BPSC Daroga ( SI )

BPSC Mains Question Paper PDF Download, Bihar Police SI Practice Set – 49

1. माउण्ट आबू में दिलवारा मन्दिर है

(A) बौद्ध मन्दिर
(B) सिख मन्दिर
(C) जैन मन्दिर
(D) बिरला मन्दिर

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :- (C) जैन मन्दिर  


2. निम्न में से कौन-सा एसिड (अम्ल) एक लीड स्टोरेज बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट के रूप में कार्य करता है?

(A) सल्फ्यूरिक एसिड
(B) लैक्टिक एसिड
(C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(D) नाइट्रिक एसिड

Show Answer
  Answer :- (A) सल्फ्यूरिक एसिड 


3. 17वीं सदी में किसने भारत में गुरिल्ला युद्ध की अवधारणा को लागू किया था ?

(A) शिवाजी
(B) शेरशाह सूरी
(C) चंगेज खान
(D) महाराणा प्रताप

Show Answer
  Answer :-   (A) शिवाजी


4. जापान पर प्रथम परमाणु बम कब गिराया गया था?

(A) 1945 में
(B) 1939 में
(C) 1946 में
(D) 1947 में

Show Answer
  Answer :- (A) 1945 में  


5. डेजर्ट कूलर का शीतलन आधारित है

(A) हॉट एयर रिप्लेसमेंट
(B) एयर डिहाइड्रेशन
(C) एवैपोरेटिव कूलिंग
(D) एयर रिहाइड्रेशन

Show Answer
  Answer :- (C) एवैपोरेटिव कूलिंगf 


6. ‘चौथ’ नामक कर किसके द्वारा लिया जाता था ?

(A) मराठों द्वारा
(B) मुगलों द्वारा
(C) खिलजियों द्वारा
(D) तुगलकों द्वारा

Show Answer
  Answer :- (A) मराठों द्वारा  


7. निम्नलिखित मुगल बादशाहों का सही क्रम क्या है?

(A) बाबर, अकबर, जहाँगीर, हुमायूँ
(B) अकबर, जहाँगीर, बाबर, हुमायूँ
(C) बाबर, हुमायूँ, अकबर, जहाँगीर
(D) हुमायूँ, बाबर, अकबर, जहाँगीर

Show Answer
  Answer :- (C) बाबर, हुमायूँ, अकबर, जहाँगीर  


8. अंतर्राष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा ऐजेंसी (IAEA)………….. से अस्तित्व में आया ।

(A) 1 जनवरी, 1934
(B) 19 मार्च, 1951
(C) 29 जुलाई, 1957
(D) 16 अक्टूबर, 1945

Show Answer
  Answer :- (C) 29 जुलाई, 1957  


9. संविधान की प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?

(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) तेजबहादुर सप्रू
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) बी० आर० अंबेडकर

Show Answer
  Answer :- (D) बी० आर० अंबेडकर  


10. निम्न में से कौन-सा हाइड्रोकार्बन का एक प्राकृतिक स्रोत नहीं है ?

(A) प्राकृतिक गैस
(B) कोयला
(C) पेट्रोलियम
(D) अभ्रक

Show Answer
  Answer :- (D) अभ्रक  


11. अधिकतर चट्टानों एवं खनिजों में किस तत्त्व की बहुलता होती है ?

(A) सिलिकॉन
(B) कार्बन
(C) लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) सिलिकॉन 


12. निम्नलिखित में से कौन-सी ध्वनि हम नहीं सुन सकते हैं ?

(A) 25 Hz
(B) 200 Hz
(C) 25,000 Hz
(D) 18,000 Hz

Show Answer
  Answer :- (C) 25,000 Hz  


13. खजुराहो स्थित है

(A) महाराष्ट्र में
(B) गुजरात में
(C) उड़ीसा में
(D) मध्य प्रदेश में

Show Answer
  Answer :- (D) मध्य प्रदेश में  


14. लंदन से मुंबई का समुद्री मार्ग ………… को नहीं छूता ।

(A) अलेक्जेण्ड्रीया
(B) एडेन
(C) जिब्रास्टर
(D) स्वेज

Show Answer
  Answer :- (B) एडेनc 


15. मानव शरीर में सबसे लम्बी मांसपेशी का नाम …………… है।

(A) सर्टोरियस मांसपेशी
(B) मस्सेटे मासंपेशी
(C) स्टेपेडियस मांसपेशी
(D) ग्लुटियस मैक्सीमस मांसपेशी

Show Answer
  Answer :-   (A) सर्टोरियस मांसपेशी


16. मुंबई शेयर बाजार की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1947 ई०
(B) 1900 ई०
(C) 1857 ई०
(D) 1875 ई०

Show Answer
  Answer :- (D) 1875 ई०  


17. डेनियल डिफो किसके लेखक थे ?

(A) डेविड कॉपरफिल्ड
(B) रॉबिन्सन क्रुसो
(C) दी हिमालयन बलंडर
(D) लाइट इन अगस्त

Show Answer
  Answer :-(B) रॉबिन्सन क्रुसो   


18. ………. पृथ्वी की सबसे पतली परत है।

(A) मैन्टल
(B) आउटर कोर
(C) क्रस्ट
(D) इनर कोर

Show Answer
  Answer :-   (C) क्रस्ट


19. डीएनए किस पर हाइपरक्रोमोसिटी दर्शाता है

(A) हीटिंग
(B) कुलिंग
(C) क्रिस्टलाइजिंग
(D) रेप्लीकेशन

Show Answer
  Answer :-(A) हीटिंग   


20. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है

(A) आभासी प्रतिबिम्ब
(B) वास्तविक प्रतिबिम्ब
(C) कभी वास्तविक और कभी आभासी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) आभासी प्रतिबिम्ब 


21. किसी पदार्थ का सबसे छोटा कण जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है, कहलाता है

(A) परमाणु
(B) अणु
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन

Show Answer
  Answer :- (B) अणु 


22. धातु के किस गुण के कारण उसकी पतली चादर बनाई जा सकती है ?

(A) 3771 gezfal (Malleability)
(B) तन्यता (Ductility)
(C) ध्वनिकता (Sononorasity)
(D) तनाव (Tensile strength)

Show Answer
  Answer :- (A) 3771 gezfal (Malleability) 


23. दूध को इस्तेमाल करने से पहले हम इसे उबालते क्यों हैं ?

(A) सूक्ष्म जीवों को मारने के लिए
(B) सूक्ष्म जीवों को बढ़ाने के लिए
(C) सूक्ष्म जीवों को पैदा करने के लिए
(D) (B) और (C) दोनों

Show Answer
  Answer :-   (A) सूक्ष्म जीवों को मारने के लिए


24. अम्लीय विलयन का pH मान होता है- .

(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 7 के बराबर
(D) 10 से अधिक

Show Answer
  Answer :- (A) 7 से कम 


25. एलिस इन वंडरलैंड ……… द्वारा लिखी गयी ।

(A) लेविस केरोल
(B) मैग्यूल सर्वेन्टेस
(C) जॉर्ज इलिओट
(D) चार्ल्स डार्विन ।

Show Answer
  Answer :- (A) लेविस केरोल 


26. ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्ति में जब कार्बन को जलाया जाता है, तो कौन-सा यौगिक बनता है ?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) कार्बोनिक अम्ल
(D) कार्बोहाइड्रेट

Show Answer
  Answer :- (B) कार्बन मोनोक्साइड  


27. ‘किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो ।” यह है

(A) न्यूटन का गति विषयक् प्रथम नियम
(B) न्यूटन का गति विषयक् द्वितीय नियम
(C) न्यूटन का गति विषयक् तृतीय नियम
(D) गैलीलियो का गति विषयक नियम

Show Answer
  Answer :- (A) न्यूटन का गति विषयक् प्रथम नियम  


28. ठोस का घनत्व जो जल पर तैरता है

(A) जल के घनत्व से अधिक होता है
(B) जल के घनत्व के बराबर होता है
(C) जल के घनत्व से कम होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) जल के घनत्व से अधिक होता है 


29. यदि पृष्ठीय क्षेत्रफल घटा दिया जाए, तो पृष्ठ पर कार्यरत् दाब का क्या होगा?

(A) दाब बढ़ जाएगा
(B) दाब घट जाएगा
(C) यह वही रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) दाब बढ़ जाएगा 


30. एस्ट्रोनॉमिकल दूरी की ईकाई क्या है ?

(A) मीटर/सेकण्ड
(B) सेकण्ड
(C) पारा/सेकण्ड
(D) पारसेक

Show Answer
  Answer :- (D) पारसेक 


31. ज्वार सबसे ऊँचा कब होता है ?

(A) जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही ओर होते हैं
(B) जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी की विपरीत दिशाओं में होते हैं
(C) जब चन्द्रमा और सूर्य के गुरुत्वीयकर्षण विपरीत दिशाओं में होते हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(A) जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही ओर होते हैं   


32. हर्ष के शासनकाल में उत्तर भारत का सबसे महत्वपूर्ण शहर कौन-सा था ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) उज्जैन –
(C) कन्नौज
(D) थानेश्वर

Show Answer
  Answer :-   (C) कन्नौज


33. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नहीं निकली है ?

(A) यमुना
(B) दामोदर
(C) चम्बल
(D) सोन

Show Answer
  Answer :-   (A) यमुना


34. भारत एक धर्मनिरपेक्ष (सेकुलर) देश है। इसका तात्पर्य है

(A) सभी नागरिक कानून के सामने समान है
(B) उसका कोई राज्य स्तर पर धर्म नहीं है
(C) सभी वयस्कों को चुनावों में वोट देने का अधिकार है
(D) सभी नागरिकों को भाषण देने की स्वतंत्रता

Show Answer
  Answer :-   (B) उसका कोई राज्य स्तर पर धर्म नहीं है


35. हिमानी (ग्लैशियर) बर्फ का एक विशाल पिण्ड है, जो

(A) पानी में तैरता है
(B) धीरे-धीरे भू-स्थल पर बढ़ता है
(C) आर्कटिक महासागर में पाया जाता है
(D) हिमालय पर्वत श्रेणी के शीर्ष स्थलों पर छाया रहता है

Show Answer
  Answer :-   (D) हिमालय पर्वत श्रेणी के शीर्ष स्थलों पर छाया रहता है


36. निम्न में से किसका प्रयोग हल्के, लेकिन मजबूत प्लास्टिक बनाने के लिए किया जाता है ?

(A) नायलॉन
(B) पॉलिथीन
(C) पॉलीविनाइल क्लोराइड
(D) मिथाइल मेथाएकीलेट

Show Answer
  Answer :-(C) पॉलीविनाइल क्लोराइड   


37. निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर राष्ट्रपति अन्य सभी को अपने पद से हटा सकता है ?

(A) भारत का महान्यायवादी
(B) राज्यों के राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय के प्रतिवेदन पर राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को
(D) मंत्रिपरिषद्

Show Answer
  Answer :-(D) मंत्रिपरिषद्   


38. स्वेज नहर के खुलते ही ……….. और ……… के बीच समुद्री यात्रा का मार्ग छोटा हो गया।

(A) लंदन, न्यूयार्क
(B) लंदन, पेरिस
(C) लंदन, केप ऑफ गुड होप
(D) लंदन, चेन्नई

Show Answer
  Answer :-(D) लंदन, चेन्नई   


39. प्रथम विश्व युद्ध निम्नलिखित अवधि में लड़ा गया था

(A) 1914-1918 ई.
(B) 1913-1918 ई.
(C) 1914-1920 ई.
(D) 1913-1919 ई.

Show Answer
  Answer :- (A) 1914-1918 ई.  


40. धूमकेतु की पूँछ हमेशा सूर्य से दूर रहती है

(A) प्रतिकर्षण बल के कारण Savan
(B) अपकेन्द्री बल के कारण
(C) सौर विकिरण एवं सौर पवन के कारण
(D) किसी अज्ञात कारण से किस प्रधानमंत्री ने

Show Answer
  Answer :- (C) सौर विकिरण एवं सौर पवन के कारण 


41. ‘समाजवाद’ की विचारधारा को आगे बढ़ाया ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई

Show Answer
  Answer :-(A) जवाहरलाल नेहरू   


42. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिये ?

(A) एक महीना
(B) तीन महीने
(C) 14 दिन
(D) छ महीने

Show Answer
  Answer :-   (C) 14 दिन


43. कृष्णा नदी का उद्गम स्थल …. के समीप है।

(A) महाबलेश्वर
(B) खन्डाला
(C) उदगमंडलम्
(D) पचमढ़ी

Show Answer
  Answer :- (A) महाबलेश्वर 


44. हंटर आयोग की नियुक्ति कब की गयी थी?

(A) ब्लैक होल घटना
(B) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
(C) 1857 का विद्रोह
(D) बंगाल विभाजन के बाद

Show Answer
  Answer :- (B) जलियाँवाला बाग हत्याकांड 


45. “जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया ?

(A) इंदिरा गाँधी
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहर लाल नेहरू

Show Answer
  Answer :- (B) लाल बहादुर शास्त्री 


46. निम्नलिखित में से कौन-से क्षेत्र की मुख्य फसल चावल है ?

(A) विषुवतरेखीय
(B) स्टेपी
(C) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
(D) भूमध्य सागरीय

Show Answer
  Answer :- (C) उष्णकटिबंधीय मानसूनी 


47. निम्न में से कौन-सा ऊष्मा स्थानान्तरण करने का तरीका है ?

(A) कन्वेक्शन
(B) इवैपोरेशन
(C) रिवोल्यूशन
(D) थर्मल इक्स्पैन्शन

Show Answer
  Answer :-(A) कन्वेक्शन   


48. एक समतल दर्पण का आपाती किरण 60°का कोण बनाती है, तो परावर्तन कोण होगा

(A) 30°
(B) 90°
(C) 60°
(D) 180°

Show Answer
  Answer :- (C) 60° 


49. ‘अल्जाइमर’ रोग के कारण मानव शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?

(A) हृदय
(B) गुर्दा
(C) प्रतिरक्षी तंत्र
(D) मस्तिष्क

Show Answer
  Answer :-   (D) मस्तिष्क


50. द्रव-बूँद की संकुचन और कम-से-कम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण है

(A) श्यानता
(B) घनत्व
(C) वाष्पदाब
(D) पृष्ठ तनाव

Show Answer
  Answer :- (D) पृष्ठ तनाव  


51. बौद्ध धर्म को ग्रहण करने वाली प्रथम महिला कौन थी?

(A) संघमित्रा
(B) गौत्तमी
(C) यशोधरा
(D) महामाया

Show Answer
  Answer :- (B) गौत्तमी  


52. कैबिनेट मिशन भारत भेजा गया था

(A) राष्ट्रीय सरकार स्थापित करने के लिए
(B) सत्ता के हस्तांतरण के लिए संवैधानिक व्यवस्था तैयार करने के लिए
(B) जिन्ना की पाकिस्तान की माँग को स्वीकारकरने के लिएकी स्थापना में करने तथा इसका ब्यौरा तैयार कर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) सत्ता के हस्तांतरण के लिए संवैधानिक व्यवस्था तैयार करने के लिए 


53. भारत में स्थानीय स्व-शासन की सी निम्नलिखित में से किसने गहरी रुचि ली.

(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड कर्जन

Show Answer
  Answer :- (B) लॉर्ड रिपन  


54. सेम, मूंगफली, मटर, चना आदि के पी पाया जाने वाला ‘राइजोबियम लेग्यूमिनो, नामक जीवाणु, सामान्यतः पौधे के निम्न अंग में निवास करता है

(A) तना
(B) पुष्प
(C) मूल
(D) पत्ती

Show Answer
  Answer :- (C) मूल 


55. निम्नलिखित में से अधिकतम र डाईऑक्साइड उत्सर्जन के सन्दर्भ में देशों सही क्रम कौन-सा है ?

(A) चीन, अमेरिका, यूरोपीयन संघ, भारत
(B) अमेरिका, भारत, चीन, यूरोपीयन संघ
(C) चीन, भारत, यूरोपीयन संघ, अमेरिका
(D) यूरोपीयन संघ, चीन, अमेरिका, भारत

Show Answer
  Answer :- (A) चीन, अमेरिका, यूरोपीयन संघ, भारत 


56. लीफ ब्लाइट’ नामक रोग अधिकता निम्नलिखित में पाया जाता है

(A) अधिक उपज देने वाली धान की फसल
(B) बंगाली चना
(C) गन्ना
(D) शर्बती गेहूँ

Show Answer
  Answer :- (D) शर्बती गेहूँ 


57. पंचायती राज का सबसे छोटा अंग है

(A) जिला परिषद्
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम
(D) ग्राम पंचायत

Show Answer
  Answer :-(D) ग्राम पंचायत   


58. निम्नलिखित में से किस कार्य में क्लोरीन का उपयोग नहीं होता है ?

(A) अश्रु गैस और फॉस्जीन जैसी जहरीली गैसों के निर्माण में
(B) विरंजक चूर्ण के निर्माण में
(C) डी. डी. टी. के उत्पादन में
(D) रासायनिक उर्वरक में

Show Answer
  Answer :-(D) रासायनिक उर्वरक में   


59. 1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व कौन-सा था ?

(A) नाना साहेब का नेतृत्व
(B) बहादुर शाह का सहयोग
(C) झाँसी की रानी का नेतृत्व
(D) हिन्दू-मुस्लिम एकता।

Show Answer
  Answer :-   (D) हिन्दू-मुस्लिम एकता।


60. फोटोपेरियडिज्म के सन्दर्भ में क्या सही है।

(A) ये केवल पौधों में ही होता है
(B) ये पौधों में पुष्पण से संबंधित है
(C) ये जानवरों के पंखों से संबंधित है ।
(D) ये जीवों के दिन और रात की ल की प्रतिक्रिया है

Show Answer
  Answer :- (A) ये केवल पौधों में ही होता है 


61. ग्रीनविच किस देश में है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) हॉलैण्ड
(D) भारत

Show Answer
  Answer :- (B) यूनाइटेड किंगडम 


62. क्षोभमण्डल (Troposphere) जाती है phere) की मोटाई बढ़

(A) गर्मी में
(B) जाड़े में
(C) बसंत में
(D) यह कभी नहीं बदलता

Show Answer
  Answer :- (A) गर्मी में 


63. आधुनिक औषधि विज्ञान के जनक कहे जाने वाले प्रख्यात चिकित्सक एवं गणितज्ञ निम्नलिखित मूल के माने जाते हैं–

(A) यूनानी
(B) अरबीर मुस्लिम
(C) भारतीय
(D) चीनी

Show Answer
  Answer :- (B) अरबीर मुस्लिम 


64. केन्द्रीय सरकार, नीति आयोग और राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्ता के रूप में कौन-सी एजेंसी काम करती है ?

(A) राष्ट्रीय एकीकरण परिषद्
(B) वित्त आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(D) अंतर-राज्य परिषद्

Show Answer
  Answer :-(B) वित्त आयोग   


65. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात ‘जोग’ किस राज्य में अवस्थित है ?

(A) उत्तर-प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :-(C) कर्नाटक   


66. पश्चिमी यूरोप से भारत तक के सागरीय मार्ग की खोज किसने की थी ?

(A) मार्को पोलो
(B) कोलम्बस
(C) डेविड लिविंगस्टोन
(D) वास्को-डि-गामा

Show Answer
  Answer :- (D) वास्को-डि-गामा  


67. सिख गुरु अर्जुन देव की हत्या किसने करवाई ?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) जहाँगीर


68. अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार, मैराथन दौड़ की दूरी कितनी है ?

(A) 26 मील 385 गज
(B) 26 मील
(C) 36 मील 500 गज
(D) 22 मील

Show Answer
  Answer :- (A) 26 मील 385 गज  


69. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

(A) भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन अध्यक्ष होते हैं
(B) प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष को मनोनीत करते हैं
(C) अपने कार्यकाल के कार्य का संपादन करते हुए भारत के महान्यायवादी राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं
(D) राज्यसभा के अध्यक्ष का चुनाव राज्यसभा के सदस्यों के द्वारा उनके बीच से किया जाता है

Show Answer
  Answer :- (A) भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन अध्यक्ष होते हैं 


70. चक्रवात क्या है ?

(A) उत्तरी गोलार्द्ध में, उच्च दाब तंत्र वाला दक्षिणावर्त पवन है
(B) उत्तरी गोलार्द्ध में, उच्च दाब तंत्र वाला वामावर्त पवन है
(C) उत्तरी गोलार्द्ध में, निम्न दाब तंत्र वाला वामावर्त पवन है
(D) उत्तरी गोलार्द्ध में, निम्न दाब तंत्र वाला दक्षिणावर्त पवन है

Show Answer
  Answer :- (C) उत्तरी गोलार्द्ध में, निम्न दाब तंत्र वाला वामावर्त पवन है 


71. मांग ‘अनुदान’ कब बन जाती है ?

(A) जब मांग का प्रस्ताव रखा जाए
(B) मांग पर चर्चा समाप्त हो जाने के बाद
(C) मांग स्वीकार हो जाने के बाद
(D) बजट अधिवेशन समाप्त हो जाने के बाद

Show Answer
  Answer :- (C) मांग स्वीकार हो जाने के बाद  


72. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?

(A) संवेग
(B) वेग
(C) कोणीय वेग
(D) द्रव्यमान

Show Answer
  Answer :- (D) द्रव्यमान 


73. प्रस्तावना की कौन-सी विशेषता में कहा गया है कि “किसी भी सह-नागरिक के साथ गौण व्यवहार नहीं करना चाहिए” ?

(A) न्याय
(B) अधिकार
(C) समानता
(D) भाईचारा

Show Answer
  Answer :-(A) न्याय   


74. भारत की संविधान सभा ने किस वर्ष में कामकाज प्रारंभ किया ?

(A)1945 ई०
(B) 1946 ई०
(C) 1947 ई०
(D) 1948 ई०

Show Answer
  Answer :-  (B) 1946 ई० 


75. जीन का आकार होता है

(A) नियमित आकार के
(B) सर्पाकार के
(C) अनियमित आकार के
(D) त्रिशंकु आकार के

Show Answer
  Answer :- (B) सर्पाकार के  


76. किस अवयव से सबसे अधिक संख्या में यौगिकों का निर्माण होता है ?

(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
  Answer :-(B) कार्बन   


77. निम्नलिखित में से कौन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कभी नहीं बने ?

(A) बी. जी. तिलक
(B) एस. सी. बोस
(C) जी. के. गोखले
(D) ऐनी बेसेन्ट

Show Answer
  Answer :- (A) बी. जी. तिलक 


78. प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?

(A) 1764 ई०
(B) 1757 ई०
(C) 1857 ई०
(D) 1942 ई०

Show Answer
  Answer :- (B) 1757 ई०  


79. ‘भारतीय क्रांति की जननी’ के नाम से किसे जाना जाता है?

(A) रमा बाई
(B) भीकाजी रुस्तम कामा
(C) ऐनी बेसेन्ट
(D) सरोजिनी नायडू

Show Answer
  Answer :-   (B) भीकाजी रुस्तम कामा


80. राष्ट्रपति किसी विधेयक को अपने पास कितने दिनों तक रख सकता है ?

(A) 14 दिन
(B) 20 दिन
(C) 6 माह
(D) कोई निश्चित नहीं है

Show Answer
  Answer :- (D) कोई निश्चित नहीं है 


81. निम्नलिखित में कौन सा प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है ?

(A) आय कर
(B) संपत्ति कर
(C) उपहार कर
(D) विक्रय कर

Show Answer
  Answer :- (D) विक्रय कर  


82. निम्नलिखित घटनाओं का सही कालानुक्रम बताइए

1. मुस्लिम लीग की स्थापना
2. अखिल भारतीय अछूत लीग की स्थापना
3. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना
4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना

(A) 2, 4, 1,3
(B) 3, 4, 1, 2
(C) 4, 3, 1,2
(D) 4, 1, 3, 2

Show Answer
  Answer :-  (B) 3, 4, 1, 2 


83. किसके नेतृत्व में 1776 ई० में अमरीका को स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई ?

(A) अब्राहम लिंकन
(B) जॉर्ज डब्ल्यू बुश
(C) जॉर्ज वाशिंगटन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) जॉर्ज वाशिंगटन  


84. निम्न में से किस पदार्थ की गंध एथनोइक एसिड जैसी होती है ?

(A) टमाटर का रस
(B) मिट्टी का तेल
(C) सिरका
(D) नींबू

Show Answer
  Answer :-(C) सिरका   


85. टेफ्लॉन एक ……….. है ।

(A) कीटनाशक
(B) दवाई
(C) बहुलक
(D) रंजक

Show Answer
  Answer :- (C) बहुलक 


86. गोआ को पुर्तगालियों से कब आजाद करवाया गया ?

(A) 1947 में
(B) 1945 में ।
(C) 1942 में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(D) इनमें से कोई नहीं   


87. प्रार्थना समाज की स्थापना से निम्न में से कौन संबंधित नहीं थे?

(A) राजा राममोहन राय
(B) महादेव गोविन्द राणाडे
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) केशवचन्द्र सेन

Show Answer
  Answer :- (A) राजा राममोहन राय  


88. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?

(A) हाकिम अजमल खान
(B) अब्दुल कलाम आजाद
(C) रफी अहमद किदवई
(D) बदरूद्दीन तैय्यबजी

Show Answer
  Answer :-(D) बदरूद्दीन तैय्यबजी   


89. ‘अर्थशास्त्र का जनक’ किन्हें कहा जाता है ?

(A) मैक्स मूलर
(B) कार्ल मार्क्स
(C) एडम स्थिम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (C) एडम स्थिम


90. विजयनगर साम्राज्य का हिन्दू राजवंश निम्नलिखित की पराजय से समाप्त हुआ ?

(A) कृष्णदेव राय
(B) रामराज
(C) हरिहर राय
(D) बुक्का राय

Show Answer
  Answer :- (B) रामराज  


91. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान निम्न में से किस जिले में स्थित है ?

(A) रीवा

(B) बिलासपुर
(C) बीजापुर
(D) सरगुजा

Show Answer
  Answer :- (C) बीजापुर  


92. ‘राजा हरिश्चंद्र’ फिल्म का निर्देशक कौन था ?

(A) दादा साहब फाल्के
(B) नाथ गांगूली
(C) दादा साहब टोर्ने
(D) के. डी. मेहरा

Show Answer
  Answer :- (A) दादा साहब फाल्के  


93. ट्रांसफार्मर का प्रयोग किया जाता है

(A) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए
(B) प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदलने के लिए
(C) दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा में बदलने के लिए
(D) प्रत्यावर्ती धारा को वोल्टता के रूपांतरण के लिए

Show Answer
  Answer :- (D) प्रत्यावर्ती धारा को वोल्टता के रूपांतरण के लिए 


94. अतिचालकता का पहला सिद्धांत निम्न में से कौन-सा था ?

(A) गिन्जबर्ग-लैंडो सिद्धांत
(B) लन्दन सिद्धांत
(C) रीजनेटिंग–वैलेंस-बांड सिद्धांत
(D) क्वांटम फील्ड सिद्धांत

Show Answer
  Answer :- (B) लन्दन सिद्धांत  


95. जब किसी काँच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है, तो छड़ पर कौन-सा आवेश होगा ?

(A) ऋण–ओवश
(B) धन आवेश
(C) आवेशहीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (D) इनमें से कोई नहीं


96. यदि 42 व्यक्तियों द्वारा 15 दिनों में 144 किलोग्राम गेहूँ की खपत की जाती है, तो 30 व्यक्तियों द्वारा 48 किलोग्राम गेहूँ की खपत कितने दिनों में होगी?

(A) 8 दिन
(B) 7 दिन
(C) 12 दिन
(D) 6 दिन

Show Answer
  Answer :- (B) 7 दिन  


97. यदि किसी संख्या में 25 जोड़ा जाता है तो यह संख्या इसके तीन गुना से तीन कम आती है । तो संख्या ज्ञात कीजिए

(A) 15
(B) 14
(C) 19
(D) 20

Show Answer
  Answer :-   (B) 14


98. एक व्यापारी का तराजू 20% कम तौलता है । फिर भी व्यापारी कुल 35% लाभ होने के लिए अपनी वस्तुओं का मूल्य बढ़ाकर अंकित करता है। क्रय मूल्य से कितना बढ़ाकर मूल्य अंकित किया गया ?

(A) 7%
(B) 8%
(C) 9%
(D) 8.5%

Show Answer
  Answer :-(B) 8%   


99. धीरू किसी मैदान के – भाग को 20 घंटे में खोद सकता है। यदि धीरू और काकू अपने कार्य की गति की दर से 60 घंटे में उस गड्ढे को खोद सकते हैं तो काकू अकेला उसके कितने भाग को 20 घंटे में खोद सकता है ?

Show Answer
  Answer :- D  


100. दो संख्याओं का अनुपात 5 4 है। यदि पहली संख्या का 40% 12 है, तो दूसरी संख्या का 50% क्या होगा?

(A) 12 .

(B) 24

(C) 18

(D) आँकड़े अपर्याप्त हैं

Show Answer
  Answer :- (A) 12 . 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *