BPSC Daroga ( SI )

BPSC Mains Previous 10 Year Question Paper PDF In Hindi, Bihar Police SI Practice Set – 45

 

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. निम्नलिखित अंग्रेजों में से किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया था ?

(A) हॉकिन्स
(B) सर टॉमस रो
(C) एडवर्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) सर टॉमस रो


2. निम्नलिखित में से किसने विस्तृत सिंचाई की नीति का सूत्रपात किया ?

(A) कैनिंग
(B) कॉर्नवालिस
(C) डलहौजी
(D) मिण्टो

Show Answer
  Answer :- (C) डलहौजी


3. शीश महल कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) उदयपुर
(D) आगरा

Show Answer
  Answer :- (D) आगरा  


4. सतत्त-अल-अरब ………. के बीच सीमांकन बनाता है।

(A) इराक एवं कुवैत
(B) ईरान एवं इराक
(C) इराक एवं कतार
(D) ईरान एवं कुवैत

Show Answer
  Answer :- (B) ईरान एवं इराक


5. इनमें से किन्हें ‘सार्वजनिक काका’ कहा जाता था?

(A) एम. जी. रानाडे
(B) भाऊ दाजी लाड
(C) आर. जी. भंडारकर
(D) गणेश वासुदेव जोशी

Show Answer
  Answer :- (D) गणेश वासुदेव जोशी 


6. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भूकम्प द्वारा सबसे कम प्रभावित हुआ ?

(A) बुंदेलखण्ड
(B) छोटानागपुर पठार
(C) मालवा पठार
(D) रायपुर पठार

Show Answer
  Answer :-(C) मालवा पठार   


7. निम्नलिखित में से कौन चौगान (पोलो) खेलते समय मारा गया था ?

(A) ऐबक
(B) बलबन
(C) गोरी
(D) इल्तुत्मिश

Show Answer
  Answer :-   (A) ऐबक


8. मदनमोहन मालवीय ने “दि हिंदुस्तान टाइम्स” की अर्थव्यवस्था के लिए निम्न में से किस बैंक से ऋण लिया था ?

(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(C) बैंक ऑफ बड़ोदा
(D)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Show Answer
  Answer :-(A) पंजाब नेशनल बैंक   


9. महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम सत्याग्रह के हथियार का प्रयोग कहाँ किया था ?

(A) बारदोली में
(B) चम्पारण में
(C) दांडी में
(D) दक्षिणी अफ्रीका में

Show Answer
  Answer :- (D) दक्षिणी अफ्रीका में  


10. अंकगणित में ‘दशमलव’ संकेत का आविष्कार किया था

(A) अरबियों ने
(B) भारतीयों ने
(C) ग्रीकों ने
(D) रोमनों ने

Show Answer
  Answer :- (C) ग्रीकों ने  


11. बुद्ध का जन्म हुआ था

(A) 567 ई. पू. में
(B) 577 ई. पू. में
(C) 587 ई. पू. में
(D) 597 ई. पू. में

Show Answer
  Answer :-   (A) 567 ई. पू. में


12. सबसे बड़ा हिमनद निम्नलिखित में कौन है ?

(A) कंचनजंघा
(B) रुन्डून
(C) गंगोत्री
(D) केदारनाथ

Show Answer
  Answer :-(C) गंगोत्री   


13. कालचुरी की राजधानी थी

(A) माण्डू
(B) मानयाकेड
(C) पेशावर
(D) त्रिपुरी

Show Answer
  Answer :-(D) त्रिपुरी   


14. ‘तारीख-ए-फिरोजशाही’ लिखा गया था

(A) फिरोजशाह द्वारा
(B) हफीज द्वारा
(C) सिराज द्वारा
(D) जियाउद्दीन बर्नी द्वारा

Show Answer
  Answer :- (D) जियाउद्दीन बर्नी द्वारा 


15. तुलसीदास …….. के शासनकाल के दौरान के थे।

(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ

Show Answer
  Answer :- (A) अकबर  


16. निम्न में से कौन-सी स्थानिक जाति है ?

(A) धनेश (हॉर्नबिल)
(B) भारतीय गैंडा
(C) गुलाबी शीर्ष बत्तख
(D) निकोबार कपोत

Show Answer
  Answer :- (A) धनेश (हॉर्नबिल)  


17. गुरुत्वीय ‘G’ का स्थिरांक g के सापेक्ष है

(A) g = GAMr2_
(B) g = GM //2
(C) g =
(D) g = Gr-TM

Show Answer
  Answer :- (B) g = GM //2 


18. निम्नलिखित में से कौन सदिश है ?

(A) विस्थापन
(B) संवेग
(C) चुम्बक क्षेत्र की तीव्रता
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त सभी  


19. धल्ली-राजहारा क्षेत्र से लौह-अयस्क किस इस्पात संयंत्र को आपूर्ति किया जाता है ?

(A) भिलाई
(B) भद्रावती
(C) जमशेदपुर
(D) राउरकेला

Show Answer
  Answer :- (A) भिलाई 


20. एक हर्ट्ज बराबर है

(A) I cycles/sec.
(B) 2 cycles/ sec.
(C) 3 cycles / sec.
(D) 4 cycles / sec.

Show Answer
  Answer :- (A) I cycles/sec. 


21. तैलीय पतली फिल्मों में सुन्दर दिखने वाले रंगों, प्रकाश में होने वाली घटना से होते हैं, जिन्हें कहते हैं

(A) विवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) ध्रुवीकरण
(D) परावर्तन एवं अपवर्तन

Show Answer
  Answer :-(B) व्यतिकरण   


22. विश्व प्रसिद्ध ‘फूलों की घाटी’ उत्तराखण्ड के किस स्थान में स्थित है ?

(A) नैनीताल
(B) चमोली
(C) अल्मोड़ा
(D) पौढ़ी गढ़वाल .

Show Answer
  Answer :- (B) चमोली 


23. विश्व में भारत उत्पादन में अग्रणी है

(A) बॉक्साइट
(B) ताँबा
(C) माइका
(D) मैंगनीज

Show Answer
  Answer :- (C) माइका 


24. रुधिर वर्ग का पता लगाया था

(A) विलियम हार्वे ने
(B) लैंडस्टीनर ने
(C) पॉवलोव ने
(D) अलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने

Show Answer
  Answer :- (B) लैंडस्टीनर ने 


25. यौगिक जिनमें कार्बन-कार्बन द्विबन्ध होते हैं कहलाते हैं

(A) अल्केन्स
(B) अल्कीन्स
(C) एसीटाईलीन
(D) अल्काईन्स

Show Answer
  Answer :-(B) अल्कीन्स   


26. बांग्लादेश में प्रवेश के पश्चात्, गंगा नदी निम्न के रूप में जानी जाती है

(A) बाण-गंगा
(B) बूढी-गंगा
(C) मेघना
(D) पद्मा

Show Answer
  Answer :- (D) पद्मा 


27. निम्नलिखित राज्यों में से कौन एक साधारण नमक का अधिकतम उत्पादन करता है ?

(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :- (D) राजस्थान  


28. निम्न में ……… रोपण फसल (Plantation crop) नहीं है।

(A) चाय
(B) कॉफी
(C) गन्ना
(D) रबड़

Show Answer
  Answer :-(C) गन्ना   


29. ‘नाथू ला’ दर्रा भारत को जोड़ता है

(A) बांग्लादेश से
(B) चीन से
(C) म्यांमार से
(D) नेपाल से

Show Answer
  Answer :-   (B) चीन से


30. निम्नलिखित नदियों में से किस एक का मानसरोवर झील के पास स्रोत नहीं है ?

(A) चिनाब
(B) झेलम
(C) सिन्धु
(D) सतलज

Show Answer
  Answer :- (B) झेलम  


31. प्रथम सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1951 सम्बन्धित है

(A) देश की सुरक्षा से
(B) भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से
(C) कुछ राज्यों की कृषि भूमि सुधार से
(D) स्थानीय स्वायत्त शासन से

Show Answer
  Answer :-(C) कुछ राज्यों की कृषि भूमि सुधार से   


32. इराक की सीमा घिरी है

(A) 3 देशों द्वारा
(B) 4 देशों द्वारा
(C) 5 देशों द्वारा
(D) 6 देशों द्वारा

Show Answer
  Answer :-(D) 6 देशों द्वारा   


33. भारत को गणतंत्र क्यों कहा जाता है ?

(A) इसकी विधान मण्डलों की अधिकतम संख्या जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनी जाती है
(B) वह राज्यों का एक संघ है
(C) भारतीय नागरिक मूलभूत अधिकारों का उपभोग करते हैं
(D) यहाँ राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है

Show Answer
  Answer :- (D) यहाँ राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है  


34. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अशोक चक्र में कितनी आराएँ होती हैं ?

(A) 20
(B) 22
(C) 24
(D) 26

Show Answer
  Answer :-(C) 24   


35. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है

1. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए
2. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए
3. संविधान में संशोधन से सम्बन्धित विधेयक को पारित करने के लिए
4. एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों में मतभेद हो

निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें

(A) 1 एवं 4
(B) 3 एवं 4
(C) 1 एवं 2
(D) केवल 4

Show Answer
  Answer :- (D) केवल 4 


36. निम्नलिखित में से कौन मौर्य शासकों का सही कालक्रमानुसार में क्रम है?

(A) चन्द्रगुप्त, अशोक, बिन्दुसार
(B) चन्द्रगुप्त, बिन्दुसार, अशोक
(C) बिन्दुसार, चन्द्रगुप्त, अशोक
(D) बिन्दुसार, अशोक, चन्द्रगुप्त

Show Answer
  Answer :- (B) चन्द्रगुप्त, बिन्दुसार, अशोक  


37. हर्षवर्धन का शासनकाल लगभग …….. की अवधि तक थी।

(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 40 वर्ष

Show Answer
  Answer :-(D) 40 वर्ष   


38. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म में सामान्य नहीं है ?

(A) दोनों ही मोक्ष हेतु कठोर तपस्या एवं अतिसंयम आवश्यक है, ऐसे मानते थे
(B) दोनों ही वेदों की सत्ता अस्वीकार करते थे
(C) दोनों ही पशुबलि की प्रथा के विरोधी थे
(D) दोनों ही क्षत्रिय जाति के सदस्यों द्वारा प्रवर्तित हुए थे

Show Answer
  Answer :- (A) दोनों ही मोक्ष हेतु कठोर तपस्या एवं अतिसंयम आवश्यक है, ऐसे मानते थे 


39. मगध में मौर्य साम्राज्य के तात्कालिक उत्तराधिकारी कौन थे?

(A) कुषाणों
(B) पाण्ड्यों
(C) सातवाहनों
(D) शुंगों

Show Answer
  Answer :- (D) शुंगों  


40. तत्वतः वर्ण व्यवस्था ……… पर आधारित थी।

(A) जाति
(B) वर्ण
(C) उपजीविका
(D) लिंग

Show Answer
  Answer :-(C) उपजीविका   


41. भारत का विभाजन किया गया था

(A) कैबिनेट मिशन द्वारा
(B) क्रिप्स मिशन द्वारा
(C) माउण्टबेटन योजना 1947 द्वारा
(D) कॉर्नवालिस द्वारा

Show Answer
  Answer :- (C) माउण्टबेटन योजना 1947 द्वारा  


42. बंगाल में द्वैध सरकार की स्थापना किसने की?

(A) क्लाइव
(B) कॉर्नवालिस
(C) एलगिन
(D) हेस्टिंग्स

Show Answer
  Answer :- (A) क्लाइव 


43. 1857 का विद्रोह द्वारा हुआ सबसे महत्त्वपूर्ण परिवर्तन था

(A) सैन्य व्यवस्था में परिवर्तन
(B) राजकुमारों के प्रति अंग्रेजों की अभिवृत्ति में परिवर्तन
(C) ईस्ट इंडिया कम्पनी का शासन का अन्त
(D) मुगल साम्राज्य का विघटन

Show Answer
  Answer :- (C) ईस्ट इंडिया कम्पनी का शासन का अन्त 


44. पुराणों की संख्या है

(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 22

Show Answer
  Answer :- (B) 18 


45. पार्सियन भारत में सर्वप्रथम आए–

(A) बहराइच में
(B) कालीकट में
(C) दीव में
(D) सूरत में

Show Answer
  Answer :- (D) सूरत में  


46. चाँद बीबी, जिन्होंने अकबर के बल के सामने समर्पण कर दिया था ……. की शासिका थी।

(A) अहमदनगर
(B) बीजापुर
(C) गोलकुण्डा
(D) खंडेश

Show Answer
  Answer :- (A) अहमदनगर 


47. निम्न हैलोजेनों में ……….. परमाणु का आकार सबसे बड़ा होता है ?

(A) आयोडीन
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमिन
(D) फ्लोरीन

Show Answer
  Answer :- (A) आयोडीन 


48. टीपू सुल्तान शासक थे–

(A) हैदराबाद के
(B) मदुरै के
(C) मैसूर के
(D) विजयनगर के

Show Answer
  Answer :-   (C) मैसूर के


49. नादिरशाह, जिसने भारत पर आक्रमण किया था

(A) अफगानिस्तान से
(B) इराक से
(C) ईरान से
(D) तुर्की से

Show Answer
  Answer :-   (C) ईरान से


50. दक्कन पर विजय प्राप्त करने वाले प्रथम मुसलमान थे

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Show Answer
  Answer :-(A) अलाउद्दीन खिलजी   


51. किसी स्थान पर ‘उच्च ज्वार भाटाओं’ में कितना अन्तराल होता है ?

(A) 12 घण्टे
(B) 12 घण्टे 26 मिनट
(C) 15 घण्टे 30 मिनट
(D) 24 घण्टे 52.

Show Answer
  Answer :- (B) 12 घण्टे 26 मिनट 


52. द्विबीजपत्रियों में परागकण में होते हैं

(A) दो जनन छिद्र
(B) तीन जनन छिद्र
(C) चार जनन छिद्र
(D) एक जनन छिद्र

Show Answer
  Answer :-(B) तीन जनन छिद्र   


53. भारत में स्वीकार्य “ध्वनि प्रदूषण स्तर” की सीमा है

(A) 16-35 dec के बीच
(B) 40–45 dec के बीच
(C) 70-100 dec के बीच
(D) 10-15 dec के बीच

Show Answer
  Answer :- (B) 40--45 dec के बीच 


54. बहिर्मुखता (एक्सटर्नेलिटी) सिद्धांत अर्थशान की किस शाखा का मूल सिद्धांत है?

(A) इन्वाइरोनॉमिक्स
(B) राजकोषीय अर्थशास्त्र
(C) अन्तर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र
(D) समष्टि अर्थशास्त्र

Show Answer
  Answer :-(D) समष्टि अर्थशास्त्र   


55. “बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ आधनिक भारत के नए मंदिर हैं”। यह कथन किया था

(A) मोतीलाल नेहरू ने
(B) महात्मा गाँधी ने
(C) राजीव गाँधी ने
(D) पं० जवाहरलाल नेहरू ने

Show Answer
  Answer :- (A) मोतीलाल नेहरू ने 


56. अंकीय परिपथों द्वारा किस प्रकार की सूचना पद्धतियों को मान्यता दी जाएगी?

(A) द्विआधारी पद्धति
(B) षोडश आधारी और द्विआधारी दोनों पद्धतियाँ
(C) केवल रोमन पद्धति
(D) षोडश आधारी पद्धति

Show Answer
  Answer :- (D) षोडश आधारी पद्धति  


57. निम्न में से कौन राजनीतिज्ञ नहीं था ?

(A) आई. के. गुलजार
(B) एस० एल० बहुगुणा
(C) जे. जयललिता
(D) एच० एन० बहुगुणा

Show Answer
  Answer :-   (B) एस० एल० बहुगुणा


58. मदनमोहन मालवीय को ‘महामना’ की पदवी किसने दी थी ?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) महात्मा गाँधी
(D) बालगंगाधर तिलक

Show Answer
  Answer :-(C) महात्मा गाँधी   


59. यू० एस० हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिब्ज में सेनेटर के रूप में प्रवेश करने वाला पहला हिंदू अमेरिकन है

(A) सुनीता विलियम्स
(B) ज्योति सेनगुप्ता
(C) अमी बेरा
(D) तुलसी गब्बार्ड

Show Answer
  Answer :-(D) तुलसी गब्बार्ड   


60. सही मिलान चुनिए

(A) मांसल आहार – कैल्शियम और प्रोटीन
(B) मत्स्य – मंड और विटामिन
(C) दूध – रेशम और खनिज
(D) अंड पीतक – प्रोटीन और वसा

Show Answer
  Answer :- (D) अंड पीतक - प्रोटीन और वसा 


61. भारत छोड़ो आंदोलन के समय वायसराय कौन था ?

(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लार्ड वेवेल
(C) लॉर्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड इर्विन

Show Answer
  Answer :- (C) लॉर्ड लिनलिथगो 


62. IPCC का पूरा रूप लिखिए–

(A) इंटरनेशनल पेनल ऑफ क्लाईमेट कंट्रोल
(B) इंटेरिम पेनल ऑफ क्लाइमेट चेंज
(C) इंटरगवर्नमेंटल पेनल ऑन क्लाइमेट चेंज
(D) इंटरनेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल काउंसिल

Show Answer
  Answer :- (C) इंटरगवर्नमेंटल पेनल ऑन क्लाइमेट चेंज  


63. भारत सरकार अधिनियम, 1935 को ‘दासता का नया घोषणा-पत्र’ किसने कहा था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) बी० आर० अंबेडकर

Show Answer
  Answer :-(C) पं० जवाहरलाल नेहरू   


64. काजू की फसल पर एण्डोसल्फान के छिड़काव के फलस्वरूप महाविपदा के स्तर तक प्रदूषण हो गया था-

(A) केरल में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) तमिलनाडु में

Show Answer
  Answer :- (A) केरल में 


65. “फक्शनल (प्रयोजी) राजस्व” संबंधित है

(A) एडोल्फ वोग्नेर से
(B) ऐडम स्मिथ से
(C) ऐडम्स से
(D) अब्बा ‘पी’ लर्नर से

Show Answer
  Answer :- (D) अब्बा 'पी' लर्नर से  


66. “फैरड” किसका एकक है ?

(A) धारिता का
(B) प्रेरकत्व का
(C) प्रतिरोध का
(D) चालकत्व का

Show Answer
  Answer :- (A) धारिता का  


67. निम्न में से कौन-सा इम्पेक्ट प्रिंटर है ?

(A) इन्क-जेट प्रिंटर
(B) बबल-जेट प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) डेजी व्हील प्रिंटर

Show Answer
  Answer :-   (D) डेजी व्हील प्रिंटर


68. अमोनियम सल्फेट में मौजूद नाइट्रोजन का प्रतिशत

(A) 21%
(B) 25%
(C) 30.5%
(D) 18%

Show Answer
  Answer :-(A) 21%   


69. निम्न में से विषम पद पहचानिए

(A) ऑप्टिकल फाइबर |
(B) ट्विस्टेड पेयर वायर
(C) माइक्रोवेव
(D) को-एक्शियल केबल

Show Answer
  Answer :- (C) माइक्रोवेव  


70. 1923 ई० में स्वराज पार्टी बनाने के लिए मोतीलाल नेहरू के साथ मिलने वाला कांग्रेस का अन्य नेता कौन था ?

(A) बी० जी० तिलक
(B) चित्तरंजन दास
(C) एम० के० गाँधी
(D) जी. के. गोखले

Show Answer
  Answer :-(B) चित्तरंजन दास   


71. भारतीय संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं?

(A) IV-A
(B) IV-B
(C) V
(D) IV

Show Answer
  Answer :- (A) IV-A 


72. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मंत्रिमंडल सदस्य का पद निम्न में से किस को मिलता है ?

(A) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश
(B) भारत सरकार का सचिव
(C) प्रधानमंत्री का राजनीतिक सलाहकार
(D) योजना आयोग का उपाध्यक्ष

Show Answer
  Answer :- (D) योजना आयोग का उपाध्यक्ष 


73. पृथ्वी की किस अक्षातर रेखा पर सबसे लम्बे दिन को सूर्य का प्रकाश 24 घण्टे उपलब्ध रहता है?

(A) 49
(B) 66
(C) 63°
(D) 69°51

Show Answer
  Answer :- (B) 66 


74. आँग सान सूउ क्यी कहाँ की मूल निवासी है ?

(A) चीन
(B) म्यांमार
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) तिब्बत

Show Answer
  Answer :- (B) म्यांमार  


75. डीपीटी वेक्सीन किन बीमारियों से बचाव के लिए दिया जाता है ?

(A) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटनस
(B) डेंगू, काली खाँसी, टाइफॉयड
(C) डेंगू, पोलियो, टिटनस
(D) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टाइफॉयड

Show Answer
  Answer :- (A) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटनस 


76. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह पर जल चक्र मौजूद है ?

(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) बुध

Show Answer
  Answer :- (B) पृथ्वी  


77. हीरकों (Diamonds) का दाम जल से अधिक होता है, क्योंकि

(A) वे कुछ चुनी हुई फर्मों द्वारा बेचे जाते हैं जिनका एकाधिपत्य होता है ।
(B) क्रेताओं के लिए उनकी सीमांत उपयोगिता जल से अधिक होती है
(C) क्रेताओं के लिए उनकी कुल उपयोगिता जल से अधिक होती है
(D) उपभोक्ता उन्हें कम दामों पर नहीं खरीदते ।

Show Answer
  Answer :- (B) क्रेताओं के लिए उनकी सीमांत उपयोगिता जल से अधिक होती है 


78. 5% जल वाले एथनॉल को कहते हैं

(A) तनु ऐल्कोहॉल
(B) पावर ऐल्कोहॉल
(C) परिशोधित स्पिरिट
(D) परिशुद्ध ऐल्कोहॉल

Show Answer
  Answer :-(C) परिशोधित स्पिरिट   


79. निम्न भूमि प्रयोगों में से कौन-सा विशेष आर्थिक क्षेत्रों तक सीमित है ?

(A) शैक्षिक संस्थान
(B) मुक्त व्यापार केन्द्र
(C) विपणन केन्द्र
(D) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियाँ

Show Answer
  Answer :- (B) मुक्त व्यापार केन्द्र 


80. ब्राजील धारा के पूर्व की ओर चलते रहने को कहते हैं

(A) दक्षिण अटलांटिक अपवाह
(B) प्रति-विषुवतीय अपवाह
(C) पश्चिम एटलांटिक अपवाह
(D) उत्तर अटलांटिक अपवाह

Show Answer
  Answer :- (A) दक्षिण अटलांटिक अपवाह


81. सत्याग्रही (एम. के. गाँधी) को सत्याग्रह करने के लिए सबसे पहले कब जेल हुई थी ?

(A) 1906 ई०
(B) 1908 ई०
(C) 1913 ई०
(D) 1917 ई० ।

Show Answer
  Answer :- (B) 1908 ई० 


82. संचार उपग्रहों का प्रयोग किया जाता है

(A) केवल संचार संकेत प्राप्त करने के लिए
(B) संचार संकेत प्राप्त करने और पुनः प्रेषित करने के लिए
(C) केवल प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी देने के लिए
(D) केवल संचार संकेत प्रेषित करने के लिए

Show Answer
  Answer :-(B) संचार संकेत प्राप्त करने और पुनः प्रेषित करने के लिए   


83. भारत में प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति …….. हर्ट्ज है।

(A) 50
(B) 60
(C) 75
(D) 100

Show Answer
  Answer :- (A) 50 


84. ‘सुधारक’ अखबार की शुरुआत किसने किया ?

(A) एम. जी. रानाडे
(B) गोपाल जी. अगरकर
(C) पंडिता रमाबाई
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) गोपाल जी. अगरकर 


85. “वन स्ट्रॉ रेवोल्यूशन’ लिखा था

(A) रिचेल कार्लसन ने
(B) एम० एस० स्वामीनाथन ने
(C) नॉर्मन बोर्लाग ने
(D) मेसनोबू फुकुओका ने

Show Answer
  Answer :- (D) मेसनोबू फुकुओका ने  


86. “व्हाई सोशलिज्म’ पुस्तक किसने लिखा था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) आचार्य नरेंद्र देव
(C) एम. एन. रॉय
(D) जयप्रकाश नारायण

Show Answer
  Answer :- (D) जयप्रकाश नारायण  


87. शरीर का तापमान सहसा कम होने के कारण शरीर से अधिक ताप की हानि के फलस्वरूप अल्पताप होता है

(A) मेढ़कों को
(B) मानवों को
(C) छिपकलियों को
(D) साँपों को

Show Answer
  Answer :- (B) मानवों को  


88. विश्व भर से समाप्त कर दिया गया रोग है

(A) कुष्ठ रोग
(B) पोलियोमेरुरज्जुशोथ (पोलियोमाइलिटिस)
(C) छोटी माता
(D) चेचक

Show Answer
  Answer :-(D) चेचक   


89. राष्ट्रपति के पद की रिक्ति अवश्य भरनी होती है ………. के भीतर।

(A) 6 महीने
(B) 12 महीने
(C) 1 महीने
(D) 3 महीने

Show Answer
  Answer :-   (A) 6 महीने


90. ‘अनिवासी भारतीय (एन. आर. आई.) दिवस’ अंकित किया जाता है

(A) 9 जनवरी को
(B) 17 जनवरी को
(C) 19 जनवरी को
(D) 7 जनवरी को

Show Answer
  Answer :-(A) 9 जनवरी को   


91. रुधिर (Blood) है

(A) संयोजी ऊतक
(B) उपकला ऊतक
(C) पेशी ऊतक
(D) प्रजनक ऊतक

Show Answer
  Answer :- (A) संयोजी ऊतक  


92. प्राकृतिक आपदा जिसमें गहरी झील के जल से कार्बन-डाईऑक्साइड सहसा फूटती है, कहलाती है

(A) लैकॉस्ट्रीन
(B) नदीय
(C) हिमनदीय
(D) लिमिनिक

Show Answer
  Answer :- (D) लिमिनिक 


93. स्टील, रबर से अधिक प्रत्यास्थ है, क्योंकि

(A) स्टील को अधिक विरूपण बल चाहिए
(B) स्टील कभी विरूपित नहीं होता
(C) स्टील सरलता से विरूपित हो जाता है
(D) स्टील, रबर से अधिक कठोर है

Show Answer
  Answer :- (A) स्टील को अधिक विरूपण बल चाहिए 


94. मौखिक गर्भनिरोधक के रूप में प्रयुक्त हार्मोन

(A) कॉर्टिसोन
(B) प्रोजेस्ट्रोन
(C) टेस्टोस्टेरोन
(D) एल्डेस्ट्रोन

Show Answer
  Answer :-   (B) प्रोजेस्ट्रोन


95. सीमापार प्रदूषण / अम्ल वर्षा का कारण है

(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) हाइड्रोकार्बन
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड

Show Answer
  Answer :- (D) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड 


96. एक व्यक्ति की आयु उसके पुत्र की 6 गुना है। 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात 7 : 2 होगा। पत्र की वर्तमान आयु क्या है ?

(A)5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 9 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (A)5 वर्ष  


97. पेट्रोल की कीमत में 5% की गिरावट आई । एक परिवार समान खर्च पर उपभोग के लिए कितना प्रतिशत अधिक वहन कर सकता है ?

(A) 5.26
(B) 5.5
(C) 5.8
(D) 6

Show Answer
  Answer :-(A) 5.26   


98. 72 किमी०/घंटे की गति से चल रही 200 मी० लम्बी एक ट्रेन 300 मी० लम्बी सुरंग को पार करेगी

(A) 20 सेकंड में
(B) 25 सेकंड में
(C) 30 सेकंड में
(D) 40 सेकंड में

Show Answer
  Answer :-(B) 25 सेकंड में   


99. किसी काम को 8 पुरुष 10 घंटे प्रतिदिन कार्य कर 15 दिनों में पूर्ण करते हैं। 10 पुरुष 10 घंटे प्रतिदिन कार्य कर काम को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?

(A) 12 दिन
(B) 10 दिन
(C) 16 दिन
(D) 120 दिन

Show Answer
  Answer :-(A) 12 दिन   


100. किसी समांतर चतुर्भुज का आधार उसकी ऊँचाई का दोगुना है। समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल 72 सेमी०2 है । समांतर चतुर्भुज की ऊँचाई क्या है?

(A) 4 सेमी०
(B) 6 सेमी०
(C) 8 सेमी०
(D) 12 सेमी०

Show Answer
  Answer :- (B) 6 सेमी०  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *