CSBC Bihar Police Fireman Practice Set ( Mock Test ) 2021 बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट (मौक टेस्ट), Bihar Police Fireman Objective Question Answer PDF Download.
Fireman

CSBC Bihar Police Fireman Practice Set ( Mock Test ) 2021 : बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट (मौक टेस्ट), Bihar Police Fireman Objective Question Answer PDF Download.

CSBC Bihar Police Fireman Practice Set ( Mock Test ) 2021

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. भारतीय संविधान में कुल कितने भाग हैं ?

(A) 18
(B) 20
(C) 22
(D) 24

Answer ⇒ C

2.मत (Vote) देने का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में आता है ?

(A) अनुच्छेद 322
(B) अनुच्छेद 324
(C) अनुच्छेद 326
(D) अनुच्छेद 330

Answer ⇒ C

3. पूर्व-पश्चिम गलियारा में पूर्वोत्तम भाग है

(A) सिलचर
(B) इम्फाल
(C) कोहिमा
(D) गुवाहटी

Answer ⇒ A

4. हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है ?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) म्यान्मार
(D) श्रीलंका

Answer ⇒ D

5.डेट्रायट नामक नगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) जहाजरानी उद्योग
(B) ऑटोमोबाइल उद्योग
(C) वायुयान उद्योग
(D) सूती वस्त्र उद्योग

Answer ⇒ B

6.’जनसांख्यकीय लाभांश’ होता है

(A) 15 से 59 वर्ष के कार्यशील जनसंख्या
(B) 0 से 6 वर्ष की जनसंख्या
(C) 14 से 50 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या
(D) 60 वर्ष से अधिक की कार्यशील जनसंख्या

Answer ⇒ A

7.डाक संशोधन विधेयक में ‘पॉकेट वीटो’ का प्रयोग किस राष्ट्रपति ने किया था ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) ज्ञानी जैल सिंह
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) नीलम संजीवा रेड्डी

Answer ⇒ B

8.महाराजाधिराज की उपाधि अपनाने वाला पहला गुप्त शासक कौन था ?

(A) चन्द्रगुप्त I
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) समुद्रगुप्त
(D) श्रीगुप्त

Answer ⇒ A

9.भारतीय संविधान की अनुसूची-6 में किन-किन राज्यों को शामिल किया गया है ?

(A) असम, त्रिपुरा, मेघालय व मिजोरम
(B) असम, त्रिपुरा, मेघालय व मणिपुर
(C) असम, मणिपुर, मिजोरम व सिक्किम
(D) मणिपुर, मिजोरम, मेघालय व त्रिपुरा

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, Online Test

10. ‘नील दर्पण’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) प्रेमचन्द
(B) दीनबंधु मित्र
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) शिवपूजन सहाय

Answer ⇒ B

11. निकोलो कोंटी नामक इटालवी यात्री किसके शासनकाल में भारत आया था ?

(A) देवराय प्रथम
(B) देवराय द्वितीय
(C) कृष्णदेव राय
(D) हरिहर द्वितीय

Answer ⇒ B

12. अवध के ब्रिटिश साम्राज्य में मिलन के समय अवध के नवाब कौन थे ?

(A) वाजिद अली शाह
(B) अमजद अली शाह
(C) मोहम्मद अली शाह
(D) हैदर सुलेमान शाह

Answer ⇒ A

13. HYSIS नामक उपग्रह का प्रक्षेपण किस यान से किया गया था ?

(A) PSLV-C41
(B) PSLV-C42
(C) PSLV-C43
(D) PSLV-C44

Answer ⇒ C

14. ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 2019 की महिला एकल विजेता कौन है ?

(A) नाओमी ओसाका
(B) सेरेना विलियम्स
(C) वीनस विलियम्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

15. लालजी टंडन बिहार के कौन-से राज्यपाल हैं ?

(A) 29वां
(B) 30वां
(C) 32वां
(D) 36वां

Answer ⇒ B

16. बिहार का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला. है

(A) शेखपुरा
(B) शिवहर
(C) सीतामढ़ी
(D) वैशाली

Answer ⇒ B

17.असहयोग आंदोलन प्रारम्भ होने का कारण क्या था ?

(A) बंगाल विभाजन
(B) रॉलेट एक्ट
(C) जालियांवाला बाग हत्याकांड
(D) सूप्त विभाजन

Answer ⇒ C

18. ‘घातक’ (GHATAK) क्या है ?

