Civil Court ka Math (Profit & Loss) Ka Question Paper With Answer
अभ्यास
1. एक दुकानदार 32 क्विटल आलू 126 रुपया 50 पैसे प्रति क्विटल की दर से खरीदा और 128 रुपया 25 पैसे प्रति क्विटल की दर से बेच दिया, तो लाभ या हानि क्या होगी?
【A】 56 रु. लाभ
【B】 56 रु. हानि
【C】 46 रु. लाभ
【D】 36 रु. लाभ
2. मैं एक किताब 21% लाभ पर बेचता हूँ। यदि मैं इसे 18 रुपया अधिक पर बेचता तो मुझे 18% लाभ होता। तो किताब का क्रय मूल्य क्या होगा ?
【A】 500 रुपया
【B】 300 रुपया
【C】 150 रुपया
【D】 इनमें से कोई नहीं
3. 1 रुपया 40 पैसे प्रति किलोग्राम गेहूँ खरीदा गया किन्तु भाव गिर जाने के कारण कुल गेहूँ 1200 रुपया में बेच देना पड़ा तो हानि होगी ?
【A】 200 रुपया
【B】 400 रुपया
【C】 800 रुपया
【D】 इनमें से कोई नहीं
4. एक दुकानदार 4 रुपया प्रति किलो की दर से 25 किलो दाल खरीदता है। यदि उसमें से 11 किलो 5 रुपया की दर से और बाकी 3 रुपया की दर से बेचे तो उसका लाभ या हानि ज्ञात करें –
【A】 3 रुपया हानि
【B】 3 रुपया लाभ
【C】 2 रुपया हानि
【D】 इनमें से कोई नहीं
5. एक ग्वाला कुछ लीटर दूध खरीदता है। यदि वह 5 रुपया प्रति लीटर बेचता है तो उसे 200 रुपया की हानि होती है। जब वह 6 रुपया प्रति लीटर दूध बेचता है, तो उसे 150 रुपया का लाभ होता है तो ग्वाला के पास कितने लीटर दूध था ?
【A】 450 लीटर
【B】 550 लीटर
【C】 650 लीटर
【D】 350 लीटर
6. यदि 16 घड़ियों का विक्रय मूल्य 20 घड़ियों के क्रय-मूल्य के तुल्य है तो लाभ प्रतिशत क्या है ?
【A】 25%
【B】 32%
【C】 20%
【D】 30%
7. किसी वस्तु को बेचने पर कितना प्रतिशत लाभ होगा यदि वस्तु के 2/3 भाग बेचने से 20% की हानि होती है ?
【A】 20% लाभ
【B】 40% लाभ
【C】 60% लाभ
【D】 80% लाभ
8. A एक कलम को 20% लाभ पर B को बेचा, B फिर से 10% लाभ पर C को बेचा और C फिर से 12.5% लाभ पर D को बेचा। यदि D के पास 14.85 रुपया है तो का मूल्य होगा –
【A】 30 रुपया
【B】 40 रुपया
【C】 15 रुपया
【D】 10 रुपया
9. मधुकर एक घोड़ा उसके विक्रय-मूल्य के 9/10 भाग में खरीदा और 8% लाभ अधिक लेकर इसे बेचा, तो प्रतिशत लाभ क्या होगा ?
【A】 20%
【B】 40%
【C】 60%
【D】 80%
10. किसी गृहस्थ ने 3 बैलों को 1750 रुपया प्रति बैल के भाव से खरीदा और उनको 5 महीने रखकर 10% के घाटे पर बेच दिया। यदि प्रत्येक बैल को खिलाने में उसने 120 रुपया मासिक खर्च किया तो तीनों बैलों का विक्रय-मूल्य होगा –
【A】 8345 रुपया
【B】 7345 रुपया
【C】 6345 रुपया
【D】 5345 रुपया
11. एक फल विक्रेता कुछ आम को बेचकर 20% लाभ कमाता है। यदि वह 3 रुपया प्रति आम अधिक बेचता तो उसे 50% लाभ होता, तो आम का क्रय-मूल्य तथा विक्रय-मूल्य होगा-
【A】 12 रुपया, 15 रुपया
【B】 10 रुपया, 12 रुपया
【C】 10 रुपया, 15 रुपया
【D】 इनमें से कोई नहीं
12. 40 रुपया में खरीदी हुई कोई वस्तु कितने रुपये में बेची जाए कि 25% लाभ हो ?
【A】 80 रुपया
【B】 70 रुपया
【C】 60 रुपया
【D】 50 रुपया
13. एक व्यापारी ने 10 रुपया प्रति दर्जन की दर से 30 दर्जन अंडे खरीद कर आधे को 10.50 रुपया प्रति दर्जन की दर से तथा आधे को 11.50 रुपया प्रति दर्जन की दर से बेच दिया। उरो कितना प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?
【A】 10% लाभ
【B】 10% हानि
【C】 30% हानि
【D】 30% लाभ
14. राम अपने आय को 10% बचाता है। यदि वह अपने आय को 20% बढ़ाता है तो 15% बचत . करता है तो कितने प्रतिशत उसकी बचत बढ़ी है ?
【A】 40%
【B】 30%
【C】 80%
【D】 10%
15. रश्मि ने 300 अंडे 3.25 रुपया में 3 अंडे की दर से और 200 अंडे 6.80 रुपया में 4 अंडे की दर से खरीद कर मिला दी, फिर वह उसे 18.62 रुपया में 10 अंडे की दर से बेचती है तो उसको कितना प्रतिशत का लाभ हुआ ?
【A】 40%
【B】 140%
【C】 30%
【D】 इनमें से कोई नहीं
16. एक घड़ी के अंकित मूल्य 1100 रुपया पर 10% कटौती देने पर एक ग्राहक को 10% लाभ होता है। बताएँ उस घड़ी का क्रय-मूल्य क्या होगा ?
【A】 900 रुपया
【B】 891 रुपया
【C】 1100 रुपया
【D】 1020 रुपया
17. धीरेन्द्र किसी वस्तु को 110 रुपया में बेचकर क्रय-मूल्य का 1/10 भाग लाभ उठाता है। उसका क्रय-मूल्य क्या होगा ?
【A】 90 रुपया
【B】 100 रुपया
【C】 101 रुपया
【D】 99 रुपया
18. एक थोक विक्रेता एक सामान खरीदने के लिए पटना से दिल्ली जाता है, जिसका मूल्य पटना से दिल्ली में 10% कम है । उसका खर्च 159 रुपया है और वह पटना में सामान बेचने पर 240 रुपया का लाभ उठाता है, तो उस सामान का पटना में मूल्य होगा –
【A】 3800 रुपया
【B】 4000 रुपया
【C】 3000 रुपया
【D】 3900 रुपया
19. रामायण की पुस्तक तथा महाभारत की पुस्तक की कीमत 80 रुपया है । रामायण की कीमत 50% बढ़ा दी जाए तो रामायण और महाभारत की पुस्तकों का कुल मूल्य 90 रुपया हो जाता है। रामायण का मूल्य क्या है ?
【A】 50 रुपया
【B】 55 रुपया
【C】 42 रुपया
【D】 35 रुपया
20. यदि कूलर के दाम में 15% की कमी हो जाती है तो बिकने वाले कूलरों की संख्या में 20% की वृद्धि हो जाती है। विक्री राशि पर नेट रूप से क्या प्रभाव पड़ेगा ?
【A】 2% कमी
【B】 2% वृद्धि
【C】 4% वृद्धि
【D】 4% कमी
21. रंजीत ने 24 किलोग्राम अरहर की दाल 21.30 रुपये प्रति किलोग्राम तथा 61 किलोग्राम अरहर की दाल 22.50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से खरीद कर मिला दी। वह उसे प्रति किलोग्राम किस दर से बेचे कि उसे लगभग 20% लाभ हो ?
【A】 25 रुपया
【B】 22.50 रुपया
【C】 26 रुपया
【D】 26.50 रुपया
22. एक दुकानदार कुछ वस्तुएँ उनकी मूल. कीमत पर 25% लाभ लेकर बेचता है । लाभ की सही राशि ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित कथनों 【P】 तथा 【Q】 में दी गई कौन-सी जानकारी आवश्यक है ?
कथन 【P】—वस्तु का विक्रय-मूल्य
कथन 【4】–बेची गई वस्तुओं की संख्या
【A】 केवल कथन 【P】 ही आवश्यक है
【B】 केवल कथन 【O】 ही आवश्यक ह
【C】 न तो कथन 【P】 और न ही कथन 【Q】 आवश्यक है
【D】 दोनों कथन आवश्यक हैं
23. एक मछुआरा मछली को कितने रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचे कि उसे 10% का लाभ हो । यदि उसने 65 रुपया प्रति क्विटल की दर से मछली खरीदी और 10% मछली खराब निकली है।
【A】 8 रु./किग्रा.
【B】 80/पैसे किग्रा.
【C】 2 रु/किग्रा.
【D】 0.7944 रु/किया.
24. विनय ने 25 किलोग्राम चावल 6.00 रुपया प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा और 35 किलोग्राम चावल 7.00 रुपया प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा। उसने उन दोनों को मिलाकर इस मिश्रण को 6.75 रुपया/किलोग्राम की दर से बेच दिया। इस प्रकार उसे उस व्यापार में लाभ या हानि क्या रही ?
【A】 10 रु. लाभ
【B】 10 रु. हानि
【C】 20 रु. लाभ
【D】 20 रु. हानि
25. एक फल विक्रेता ने 20 पेटी अंगूर 200 रुपये में फल मंडली से खरीदा। मण्डी से दुकान तक लाने में 50 रुपया गाड़ी भाड़ा, 20 रुपया मजदूरी व 22.50 रुपया अन्य कार्यों में व्यय करने पड़े। एक पेटी में 5 किलोग्राम अंगूर थे। यदि कुल 10 किलोग्राम अंगूर सड़ जाने के कारण फेंकने पड़े और शेष को 3.25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा गया तो फल विक्रेता की हानि अथवा लाभ प्रतिशत में क्या रहा ?
【A】 10% लाभ
【B】 10% हानि
【C】 न हानि न लाभ
【D】 इनमें से कोई नहीं
26. एक व्यक्ति ने एक घड़ी 432 रुपये में कुछ हानि पर बेची। यदि वह 516 रुपया में बेचता, तो पहली हानि के 1/3 के बराबर लाभ होता है । घड़ी का क्रय-मूल्य ज्ञात करें-
【A】 500 रुपया
【B】 480 रुपया
【C】 475 रुपया
【D】 495 रुपया
27. दो वस्तुओं के क्रय-मूल्य का योग 2500 रुपया है। उसमें से एक को 10% लाभ पर बेचा गया है जबकि दूसरे को 40% लाभ पर, तो जिसे 10% लाभ पर बेचा गया है उसका क्रय-मूल्य क्या है ? अगर दोनों का विक्रय-मूल्य समान है।
【A】 1500 रुपया
【B】 1000 रुपया
【C】 1400 रुपया
【D】 1100 रुपया
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- Bihar Civil Court Ka Free Online Set Practice of Math (Percentage)
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math (Unitary Method) Question Paper PDF
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math (Simplification) Question Paper PDF Download
- Bihar Civil Court Ka Math ka Question Paper (Fraction)
- Bihar Civil Court ka Math (Square Root and Cube Root) Question Paper 2023