BPSC Daroga ( SI )

BPSC Mains Question Paper PDF Download, Bihar Police SI Practice Set – 44

1. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की ?

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) स्वामी सहजानन्द
(B) इन्दूलाल याज्ञनिक
(C) एन० जी० रंगा
(D) पी० सी० जोशी

Show Answer
  Answer :- (A) स्वामी सहजानन्द  


2. 1855 ई० में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया था ?

(A) कैप्टन नेक फेविले
(B) लैफ्टिनेंट बास्टीन
(C) मेजर बारो
(D) कर्नल व्हाईट

Show Answer
  Answer :-(C) मेजर बारो   


3. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफिल्ड राइफल कब शामिल की गई ?

(A) नवम्बर, 1856
(B) दिसम्बर, 1856
(C) जनवरी, 1857
(D) फरवरी, 1857

Show Answer
  Answer :- (B) दिसम्बर, 1856 


4. शारदामणि कौन थी ?

(A) राजा राममोहन राय की पत्नी
(B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
(C) विवेकानन्द की माँ
(D) केशवचन्द्र सेन की पुत्री

Show Answer
  Answer :- (B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी  


5. 1899-1900 ई० के मुण्डा क्रान्ति का नेता कौन था ?

(A) सिद्धू
(B) बूढ़ा भगत
(C) बिरसा मुण्डा
(D) शम्भूदान

Show Answer
  Answer :- (C) बिरसा मुण्डा  


6. राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना की गई

(A) 1816 ई० में
(B) 1820 ई० में
(C) 1828 ई० में
(D) 1830 ई० में

Show Answer
  Answer :- (C) 1828 ई० में 


7. अंग्रेजी शासन काल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था ?

(A) बिहार
(B) दक्षिण भारत
(C) गुजरात
(D) असम

Show Answer
  Answer :- (A) बिहार 


8. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की गई थी

(A) राजा राममोहन राय द्वारा
(B) महात्मा गाँधी द्वारा
(C) स्वामी विवेकानन्द द्वारा
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा ‘

Show Answer
  Answer :- (D) स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा '  


9. अनुशीलन समिति’ थी

(A) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
(B) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
(C) मजदूरों के कल्याण में रुचि रखने वाली
(D) एक क्रान्तिकारी संगठन

Show Answer
  Answer :-(D) एक क्रान्तिकारी संगठन   


10. किसने कहा था “काँग्रेस आन्दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था” ?

(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) सर सैय्यद अहमद खाँ
(D) लाला लाजपत राय |

Show Answer
  Answer :- (C) सर सैय्यद अहमद खाँ  


11. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ की नीति सम्बन्धित है

(B) लॉर्ड डलहौजी से
(C) हेनरी लारेन्स से
(D) लॉर्ड लिटन से

Show Answer
  Answer :-(B) लॉर्ड डलहौजी से  


12. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) गिरिव्रज (राजगृह)
(D) चम्पा

Show Answer
  Answer :- (C) गिरिव्रज (राजगृह)  


13. वह कौन-से कांग्रेस अध्यक्ष थे जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड वैवल दोनों से वार्ताएँ की ?

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) पं० जवाहरलाल नेहरू
(C) जे० बी० कृपलानी
(D) सी० राजगोपालाचारी

Show Answer
  Answer :-(A) अबुल कलाम आजाद   


14. साम्प्रदायिक अवार्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई ?

(A) क्रमशः 74 व 79
(B) क्रमशः 71 व 148
(C) क्रमशः 78 व 80
(D) क्रमशः 78 व 69

Show Answer
  Answer :-(B) क्रमशः 71 व 148   


15. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री था

(A) चैम्बरलेन
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) क्लीमेण्ट एटली
(D) रैम्जे मैक्डोनाल्ड

Show Answer
  Answer :- (B) विंस्टन चर्चिल 


16. निम्न उद्योगपतियों में कौन से व्यक्ति लम्बे समय तक ए० आई० सी० के खजांची रहे : तथा 1930 ई० में जेल भी गये ?

(A) जी० डी० बिड़ला
(B) जमनालाल बजाज
(C) जे० आर० डी० टाटा
(D) वालचन्द हीराचन्द

Show Answer
  Answer :- (B) जमनालाल बजाज 


17. 1947 ई० के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

(A) जे० बी० कृपलानी
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) पं० जवाहरलाल नेहरू

Show Answer
  Answer :- (B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद  


18. देवबन्द के उस विद्वान का नाम बताइए जिन्होंने स्वतन्त्रता आन्दोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) बदरुद्दीन तैयबजी
(D) चिराग अली

Show Answer
  Answer :- (A) अबुल कलाम आजाद 


19. बम्बई में ‘अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस’ (AITUC) की स्थापना कब हुई ?

(A) 1920 ई० में
(B) 1925 ई० में
(C) 1929 ई० में
(D) 1935 ई० में

Show Answer
  Answer :- (A) 1920 ई० में 


20. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की ?

(A) गिरिशचन्द्र घोष
(B) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
(C) एस० एन० बनर्जी
(D) शिशिर कुमार घोष

Show Answer
  Answer :- (D) शिशिर कुमार घोष 


21. गाँधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ?

(A) मोतीलाल रेहरू
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) तेजबहादुर सI
(D) चिन्तामणि

Show Answer
  Answer :- (C) तेजबहादुर सI 


22. ‘निष्क्रिय विरोध’ के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) बिपिन चन्द्र पाल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) अरविन्द घोष

Show Answer
  Answer :- (D) अरविन्द घोष  


23. निम्न अखबारों में से कौन-सा मुख्यतया उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था ?

(A) न्यू इंडिया
(B) लीडर
(C) यंग इंडिया
(D) फ्री प्रेस जर्नल

Show Answer
  Answer :- (B) लीडर  


24. सूची-I (प्राकृतिक आपदाओं) को सूची-II (प्रदेशों) से सहसंबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

सूची-I सूची-II

(a) बाढ़ 1. हिमालय का गिरिपांद क्षेत्र
(b) भूकम्प 2. झारखण्ड तथा उत्तरी उड़ीसा
(c) सूखा 3. उत्तर प्रदेश तथा बिहार के मैदान
(d) चक्रवात 4. मध्य-पूर्वी भारत कूट

(a) (b) (c) (d)

(A) 3 1 2 4
(B) 3 1 4 2
(C) 2 3 1 4
(D) 4 2 3 ।

Show Answer
  Answer :-(B) 3 1 4 2   


25. भारत में भू-आकारों की रचना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए

I. संरचनात्मक दृष्टि से मेघालय पठार दक्कन पठार का ही विस्तारित भाग है
II. कश्मीर घाटी की रचना एक समअभिनति में हुई
III. गंगा मैदान की रचना एक अग्रगर्त में हुई
IV. हिमालय की उत्पत्ति भारतीय प्लेट, यूरोपीय प्लेट तथा चीनी प्लेट के त्रिकोणीय अभिसरण के फलस्वरूप हुई

इन कथनों में से कौन-से कथन सही हैं ?

(A) I, II तथा III
(B) I, III तथा IV
(C) तथा III
(D) II तथा IV

Show Answer
  Answer :- (A) I, II तथा III  


26. भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक अभ्रक उत्पादन करता है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) जम्मू-कश्मीर

Show Answer
  Answer :- (B) आन्ध्र प्रदेश 


27. भारत में कतिपय लौह-इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट से होकर आयोजित किए गए हैं । इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है ?


(A) पश्चिमी तटीय क्षेत्र में अधिकाधिक नाभिकीय ऊर्जा जनन
(B) गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र में इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा
(C) पश्चिमी तटीय क्षेत्र से भारतीय लौह अयस्क की अंतरर्राष्ट्रीय माँग में कमी ।
(D) स्पंज लौह तकनीक का अपनाया जाना

Show Answer
  Answer :-   (B) गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र में इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा


28. भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) गत दशक में भारत में ऊर्जा उत्पादन में ह्रासमान प्रवृत्ति लक्षित हुई है
(B) विश्व में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग भारत में न्यूनतम है
(C) भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊजो स्त्रोतो का यागदान एक प्रतिशत से कम है।
(D) भारत में ऊर्जा का उपयोग करने वाला प्रमुखतम क्षेत्र उद्योग है

Show Answer
  Answer :-   (D) भारत में ऊर्जा का उपयोग करने वाला प्रमुखतम क्षेत्र उद्योग है


29. सबसे छोटा दिन कब होता है ?

(A) 22 दिसम्बर
(B) 23 सितम्बर
(C) 23 जून
(D) 23 अप्रैल

Show Answer
  Answer :- (A) 22 दिसम्बर  


30. सूर्य ग्रहण तब होता है, जब

(A) चन्द्रमा बीच में हो
(B) पृथ्वी बीच में हो
(C) सूर्य बीच में हो
(D) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक रेखा में हो तथा बृहस्पति उस रेखा में न हो

Show Answer
  Answer :-(A) चन्द्रमा बीच में हो   


31. इजराइल की उभयनिष्ठ सीमाएँ हैं

(A) लेबनॉन, सीरिया, जॉर्डन तथा मिस्र के साथ
(B) लेबनॉन, सीरिया, टर्की तथा जॉर्डन के साथ
(C) लेबनॉन, टर्की, जॉर्डन तथा मित्र के साथ
(D) लेबनॉन, सीरिया, इराक तथा मिस्र के साथ

Show Answer
  Answer :- (A) लेबनॉन, सीरिया, जॉर्डन तथा मिस्र के साथ 


32. 64,000 किमी० लम्बाई एवं 2,000 किमी० से : 2,400 किमी० चौड़ाई वाला एक कटक उत्तरी : एवं दक्षिणी अटलांटिक महासागरीय द्रोणियों के मध्य से गुजरता हुआ हिन्द महासागरीय द्रोणी और फिर आस्ट्रेलिया तथा अंटार्कटिका : के बीच से दक्षिण प्रशान्त महासागरीय द्रोणी में : प्रवेश करता है । यह कटक है


(A) सोकोत्रा-लक्षद्वीप-चैगोस कटक
(B) प्रशान्त-अंटार्कटिका कटक
(C) डॉल्फिन-चैलेंसर कटक
(D) मध्य-महासागरीय कटक

Show Answer
  Answer :- (C) डॉल्फिन-चैलेंसर कटक
  


33. महासागर में ऊँची जल तरंगें कैसे उठती हैं ?

(A) भूकम्प से
(B) सूर्य से
(C) तारों से
(D) चन्द्रमा से

Show Answer
  Answer :-(D) चन्द्रमा से   


34. सूची-I (रेलमार्गों) को सूची-II (जोड़ने वाले स्थानों) से सहसंबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

सूची-I सूची-II

(a) यूरोपीय ट्रान्स 1. पेरिस से इस्ताम्बुल कान्टीनेन्टल रेलमार्ग
(b) ट्रान्स-एण्डियन 2. लेनिनग्राद से रेलमार्ग ब्लादिवॉस्तक
(c) ट्रान्स-साइबेरियन 3. ब्यूनस आयर्स से रेलमार्ग वालपराइंजो
(d) ओरिएण्ट एक्सप्रेस 4. पेरिस से बारसा

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 3 2 4 1
(B) 4 3 2 1
(C) 2 3 1 4
(D) 1 4 3 2

Show Answer
  Answer :- (B) 4 3 2 1  


35. समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान है

(A) उत्तरी ध्रुव
(B) मकर रेखा
(C) कर्क रेखा
(D) भूमध्य रेखा

Show Answer
  Answer :- (A) उत्तरी ध्रुव


36. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था ?

(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) रजिया
(D) बलबन

Show Answer
  Answer :- (B) कुतुबुद्दीन ऐबक 


37. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था ?

(A) रामचन्द्र देव
(B) प्रताप रुद्रदेव
(C) मलिक काफूर
(D) राणा रतन सिंह

Show Answer
  Answer :- (A) रामचन्द्र देव 


38. सभी भक्ति सन्तों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने

(A) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा, जिसे उनके भक्त समझते थे
(B) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा
(C) स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित किए
(D) मूर्ति पूजा को प्रोत्साहित किए

Show Answer
  Answer :- (A) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा, जिसे उनके भक्त समझते थे  


39. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन सा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ कहलाता है ?

(A) 1951 ई०
(B) 1991 ई०
(C) 2001 ई०
(D) 1921 ई०

Show Answer
  Answer :- (D) 1921 ई० 


40. भारत के संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है ?

(A) अनुच्छेद-19
(B) अनुच्छेद-20
(C) अनुच्छेद-21
(D) अनुच्छेद-22

Show Answer
  Answer :- (A) अनुच्छेद-19 


41. भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?

(A) लोकसभा द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा

Show Answer
  Answer :-(B) संसद द्वारा


42. लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है । यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत् रहेगा ?

(A) 2031 ई०
(B) 2026 ई०
(C) 2021 ई०
(D) 2019 ई०

Show Answer
  Answer :- (B) 2026 ई० 


43. राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं ?

(A) 2
(B) 10
(C) 12
(D) 15

Show Answer
  Answer :- (C) 12 


44. भारत का प्रधानमंत्री मुखिया है

(A) राज्य सरकार का
(B) केन्द्रीय सरकार का
(C) राज्य तथा केन्द्रीय सरकार दोनों के
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) केन्द्रीय सरकार का  


45. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है ?

(A) कृषि
(B) शिक्षा
(C) पुलिस
(D) रक्षा

Show Answer
  Answer :-(B) शिक्षा   


46. जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) जम्मू एवं कश्मीर का मुख्यमंत्री
(B) जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत का प्रधानमंत्री
(D) भारत का राष्ट्रपति

Show Answer
  Answer :- (D) भारत का राष्ट्रपति 


47. हाल ही में किस देश में हिन्दुओं को शिव मंदिर में 20 वर्ष बाद पूजा की अनुमति मिली ?

(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान

Show Answer
  Answer :-   (D) पाकिस्तान


48. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई

(A) भारत के सभी न्यायालयों को
(B) संसद को
(C) राष्ट्रपति को
(D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को

Show Answer
  Answer :- (D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को 


49. जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायतीराज की स्थापना की गई उसका अध्यक्ष कौन था ?

(A) अशोक मेहता
(B) डॉ० इकबाल नारायण
(C) बलवंत राय मेहता
(D) जीवराज मेहता

Show Answer
  Answer :- (C) बलवंत राय मेहता  


50. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ?

(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) जिला न्यायाधीश
(D) चुनाव आयोग

Show Answer
  Answer :- (B) राज्य सरकार  


51. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था ?

(A) 42वाँ
(B) 44वाँ
(C) 46वाँ
(D) 50वाँ

Show Answer
  Answer :- (A) 42वाँ  


52. भारत में पंचायतीराज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और . . . . . में आरम्भ की गई थी।

(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer
  Answer :-(D) आन्ध्र प्रदेश   


53. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है, राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र का अंश

(A) पहले घटता है, तत्पश्चात् बढ़ता है
(B) पहले बढ़ता है, तत्पश्चात् घटता है
(C) बढ़ता जाता है
(D) स्थिर रहता है

Show Answer
  Answer :- (C) बढ़ता जाता है 


54. भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) नीति आयोग
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

Show Answer
  Answer :-(D) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन   


55. निम्नलिखित में से भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य स्रोत है

(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) उद्योग क्षेत्र
(D) व्यापार क्षेत्र

Show Answer
  Answer :- (A) सेवा क्षेत्र  


56. आर्थिक नियोजन विषय है

(A) संघ सूची में
(B) राज्य सूची में
(C) समवर्ती सूची में
(D) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है

Show Answer
  Answer :-(C) समवर्ती सूची में   


57. दूसरी पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा किसने तैयार किया था ?

(A) बी० एन० गाडगिल
(B) वी० के० आर० वी० राव
(C) पी० सी० महालनोबिस
(D) सी० एन० वकील

Show Answer
  Answer :- (C) पी० सी० महालनोबिस  


58. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी ?

(A) चौथी
(B) पाँचवीं
(C) छठवीं
(D) आठवीं

Show Answer
  Answer :- (C) छठवीं 


59. ‘भारत के आर्थिक सुधार का जनक’ किसे कहा जाता है ?

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी० वी० नरसिम्हा राव

Show Answer
  Answer :- (C) मनमोहन सिंह  


60. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Show Answer
  Answer :- (B) कर्नाटक 


61. सूची-I (राष्ट्रीय राजमार्गों के लक्षणों) को सूची-II (राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या) से सहसंबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

सूची-I सूची-II

(a) बिहार से गुजरने वाला 1. राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग जो 2. राष्ट्रीय राजमार्ग बिहार से नहीं गुजरता संख्या-87
(c) बिहार में सर्वाधिक 3. राष्ट्रीय राजमार्ग लम्बाई वाला राष्ट्रीय संख्या-2 राजमार्ग
(d) प्रस्तावित राष्ट्रीय 4. राष्ट्रीय राजमार्ग राजमार्ग जो बिहार संख्या-31 के लिए नहीं है

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 3 1 4 2
(B) 4 2 3 1
(C) 1 3 2 4
(D) 2 4 1 3

Show Answer
  Answer :- (A) 3 1 4 2 


62. ‘पाश्चुराइजेशन’ एक प्रक्रिया है, जिसमें

(A) दूध को बहुत कम तापमान पर 24 घण्टे तक रखा जाता है।
(B) दूध को 8 घण्टे तक गर्म किया जता है ।
(C) दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठण्डा कर लिया जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठण्डा कर लिया जाता है   


63. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है ?

(A) करारोपण
(B) सार्वजनिक व्यय
(C) ब्याज दर
(D) सार्वजनिक ऋण

Show Answer
  Answer :-(C) ब्याज दर   


64. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती :

(A) निगम कर
(B) आय कर
(C) संपत्ति कर
(D) दान कर

Show Answer
  Answer :-(A) निगम कर   


65. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य है

(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

Show Answer
  Answer :- (A) बिहार 


66. वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन प्रसिद्ध हैं

(A) हाइड्रोजन की परमाणविक संरचना की व्याख्या के लिए
(B) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव के लिए
(C) प्रथम नाभिकीय रिएक्टर बनाने के लिए
(D) न्यूट्रॉनों के अस्तित्व की भविष्यवाणी के लिए

Show Answer
  Answer :- (B) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव के लिए 


67. चुने हुए देशों की अर्थव्यवस्था के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व का 50 प्रतिशत से अधिक मक्का पैदा करता है । किन्तु निर्यात विश्व के निर्यात का मात्र 3 प्रतिशत ही करता है ।
(B) कोई भी देश आस्ट्रेलिया से अधिक ऊन का उत्पादन एवं निर्यात नहीं करता।
(C) दुग्ध उत्पादों में भारत का विश्व में अग्रणी स्थान है
(D) भेड़ की संख्या विश्व की 4 प्रतिशत होते हुए भी न्यूजीलैंड विश्व के निर्यात का दो-तिहाई भेड़ माँस तथा 1/6 भाग ऊन का निर्यात करता है

Show Answer
  Answer :- (D) भेड़ की संख्या विश्व की 4 प्रतिशत होते हुए भी न्यूजीलैंड विश्व के निर्यात का दो-तिहाई भेड़ माँस तथा 1/6 भाग ऊन का निर्यात करता है  


68. लोलक की कालावधि (Time-period) निर्भर करता है

(A) द्रव्यमान के ऊपर
(B) लम्बाई के ऊपर
(C) समय के ऊपर
(D) तापक्रम के ऊपर

Show Answer
  Answer :- (B) लम्बाई के ऊपर 


69. जब वैद्युतिक ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है तब

(A) कोई ऊष्मा की हानि नहीं होती
(B) 50 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(C) 30 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(D) 80 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है ।

Show Answer
  Answer :- (A) कोई ऊष्मा की हानि नहीं होती  


70. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है ?

(A) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(B) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(C) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(D) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है

Show Answer
  Answer :- (A) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है 


71. चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है ?

(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) आकाश

Show Answer
  Answer :-(C) उत्तर   


72. कौन-कौन सी धातुएँ हैं ?

(A) ताँबा और निकिल
(B) निकिल और जस्ता
(C) मैगनीशियम और जस्ता
(D) ताँबा और जस्ता

Show Answer
  Answer :- (D) ताँबा और जस्ता 


73. चूहे मारने का जहर किस रासायनिक पदार्थ से बनता है ?

(A) इथाइल अल्कोहल
(B) मिथाइल आईसोसायनेट
(C) पोटैशियम सायनाइट
(D) इथाइल आइसोसायनाइट

Show Answer
  Answer :- (C) पोटैशियम सायनाइट  


74. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?

(A) यूरेनियम
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) एल्यूमीनियम

Show Answer
  Answer :-(A) यूरेनियम   


75. तैरने के तालाब में तैरने से मनुष्य की त्वचा जल जाती है

(A) अवरक्त किरण के कारण
(B) क्लोरीन के कारण
(C) ऊष्मा के कारण
(D) पराबैंगनी किरण के कारण

Show Answer
  Answer :- (B) क्लोरीन के कारण 


76. शक्कर के किण्वन से क्या बनता है ?

(A) इथाइल अल्कोहल
(B) मिथाइल अल्कोहल
(C) एसिटिक एसिड
(D) क्लोरोफिल

Show Answer
  Answer :- (A) इथाइल अल्कोहल  


77. कमरे को ठंडा किया जा सकता है

(A) पानी के बहने से
(B) संपीडित गैस को छोड़ने से
(C) रसोई गैस से
(D) ठोस को पिघलाने से

Show Answer
  Answer :- (B) संपीडित गैस को छोड़ने से 


78. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं ?

(A) ताँबे के तार को गर्म करके
(B) तंतु को गर्म करके
(C) परमाणु को उत्तेजित करके
(D) अणुओं को दोलित कर

Show Answer
  Answer :-(B) तंतु को गर्म करके   


79. सोने को घोला जा सकता है

(A) सल्फ्यूरिक एसिड में
(B) नाइट्रिक एसिड में
(C) सल्फ्यूरिक तथा नाइट्रिक एसिडों के मिश्रण में
(D) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में

Show Answer
  Answer :-   (C) सल्फ्यूरिक तथा नाइट्रिक एसिडों के मिश्रण में


80. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा ?

(A) ऑक्सीजन
(B) राख
(C) मिट्टी
(D) पानी

Show Answer
  Answer :- (D) पानी  


81. हीमोग्लोबिन में कौन-सी धातु होती है ?

(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) लोहा

Show Answer
  Answer :-   (D) लोहा


82. एसपिरिन कहाँ से मिलती है ?

(A) पेट्रोलियम से
(B) पृथ्वी से
(C) एक पेड़ से
(D) एसिडों की रासायनिक अभिक्रिया से

Show Answer
  Answer :- (D) एसिडों की रासायनिक अभिक्रिया से  


83. गेहूँ की खेती के लिये कौन-सा उर्वरक का उपयोग करेंगे ?

(A) नाइट्रोजन
(B) पोटैशियम
(C) ताँबा
(D) लोहा

Show Answer
  Answer :-(A) नाइट्रोजन   


84. अम्ल वर्षा (Acidic rain) होती है

(A) कारखानों से
(B) पेट्रोल से
(C) कोयला जलाने से
(D) लकड़ी से

Show Answer
  Answer :- (A) कारखानों से  


85. बिहार में 1857 की क्रान्ति के नेता कुँवर सिंह का देहान्त कब हुआ ?

(A) 10 अप्रैल, 1858
(B) 17 जून, 1858
(C) 9 मई, 1858
(D) 20 जूल, 1858

Show Answer
  Answer :- (C) 9 मई, 1858  


86. बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर, 1928 में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में भाग लिया था ?

(A) फणीन्द्रनाथ घोष
(B) अजय घोष
(C) ज्योतिन्द्र नाथ
(D) भगत सिंह

Show Answer
  Answer :-(A) फणीन्द्रनाथ घोष   


87. बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 ई० का अधिवेशन हुआ ?

(A) हरिपुरा
(B) पटना
(C) गया
(D) रामगढ़

Show Answer
  Answer :-(C) गया   


88. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था

(A) वैशाली
(B) नालन्दा
(C) तक्षशिला
(D) उज्जैन

Show Answer
  Answer :- (C) तक्षशिला  


89. मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?

(A) अर्थशास्त्र
(B) ऋग्वेद
(C) पुराण
(D) इण्डिका

Show Answer
  Answer :- (D) इण्डिका  


90. कनिष्क के शासन काल में बौद्धसभा किस नगर में आयोजित की गई थी ?

(A) मगध
(B) पाटलिपुत्र
(C) कश्मीर
(D) राजगृह

Show Answer
  Answer :- (C) कश्मीर  


91. ‘मुद्राराक्षस’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था ?

(A) विशाखदत्त
(B) कौटिल्य
(C) बाणभट्ट
(D) कल्हण

Show Answer
  Answer :- (A) विशाखदत्त 


92. ‘हर्षचरित्’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?

(A) कालिदास
(B) बाणभट्ट
(C) विष्णुगुप्त
(D) परिमलगुप्त

Show Answer
  Answer :- (B) बाणभट्ट 


93. निम्नलिखित में से कौन-से समूह की नदियाँ बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाती है ?

(A) कमला, सोन और बाघमती
(B) बूढी गण्डक, कोसी और गंगा
(C) कर्मनाशा, गण्डक और घाघरा
(D) उत्तरी कोयल, अजय और पुनपुन

Show Answer
  Answer :-(C) कर्मनाशा, गण्डक और घाघरा   


94. बिहार में सिंचाई के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) बिहार के रोपित कुल क्षेत्रफल का लगभग 46 प्रतिशत सिंचित है
(B) बिहार के कुल सिंचित क्षेत्रफल का लगभग 30 प्रतिशत नहरों तथा 39 प्रतिशत नलकूपों द्वारा सिंचित हैं
(C) नहरों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्रफल भोजपुर, औरंगाबाद, पश्चिम चम्पारण, रोहतास तथा मुंगेर जिलों में मिलता है
(D) नलकूपों द्वारा सिंचिंत सर्वाधिक क्षेत्रफल समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज तथा खगड़िया जिलों में मिलता है

Show Answer
  Answer :- (B) बिहार के कुल सिंचित क्षेत्रफल का लगभग 30 प्रतिशत नहरों तथा 39 प्रतिशत नलकूपों द्वारा सिंचित हैं 


95. नन्द वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?

(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) गुप्त
(D) कुषाण

Show Answer
  Answer :- (A) मौर्य  


96. एक वस्तु को 625 रुपए में बिक्री करने से जितना मुनाफा होता है, उतना ही नुकसान उसको 435 रुपए में बिक्री करने से होता है । तो वस्तु की कीमत क्या होगी ?

(A) 520 रुपए
(B) 530 रुपए
(C) 540 रुपए
(D) 550 रुपए

Show Answer
  Answer :- (B) 530 रुपए  


97. A एक काम 10 दिन में करता है और B वही काम 15 दिन में करता है। दोनों मिलकर वही काम कितने दिन में करेंगे ।

(A) 5 दिन
(B) 6 दिन
(C) 8 दिन
(D) 9 दिन

Show Answer
  Answer :-   (B) 6 दिन


98. एक आयत की लम्बाई 18 सेमी. है और चौड़ाई 10 सेमी. है। जब लम्बाई को 25 सेमी. तक बढ़ाया जाए तो उसकी चौड़ाई कितनी होगी यदि उसका क्षेत्रफल वही रखा जाए ?

(A) 7 सेमी.
(B) 7.1 सेमी.
(C) 7.2 सेमी.
(D) 7.3 सेमी.

Show Answer
  Answer :-(C) 7.2 सेमी.   


99. दो व्यक्तियों की आयु का अनुपात 5 : 7 है; 16 वर्ष पूर्व उनकी आयु 3 : 5 अनुपात में थी। उनकी वर्तमान आयु क्या है ?

(A) 30 वर्ष और 44 वर्ष
(B) 35 वर्ष और 52 वर्ष
(C) 40 वर्ष और 56 वर्ष
(D) 45 वर्ष और 60 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (C) 40 वर्ष और 56 वर्ष  


100. तीन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और क्रमशः 1136,7636 और 11628 वोट प्राप्त किया । कल वोट का कितना प्रतिशत विजेता उम्मीदवार को मिला ?


(A) 57%

(B) 60 %
(C) 65 %
(D) 90 %

Show Answer
  Answer :-(A) 57% 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *