BPSC Daroga ( SI )

BPSC 69th Mains Question Paper PDF Download, Bihar Police SI Practice Set – 46

1. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे बड़ा खनन पत्तन है ?

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) न्हावाशेवा
(B) हैमिल्टन
(C) हेडलैंड
(D) पार्डन

Show Answer
  Answer :- (C) हेडलैंड  


2. प्रतिमापरक व्यक्तित्व अमृता शेरगिल का जन्म स्थान है

(A) हंगरी
(B) भारत
(C) आस्ट्रिया
(D) पोलैंड

Show Answer
  Answer :- (A) हंगरी  


3. किसने ‘लगान’ को भू-उपज के उस भाग के रूप में परिभाषित किया था जो मृदा को मूल और अनश्वर शक्ति के प्रयोग के लिए जमींदार को अदा किया जाता है

(A) रिकार्डो
(B) मार्शल
(C) कीन्स
(D) पीगू

Show Answer
  Answer :-(A) रिकार्डो   


4. आर्थिक सहायता सरकार द्वारा किसको किया जाने वाला भुगतान है ?

(A) उपभोक्ता यूनिट
(B) उत्पादक यूनिट
(C) बैंकिंग यूनिट
(D) सेवानिवृत्त व्यक्ति

Show Answer
  Answer :- (B) उत्पादक यूनिट  


5. विदेशों में कार्य कर रहे भारतीय बैंक का लाभ किसका भाग है ?

(A) विदेश में अर्जित उद्यम वृत्ति से आय
(B) भारत में घरेलू घटक आय
(C) भारत की आंतरिक सीमा में कार्य कर रहे उद्यमी को होने वाला लाभ
(D) भारत में स्थित बैंक का प्रचालन अधिशेष

Show Answer
  Answer :-   (A) विदेश में अर्जित उद्यम वृत्ति से आय


6. प्रतिमापरक व्यक्तित्व अमृता शेरगिल का जन्म स्थान है

(A) हंगरी
(B) भारत
(C) आस्ट्रिया
(D) पोलैंड

Show Answer
  Answer :-(A) हंगरी   


7. निम्नलिखित में से क्या विश्व का सबसे बड़ा खनन पत्तन है ?

(A) न्हावाशेवा
(B) हैमिल्टन
(C) हेडलैंड
(D) पार्डन

Show Answer
  Answer :- (C) हेडलैंड 


8. जंग से बचाव के लिए लोहे पर जस्ते की लेप …….. है।

(A) रूपांतरण
(B) मिश्रधातु
(C) विकिरण
(D) यशदीकरण

Show Answer
  Answer :- (D) यशदीकरण  


9. हिटलर का निधन …… के कारण हुआ था।

(A) फाँसी दिये जाने
(B) कैंसर
(C) बंदी रहने
(D) आत्म-हत्या करने

Show Answer
  Answer :- (D) आत्म-हत्या करने 


10. …….. के चुनाव में समानुपाती प्रतिनिधित्व की विधि अपनाई जाती है।

(A) राज्यपाल
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) राष्ट्रपति

Show Answer
  Answer :- (D) राष्ट्रपति 


11. किडनी एक ……… अंग है।

(A) पाचक
(B) परीसंचरण
(C) संवेदी
(D) उत्सर्जक

Show Answer
  Answer :-(D) उत्सर्जक   


12. भारत ने अपना नाम …….. से प्राप्त किया।

(A) हिंद
(B) आर्य
(C) वेद
(D) सिंधु नदी

Show Answer
  Answer :- (B) आर्य 


13. रॉबिन विलियम्स एक विख्यात …….. थे।

(A) लेखक
(B) कलाकार
(C) दार्शनिक
(D) धर्माध्यक्ष

Show Answer
  Answer :- (B) कलाकार  


14. सोने को एक आदर्श धातु कहा जाता है क्योंकि यह ……… है।

(A) मूल्यवान
(B) दुर्लभ
(C) अप्रतिक्रियात्मक
(D) रेडियोधर्मी

Show Answer
  Answer :- (C) अप्रतिक्रियात्मक 


15. दहन एक रासायनिक प्रक्रिया है, जिसमें ईंधन……….. हो जाता है।

(A) ऑक्सीकृत
(B) न्यूनीकृत
(C) मिश्रानुकृत
(D) नाइट्रीकृत

Show Answer
  Answer :-(A) ऑक्सीकृत   


16. ऐसा विश्वास है कि ऋग्वेद …….. के दौरान लिखा गया।

(A) पाषाण युग
(B) ताम्र युग
(C) कांस्य युग
(D) लौह युग

Show Answer
  Answer :-   (B) ताम्र युग


17. इनमें से किससे गुजरने पर प्रकाश की गति सबसे कम होगी?

(A) काँच
(B) शून्य
(C) जल
(D) हवा

Show Answer
  Answer :- (A) काँच  


18. निम्नलिखित में से किस जगह पर ताप संयंत्र स्थित है?

(A) पुणे
(B) कोलकाता
(C) नामरूप
(D) जबलपुर

Show Answer
  Answer :-(C) नामरूप   


19. प्रथम विश्वयुद्ध की शुरुआत ……. में हुई थी।

(A) 1914 ई०
(B) 1917 ई०
(C) 1920 ई०
(D) 1949 ई०

Show Answer
  Answer :-   (A) 1914 ई०


20. सुभाषचन्द्र बोस द्वारा रचित पुस्तक का नाम

(A) इंडिया विन्स फ्रीडम
(B) बम्बई टाईम्स
(C) युगान्तर
(D) इंडियन स्ट्रगल

Show Answer
  Answer :- (D) इंडियन स्ट्रगल 


21. वायुमंडलीय घटना के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

(A) फलित-ज्योतिष
(B) मौसम विज्ञान
(C) भूकम्प विज्ञान
(D) खगोल विज्ञान

Show Answer
  Answer :-(B) मौसम विज्ञान   


22. जैव विविधता अभियान पर सम्मेलन का सचिवालय कहाँ स्थित था ?

(A) लंदन
(B) इटली
(C) मॉन्ट्रीयल
(D) टोरन्टो

Show Answer
  Answer :-(C) मॉन्ट्रीयल   


23. भूमध्यरेखा निम्नलिखित किस देश से होकर नहीं गुजरती ?

(A) केन्या
(B) मैक्सिको
(C) इण्डोनेशिया
(D) ब्राजील

Show Answer
  Answer :- (B) मैक्सिको 


24. अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है ?

(A) आग्नेय
(B) कायांतरित
(C) अवसादी
(D) कार्बोनेट

Show Answer
  Answer :- (A) आग्नेय 


25. निम्नलिखित नगरों में से मरुस्थल देश माली की राजधानी कौन-सी है ?

(A) डैमसकस
(B) बमाको
(C) आड्रा
(D) अंकारा

Show Answer
  Answer :-   (B) बमाको


26. “तुम मुझे रक्त दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” इन शब्दों का श्रेय किसको प्राप्त है ?

(A) सुभाषचंद्र बोस
(B) खुदीराम बोस
(C) भगत सिंह
(D) वीर सावरकर

Show Answer
  Answer :- (A) सुभाषचंद्र बोस  


27. तमिलनाडु में सर्वाधिक लोकप्रिय त्यौहार कौन सा है ?

(A) गुडीपडवा
(B) ओनम
(C) बिहू
(D) पोंगल

Show Answer
  Answer :- (B) ओनम  


28. कृष्णदेवराय ने हम्पी में कृष्णस्वामी मंदिर बनवाया था। यह इस समय किस राज्य में स्थित है ?

(A) कर्नाटक
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) केरल

Show Answer
  Answer :-(B) आन्ध्र प्रदेश   


29. ग्रामीण निर्धनता को दूर करने के लिए पूरा मॉडल का पक्ष समर्थन किसने किया ?

(A) एम० एम० स्वामीनाथन
(B) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(C) डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम
(D) ए० एम० खुसरो

Show Answer
  Answer :-(D) ए० एम० खुसरो   


30. ‘गुट-निरपेक्षता’ का मूल रूप से क्या अभिप्राय है ?

(A) अपनी नीति चुनना
(B) शक्ति गुटों के प्रति तटस्थता
(C) विश्व में शांति और एकता लाना
(D) तीसरी दुनिया की शक्ति होना

Show Answer
  Answer :- (A) अपनी नीति चुनना 


31. गुरुशिखर क्या है

(A) आंध्र प्रदेश का शिपिंग यार्ड
(B) सिखों के महान गुरु
(C) हिमालय में एक प्रसिद्ध शिखर स्थल
(D) अरावली का उच्चतम शिखर

Show Answer
  Answer :- (D) अरावली का उच्चतम शिखर 


32. प्रस्तावना के अनुसार परम शक्ति किसके हाथों में होती है ?

(A) संसद
(B) संविधान
(C) राष्ट्रपति
(D) जनता

Show Answer
  Answer :- (D) जनता 


33. नूरजहाँ का असली नाम क्या था ?

(A) मेहरुन्निसा
(B) मुमताज महल
(C) लाडली बेगम
(D) जहानआरा

Show Answer
  Answer :- (A) मेहरुन्निसा  


34. दक्षिण अफ्रीका में पालन की जाने वाली प्रजातीय भेदभाव नीति को क्या कहा जाता था ?

(A) गुट निरपेक्ष
(B) नागरिक अधिकार आंदोलन
(C) रंग भेद
(D) मताधिकार

Show Answer
  Answer :-   (C) रंग भेद


35. निम्नलिखित में से दिल्ली का अंतिम सुल्तान कौन था ?

(A) सिंकदर लोदी
(B) दौलत खान लोदी
(C) राणा सांगा
(D) इब्राहिम लोदी

Show Answer
  Answer :-(D) इब्राहिम लोदी   


36. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer
  Answer :-(B) राष्ट्रपति   


37. पूँजी बाजार नियामक कौन है ?

(A) एन०एस०ई०
(B) आर०बी०आई०
(C) सेबी
(D) आई०आर०डी०ए०

Show Answer
  Answer :- (C) सेबी 


38. किस उच्च न्यायालय को पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के होने का गौरव प्राप्त है?

(A) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(B) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(C) दिल्ली उच्च न्यायालय
(D) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय

Show Answer
  Answer :-(D) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय   


39. भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई जाती

(A) वित्त मंत्रालय
(B) आर०बी०आई०
(C) एस०ई०बी०आई०
(D) सी०एल०बी०

Show Answer
  Answer :- (B) आर०बी०आई० 


40. तराई के प्रथम युद्ध में निम्नलिखित में से किसको पृथ्वीराज चौहान ने हराया था ?

(A) बल्बन
(B) मुहम्मद गोरी
(C) महमूद गजनी
(D) इल्तुतमिश

Show Answer
  Answer :- (B) मुहम्मद गोरी 


41. भारत के गणतंत्रीय दल की स्थापना किसने की?

(A) नम्बूदरीपाद
(B) मुलजी वैश्य
(C) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(D) श्रीपद डांगे

Show Answer
  Answer :- (C) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर  


42. निम्नलिखित में से वस्तुओं का कौन-सा जोड़ा संयुक्त आपूर्ति का एक उदाहरण हैं ?

(A) कॉफी और चाय
(B) स्याही और पेन
(C) टूथ ब्रश और पेस्ट
(D) ऊन और भेड़ का माँस

Show Answer
  Answer :-   (D) ऊन और भेड़ का माँस


43. 49वें समांतर द्वारा किन देशों को पृथक् किया गया है ?

(A) यू० एस० ए० और कनाडा
(B) यू० एस० ए० और मेक्सिको
(C) फ्रांस और जर्मनी
(D) रूस और चीन

Show Answer
  Answer :-(A) यू० एस० ए० और कनाडा   


44. “ज्वारीय वन” को अन्यथा क्या कहते हैं ?

(A) सदाबहार वन
(B) मानसून वन
(C) मैंग्रोव वन
(D) शंकुवृक्षी वन

Show Answer
  Answer :-(C) मैंग्रोव वन 


45. पर्यावरणीय प्रदूषण को किसके द्वारा नियंत्रित किया जा

(A) परमाणु विस्फोटों को रोक कर
(B) विद्युत् वाहन विनिर्मित करके
(C) गंदे पानी का उपचार
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :-   (D) उपर्युक्त सभी


46. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का पहला मुस्लिम अध्यक्ष कौन था ?

(A) बदरुद्दीन तैयबजी
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) हसन इमाम
(D) एम० ए० अंसारी

Show Answer
  Answer :- (A) बदरुद्दीन तैयबजी  


47. राज्यसभा का पीठासीन अधिकारी कौन है ?

(A) भारत का उपराष्ट्रपति
(B) भारत का राष्ट्रपति
(C) लोक सभा का अध्यक्ष/स्पीकर
(D) भारत का प्रधानमंत्री

Show Answer
  Answer :- (A) भारत का उपराष्ट्रपति 


48. भारत का मसालों का उर्वर क्षेत्र कौन-सा है ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) आसाम

Show Answer
  Answer :- (C) केरल 


49. जोग प्रपात कहाँ स्थित है ?

(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (C) कर्नाटक 


50. एक भौगोलिक क्षेत्र में सभी पारिस्थितिकी तंत्रों को एक साथ लेकर एक अधिक बड़ी यूनिट बनाते हैं इसको क्या कहते हैं ?

(A) जैवमंडल
(B) भूभाग
(C) जीवोम
(D) समुदाय

Show Answer
  Answer :- (C) जीवोम 


51. ‘सहलग्नता’ की खोज किसने की थी ?

(A) ब्लैकस्ली
(B) मार्गन
(C) म्यूलर
(D) बैटेसन

Show Answer
  Answer :- (D) बैटेसन 


52. ‘जेनेरा प्लांटेरियम’ का लेखक कौन है ?

(A) लिनियस
(B) बेंथम और हुकर
(C) एंगलर और प्रांटले
(D) हचिनसन

Show Answer
  Answer :-(A) लिनियस   


53. पर्णांग के बीजाणुधानीधर पत्ते को क्या कहा जाता है ?

(A) तनुशल्क
(B) सोरसछद
(C) बीजाणुधानी पुंज
(D) बीजाणु पर्ण

Show Answer
  Answer :- (C) बीजाणुधानी पुंज 


54. साइकैस के ‘प्रवाल मूल’ निम्न में से किसमें सहायक होते हैं ?

(A) जल अवशोषण
(B) जल अवशोषण और नाइट्रोजन स्थिरीकरण
(C) स्थिरकस्थान
(D) भोजन परिवहन

Show Answer
  Answer :- (B) जल अवशोषण और नाइट्रोजन स्थिरीकरण 


55. मॉस में जल का वहन किसके द्वारा होता है ?

(A) जाइलेम और फ्लोएम
(B) जाइलेम
(C) कॉलेन्काइमा
(D) पैरेन्काइमा

Show Answer
  Answer :- (D) पैरेन्काइमा 


56. फ्लोएम में सहचर कोशिकाएँ किसमें पाई जाती हैं ?

(A) अनावृतबीजी
(B) ब्रायोफाइटा
(C) टेरिडोफाइटा
(D) आवृतबीजी

Show Answer
  Answer :-(D) आवृतबीजी   


57. निम्नलिखित में से क्या सोपानी परिमाण है ?

(A) वेग
(B) बल
(C) कोणीय संवेग
(D) स्थिर वैद्युत् विभव

Show Answer
  Answer :- (D) स्थिर वैद्युत् विभव 


58. निम्नलिखित में से क्या वेक्टर परिमाण है ?

(A) गति
(B) वेग
(C) बल आघूर्ण
(D) विस्थापन

Show Answer
  Answer :-(A) गति   


59. एक समान गति वाला पिंड

(A) त्वरित नहीं होता
(B) त्वरित हो सकता है
(C) हमेशा त्वरित होता है
(D) एक समान वेग होता है

Show Answer
  Answer :- (A) त्वरित नहीं होता 


60. एक समान वेग से चल रही गाड़ी में से एक व्यक्ति प्लेटफार्म पर एक गेंद गिराता है। प्लेटफार्म पर खड़े एक प्रेक्षक द्वारा देखा जाने वाला गेंद का पथ कैसा होगा?

(A) ऋजु रेखा
(B) वृत्त
(C) परवलय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) परवलय 


61. इन्टरनेट के क्षेत्र में www का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

(A) वर्ल्ड वाइड रेसलिंग
(B) वर्ल्ड वाइड वेब
(C) वर्ल्ड वाइड वर्डस्टार
(D) वर्ल्ड विदाउट रेसलिंग

Show Answer
  Answer :-(B) वर्ल्ड वाइड वेब   


62. इन्टरनेट से सूचना लेने के लिए किस अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) का प्रयोग किया जाता है ?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) वेब ब्राउजर
(C) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(D) सिस्टम सॉफ्टवेयर

Show Answer
  Answer :-(B) वेब ब्राउजर   


63. निम्नलिखित में से क्या जल की स्थायी कठोरता का कारणं है ?

(A) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) कैल्शियम सल्फेट
(D) कैल्शियम बाइकार्बोनेट

Show Answer
  Answer :- (C) कैल्शियम सल्फेट 


64. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उत्कृष्ट गैस का उदाहरण है ?

(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) हीलियम

Show Answer
  Answer :- (D) हीलियम 


65. न्यूक्लीय रिएक्टरों में भारी जल का प्रयोग शीतलक के रूप में किया जाता है । भारी जल

(A) खनिज-समृद्ध जल होता है
(B) आजोनीकृत जल होता है
(C) भारी धातु के खनिजों से युक्त जल होता
(D) हाइड्रोजन के भारी आइसोटोप से युक्त जल होता है

Show Answer
  Answer :-   (D) हाइड्रोजन के भारी आइसोटोप से युक्त जल होता है


66. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्राकृतिक रेडियोएक्टिवता नहीं दर्शाता है ?

(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) एलुमिनियम
(D) पोलोनियम ।

Show Answer
  Answer :- (C) एलुमिनियम 


67. निम्नलिखित में से कौन-सा एंजायम रक्त का थक्का बनने में सहायता करता है?

(A) ट्रिप्टेस
(B) पेपसिन
(C) रेनिन
(D) एमिलेस

Show Answer
  Answer :- (A) ट्रिप्टेस 


68. एक फ्लॉपी डिस्क में कितना डाटा स्टोर किया जा सकता है ?

(A) 1.44 बाइट्स
(B) 1.44 एम०बी०
(C) 1.44 के०बी०
(D) 1.44 जी०बी०

Show Answer
  Answer :- (B) 1.44 एम०बी०  


69. जैव-डीजल अधिकतर किसके द्वारा उत्पादित किया जाता है ?

(A) मर्टेसी
(B) मालवेसी
(C) लिलिएसी
(D) यफॉर्बिएसी

Show Answer
  Answer :- (D) यफॉर्बिएसी  


70. पुष्पहीन पादपों को क्या कहते हैं ?

(A) फैनरोगम
(B) ब्रायोफाइट
(C) थैलोफाइटस
(D) क्रिप्टोगैम

Show Answer
  Answer :-(D) क्रिप्टोगैम   


71. निम्नलिखित में से ऊष्मा को अच्छा चालक लेकिन विद्युत् का खराब चालक कौन-सा है ?

(A) अभ्रक
(B) ऐस्बेस्टॉस
(C) सेलुलाइड
(D) पैराफिन मोम

Show Answer
  Answer :-(A) अभ्रक   


72. स्वचालित वाहनों का रेडियेटर में प्रतिहिम के रूप में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?

(A) मेथिल एल्कोहल और H,O
(B) मेथिल एल्कोहल
(C) एथिल एल्कोहल
(D) एथिल एल्कोहल और HO

Show Answer
  Answer :-   (B) मेथिल एल्कोहल


73. गंदे पानी के उपचार में अवसाद हौज का क्या कार्य है?

(A) गंदे पानी को विसंक्रमित करना
(B) जलांश को हटाना
(C) गंदे पानी को वातित करना
(D) निलंबित ठोस पदार्थों को हटाना

Show Answer
  Answer :- (D) निलंबित ठोस पदार्थों को हटाना  


74. अधिकांश लोगों के कानों के लिए अल्पमत श्रवणयोग्य ध्वनि का क्या स्तर है ?

(A) 10.0 u bar
(B) 0.002 u bar
(C) 0.005 u bar
(D) 5.0 u bar

Show Answer
  Answer :- (B) 0.002 u bar  


75. पादपों द्वारा अवशोषित जल का अतिरिक्त अंश किसके द्वारा बाहर निकाला जाता है ?

(A) वाष्पन
(B) परासरण
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन

Show Answer
  Answer :- (D) वाष्पोत्सर्जन  


76. खपत का मनौवैज्ञानिक नियम बताता है कि-:

(A) खपत में समानुपातिक वृद्धि आय में समानुपातिक वृद्धि से कम है
(B) आय में वृद्धि खपत में वृद्धि के बराबर
(C) खपत में वृद्धि आय में वृद्धि से अधिक
(D) आय में परिवर्तन होने पर खपत में परिवर्तन नहीं होता

Show Answer
  Answer :- (A) खपत में समानुपातिक वृद्धि आय में समानुपातिक वृद्धि से कम है 


77. सामूहिक खपत से तात्पर्य है

(A) घरेलू खपत
(B) वैयक्तिक खपत
(C) स्व-खपत
(D) देश के नागरिक द्वारा की गई खपत

Show Answer
  Answer :- (D) देश के नागरिक द्वारा की गई खपत 


78. किसने ‘लगान’ को भू-उपज के उस भाग के रूप में परिभाषित किया था जो मृदा को मूल और अनश्वर शक्ति के प्रयोग के लिए जमींदार को अदा किया जाता है

(A) रिकार्डो
(B) मार्शल
(C) कीन्स
(D) पीगू

Show Answer
  Answer :-(A) रिकार्डो   


79. आर्थिक सहायता सरकार द्वारा किसको किया जाने वाला भुगतान है ?

(A) उपभोक्ता यूनिट
(B) उत्पादक यूनिट
(C) बैंकिंग यूनिट
(D) सेवानिवृत्त व्यक्ति

Show Answer
  Answer :-(B) उत्पादक यूनिट   


80. विदेशों में कार्य कर रहे भारतीय बैंक का लाभ किसका भाग है ?

(A) विदेश में अर्जित उद्यम वृत्ति से आय
(B) भारत में घरेलू घटक आय
(C) भारत की आंतरिक सीमा में कार्य कर रहे उद्यमी को होने वाला लाभ
(D) भारत में स्थित बैंक का प्रचालन अधिशेष

Show Answer
  Answer :- (A) विदेश में अर्जित उद्यम वृत्ति से आय  


81. प्रसिद्ध संत ज्ञानेश्वर किस राज्य के निवासी थे? :

(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (B) महाराष्ट्र  


82. वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज कहाँ है ?

(A) हैदराबाद
(B) सेलम
(C) कोयम्बटूर
(D) कोची

Show Answer
  Answer :- (C) कोयम्बटूर 


83. राष्ट्रपति का अध्यादेश ………. के समय तक परिणामकारी होता है।

(A) तीन महीनों
(B) एक वर्ष
(C) छः महीनों
(D) अपरिमित अवधि

Show Answer
  Answer :- (C) छः महीनों 


84. विक्टोरिया झील किस महादेश में है ?

(A) उत्तरी अमेरीका
(B) दक्षिणी अमेरीका
(C) अफ्रीका
(D) एशिया

Show Answer
  Answer :-   (C) अफ्रीका


85. सतवाहन साम्राज्य की राजधानी कौन-सी थी ?

(A) विदिषा
(B) मथुरा
(C) पैथन
(D) हलेबीडु

Show Answer
  Answer :-(C) पैथन   


86. ‘बम्बई क्रॉनिकल’ अखबार की शुरुआत किसने किया ?

(A) नाना शंकरसेठ
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) फिरोजशाह मेहता 


87. विश्वेश्वरैया लोहा और इस्पात लिमिटेड कहाँ स्थित है ?

(A) बेंगलूरु
(B) भ्रदावती
(C) मंगलूर
(D) मैसूर

Show Answer
  Answer :- (B) भ्रदावती  


88. विक्टोरिया स्मारक कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई

Show Answer
  Answer :-(C) कोलकाता   


89. निम्न में से किस राष्ट्र के पास अलिखित संविधान है ?

(A) यू. एस. ए.
(B) इग्लैंड
(C) जर्मनी
(D) भारत

Show Answer
  Answer :- (B) इग्लैंड 


90. जीभ के सबसे अगले छोर पर रहने वाले स्वाद कलिकाओं से ……….. स्वाद का पता चलता है।

(A) खट्टे
(B) कडुआ
(C) नमकीन
(D) मीठे

Show Answer
  Answer :-(D) मीठे   


91. वातावरण की वह परत जो रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है कौन-सी है?

(A) समताप मंडल
(B) बाह्य मंडल
(C) आयन मंडल
(D) क्षोभ मंडल

Show Answer
  Answer :- (C) आयन मंडल 


92. RMSA का तात्पर्य है

(A) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
(B) रिवर मैनेजमेंट एण्ड सेफ्टी एथारिटी
(C) राष्ट्रीय मिडल स्कूल एसोसिएशन
(D) रिकरिंग मॉडेस्ट सीक्योर्ड एकाउंट

Show Answer
  Answer :-(A) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान  


93. 10वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) शिव शंकर
(B) के. सी. पंत
(C) मनमोहन सिंह
(D) बसंत साठे

Show Answer
  Answer :- (B) के. सी. पंत 


94. <HR > में HR किसके लिए है ?

(A) हॉरिजॉन्टल रूल
(B) हॉरिजॉन्टल रूलर्स
(C) हैंडिंग रेगुलेशन्स
(D) हैपी रोमुलन्स

Show Answer
  Answer :-   (D) हैपी रोमुलन्स


95. राजनीति और नीतियों से व्युत्पन्न ‘इन्द्रधनुषी गठबंधन’ शब्द किसने दिया?

(A) मित्त रोमन
(B) ए. बी. वाजपेयी
(C) प्रणव मुखर्जी
(D) बराक ओबामा

Show Answer
  Answer :-(C) प्रणव मुखर्जी   


96. 700 रु० को A, B, C में इस प्रकार बाँटा जाता है कि A को B का आधा एवं B को : C का आधा मिलता है। C का हिस्सा है

(A) 200 रु०
(B) 300 रु०
(C) 400 रु०
(D) 500 रु०

Show Answer
  Answer :- (C) 400 रु०  


97. बिप्स और पेगी की मासित वेतन क्रमशः 20,000 रु० एवं 25,000 रु० है । बिप्स का वेतन, पेशी से कितना प्रतिशत कम है ?

(A) 25%
(B) 5%
(C) 50%
(D) 20%

Show Answer
  Answer :-   (D) 20%


98. एक त्रिभुज की उच्चता बतायें, जिसका क्षेत्रफल 45 वर्ग सेमी० एवं आधार 15 सेमी० है ।

(A) 6 सेमी०
(B) 9 सेमी०
(C) 12 सेमी०
(D) 15 सेमी०

Show Answer
  Answer :-(A) 6 सेमी०   


99. एक बैलगाड़ी का पहिया 11 किमी० की दूरी तय करने में 5000 चक्कर काटता है, तो पहिये की त्रिज्या कितनी होगी? (T = 22/7 लीजिए)

(A) 25 सेमी०
(B) 50 सेमी०
(C) 35 सेमी०
(D) 45 सेमी०

Show Answer
  Answer :-   (C) 35 सेमी०


100. 15 वर्ष पूर्व, एक व्यक्ति की आयु उसके पुत्र की आयु की तीन गुनी थी। उस व्यक्ति की वर्तमान आयु अपने पुत्र की आयु की दोगुनी है। पुत्र की आयु ज्ञात कीजिए ।

(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 45 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (A) 30 वर्ष  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *