(A) अलीवर्दी खाँ
(B) मीर जाफर
(C) सिराजुद्दौला
(D) मुर्शीद कुली जाफर खाँ
ANSWER ⇒ C |
2. निम्नलिखित शासकों में किसको मलाया, सुमात्रा तथा जावा की विजय का श्रेय जाता है ?
(A) अशोक
(B) हर्षवर्धन र
(C) राजेन्द्र चोल-I
(D) उपर्युक्त सभी
ANSWER ⇒ C |
3. निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री हर्षवर्धन के शासन काल में भारत आया था ?
(A) पाओ-युन
(B) फाह्यान
(C) फा यंग
(D) ह्वेन त्सांग
ANSWER ⇒ D |
4.निम्नलिखित गुप्त शासकों में से किसने ‘विक्रमादित्य’ की उपाधि धारण की?
(A) चन्द्रगुप्त-I
(B) समुद्रगुप्त
(C) रामगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त-II
ANSWER ⇒ D |
5. निम्नलिखित किस शासक के शासन काल के विषय पर इन बतूता की पुस्तक ‘रेहला’ प्रकाश डालती है?
(A) इल्तुतमिश किया
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
ANSWER ⇒ C |
6.निम्नलिखित में से किसके द्वारा विजयनगर राज्य की स्थापना हुई ?
(A) देवराय-I
(B) हरिहर एवं बुक्का
(C) कृष्णदेवराय
(D) देवराय-II
ANSWER ⇒ B |
7. निम्नलिखित में से किस राजवंश द्वारा मनसबदारी प्रथा का आविष्कार किया गया ?
(A) खिलजी वंश
(B) तुगलक वंश
(C) लोदी वंश
(D) मुगल वंश
ANSWER ⇒ D |
8. निम्नलिखित में से किस शासक के अंतर्गत आठ मंत्रियों की एक समिति अथवा ‘अष्टप्रधान’ थी?
(A) कृष्णदेव राय
(B) महाराणा प्रताप
(C) शिवाजी
(D) जसवंत सिंह
ANSWER ⇒ C |
9.निम्नलिखित में से किसने जहाँगीर के दरबार का सजीव वर्णन किया है ?
(A) निकोलो कोन्टी
(B) अब्दुर्रज्जाक
(C) बर्नियर
(D) सर थॉमस रो
ANSWER ⇒ D |
10. तराइन के द्वितीय युद्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय शासक पराजित हुआ था ?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) जयचंद्र
(C) जयसिंह सिद्धराज
(D) अर्णोराज
ANSWER ⇒ A |
Bihar Sub Inspector Practice Set
11. निम्नलिखित में से भारत में पुर्तगाली शक्ति स्थापित करने का श्रेय किसको है ?
(A) जमोरिन
(B) अल्मीडा
(C) अलफान्सो डी अल्बुकर्क
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER ⇒ C |
12.भारतीय संसद द्वारा इनमें से किसके उपरान्त ‘धन्यवाद प्रकट’ किया जाता है ?
(A) कुछ सांसदों द्वारा बहुत अच्छे कार्य करने 1 पर
(B) कुछ नागरिकों द्वारा देश के लिए बहुत अच्छे कार्य करने पर
(C) प्रधानमंत्री द्वारा देश के लिए बहुत अच्छे कार्य करने पर मिलता
(D) भारत के राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों – सदनों को एक साथ सम्बोधन दिये जाने के बाद
ANSWER ⇒ D |
13. पंजाबी भाषा लिखने के लिए, किस सिख गुरु ने गुरुमुखी लिपि को विकसित किया ?
(A) गुरु अंगद
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अर्जुन
ANSWER ⇒ A |
14. भारत का अन्तिम वाइसराय निम्नलिखित में से कौन था?
(A) लॉर्ड वैवेल
(B) लॉर्ड माउन्टबेटन
(C) राजगोपालाचारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER ⇒ B |
15. निम्नलिखित में से किसने सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ किया ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) सरदार पटेल
ANSWER ⇒ C |
16. जिस काल में कृषिकर्म का प्रादुर्भाव हुआ, वह कहलाता है
(A) पुरापाषाण काल
(B) नवपाषाण काल
(C) ताम्रपाषाण काल
(D) प्रातिनूतन काल
ANSWER ⇒ B |
17. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान अपने गोदी-बाड़ा (बन्दरगाह) के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) संघोल
(B) लोथल
(C) मोहनजोदड़ो
(D) आलमगीरपुर
ANSWER ⇒ B |
18, छठी शताब्दी ई० पू० में निम्नलिखित में से कौन-सा एक गणतंत्र था ?
(A) अंग
(B) चेदि
(C) मल्ल
(D) वत्स
ANSWER ⇒ C |
19, बराबर की गुहाओं को अशोक ने किस सम्प्रदाय को दान में दिया था ?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) आजीवक
(D) ब्राह्मण
ANSWER ⇒ C |
बिहार दरोगा अभ्यास सेट हिंदी में
20. निम्नलिखित में से किनको शक संवत् की स्थापना का श्रेय दिया जाता है ?
(A) शकों को
(B) कुषाणों को
(C) मौर्यों को
(D) गुप्तों को
ANSWER ⇒ B |
21. महापुराणों की संख्या कितनी मानी जाती है ?
(A) दस
(B) बारह
(C) पाँच
(D) अट्ठारह
ANSWER ⇒ D |
22. निम्नलिखित में से कौन-सा अध्ययन केन्द्र बौद्ध केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध नहीं था ?
(A) नालन्दा
(B) विक्रमशिला
(C) नादिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER ⇒ C |
23. निम्नलिखित में से फतेहपुर सीकरी के निर्माण का श्रेय किसको है ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) शेख सलीम चिश्ती
ANSWER ⇒ A |
24. निम्नलिखित में से कौन अपने अनुयायियों द्वारा ‘महबूब-ए-इलाही’ नाम से जाना जाता था?
(A) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) शेख निजामुद्दीन औलिया
(D) शेख नसीरुद्दीन महमूद
ANSWER ⇒ C |
25. निम्नलिखित में से किसको कुतुबमीनार सम्पूर्ण करवाने का श्रेय मिला है ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER ⇒ B |
26. ‘गीत-गोविंद’ का रचयिता कौन था ?
(A) विद्यापति
(B) जयदेव
(C) चण्डीदास
(D) चैतन्य
ANSWER ⇒ B |
27. भारत में इटली से कौन यात्री आया था ?
(A) निकेटिन
(B) फिच
(C) टेरी
(D) मार्को पोलो
ANSWER ⇒ D |
28. निम्नलिखित में से किसने भूदान आन्दोलन प्रारम्भ किया था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) आचार्य विनोबा भावे ।
(D) जगजीवन राम
ANSWER ⇒ C |
29. निम्नलिखित में से सती प्रथा का उन्मूलन किसने किया ?
(A) लॉर्ड विलियम बेन्टिक
(B) सर चार्ल्स मेटकाफ
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड ऑकलैंड
ANSWER ⇒ A |
30. ‘आनन्द मठ’ का लेखक कौन था ?
(A) शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
ANSWER ⇒ C |
Bihar Daroga Set Practice In Hindi
31. निम्नलिखित में से किसने भारतीयों के लिए पाश्चात्य संस्कृति को लागू करने की वकालत की थी?
(A) लॉर्ड मैकाले
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) वारेन हेस्टिंग्ज
(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस
ANSWER ⇒ A |
32. निम्नलिखित में से किस देश के साथ हड़प्पनों का व्यापारिक सम्बन्ध था ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) मेसोपोटामिया
(D) रोम
ANSWER ⇒ C |
33. निम्न में से कौन वैदिक देवता नहीं थे ?
(A) इन्द्र
(B) वरुण
(C) कार्तिकेय
(D) रुद्र
ANSWER ⇒ C |
34. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बुद्ध की ईश्वर की अवधारणा के विषय में सत्य है ?
(A) ईश्वर का अस्तित्व है
(B) ईश्वर का अस्तित्व नहीं है
(C) इस विषय को महात्मा बुद्ध मौन रहे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER ⇒ B |
35. निम्नलिखित में से कौन-सा गुप्त काल का मन्दिर है?
(A) उड़ीसा का लिंगराज मन्दिर
(B) खजुराहो का कन्दरिया महादेव मन्दिर
(C) देवगढ़ का दशावतार मन्दिर
(D) महाबलीपुरम् का शोर (तटवर्तीय) मन्दिर
ANSWER ⇒ C |
36. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत के साथ सबसे लम्बी सीमा-रेखा बनाता है ?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
ANSWER ⇒ D |
37. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A) कोसी
(B) सोन
(C) वेनगंगा
(D) रामगंगा
ANSWER ⇒ C |
38. पांग जल विद्युत् परियोजना कहाँ स्थित है ?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) पंजाब र
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा
ANSWER ⇒ C |
39. इनमें सर्वाधिक वनाच्छादित राज्य है-.
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) मेघालय
(D) मिजोरम
ANSWER ⇒ A |
40. भारत का सबसे अधिक विस्तृत मैदान है
(A) राजस्थान मैदान
(B) पंजाब-हरियाणा मैदान
(C) ऊपरी गंगा मैदान
(D) मध्य गंगा मैदान
ANSWER ⇒ A |
Bihar Daroga Practice Set PDF Download.
41. भारत में जूट का सबसे अधिक उत्पादक प्रदेश है
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
ANSWER ⇒ D |
42. भारत में सबसे अधिक विस्तृत क्षेत्र वाला अपवाह तंत्र है
(A) सिन्धु नदी तंत्र
(B) ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र
(C) गंगा नदी तंत्र
(D) गोदावरी नदी तंत्र
ANSWER ⇒ C |
43. टोडो जनजाति निवास करती है
(A) मेघालय में
(B) सिक्किम में
(C) मणिपुर में
(D) तमिलनाडु में
ANSWER ⇒ D |
44. हिमालय पर्वत श्रेणियाँ निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) हिमाचल प्रदेश
ANSWER ⇒ B |
45. भारत में अधिकतम खनिजीकृत शैल तंत्र है
(A) कुडप्पा
(B) धारवाड़
(C) गोंडवाना
(D) विन्ध्यन
ANSWER ⇒ C |
46. कौन-सा रेलवे स्टेशन पहले ‘विक्टोरिया टर्मिनस’ के नाम से जाना जाता था ?
(A) चर्चगेट रेलवे स्टेशन
(B) मुंबई सेंट्रल
(C) लोकमान्य तिलक टर्मिनल
(D) छत्रपति शिवाजी टर्मिनल
ANSWER ⇒ D |
47.इलायची की पहाड़ियाँ किस प्रदेश में स्थित हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) गोवा
ANSWER ⇒ B |
48. किस प्रदेश में क्षारीय मिट्टी का विस्तार सबसे अधिक है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
ANSWER ⇒ D |
49. निम्नलिखित में से किस राज्य से कर्क रेखा नहीं गुजरती है ? अ
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम
ANSWER ⇒ A |
50. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत का सबसे अधिक पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र है ?
(A) अंकलेश्वर
(B) डिगबोई
(C) मुम्बई हाई
(D) खम्भात
ANSWER ⇒ B |
bihar si practice set in hindi
51.वर्ष 1913 में अमेरिका में ‘गदर पार्टी’ की स्थापना किसने की?
(A) मैडम कामा
(B) लाला हरदयाल
(C) रासबिहारी बोस
(D) चन्द्रशेखर आजाद
ANSWER ⇒ B |
52. संसार में सबसे ऊँची इमारत निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) कुतुब मीनार
(B) सी. एन. टावर
(C) कुवैत टावर
(D) बुर्ज खलीफा
ANSWER ⇒ D |
53. अस्थि से अस्थि को जोड़ने वाला ऊतक है
(A) स्नायु
(B) नस
(C) चर्बी
(D) मज्जा
ANSWER ⇒ A |
54. बहुत ही कम समय के अंतरालों का सही मापन होता है
(A) स्पंदों द्वारा
(B) क्वार्ट्ज घड़ियों द्वारा
(C) परमाणु घड़ियाँ द्वारा
(D) सफेद बौनों द्वारा
ANSWER ⇒ C |
55. बर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो-एडिटिंग निम्न में से किसके उदाहरण हैं ?
(A) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर
ANSWER ⇒ A |
56. निम्न में से कौन-सा रसायन भारत के स्वतंत्रता संघर्ष का एक महत्त्वपूर्ण प्रतीक था?
(A) ग्लूकोज
(B) मेडिसिन
(C) फर्टिलाइजर
(D) सोडियम क्लोराइड
ANSWER ⇒ D |
57. प्राणी एवं उद्भिद वर्गों की महत्तम विविधता होती है
(A) शीतोष्ण पतझड़ वनों में
(B) उष्णकटिबन्धीय नम वनों में
(C) अत्यधिक रूप से प्रदूषित नदियों में
(D) मरुभूमि एवं घास के मैदानों में
ANSWER ⇒ B |
58.आइसोहाएट वे रेखाएँ हैं, जो जोड़ती हैं
(A) सम तापक्रम वाली जगहों को
(B) सम दाब वाली जगहों को
(C) सम वर्षा वाली जगहों को
(D) सम उच्चता वाली जगहों को
ANSWER ⇒ C |
59. पृथ्वी के क्रोड में सर्वाधिक पाए जाने वाले तत्त्व हैं
(A) कॉपर और जिंक
(B) निकेल और फेरस
(C) कोबाल्ट और एल्युमिनियम
(D) बॉक्साइट और आयरन
ANSWER ⇒ B |
60. एक ………….. लगभग एक बिलियन बाइट होता है।
(A) बिट
(B) किलोबाइट
(C) गिगाबाइट
(D) मेगाबाइट
ANSWER ⇒ C |
bihar daroga practice set 2021
61. उस एशियन हाथी का नाम, जो मनुष्य की तरह आवाज निकालता है ?
(A) डॉली
(B) कौशिक
(C) गरिमा
(D) दया
ANSWER ⇒ B |
62. भारत के संविधान द्वारा कल्पित कितने प्रकार के आपातकाल हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
ANSWER ⇒ C |
63. उपराष्ट्रपति को पनर्निर्वाचन के लिए पात्रता प्राप्त होती है
(A) सांविधानिक प्रावधानों के द्वारा
(B) समागम के द्वारा
(C) संसद के नियम द्वारा रा
(D) उच्चतम न्यायालय के निर्णय द्वारा
ANSWER ⇒ A |
64. संज्ञेय अपराध किसी अपराध को संदभित है, जहाँ
(A) वारंट के बिना गिरफ्तारी की जा सकता
(B) वारंट के साथ गिरफ्तारी की जा सकता
(C) यह किसी न्यायालय के क्षेत्राधिकार के – अन्तर्गत होता है
(D) औपचारिक शिकायत के बिना पुलिस किसी मामले को रजिस्टर कर सकती है
ANSWER ⇒ D |
65.संविधान के अन्तर्गत दिए जाने वाले मौलिक अधिकारों की निलम्बित संक्रिया हेतु सक्षम प्राधिकारी है
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद
ANSWER ⇒ D |
6. निम्नलिखित में से किस वर्ष में सबसे पहले अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र की खोज की गई थी?
(A) 1984 ई०
(B) 1980 ई०
(C) 1936 ई०
(D) 1975 ई०
ANSWER ⇒ A |
67. अहमद भारतीय उपग्रह स्टेशन कोड किस शहर में स्थित था?
(A) लखनऊ
(B) देहरादून
(C) बेंगालुरू
(D) कोलकाता
ANSWER ⇒ B |
68. निम्नलिखित में से कौन-सा सही रूप में सुमेलित है ?
(A) लाइसोजोम-आनुवंशिक गुण
(B) जाइलेम-संवहनी ऊतक
(C) भारी जल-कार्बन की अपररूपता
(D) ग्रेफाइट-ड्यूटेरियम ऑक्साइड
ANSWER ⇒ B |
69. इंटरनेट से एक फाइल को आपके कम्प्यूटर में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को कहा जाता
(A) डाउनलोडिंग
(B) अपलोडिंग
(C) फास्ट इंटरनेट डेटा प्रोटोकॉल
(D) हाइपरटेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
ANSWER ⇒ A |
70. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पृथ्वी विकिरण को बहुत अवशोषित करती है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) आर्गन
(C) हीलियम
(D) मिथेन
ANSWER ⇒ A |
bihar daroga practice set book
71. AC को DC में बदलने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग होता है ?
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) इण्डक्शन कॉयल
(C) डायनेमो
(D) रेक्टिफायर
ANSWER ⇒ D |
72. ‘मजदूर दिवस’………. को मनाया जाता है ।
(A) 1 मई
(B) 1 जून
(C) 1 जनवरी
(D) 1 मार्च
ANSWER ⇒ A |
73. दक्षिणी गोलार्ध में वायु के बायीं ओर मुड़ने का क्या कारण है ?
(A) तापमान
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) पृथ्वी का परिक्रमण
(D) दबाव
ANSWER ⇒ C |
74. ISRO’ का पूरा नाम है
(A) इण्डियन स्काई रिसर्च ऑर्गनाइजेशन
(B) इण्डियन स्पेस रोड ऑर्गनाइजेशन
(C) इण्डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन
(D) इण्डियन सैटलाइट रिसर्च ऑर्गनाइजेशन
ANSWER ⇒ C |
75. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष
(A) अजमल खाँ
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) मुहम्मद अली जिन्ना
(D) रहीमतुल्ला सयानी
ANSWER ⇒ D |
76. निम्न में से कौन-सा एक सही मेल नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय पेंशन योजना-अंशदान पेंशन प्रणाली
(B) राष्ट्रीय साक्षरता मिशन कार्यक्रम-वयस्क शिक्षा
(C) मध्याह्न भोजन योजना-विद्यालय के बच्चों को दोपहर का भोजन । ना
(D) इंदिरा आवास योजना-महिलाओं को निःशुल्क गृह योजना
ANSWER ⇒ D |
77. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रावण क्षारीय होगा?
(A) [H3O+] = 10-5M
(B) [H3O+]=10-12 M
(C) [H3O+] = 10-7M
(D) [H3O+] = 10-4 M
ANSWER ⇒ B |
78. दाँतों को साफ करने के लिए उपयोग में जो पाउडर या पेस्ट लेते हैं, उसमें कौन-सा स्वभाव होना चाहिए?
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) उपर्युक्त सभी
ANSWER ⇒ A |
79. टमाटर में कौन-सा अम्ल होता है?
(A) टार्टरिक अम्ल
(B) एसीटिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) ऑक्सेलिक अम्ल
ANSWER ⇒ D |
80. NH, किस प्रकार का पदार्थ है ?
(A) प्रबल अम्ल
(B) मंद अम्ल
(C) प्रबल क्षार
(D) मंद क्षार
ANSWER ⇒ D |
bihar si practice set book
81. थर्मामीटर में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु : का उपयोग होता है?
(A) चाँदी
(B) पारा की
(C) सोडियम
(D) ताँबा
ANSWER ⇒ B |
82. निम्न में से कौन-सा रोग जीवाणु से नहीं : होता है ?
(A) तपेदिक
(B) आन्त्रज्वर
(C) खसरा
(D) कुष्ठ र
ANSWER ⇒ C |
83. बैक्टीरिया को बढ़ते हुए रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी गैस का उपयोग होता है ?
(A) SO2
(B) SO3
(C) CO2
(D) NH3
ANSWER ⇒ A |
84. लहू में शर्करा का स्तर कम करने वाले हॉर्मोन का नाम है
(A) एड्रेनालीन
(B) एस्ट्रोजन
(C) ग्लूकागोन
(D) इन्स्युलीन
ANSWER ⇒ D |
85. एक वयस्क मनुष्य के मग्ज (Brain) का द्रव्यमान कितना होता है ?
(A) 950 ग्राम
(B) 1550 ग्राम
(C) 1350 ग्राम
(D) 1950 ग्राम
ANSWER ⇒ C |
86. परावर्ती क्रियाओं का संचालन कौन करता
(A) मेडुला ऑब्लांगाटा
(B) रीढ़ रज्जु
(C) मध्य मग्ज
(D) चेतना तन्तु
ANSWER ⇒ B |
87. लड़का किस उम्र में तरुणावस्था (Puberty) में आता है ? .
(A) 13 से 14
(B) 10 से 12
(C) 9 से 10
(D) 11 से 12
ANSWER ⇒ D |
88. यदि शरीर का सामान्य तापमान 37°C हो, तो शुक्रपिंड का आदर्श तापमान होगा
(A) 37 °C
(B) 36 °C
(C) 39 °C
(D) 34 °C
ANSWER ⇒ D |
89. ओरल रिहाइड्रेशन थेरैपी’ का किसके लिए सलाह दी जाती है ?
(A) तपेदिक
(B) आन्त्रज्वर
(C) टिटेनस
(D) कॉलरा
ANSWER ⇒ D |
90. ‘जस्ट डू इट’ किस वैश्विक ब्राण्ड का मशहूर . पंचलाइन है ?
(A) एडिडास
(B) पूमा
(C) नाइक
(D) रीबॉक
ANSWER ⇒ C |
bihar si practice set book 2021
91. निम्न में से कौन बस्तर क्षेत्र में अवस्थित है ?
(A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(B) डांडली अभयारण्य
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
ANSWER ⇒ D |
92. रक्त में खनिज संबंधी अशुद्धता …….. द्वारा हटाई जाती है।
(A) फेफड़े
(B) किडनी
(C) स्प्लीन (प्लीहा)
(D) यकृत
ANSWER ⇒ B |
93. मौसम की कौन-सी दशा बैरोमीटर पढ़ने में अकस्मात गिरावट से सूचित होती है ?
(A) तूफानी मौसम
(B) शांत मौसम
(C) शीत एवं शुष्क मौसम
(D) गर्म एवं धूपवाला मौसम
ANSWER ⇒ A |
94. समतल दर्पण में वस्तु 2 मी० की दूरी पर रखी है, तो उसके प्रतिबिम्ब और वस्तु के बीच की दूरी होती है-
(A) 4 मी०
(B) 1 मी०
(C) 2 मी०
(D) 3 मी०
ANSWER ⇒ A |
95. किस देश में विश्व का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) यू. एस. ए.
(D) यू. एस. एस. आर.
ANSWER ⇒ C |
96. एक छात्र को उत्तीर्ण होने के लिए 30% अंक की जरूरत है। यदि वह 30 अंक प्राप्त करता है और 30 अंक से अनुत्तीर्ण हो जाता है, तो परीक्षा के लिए अधिकतम अंक कितने रखे गये थे ?
(A) 180
(B) 210
(C) 200
(D) 220
ANSWER ⇒ C |
bihar daroga objective question
97. पिता और उसके पुत्र के वर्तमान उम्र का योग 60 वर्ष है । छह वर्ष पहले, पिता की उम्र पत्र की उम्र की पाँच गुनी थी। छह वर्ष के बाद, पुत्र की उम्र होगी
(A) 12 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 20 वर्ष
ANSWER ⇒ D |
98. A ने 600 रु० B को 2 वर्षों के लिए और C को 150 रु० 4 वर्षों के लिए उधार दिया एवं दोनों से 90 रु० ब्याज के रूप में पाया । साधारण ब्याज दर क्या रहा था ?
(A) 5%
(B) 7%
(C) 8%
(D) 9%
ANSWER ⇒ A |
99. एक स्टोर में, लागत पर 320% लाभ होता है। यदि लागत 25% बढ़ जाए मगर विक्रय-मूल्य स्थिर रहे, तो विक्रय-मूल्य का लगभग कितना प्रतिशत लाभ हुआ ?
(A) 70%
(B) 80%
(C) 90%
(D) उपरोक्त कोई नहीं
ANSWER ⇒ D |
100. एक हवाई जहाज 240 किमी० प्रति घंटा की रफ्तार से 5 घंटे में कुछ दूरी तय करता है। इसी दूरी को 1 2/3 घंटे में तय करने के लिए इसकी रफ्तार क्या होनी चाहिए ?
(A) 300 किमी प्रति घंटा
(B) 360 किमी प्रति घंटा
(C) 600 किमी प्रति घंटा
(D) 720 किमी० प्रति घंटा
ANSWER ⇒ D |
Bihar Police SI objective question and answer 2021
Bihar Police ( Sub Inspector ) | ||
6. | Practice SET – 6 | Click Here |
7. | Practice SET – 7 | Click Here |
8. | Practice SET – 8 | Click Here |
9. | Practice SET – 9 | Click Here |
10. | Practice SET – 10 | Click Here |
More Exams Practice Set |
- SSC GD Practice Set PDF In Hindi Question And Answer – एसएससी जीडी प्रैक्टिस हिन्दी फ्री 2021, SSC GD Practice Set PDF In Hindi Free Download 2021.
- SSC GD Question Paper 2021 In Hindi – एसएससी जीडी प्रश्न पत्र 2021 हिंदी में, SSC GD Constable Exam Questions And Answers PDF Download.
- Bihar Police Daroga Objective Question And Answer 2021 – बिहार पुलिस दरोगा ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर 2021, Bihar Police SI & Sergeant Important Questions with Answer PDF Download….
My Other Educational Websites | ||
1. | Exam Galaxy | 10th Exam Objective And Subjective Questions |
2. | Target Board | 12th Exam Objective And Subjective Questions |
3. | All Board Exams | Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions |