1. ‘चेंजिंग इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) शशि थरूर
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) मनमोहन सिंह
2. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल भारत में नहीं है ?
(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(C) रंगपुर
(D) रोपड़
3. टोडरमल किससे सम्बन्धित थे ?
(A) भूमि सुधार के कार्य से
(B) सैनिक कार्य से
(C) भवन निर्माण कार्य से
(D) चित्रकारी से
4. निम्नलिखित सूची-I (लेखक) का सूची-II (पुस्तकें) से मेल मिलाइए और सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
(a) अरुन्धती राय 1. मालगुडी डेज
(b) खुशवंत सिंह 2. गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
(c) आर. के. नारायण 3. ह्वाट वेंट रौंग
(d) किरण बेदी 4. द सिखस्
कूटः (a) (b) (c) (d)
(A) 4 2 1 3
(B) 3 1 4 2
(C) 2 4 1 3
(D) 2 1 4 3
5. MODVAT है?
(A) उत्पाद कर
(B) आयकर
(C) बिक्री कर
(D) इनमें से कोई नहीं
6. वर्ष 1854 में, भारत की पहली कपास मिल की स्थापना कताई मिल के रूप में ……… में की गई थी।
(A) बंबई
(B) कलकत्ता
(C) मद्रास
(D) दिल्ली
7. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की माँग सर्वप्रथम कब की थी?
(A) 1906 ई. में
(B) 1916 ई. में
(C) 1940 ई. में
(D) 1946 ई. में
8. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना पहले घटी थी?
(A) जॉन लोगी बेयर्ड ने प्रथम टेलीविजन का प्रदर्शन किया
(B) अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने पेनिसिलीन की खोज की
(C) बी. बी. सी. द्वारा टी. वी. पर बोलते हुए चित्रों का सबसे पहला प्रसारण ।
(D) जोनस ई. साल्क ने पहला पोलियो का टीका विकसित किया
9. एशिया की विशाल नदी मेकांग निम्नलिखित देशों में से किसमें नहीं बहती है ?
(A) चीन
(B) मलेशिया
(C) कम्बोडिया
(D) लाओस
10. निम्नलिखित देशों में से किसके साथ लाटविया की सीमाएँ नहीं मिलती है ?
(A) रूस
(B) एस्टोनिया
(C) लिथुआनिया
(D) केन्या
11. निम्नलिखित संग्रहालयों और उनके स्थानों को सह सम्बन्धित कीजिए
संग्रहालय :-
(a) आशुतोष संग्रहालय
(b) प्रिन्स ऑफ वेल्स म्यूजियम
(c) केलिको संग्रहालय
(d) राजा केल्कर संग्रहालय
स्थान :-
1. मुम्बई
2. अहमदाबाद
3. कोलकाता
4. पुणे
कूटः (a) (b) (c) (d)
(A) 2 3 4 1
(B) 3 1 2 4
(C) 4 2 1 3
(D) 1 4 3 2
12. निम्नलिखित में से कौन-सा वसा में घुलनशील विटामिन है जो खून के थक्के, हड्डी के चयापचय और खून में कैल्शियम के स्तर को नियंत्रित करने में भूमिका निभाता है।
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन K
(D) विटामिन C
13. निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट निरस्त किया ?
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड हार्डिंग
14. सिकंदर ने भारत पर ……… में हमला किया था।
(A) 323 ई०पू०
(B) 454 ई०पू०
(C) 326 ई०पू०
(D) 467 ई०पू०
15. भारत सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (PM-SYM) योजना के तहत देय न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन की राशि कितनी है ?
(A) 2000 रु०
(B) 3000 रु०
(C) 4000 रु०
(D) 1000 रु०
16. निम्नलिखित में से कौन-सा झरना भारत का सबसे ऊँचा झरना है, जोकि शारावती नदी से निकलता है ?
(A) दूधसागर झरना
(B) अथिराप्पिली झरना
(C) जोग झरना .
(D) धुआंधार झरना
17. पूँजी बाजार का सही विवरण कौन-सा है ? पूँजी बाजार में शामिल होते हैं
(A) शेयर बाजार व बॉण्ड बाजार
(B) R.B.I. व राष्ट्रीय बैंक
(C) शेयर बाजार एवं बैंक
(D) बैंक एवं बीमा कम्पनियाँ
18. खारे पानी में निम्नलिखित में से क्या उपस्थित है ?
(A) कैल्सियम
(B) एल्यूमिनियम
(C) सोडियम
(D) क्लोरीन
19. भारत सरकार ने सभी वाणिज्यिक बैंकों के लिए यह बाध्यकारी कर दिया है कि वे सरकारी प्रतिभूतियाँ खरीदने के लिए अपनी नकदी का कुछ अंश खर्च करें। इसको निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) सांविधिक नकदी अनुपात
(B) नकदी रिजर्व अनुपात
(C) न्यूनतम रिजर्व अनुपात
(D) परिवर्ती रिजर्व अनुपात
20. चालनी पट्टिका एक भाग है
(A) एधा (कैम्बियम) का
(B) दारु (जाइलम) का
(C) वल्कुट (कॉर्टेक्स) का
(D) पोषवाह (फ्लोएम) का
21. ऑस्ट्रेलिया में प्रभंजन (हरीकेन) का एक अन्य नाम है
(A) बागुइओ
(B) विली विली
(C) टाइफू
(D) टाइफून
22. व्यर्थ भूमि के अंतर्गत अधिकतम क्षेत्र वाला राज्य है
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
23. निम्नलिखित राजाओं में से किसने ओडिशा में कोणार्क मंदिर बनवाया था?
(A) अनंग भीम देव
(B) अनंतवर्मन चोडगंगादेव
(C) भानु देव
(D) नरसिंह देव प्रथम
24. फिनलैंड के एक विद्यार्थी द्वारा प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स को किसने विकसित किया ?
(A) लीनस तूरवाल्ट्स
(B) बारबरा लिस्कोव
(C) लेस्ली लैमपोर्ट
(D) लियोनार्ड एम. एडलमैन
25. प्रकाश की किरणें आँखों के सामने जिस बाहरी और पारदर्शी संरचना से होकर आँख में । प्रवेश करती हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(A) लेंस
(B) आँख की पुतली (आइरिस)
(C) आँखों की नस (ऑप्टिक नर्व)
(D) श्वेत पटल (कॉर्निया)।
26. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संगृहीत होती है, वह है
(A) विद्युत्
(B) रासायनिक
(C) ऊष्मीय
(D) इनमें से कोई नहीं
27. निम्नलिखित तत्त्वों में किसका लवण पटाखों में रंग उत्पन्न करता है ?
(A) जस्ता एवं गंधक
(B) पोटैशियम एवं पारा
(C) स्ट्रांशियम एवं बेरियम
(D) क्रोमियम एवं निकेल
28. ‘दिल्ली इज नॉटफार’ निम्नलिखित में से किस लेखक ने लिखी है ?
(A) रस्किन बॉन्ड
(B) खुशवंत सिंह
(C) अरुंधति रॉय
(D) अनीता देसाई
29. प्रकाश रासायनिक धूम्र कोहरे के बनने के समय निम्न में कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ?
(A) हाइड्रोकार्बन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) मीथेन
30. सूर्य का हैलो (Halo) प्रकाश के अपवर्तन के कारण उत्पन्न होता है
(A) स्ट्रेटस बादल के जलवाष्प में
(B) सिरों-क्यूमलस बादल के बर्फ के रवों में
(C) साइरस बादल के बर्फ के रवों में
(D) स्ट्रेटस बादल के धूलकणों में
31. अर्थशास्त्रियों के लिए, ……….. का अर्थ है किसी उत्पाद या सेवा की वह मात्रा जिसे लोग खरीदने के लिए तैयार और सक्षम दोनों हों।
(A) मूल्य
(B) आपूर्ति
(C) आय
(D) माँग
32. किसी परमाणु में उप-कक्षाओं (ऑर्बिटल) के भरने का क्रम किसके द्वारा निर्धारित होता है ?
(A) ऑफ बाऊ सिद्धांत
(B) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता का सिद्धांत
(C) हुण्ड का नियम
(D) पॉली का अपवर्जी सिद्धांत
33. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है ?
(A) 66 ½° अक्षांश
(B) 0° अक्षांश
(C) 23 ½० उ० अक्षांश
(D) 22 ½° अक्षांश
34. दस डिग्री (107) चैनल किसके बीच स्थित है ?
(A) छोटा निकोबार एवं बड़ा निकोबार
(B) छोटा निकोबार एवं कार निकोबार
(C) छोटा अंडमान एवं कार निकोबार
(D) छोटा अंडमान एवं बड़ा अंडमान
35. गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्के को कहते थे
(A) पण
(B) कार्षापण
(C) दीनार
(D) रूपक
36. वर्ष 1757 की ………. की लड़ाई के बाद, अंग्रेजों ने भारत में राजनीतिक शक्ति हासिल की।
(A) सारागढ़ी
(B) प्लासी
(C) बक्सर
(D) अलीवाल
37. भारत को स्वतन्त्रता देने का ब्रिटिश विचार किस कारण बदल गया ?
1. द्वितीय विश्वयुद्ध के प्रभाव के कारण
2. ब्रिटेन की सरकार के बदलने के कारण
3. भारत में राष्ट्रीयता के बढ़ते हुए ज्वार के कारण
(A) 1 तथा 2
(B) 2 तथा 3
(C) 1 तथा 3
(D) 1, 2 तथा 3
38. मानव त्वचा, बाल और आँखों को उनका रंग देने वाला रंजक (पिगमेंट) को क्या कहा जाता है ?
(A) मेलेनिन
(B) क्वीनाक्रडोन
(C) थैलोसायनिन
(D) ऐलिजरिन
39. डाण्डी मार्च के दौरान प्रसिद्ध गान “रघुपति राघव राजा राम” के संगीतकार किसको जाना जाता है ?
(A) मल्लिकार्जुन मंसूर
(B) कृष्णराव शंकर पंडित
(C) दिगम्बर विष्णु पलुस्कर
(D) ओंकारनाथ ठाकुर
40. विभिन्न धार्मिक सम्प्रदायों तथा अन्य दलों द्वारा प्रदर्शित की गई अलगाववादी प्रथा निम्नलिखित में से किसका विशिष्ट लक्षण था ?
(A) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
41. निम्नलिखित में से किस खेल के साथ ‘जैब’ शब्द जुड़ा हुआ है ?
(A) क्रिकेट
(B) बिलियर्ड्स
(C) बास्केटबॉल
(D) मुक्केबाजी
42. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल है
(A) 6 वर्ष
(B) 65 वर्ष की आयु तक
(C) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
(D) 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
43. भारत के संविधान के अनुच्छेद 100(3) के तहत लोकसभा की बैठक शुरू करने के लिए अपेक्षित गणपति सदन के सदस्यों की कुल संख्या का ……….. होती है।
(A) आशा
(B) एक तिहाई
(C) एक का पाँचवा हिस्सा
(D) दसवाँ हिस्सा
44. किस देश को ‘उगते सूर्य का देश’ कहते हैं ?
(A) जापान
(B) नॉर्वे
(C) आयरलैंड
(D) थाईलैंड
45. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा पार्क तैरता हुआ नेशनल पार्क है ?
(A) सिमलीपाल
(B) केयबुल लामजाओ
(C) एराविकुलम
(D) मदाफा
46. पैठणी साड़ी …………. राज्य से संबोधत है।
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
47. पानी में पास-पास बिखरे हुए द्वीपों की श्रृंखला को क्या कहा जाता है?
(A) द्वीपसमूह
(B) जलडमरूमध्य
(C) चट्टान
(D) घाटी
48. हॉर्मोन, इंसुलिन का उत्पादन होता है
(A) पाचक ग्रन्थि की अल्फा कोशिकाओं में
(B) पैन्क्रियाज ग्रन्थि की बीटा कोशिकाओं में
(C) थॉयराइड ग्रन्थि की अल्फा कोशिकाओं में
(D) इनमें से कोई नहीं
49. टाइफायड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) अग्न्याशय
(B) आमाशय
(C) आँत
(D) मस्तिष्क
50. पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है
(A) एन्टअमीबा
(B) अमीबा
(C) फैगोट्रॉफिक
(D) ट्रिपैनोसोस
51. 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत ……. राष्ट्रीय उद्यान में की गयी थी।
(A) भीतरकनिका
(B) जिम कॉर्बेट
(C) संजय गाँधी
(D) सुंदरबन
52. प्रकाशीय दूरबीन की अपेक्षा रेडियो दूरबीन अच्छे होते हैं, क्योंकि
(A) वे मंद मंदाकिनियों (गैलेक्सियों) का पता लगा लेते हैं जो प्रकाशीय दूरबीन नहीं कर सकते
(B) वे मेघाच्छादित परिस्थिति में भी काम कर सकते हैं
(C) वे दिन और रात के दौरान काम कर सकते हैं
(D) उपर्युक्त सभी
53. किन प्रोग्रामों का प्रयोग राशि-आधारित प्रलेख बनाने के लिए किया जाता है यथा बजट ?
(A) शब्द संसाधन
(B) प्रस्तुति
(C) स्प्रेड शीट
(D) ग्राफिक्स
54. तर्क संगत त्रुटियों के विलोपन की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) परीक्षण
(B) डीबगिंग
(C) अनुरक्षण
(D) मूल्यांकन
55. अर्स मेजर (Ursa Major) नक्षत्र को भारत में किस नाम से भी जाना जाता है ?
(A) स्वदेशी
(B) महर्षि
(C) देवर्षि
(D) सप्तऋषि
56. संसदीय कार्यवाही में, ‘शून्यकाल’ के दौरान लॉटरी (Ballot) में उनकी प्राथमिकता के अनुसार प्रति दिन कितने मामलों को उठाने की अनुमति दी जाती है ?
(A) 19
(B) 20
(C) 21
(D) 18
57. साबुनीकरण एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा
(A) साबुन बनाया जाता है
(B) प्लास्टिक बनाया जाता है
(C) सल्फर का निष्कर्षण किया जाता है
(D) प्रोटीन की पहचान की जाती है
58. 1903 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला कौन थी ?
(A) जेन एडम्स
(B) मेरी क्युरी
(C) जोडी विलियम्स
(D) अल्वा म्यदल
59. पेय जल में ‘एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका’ का होना एक संकेत है
(A) बैक्टीरियाई प्रादुर्भाव का
(B) प्रदूषित जल का
(C) स्वच्छ जल का
(D) कार्बनिक द्रव्य के क्षय का
60. श्रीलंका, भारत के दक्षिण पूर्वी तट के पास पाल्क स्ट्रेट (Palk Straight) और …….. की खाड़ी के दूसरी ओर स्थित है।
(A) मन्नार
(B) कच्छ
(C) खंभात
(D) कैम्बे
61. अनपेक्षित ई-मेल या जंक मेल होता है—
(A) बम्ब
(B) फैटबोट
(C) स्पैम
(D) वर्म
62. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है ? :
(A) बेकेलाइट
(B) सेल्युलोस
(C) पी वी सी
(D) नाइलोन
63. ताप उत्क्रमण होता है
(A) धनात्मक हास दर
(B) ऋणात्मक ह्रास दर
(C) तटस्थ अवस्था
(D) इनमें से कोई भी नहीं
64. ”माय अनफॉर्गे टेबल मेमोरीज’ किसकी आत्म-कथा है ?
(A) मायावती
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) ममता बनर्जी
(D) सुउ क्यी
65. निम्नलिखित में से कौन-सी झील भारत की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है ?
(A) ढेबर झील
(B) महाराणा प्रताप सागर
(C) गोविंद वल्लभ पंत सागर
(D) राजसमंद झील
66. दक्षिण सूडान की राजधानी है
(A) सूवा
(B) जूबा
(C) खरतूम
(D) टाइचुंग
67. कम्प्यूटर में ‘हार्ड डिस्क’ किसका उदाहरण :
(A) ‘मास स्टोरेज’ यंत्र
(B) सहायक स्मृति (Memory)
(C) इनपुट/आउटपुट यंत्र
(D) इनमें से सभी
68. ग्रीन हाऊस गैसें हैं
(A) CO2, CH4, NO एवं CFC
(B) CO2. CH4, SO2 एवं NO
(C) SO2, NO, H2S एवं CO
(D) CO, NH3, H2S एवं N2
69. अत्यधिक प्रदूषणकारी उद्योग किस कोटि में आते हैं ?
(A) नारंगी
(B) लाल
(C) पीला
(D) काला
70. एक कम्प्यूटर के शुरू होने और रैम में ऑपरेटिंग र सिस्टम के जरूरी हिस्से लोड करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) बूटिंग
(B) स्वीपिंग
(C) मैपिंग
(D) टैगिंग
71. निम्नलिखित में से क्या एक आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) प्रोजेक्टर
(B) जॉय स्टिक
(C) प्लॉटर
(D) हैडफोन .
72. केन्द्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) सिल्वासा
(B) पोर्ट ब्लेयर
(C) दमन
(D) कवरत्ती
73. ऊपरी मृदा की अधिकतर मात्रा बनाई गई है
(A) आग्नेय शैल द्वारा
(B) अवसादी शैल द्वारा
(C) कायांतरित शैल द्वारा
(D) जैविक अपभ्रंशन द्वारा
74. ‘टवीडल’ शब्द निम्नलिखित खेलों में से किस खेल से जुड़ा हुआ है ?
(A) रग्बी
(B) क्रिकेट
(C) टेबल टेनिस
(D) हॉकी
75. निम्न विख्यात खिलाड़ियों में से राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विश्वनाथन आनंद
(C) गीत सेठी
(D) सुनील गावस्कर
76. निम्न में से कौन-सा अल्पाधिकारी उद्योगों का एक लक्षण है ?
(A) उत्पाद विभेदन
(B) सजातीय वस्तुएँ
(C) कीमत दृढ़ता
(D) कीमत विभेद
77. राजा सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित
(A) लखनऊ
(B) रायपुर
(C) अमृतसर
(D) उदयपुर
78. निम्नलिखित में से किस खेल से ‘एड्रेस’ (Address) शब्द संबंधित है ?
(A) हॉकी
(B) गोल्फ
(C) क्रिकेट
(D) तैराकी
79. श्रम विभाजन की धारणा का समर्थन किसने किया था ?
(A) कीन्ज
(B) मार्शल
(C) स्मिथ
(D) बाउमोल
80. निम्न में से कौन-सा माँग का प्रत्यक्ष निर्धारक नहीं है ?
(A) बचत
(B) आय
(C) पण्य (जिंस) मूल्य
(D) स्वाद
81. समुद्र से मिलने वाली एक नदी का विस्तृत छोर होता है।
(A) संकरी खाड़ी
(B) तंग नदी घाटी
(C) घुमावदार मार्ग .
(D) मुहाना
82. संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित है ?
(A) भाग-II
(B) भाग-III
(C) भाग-IV
(D) भाग-V
83. वाइज़ एंड अदरवाइज़’ पुस्तक का लेखन निम्नलिखित में से किसने किया है ?
(A) गीता पिरामल
(B) सुधा मूर्ति
(C) झुम्पा लाहिड़ी
(D) अरुंधती रॉय
84. निम्न में से कौन-सा हड़प्पा व्यापार केन्द्र था ?
(A) कालिबंगा
(B) लोथल
(C) सुरकोटड़ा
(D) रोपड़
85. राज्य नीति के निम्न निदेशक सिद्धांतों में से कौन सा गाँधीवादी दर्शन पर आधारित था ?
(A) ग्राम पंचायतों का आयोजन
(B) बराबर काम के लिए बराबर मजदूरी
(C) मजदूरों का संरक्षण
(D) उपर्युक्त सभी
86. निम्नलिखित में से कौन फाइटर जेट पर लड़ाकू अभियानों को करने के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी?
(A) अनुपमा बैनर्जी
(B) उज्जवला राउत
(C) भावना कंठ
(D) मोहना सिंह
87. जब्ती प्रणाली के अंतर्गत वास्तविक उत्पादन का कितना अंश राज्य की माँग के रूप में निर्धारित किया गया था?
(A) एक चौथाई
(B) एक तिहाई
(C) आधा
(D) पाँचवाँ भाग
88. निम्न में से किसने भारत में फ्रेंच शक्ति को समाप्त कर दिया ?
(A) बक्सर की लड़ाई
(B) तीसरा कर्नाटक युद्ध
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) वाण्डिवाश की लड़ाई
89. ‘बुमचू’ किस भारतीय राज्य में मनाया जाने वाला एक अनूठा सांस्कृतिक त्योहार है ?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) सिक्किम
90. एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में एक स्क्रीन जो उपयोगकर्ता को एक समय में कई प्रोग्राम देखने की अनुमति देती है उसे कहा जाता है
(A) वर्ड प्रोसेसर
(B) शेयरवेयर
(C) स्प्रेडशीट
(D) विंडो
91. निम्न में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है ?
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) सोन
(D) गोदावरी
92. कलिंग युद्ध के बाद निम्न में से किसने महाराज अशोक के रूपांतरण को दर्ज किया ?
(A) रॉक एडिक्ट-II
(B) रॉक एडिक्ट-IV
(C) रॉक एडिक्ट-VI
(D) रॉक एडिक्ट-XIII
93. प्रसिद्ध नर्तक चेमनचेरी कुन्हीरामन नायर निम्नलिखित में से किस नृत्य से जुड़े हैं ? .
(A) कथकली
(B) मणिपुरी
(C) मोहिनीअट्टम
(D) सतरीया
94. जैव उर्वरक कौन-सा है ?
(A) यूरिया
(B) ऐजोस्पिरिलम
(C) कम्पोस्ट
(D) सुपरफॉस्फेट
95. ए सी टी एच हॉर्मोन स्रावित होता है
(A) अधिवृक्क वल्कुट से
(B) अधिवृक्क अन्तस्था से
(C) पीयूष ग्रंथि से
(D) पिनियल काय से
96. दो विद्यार्थी, A और B किसी परीक्षा में शामिल हुए । A को B से 8 अंक अधिक मिले और । पूर्ववर्ती का अंक, उनके अंकों के योगफल का 55% था । A और B द्वारा प्राप्त अंक क्रमशः
(A) 36, 28
(B) 40, 32
(C) 38, 30
(D) 44, 36
97. कमीज पर 25% की छूट थी । एक महिला ने वह जमीज खरीदी। नकद भुगतान करने के लिए उसे 20% की अतिरिक्त छूट मिली और एक वफादार ग्राहक होने के नाते 10% की और छूट मिली। उसने 405 रु० का भुगतान किया। कमीज पर कितनी कीमत का टैग (रु. में) था ?
(A) 600
(B) 650
(C) 750
(D) 725
98. किसी व्यक्ति ने 490828 रु० में एक वाहन खरीदा और इसे 552920 रु० में बेच दिया। इस वाहन पर कितना प्रतिशत लाभ हासिल हुआ (दो दशमलव स्थानों तक)?
(A) 15.51%
(B) 12.65%
(C) 19.55%
(D) 11.55%
99. चार भाईयों की औसत आयु 14 वर्ष है । उनके पिता के भी शामिल हो जाने पर, औसत आयु 4 वर्ष बढ़ जाती है। पिता की आयु (वर्षों में) हैं
(A) 40
(B) 36
(C) 38
(D) 34
100.महावीर ने एक व्यापार में 1700 रु० और राकेश ने 2000 रु० लगाया । 2 वर्ष के अंत में 1480 रु० का लाभ हुआ, तो इनमें राकेश का हिस्सा क्या है?
(A) 370 रु०
(B) 200 रु०
(C) 800 रु०
(D) 680 रु०