1. कौन-सी समिति आपराधिक-राजनीतिज्ञ और नौकरशाही सम्बन्ध पर स्थापित की गई थी ?
(A) वोहरा समिति
(B) इन्द्रजीत गुप्ता समिति
(C) तारकुण्डे समिति
(D) सन्थानम समिति
2. पृथ्वी के आकार के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) यह लध्वक्ष गोलाभ है
(B) यह ध्रुवों पर थोड़ी उभरी हुई है
(C) यह भूमध्यरेखा पर थोड़ी चपटी है
(D) किसी भी स्थान में बिना कोई उभार के यह बिल्कुल गोलीय आकार में है
3. मारुति कारें मुख्यतः निम्नलिखित में से किस . पर आधारित हैं ?
(A) जापानी प्रौद्योगिकी
(B) कोरियन प्रौद्योगिकी
(C) रूसी प्रौद्योगिकी
(D) जर्मन प्रौद्योगिकी
4.’Bull (बुल)’ और ‘Bear (बीयर)’ शब्द किससे सम्बद्ध हैं ?
(A) बैंकिंग
(B) विदेश व्यापार
(C) स्टॉक बाजार
(D) इन्टरनेट ट्रेड (व्यापार)
5. ऐसी मुद्रा जिसकी विनिमय दर सरकार द्वारा प्रभावित होती है, क्या कहलाती है ?
(A) अप्रबंधित मुद्रा
(B) प्रबंधित मुद्रा
(C) दुर्लभ मुद्रा
(D) अधिशेष मुद्रा
6. राज्य चुनाव आयोग नगरपालिका चुनाव किस अनुच्छेद के अधीन संचालित व नियन्त्रित करता है तथा उसका अधीक्षण करता है ?
(A) अनुच्छेद 240 (1)
(B) अनुच्छेद 241 (2)
(C) अनुच्छेद 243 (के)
(D) अनुच्छेद 245 (डी)
7. कम्पनी के डिबेंचरधारी कौन होंगे ?
(A) शेयरधारी
(B) ऋणदाता (लेनदार)
(C) ऋणी (देनदार)
(D) निदेशक (डायरेक्टर)
8. निम्नलिखित में से किस निर्णय में कहा गया है कि ‘धर्मनिरपेक्षवाद’ और ‘संघवाद’ भारतीय संविधान की मूल विशिष्टताएँ हैं ?
(A) केशवानन्द भारती मामला
(B) एस. आर. बोम्मई मामला
(C) इन्दिरा साहनी मामला
(D) मिनर्वा मिल्स मामला
9. किस वर्ष में आतंकवाद निरोधक अधिनियम (POTA) लागू हुआ?
(A) 2000 ई०
(B) 2001 ई०
(C) 2002 ई०
(D) 2003 ई०
10. सार्क (SAARC) का मुख्य निर्माता कौन था?
(A) जिया-उर-रहमान
(B) जनरल जिया-उल-हक
(C) राजीव गाँधी
(D) जयवर्धने
11. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस शासक से अपना प्रतीक लेकर अपनाया ?
(A) अशोक
(B) कृष्णदेवराय
(C) पुलकेसिन
(D) कनिष्क
12. हीरोशिमा पर पहला परमाणु बम कब गिराया गया?
(A) 6 अगस्त, 1945
(B) 9 अगस्त, 1945
(C) 9 अगस्त, 1946
(D) 6 अगस्त, 1942
13. छठी शताबदी ई० पू०, कौन-सा काल कहलाता था?
(A) विवेचन (तर्क)
(B) बौद्धिक जागृति
(C) राजनीतिक असन्तोष
(D) धार्मिक उत्तेजना
14. “बंद अर्थव्यवस्था” का क्या अर्थ है ?
(A) सरकारी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान न हो
(B) निजी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान न हो
(C) आर्थिक नीति सुपरिभाषित न हो
(D) ऐसा देश जिसमें कोई आयात एवं निर्यात न हो
15. फ्रांसीसी क्रांति का नारा क्या था ?
(A) एक राष्ट्र, एक नेता और एक झण्डा
(B) जनता की, जनता के द्वारा और जनता के लिए बनाई गई सरकार
(C) स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है ?
(A) ग्रीनलैण्ड
(B) मैडागास्कर
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) श्रीलंका
17. भारत में कॉफी की खेती के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) सिन्धु-गंगा घाटी
(B) ब्रह्मपुत्र घाटी
(C) कच्छ का रन
(D) दक्षिणी पठार
18. उष्णकटिबंधीय वर्षा वन की विशिष्टता है
(A) वृक्षों का न होना
(B) न्यूनतम उत्पादकता
(C) अधिकतम जैव-विविधता
(D) न्यूनतम जैव-विविधता
19. तिलहन, जो खाद्य नहीं है
(A) सूरजमुखी
(B) बिनौला
(C) तिल
(D) मूंगफली
20. ‘मसाई’ निम्नलिखित में से किसकी आदिम जनजाति है ?
(A) अंगोला
(B) बोट्सवाना
(C) नाइजीरिया
(D) तन्जानिया
21. निम्नलिखित में से किस देश ने भारत से मोहनजोदड़ो से प्रसिद्ध ‘नर्तक कन्या’ की प्रतिमा वापस देने के लिए कहा है ?
(A) बांग्लादेश
(B) भूटान
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
22. हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया ?
(A) एडिसन
(B) स्टीवेन्सन
(C) हॉफमैन
(D) राइट ब्रदर्स
23. जब चन्द्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है (आच्छादित कर देता है), तो उसे क्या कहते हैं ?
(A) एन्टुम्ब्रा
(B) प्रच्छाया (उम्ब्रा)
(C) उपच्छाया (पिनम्ब्रा)
(D) इनमें से कोई नहीं
24. 1860-61 ई० के बंगाल में नील विद्रोह पर आधारित मशहूर नाटक ‘नील दर्पण’ का लेखक कौन है ?
(A) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(B) शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
(C) मधुसूदन दत्त
(D) दीनबंधु मित्र
25. सिख धर्म की पवित्र पुस्तक कौन-सी है ?
(A) भगवद् गीता
(B) बाणी
(C) गुरमुखी
(D) गुरु ग्रंथ साहिब
26. किस लेखक की पुस्तक में ‘रस्टी’ नामक पात्र है ?
(A) आर. के. नारायण
(B) रस्किन बॉण्ड
(C) आर. के. लक्ष्मण
(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर
27. निम्नलिखित में से कौन-सा ट्रॉफी क्रिकेट में नहीं दी जाती ?
(A) देवधर ट्रॉफी
(B) ऐशिज
(C) राइडर कप
(D) रणजी ट्रॉफी
28. ‘योग्यतम की उत्तरजीविता’ (सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट) किसने प्रतिपादित किया ?
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) मेण्डल
(D) वाइजमैन
29. निम्नलिखित में से कौन-सा किला अकबर ने नहीं बनवाया था ?
(A) ग्वालियर का किला
(B) आगरा का किला
(C) लाहौर का किला
(D) इलाहाबाद का किला
30. वृक्षों के लघुकरण (छोटा करने) की जापानी कला का नाम बताइए।
(A) बोन्साई
(B) किरिगैमी
(C) ओरिगैमी
(D) इकेबाना
31. सत्याग्रह के तीन प्रमुख स्वरूप कौन-से हैं ?
(A) बहिष्कार, सविनय अवज्ञा तथा विद्रोह
(B) असहयोग, क्रांति तथा अस्वीकार (जनमत-संग्रह)
(C) क्रांति, जनमत तथा बहिष्कार
(D) असहयोग, सविनय अवज्ञा तथा बहिष्कार
32. आमेर का किला कहाँ स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) आगरा
(D) ग्वालियर
33. उपोष्ण उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य रेखा तक बहने वाली भूमंडलीय वायु को …….. कहा जाता है।
(A) पश्चिमी हवाएँ
(B) डोलड्रम
(C) ध्रुवीय हवाएँ
(D) व्यापारिक हवाएँ
34. भारत के राष्ट्रपति को स्वेच्छा-निर्णय अधिकार (विवेकाधिकार) के अंतर्गत क्या प्राप्त है ?
(A) प्रधानमंत्री की नियुक्ति
(B) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति
(C) वित्तीय आपातकाल घोषित करना
(D) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना
35. पृथ्वी से तारों की दूरियों को मापने की इकाई क्या है ?
(A) नौटिकल माइल
(B) फैदम ।
(C) नैनोमीटर
(D) प्रकाश वर्ष,
36. निम्न में से कौन-सी साहित्यिक कृति कृष्ण देवराय ने लिखी थी?
(A) ऊषापरिनायम
(B) अनुक्त मलयादा
(C) कथा सरिसथागा
(D) कविराज मार्गा
37. सम्राट सिकन्दर के राज्य का क्या नाम था ?
(A) रोम
(B) स्पार्टा ।
(C) एथेन्स
(D) मेसिडोनिया
38. निम्न में से कौन-सा संगठन और उसका मुख्यालय गलत ढंग से मिलाया हुआ है ? संगठन मुख्यालय
(A) अंतर्राष्ट्रीय डाक संघ – बर्न
(B) खाद्य तथा कृषि संगठन – रोम
(C) अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन – लंदन
(D) इंटरपोल – लियोन
39. निम्न में से कौन-सी फिल्म सत्यजित रे द्वारा निर्देशित नहीं थी?
(A) चारुलता
(B) पाथेर पंचाली
(C) सलाम बॉम्बे
(D) अपराजिता
40. वे वस्तुएँ, जो या तो उपभोग अथवा निवेश के लिए निर्धारित हैं, क्या कहलाती हैं ?
(A) गिफन वस्तुएँ ।
(B) निम्न-स्तरीय वस्तुएँ
(C) मध्यवर्ती वस्तुएँ
(D) अंत्य वस्तुएँ
41. नकद आरक्षण अनुपात तथा खुले बाजार की संक्रियाओं में विचरण, किसके साधन हैं ?
(A) व्यापार नीति
(B) राजकोषीय नीति
(C) मौद्रिक नीति
(D) बजटीय नीति
42. “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है” यह कथन किसका है ?
(A) रूसो
(B) लास्की
(C) प्लेटो
(D) अरस्तू
43. निम्न में से कौन एक सही मेल नहीं है ?
(A) भारत का राष्ट्रीय पशु-बाघ
(B) भारत का राष्ट्रीय पक्षी-कबूतर
(C) भारत का राष्ट्रीय फल-आम
(D) भारत का राष्ट्रीय फूल-कमल
44. जब ईस्ट इंडिया कम्पनी का गठन हुआ था, उस समय भारत का मुगल बादशाह कौन था?
(A) हुमायूँ
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
45. लॉर्ड कर्जन के वायसराय होने के दौरान, निम्न में से कौन-सी घटना नहीं घटी थी?
(A) द्वितीय दिल्ली दरबार
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन
(C) बंगाल का विभाजन
(D) पुरातत्व विभाग की स्थापना
46. फ्रांस में “आतंक के शासन” के दौरान निम्न में से किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ?
(A) मारट
(B) रॉबेसपियर
(C) मॉन्टेस्क्यू
(D) वोल्टेअर
47. निम्न में से कौन एक सही मेल नहीं है ? केन्द्रशासित प्रदेश राजधानी
(A) अण्डमान व निकोबार – पोर्ट ब्लेयर
(B) लक्षद्वीप – कावारत्ती
(C) दादरा व नागर हवेली – सिल्वासा
(D) पुडीचेरी – चेन्नई
48. वह मिट्टी, जो वर्षा के कारण गहन निक्षालन की ओर प्रवृत्त है, क्या कहलाती है ?
(A) काली
(B) जलोढ़ ।
(C) लाल
(D) लैटेराइट
49. रेगिस्तान क्षेत्र में ‘मशरूम चट्टान’ का निर्माण किसका उदाहरण है ?
(A) संनिघर्षण
(B) अपघर्षण
(C) अपरदन
(D) अपवाहन (संकुचन)
50. ‘ग्रांड कैनियन’ किस नदी में है ?
(A) कोलंबिया
(B) ओहाओ
(C) मिसिसिप्पी
(D) कोलोरेडो
51. किस फल का बीज उसके बाहर की ओर होता है ?
(A) स्ट्रॉबेरी
(B) केला
(C) मूंगफली
(D) काजू
52. वायु की आर्द्रता (नमी) किस पर निर्भर करती है?
(A) तापमान
(B) स्थान
(C) मौसम
(D) उपर्युक्त सभी
53. “संतुलन स्तर स्थिति” में
(A) उद्योग दीर्घ अवधि में साम्यावस्था में होता है
(B) उत्पादकों को न्यूनतम हानि होती है
(C) विक्रेता अधिकतम लाभ अर्जित करता है
(D) फर्म शून्य लाभ स्थिति में होती है
54. स्तनधारियों के रक्त में सबसे बड़ी कोशिकाएँ (सेल) कौन-सी होती हैं ?
(A) एरिथ्रोसाइट्स
(B) मोनोसाइट्स
(C) बेसोफिल्स
(D) लिम्फोसाइट्स
55. निम्न में से कौन-सा महत्वपूर्ण तीर्थ केन्द्र गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है?
(A) हरिद्वार
(B) मथुरा
(C) वाराणसी
(D) इलाहाबाद
56. पाँच राज्य वर्गीकरण किसने प्रस्तावित किया था?
(A) आर. एच. व्हिटेकर
(B) जॉन रे
(C) कैरोलस लिनियस
(D) एच. एफ. कोपलैण्ड
57. निम्नलिखित में से किसकी एक ही इकाई (यूनिट) है ?
(A) कार्य और शक्ति
(B) बल-आघूर्ण और जड़त्व-आघूर्ण
(C) कार्य और बल-आघूर्ण
(D) बल-आघूर्ण और कोणीय संवेग
58. ग्रैमी पुरस्कार ……… में असाधारण उपलब्धि के सम्मान में दिया जाता है।
(A) संगीत
(B) फिल्में
(C) साहित्य
(D) पत्रकारिता
59. सितारों की दूरी किससे मापी जाती है ? .
(A) गैलेक्सीय यूनिट
(B) तारकीय मील
(C) अंतरिक्ष किलोमीटर
(D) प्रकाश वर्ष
60. ध्वनि की उच्चता किस पर निर्भर करती है ?
(A) आवृत्ति
(B) तरंगदैर्घ्य
(C) आयाम
(D) तारत्व (पिच)
61. इनमें से कौन-सा संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी नहीं है?
(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(B) विश्व व्यापार संगठन
(C) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(D) यूनेस्को (UNESCO)
62. लोकप्रिय खोज इंजन ‘गूगल’ का नाम ‘गूगोल’ (Googol) शब्द से व्युत्पन्न किया गया है । इस शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) खोज करना
(B) सूचीबद्ध करना
(C) क्रॉल करना
(D) संख्या एक जिसके बाद एक सौ शून्य हों
63. कार्बोरन्डम निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है?
(A) सिलिकॉन कार्बाइड
(B) सिलिकॉन ऑक्साइड
(C) कैल्शियम कार्बाइड
(D) कैल्शियम ऑक्साइड
64. एस. टी. पी. पर गैस के एक मोल में कितने परमाणु होते हैं ?
(A) 6.023 x 1020
(B) 6.023 x 1023
(C) 6.023 x 10-23
(D) 6.023 x 10-20
65. जो विटामिन बहुत परिवर्ती है और पकाने व भण्डारण के दौरान आसानी से नष्ट हो जाता है, वह कौन-सा है ?
(A) D
(B) C
(C) B,
(D) K
66. हाइड्रोजन के एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?
(A) एक
(B) शून्य
(C) दो
(D) तीन
67. गैसोलीन के दहन का ऊष्मा मान है
(A) 12600 kJ/kg
(B) 14600 kJ/kg
(C) 39400 kJ/kg
(D) 47000 kJ/kg
68. परमाणु संरचना का मॉडल किसने विकसित किया?
(A) बोहर और रदरफोर्ड
(B) वोल्टा
(C) ऐल्फ्रेड नोबेल
(D) फैराडे
69. समुद्र के जल के दिन में दो बार तालबद्ध उतार-चढ़ाव को क्या कहते हैं ?
(A) ज्वार-भाटा
(B) तरंग
(C) समुद्री प्रवाह (धारा)
(D) जल-चक्र (वाटर साइकिल)
70. निम्न गणमान्य व्यक्तियों में से किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती
(A) चुनाव आयुक्त
(B) राज्यों के राज्यपाल
(C) भारत के अटॉर्नी जनरल
(D) भारत के प्रधानमंत्री
71. वैद्युत-परिष्करण के दौरान, विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होता है ?
(A) विद्युत्-अपघट्य
(B) कैथोड
(C) ऐनोड
(D) बरतन
72. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही है ?
(A) अपघटक-बैक्टीरिया
(B) उत्पादक-हिरण
(C) प्राथमिक उपभोक्ता-तेंदुआ
(D) द्वितीयक उपभोक्ता-घास
73. पर्णपाती वृक्ष
(A) अपनी पत्तियाँ नहीं गिराएँगे
(B) अपने खाद्य का संश्लेषण करेंगे
(C) अपने खाद्य के लिए दूसरों पर निर्भर रहेंगे
(D) अपनी पत्तियाँ हर वर्ष गिराएँगे
74. सही उत्तर के साथ सूची-1 तथा II से जोड़े बनाइए –
सूची-I सूची-II
a. विटामिन B 1. पाइरिडॉक्सीन
b. विटामिन B, 2. सायनोकोबालेमिन
c. विटामिन B 3. थायेमीन
d. विटामिन B 4. राइबोफ्लेविन
(A) a-2, b-3, c-4,d-1
(B) a-3, b-4, c-1, d-2
(C) a-4, b-1, c-2, d-3
(D) a-1, b-2, c-3, 6-4
75. ऋग्वैदिक काल में समाज का चार ‘वर्णों’ में वर्गीकरण किस आधार पर किया गया?
(A) शासक वर्ग के आदेश से
(B) चमड़ी के रंग से
(C) व्यक्तिगत व्यवसाय से
(D) जन्म से
76. यदि कोई फर्म पूर्ण प्रतिस्पर्धा में अल्पावधि में हानि में चल रही हो, तो
(A) उसे अपना उत्पादन और कीमतें घटा देनी चाहिए
(B) उसे अपना उत्पादन और कीमतें बढ़ा देनी चाहिए
(C) जब तक उसकी परिवर्तनीय लागत की पूर्ति न हो जाए तब तक उसे चालू रहना चाहिए
(D) उसे बंद कर देना चाहिए और उद्योग को छोड़ देना चाहिए
77. निम्नलिखित में से किस आयोग के लिए भारतीय संविधान में कोई प्रावधान नहीं किया गया है ?
(A) निर्वाचन आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) योजना आयोग
(D) संघ लोक सेवा आयोग
78. ठोस अपशिष्ट के शोधन की प्रक्रिया पायरो लाइसिस के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) यह अपशिष्ट को ठोस, तरल और गैस में परिवर्तित कर देती है जिसके परिणामी तरल और गैस का प्रयोग ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए किया जा सकता है।
(B) यह प्रक्रिया वायुमंडल दाब में 430°से०ग्रे० से अधिक तापमान पर होती है
(C) यह प्रक्रिया 430° से०ग्रे० से अधिक तापमान पर उच्च दाब के अधीन होती है
(D) यह कार्बनिक अपशिष्ट का ताप रासायनिक अपघटन है
79. किस सुल्तान को खलीफा से सम्मान वस्त्र प्राप्त हुआ था?
(A) अलाउद्दीन खिल्जी
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
80. वातावरण में कार्बन डाईऑक्साइड लगभग कितने प्रतिशत है ?
(A) 78%
(B) 0.03%
(C) 0.00005%
(D) 21%
81. गाँधीजी की न्यासिता की अवधारणा
(A) संपत्ति के निजी स्वामित्व के अधिकार को स्वीकार करती है।
(B) पूंजीवादी समाज को समतावादी समाज में, रूपांतरित करती है
(C) धन के स्वामित्व और उपयोग के विधायी विनिमय को शामिल नहीं करती
(D) न्यूनतम अथवा अधिकतम आय को नियत नहीं करती
82. क्या घटित होने पर महज परिवर्तन होता है ?
(A) एन्ट्रोपी में कमी
(B) मुक्त ऊर्जा में कमी
(C) मुक्त ऊर्जा में वृद्धि
(D) आंतरिक ऊर्जा में वृद्धि
83. निम्नलिखित में से किस राज्य ने ‘नीम’ वृक्ष को राज्य-वृक्ष अंगीकार किया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
84. निम्न में किस जोड़े का मेल सही नहीं है ?
(A) विटामिन बी, – थाइमिन
(B) विटामिन बी, – रिबोफ्लेविन
(C) विटामिन बी, – ऐस्कार्बिक एसिड
(D) विटामिन बी12 – साइनोकोबालमिन
85. निम्न में से कौन दुनिया की सबसे नवीन वलित पर्वत श्रेणी है?
(A) एण्डीज
(B) हिमालय
(C) आल्पस
(D) अरावली
86. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है ?
(A) कबड्डी
(B) बैडमिंटन
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट
87. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सरकारी रोजगार में नागरिकों के लिए समान अवसरों का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद-22
(B) अनुच्छेद-16
(C) अनुच्छेद-20
(D) अनुच्छेद-25
88. बलुई पत्थर किसमें रूपांतरित हो जाता है ?
(A) शेलखड़ी
(B) स्लेट
(C) क्वार्ट्ज
(D) मार्बल
89. “व्यवसाय पर कर” की वसूली किसके द्वारा की जा सकती है ?
(A) केवल राज्य सरकार द्वारा
(B) राज्य और संघ दोनों सरकार द्वारा
(C) केवल पंचायत द्वारा
(D) केवल संघ सरकार द्वारा
90. ‘बोरेक्स’ (Borax) किसका अयस्क है ?
(A) एल्युमिनियम
(B) सोना
(C) सोडियम
(D)पोटैशियम
91. निम्नलिखित में से क्या पूंजी का कार्य नहीं
(A) मूल्य अंतरण
(B) मूल्य संग्रह
(C) कीमत स्थिरीकरण
(D) मूल्य मापन
92. कंपनशील रज्जु के व्यवहार का अध्ययन करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(A) बैरोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) सोनोमीटर
93. निम्न का मिलान कीजिए
(a) हंटर कमीशन (i) 1948 ई०
(b) वर्धा स्कीम (ii) 1904 ई०
(c) यूनिवर्सिटी एक्ट (iii) 1937 ई०
(d) राधाकृष्णन कमीशन (iv) 1882 ई०
(A) (a) (iii) (b)(ii) (c(iv) (d)(i)
(B) (a)(iv) (b)(ii) (c) (iii) (d)-(i)
(C) (a)(iii) (b)(iv) (c) (i) (d)-(ii)
(D) (a)(iv) (b)-(iii) (c) (ii) (d) (i)
94. पोलियो का नैमित्तिक जीव क्या है ?
(A) कवक
(B) विषाणु
(C) कृमि
(D) जीवाणु
95. पांडा किसके कुल का पशु होता है ?
(A) कंगारू
(B) सेही
(C) व्हेल
(D) भालू
96. तीन क्रमिक संख्याओं का औसत 6 है । इन तीन संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या का मान क्या होगा?
(A) 6
(B) 7
(C) 18
(D) 5
97. यदि ‘Y’ के Y% का मान 36 है, तो ‘Y’ का मान क्या है?
(A) 15
(B) 60
(C) 600
(D) 3600
98. रमेश किसी कार्य को 18 दिनों में खत्म कर सकता है। सुरेश उस कार्य को रमेश के आध समय में खत्म कर सकता है। यदि रमेश और सुरेश एक साथ काम करें, तो कितने दिनों में वे कार्य खत्म कर सकते हैं ?
(A) 9 दिन
(B) 6 दिन
(C) 7 दिन
(D) 10 दिन
99. एक आयत की लम्बाई और चौड़ाई का अन्तर 23 मीटर है। यदि इसकी परिसीमा 206 मीटर है, तो उस आयत का क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 1520 वर्ग मी.
(B) 2420 वर्ग मी.
(C) 2480 वर्ग मी.
(D) 2520 वर्ग मी.
100. एक वस्तु की कीमत 900 रु० अंकित की गई है और उस पर 8% और 8% की दो क्रमिक छूट दी गई। यदि इन दो छूट के स्थान पर 16% की एक छूट दी जाती तो विक्रेता को कितनी हानि या लाभ होगा?
(A) लाभ, 4.76 रु०
(B) हानि, 5.76 रु०
(C) लाभ, 5.76 रु०
(D) हानि, 4.76 रु०