०/घंटा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

97.Pऔर Q एक काम की 40 दिनों में कर सकते हैं। P अकेला उस काम का 1/5 भाग 10 दिनों में कर सकता है। Q अकेला उस काम को कितने दिनों में पूरा करेगा ?

(A) 100 दिन
(B) 50 दिन
(C) 200 दिन
(D) 150 दिन

Answer ⇒ C

98.A और B एक व्यापार में 3 : 2 अनुपात में निवेश करते हैं। यदि कुल लाभ का 2% दान में चला जाता है और बची धनराशि में से A का हिस्सा 7,056 रु० है, तो कुल लाभ होगा

(A) 13,000 रु०
(B) 12,000 रु०
(C) 11,000 रु०
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

99. दो व्यक्तियों की वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 2 है और 10 वर्ष पहले अनुपात 2 : 1 था। 5 वर्ष बाद उनके आयु का अनुपात क्या होगा?

(A) 4 : 3
(B) 7 : 5
(C) 5 : 2
(D) 4 : 3

Answer ⇒ B

100. 19 विद्यार्थियों का औसत वजन 15 किग्रा० : है। एक नये विद्यार्थी के दाखिला से औसत वजन घटकर 14.8 किग्रा० हो जाता है। नये : विद्यार्थी का वजन है

(A) 10.6 किग्रा०
(B) 10.8 किग्रा०
(C) 11 किग्रा०
(D) 14.9 किग्रा०

Answer ⇒ C

Bihar Police SI objective question and answer 2021 

Bihar Police ( Sub Inspector )
6. Practice SET – 6 Click Here
7. Practice SET – 7 Click Here
8. Practice SET – 8 Click Here
9. Practice SET – 9 Click Here
10. Practice SET – 10 Click Here

More Exams Practice Set 


My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Competitive Exam Objective Questions & Answer
C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *