CSBC Bihar Police Fireman Objective Questions With Answer 2021 - बिहार पुलिस फायरमैन ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर, CSBC Bihar Police Fireman Practice Set ( Mock Test ) 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट (मौक टेस्ट)
Fireman

CSBC Bihar Police Fireman Objective Questions With Answer 2021 – बिहार पुलिस फायरमैन ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर, CSBC Bihar Police Fireman Practice Set ( Mock Test ) 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट (मौक टेस्ट) PDF Download.

CSBC Bihar Police Fireman Objective Questions With Answer 2021

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की आत्म-कथा का शीर्षक क्या है ?

(A) मी एण्ड मिसाइल
(B) स्काई इज द लिमिट
(C) माई मेमोरीज
(D) विंग्स ऑफ फायर

Answer ⇒  D

2. ब्याज दर निर्धारित की जाती है

(A) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा रा
(B) केन्द्र सरकार द्वारा
(C) निविष्ट पूँजी पर प्रतिफल की दर द्वारा
(D) तरलता अधिमान द्वारा

Answer ⇒ A

3. सेंसेक्स में वृद्धि का अर्थ क्या है ?

(A) मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत कम्पनियों के समूह के शेयरों के दामों में वृद्धि
(B) मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत कम्पनियों के समूह के शेयरों के दामों में कुल मिलाकरवृद्धि
(C) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत सभी कंपनियों के शेयर के दामों में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

4.हाल ही में शुरू की गई ‘थार एक्सप्रेस’ किन दो स्टेशनों को जोड़ती है ?

(A) नई दिल्ली और जैसलमेर
(B) मुनाबाओ और कोकड़ापार
(C) जयपुर और जैसलमेर
(D) जयपुर और जोधपुर

Answer ⇒ B

5भारतीय योजना का मूल उद्देश्य क्या है ?

1. आर्थिक वृद्धि
2. स्वावलंबन
3. रोजगार उत्पन्न करना
4. जनसंख्या वृद्धि

निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें

(A) 1, 2 और 4
(B) 2 और 3
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 2, 3 और 4

Answer ⇒ C

6.किसी लिफ्ट में रखे गए भारमापक यंत्र के ऊपर एक 80 kg का व्यक्ति खड़ा है। यदि लिफ्ट की तार टूट जाती है, तो गिरते हुए लिफ्ट में व्यक्ति का भार कितना होगा ? ।

(A) 80 kgs
(B) 80 x 19.6 kgf
(C) शून्य
(D)80 x 90.8 kgf |

Answer ⇒ C

7.निम्न के कारण उत्पन्न हुए लोगों के अहित के किसी भी मामले में जनहित याचिका का प्रयोग किया जाता है

(A) किसी सार्वजनिक कर्तव्यों का भंग होना
(B) कानून का उल्लंघन करना
(C).संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करना
(D) इनमें से सभी किसी

Answer ⇒ D

8.माध्यम के अपवर्तनांक (u), निर्वात् में प्रकाश की गति (C) और उसका माध्यम में प्रकाश की गति (V) के बीच सही संबंध क्या है ?

httpswww.news4csc.com

Answer ⇒ C

9. राज्य में राष्ट्रपति शासन का अर्थ है, राज्य में शासन है

(A) सीधा राष्ट्रपति का
(B) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त मुख्यमंत्री का
(C) कामचलाउ सरकार
(D) राज्य के राज्यपाल का

Answer ⇒ D

10. 18 कैरेट सोना जो बाजार में उपलब्ध हो, उसमें होगा

(A) 82 भाग सोना एवं 18 भाग दूसराधातु
(B) 18 भाग सोना एवं 6 भाग दूसरा धातु
(C) 18 भाग सोना एवं 82 भाग दूसराधातु
(D) 9 भाग सोना एवं 16 भाग दूसरा धातु

Answer ⇒ B

बिहार पुलिस फायरमैन ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर

11. निम्न में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?

(A) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) विचारों की अभिव्यक्ति का अधिकार
(D) समान कार्यों के लिए सभी पुरुषों एवं सभी महिलाओं को समान वेतन का अधिकार

Answer ⇒ D

12. संतोष ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है ?

(A) हॉकी
(B) फुटबाल
(C) क्रिकेट
(D) गोल्फ

Answer ⇒ B

13. मध्य प्रदेश की एक आदिवासी महिला सर्वोच्च न्यायालय को यह टेलीग्राफ करती है कि पुलिस ने उसे गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखा हुआ है। सवोच्च न्यायालय निम्न में से कौन-सा रिट जारी करेगा ताकि महिला का कल्याण हो सके ?

(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(B) उत्प्रेषण लेख
(C) परमादेश
(D) अधिकार पृच्छा

Answer ⇒ A

14.के परिवर्तन से वायु में ध्वनि की गति में परिवर्तन नहीं होता है।

(A) वायु-तापक्रम
(B) वायु-दाब
(C) वायु में उपस्थित नमी की यात्रा
(D) ध्वनि-संचरण की दिशा में पवन

Answer ⇒ B

15. प्रकाशित तंतु (ऑप्टिक फाइबर) का उपयोग मुख्य रूप से किस लिए किया जाता है ?

(A) संचार
(B) संगीत-वाद्य यंत्र
(C) बुनाई
(D) खाद्य-उद्योग

Answer ⇒ A

16. जब वाष्प, द्रव में घनीभूत होता है, तो

(A) यह ऊष्मा का अवशोषण करता है
(B) इसका तापक्रम कम होता है
(C) यह ऊष्मा का निष्कासन करता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

17. किसी समयावधि में सामान्यत: एक वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के द्वारा कुल उत्पादित वस्तुओं एवं दी गई सेवाओं का कुल योग । कहलाता है

(A) आर्थिक वृद्धि
(B) आर्थिक विकास
(C) राष्ट्रीय आय
(D) राष्ट्रीय उत्पाद

Answer ⇒ D

18. इसरो (ISRO) द्वारा अब तक प्रक्षेपित कौन-सा उपग्रह भारत में डाइरेक्ट-टू-होम (DTH) टेलीविजन सेवाओं की आवश् यकता को पूरी करता है ?

(A) इनसेट (INSAT)-3D
(B) इनसेट (INSAT)-2D
(C) इनसेट (INSAT)-4A
(D) अभी प्रक्षेपित करना बाकी है

Answer ⇒ C

19.किसी पदार्थ में अतिचालकता आती है, यदि

(A) उसे बहुत उच्च ताप पर गर्म किया जाये
(B) उस पर उच्च दाब आरोपित हो
(C) उसे अति निम्न ताप पर ठंडा किया जाये
(D) उस पर अति निम्न दाब आरोपित हो

Answer ⇒ C

20. एल्यूमिनियम का बना ट्रे, जिसमें चाय एवं खाना परोसा जाता है, कुछ रंगों से रंगा जाता है। ऐसा करने के लिए उस पर विद्युत् धारा प्रवाहित होती है जिससे उस पर एल्यूमिनियम ऑक्साइड का परत चढ़ जाता है जो रंगों को अवशोषित करता है। विधि को कहते हैं

(A) गैल्वेनीकरण
(B) एनोडाइजिंग
(C) सेराडाइजिंग
(D) एनीएलिंग

Answer ⇒ A

CSBC Bihar Police Fireman Practice Set ( Mock Test ) 2021

21. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित करें:

सूची-I

(a) लैंगरहेंस की द्वीपिका
(b) पिट्यूटरी ग्रंथि
(c) थायराइड ग्रंथि
(d) एड्रीनल ग्रंथि सूची-II

(i) कैल्सीट्रोन
(ii) एपीनेफ्राइन
(ii) वृद्धि हार्मोन
(iv) इन्सुलिन

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A)   (ii) (iv) (i) (ii)
(B)   (iv) (iii) (ii) (i)
(C)   (iv) (iii) (i) (ii)
(D)   (ii) (ii) (iv) (i)

Answer ⇒ B

22. परमाणु विस्फोट में काफी अधिक ऊर्जा निकलती है। इसके क्या कारण हैं ?

(A) न्यूट्रॉन का प्रोटॉन में रूपांतरण “
(B) रासायनिक ऊर्जा का न्यूक्लियर ऊर्जा में रूपांतरण
(C) रासायनिक ऊर्जा का ऊष्मा-ऊर्जा में रूपांतरण
(D) द्रव्यमान का ऊर्जा में रूपांतरण

Answer ⇒  D

23. यदि किसी वस्तु का वेग तीन गुना बढ़ जाए, तो इसकी गतिज ऊर्जा . . . . . बढ़ जाएगी।

(A) 3 गुना
(B) 6 गुना .
(C) 9 गुना
(D) 27 गुना

Answer ⇒ C

24. निम्नलिखित में से किस रोग का संबंध गंभीर रूप से सोच एवं यादाश्त के खोने से है ?

(A) अल्परक्तता
(B) अल्जेइमर रोग
(C) सार्स (SARC)
(D) वृक्क पात रेनल फेल्यर)

Answer ⇒ B

25. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?

(A) सूर्य, पवन एवं बायोमास गैर-परंपरागत ऊर्जा-स्रोत हैं
(B) खनिजीय संसाधनों की पुनः प्रतिष्ठापन नहीं हो सकती है
(C) देश के भौगोलिक क्षेत्र का एक सातवाँ हिस्सा वनाच्छादित है .
(D) पारंपरिक ऊर्जा-स्रोत प्रदूषण पैदा करते हैं

Answer ⇒ D

26. फलों के रस के परिक्षण के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता है ?

(A) अमोनियम सल्फेट
(B) सोडियम बेन्जोएट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) पोटैशियम नाइट्रेट

Answer ⇒ C

27.निम्न में से कौन सा अम्ल बनने से दूध कुछ देर में खट्टा हो जाता है ?

(A) लैक्टिक एसिड
(B) टारटरिक अम्ल
(C) एसीटिक अम्ल
(D) न्युट्रिक अम्ल

Answer ⇒ A

28. कोई वस्तु 9.8 मी./से. के वेग से लंबवत् ऊपर फेंकी जाती है। वह कितने समय में वापस जमीन पर लौट आयेगी ?

(A) 1 सेकण्ड
(B) 2 सेकण्ड
(C) 1.5 सेकण्ड
(D) 2.5 सेकण्ड

Answer ⇒ B

29. निम्न में से कौन-सा रंग किसी छाते के लिए सर्वोत्तम होगा ?

(A) काला
(B) ऊपर से काला अंदर से उजला
(C) ऊपर से काला अंदर से उजला
(D) इन्द्रधनुष के सभी सात रंगों से

Answer ⇒ B

30. निम्न चित्र में एक गेन्द OA तथा OB सतह पर स्थित है। सतह OA का प्रतिक्रिया बल होगा —

httpswww.news4csc.com

(A) OB से अधिक
(B) गेन्द के वजन एवं आकार पर निर्भर करेगा
(C) OB से कम
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट (मौक टेस्ट)

31. दूरदृष्टि वाले आँख में—

(A) रेटिना के सामने, प्रकाश-किरणें अभिसरित होती है।
(B) प्रकाश किरणें गर्त (फोबिया) में अभिसरित होती हैं
(C) कॉर्निया खराब होती हैं
(D) रेटिना के पीछे, प्रकाश किरणें अभिसरित होती है

Answer ⇒ D

32. लाइफ लाईन एक्सप्रेस क्या है ?

(A) भारत में कार्यरत् रेल पर प्रथम हॉस्पीटल
(B) नशेड़ियों को बचाने हेतु नशा छुड़ाने के लिए चलाया गया कार्यक्रम
(C) रामनाथ गोयंका द्वारा शुरू की गई एक लोकप्रिय स्वास्थ्य पत्रिका
(D) सार्वदेहिक संज्ञाहरण में रोगी के रक्तदाब के विक्षेपण के अवलोकन के लिए उपयोग में आने वाला एक यंत्र

Answer ⇒ A

33. यूरेनियम का कौन-सा आइसोटॉप, न्यूक्लियर रिएक्टर में होने वाली शृंखला-प्रतिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है ?

(A) U-239
(B) U-238
(C) U-235
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

34.मॉडेम एक हार्डवेयर युक्ति है, जो अंतरापृष्ठ

(Interface) है

(A) CPO तथा CRT से

(B) टेलीफोन लाइन एवं कम्प्यूटर यंत्र से
(C) प्रिंटर एवं मुख्य मेमोरी से
(D) मुख्य एवं सहायक मेमोरी से

Answer ⇒ B

35. कम्प्यूटर का प्रसंस्करण वेग (Processing ___speed) मापा जाता है

(A) मेगा बाइट में
(B) मेगा हर्ट्स में
(C) 16-बिट में
(D) मिली सेकण्ड में

Answer ⇒ A

36. ………. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है।

(A) सी. पी. यू.
(B) कम्पैक्ट डिस्क
(C) मॉनीटर
(D) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

Answer ⇒ D

37. विटामिन K की कमी के परिणाम स्वरूप……. हो सकती है।

(A) कोमल कमजोर हड्डी
(B) स्कर्वी
(C) बांझपन
(D) शल्य क्रिया के उपरान्त रक्तस्राव

Answer ⇒ D

38. पृथ्वी की सतह से तुल्यकाली उपग्रह की ऊँचाई . . . . . . . होती है।

(A) 36,000 किमी.
(B) 360 किमी.
(C) 3600 किमी.
(D) 2300 किमी.

Answer ⇒ A

39. सिराजुद्दौला की हार, …….. के युद्ध में हुई थी।

(A) बक्सर
(B) वांडीवाश
(C) प्लासी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

40. भारत के सबसे पूर्वोत्तर भाग तक कौन-सा राज्य विस्तारित है ?

(A) असम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer ⇒ D

41. निम्नलिखित में से किस देश में, क्रिसमस का त्योहार ग्रीष्म ऋतु में मनाया जाता है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) मेक्सिको
(C) कनाडा
(D) इटली

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Objective Questions And Answers 2021

42. सलाल जल-विद्युत् परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

(A) झेलम
(B) चिनाब
(C) रावी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

43. भारत सरकार अधिनियम-1919 की सबसे महत्वपूर्ण बात जो उस अधिनियम से प्रारंभ की गयी थी, वह था

(A) द्वैध शासन
(B) पृथक् निर्वाचक
(C) प्रांतीय स्वायत्तता
(D) वयस्क मताधिकार

Answer ⇒ A

44. निम्न में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला मात्र एक ही राज्य में फैली है ?

(A) अरावली
(B) अजन्ता
(C) सतपुड़ा
(D) सह्याद्रि

Answer ⇒ A

45. सिन्धु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता है

(A) नगर योजना
(B) चौड़ी सड़के
(C) निकासी व्यवस्था
(D) पक्का मकान

Answer ⇒ A

46. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) अलवाय- खाद
(B) नैवेली – एल्यूमिनियम
(C) अंकलेश्वर – कच्चा तेल
(D) नेपानगर – अखबारी कागज

Answer ⇒ B

47. किसी स्थान का अक्षांश इसके . . . . . का सूचक होता है।

(A) समय
(B) वर्षा की मात्रा
(C) ऊँचाई
(D) तापक्रम

Answer ⇒ A

48. भारतीय स्वतंत्रता का तिरंगा ध्वज पहली बार ……. फहराया गया था।

(A) रावी नदी के तट पर 31 दिसंबर, 1929 के मध्य रात्रि को
(B) लाल किले पर 15 अगस्त, 1930 को
(C) 26 जनवरी, 1930 को संपूर्ण देश में
(D) रावी नदी के तट पर 26 जनवरी, 1929 के मध्य रात्रि को

Answer ⇒ C

49. कक्षीय सतह से पृथ्वी के अक्ष का झुकाव कितना है ?

(A) 66,
(B) 21,
(D) 90°

Answer ⇒ A

50. भारत की जल-शक्ति विभव काफी अधिक है, परंतु इसका विकास इसके पूर्ण परिमाण में नहीं किया गया है। इसकी मुख्य बाधा यह

(A) कोयला प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, अत: जल-शक्ति विकास की आवश्यकता नहीं है
(B) वर्षा ऋतुकालिक होती है और जल भंडारण के लिए महंगे जलाशय की आवश्यकता होती है
(C) विद्युत्-उपकरणों को बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल, भारत में उपलब्ध नहीं है
(D) तकनीकी दक्षता की कमी है, जिसके कारण जल-शक्ति विकास में अवरोध उत्पन्न होता है ‘

Answer ⇒ B

51.उर्वशी’ नामक साहित्यिक कृति के रचनाकार के नाम को चुनें

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महादेवी वर्मा
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) रामकुमार वर्गा

Answer ⇒ C

52. ‘मधुशाला’ ना.. साहित्यिक कृति के एननाकार के नाम को चुनें

(A) हरिवंशराय बचान
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) अशेय
(D) भारतेन्दु

Answer ⇒ A

53. ‘पावत’ नामक साहित्यिक कृति के रचनाकार के नाम को चुनें

(A) पदाकर
(B) भूषण
(C) जायसी
(D) मंझन

Answer ⇒ C

54. मराठी और नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?

(A) देवनागरी
(B) शारदा
(C) कृटिल ‘
(D) गुरुमुखी

Answer ⇒ B

55. “सुरसागर” नामक साहित्यिक कृति के रचनाकार के नाम को चुनें

(A) छीत स्वामी
(B) सूरदास
(C) कृष्णदास
(D) गोविन्द स्वामी

Answer ⇒ B

Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, Online Test

56. ‘पायो जी मैने राम रतन धन पायो’ पंक्ति किसने लिखी है ?

(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) मीराबाई
(D) कबीर

Answer ⇒ C

57. निम्नलिखित में से किस भारतीय को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला है ?

(A) मुल्कराज आनंद
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

Answer ⇒ B

58. भारत का राष्ट्रीय गीत है

(A) सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा.
(B) जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता
(C) जय जन भारत जय जन अभिमत
(D) बंदे मातरम्

Answer ⇒ D

59. भारत का राष्ट्रगान के रचयिता हैं

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर .
(B) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) मुहम्मद इकबाल

Answer ⇒ A

60. ‘अध्यापक दिवस’ किस की स्मृति में मनाया जाता है ?

(A) सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

61. एक व्यक्ति एक वर्गाकार खेत के कर्ण के अनुदिश 14 मी. पार करता है। वर्ग का क्षेत्रफल क्या है ?

(A) 78 वर्ग मी.
(B) 118 वर्ग मी.
(C) 98 वर्ग मी.
(D) 120 वर्ग मी.

Answer ⇒ C

62. पद (tan 0 + sec 0 )2 किसके बराबर है ?

httpswww.news4csc.com

Answer ⇒ C

63. sin 30° + tan 45° — cos 60° का मान क्या होगा ?

(A) 0.5
(B) 2
(C) 1
(D)-0.5

Answer ⇒ C

64. A की आय B से 20% अधिक है। B की आय A से कितना प्रतिशत कम है ?

(A) 20%
(B) 83%
(C) 16%
(D) 80%

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman 2021 Objective Questions And Answers

65. प्रथम 100 प्राकृतिक संख्याओं का योग होगा

(A) 4000
(B) 5000
(C) 4500
(D) 5050

Answer ⇒ D

66. मेडिकल के छात्रों के लिए उत्तीर्णांक 40% है। एक छात्र 40 अंक प्राप्त करता है और 40 अंक से अनुत्तीर्ण हो जाता है। परीक्षा का पूर्णाक है

(A) 80  
(B) 180
(C) 160
(D) 200                      CSBC Bihar Police Fireman

Answer ⇒ D

67. एक थैले में 5 लाल गेंदें एवं कुछ नीली गेंदें हैं। यदि एक नीली गेंद खींचने की प्रायिकता लाल गेन्द की अपेक्षा दूनी है, तो नीले गेन्दों की कुल संख्या है

(A) 5
(B) 15
(C) 10
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

68. किसी मशीन का मूल्य हर वर्ष 10% की दर से घटता जाता है । यह तीन वर्ष पहले खरीदा गया था एवं इसका वर्तमान मूल्य 8,748 रु. है। उसका क्रय मूल्य था

(A) 10,000 रु.
(B) 12,000 रु.
(C) 11,372.40 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

69. ‘अतिथि के लिए चाय लाओ’ इस वाक्य में अतिथि के लिए’ में कौन-सा कारक है ?

(A) कर्म कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) करण कारक
(D) अपादान कारक

Answer ⇒ B

70. ‘प’ वर्ग (प, फ, ब, भ, म) का उच्चारण स्थान कहाँ है ?

(A) मूर्धा
(B) ओष्ठ
(C) कंठ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

71. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिग है ?            CSBC Bihar Police Fireman

(A) दया
(B) जड़ता
(C) घुटना
(D) बुढ़ापा

Answer ⇒ D

72. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा मिश्र वाक्य

(A) परिश्रमी छात्र अवश्य सफल होंगे
(B) क्या कभी परिश्रम के बिना भी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं ?
(C) उसने परीश्रम किया और इसलिए वह परीक्षा में सफल हो सका
(D) जो छात्र परिश्रम करेंगे, उन्हें अवश्य सफलता मिलेगी

Answer ⇒ D

73. दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ने वाले शब्द कौन-से शब्द होते हैं ?

(A) समुच्चयवाचक
(B) सर्वनाम
(C) संबंध सूचक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

74. निम्नलिखित शब्दों में कौन शुद्ध शब्द है ?

(A) मैथली
(B) अनधिकर
(C) स्मरण
(D) वाहनी

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Answer Key 2021 CSBC Objection Form

75. अ, इ, उ को क्या कहा जाता है ?

(A) ह्रस्व स्वर वर्ण
(B) प्लुत स्वर वर्ण
(C) दीर्घ स्वर वर्ण
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

76. क्या ‘ऑ’ स्वर ध्वनि आ और ओ के बीच की ध्वनि है ?

(A) हाँ .
(B) संभव नहीं ।
(C) नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं |

Answer ⇒ C

77. भाषा में अभिव्यक्ति के कितने रूप हैं ?

(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच

Answer ⇒ A

78. कोई शब्द जब तक किसी वाक्य का अंश नहीं बन जाता तब तक शब्द रहता है, जब उस वाक्य में प्रयुक्त हो जाता है, तो उसे क्या कहते हैं ?

(A) वाक्य
(B) संयुक्त शब्द
(C) पद
(D) संयुक्त वाक्य

Answer ⇒ C

79. अर्थ के आधार पर वाक्य का प्रकार निम्न लिखित में से कौन नहीं है ?

(A) विधानार्थक
(B) निषेधात्मक
(C) प्रश्नबोधक आज्ञार्थक
(D) संदेहात्मक

Answer ⇒ C

80. वस्तुओं की विशेषता बताने वाले शब्दों को क्या नाम दिया जाता है ? .

(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

81. “वह घर पहुँच गया।” इस वाक्य में पहुँच गया’ किस क्रिया का उदाहरण हैं ?

(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B).पूर्वकालिक क्रिया
(C) द्विकर्मक क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया

Answer ⇒ D

82. सूरदास का काव्य किस भाषा में रचित है ?

(A) मैथिली
(B) बंदेली
(C) अवधी
(D) ब्रजभाषा

Answer ⇒ D

83. जिस संज्ञा से किसी वस्तु के धर्म, गुण, अवस्था का ज्ञान हो, उसे कौन-सी संज्ञा कहते हैं ?

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा ,
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) जातिवाचक संज्ञा
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

Bihar Police Constable (CSBC) Mock Test 2021

84. ‘चौराहा’ किस तरह का सामासिक शब्द है ?

(A) तत्पुरुष
(B) द्वंद्व
(C) द्विगु
(D) इनमें से कोई नहीं        CSBC Bihar Police Fireman

Answer ⇒ C

85. ‘राम ने कहा कि मैं कल नहीं आऊँगा। इस वाक्य में ‘मैं कल नहीं आऊँगा’ क्या है ?

(A) प्रधान उपवाक्य
(B) आश्रित उपवाक्य
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

86. “सार्थक’ शब्द का विलोम है

(A) निरार्थक
(B) निरर्थक
(C) परार्थक
(D) आर्थक

Answer ⇒ B

87. ‘पर्वत’ का पर्याय है–

(A) भूदेव
(B) शिला
(C) शैल
(D) भूमि

Answer ⇒ C

88. ‘प्रत्यक्ष’ का विलोम है

(A) सामने
(B) अप्रत्यक्ष
(C) परोक्ष
(D) अनत्यक्ष

Answer ⇒ C

89. ‘अनल’ का समानार्थी है

(A) आग
(B) पवन
(C) अनिल
(D) वारि

Answer ⇒ A

90. बचपन, शैशव, देवत्व, मित्रता, अहंकार, स्वत्व ये शब्द कौन-सी संज्ञाएँ हैं ?

(A) जातिवाचक
(B) पुरुषवाचक
(C) भाववाचक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

निर्देश-(प्रश्न 91-95) : खाली स्थान के लिए दिए गए विकल्पों से सबसे उपयुक्त शब्द चुनें।

91. . . . . . . . . the rain stopped the play bad to be suspended.

(A) While
(B) When
(C) Until
(D) Since

Answer ⇒ C

92. As a . . . . . . . . of respect to the departed leader, members stood in silence for two minutes.                              CSBC Bihar Police Fireman

(A) token
(B) mark
(C) symbol
(D) sign

Answer ⇒ B

93. The doctor advised the patient to . . . . . . an operation.

(A) undergo
(B) underpass
(C) undertake
(D) underline

Answer ⇒ A

Bihar Police Previous Year Question Papers English & Hindi

94. Rakesh is sure … getting a first class in the coming examination.

(A) of
(B) in
(C) at
(D) on

Answer ⇒ A

95. The child is not at all pleased …… her new toy.

(A) by
(B) for
(C) at
(D) with

Answer ⇒ D

96. “One which cannot be corrected” के लिए एक शब्द है—

(A) Incurable
(B) Upright
(C) Incorrigible
(D) Invulnerable

Answer ⇒ C

97. ‘Sensitive’का विलोम है—

(A) Callous
(B) Senseless
(C) Inattentive
(D) Unconcerned

Answer ⇒ A

98. “Defence’ का विलोम है—

(A) Anxiety
(B) Suspicion
(C) Offence
(D) Dismay

Answer ⇒ C

99.Accrue’,के लिए समानार्थक शब्द है—

(A) Grow
(B) Result
(C) Come
(D) Fall

Answer ⇒ A

100. ‘Acute’ के लिए समानार्थक शब्द है—

(A) Sharp
(B) Heavy
(C) Severe
(D) Painful

Answer ⇒ C

bihar police fireman previous year question paper

 1. bihar police fireman previous year question SET – 1
 2. bihar police fireman previous year question SET – 2
 3. bihar police fireman previous year question SET – 3
 4. bihar police fireman previous year question SET – 4
 5. bihar police fireman previous year question SET – 5

10th And 12th Exam Questions :- Exam Galaxy

Read More About : Bihar Police Fireman-

CSBC Bihar Police Fireman

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *