CSBC Bihar Police Constable Mock Test Paper 2022 (Hindi) - Bihar Police Practice Set 2022, Bihar GK GS Mock Test in Hindi.
Bihar Police Practice Set

CSBC Bihar Police Constable Mock Test Paper 2023 (Hindi) – Bihar Police Practice Set 2023, Bihar GK GS Mock Test in Hindi.

CSBC Bihar Police Constable Mock Test Paper 2023 (Hindi) – स्टूडेंट ! यहाँ पर हम आपके लिए Bihar Police Constable Mock Test Series लेकर आये है जिसे आप यहाँ पर फ्री में ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट पेपर मिलेंगे| Bihar Police Practice Set 2023, Bihar GK GS Mock Test in Hindi.

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) निर्देश-(प्रश्न 1 से 2 तक): नीचे दिए गए वाक्यों में काले शब्दों के पर्याय के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए


1. बहेलिया छिपकर शिकार करता है

(A) बाघ
(B) व्याध
(C) निदाघ
(D) पिशाच

Show Answer
  Answer :-(B) व्याध   


2. राजा के तरकश में अनेक बाण थे।

(A) तूणीर
(B) शर
(C) खर
(D) शास्त्र

Show Answer
  Answer :- (B) शर  

निर्देश-(प्रश्न 3 से 4 तक): निम्न लिखित के सही विलोमार्थी विकल्प का चयन कीजिए।


3. कृश

(A) केश
(B) विटप
(C) हृष्ट-पुष्ट
(D) भव

Show Answer
  Answer :-(C) हृष्ट-पुष्ट  


4. आकर्षण

(A) सारंग
(B) विकर्षण
(C) फणि
(D) समीरण

Show Answer
  Answer :-(B) विकर्षण   

निर्देश-(प्रश्न 5 से 6 तक): निम्न लिखित में से कौन-सा शब्द नीचे दिये गए तत्सम शब्द का सही तद्भव शब्द है ?


5. चतुष्कोण

(A) चौकोर
(B) चौपट
(C) चौराहा
(D) चौखट

Show Answer
  Answer :-(A) चौकोर   


6. इक्षु

(A) इच्छुक
(B) इच्छा
(C) इष्ट
(D) ईख

Show Answer
  Answer :- (D) ईख  

निर्देश-(प्रश्न 7 से 8 तक): निम्न- : लिखित में से कौन-सा प्रश्न में दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है ?


7. आँधी के आम

(A) कटे-फटे आम
(B) कच्चे आम
(C) विपदा में लाभ
(D) सामयिक लाभ

Show Answer
  Answer :-(D) सामयिक लाभ   


8. घड़ों पानी पड़ना-

(A) पूरी तरह भीग जाना
(B) अत्यधिक लज्जित होना
(C) बुरी तरह लड़ना
(D) अचानक नुकसान होना

Show Answer
  Answer :-(B) अत्यधिक लज्जित होना   

निर्देश-(प्रश्न 9 से 10 तक): निम्न लिखित में सही वर्तनी का चयन कीजिए-


9.

(A) सिंगार
(B) शृंगार
(C) श्रृंगार
(D) भिंगार

Show Answer
  Answer :- (B) शृंगार 


10.

(A) प्रदर्शिनी
(B) प्रदृशनी
(C) प्रदर्शनी
(D) पृदर्शनि

Show Answer
  Answer :-(C) प्रदर्शनी 


CSBC Bihar Police Constable Mock Test Paper 2023 (Hindi)

11. Find out which part of a sentence has an error Having examined

(A) / its financial feasibility, the proposal (B)/ was sent to the Board. (C)/ No error (D)

Show Answer
  Answer :-(A) / its financial feasibility, the proposal


12. Find out which part of a sentence has an error They were counting (A) / on me (B)/helping them out. (C)/No error (D)

Show Answer
  Answer :- (C)/No error 


13. Choose the one which expresses the .right meaning of the given word-

‘Munificent’

(A) Gentle
(B) Generous
(C) Greatness
(D) Greedy

Show Answer
  Answer :-   (B) Generous


14. Choose the word opposite in meaning to the given word-

‘Abhor’

(A) Support
(B) Save
(C) Lighten
(D) Love

Show Answer
  Answer :- (D) Love 


15. Choose the one which can be .substituted for the given words/sentence –

A bland of diverse elements-

(A) Alloy

(B) Amalgam

(C) Cluster

(D) Classification

सामाजिक विज्ञान

Show Answer
  Answer :- (B) Amalgam  


16. राजस्थान की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ के पास राखी भेजकर बहादुरशाह के विरुद्ध सहायता की याचना की थी?

(A) रानी पद्मिनी ने
(B) रानी कर्णावती ने
(C) रानी कृष्ण कुमारी ने
(D) रानी हंसाबाई ने

Show Answer
  Answer :- (B) रानी कर्णावती ने 


17. स्वतंत्रता से पूर्व भारत में कुल देशी रियासतों की संख्या थी ?

(A) 760
(B) 626
(C) 562
(D) 462

Show Answer
  Answer :-(C) 562   


18. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया था ?

(A) जून 1947 में
(B) जुलाई 1947 में
(C) अगस्त 1947 में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) जुलाई 1947 में 


19. भारत विभाजन परिषद् के अध्यक्ष लॉर्ड माउण्टबेटन ने भारत विभाजन की घोषणा कब की थी?

(A) 14 अगस्त, 1947
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 3 जून, 1947
(D) 3 जुलाई 1947

Show Answer
  Answer :- (C) 3 जून, 1947  


20. द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने की थी ?

(A) मुहम्मद इकबाल ने
(B) सर सैय्यद अहमद खाँ ने
(C) अली बन्धुओं ने
(D) मुहम्मद अली जिन्ना ने

Show Answer
  Answer :- (A) मुहम्मद इकबाल ने 


Bihar Police Practice Set 2023

21. फारवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की थी ?

(A) आचार्य नरेन्द्र देव ने
(B) सुभाष चन्द्र बोस ने
(C) अरविन्द घोष ने
(D) राजा राममोहन राय ने

Show Answer
  Answer :- (B) सुभाष चन्द्र बोस ने 


22. गाँधीजी के विरोध के बावजूद सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष कब चुना गया था ?

(A) 1939 में
(B) 1938 में
(C) 1937 में
(D) 1936 में

Show Answer
  Answer :- (A) 1939 में 


23. 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में हुआ जलियाँवाला बाग हत्याकांड निम्नलिखित में से किसकी गिरफ्तारी का विरोध करने के कारण हुआ था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer
  Answer :- (C) सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू 


24. सन् 1885 में व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था ?

(A) कोलकाता में
(B) लाहौर में
(C) मुम्बई में
(D) दिल्ली में

Show Answer
  Answer :- (C) मुम्बई में 


25. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता नरमपंथी नहीं था?

(A) बालगंगाधर तिलक
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी

Show Answer
  Answer :-(A) बालगंगाधर तिलक   


26. सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा किसने की थी?

(A) लॉर्ड कैनिंग ने
(B) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(C) लॉर्ड कर्जन ने
(D) लॉर्ड डलहौजी ने

Show Answer
  Answer :- (C) लॉर्ड कर्जन ने 


27. विधान सभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु सीमा है-

(A) 30 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 25 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (D) 25 वर्ष  


28. निम्नलिखित में से किस शासक ने सम्राट हर्षवर्द्धन को पराजित किया था ?

(A) महेन्द्र वर्मन ने
(B) शशांक ने
(C) नरसिंह वर्मन ने
(D) पुलकेशिन द्वितीय ने

Show Answer
  Answer :- (D) पुलकेशिन द्वितीय ने 


29. हिन्दू विधि को किसने सर्वप्रथम संहिताबद्ध किया था ?

(A) वेदव्यास ने
(B) पाणिनी ने
(C) बाणभट्ट ने
(D) मनु ने

Show Answer
  Answer :- (D) मनु ने  


30. मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

(A) दिल्ली में
(B) लाहौर में
(C) रंगुन में
(D) तेहरान में

Show Answer
  Answer :- (C) रंगुन में 


Bihar GK GS Mock Test in Hindi.

31. भारत में कल लाइट सिंग्नलिंग की शुरुआत किस वर्ष की गई?

(A) 1928 ई०
(B) 1920 ई०
(C) 1929 ई०
(D) 1935 ई०

Show Answer
  Answer :- (A) 1928 ई० 


32. प्लासी की लड़ाई में लॉर्ड क्लाइव ने किसको हराया था ?

(A) आसिफुद्दौला को

(B) सिराजुद्दौला को

(C) बहादुरशाह जफर को

(D) मीर कासिम को

Show Answer
  Answer :-   (B) सिराजुद्दौला को


33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की माँग की थी ?

(A) 1857 में
(B) 1929 में
(C) 1911 में
(D) 1925 में

Show Answer
  Answer :-(B) 1929 में   


34. काजीरंगा अभयारण्य किसलिए प्रसिद्ध है ?

(A) एक सींग काले गैंडे के लिए
(B) सफेद हाथियों के लिए
(C) शेरों के लिए
(D) जंगली सुअरों के लिए

Show Answer
  Answer :-   (A) एक सींग काले गैंडे के लिए


35. निम्नलिखित में से किस नगर में भारतीय प्रमाणिक समय तथा स्थानीय समय समान है-

(A) मद्रास
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) भोपाल

Show Answer
  Answer :- (C) इलाहाबाद  


36. ’10-डाउनिंग स्ट्रीट’ है-

(A) अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास
(B) इंगलैण्ड के प्रधानमंत्री का निवास
(C) अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय
(D) इंगलैंड की महारानी का महल

Show Answer
  Answer :- (B) इंगलैण्ड के प्रधानमंत्री का निवास 


37. निम्नलिखित में कौन-सी बहुद्देशीय परियोजना नहीं है?

(A) दामोदर नदी घाटी परियोजना
(B) तुंगभद्रा परियोजना
(C) हीराकुंड परियोजना
(D) शिवसुंद्रम परियोजना

Show Answer
  Answer :-(D) शिवसुंद्रम परियोजना   


38. भारतीय थल सेना कितने कमाण्डों में संगठित है-

(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) सात

Show Answer
  Answer :- (D) सात  


39. भारत में मसालों का प्रदेश (Land of Spices)किसे कहा जाता है ?

(A) केरल
(B) असम
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :-(A) केरल   


40. मानवाधिकार पुरस्कार के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन हैं ?

(A) नेल्सन मंडेला
(B) आन्टेर्ड सखारोव
(C) लेक वासेला
(D) एमनेस्टी इन्टरनेशनल

Show Answer
  Answer :-(A) नेल्सन मंडेला   


Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2023

41. हड़प्पा सभ्यता के अवशेष निम्नलिखित स्थान में से कहाँ प्राप्त नहीं हुए थे ?

(A) लोथल
(B) कालीबंगा
(C) नागार्जुन कोंडा
(D) रोपड़

Show Answer
  Answer :- (C) नागार्जुन कोंडा 


42. पश्चिमी और पूर्वी घाट कहाँ मिलते हैं ?

(A) पालघाट पर
(B) दोदा बेट्टा पर
(C) मैकर पर
(D) अनाइमुडी पर

Show Answer
  Answer :-   (A) पालघाट पर


43. भारत में रेलमार्ग की लम्बाई इस समय कुल कितने है ?

(A) 64,272 किमी.
(B) 67,369 किमी.
(C) 63,140 किमी.
(D) 65,484 किमी.

Show Answer
  Answer :- (C) 63,140 किमी. 


44. ‘हुमायूँनामा’ किसकी रचना है ?

(A) हुमायूँ
(B) गुलबदन बेगम
(C) अबुल फजल
(D) फिरदौसी

Show Answer
  Answer :-(B) गुलबदन बेगम   


45. निम्नलिखित में किसको ‘लैण्ड-ऑफ गोल्डन पैगोडा’ कहा जाता है ?

(A) जापान को
(B) चीन को
(C) इण्डोनेशिया को
(D) म्यानमार को

Show Answer
  Answer :-   (D) म्यानमार को


46. जोरास्ट्रियन (Zorastrian) कहलाते हैं-

(A) बौद्ध धर्म के अनुयायी
(B) अग्नि पूजक जाति के लोग
(C) खिरगीज जाति के लोग
(D) यहूदी जाति के लोग

Show Answer
  Answer :-(B) अग्नि पूजक जाति के लोग   


47. ‘पैगोडा’ क्या है ?

(A) एक पिरामिड
(B) बौद्ध मंदिर
(C) लैगून झील
(D) एक जनजाति

Show Answer
  Answer :-(B) बौद्ध मंदिर   


48. प्रशासनिक दृष्टि से अब भारत कितने राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में विभाजित है ?

(A) 25 एवं 7
(B) 27 एवं 5
(C) 26 एवं 8
(D) 29 एवं 7 (दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र)

Show Answer
  Answer :- (D) 29 एवं 7 (दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) 


49. संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृत संगठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) पेरिस में
(B) रोम में
(C) जेनेवा में
(D) वियना में

Show Answer
  Answer :- (A) पेरिस में  


50. कैगा में होता है –

(A) कोयला उत्खनन
(B) जल-विद्युत् उत्पादन
(C) नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन
(D) सीमेंट उत्पादन

Show Answer
  Answer :- (C) नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन 


Bihar Police Constable (CSBC) Mock Test 2023

51. राज्यसभा की पहली बैठक किस वर्ष सम्पन्न हुई थी?

(A) 1952 ई०
(B) 1950 ई०
(C) 1954 ई०
(D) 1955 ई०

Show Answer
  Answer :- (A) 1952 ई०  


52. होर्मूज जल-सन्धि निम्नलिखित में से किन दो देशों को अलग करती है ?

(A) बहरीन एवं कतर
(B) ईरान एवं संयुक्त अरब अमीरात
(C) ओमान एवं संयुक्त अरब अमीरात
(D) ईरान व ओमान

Show Answer
  Answer :- (D) ईरान व ओमान  


CSBC Bihar Police Constable Mock Test Paper 2023 (Hindi) – 

53. शक संवत् जो 78 ई० से प्रारंभ होता है, प्रकट करता है-

(A) कनिष्क का शासन
(B) हर्ष की समृद्धि
(C) शिवाजी का शासन
(D) चन्द्रगुप्त का शासन

Show Answer
  Answer :- (A) कनिष्क का शासन 


54. क्यूबिज्म’ की चित्रण पद्धति का आविष्कार किसने किया?

(A) जेम्स दुवान
(B) चॉर्ज ब्रोक
(C) पाब्लो पिकासो
(D) लियोनाद्रो-दा-विंसी

Show Answer
  Answer :-(C) पाब्लो पिकासो   


55. मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ (Deliver ance Day) कब मनाया था?

(A) 1939 में
(B) 1942 में
(C) 1946 में
(D) 1950 में

Show Answer
  Answer :-   (A) 1939 में


56. नृत्यांगना सोलन मानसिंह प्रमुख रूप से सम्बन्धित है-

(A) कुचिपुड़ी से
(B) कत्थक से
(C) भरतनाट्यम से
(D) कथकली से

Show Answer
  Answer :-   (C) भरतनाट्यम से


57. भारत में टिन केवल एक ही स्थान पर पाया जाता है, वह है-

(A) अर्नाकुलम (केरल)
(B) करनूल (आंध्र प्रदेश)
(C) हजारीबाग (झारखंड)
(D) कोटा (राजस्थान)

Show Answer
  Answer :- (C) हजारीबाग (झारखंड) 


58. तंजौर के बृहद् मंदिर का निर्माण ……. ने किया।

(A) कुलोतुंग चोल
(B) राजराजा चोल
(C) राजेन्द्र चोल
(D) सुंदर चोल

Show Answer
  Answer :-(B) राजराजा चोल   


59. ‘पेन्टागन’ क्या है ?

(A) एक विशेष प्रकार की चाइनीज गन
(B) रूस की जासूसी संस्था
(C) अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय
(D) ब्रिटिश प्रधानमंत्री का निवास

Show Answer
  Answer :- (C) अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय  


60. आस्वान बाँध किस नदी पर बना है ?

(A) पद्मा नदी पर
(B) अमेजन नदी पर
(C) दजला नदी पर
(D) नील नदी पर

Show Answer
  Answer :-(D) नील नदी पर   

bihar police mock test free


सामान्य विज्ञान


61. मूत्र का पीला रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?

(A) यूरोक्रोम
(B) रूधिर
(C) कोलेस्ट्रोल
(D) बाइल

Show Answer
  Answer :- (A) यूरोक्रोम  


62. एक परमाणु में दो K, आठ L इलेक्ट्रॉन हैं। परमाणु के S और P ऑर्बिटलों में इलेक्ट्रॉन की संख्या ज्ञात करें।

(A) 4
(B) 6
(C) 2
(D) 8

Show Answer
  Answer :- (B) 6  


63. एक तत्व की परमाणु संख्या 17 है। इस परमाणु के प्रत्येक शेल तथा सबशेल में इलेक्ट्रॉनों की संख्या ज्ञात करें।

(A) 11
(C) 10
(D) 8

Show Answer
  Answer :-(A) 11   


64. कोणीय वेग का विमीय सूत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(A) MOL1T-1
(B) MOLOT-1
(C) M1LOT-1
(D) MOL1T-1

Show Answer
  Answer :-(B) MOLOT-1   


65. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) CaCl2OCl
(B) CaOOCI2
(C) CaOCl
(D) CaOOCl

Show Answer
  Answer :- (B) CaOOCI2 


CSBC Bihar Police Constable Mock Test Paper 2023 (Hindi) – 

66. ऐल्वो ज्वाइंट (Elbow Joint) किस प्रकार का ज्वाइंट है?

(A) पाइभट
(B) बॉल एवं सौकेट
(C) ग्लाइडिंग ज्वाइंट
(D) हिना ज्वाइंट

Show Answer
  Answer :-   (D) हिना ज्वाइंट


67. फाउण्टेन पेन का आविष्कारक कौन था ?

(A) वाटरमैन
(B) एयरमैन
(C) लिडमैन
(D) फ्रेंकलिन

Show Answer
  Answer :-(A) वाटरमैन   


68. रक्त परिवहन तंत्र की व्याख्या किसने दी ?

(A) हैनीमैन
(B) हार्वे
(C) चरक
(D) बैक्समैन

Show Answer
  Answer :-   (B) हार्वे


69. प्राकृतिक वरण (Natural Selection) का सिद्धान्त किसने दिया ?

(A) लेमार्क
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) हेवार्ड
(D) बेंजामिन फ्रेंकलिन

Show Answer
  Answer :-(B) चार्ल्स डार्विन   


70. अंधों के पढ़ने की लिपि को क्या कहते हैं ?

(A) क्यूरी लिपि
(B) रोमण लिपि
(C) ब्रेक लिपि
(D) देवनागरी लिपि

Show Answer
  Answer :-   (C) ब्रेक लिपि


police constable mock test in hindi

71. ध्वनि की तीव्रता निर्धारित होती है-

(A) आयाम से
(B) आवृति से
(C) तरंगदैर्घ्य से
(D) चाल से

Show Answer
  Answer :-(A) आयाम से   


72.’सिड्स’ क्या है ?

(A) आँखों का संक्रामक रोग
(B) घातक मृत्यु रोग
(C) एड्स की औषधि
(D) कैंसर का प्रकार

Show Answer
  Answer :-(B) घातक मृत्यु रोग   


73. पित्तरस का कार्य क्या है ?

(A) प्रोटीन का पाचन
(B) वसा का एमल्सीकरण
(C) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(D) उपर्युक्त में सभी

Show Answer
  Answer :- (B) वसा का एमल्सीकरण  


74. एटिनील किस लिए प्रयोग में लाया जाता है ?

(A) रक्तचाप बढ़ाने के लिए
(B) रक्तचाप घटाने के लिए
(C) गठिया निवारण के लिए
(D) दर्द निवारण के लिए

Show Answer
  Answer :-(B) रक्तचाप घटाने के लिए   


75. किस तत्व की कमी के कारण मनुष्य एनीमिया से ग्रसित हो जाते हैं?

(A) आयरन
(B) कैल्शियम
(C) आयोडीन
(D) पोटैशियम

Show Answer
  Answer :-   (A) आयरन


CSBC Bihar Police Constable Mock Test Paper 2023 (Hindi) –

76. ‘ट्रिपल एन्टीजन’ किन तीन रोगों से बचाता है?

(A) क्षय, काली खांसी, हैजा
(B) काली खांसी, टेटनस, चेचक
(C) काली खांसी, डिप्थीरिया, चेचक
(D) काली खांसी, टेटनस, डिप्थीरिया

Show Answer
  Answer :-   (D) काली खांसी, टेटनस, डिप्थीरिया 0


77. ‘सोडियम कार्बोनेट’ का व्यापारिक नाम है-

(A) धोने का सोडा
(B) नीला थोथा
(C) कास्टिक सोडा
(D) सिन्दूर

Show Answer
  Answer :-   (A) धोने का सोडा


78. ‘जेनेटिक कोड’ की खोज किसने की ?

(A) विलियम हार्वे
(B) हरगोविन्द खुराना
(C) लुई पाश्चर
(D) एफ. वेंटींग

Show Answer
  Answer :- (B) हरगोविन्द खुराना 


79. पीने के पानी में क्लोरीन मिलाई जाती है, क्योंकि-

(A) क्लोरीन युक्त पानी हल्का होता है
(B) क्लोरीन युक्त पानी रोग के कीटाणुओं से मुक्त होता है
(C) क्लोरीन मिलाने से पानी का स्वाद अच्छा हो जाता है
(D) ये सभी

Show Answer
  Answer :-   (B) क्लोरीन युक्त पानी रोग के कीटाणुओं से मुक्त होता है


80. शरीर में आयोडीन की कमी से कौन-सी बीमारी होती है-

(A) स्कर्वी
(B) तपेदिक
(C) सुखा रोग
(D) घेघा

Show Answer
  Answer :- (D) घेघा  


bihar police practice set 2023 pdf

81. दूध के दाँत किस आयु तक गिर जाते हैं ?

(A) 12 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 19 वर्ष
(D) 10 वर्ष

Show Answer
  Answer :-(B) 16 वर्ष   


82. दूध से दही जमाने में कौन-से जीवाणु काम आते हैं ?

(A) लैक्टोबैसिलस जीवाणु
(B) ऐसिटो बैक्टर जीवाणु
(C) स्ट्रेप्टोकोकस
(D) क्लोस्ट्रेडियम

Show Answer
  Answer :-(A) लैक्टोबैसिलस जीवाणु   


83. निम्नलिखित में से कौन न तो तत्त्व है और न ही यौगिक ?

(A) जल
(B) पारा
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) वायु

Show Answer
  Answer :- (D) वायु  


84. किसे ‘भारी जल’ कहा जाता है ?

(A) बर्फ
(B) ड्यूटीरियम ऑक्साइड
(C) आसुत जल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) ड्यूटीरियम ऑक्साइड 


85. निम्नलिखित में से किससे होकर ध्वनि का संचरण नहीं हो सकता ?

(A) इस्पात
(B) वायु
(C) तेल
(D) जल

Show Answer
  Answer :- (C) तेल


CSBC Bihar Police Constable Mock Test Paper 2023 (Hindi) – 

86. यदि लेन्स द्वारा देखने पर अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता है, तो वह लेन्स-

(A) उत्तल है
(B) अवतल है
(C) समतल उत्तल है
(D) समतल अवतल है

Show Answer
  Answer :- (B) अवतल है 


87. निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक जलन उत्पन्न करता है-

(A) गरम हवा
(B) वाष्प
(C) उबला हुआ पानी
(D) सूर्य की धूप

Show Answer
  Answer :-(B) वाष्प  


bihar police practice set pdf download

88. किसी वाहन का गति मापक यंत्र बताता है, उसकी-

(A) औसत चाल
(B) तात्क्षणिक चाल
(C) अधिकतम चाल
(D) सुरक्षित चाल

Show Answer
  Answer :- (B) तात्क्षणिक चाल 


89. एक वस्तु 9.8 मीटर/सेकण्ड के वेग से उर्ध्वाधरत ऊपर फेंकी जाती है, वह कितनी ऊँचाई तक ऊपर जाएगी?

(A) 9.8 मीटर
(B) 4.9 मीटर
(C) 19.6 मीटर
(D) 14.7 मीटर

Show Answer
  Answer :-   (B) 4.9 मीटर


90. कौन-सा जीवधारी, पौधों एवं जन्तुओं के बीच की कड़ी के रूप में समझा जाता है ?

(A) यूग्लिना
(B) प्लाज्मोडियम
(C) पैरामीशियम
(D) अमीबा

Show Answer
  Answer :- (A) यूग्लिना 

गणित (Mathematics)


91. एक आयताकार भूखंड की लम्बाई उसकी चौड़ाई से 8 मीटर अधिक है। यदि भूखंड का क्षेत्रफल 308 मी. हो तो भूखण्ड की चौड़ाई कितनी होगी ?

(A) 12 मी.
(B) 14 मी.
(C) 18 मी.
(D) 20 मी.

Show Answer
  Answer :-   (B) 14 मी.


92. 4 सेमी० भुजा वाले, चार घन को एक सीध में सटाकर एक घनाभ बनाया गया है, तो घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल बतावें ।

(A) 288 वर्ग सेमी.
(B) 266 वर्ग सेमी.
(C) 220 वर्ग सेमी.
(D) 120 वर्ग सेमी.

Show Answer
  Answer :-   (A) 288 वर्ग सेमी.


93. 12000 रुपये का तीन वर्ष के अन्त में 29.2/3% वार्षिक ब्याज की दर से उसी दर से कुल कितना साधारण ब्याज होगा ?

(A) 16680 रु०
(B) 10680 रु०
(C) 20680 रु०
(D) 30860 रु०

Show Answer
  Answer :-(B) 10680 रु०   


94. एक आयत की लम्बाई 10% से बढ़ा दिया जाए तथा चौड़ाई 20% से घटा दिया जाए, तो कुल मिलाकर उसके क्षेत्रफल पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?

(A) 15% वृद्धि
(B) 15% कमी
(C) 12% कमी
(D) 12% वृद्धि

Show Answer
  Answer :- (C) 12% कमी  


bihar police question bank pdf in hindi

95. यदि समलम्ब चतुर्भुज के समांतर भुजाएँ क्रमश15 सेमी० तथा 25 सेमी० हो एवं उनके बीच की दूरी 10 सेमी० हो, तो उसका क्षेत्रफल कितना होगा ?

(A) 200 वर्ग सेमी०
(B) 150 वर्ग सेमी०
(C) 400 वर्ग सेमी०
(D) 800 वर्ग सेमी०

Show Answer
  Answer :- (A) 200 वर्ग सेमी०  


96. एक चोर 200 मीटर की दूरी से एक सिपाही को देखकर 8 किमी०/घंटा की चाल से दौड़ना आरंभ कर देता है। सिपाही तुरंत 9 किमी०/घं० की चाल से चोर का पीछा करके उसे पकड़ लेता है। चोर द्वारा दौड़ी गयी कुल दूरी है-

(A) 2000 मीटर
(B) 1800 मीटर
(C) 1600 मीटर
(D) 1500 मीटर

Show Answer
  Answer :-(C) 1600 मीटर   


97. यदि कोई कोण अपने कोटिपूरक कोण का दोगुना हो, तो उस कोण की माप डिग्री में कितना होगा ?

(A) 52°
(B) 48°
(C) 60°
(D) 45°

Show Answer
  Answer :- (C) 60° 


98. 9 आमों में से 120 ग्राम के भार वाले एक आम के स्थान पर दूसरा आम ले लेने से इनके औसत भार में 20 ग्राम की वृद्धि हो जाती है। बदले गये आम का भार कितना होगा ?

(A) 180 ग्राम
(B) 200 ग्राम
(C) 260 ग्राम
(D) 300 ग्राम

Show Answer
  Answer :-(D) 300 ग्राम   


99. दो पर्ण संख्याओं का गणनफल 1500 है तथा इनका महत्तम समापवर्तक 10 है, तो इनका लघुतम समापवर्त्य होगा

(A) 15000
(B) 1500
(C) 150
(D) 120

Show Answer
  Answer :- (C) 150  


100. √176 + √12401 किसके बराबर होगा ?

(A) 14
(C) 18
(B) 15
(D) 24

Show Answer
  Answer :- (C) 18


bihar police ka set 2023 ka

इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

CSBC Bihar Police Constable Mock Test Paper 2022 (Hindi)

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *