BPSC Daroga ( SI )

BPSC 69th Mains Question Paper GS 2, Bihar Police SI Practice Set – 47

1. किस अदाकार ने ‘शोले’ चलचित्र में जय के पात्र की अदाकारी की थी?

(A) धर्मेन्द्र
(B) जितेन्द्र
(C) अमिताभ बच्चन
(D) संजीव कुमार

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :- (C) अमिताभ बच्चन 


2. ‘पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी’ कहाँ स्थित

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) असम

Show Answer
  Answer :-   (A) केरल


3. लक्कादीव, मिनिकोय, अमीनदीवी द्वीप का नाम बदलकर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था ? ।

(A) 1970 ई०
(B) 1971 ई०
(C) 1972 ई०
(D) 1973 ई०

Show Answer
  Answer :- (D) 1973 ई०  


4. निम्न में से सबसे अधिक गहरा झील कौन सा है ?

(A) लेक विक्टोरिया
(B) कैस्पियन सी
(C) लेक सुपीरियर
(D) लेक बैकाल

Show Answer
  Answer :- (D) लेक बैकाल  


5. तीव्र चक्रवात में दबाव

(A) केन्द्र की ओर बढ़ता है
(B) केन्द्र की ओर कम होता है और ऊपरी अर्धगोलक में पवन घड़ी को उलटी दिशा में चलता है
(C) खास कोई बदलाव नहीं होता
(D) केन्द्र की ओर प्रथम कम होता है और बाद में बढ़ता है

Show Answer
  Answer :- (B) केन्द्र की ओर कम होता है और ऊपरी अर्धगोलक में पवन घड़ी को उलटी दिशा में चलता है 


6. किस उच्चतम संस्था ने पोंगल त्योहार से पूर्व जल्लीकट्टू खेल प्रतियोगिता पर फैसला सुनाने वाली अनुरोध याचिका को खारिज किया था?

(A) राज्य सभा
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) लोक सभा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) उच्चतम न्यायालय


7. सिफलिस लैंगिक संबंध से होने वाला गुप्त रोग है। वह होता है

(A) वायरस से
(B) बैक्टीरिया से
(C) प्रोटोझोअन से
(D) फंगस से

Show Answer
  Answer :- (B) बैक्टीरिया से 


8. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम-से-कम कितने वर्ष तक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के रूप में वकालत का अनुभव होना चाहिए?

(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (B) 10 वर्ष 


9. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं ?

(A) 03
(B) 04
(C) 05
(D) 06

Show Answer
  Answer :- (D) 06 


10. भारत में रेलवे तंत्र कब स्थापित किया गया था ?

(A) 1753 ई०
(B) 1853 ई०
(C) 1953 ई०
(D) 1969 ई०

Show Answer
  Answer :- (B) 1853 ई०   v


11. पौधे का आर्द्र पतन रोग किसके कारण होता है?

(A) एलबुगो कैंडिडा
(B) फाइटोप्थोरा इंफेस्टन्स
(C) पायथियम डिबेरियानम
(D) पेरोनोस्पोला पैरासाइटिका

Show Answer
  Answer :- (B) फाइटोप्थोरा इंफेस्टन्स 


12. संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?

(A) 60वें संशोधन
(B) 61वें संशोधन
(C) 63वें संशोधन
(D) 64वें संशोधन

Show Answer
  Answer :-(B) 61वें संशोधन   


13. निम्नलिखित में से कौन-सा स्मारक सबसे पुराना है?

(A) खजुराहो
(B) अजंता गुफाएँ
(C) ताजमहल
(D) कुतुब मीनार ।

Show Answer
  Answer :- (B) अजंता गुफाएँ  


14. एजरा कप का संबंध किस खेल से है ?

(A) पोलो
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) नौकाचालन

Show Answer
  Answer :- (A) पोलो  


15. विविध जलवायु एवं मौसम दशाओं को बदलने वाली सभी महत्वपूर्ण वायुमंडलीय प्रक्रियाएँ कहाँ घटित होती हैं ?

(A) क्षोभमंडल
(B) आयनमंडल
(C) बहिर्मंडल
(D) समतापमंडल

Show Answer
  Answer :- (A) क्षोभमंडल 


16. ‘मैजिक सीड्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) वी. एस. नायपाल
(B) झुप्पा लाहिड़ी
(C) विक्रम सेठ
(D) सायरस मिस्त्री

Show Answer
  Answer :- (A) वी. एस. नायपाल 


17. चौरी-चौरा की घटना …….. में घटी।

(A) 1920 A.D.
(B) 1923 A.D.
(C) 1824 A.D.
(D) 1922 A.D.

Show Answer
  Answer :- (D) 1922 A.D. 


18. निम्नलिखित में से क्या भारत में सिविल सेवाओं की एक विशिष्टता है ?

(A) तटस्थता एवं निष्पक्षता
(B) पक्षपात
(C) अस्थायी राजनीतिक कार्यकारी संबंध
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (A) तटस्थता एवं निष्पक्षता 


19. जर्मनी में नाजीवाद की वकालत किसने की थी?

(A) एडोल्फ हिटलर
(B) बिस्मार्क
(C) विलियम-III
(D) फेडरिक विलियम-V

Show Answer
  Answer :- (A) एडोल्फ हिटलर  


20. ‘बुल्स आई’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ?

(A) मुक्केबाजी (बॉक्सिंग)
(B) बास्केटबॉल
(C) पोलो
(D) शूटिंग

Show Answer
  Answer :- (D) शूटिंग 


21. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु कितनी है ?

(A) 18 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष

Show Answer
  Answer :-(B) 25 वर्ष   


22. भारत में समुद्री गाय किसके बायोरिजर्व क्षेत्र में पाई जाती है ?

(A) नॉकरेक
(B) मानस
(C) सुंदरबन
(D) मन्नार की खाड़ी

Show Answer
  Answer :- (D) मन्नार की खाड़ी  


23. पूंजीवाद के अंतर्गत विकास प्रक्रिया को ‘सर्जक विनाश’ के रूप में किसने वर्णित किया है ?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) हैनसेन
(C) जे. एस. मिल
(D) शुमपीटर

Show Answer
  Answer :- (D) शुमपीटर  


24. …………. संशोधन के तहत पंचायती राज को संविधानिक स्थान मिला।

(A) 72वें
(B) 73वें
(C) 74वें
(D) 75वें

Show Answer
  Answer :-(B) 73वें   


25. मूंगे की चट्टानों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किसे समुद्री पार्क घोषित किया ?

(A) कच्छ की खाड़ी
(B) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
(C) मन्नार की खाड़ी
(D) अंडमान द्वीपसमूह

Show Answer
  Answer :-(A) कच्छ की खाड़ी   


26. अकबर का अभिरक्षक कौन था ?

(A) अबुल फजल
(B) तानसेन
(C) बैरम खान
(D) अमीर खुसरो

Show Answer
  Answer :-(C) बैरम खान   


27. पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी?

(A) 1516 ई०
(B) 1526 ई०
(C) 1556 ई०
(D) 1761 ई०

Show Answer
  Answer :-(B) 1526 ई०   


28. गोवा के महत्वपूर्ण किले को बहमनियों से छीनने वाला प्रथम विजयनगर शासक कौन था ?

(A) हरिहर-I
(B) हरिहर-||
(C) बुक्का -I
(D) रेव राय-II

Show Answer
  Answer :-   (B) हरिहर-||


29. ‘गरीबी हटाओ’ नारा कौन-सी योजना में शामिल किया गया था ?

(A) प्रथम योजना
(B) पाँचवीं योजना
(C) चौथी योजना
(D) दूसरी योजना

Show Answer
  Answer :- (B) पाँचवीं योजना  


30. 15 जनवरी को किस रूप में मनाया जाता है ? :

(A) सेना दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) मकर संक्रांति
(D) श्रम दिवस

Show Answer
  Answer :- (A) सेना दिवस 


31. सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं ? :

(A) आतपन
(B) अवरक्त ऊष्मा
(C) सौर्य विकिरण
(D) ताप विकिरण

Show Answer
  Answer :- (A) आतपन 


32. निम्नलिखित में से कौन-से शासक के दरबार में, कालिदास नवरत्नों में से एक थे ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) समुद्रगुप्त

Show Answer
  Answer :- (C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य 


33. निम्नलिखित में से कौन-से राजवंश ने विजयनगर में शासन नहीं किया ?

(A) सुलुवा
(B) तुलुवा
(C) होयसाला
(D) अराविडु

Show Answer
  Answer :-(C) होयसाला   


34. निम्नलिखित में किसने और कब, पहली बार अशोक के शिलालेखों का अर्थ स्पष्ट किया था?

(A) 1787-जान टॉवर
(B) 1825-चार्ल्स मेटकॉफ
(C) 1837-जेम्स प्रिंसिप
(D) 1810-हैरी स्मिथ

Show Answer
  Answer :-(C) 1837-जेम्स प्रिंसिप   


35. निम्नलिखित में कौन-सा अभिलक्षण, भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित नहीं है ?

(A) कृषि की प्रमुखता
c(C) जनसंख्या का दबाव
(D) प्रति व्यक्ति आय में कमी

Show Answer
  Answer :- (C) 1837-जेम्स प्रिंसिप 


36. ‘पिट्स इंडिया एक्ट’ के अंतर्गत, निम्नलिखित में किसे स्थापित किया गया ?

(A) नियंत्रण बोर्ड
(B) राजस्व बोर्ड
(C) स्थाई परिषद्
(D) निदेशकों की अदालत

Show Answer
  Answer :- (A) नियंत्रण बोर्ड  


37. किस दिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 1 मई
(B) 2 अक्टूबर
(C) 24 अक्टूबर
(D) 30 जनवरी

Show Answer
  Answer :- (B) 2 अक्टूबर  


38. भारत के संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहाँ पर हुआ?

(A) भाग-III
(B) अनुच्छेद-368
(C) संविधान में कहीं नहीं
(D) प्रस्तावना

Show Answer
  Answer :-   (C) संविधान में कहीं नहीं


39. जब कोई पिंड स्थिर धुरी के चतुर्दिक घूमता है, तो इसमें होगी

(A) वर्तुलाकार गति
(B) घूर्णी गति
(C) स्थानांतरीय गति
(D) घूर्णन तथा स्थानांतरण गति

Show Answer
  Answer :- (B) घूर्णी गति 


40. निम्नलिखित में से कौन-सी मदें ‘समवर्ती सूची’ के अंतर्गत आती हैं ?

(A) मजदूरी संघ
(B) नागरिकता
(C) स्थानीय शासन
(D) अंतर्राज्यीय नदियाँ

Show Answer
  Answer :-   (A) मजदूरी संघ


41. निम्नलिखित में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान/अरण्य राजस्थान में नहीं है?

(A) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
(B) सांबर वनजीवन अरण्य
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer
  Answer :-   


42. ‘लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान’ स्थित है

(A) पाटियाला में
(B) ग्वालियर में
(C) इंदौर में
(D) झाँसी में

Show Answer
  Answer :-(B) ग्वालियर में   


43. संविधान का कौन-सा संशोधन, राजनीतिक दल-बदल से संबंधित है ?

(A) 50वाँ
(B) 52वाँ
(C) 60वाँ
(D) 44वाँ

Show Answer
  Answer :- (B) 52वाँ(B) 52वाँ 


44. भारत के संविधान की कौन-सी अनुसूची, राज्य सभा में सीटों के बंटवारे का निर्धारण करती

(A) चौथी अनुसूची
(B) पाँचवीं अनुसूची
(C) छठी अनुसूची
(D) तीसरी अनुसूची

Show Answer
  Answer :-   (A) चौथी अनुसूची


45. संविधान-सभा में यह किसने कहा था कि सरकारी नीति के निदेशक सिद्धान्त “किसी बैंक में देय उस चेक की तरह है, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है” ?

(A) के. एम. मुंशी
(B) बी. आर. अम्बेदकर
(C) ऑस्टिन
(D) के. टी. शाह

Show Answer
  Answer :- (D) के. टी. शाह 


46. तुगलक राजवंश का काल …………. था।

(A) 1290 A.D. – 1320 A.D.
(B) 1320 A.D. – 1414 A.D.
(C) 1414 A.D. – 1451 A.D.
(D) 1451 A.D. – 1526 A.D.

Show Answer
  Answer :- (B) 1320 A.D. - 1414 A.D.


47. पानीपत की द्वितीय लड़ाई ……… में लड़ी गई।

(A) सन् 1656
(B) सन् 1456
(C) सन् 1256
(D) सन् 1556

Show Answer
  Answer :- (D) सन् 1556  


48. निम्नलिखित में कौन-सा उद्योग, कच्चे माल पर आश्रित उद्योग है ?

(A) चीनी उद्योग
(B) पेट्रोलियम परिष्करण-शाला
(C) हल्की इंजीनियरी उद्योग
(D) जहाज निर्माण

Show Answer
  Answer :- (A) चीनी उद्योग  


49. पूर्ण स्पर्धा में कीमत-ग्रहीता कौन होता है ?

(A) उद्योग
(B) सरकार
(C) फर्म
(D) खरीदार

Show Answer
  Answer :- (C) फर्म 


50. निम्नलिखित में अफ्रीका का कौन-सा एक देश, OPEC का सदस्य नहीं है ?

(A) अंगोला
(B) लीबिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) अल्जीरिया

Show Answer
  Answer :-   (C) दक्षिण अफ्रीका


51. प्रोटॉन की समान संख्या किन्तु न्यूट्रॉन की भिन्न-भिन्न संख्या वाले परमाणुओं को क्या कहते हैं?

(A) धनायन
(B) हिग्स बोसन
(C) ऋणायन
(D) समस्थानिक

Show Answer
  Answer :- (D) समस्थानिक 


52. डाउन सिण्ड्रोम वाले व्यक्ति अपरिहार्य रूप से किससे ग्रस्त हो जाते हैं ?

(A) अल्जाइमर रोग
(B) तानिका शोथ
(C) मस्तिष्काघात
(D) हंटिंग्टन रोग

Show Answer
  Answer :-(D) हंटिंग्टन रोग   


53. एक किशोरवय मनुष्य में सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?

(A) 120/80 mm Hg
(B) 130/90 mm Hg
(C) 160/95 mm Hg
(D) 80/120 mm Hg

Show Answer
  Answer :- (A) 120/80 mm Hg 


54. बैटरी का आविष्कार किसने किया ?

(A) वोल्टा
(B) फैराडे
(C) मैक्सबेल
(D) रोएंटजन

Show Answer
  Answer :- (A) वोल्टा 


55. कम्प्यूटर सिस्टम हार्डवेयर द्वारा व्यवस्थित द्रुततर, महंगा और अपेक्षाकृत छोटा संग्रह रूप क्या है ?

(A) फ्लैश मेमोरी
(B) मेन मेमोरी
(C) कैशे
(D) डिस्क

Show Answer
  Answer :- (C) कैशे 


56. कस्टर्ड पाउडर तैयार करने में निम्नलिखित में से किसका सामान्यतया प्रयोग किया जाता

(A) गेहूं
(B) मक्का
(C) चावल
(D) रागी

Show Answer
  Answer :- (B) मक्का  


57. LHC किस मशीन के लिए प्रयुक्त संक्षिप्त रूप है ?

(A) लार्ज हैड्रॉन कॉलिडर
(B) लांग हैवी कॉलिडर
(C) लार्ज हाई कॉलिडर
(D) लाइट हीट कॉलिडर

Show Answer
  Answer :- (A) लार्ज हैड्रॉन कॉलिडर 


58. जीवन की रासायनिक संश्लेषण से उत्पत्ति को प्रयोगशाला में किसके द्वारा सिद्ध किया गया था?

(A) पास्चर
(B) मिलर
(C) अरस्तू
(D) सांगेर

Show Answer
  Answer :- (C) अरस्तू 


59. मृग मरीचिका बनाने वाली प्रघटना को क्या कहते हैं ?

(A) विवर्तन
(B) ध्रुवीकरण
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) व्यतिकरण

Show Answer
  Answer :- (B) ध्रुवीकरण 


60. निम्नलिखित में से क्या न्यूनतम वेग से कांच में संचलन करता है ?

(A) बैंगनी प्रकाश
(B) हरित प्रकाश
(C) पीत प्रकाश
(D) लाल प्रकाश

Show Answer
  Answer :- (A) बैंगनी प्रकाश 


61. साबुन कपड़ों की बेहतर सफाई में क्यों सहायक होता है ?

(A) यह घोल के पृष्ठीय तनन को कम करता है
(B) यह घोल को शक्ति देता है
(C) यह गंदगी को अवशोषित कर लेता है
(D) साबुन उत्प्रेरक की तरह कम करता है

Show Answer
  Answer :-(A) यह घोल के पृष्ठीय तनन को कम करता है   


62. हेमिकॉर्डाटा में उत्सर्जन किसके द्वारा होता है ?

(A) प्राक्वृक्क
(B) मध्यवृक्क
(C) पश्च वृक्क
(D) कोशिका गुच्छ

Show Answer
  Answer :- (D) कोशिका गुच्छ 


63. खिलजी राजवंश की स्थापना जलालद्दीन द्वारा …………. में की गई।

(A) सन् 1296
(B) सन् 1295
(C) सन् 1298
(D) सन् 1290

Show Answer
  Answer :- (D) सन् 1290 


64. वायु को संतृप्त कब माना जाता है ?

(A) जब दाब न्यूनतम हो ।
(B) जब इसकी मोटाई अधिकतम हो
(C) जब यह बंजर भूमि पर चलती हो
(D) जब इसमें जल वाष्प का अंश अधिकतम हो

Show Answer
  Answer :-(D) जब इसमें जल वाष्प का अंश अधिकतम हो   


65. ‘दी थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना सन् 1875 में कहाँ की गई थी ?

(A) न्यूयॉर्क
(B) दिल्ली
(C) लंदन
(D) कोलकाता

Show Answer
  Answer :-(A) न्यूयॉर्क   


66. अयस्क के ताप उपचार के प्रयोग को जिसमें गलाना और पकाना शामिल है, क्या कहते

(A) हाइड्रोमेटालर्जी
(B) पायरोमेटालर्जी
(C) क्राइयोमेटालर्जी
(D) इलैक्ट्रोमेटालर्जी

Show Answer
  Answer :-(B) पायरोमेटालर्जी   


67. वह गुण कौन-सा है, जो प्रकाश-तरंग में दिखता है, पर ध्वनि-तरंग में नहीं दिखता?

(A) विवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) ध्रुवण
(D) व्यतिकरण

Show Answer
  Answer :- (C) ध्रुवण  


68. पानी से लोहा तथा मैंगनीज, किस प्रक्रिया से हटाए जाते हैं ?

(A) क्लोरीनीकरण
(B) निस्यंदन
(C) चूना-सोडा उपचार
(D) वायु-मिश्रण (Aeration)

Show Answer
  Answer :- (D) वायु-मिश्रण (Aeration) 


69. ध्वनि की गति सबसे तेज होती है

(A) पानी में
(B) लोहा में
(C) हवा में
(D) केरोसिन तेल में

Show Answer
  Answer :-   (B) लोहा में


70. पौधे के किस भाग को ‘केसर’ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ?

(A) पंखुड़ी
(B) पुंकेसर
(C) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र
(D) बाह्य दल

Show Answer
  Answer :- (C) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र 


71. पानी में लटके हुए कोलाइडी कण, किस प्रक्रिया से हटाए जा सकते हैं ?

(A) निस्पंदन
(B) अधिशोषण
(C) अवशोषण
(D) स्कंदन

Show Answer
  Answer :- (D) स्कंदन  


72. ग्रेव का रोग, किस कारण से होता है ?

(A) थाइराइड की अति सक्रियता
(B) थाइमस की अल्प सक्रियता
(C) थाइराइड की अल्प सक्रियता
(D) थाइमस की अति सक्रियता

Show Answer
  Answer :-(A) थाइराइड की अति सक्रियता   


73. जंतुपरागण का आशय क्या है ?

(A) फूलों का उत्पादन
(B) आँधी द्वारा परागण
(C) जंतुक द्वारा परागण
(D) पत्तियों का उत्पादन

Show Answer
  Answer :- (C) जंतुक द्वारा परागण 


74. निम्नलिखित में से किसको, ‘हृदय का प्रारंभिक पेस-मेकर’ कहा जाता है ?

(A) ए. बी. नोड
(B) कोरडे टेंडीन
(C) ए. वी. सेप्टस
(D) एस. ए. नोड

Show Answer
  Answer :-(D) एस. ए. नोड   


75. जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती हैं ?

(A) फेल्सपर
(B) नीस
(C) क्वााइट
(D) संगमरमर

Show Answer
  Answer :-   (B) नीस


76. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है ?

(A) तरल के घनत्व
(B) भूकंप की तीव्रता
(C) वायु की आर्द्रता
(D) वायु का वेग

Show Answer
  Answer :- (B) भूकंप की तीव्रता 


77. भागीरथी और अलकनंदा गंगा में कहाँ पर मिलती हैं?

(A) कर्ण प्रयाग
(B) देव प्रयाग
(C) रुद्र प्रयाग
(D) गंगोत्री

Show Answer
  Answer :- (B) देव प्रयाग


78. अंटार्टिक में अनुसंधान करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित अनुसंधान केन्द्र का नाम क्या है?

(A) दक्षिणी गंगोत्री
(B) यमुनोत्री
(C) उत्तरी गंगोत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (A) दक्षिणी गंगोत्री


79. लोक चित्रकला की ‘मधुबनी’ शैली भारत में निम्न में से किस राज्य में प्रचलित है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

Show Answer
  Answer :- (D) बिहार 


80. भारत में सबसे योजनाबद्ध बसा शहर कौन-सा

(A) चंडीगढ़
(B) कोयंबतूर
(C) नई दिल्ली
(D) सेलेम

Show Answer
  Answer :- (A) चंडीगढ़  


81. एस. एच. एम. दर्शाने वाली प्रणाली में यह आवश्यक होना चाहिए

(A) प्रत्यास्थता एवं जड़त्व, दोनों ही
(B) प्रत्यास्थता, जड़त्व और एक बाह्य बल
(C) केवल प्रत्यास्थता
(D) केवल जड़त्व

Show Answer
  Answer :- (A) प्रत्यास्थता एवं जड़त्व, दोनों ही 


82. एक सुई या पिन जल के पृष्ठ पर इसके कारण प्लवमान होती (तैरती) है

(A) पृष्ठ तनाव
(B) पृष्ठ ऊर्जा
(C) श्यानता
(D) आसंजी बल

Show Answer
  Answer :- (A) पृष्ठ तनाव  


83. मार्क्सवादी भौतिकवाद किसके विचार से आया ?

(A) हेगल
(B) फ्यूअरबैच
(C) डार्विन
(D) ऐन्जिल्स

Show Answer
  Answer :- (C) डार्विन 


84. यू. एन. चार्टर में कितने सिद्धांत हैं ?

(A) चार
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ

Show Answer
  Answer :- (C) सात 


85. श्वेत फॉस्फोरस सामान्यतः इसके अंतर्गत रखा जाता है

(A) एल्कोहॉल
(B) जल
(C) ग्लिसरीन
(D) मिट्टी का तेल

Show Answer
  Answer :- (B) जल 


86. फ्लैश बल्बों का तार इसका बना होता है

(A) Mg
(B) Ba
(C) Cu
(D) Ag

Show Answer
  Answer :-(A) Mg   


87. सूर्य का प्रकाश कितने मिनट में धरती पर पहुँचता है ?

(A) 8.3
(B) 7.3
(C) 9.3
(D) 5 मिनट से कम

Show Answer
  Answer :- (A) 8.3 


88. निम्नलिखित में से किसकी वेधन क्षमता सबसे उच्च है?

(A) ∝ -किरण
(B) β -किरण
(C) γ -किरण
(D) δ -किरण

Show Answer
  Answer :-(C) γ -किरण   


89. वृक्क के आकार की द्वार-कोशिकाएँ किसमें होती हैं?

(A) द्विबीजी पादपों में
(B) एकबीजी पादपों में
(C) उपर्युक्त दोनों में
(D) शैवाल (काई) में

Show Answer
  Answer :-   (A) द्विबीजी पादपों में


90. विश्व हीरा आपूर्ति में निम्नलिखित में से कौन-सा देश सर्वाधिक योगदान देता है ?

(A) रूस
(B) यू. एस. ए.
(C) जापान
(D) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer
  Answer :- (A) रूस 


91. रंध्र मुख (द्वार) इस पर आधारित है

(A) बहिःपरासरण
(B) अंत:परासरण
(C) द्वार-कोशिकाओं में जीवद्रव्यकुंचन
(D) कोशिका रस के सांद्रण में ह्रास

Show Answer
  Answer :- (B) अंत:परासरण 


92. कौन-सी गैस पादप-गृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?

(A) CO2
(B) O2
(C) HO2
(D) जलवाष्प

Show Answer
  Answer :- (D) जलवाष्प 


93. पीलिया (Jaundice) किस अंग की व्याधि है ?

(A) गुर्दा
(B) अग्न्याशय
(C) यकृत
(D) ग्रहणी

Show Answer
  Answer :- (C) यकृत 


94. घड़ी में चाबी देने पर उसमें संचित होती है

(A) गुरुत्वीय ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा
(D) ऊष्मा ऊर्जा

Show Answer
  Answer :- (B) स्थितिज ऊर्जा 


95. ‘बुल्स आई’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ?

(A) मुक्केबाजी (बॉक्सिंग)
(B) बास्केटबॉल
(C) पोलो
(D) शूटिंग

Show Answer
  Answer :-(D) शूटिंग   


96. निम्नलिखित में से कौन-सी ट्रेन सर्वाधिक तेज होगी?

(A) 25 मी०/से०
(B) 1500 मी०/मिनट
(C) 90 किमी०/घंटा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं 


97. A और B एक काम 8 दिन में कर सकते हैं, B और C वही काम 12 दिन में कर सकते हैं। A, B और C मिलकर 6 दिन में पूरा कर सकते हैं। A और C मिलकर कितने दिन में पूरा करेंगे?

(A) 4 दिन
(B) 6 दिन
(C) 8 दिन
(D) 12 दिन

Show Answer
  Answer :-(C) 8 दिन   


98. एक वस्तु को किसी कीमत पर बेचने में एक आदमी 20% मुनाफा कमाता है। यही वस्तु दुगुनी कीमत पर बेचने से मुनाफे का प्रतिशत होगा

(A) 20%
(B) 100%
(C) 120%
(D) 140%

Show Answer
  Answer :- (D) 140% 


99. आज एक पिता एवं पुत्र की आयु का योग 100 वर्ष है। पाँच साल पहले पिता एवं पुत्र की आयु का अनुपात 2 : 1 था । पाँच वर्ष बाद पिता एवं पुत्र की आयु का अनुपात होगा

(A)4:3
(B)5:3
(C)7:4
(D)10:7

Show Answer
  Answer :- (C)7:4  


100. एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 460 वर्ग मीटर है। यदि उनकी लंबाई उनकी चौड़ाई से 15 प्रतिशत अधिक है तो उस आयताकार मैदान की चौड़ाई कितनी होगी?

(A) 2 मीटर
(B) 26 मीटर
(C) 23 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं 

 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *