BPSC Daroga ( SI )

Bihar SI Previous Year Question Download, Bihar Police SI Practice Set – 38

1. किसने 1921 इ० म पहला बार पूर्ण स्वतंत्रता’ की मांग को उठाया था ?

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) मौलाना मोहम्मद अली
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) मौलाना हसरत मोहानी

Show Answer
  Answer :-(D) मौलाना हसरत मोहानी   


2. फराजी कौन थे?

(A) हाजी शरिअतुल्लाह के अनुयायी
(B) दादू के अनुयायी
(C) आर्य समाज के अनुयायी
(D) मुस्लिम लीग के अनुयायी

Show Answer
  Answer :-(A) हाजी शरिअतुल्लाह के अनुयायी   


3. ‘पागल पंथ’ की स्थापना किसने की थी?

(A) बुल्ले शाह
(B) करम शाह
(C) यदुवेन्द्र सिंह
(D) स्वामी सहजानन्द

Show Answer
  Answer :- (B) करम शाह  


4. वघेरा विद्रोह कहाँ हुआ ?


(A) सूरत
(B) पूना
(C) कालिकट
(D) बड़ौदा

Show Answer
  Answer :-(D) बड़ौदा   


5. भारत में मीडिया को नियन्त्रित करने के लिए ‘ऐक्ट’ कब पारित किये गये थे?

(A) 1835, 1867, 1878, 1908
(B) 1854, 1864, 1872, 1910
(C) 1854, 1872, 1908, 1910
(D) 1867, 1908, 1910, 1919

Show Answer
  Answer :- (A) 1835, 1867, 1878, 1908 


6. बीसवीं सदी के प्रारम्भिक वर्षों में काँग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया शुरू हुई

(A) काँग्रेस आन्दोलन की रणनीतियों पर
(B) काँग्रेस आन्दोलन के उद्देश्यों पर।
(C) काँग्रेस आन्दोलन में लोगों की भागीदारी पर
(D) उपर्युक्त सभी ‘

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त सभी ' 


7. New Lamps for Old’ लेख- श्रृंखला (1893 94 ई०) में ‘सर्वहारा वर्ग’ के साथ संपर्क से बाहर होने के लिए काँग्रेस की आलोचना की गयी थी। इन लेखों का लेखककौन था?

(A) अरविंद घोष
(B) ए. ओ. ह्यूम।
(C) जी. के. गोखले
(D) बी. जी. तिलक

Show Answer
  Answer :-   (A) अरविंद घोष


8. भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है ?

(A) लोहा
(B) चाय
(C) कपड़ा
(D) रबर

Show Answer
  Answer :- (C) कपड़ा 


9. कैथरीन मेयो, ऐल्डस हक्सले, चार्ल्स एन्ड्र ज और विलियम डिग्बी के बीच आम रिश्ता क्या था?

(A) उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की हालत पर टिप्पणियाँ लिखी
(B) वे भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के समर्थक थे
(C) वे भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के विरोधी थे
(D) वे महात्मा गाँधी के दोस्त थे

Show Answer
  Answer :-   (A) उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की हालत पर टिप्पणियाँ लिखी


10. निम्नलिखित पंक्तियों को किसने लिखा सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।”

(A) बिस्मिल
(B) राजगुरु
(C) भगत सिंह
(D) आजाद

Show Answer
  Answer :-(A) बिस्मिल   


11. रामोसी विद्रोह सही रूप में किस भौगोलिक इलाके में हुआ था ?

(A) पश्चिमी भारत
(B) पूर्वी घाट
(C) पूर्वी भारत
(D) पश्चिमी घाट

Show Answer
  Answer :- (D) पश्चिमी घाट  


12. भारत की कॉम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के क्रमशः सबसे करीबी वर्ष पहचानिये

(A) 1915, 1914
(B) 1925, 1925
(C) 1928, 1925
(D) 1925, 1929

Show Answer
  Answer :- (C) 1928, 1925 


13. स्वामी सहजानंद सरस्वती ने ‘भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण’ की माँग के साथ अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा का गठन किया

(A) उनकी मृत्यु से ठीक पहले
(B) बहुत कम उम्र में
(C) 1930 के दशक में
(D) 1920 के दशक में

Show Answer
  Answer :- (C) 1930 के दशक में  


14. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये ….. में बंगाल और बिहार में भूमि पर किरायेदारों के अधिकारों को बंगाल किरायेदारी
अधिनियम द्वारा दिया गया था।

(A) 1885 ई०
(B) 1886 ई०
(C) 1889 ई०
(D) 1900 ई०

Show Answer
  Answer :- (A) 1885 ई०  


15. धान्यों की खेती प्रथम किस काल में प्रारम्भ

(A) नवप्रस्तर-काल
(B) मध्यपाषाणी-काल
(C) पुरापाषाणी-काल
(D) आद्य-ऐतिहासिक (प्रोटो-हिस्टोरिक) काल :

Show Answer
  Answer :-(A) नवप्रस्तर-काल   


16. 1920-22 ई० के असहयोग आन्दोलन के दौरान बिहार में प्रचलित मान्यताओं में से एक यह थी कि उनकी जीत होगी,क्योंकि गाँधी

(A) धर्म के प्रतीक थे
(B) एक निपुण राजनीतिज्ञ थे
(C) को अंग्रेजों को हराने का तरीका पता था
(D) अंग्रेजी जानते थे

Show Answer
  Answer :- (A) धर्म के प्रतीक थे  


17. इनमें से कौन बिहार का/के किसान नेता था/थे ?

I. स्वामी विद्यानंद
II. स्वामी सहजानंद
III. सरदार वल्लभभाई पटेल

निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिये।

(A) [ तथा ॥
(B) || तथा III
(C) [ तथा III
(D) केवल ॥

Show Answer
  Answer :- (D) केवल ॥ 


18. किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 ई० के असहयोग आन्दोलन में सक्रिय थे ?

(A) छपरा
(B) दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) पटना

Show Answer
  Answer :- (A) छपरा  


19. प्रभावी राजस्व घाटा किस केन्द्रीय बजट में पेश किया गया ?

(A) 2010-11 ई०
(B) 2011-12 ई०
(C) 2009-10 ई०
(D) 2012-13 ई०

Show Answer
  Answer :- (B) 2011-12 ई०  


20. किसने ‘दुखी’, ‘दुखी आत्मा’, ‘दुखी हृदय’ जैसे छद्मनामों के तहत लिखकर चम्पारण के किसानों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला?

(A) पीर मुहम्मद मुनीस
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) सहजानंद सरस्वती
(D) एस. एन. सिन्हा

Show Answer
  Answer :- (A) पीर मुहम्मद मुनीस 


21. निम्नलिखित में से किन वर्षों में व्यापार सन्तुलन भारत के लिए अनुकूल था ?

(A) 1970-71 और 1974-75
(B) 1972-73 और 1976-77
(C) 1972-73 और 1975-76
(D) 1971-72 और 1976-77

Show Answer
  Answer :- (B) 1972-73 और 1976-77  


22. जीएसटी प्रणाली के अनुसार …… से अधिक के कर अपवंचन को गैर-जमानती और संज्ञेय अपराध माना जाएगा।

(A) 5 करोड़
(B) 3 करोड़
(C) 2 करोड़
(D) 6 करोड़

Show Answer
  Answer :-(A) 5 करोड़   


23. किस वर्ष कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों की वार्षिक औसत वृद्धि दर (स्थिर मूल्यों पर) नकारात्मक हो गयी थी?

(A) 2002-03 ई०
(B) 2003-04 ई०
(C) 2005-06 ई०
(D) 2006-07 ई०

Show Answer
  Answer :-(A) 2002-03 ई० 


24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये

1. ‘वर्षा बीमा’, वर्षा बीमा योजना, भारतीय । कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड (AICIL) द्वारा किया जाता है।
II. यह योजना वर्ष 2004 के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून अवधि में शुरू की गयी थी। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(A) केवल I
(B) केवल ॥
(C) दोनों । और ॥
(D) न तो I और न ही II

Show Answer
  Answer :-(C) दोनों । और ॥  


25. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- :

I. बैंक दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके । अल्पकालिक उधार पर लेता है।
II. रेपो दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके दीर्घकालिक उधार पर लेता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से गलत है/हैं ? :

(A) केवल ।
(B) केवल ॥
(C) दोनों । और ॥
(D) न तो | और न ही ॥

Show Answer
  Answer :- (D) न तो | और न ही ॥ 


26. भारत में वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में शामिल है

(A) सी. आर. आर. और एस. एल. आर. को कम करना
(B) बीमा क्षेत्र में निजी कम्पनियों का प्रवेश
(C) ब्याज दर का अविनियमन
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त सभी  


27. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘भारत निर्माण’ का एक अंग नहीं है ?

(A) ग्रामीण आवास
(B) ग्रामीण विद्युतीकरण
(C) कृषि-आधारित उद्योग
(D) ग्रामीण टेलीफोनी

Show Answer
  Answer :-(C) कृषि-आधारित उद्योग   


28. सबसे बड़ी तटीय रेखा किस देश की है ?

(A) यू. एस. ए.
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) भारत

Show Answer
  Answer :- (C) कनाडा  


29. निम्नलिखित योजनाओं पर विचार कीजिये

1. ई. ए. एस. (EAS)
II. ट्राईसेम (TRYSEM)
III. जे. आर. वाई. (JRY)
IV. आर. एल. ई. जी. पी. (RLEGP)

इन योजनाओं को लागू करने का सही : कालानुक्रमिक क्रम है

(A)11-IV-I-III
(B) IV-II-III-I
(C) IV-11-1-II
(D) II-IV-III-I

Show Answer
  Answer :-   (D) II-IV-III-I


30. वर्तमान में ………. भारत का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है।

(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :-(D) उत्तर प्रदेश   


31. लौंग पौधे के निम्नलिखित में से किस भाग से प्राप्त होते हैं?

(A) शुष्क पत्तियाँ
(B) शुष्क तनें
(C) शुष्क बीज
(D) शुष्क पुष्पकली

Show Answer
  Answer :- (D) शुष्क पुष्पकली 


32. ‘ओंकोजीन’ सम्बन्धित हैं

(A) तपेदिक से
(B) पीलिया से
(C) कर्क रोग से
(D) आंत्रज्वर से

Show Answer
  Answer :- (C) कर्क रोग से  


33. सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन-सी है ?

(A) सोडियम
(B) कैल्सियम
(C) आयरन (लोहा)
(D) पोटैशियम

Show Answer
  Answer :-(A) सोडियम   


34. डी० एन० ए० को किसने अन्त:पात्र में बनाया ?

(A) आर्थर कोर्नबर्ग
(B) रॉबर्ट हुक
(C) एडवर्ड जेनर
(D) जोसेफ लिस्टर

Show Answer
  Answer :- (A) आर्थर कोर्नबर्ग  


35. वर्ष 1945 में नागासाकी (जापान) में गिराये गये बमों में कौन-सा विस्फोटक प्रयुक्त किया गया था?

(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) प्लूटोनियम
(D) यूरेनियम

Show Answer
  Answer :- (C) प्लूटोनियम  


36. वैज्ञानिक, जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे

(A) न्यूटन
(B) डाल्टन ‘
(C) कॉपरनिकस
(D) आइन्स्टीन

Show Answer
  Answer :- (C) कॉपरनिकस  


37. कॉस्मिक किरणें

(A) आवेशित कण हैं
(B) अनावेशित कण हैं
(C) आवेशित तथा अनावेशित दोनों हो सकती हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) आवेशित तथा अनावेशित दोनों हो सकती हैं 


38. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सभी कार्बनिक यौगिकों में मिलता है ?

(A) कार्बन
(B) कैल्सियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन

Show Answer
  Answer :- (A) कार्बन 


39. तीव्रता एवं प्रयुक्तता के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है ?

(A) तम्बाकू
(B) ऐल्कोहॉल
(C) आयनीय विकिरण
(D) पराबैंगनी किरणें

Show Answer
  Answer :- (C) आयनीय विकिरण 


40. एक स्वस्थ व्यस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप होता है

(A) 5-6 लीटर
(B) 3-4 लीटर
(C) 8-10 लीटर
(D) 10-12 लीटर

Show Answer
  Answer :-   (A) 5-6 लीटर


41. टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण हैं

(A) संक्रामक रोगों के
(B) वायु-जन्य रोगों के
(C) जल-जन्य रोगों के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) जल-जन्य रोगों के  


42. यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है

(A) कार्बोहाइड्रेट के रूप में
(B) वसा के रूप में
(C) प्रोटीन के रूप में
(D) ग्लाइकोजन के रूप में

Show Answer
  Answer :-   (D) ग्लाइकोजन के रूप में


43. जीवाणु की खोज किसने की?

(A) फ्लेमिंग
(B) लेम्बल
(C) टेमिन
(D) ल्यूवेनहुक

Show Answer
  Answer :- (D) ल्यूवेनहुक 


44. जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है

(A) अनुकूलन
(B) सहभागिता
(C) उत्परिवर्तन
(D) बहुगुणसूत्रता

Show Answer
  Answer :- (B) सहभागिता  


45. कीट-संवर्धन (Vermiculture) क्या है ?

(A) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(B) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(C) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(D) कीटों को मारने का विज्ञान

Show Answer
  Answer :- (A) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान  


46. सबसे छोटा जीव, जो स्वयं विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है, है

(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) माइकोप्लाज्मा
(D) बैक्टीरियोफेज

Show Answer
  Answer :- (C) माइकोप्लाज्मा  


47 सर्वप्रथम मानव हृदय प्रत्यारोपण हुआ

(A) अमेरिका में
(B) इंग्लैंड में
(C) दक्षिण अफ्रीका में
(D) फ्रांस में

Show Answer
  Answer :-   (C) दक्षिण अफ्रीका में


48 वक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह हो

(A) 1000 सी. सी.
(B) 1200 सी. सी
(C) 200 सी. सी.
(D) 500 सी. सी

Show Answer
  Answer :- (B) 1200 सी. सी  


49. पादप कली है

(A) एक भ्रूणीय टहनी
(B) एक भ्रूणीय पत्ती
(C) एक भ्रूणपोष
(D) एक बीज

Show Answer
  Answer :-   (A) एक भ्रूणीय टहनी


50. सिगरेट लाइटर में निम्नलिखित में से कौन गैस प्रयुक्त होती है?

(A) ब्यूटेन
(B) मिथेन
(C) प्रोपेन
(D) रेडॉन

Show Answer
  Answer :- (A) ब्यूटेन 


51. निम्नलिखित लोक सभाओं में से किसने पर वर्षों से अधिक की अवधि तक कार्य किया।

(A) चौथी
(B) पाँचवीं
(C) छठी
(D) आठवीं

Show Answer
  Answer :- (B) पाँचवीं  


52. मन्दिरों की उत्तरी शैली किस रूप में जानी जाती है ?

(A) द्रविड़
(B) नागर
(C) बेसर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) नागर 


53. विश्व में एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

(A) फ्रांस
(B) भारत
(C) यू. एस. ए.
(D) इटली

Show Answer
  Answer :- (C) यू. एस. ए. 


54. पेनाइन (यूरोप), अप्लेशियन (अमेरिका) और अरावली (भारत) उदाहरण हैं

(A) युवा पर्वत श्रृंखला के
(B) पुरानी पर्वत शृखला के
(C) ब्लॉक पर्वत श्रृंखला के
(D) फोल्ड पर्वत श्रृंखला के

Show Answer
  Answer :- (B) पुरानी पर्वत शृखला के  


55. ‘आई. आर.-20’ किस चीज की अधिक पैदावार देने वाली किस्म है ?

(A) कपास
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) गन्ना

Show Answer
  Answer :- (B) चावल 


56. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर धातु के व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है ?

(A) जोहान्सबर्ग
(B) न्यूयॉर्क
(C) लंदन
(D) सिंगापुर

Show Answer
  Answer :-(C) लंदन   


57. निम्नलिखित में से कौन-सी नदियाँ बंगाल की खाडी में गिरती हैं ?

(A) गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी
(B) महानदी, कृष्णा तथा कावेरी
(C) लूनी, नर्मदा तथा ताप्ती
(D) दोनों (A) और (B)

Show Answer
  Answer :- (D) दोनों (A) और (B) 


58. न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा कमेटी की रिपोट, 2013 सम्बन्धित है

(A) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों से
(B) महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से सम्बद्ध कानून में परिवर्तन से
(C) मौलिक अधिकारों से
(D) बच्चों के अधिकारों से

Show Answer
  Answer :-   (B) महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से सम्बद्ध कानून में परिवर्तन से


59. बिहार से लोकसभा के लिए कितने सदस्य : चुने जाते हैं?

(A) 20
(B) 30
(C) 35
(D) 40

Show Answer
  Answer :-(D) 40  


60. बिहार का अद्वितीय त्योहार क्या है ?

(A) दीपावली
(B) बिसू
(C) विनायक चतुर्थी
(D) छठ पूजा

Show Answer
  Answer :- (D) छठ पूजा  


61. भारत में सबसे पुराना तेल का भण्डार कहाँ है?

(A) बॉम्बे हाई, महाराष्ट्र
(B) अंकलेश्वर, गुजरात
(C) नवगाँव, गुजरात
(D) डिगबोई, असम

Show Answer
  Answer :- (D) डिगबोई, असम 


62. निम्नलिखित यूरोपीय यूनियन देशों में से फिलीस्तीन राज्य को आधिकारिक मान्यता देने वाला प्रथम देश कौन है ?

(A) स्वीडेन
(B) डेनमार्क
(C) नॉर्वे
(D) इटली

Show Answer
  Answer :- (A) स्वीडेन  


63. सुल्तानपुर बर्ड सैंक्च्यु अरी स्थित है

(A) चंडीगढ़ में
(B) भरतपुर में
(C) गुड़गाँव में
(D) गाँधीनगर में

Show Answer
  Answer :- (C) गुड़गाँव में  


64. निम्नलिखित में से किस राज्य में कृषि भूमि 60 प्रतिशत से कम है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

Show Answer
  Answer :- (A) पश्चिम बंगाल  


65. नागार्जुन सागर बहु-उद्देशी परियोजना’ कौन-सी नदी पर स्थित है ?

(A) ताप्ती
(B) कोसी
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा

Show Answer
  Answer :- (D) कृष्णा  


66. बिहार में डालमिया नगर किसके लिए प्रसिद्ध

(A) रेशम
(B) सीमेंट
(C) चमड़ा
(D) जूट

Show Answer
  Answer :- (B) सीमेंट 


67.अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस’ मनाया जाता

(A) 10 दिसम्बर को
(B) 24 अक्टूबर को
(C) 19 नवम्बर को
(D) 3 दिसम्बर को

Show Answer
  Answer :- (D) 3 दिसम्बर को 


68. एमनेस्टी इंटरनेशनल एक संगठन है, जो जुड़ा हुआ है

(A) महिला अधिकारों के संरक्षण से
(B) मानव अधिकारों के संरक्षण से
(C) अस्पृश्यता के उन्मूलन से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) मानव अधिकारों के संरक्षण से 


69. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर बिहार के सबसे पूर्वी भाग में स्थित है ?

(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) कटिहार
(D) पूर्णिया

Show Answer
  Answer :- (C) कटिहार  


70. निम्नलिखित झीलों में से कौन-सी बिहार में स्थित है?

(A) अनुपम झील
(B) सांभर झील
(C) सुखना झील
(D) कामा झील

Show Answer
  Answer :- (A) अनुपम झील 


71. विकेन्द्रीकरण प्रणाली की सिफारिश किसने की थी?

(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) बलवंतराय मेहता
(D) अशोक मेहता

Show Answer
  Answer :-   (C) बलवंतराय मेहता


72. भारत में मध्य-अर्धशतक (Mid-fifties) में अपनाये गये महालनोबिस प्लान मॉडल का उद्देश्य था

(A) मजबूत रक्षा उद्योग आधार बनाना
(B) भारी उद्योगों की स्थापना करना जो पूँजी सघन थे
(C) अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति को रोकना
(D) कम समय के अन्दर बेरोजगारी को हटाना

Show Answer
  Answer :- (B) भारी उद्योगों की स्थापना करना जो पूँजी सघन थे  


73. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन’ में शामिल नहीं है ?

(A) तिलहन
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) दाल

Show Answer
  Answer :-   (A) तिलहन


74. भारत में बजट घाटे को पूरा करने की तदर्थ ट्रेजरी बिल प्रणाली को समाप्त कर दिया गया

(A) 1 अप्रैल, 1992 को
(B) 1 अप्रैल, 1994 को
(C) 31 मार्च, 1996 को
(D) 31 मार्च, 1997 को

Show Answer
  Answer :- (D) 31 मार्च, 1997 को 


75. आर. एन. मल्होत्रा कमेटी सम्बन्धित है

(A) बीमार उद्योगों से
(B) कर सुधारों से
(C) बीमा क्षेत्र से
(D) बैंकिंग क्षेत्र से

Show Answer
  Answer :- (C) बीमा क्षेत्र से 


76. भारत में सेवा-कर किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?

(A) 1994-95 ई०
(B) 1996-97 ई०
(C) 1998-99 ई०
(D) 1991-92 ई०

Show Answer
  Answer :-(A) 1994-95 ई०   


77. रुपए की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है

(A) रुपए नोटों का सोने में परिवर्तित होने में सक्षम होना
(B) रुपए तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं का आपस में आजादी से परिवर्तन की अनुमति देना
(C) बाजार की ताकतों द्वारा रुपए का मूल्य तय कये जाने की अनुमति देना
(D) भारत में मुद्राओं के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय बाजार का विकास करना

Show Answer
  Answer :- (B) रुपए तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं का आपस में आजादी से परिवर्तन की अनुमति देना  


78. केन्द्रीय सरकार के निम्नलिखित महत्त्वपूर्ण कर राजस्व के स्रोतों पर विचार कीजिये

I. निगम-कर
II. निगम-कर के अलावा अन्य आय पर कर
III. कस्टम्स
IV. संघ उत्पादन शुल्क

सकल कर राजस्व के मामले में इनका सही अवरोही क्रम निम्न में से कौन-सा है ?

(A)1-II-IV-III
(B) 1-II-III-IV
(C) III-I-II-IV
(D) II-III-I-IV

Show Answer
  Answer :-(A)1-II-IV-III   


79. खेल-कूद में उत्कृष्टता के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?

(A) जमनालाल बजाज पुरस्कार
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) टैगोर पुरस्कार
(D) मूर्तिदेवी पुरस्कार

Show Answer
  Answer :-(B) अर्जुन पुरस्कार   


80. ‘प्रिन्स ऑफ वेल्स कप’ किस खेल से सम्बन्धित

(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) गोल्फ

Show Answer
  Answer :- (D) गोल्फ 


81. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा और मोहनजोदारो के उत्खनन से सम्बन्धित नहीं थे ?

(A) आर. डी. बैनर्जी
(B) के. एन. दीक्षित
(C) एम. एस. वत्स
(D) वी. ए. स्मिथ

Show Answer
  Answer :- (D) वी. ए. स्मिथ  


82. एक तालाब के किनारे एक मछुआरा मछली को भाले से मारने की कोशिश कर रहा है । तद्नुसार उसे निशाना कैसे लगाना चाहिए ?

(A) जहाँ मछली दिखाई दे, उसके ऊपर
(B) सीधे मछली पर
(C) जहाँ मछली दिखाई दे, उसके नीचे
(D) पानी की ऊपरी सतह पर

Show Answer
  Answer :-(D) पानी की ऊपरी सतह पर   


83. ‘प्राचीन भारत का नेपोलियन’ किसे कहा जाता

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) पुष्यमित्र
(C) कनिष्क
(D) समुद्रगुप्त

Show Answer
  Answer :-   (D) समुद्रगुप्त


84. हर्षवर्धन के शासनकाल में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की थी ?

(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) इत्सिंग
(D) तारानाथ

Show Answer
  Answer :- (B) ह्वेनसांग 


85. ‘दुर्लभ मुद्रा’ किसे कहते हैं ?

(A) ऐसी मुद्रा, जो ऋण के बदले चुकाई जाती है
(B) ऐसी मुद्रा, जो सोने के रूप में हो
(C) ऐसी मुद्रा, जो आसानी से सुलभ हो
(D) ऐसी मुद्रा, जो आसानी से सुलभ न हो

Show Answer
  Answer :- (D) ऐसी मुद्रा, जो आसानी से सुलभ न हो 


86. ‘तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था ?

(A) फारसी
(B) अरबी
C) तर्की
(D) उर्दू

Show Answer
  Answer :- C) तर्की 


87. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?

(A) अमर सिंह
(B) मान सिंह
(C) हकीम खान
(D) शक्ति सिंह

Show Answer
  Answer :-   (C) हकीम खान


88. शिवाजी की राजधानी कहाँ थी?

(A) रायगढ़
(B) सिंधुदुर्ग
(C) पूना
(D) कोल्हापुर

Show Answer
  Answer :-(A) रायगढ़   


89. किस साल ‘रेग्युलेटिंग ऐक्ट’ पारित किया गया था ?

(A) ई. स. 1757
(B) ई. स. 1765 .
(C) ई. स. 1773
(D) ई. स. 1793

Show Answer
  Answer :- (C) ई. स. 1773 


90. 1857 ई. में भारत का गवर्नर-जनरल कौन था?

(A) वेलेस्ली
(B) डलहौजी
(C) कैनिंग
(D) मिन्टो

Show Answer
  Answer :-   (C) कैनिंग


91. किस घटना के बाद महात्मा गाँधी ने असहयोगआन्दोलन को अपनी हिमालय जैसी भूल बताई थी?

(A) चौरी-चौरा
(B) खेड़ा सत्याग्रह
(C) नागपुर सत्याग्रह
(D) राजकोट सत्याग्रह

Show Answer
  Answer :-(A) चौरी-चौरा   


92. बंग-भंग के बाद कौन-सा आन्दोलन शुरू हुआ था ?

(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(B) स्वदेशी आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) असहयोग आन्दोलन

Show Answer
  Answer :- (B) स्वदेशी आन्दोलन 


93. इंडियन नेशनल काँग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) श्रीमती ऐनी बेसेन्ट
(B) सुचेता कृपलानी
(C) सरोजिनी नायडु
(D) इन्दिरा गाँधी

Show Answer
  Answer :-(C) सरोजिनी नायडु   


94. मैडम कामा ने 1907 ई० में प्रथम तिरंगा ध्वज कहाँ फहराया था ?

(A) लन्दन
(B) पेरिस
(C) मॉस्को
(D) स्टुटगार्ट

Show Answer
  Answer :- (D) स्टुटगार्ट 


95. नालन्दा विश्वविद्यालय के स्थापक कौन थे ?

(A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) कुमारगुप्त
(C) धर्मपाल
(D) पुष्यगुप्त

Show Answer
  Answer :- (B) कुमारगुप्त 


96. कोई कार्य 20 दिनों में पूरा किया जाना था लेकिन 16 व्यक्ति प्रथम दिन से ही कार्य कर नहीं आये तथा काम को शेष व्यक्तियों ने 36 दिन में पूरा किया जिन व्यक्तियों को काम सौंपा गया था उनकी मूल संख्या क्या है ?

(A) 32
(B) 28
(C) 24
(D) 36

Show Answer
  Answer :- (D) 36 


97. A और B की आय का अनुपात 3 : 2 है और उनके खर्चों का अनुपात 5 : 3 है। यदि प्रत्येक 1000 रु० बचा लेता है, तो A की आय निकालें

(A) 3000 रु०
(B) 5000 रु०
(C) 6000 रु०
(D) 4000 रु०

Show Answer
  Answer :- (C) 6000 रु० 


98. यदि 9 दर्जन नारंगी का मूल्य 216 रु० है, तो 32 नारंगी का मूल्य कितना होगा?

(A) 16.00 रु०
(B) 64.00 रु०
(C) 32.00 रु०
(D) 8.00 रु०

Show Answer
  Answer :- (B) 64.00 रु० 


99. कितने तरीके से 5 व्यक्ति 4 टंकियों से पानी निकाल सकते हैं, यह मानते हुए कि कोई भी टंकी काम में लिए बिना नहीं रहती ?

(A) 120
(B) 45
(C) 54
(D) 20

Show Answer
  Answer :- (B) 45


100. किसी राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज 2 वर्ष के लिए 52 रु० है तथा उसी दर पर साधारण ब्याज दो वर्ष के लिए 50 रु० है, तब ब्याज
की दर है

(A) 6%
(B) 8%
(C) 9%
(D) 10%

Show Answer
  Answer :-(B) 8%   

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *