1. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका . . . . . के अधीन रहकर कार्य करती है।
(A) न्यायपालिका
(B) विधानपालिका
(C) चुनाव आयोग
(D) संघ लोक सेवा
2. आयोग लोकसभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
3. राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ है
(A) वह दिन जब संसद में कोई कार्य नहीं होता
(B) निलम्बित प्रस्ताव
(C) स्थगन काल
(D) प्रश्न-उत्तर सत्र
4. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों की संघीय संसद/राज्य विधान पालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों / कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है ?
(A) 13
(B) 32
(C) 245
(D) 326
5. कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?
(A) महान्यायवादी
(B) एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता)
(C) महान्यायाभिकर्ता
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
6. बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि का विवाद जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ न्यायापीठ) के समक्ष है, का प्रकार है
(A) परमादेश याचिका (Writ Petition)
(B) स्वत्वाधिकार मुकदमा (Title suit)
(C) क्षतिपूर्ति का दावा
(D) न्यायिक पुनरीक्षण याचिका
7. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है ?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) चुनाव आयोग
(D) सर्वोच्च न्यायालय
8. निषेचन (Fertilization) की क्रिया कहाँ पर होती है ?
(A) गर्भाशय (Uterus) में
(B) अंडवाहिनी (Oviduct) में
(C) अंडग्रंथि (Ovary) में
(D) योनिमार्ग (Vagina) में
9. पंचायतीराज की त्रि-स्तरीय प्रणाली में आते हैं
(A) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, ब्लॉक समिति
(B) ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषद्
(C) ब्लॉक समिति, जिला परिषद्, पंचायत समिति
(D) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद्
10. निम्नलिखित में से किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था ?
(A) इण्डियन नेशन
(B) पंजाब केसरी
(C) प्रभाकर
(D) डॉन
11. भारत में निम्न में से किसके अन्तर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गयी है ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) मौलिक कर्तव्य
(C) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
(D) चुनाव आयोग अधिनियम
12. श्री नरसिंह नारायण क्या थे ?
(A) समाजवादी
(B) राष्ट्रवादी
(C) अन्तर्राष्ट्रवादी
(D) साम्यवादी
13. पिछले दशक के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र का महत्त्वपूर्ण विकास हुआ है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) खनन क्षेत्र
14. आई० आर० डी० पी० का मुख्य उद्देश्य है- .
(A) निर्यात संवर्धन
(B) कुशल राजकोषीय प्रबन्धन
(C) बैंकिंग सुधार
(D) ग्रामीण विकास व निर्धनता निवारण
15. सापेक्ष निर्धनता (Relative Poverty) का अर्थ
(A) दिवालियापन (Bankruptcy)
(B) व्यापार चक्र (Trade cycles)
(C) जीवन की न्यूनतम आवश्यकताएँ
(D) आर्थिक असमानताएँ
16. राज्यसभा कब भंग होती है ?
(A) 5 साल बाद
(B) 6 साल बाद
(C)4 साल बाद
(D) कभी नहीं ।
17. किसी देश की प्रति व्यक्ति आय प्राप्त की जाती है
(A) जनसंख्या से
(B) राष्ट्रीय आय से
(C) राष्ट्रीय आय एवं जनसंख्या दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं
18. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन एकत्रित किया जाता है
(A) नीति आयोग द्वारा
(B) आर० बी० आई० द्वारा
(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
(D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) द्वारा
19. देश की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी है
(A) हिमसागर एक्सप्रेस
(B) विवेक एक्सप्रेस
(C) जनसेवा एक्सप्रेस
(D) दूरन्तो एक्सप्रेस
20. निम्न में से कौन-से दो परोक्ष कर हैं ?
(A) बिक्री कर व आय कर
(B) आय कर व सम्पत्ति कर
(C) बिक्री कर व उत्पादन शुल्क
(D) आयकर व उत्पादन शुल्क
21. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 13 मार्च को
(B) 14 मार्च को
(C) 15 मार्च को
(D) 16 मार्च को
22. बैंकों द्वारा लाये गये निम्नलिखित में से किस भुगतान उपाय को प्लास्टिक मुद्रा के नाम से जाना जाता है ?
(A) वाहक चेक
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) डिमांड ड्राफ्ट
(D) उपहार चेक
23. ओजोन परत मुख्यतः जहाँ अवस्थित रहती है, वह है
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) आयनोस्फीयर
24. महावीर जैन की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई ?
(A) राजगीर
(B) राँची
(C) पावापुरी
(D) समस्तीपुर
25. बोधगया में महाबोधि मन्दिर बनाया गया, जहाँ
(A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
(B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
(C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
(D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई
26. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया ?
(A) सातवाहन
(B) कुशान (कुषाण)
(C) कनवा (कण्व)
(D) गुप्त
27. अशोक के शासन काल में बौद्ध-सभा किस नगर में आयोजित की गयी थी ?
(A) मगध
(B) पाटलिपुत्र
(C) समस्तीपुर
(D) राजगृह
28. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?
(A) आर्थिक जीवन
(B) राजनीतिक नीतियाँ
(C) धार्मिक जीवन
(D) सामाजिक जीवन
29. गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्ष
30. कन्नौज की लड़ाई में हुमायूँ को किसने पराजित किया था ?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) इस्लाम शाह सूरी .
(C) शेरशाह सूरी
(D) हेमू
31. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ?
(A) लोदी वंश
(B) सैय्यद वंश
(C) तुगलक वंश
(D) खिलजी वंश
32. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गलाम थे ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
33. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) शेरशाह सूरी
34. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण फरमान दिया ?
(A) बहादुरशाह प्रथम
(B) फर्रुखसियर
(C) शाहआलम द्वितीय
(D) बहादुरशाह द्वितीय
35. कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया ?
(A) गुरु राम दास
(B) गुरु नानक
(C) गुरु राम सिंह
(D) गुरु गोविन्द सिंह
36. ब्रिटिश संसद ने कौन-सा अधिनियम पारित किया, जिससे ब्रिटिश इंडिया का दो नयी स्वतंत्र सत्ताओं, भारत और पाकिस्तान के रूप में, विभाजन हो गया ?
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(C) रॉलेट अधिनियम, 1919
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. 1857 ई० के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ?
(A) मीर तकी मीर
(B) जोक
(C) गालिब
(D) इकबाल
38. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कटटर टशमन 1 )
(A) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(B) मौलवी इंदादुल्लाह
(C) मौलाना फज्लेहक खैराबादी
(D) नवाब लियाकत अली
39. मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया
(A) 1885 ई० में
(B) 1888 ई० में
(C) 1890 ई० में
(D) 1895 ई० में
40. भारत संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) बालगंगाधर तिलक
(C) ए० ओ० ह्यूम
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
41. इलाहाबाद की संधि के बाद रॉबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था ?
(A) मुहम्मद रजा खान
(B) शिताब राय
(C) राय दुर्लभ
(D) सैय्यद गुलाम हुसैन
42. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 ई० का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नव संगठन से सम्बन्धित है ?
(A) पब्लिक सर्विस आयोग
(B) पील आयोग
(C) हन्टर आयोग
(D) साइमन कमीशन
43. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(A) गणेश आगरकर
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) फिरोजशाह मेहता
44. बंगाल का विभाजन हुआ था
(A) 15 अगस्त, 1905
(B) 15 सितम्बर, 1905
(C) 15 अक्टूबर, 1905
(D) 15 नवम्बर, 1905
45. राष्ट्रीय आन्दोलन में निम्न में से किसको नरमदलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था ?
(A) बालगंगाधर तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) एम० जी० रानाडे
(D) गोपालकृष्ण गोखले
46. जनरल डॉयर की किसने गोली मार कर हत्या की ?
(A) खुदीराम बोस
(B) भगत सिंह
(C) मदनलाल ढींगरा
(D) ऊधम सिंह
47. भारत छोड़ो आन्दोलन का नेतृत्व किया था
(A) बी० आर० अम्बेडकर ने
(B) पं० जवाहरलाल नेहरू ने
(C) महात्मा गाँधी ने
(D) इनमें से किसी ने भी नहीं
48. ‘करो या मरो’ का मन्त्र किसने दिया ?
(A) बी० सी० राय
(B) जे० सी० बोस
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी
49. ‘आजाद हिन्द फौज’ की स्थापना कहाँ की गयी थी?
(A) जापान
(B) बर्मा
(C) सिंगापुर
(D) इंगलैण्ड
50. भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को कब फाँसी दी गयी ?
(A) 23 मार्च, 1931 को
(B) 23 मार्च, 1932 को
(C) 23 मार्च, 1933 को
(D) 23 मार्च, 1934 को
51. संघ के लेखा से संबंधित भारत के नियंत्रक एवं महालेखाकार की लेखा-परीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी
(A) मीडिया को
(B) राष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) लोकसभा अध्यक्ष को
52. कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी ?
(A) लॉर्ड एटली
(B) स्ट्रेफोर्ड क्रिप्स
(C) क्लीमेन्ट एटली
(D) सर पी० लॉरेंस
53. सैन्य-बलों को कदमताल करते हुए पुल पार करने की अनुमति नहीं है । इससे ………. के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है।
(A) भारी वजन
(B) अनुनाद
(C) दुश्मन हमला करने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. 7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए ?
(A) राँची
(B) मुंगेर
(C) पटना
(D) भागलपुर
55. रेडक्रॉस की स्थापना किसने की थी ?
(A) जे. एच. ड्यूरेट
(B) वेडेन पावेल
(C) फ्रेड्रिक पैसी
(D) फ्लोरेंस नाइटिगिल
56. भारतीय प्रामाणिक समय (I.S.T.) एवं ग्रीनविच माध्य समय (G.M.T.) में अन्तर पाया जाता है
(A) +4 ½ घंटे
(B) +5 ½ घंटे
(C) -55 ½ घंटे
(D) -4 ½घंटे
57. असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रों से घिरा हुआ है ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
58. मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बाँध किस नदी पर बनाए गए हैं ?
(A) दामोदर
(B) बराकर
(C) कोनार
(D) बोकारो
59. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन सा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश
60. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ?
(A) सोन
(B) कोसी
(C) गंडक
(D) मयूराक्षी
61. निम्नलिखित में से किसे ‘जीव-विज्ञान का जनक’ कहा जाता है ?
(A) अरस्तू
(B) थियोफ्रेस्टस
(C) जॉन रे
(D) सुकरात
62. भाखड़ा-नांगल बाँध किस नदी पर बनाया गया
(A) रावी
(B) सिन्धु
(C) चेनाव
(D) सतलज
63. झारखण्ड का लौह अयस्क उत्पादन में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण जिला कौन-सा है ?
(A) डाल्टनगंज
(B) हजारीबाग
(C) धनबाद
(D) सिंहभूम
64. कौन-सा प्रमुख उद्योग मुरी में स्थापित है ?
(A) एल्युमिनियम उद्योग
(B) तांबा उद्योग
(C) इस्पात उद्योग
(D) रसायन उद्योग
65. बिहार की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं
(A) चावल, गेहूँ एवं मक्का
(B) गन्ना, चाय एवं जौ
(C) मूंगफली, कॉफी एवं गेहूँ
(D) इनमें से कोई नहीं
66. पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब-करीब कितनी दूरी तय कर लेती है ?
(A) 49 किमी०
(B) 59 किमी०
(C) 69 किमी०
(D) 79 किमी०
67. विश्व की सबसे ऊँची चोटियाँ किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती हैं ?
(A) प्राचीन मोड़दार पर्वत
(B) नवीन मोड़दार पर्वत
(C) अवशिष्ट पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत
68. एशिया का सबसे बड़ा जलप्रपात (Falls) ‘हुण्डरू’ किस जगह के पास है ?
(A) राँची
(B) हजारीबाग
(C) जमशेदपुर
(D) बोधगया।
69. विश्व का कौन-सा देश मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है ?
(A) यू० एस० ए०
(B) नार्वे
(C) स्वीडन
(D) कनाडा
70. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है ?
(A) गन्ना
(B) जूट
(C) गेहूँ
(D) मूंगफली
71. अफ्रीका की मूलभूत जनजाति ‘पिग्मी’ किस नदी घाटी में पाई जाती है ?
(A) नाईजर
(B) काँगों
(C) नील
(D) जाम्बेजी
72. अमिता रौडिक किस पुस्तक की लेखिका हैं ?
(A) दि अनटोल्ड स्टोरी
(B) बिजनेस एज यूजुवल
(C) बिजनेस एज अनयूजुवल
(D) टियरस एण्ड स्माइल्स
73. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) भारतीय संविधान
(C) संसद
(D) धर्म
74. निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौन-सा है ?
(A) न्यायपालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
(B) हमारी मिली जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना व महत्त्व प्रदान करना
(C) बच्चों के लिए मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा
(D) छुआछूत की परम्परा को समाप्त करना
75. भारत का कौन-सा राज्य भूटान के साथ सीमा साझा नहीं करता है ?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) असम
(D) नागालैण्ड
76. ‘सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) मार्च, 18
(B) मार्च, 19
(C) मार्च, 20
(D) मार्च, 21
77. राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री का संचिव
(D) मुख्य सचिव
78. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे
(A) उत्तर प्रदेश से
(B) आन्ध्र प्रदेश से
(C) बिहार से
(D) तमिलनाडु से
79. पदार्थ के संवेग (Momentum) और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) द्रव्यमान
(D) बल
80. बल गुणनफल है
(A) द्रव्यमान और वेग का
(B) द्रव्यमान और त्वरण का
(C) भार और वेग का
(D) भार और त्वरण का
81. निम्नलिखित में कौन-सी राशि सदिश (Vector) नहीं है ?
(A) विस्थापन
(B) वेग
(C) बल
(D) आयतन
82. 1 किमी० दूरी का तात्पर्य है
(A) 100 मी०
(B) 1000 सेमी०
(C) 1000 मी०
(D) 100 सेमी०
83. त्वरण ज्ञात करने का सही सूत्र कौन-सा है ?
84. दो उत्तरोत्तर शृंग (Crests) अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त (Troughs) के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
(A) आयाम (Amplitude)
(B) तरंगदैर्ध्य (Wave length)
(C) आवृत्ति (Frequency)
(D) इनमें से कोई नहीं
85. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होता है ?
(A)X-किरण
(B) अल्फा कण
(C) बीटा कण
(D) गामा किरण
86. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितना होता है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
87. टेलिस्कोप की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?
(A) न्यूटन
(B) जेम्स वाट
(C) रदरफोर्ड
(D) गैलिलियो
88. इस सदी की शुरुआत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था ?
(A) राईट ब्रदर्स
(B) जेम्स वॉट
(C) हम्फ्री डेवी
(D) वोन ब्राऊन
89. निम्नलिखित में कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरूपण (Electronic configuration) धातु तत्वों के लिए होती है ?
(A) 2, 8
(B) 2, 8, 7
(C) 2, 8, 8
(D) 2, 8, 8, 2
90. तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है ?
(A) बेसिक और एसिडिक
(B) बेसिक
(C) एसिडिक
(D) उदासीन
91. मूल रूप से ‘बिहार’ शब्द का अर्थ है
(A) बौद्ध मठ
(B) देवदूतों की भूमि
(C) आर्य प्रदेश
(D) हरियाली का प्रदेश
92. सल्फर हेक्साफ्लोराइड अणु का आकार कौन-सा
(A) त्रिभुजाकार पिरामिड
(B) अष्टफलकीय
(C) समतलीय
(D) चतुष्फलकीय
93. कशेरूक रज्जु (Spinal cord) में से कितनी जोड़ियाँ तंत्रिका निकलती है ?
(A) 13
(B) 31
(C) 33
(D) 12
94. प्रतिवर्ती क्रियाओं (Reflex action) का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है ?
(A) प्रमस्तिष्क (Cerebrum) में
(B) अनुमस्तिष्क (Cerebellum) में
(C) कशेरूक रज्जु (Spinal cord) में
(D) तंत्रिका कोशिका (Nerve cell) में
95. थॉयराइड ग्रन्थि से थाइरोक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंत:स्रावी हॉरमोन कौन-सा है ?
(A) TSH
(B) FSH
(C) LTH
(D) ACTH
96. 10 प्रतिशत प्रति वार्षिक ब्याज की दर पर 10,105 रु० का तीन वर्ष के अन्त में मिश्रित ब्याज (रुपयों में) लगभग कितना होगा?
(A) 4,600
(B) 3,600
(C) 3,300
(D) 3,000
97. एक कमरा 6 मी. लम्बा, 5 मी. चौड़ा तथा 4 मी. ऊँचा है। यदि इस कमरे की चारों दीवारों को 50 सेमी. चौड़े कागज से ढका जाए, तो उस कागज की लम्बाई (मीटर में) कितनी होनी चाहिए?
(A) 176
(B) 88
(C) 170
(D) 80
98. दो अंकों की एक संख्या में इकाई के अंक के स्थान पर 3 है तथा संख्या के अंकों का योग उस संख्या का + है। वह संख्या कौन-सी है ?
(A) 83
(B) 73
(C) 63
(D) 53
99. पाँच वर्ष बाद एक पिता की आयु अपने पुत्र की आयु से तीन-गुनी होगी, जबकि 5 वर्ष पहले उस पिता की आयु अपने पुत्र की आयु से सात गुनी थी। पिता की वर्तमान आय (वर्षों में) ज्ञात कीजिए
(A) 35
(B) 40
(C) 50
(D) 45
100. यदि महेश की मासिक आमदनी सुरेश से 180% अधिक है, तो सुरेश की आमदर्न महेश से कितने प्रतिशत कम है ?
(A) 64.29%
(B) 60%
(C) 80%
(D) 70%