(A) परिवहन विमान
(B) मालवाहक विमान
(C) लड़ाकू विमान
(D) चालकरहित विमान

Answer ⇒ C

19. वर्ष 2020 के लिए विश्व की स्थापत्य राजधानी किस शहर को घोषित किया गया ?

(A) ब्यूनस आयर्स
(B) रियो-डि-जेनेरो
(C) संटियागो
(D) तेहरान

Answer ⇒ B

Online TestBihar Police Fireman Important Questions with Answer

20. बिहार का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला

(A) पटना
(B) रोहतास .
(C) गोपालगंज
(D) वैशाली

Answer ⇒ C

21. बिहार में शिशु मृत्यु दर कितना है ?

(A) 38
(B) 40
(C) 42
(D) 44

Answer ⇒ D

22. बिहार के कितने प्रतिशत भू-भाग पर अतिसघन वन है ?

(A) 0.15
(B) 0.25
(C) 0.35
(D) 0.40

Answer ⇒ C

23. रंगराजन कमिटी कब गठित की गई थी।

(A) 1996 ई.
(B) 1998 ई. ‘.
(C) 2003 ई.
(D) 2005 ई.

Answer ⇒ D

24. बिहार में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है ?

(A) 50,000 रु.
(B) 75,000 रु.
(C) 80,000 रु.
(D) 1,00,000 रु.

Answer ⇒ D

25. अंतर्राज्यीय परिषद का सदस्य नहीं होता है

(A) राज्यपाल
(B) राज्यों के मुख्यमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) कैबिनेट स्तर के मंत्री

Answer ⇒ A

26. बिहार धारणीय विकास से सम्बन्धित बोर्ड है

(A) योजना और विकास विभाग
(B) ग्रामीण विकास विभाग
(C) शहरी विकास विभाग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

27.1919-20 में दरभंगा किसान आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे ?

(A) बाबू कृष्ण सिंह
(B) सहजानंद सरस्वती
(C) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद
(D) बाबू रामदयाल सिंह

Answer ⇒ B

28. प्रकाश संश्लेषण किससे होता है ?

(A) क्लोरोफिल
(B) जेन्थोफिल
(C) इलेक्ट्रोफिल
(D) राइबोसोम

Answer ⇒ A

29. भूस्थिर उपग्रह पृथ्वी से कितनी ऊँचाई पर स्थित होता है ?

(A) 16000 km
(B) 26000 km
(C) 36000 km
(D) 43000 km

Answer ⇒ C

Bihar police fireman 2021 physics MCQ mock test practice set

30. एक सींग वाला राइनो (गेंडा) किस राज्य में पाया जाता है ?

(A) पं. बंगाल
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) असम

Answer ⇒ D

31. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है ?

(A) अशोक
(B) पीपल
(C) देवदार
(D) बरगद

Answer ⇒ D

32. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 14 अप्रैल
(B) 22 अप्रैल
(C) 5 जून
(D) 16 सितम्बर

Answer ⇒ B

33. ग्लोबल वार्मिग किस गैस से होता है ?

(A) 02
(B) CO2
(C) N2
(D) O2

Answer ⇒ B

34. उत्पादक और खाने के क्रम को क्या कहते हैं ?

(A) खाद्य शृंखला
(B) ऊर्जा शृंखला
(C) जैव शृंखला
(D) उत्पादक शृंखला

Answer ⇒ A

35.आनुवंशिकता की सबसे छोटी इकाई क्या है।

(A) न्यूरॉन
(B) म्यूटॉन
(C) एक्सॉन
(D) जीन

Answer ⇒ D

36.डिऑक्सीजनित रूधिर शरीर से किसमें आता है ?

(A) बायां निलय
(B) दायां निलय
(C) बायां अलिंद
(D) दायां अलिंद

Answer ⇒ B

 37. प्रारम्भिक खाद्य नहीं है

(A) दुग्ध
(B) सब्जी
(C) फल
(D) अनाज

Answer ⇒ A

38. भारत में प्रत्यावर्ती धारा (AC) का मान है

(A) 50 Hz
(B) 30 Hz
(C) 40 Hz
(D) 25 Hz

Answer ⇒ A

39. टिक्का रोग किससे सम्बधित है ?

(A) बाजरा
(B) मक्का
(C) गन्ना
(D) मूंगफली

Answer ⇒ D

40. ट्राइबेसिक एसिड है

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) फॉस्फोरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

Answer ⇒ C

Bihar Police Constable (CSBC) Mock Test 2021

41. एस्कॉर्बिक अम्ल किस विटामिन का नाम है ?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

Answer ⇒ C

42. धातु जब अम्ल से अभिक्रिया करता है, तो कौन-सा गैस उत्पन्न होता है ?

(A) क्लोरीन
(B) अमोनिया
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन

Answer ⇒ D

43. इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 वाला अधातु तत्व कौन-सा है ?

(A) ऑक्सीजन
(B) क्लोरीन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन

Answer ⇒ B

44. जाइलम का क्या कार्य होता है ?

(A) जल संवहन
(B) खाद्य उत्पाद का संवहन
(C) गैस संवहन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

45. रासायनिक परिवर्तन नहीं है

(A) पानी का उबलना ।
(B) कागज का जलना
(C) दूध का खट्टा होना
(D) कोयला का जलना

Answer ⇒ A

46. H2SO4 का Atomicity कितना होगा ?

(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 7

Answer ⇒ D

47. साबुन का सहउत्पाद है

(A) ग्लाइकॉल
(B) ग्लिसरॉल
(C) इथेनॉल
(D) मिथेनॉल

Answer ⇒ B

48. इनमें से सही कथन चुनें

(A) द्रव्यमान हमेशा स्थिर रहता है, जबकि भार बदलता है
(B) द्रव्यमान हमेशा बदलता है, जबकि भार ___ स्थिर होता है
(C) द्रव्यमान और भार दोनों स्थिर रहता है
(D) द्रव्यमान और भार दोनों बदलते हैं

Answer ⇒ A

49.गिलास में पानी पर बर्फ तैर रहा है। यदि बर्फ पिघल जाए, तो आयतन पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

(A) आयतन बढ़ जाएगा
(B) आयतन घट जाएगा
(C) आयतन वही रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

50. मध्य कर्ण में इनमें से कौन-सा हड्डी नहीं पाया जाता है ?

(A) मेलियस
(B) इनकस .
(C) स्टेपीस
(D) हैमेट

Answer ⇒ D

51. पृथ्वी पर किसी वस्तु का पलायन वेग, चन्द्रमा पर उस वस्तु के पलायन वेग से होगा

(A) बराबर
(B) अधिक
(C) कम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

Bihar Police Constable Mock Test 2021 – Attempt Test Series

52. 18 कैरेट सोने में सोना का प्रतिशत है

(A)18%
(B) 25%
(C) 54%
(D) 75%

Answer ⇒ D

53. लोहा के गैल्वेनीकरण में कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है ? .

(A) Ni .
(B) Pb
(C) Zn
(D) Ga

Answer ⇒ C

54. सबसे पहले किस जीव को अंतरिक्ष में भेजा गया ?

(A) आदमी
(B) चूहा
(C) बंदर
(D) कुत्ता

Answer ⇒ D

55. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती है- .

(A) ठोस में
(B) हाइड्रोजन में
(C) निर्वात में
(D) तेल में

Answer ⇒ C

56. किताब में हमेशा रहता है

(A) स्याही
(B) पृष्ठ
(C) कागज
(D) कहानी

Answer ⇒ B

57. क्रम में सजायें

1. बच्चा
2. नवजात
3. भ्रूण
4. वयस्क
5. युवा

(A) 32154
(B) 34215
(C) 43251
(D) 54321

Answer ⇒ A

58. C9X, E25V, G49T, I81R,

(A) K169Q
(B) K181P
(C) K121P
(D) P196K

Answer ⇒ C

59. यदि VARANASI को WCUESGZQ लिखा जाए, तो KOLKATA को क्या लिखा, जाएगा?.

(A) LQOOFZH
(B) LQOOZFH
(C) QLOOZHF
(D) LQZOOFH

Answer ⇒ A

60. एक व्यक्ति पूर्व से चलना प्रारंभ करता है। कुछ दूर चलने के बाद दायें मुड़ता है, फिर कुछ दूर चलने के बाद बायें मुड़ता है, अब वह किस दिशा में जा रहा है ?

(A) दक्षिण
(B) उत्तर
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Answer ⇒ D

61. 35 छात्रों में ऊपर से सूरज का 12 वां स्थान है, तो नीचे से उसका कौन-सा स्थान है ?

(A) 26
(B) 32
(C) 24
(D) 46

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Mock Test 2021 – Attempt Fireman Tes

62. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें।

https://news4csc.com/

Answer ⇒ D

63. दी गई श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात करें।

6, 12, 21, 32, ?

(A) 49
(B) 41
(C) 47
(D) 53

Answer ⇒ C

64. एक पैटर्न के साथ एक चौकोर पारदर्शी कागज पत्रक दिया गया है। जब पारदर्शी कागज पत्रक को बिंदुकित रेखा पर मोड़ा जाता है, तो पैटर्न कैसा दिखाई देगा ?

प्रश्न आकृति – CSBC Bihar Police Fireman

 

Answer ⇒ C

65. यदि Q+ R > P+ S तथा P+Q>R+S, तो इनमें से कौन-सा संबंध सही है ?

(A) P < S
(B) P > R
(C) S > R
(D) Q > S

Answer ⇒ D

66. तास की एक गड्डी से 1 पत्ता निकाला जाता है, तो उस पत्ते की इक्का न होने की प्रायिकता

(A) 12/3
(B) 13
(C) 52
(D) /26

Answer ⇒ A

67. 9, 10, 12, 15 से पूर्णतः विभाजित होने वाली सबसे छोटी पूर्ण संख्या होंगी

(A) 800
(B) 1200
(C) 180
(D) 1000

Answer ⇒ C

68. दो संख्याओं का अंतर 26 है तथा बड़ी संख्या छोटी संख्या की तीगुनी है, तो बड़ी संख्या है

(A) 78
(B) 39
(C) 63
(D) 59

Answer ⇒ B

69. 83 से पूर्णतः विभाजित 6 अंक की सबसे बड़ी संख्या है

(A) 999948
(B) 999966
(C) 999984
(D) 996848

Answer ⇒ C

70. एक समकोण समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 200 cm2 है, तो उसका विकर्ण कितना होगा ?

(A) 18√2 cm
(B) 20√2 cm
(C) 15 cm
(D) 25 cm

Answer ⇒ B

71. एक शहर की जनसंख्या 6250 है और 8% प्रतिवर्ष की दर से घट रही है, तो 2 वर्ष में कितनी कमी होगी?

(A) 1050
(B) 1260
(C) 1600
(D) 960

Answer ⇒ D

CSBC Bihar Police Fireman

निर्देश- (प्रश्न 72 -74): निम्नलिखित पाई-चार्ट का अध्ययन करें और उसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

httpswww.news4csc


72. गणित में प्राप्त अंक कितना % है ?

(A) 35%
(B) 25%
(C) 15%
(D) 20%

 

Answer ⇒ B

73. औसत प्राप्तांक कितना है ?

(A) 90
(B) 80
(C) 100
(D) 120

Answer ⇒ A

bihar police fireman online test 2021

74. 100 अंक किस विषय में प्राप्त हुए हैं ?

(A) हिन्दी
(B) विज्ञान
(C) अंग्रेजी
(D) गणित

Answer ⇒ A

75. एक 400 ग्राम मिश्रण में 30% जस्ता 45% लोहा तथा शेष तांबा है, तो 400 ग्राम मिश्रण में तांबा कितना ग्राम होगा?

(A) 200 ग्राम
(B) 100 ग्राम
(C) 150 ग्राम
(D) 160 ग्राम 

CSBC Bihar Police Fireman

Answer ⇒ B

76. एक व्यक्ति 40 रुपये के 10 खिलौने की दर से खरीदा और 48 रुपये के 8 खिलौने की दर से बेची, तो लाभ % होगा

(A) 50%
(B) 60%
(C) 40%
(D) 20%

Answer ⇒ A

77. (1/xa)-3 + (x-1)3a =x6 तो a= ?

(A) 8
(C) 1
(B) 6
(D) 4

Answer ⇒ C

78. तीनों कंपनियों के 1994 में औसत निर्यात और 1995 में औसत नियात के बीच क्या अंतर था ?

(A) 5 करोड़ रु.
(B) 20 करोड़ रु.
(C) 10 करोड़ रु.
(D) 30 करोड़ रु.

Answer ⇒ D

79. किस वर्ष में कंपनी Y और Z के निर्यात के बीच का अंतर अधिकतम था ?

(A) 1994
(B) 1997
(C) 1995
(D) 1996

Answer ⇒ C

80. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, तीनों कंपनियों का निर्यात बढ़ते क्रम में था?

(A) 1996
(B) 1998
(C) 1995
(D) 1999

Answer ⇒ D

81. ‘महोत्सव’ का अर्थ है

(A) महान है जो उत्सव
(B) महिमा वाला उत्सव
(C) माह का उत्सव
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

82. ‘आप’ कौन-सा सर्वनाम है ?

(A) पुरुषवाचक
(B) निजवाचक
(C) सम्बन्धवाचक
(D) निश्चयवाचक

Answer ⇒ B

83.’कंठ्य’ से निकलने वाली ध्वनि है

(A) क, ख, ग, घ, ङ
(B) च, छ, ज, झ, ब
(C) ट, ठ, ड, ढ, ण
(D) त, थ, द, ध, न ।

CSBC Bihar Police Fireman

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Exam Question And Answer 2021

84. कौन समूहवाचक संज्ञा नहीं है ?

(A) वर्ग
(B) सेना
(C) झरना
(D) सभा

Answer ⇒ C

85. ‘तोपची’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) पची
(B) अंची
(C) ची
(D) पाची

Answer ⇒ C

86. ‘सव्यसाची’ किसका पर्यायवाची शब्द है ?

(A) कृष्ण
(C) युधिष्ठिर
(D) विष्णु
(B) अर्जुन

Answer ⇒ B

87. ‘आह्वान’ का विपरीतार्थक शब्द है

(A) अनुरक्त
(B) अनाश्रित
(C) विसर्जन
(D) तिरोभाव

Answer ⇒ C

88. ‘सूरज को दीपक दिखाना’ मुहावरे का अर्थ

(A) प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना
(B) सूरज पर प्रकाश डालना
(C) सूरज की महिमा करना
(D) सूरज पर अंधेरा दूर करना

Answer ⇒ A

89. ‘महर्षि’ का संधि विग्रह है

(A) महान + ऋषि
(B) महा + ऋषि
(C) महि + ऋषि
(D) मही + ऋषि

Answer ⇒ B

90. द्विज इनमें से किसका पर्यायवाची शब्द नहीं ?                  CSBC Bihar Police Fireman

(A) पक्षी
(B) बादल
(C) ब्राह्मण
(D) चन्द्रमा

Answer ⇒ B

91. ‘आततायी’ का क्या अर्थ होता है ?

(A) जो अत्याचार करता हो
(B) जो अतिशक्तिशाली हो
(C) जो दूसरों के दोष खोजे
(D) जो व्यर्थ का व्यय करता हो

Answer ⇒ A

92. इनमें से किस समूह में सभी शब्द शुद्ध लिखा है ?

(A) प्रकृति, पर्नजनम, भर्त्सना. बलिष्ठ
(B) प्रकृति, पुनर्जन्म, भर्त्सना, बलिष्ठ
(C) प्रकृति, पुनर्जन्म, भत्सर्ना, बलिष्ठ
(D) प्रकृति, पुर्नजन्म, भर्त्सना, वलिष्ठ

Answer ⇒ B

93.’जो पढ़ेगा, वह पास होगा’ कौन-सा विशेषण है ?

(A) संख्यावाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) परिमाणवाचक विशेषण ।
(D) सार्वनामिक विशेषण

Answer ⇒ D

94. इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध नहीं है ?

(A) विष्णु के अनेकों नाम हैं।
(B) तलवार एक शस्त्र है
(C) यह आगरे की मिठाई है।
(D) उसे पुत्र प्राप्त हुआ है।

Answer ⇒ A

95. द्वन्द्व समास का उदाहरण है    CSBC Bihar Police Fireman

(A) दीन-हीन
(B) यथाशक्ति
(C) त्रिफला
(D) पीताम्बर

Answer ⇒ A

96. ‘आसमान टूट पड़ना’ का क्या अर्थ है ?

(A) लॉटरी लगना
(B) मुसीबत आना
(C) क्रोध आना
(D) ध्वस्त हो जाना

Answer ⇒ B

97. इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?

(A) रचयता
(B) रचइता
(C) रचयिता
(D) रचैता

Answer ⇒ C

98. ‘समास’ का विलोम है

(A) सन्धि
(B) विच्छेद
(C) व्यास
(D) कृष्ण

Answer ⇒ C

99. ‘परिमाप’ में उपसर्ग है

(A) परि .
(B) परा
(C) प्र
(D) प

Answer ⇒ A

100. ‘बादल’ का तत्सम शब्द है

(A) मेघ
(B) घन
(C) वारिद
(D) वाष्प

Answer ⇒ C

bihar police fireman previous year question paper

 1. bihar police fireman previous year question SET – 1
 2. bihar police fireman previous year question SET – 2
 3. bihar police fireman previous year question SET – 3
 4. bihar police fireman previous year question SET – 4
 5. bihar police fireman previous year question SET – 5

10th And 12th Exam Questions :- Exam Galaxy

Read More About : Bihar Police Fireman-

CSBC Bihar Police Fireman

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *