1. अफ्रीका के पूर्वी तट पर तंजानिया के पास समुद्र में कौन-सा द्वीप स्थित है ?
(A) मालदीव
(B) मॉरीशस
(C) सेसेल्स
(D) जंजीबार
2. ‘लेडी विद दि लैम्प’ निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है ?
(A) मारग्रेट थैचर
(B) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) ऐनी बेसेन्ट
3. चीन के साथ सबसे लंबी सीमा निम्नलिखित में से किस राज्य के साथ लगती है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश
4. रॉयल टाइटल एक्ट 1876 के पारित होने के दौरान, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) विलियम इवर्ट ग्लैडस्टोन
(B) आर्थर बालफोर
(C) जॉन रसेल
(D) बेंजामिन डिजरायली
5. वाल्मीकि रामायण का प्रमुख स्थान ‘पंचवटी’ भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
6. जीएसटी (GST) के संबंध में जीएसटीआईएन (GSTIN) का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स आइडॉटफि केशन नोट
(B) गुड्स एंड सर्विसेज टैक्सेशन इनकम नंबर
(C) गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इनफार्मेशन नंबर
(D) गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स आइडेंटिफि केशन नंबर
7. निम्नलिखित में से कौन दिल्ली का पहला सैयद शासक था ?
(A) आलम शाह
(B) खिज्र खाँ
(C) मुबारक शाह
(D) मुहम्मद शाह
8. गूगल को किस वर्ष एक निजी कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था ?
(A) 2005 ई०
(B) 2000 ई०
(C) 2002 ई०
(D) 1998 ई०
9. कंप्यूटर मेमोरी के उस क्षेत्र को क्या कहा : जाता है जहाँ बार-बार एक्सेस किए गए डेटा को तेजी से एक्सेस करने के लिए स्टोर किया : जा सकता है?
(A) कुकी
(B) कैश
(C) टोकन
(D) प्लग-इन
10. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नेपाल को भूटान से अलग करता है ?
(A) ओडिशा
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) बिहार
11. वाष्पीकरण और द्रवण की संयुक्त प्रक्रिया को कहा जाता है
(A) उत्सादन
(B) आसवनीकरण
(C) क्रिस्टलीकरण
(D) वर्ण लेखन
12. हिंदी की महानतम साहित्यिक कृतियाँ में से एक महाकाव्य ‘कामायनी’ का लेखक है
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) प्रेमचंद
(C) मोहन राकेश
(D) जयशंकर प्रसाद
13. जनहित याचिका किस न्यायालय में दायर की जा सकती है?
(A) उच्चतम न्यायालय में ।
(B) उच्च न्यायालय में
(C) जिला न्यायालय में
(D) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों में ।
14. भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर वर्षा किस मानसून में होती है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
15. रानी-की-वाव (रानी का स्टेपवेल), जो कि यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल सूची में है, कहाँ स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
16. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
(a) सरोजिनी नायडू 1. मुस्लिम लीग
(b) एम. ए. जिन्ना 2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(c) तेज बहादुर सप्रू 3. हिन्दू महासभा
(d) वी. डी. सावरकर 4. लिबरल पार्टी
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 2 1 4 3
(B) 2 1 3 4
(C) 2 4 1 3
(D) 4 1 3 2
17. ‘सत्याग्रह आश्रम’ की स्थापना 1915 ई. में हुई। इसके संस्थापक कौन थे ?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) इन्दुभाई याज्ञनिक
(C) महात्मा गाँधी
(D) वल्लभभाई पटेल
18. ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ का यह नाम किसने दिया था ?
(A) एस. एन. बनर्जी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) एम. जी. रानाडे
19. विश्व रक्त दाता दिवस’ दुनिया भर में … 2019 को ‘सेफ ब्लड फॉर ऑल’ थीम के साथ मनाया गया था ।
(A) 14 जून
(B) 25 मई
(C) 29 अप्रैल
(D) 16 मार्च
20. मालीगाँव किस रेलवे जोन का मुख्यालय है.?
(A) पूर्वी
(B) उत्तर-पूर्वी
(C) उत्तर-पूर्वी-सीमांत
(D) पूर्व मध्य
21. संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में सभी विधायी मद्दे शामिल हैं, फिर भी कोई ऐसी मद हो सकती है, जिसका उल्लेख किसी में भी न हो, उस मद पर कानून कौन बनाएगा?
(A) केवल संसद
(B) केवल राज्य विधानमण्डल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न (A) और न ही (B)
22. कांच में से गुजरने पर प्रकाश के किस रंग की गति धीमी होती है ?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) पीला
23. ‘राष्ट्रीय पोषण संस्थान’ कहाँ पर स्थित है ?
(A) मुंबई
(B) हैदराबाद
(C) इंदौर
(D) शिलाँग
24. युद्धक विमान अधिक ऊँचाइयों पर क्यों उड़ते हैं ?
(A) पक्षियों से बचाव हेतु
(B) ध्वनि अवरोधों को पार करने हेतु
(C) गुरुत्वीय बल को पार करने हेतु
(D) रडार-संसूचन से बचाव हेतु
25. ‘विटामिन’ सहायता नहीं करता है
(A) ऊतकों में इन्जाइम के निर्माण में
(B) उपापचय में आवेजक के रूप में
(C) रोगों से रक्षा करने में
(D) पाचन क्रिया में
26. मेघधनुष में नारंगी और हरे के बीच कौन-सा रंग होता है ?
(A) नीला
(B) जामुनी
(C) पीला
(D) लाल
27. सुपरसोनिक विमान किसको हानि पहुँचाता है ?
(A) आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) बाह्य मंडल
(D) ओजोन मंडल
28. रबड़ से स्टील अधिक लचीला होता है, क्योंकि
(A) उसकी घनता उच्च है
(B) वह धातु है
(C) प्रतिबल का विकृति से अनुपात अधिक है
(D) प्रतिबल का विकृति से अनुपात कम है
29. एक कार और भरी हुई एक ट्रक रास्ते पर समान गति से चलते हैं। ट्रक से तुलना की जाए तो कार धारण करेगी
(A) अधिक गतिज ऊर्जा
(B) अधिक स्थितिज ऊर्जा
(C) कम गतिज ऊर्जा
(D) अधिक यांत्रिक ऊर्जा
30. दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात् मांसपेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है ?
(A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(B) मांसपेशियों के तन्तुओं की अल्प क्षति
(C) ग्लूकोज का अवक्षय (Depletion)
(D) लैक्टिक ऐसिड का जमाव
31. निम्न में से किसका उपयोग ऊँचाई नापने के लिए होता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) प्लानीमीटर
(C) अल्टीमीटर
(D) हाइड्रोमीटर
32. टेबलेट या पॉउडर वाली दवा की बोतलों में सिलिका की जेली की एक छोटी-सी थैली होती है, क्योंकि सिलिका की जेल (Jel)
(A) बैक्टीरिया को मार देती है।
(B) जर्स व स्पोर्स को समाप्त कर देती है
(C) नमी को सोख लेती है
(D) बोतल के अन्दर विद्यमान समस्त गैसों को सोख लेती है
33. भूपेन हजारिका सेतु, जिसे ढोला-सदिया पुल भी कहा जाता है, असम और ………… को जोड़ता है।
(A) मेघालय
(B) पश्चिम बंगाल
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
34. निम्नलिखित में से किस धातु में गैलेना नामक अयस्क होता है?
(A) निकल
(B) लोहा
(C) सीसा
(D) ताँबा
35. स्वामी विवेकानन्द किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए ?
(A) लन्दन
(B) पेरिस
(C) शिकागो
(D) बर्लिन
36. हड़प्पन लोगों को किसकी जानकारी नहीं थी ?
(A) कुम्हारों का चाक
(B) आग
(C) लोहा
(D) गेहूँ
37. निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगें/किरणें उच्चतम आवृति वाली विद्युत चुंबकीय तरंगे/किरणें है ?
(A) पराबैंगनी किरणें
(B) सूक्ष्म तरंगें
(C) रेडियो तरंगें
(D) गामा किरणें
38. भारतीय संघ का सुदूर दक्षिणी छोर है
(A) तमिलनाडु में
(B) लक्षद्वीप में
(C) अंडमान-निकोबार द्वीप-समूह में
(D) त्रिवेन्द्रम में
39. हिरोशिमा पर एटम बम कब गिराया गया था?
(A) 6 अगस्त, 1945
(B) 8 अगस्त, 1942 .
(C) 9 अगस्त, 1945
(D) 9 अगस्त, 1944
40. हरिषेण निम्न में से किनके राजकवि थे ?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त
(D) हर्षवर्द्धन
41. न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान का अंतर निम्न में से किस स्थान पर होगा ?
(A) चेन्नई
(B) त्रिवेन्द्रम .
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई
42. भारत के राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं किया जाता है ?
(A) संसद के सामने बजट को रखवाना
(B) राज्य सभा को विघटित करना
(C) संसद का सत्रावसान करना
(D) आवश्यकता पड़ने पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना
43. सुल्तान महमूद गजनवी द्वारा भारत पर पहला हमला किया गया था
(A) ई० सन् 1004 में
(B) ई० सन् 1001 में
(C) ई० सन् 1000 में
(D) ई० सन् 999 में
44. ‘बंदे मातरम्’ गीत की रचना कब की गई थी?
(A) सितम्बर 1874 में
(B) अगस्त, 1884
(C) नवम्बर, 1894
(D) जुलाई, 1875 में
45. 1872 में, भारत के वायसराय लॉर्ड मेयो की हत्या ……….. में की गई थी।
(A) दीव
(B) पोर्ट ब्लेयर
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
46. अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग विनिमय के संदर्भ में ‘SWIFT’ का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Society for Worldwide Interna tional Financial Telecommunica tion
(B) Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication
(C) Society for Worldwide Interna tional Financial Transactions
(D) Society for Wireless International Financial Transactions
47. किसी यौगिक को कार्बनिक यौगिक के रूप में वर्गीकृत करने के लिए यौगिक में किस तत्व का विद्यमान होना आवश्यक है ?
(A) अमोनिया
(B) कार्बन
(C) जस्ता
(D) आयरन
48. महात्मा गाँधी की माँ कौन थीं? ।
(A) हीराबाई
(B) पुतलीबाई
(C) कमलाबाई
(D) कस्तूरबाबाई
49. पानी के खारापन का कारण किसका घुलनशील लवण है ?
(A) सोडियम एवं पोटाशियम
(B) पोटाशियम एवं अमोनियम
(C) सोडियम एवं कैल्सियम
(D) कैल्सियम एवं मैनीशियम
50. बेंजामिन फ्रैंकलिन की निम्नलिखित में से किस गतिविधि ने उन्हें बिजली की बेहतर समझ प्राप्त करने में मदद की और अंततः बिजली की छड़ के आविष्कार के लिए प्रेरित किया ?
(A) नदी में तैरने
(B) घुड़सवारी करने
(C) पतंग उड़ाने
(D) पियानो पर अभ्यास करने
51. सबसे बड़ा नदी बेसिन इनमें से किस नदी का है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) सतलज
52. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) शेरशाह
53. मुंद्रा पावर प्लांट किस राज्य में स्थित है ?
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
54. पर्वतों की निम्नलिखित श्रेणियों में से किस श्रेणी से हिमालय संबंधित है ?
(A) भ्रंशोत्थ पहाड़
(B) पठार पहाड़ .
(C) गुम्बदनुमा पहाड़
(D) वलित पहाड़
55. कपास उगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी उपयुक्त है ?
(A) रेतीली मिट्टी
(B) चिकनी मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) दोमट मिट्टी
56. भारतीय संसद राज्य के किसी विषय पर कानून बनाने के लिए सक्षम है, यदि
(A) अनुच्छेद-352 के अन्तर्गत आपात स्थिति लागू हो
(B) देश के सभी राज्यों की विधान सभाएँ इसका अनुरोध करें
(C) राष्ट्रपति इस आशय का संदेश संसद को भेजे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
57. गुजरात का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) लूनी
(B) नर्मदा
(C) ताप्ती
(D) गोमती
58. अर्जुन पुरस्कार दिया जाता है
(A) युद्ध भूमि में वीरता के लिए
(B) धनुर्विद्या में श्रेष्ठ निष्पादन के लिए
(C) खेलकूद में श्रेष्ठ निष्पादन के लिए।
(D) आपातकाल में विशिष्ट सेवा के लिए
59. भारत में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा :
(A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) महावीर चक्र
(D) परम विशिष्ट चक्र
60. भारतीय रेलवेज के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) यह परिवहन की सबसे सस्ती विधि है
(B) कमाई का मुख्य स्रोत माल परिवहन है
(C) यह भारत में सबसे बड़ा नियोजक है
(D) उपरोक्त सभी
61. निम्नलिखित संक्षिप्तियों में से कौन-सी संक्षिप्ति भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम से सम्बन्धित संगठन के लिए प्रयोग की गई है ?
(A) NASA
(B) ISO
(C) ISRO
(D) INSAT
62. ‘पिवट टेबल’ निम्नलिखित में से किस सॉफ्टवेअर की विशेषता है ?
(A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
(B) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(C) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
(D) माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट
63. अंग्रेज भारत में व्यापारी के रूप में आए और उन्होंने जो कम्पनी बनाई, उसका नाम था
(A) इण्डो-ब्रिटिश कम्पनी
(B) ग्रेट ब्रिटेन कम्पनी
(C) ईस्टर्न इण्डिया कम्पनी
(D) ईस्ट इण्डिया कम्पनी
64. मौलिक कर्तव्यों के अध्याय में शामिल हैं-
(A) उन उदात्त आदशों को सँजाने तथा अपनाने का कर्तव्य जिन्होंने हमारे स्वतन्त्रता : आन्दोलन को प्रेरित किया।
(B) आम चुनाव में मत देने का कर्तव्य
(C) लोगों में भ्रातृत्व भाव पैदा करने का कर्तव्य
(D) उस राजनीतिक दल के साथ बने रहने का कर्तव्य जिसकी टिकट पर किसी ने चुनाव लड़ा हो
65. निम्नलिखित में से किस प्रकार के बैंक खाते पर खाताधारक को कोई ब्याज नहीं मिलता है ?
(A) आवर्ती जमा खाता
(B) चालू खाता
(C) पेंशन खाता
(D) बचत खाता
66. सौर प्रणाली के ग्रहों को उनके आकार के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम दिया जाता है ?
(A) बृहस्पति, शनि, पृथ्वी, बुध
(B) शनि, बृहस्पति, बुध, पृथ्वी
(C) बुध, पृथ्वी, बृहस्पति, शनि
(D) पृथ्वी, बुध, शनि, बृहस्पति
67. ‘अधिकेन्द्र’ शब्द किससे सम्बन्धित है ?
(A) भूकम्प
(B) तूफान
(C) चक्रवात
(D) पृथ्वी का आन्तरिक भाग
68. NAEP संकेताक्षर का अर्थ है
(A) नेशनल एटॉमिक एनर्जी प्लानिंग
(B) नेशनल एडल्ट एजुकेशन प्रोग्राम
(C) नेशनल अथॉरिटी ऑन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट
(D) न्यूक्लियर एण्ड एटॉमिक एनर्जी प्रोजेक्ट्स
69. ‘विकास’ का अर्थ है, आर्थिक वृद्धि और
(A) मुद्रास्फीति
(B) मुद्रा अपस्फीति
(C) मूल्य स्थिरता
(D) सामाजिक परिवर्तन
70. विक्रेता बाजार ऐसी स्थिति बताता है, जहाँ
(A) वस्तुएँ प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर उपलब्ध होती हैं
(B) माँग पूर्ति से अधिक होती है
(C) पूर्ति माँग से अधिक होती है
(D) पूर्ति और माँग समान होती है
71. दो रुपये और इससे ऊपर के मूल्य वर्ग की भारतीय करेंसी के नोटों पर किससे हस्ताक्षर होते हैं ?
(A) सचिव-भारतीय रिजर्व बैंक
(B) वित्त सचिव-वित्त मन्त्रालय
(C) गवर्नर-भारतीय रिजर्व बैंक
(D) वित्तमंत्री-वित्त मन्त्रालय
72 संसद में सामान्यतया आम बजट किस मही प्रस्तुत किया जाता है ?
(A) जनवरी में
(B) फरवरी में
(C) मार्च में
(D) वर्ष के अन्तिम महीना में
73. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को कौन निरी करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश
74. चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार रोक दिन जाते हैं
(A) चुनाव नतीजों के निर्धारित समय से 40 घण्टे पहले
(B) वास्तविक मतदान के 48 घण्टे पहले
(C) वास्तविक मतदान के 24 घण्टे पहले
(D) वास्तविक मतदान के 36 घण्टे पहले
75. निम्नलिखित में से ग्राम पंचायत की आय का स्रोत कौन-सा नहीं है ?
(A) सम्पत्ति कर
(B) भवन कर
(C) भूमि कर
(D) वाहन कर
76. एक व्यक्ति ग्राम पंचायत की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ना चाहता है, उसकी उम्र कितनी होनी चाहिए ?
(A) 18 वर्ष या इससे ऊपर
(B) 19 वर्ष या इससे ऊपर
(C) 21 वर्ष या इससे ऊपर
(D) कम-से-कम 25 वर्ष
77. राजा भोज, निम्नलिखित में से किस राजवंश से सम्बन्धित थे?
(A) गुर्जर
(B) परमार
(C) करकोटा
(D) उत्पल
78. वर्ष 1857 में मेरठ में प्रथम सिपाही विद्रोह की आग किस दिन भड़की ?
(A) 10 मई
(B) 18 जून
(C) 25 अगस्त
(D) 11 मई
79. महात्मा गाँधी की हत्या नाथराम गोड्स न निम्नलिखित में से किस दिन किया था ?
(A) 25 अगस्त, 1947
(B) 2 अक्टूबर, 1948
(C) 31 दिसम्बर, 1947
(D) 30 जनवरी, 1948
80. सतलज, चिनाव और रावी निम्न में से किसक सहायक नदियाँ हैं ?
(A) ब्रह्मपुत्र .
(B) गंगा
(C) सिन्धु
(D) कावेरी
81. मोहिनीअट्टम की नर्तकियों द्वारा चमकीले सुनहरी बॉर्डर से अलंकृत किस रंग की साड़ी को पहना जाता है ?
(A) गहरी लाल/लाल
(B) समुद्री नीली/नीली
(C) तोतई हरी/हरी
(D) सफेद/हल्का सफेद
82. निम्नलिखित में से किसे ‘लोकहितवादी’ कहा गया है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) राममनोहर लोहिया
(C) गोपालहरि देशमुख
(D) जयप्रकाश नारायण
83. ‘बुलन्द दरवाजा’ निम्नलिखित में से कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सिकरी
(D) जयपुर
84. बेलगावी शहर किस राज्य में स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु
85. 124वाँ संशोधन विधेयक, 2019 किससे संबंधित
(A) ट्रिपल तलाक
(B) आर्थिक आरक्षण
(C) एयर इंडिया का निजीकरण
(D) जीएसटी
86. निम्नलिखित गैसों में से किस गैस की गंध, सड़े हुए अंडे की गंध के समान होती है ?
(A) हाइड्रोजन सल्फाइड
(B) डाईमेथायल साइक्लोहेक्सेन
(C) अमोनिया
(D) क्लोरीन
87. सूची-1 का सूची-II के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनिए
सूची-1 सूची-II
(खोजकर्ता) (खोज)
(a) जेनेर 1. रुधिर वर्ग
(b) वाटसन 2. पेनिसिलीन
(c) लैंडस्टीनर 3. टीकाकरण
(d) फ्लेमिंग 4. द्विकुंडली
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 3 1 2 4
(B) 3 4 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 3 2 4 1
88. वह मुगल सम्राट जिसका दो बार अभिषेक हुआ, कौन था ?
(A) हुमायूँ .
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
89. “मुझे पड़ी लाठियाँ, भारत में ब्रिटिश शासन के ताबूत पर आखिरी कील साबित होगी” नामक उद्धरण निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानियों में से किससे संबंधित है ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) राम प्रसाद बिस्मिल
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) भगत सिंह
90. मोबाइल सेलफोन के काम करने के लिए निम्न में से कौन-सा अत्यावश्यक है/हैं ?
(A) काम करने में अनुकूल हैण्डसेट
(B) सेवा प्रदाता नेटवर्क
(C) सिम कार्ड
(D) उपरोक्त सभी
91. निम्नलिखित में से किस केन्द्रशासित प्रदेश को आंशिक राज्य का दर्जा दिया गया है ?
(A) दादरा और नगर हवेली
(B) पुडुचेरी
(C) दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप
92. 20वीं सदी के किस प्रख्यात उपन्यासकार और कवि ने ‘पिंजर’ का लेखन किया है ?
(A) अमृता प्रीतम
(B) प्रभा किरण जैन
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) भवानी प्रसाद मिश्र
93. इनमें से कौन-सा रोग मच्छरों से होने वाला रोग नहीं है?
(A) डेंगू बुखार
(B) मलेरिया
(C) फाइलेरिएसिस
(D) घेघा
94. पालक के पत्ते किसके प्रबल स्रोत हैं ?
(A) विटामिन-A
(B) आयरन
(C) कैरोटिन
(D) विटामिन-E
95. ‘सूर्य महोत्सव’ (Soorya Festival) निम्न में से किस शहर से संबंधित है ?
(A) तिरुवनंतपुरम्
(B) चेन्नई
(C) जयपुर
(D) हैदराबाद
96. एक व्यक्ति किसी वस्तु को 8% की हानि पर । बेचता है । यदि उसने उस वस्तु को 10.5% के : लाभ पर बेचा होता, तो उसे 37 रुपए अधिक : मिलते । वस्तु का क्रय मूल्य क्या है ?
(A) 200 रु०
(B) 250 रु०
(C) 240 रु०
(D) 210 रु०
97. यदि 30 व्यक्ति प्रतिदिन 8 घंटे काम करते हुए । किसी काम को 10 दिनों में पूरा करते हैं, तो . 40 व्यक्तियों को प्रतिदिन कितने घंटे काम : करना होगा ताकि वे उसे 6 दिनों में पूरा कर लें?
(A) 6
(B) 10
(C) 8
(D) 12
98. किसी लंब वृत्तीय शंकु का आयतन 924 सेमी०३ है। यदि इसकी लंबाई 18 सेमी० है, तो इसके : आधार का क्षेत्रफल (सेमी०- में) है
(A) 154
(B) 132
(C) 176
(D) 198
99. अमित ने A से B की यात्रा 80 किमी०/घंटा की औसत गति से की। उसने शुरुआती 75% दूरी को दो-तिहाई समय में तय किया और शेष दूरी – किमी०/घंटा की अचर गति से तय की। x का मान है
(A) 54
(B) 56
(C) 60
(D) 64
100. जब एक वस्तु को 291 रु० में बेचा जाता है, तो 3% की हानि होती है। अगर इसे 8% के लाभ पर बेचा जाता है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा?
(A) 308 रु०
(B) 324 रु०
(C) 316 रु०
(D) 332 रु०