CSBC Bihar Police Forester Online Form 2020
Forester for Environment, Forest & Climate Change Dept. Recruitment 2020
केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने हाल ही में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (236 पोस्ट) भर्ती 2020 के लिए वनपाल के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया है। वे उम्मीदवार जो इस रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और सभी पात्रता मानदंड पढ़ सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण Notification पढ़ सकते हैं।
आवेदन शुल्क :-
|
महत्वपूर्ण तिथियाँ :-
|
भुगतान का प्रकार :- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एसबीआई ई चालान फी मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। |
आयु सीमा 01/01/2020 तक :-
|
Eligibility Details (पात्रता विवरण)Candidates Passed Class 12th (Intermediate) Exam from Recognized Board in India. उम्मीदवारों ने भारत में मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की। |
(क)
क्र० सं० | कोटि | पदों की कुल संख्या ( बैक लॉग सहित ) | 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के फलस्वरूप महिलाओ की लिए अनुमान्य पदों की कुल संख्या | बैक लॉग पदों की संख्या |
01. | सामान्य वर्ग ( अनारक्षित ) | 91 | 32 | – |
02. | आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए | 23 | 06 | – |
03. | अनुसूचित जाती | 37 | 13 | – |
04. | अनुसूचित जनजाती | 03 | 01 | 01 |
05. | अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 49 | 14 | 28 |
06. | पिछड़ा वर्ग | 24 | 08 | 00 |
07. | पिछड़े वर्गों की महिला | 09 | – | 02 |
कुल योग | 236 |
(ख)
01. | सामान्य प्रशासन विभाग , बिहार के पत्रांक 2526, दिनांक 18.022.016 के अलोक में राज्य के वैसे स्वतंत्रा सेनानिंयो जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा पेंशन स्वीकृत है के पोता/पोती/नाती/नतिनी के लिए आरक्षित कुल पदों की संख्या | 05 (कुल पद 236 के अधीन) |
- अभ्यर्थी का शैक्षणिक योग्यता :- “वनरक्षी” पद पर भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविध्यालय / काउन्सिल से इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होगी |
- अभ्यर्थी का उम्र मेट्रिक “अथवा समकक्ष” परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि के अनुसार निम्नवत होगी :- (1) सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष | (2)आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम, 2019 की धारा 4(1) के अनुसार “यह प्रावधान राज्य में लागू अन्य किसी अधिनियम के द्वारा विभिन्न आरक्षित कोटि के लिए विभिन्न आरक्षण के लिए अतिरिक्त हैं” | अतः आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए आयु सीमा ही लागू होगी | (3) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष | (4)अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष | (5)बिहार सरकार में कार्यरत ऐसे सरकारी सेवक जिन्होंने कट ऑफ फॉर तिथि तक नियमित सेवा में न्यूनतम 3 वर्षों की अवधि पूरी कर ली हो एवं जो इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने चाहे उनके लिए आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्षों की छूट दी जाएगी | (6)अभ्यर्थी की आयु की गणना मैट्रिकुलेशन अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि के आधार पर की जाएगी |
Physical Eligibility Details (शारीरिक योग्यता विवरण) |
||||
Gender | Category | Height | Chest | Walking |
Male | Gen/ OBC | 165 CM. | 81-86 CM. | 25 KM. in 4 Hours. |
EBC | 165 CM. | 81-86 CM. | ||
SC/ ST | 160 CM. | 79-84 CM. | ||
Female | All Cat. | 155 CM. | NA. | 14 KM. in 4 Hours. |
IMPORTANT LINKS |
|
Apply Online (Registration) | Click Here |
Complete Application Form | Click Here |
Check Application Status | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
For any Query and Feedback Contact us – [email protected] |
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक निर्देश :-
(i) ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए वेबसाइट पर आवश्यक दिशा निर्देश उपलब्ध है अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र भरने के पूर्व सभी दिशा निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा आवेदन पत्र भरने के क्रम में सभी सूचनाएं सही – सही अंकित करें | यदि कोई झूठी या गलत सूचना पाई जाएगी तो आवेदन पत्र को रद्द करने के साथ-साथ आवश्यकता सूची आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी
(ii)ऑनलाइन आवेदन दूसरा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी केंद्रीय चयन परिषद सिपाही की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट nic.in फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के एडवर्टाइज एडवर्टाइज नंबर दिए गए आवेदन पत्र संबंधित लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है |
(iii) पंजीकरण और भुगतान भरने से पहले एक बार देवम सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रखें जो यथासंभव आपके नाम से पंजीकृत हो उसका प्रयोग कर अभ्यार्थी अपना पंजीकरण कर सकते हैं पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी अनिवार्य अभ्यर्थी द्वारा अपनी ईमेल आईडी को अंग्रेजी के छोटे अक्षरों में प्रवेश करना अनिवार्य है यदि आपकी अपनी ईमेल आईडी नहीं है तो अपनी ईमेल आईडी वशी बना ले क्योंकि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के क्रम में एवं चयन प्रक्रिया के दौरान यात्रा अनुषा आवश्यकतानुसार महत्वपूर्ण सूचनाएं आपकी ईमेल आईडी एवं आपके मोबाइल फोन पर साझा की जाएगी |
(iv) भारती के अंतिम चरण के पूर्ण होने के होने तक प्रसाद अभ्यर्थी से उसी मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पर समाज करेगा जो पंजीकरण के दौरान दिया गया गलत यह माननीय डिस्कनेक्ट किया गया मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के लिए पर नहीं होगा
(v)अभ्यर्थी को मात्र आवेदन पत्र एवं बैंक शुल्क का भुगतान करना होगा आवेदक को भुगतान करते समय सावधानी बरतनी चाहिए और एक आवेदन के कई भक्तों से बचना चाहिए किसी भी मामले में सफल भुगतान के बाद आवेदन की राशि लौटाई नहीं जाएगी बिजली या इंटरनेट की विफलता बैंक की कटौती हो जाती है तो 7 दिन कार्य दिवस के बाद पेमेंट गेटवे द्वारा दी जाती है लौटा दी जाती है
(vi)एक मोबाइल नंबर से एक ही आवेदन भरा जा सकता है है | आवेदन – पत्र भरते समय मोबाइल फ़ोन अभ्यर्थी के पास होना चाहिए क्योंकि उसके पास भेजा जाएगा यही रजिस्ट्रेशन आईडी पासवर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा
(vii) आवेदन पत्र भरने से पहले सुनिश्चित करें कि विज्ञापन के अनुसार सभी पात्रता पूर्ण करते हैं
(vii) एक अभ्यर्थी द्वारा एक ही आवेदन पत्र भरा जा सकता है किसी अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन की स्थिति में उनके सभी आवेदनों को स्वीकृत कर दिया जाएगा जो अभ्यर्थी फर्जी नाम एवं पते के आधार पर आवेदन पत्र भरेंगे उनको मानते हुए उनके विरूद्ध कठोर कानून कार्रवाई की जाएगी दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर अपनी जन्मतिथि का आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम पिता का नाम पता आदि सूचनाएं बिल्कुल सही सही करेंगे प्रमाण पत्रों से मिलान के समय यदि इनमें कोई भी नेता पाई गई तो धरती के विद्वान रद्द की जाएगी दुश्मन आवेदन पत्र में यदि आवेदक गलत आरक्षण कोटि की प्रविष्ट करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द की जाएगी आता आवेदक पूर्णता अवश्य अवश्य लें कि वे किस वर्ग अथवा कोठी से संबंध रखते हैं 11 आवेदन पत्र में यदि आवेदक स्वतंत्रा सेनानी के पोता पोती नाती नातिन एवं गृह रक्षक होने की दावा करते हैं और संबंध संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी बरहम आवेदन पत्र में यदि आवेदक बिहार सरकार का सेवक होने का दावा करता है और संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करता है तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी 13 में आरक्षक वर्ग के आवेदकों को सूचित किया जाता है कि अपनी गोटी श्रेणी जाति वर्ग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसी डॉट nic.in पर समय-समय पर जारी संबंधी आदेश अनुसार अवश्य करें ऑनलाइन आवेदन पत्र दो भागों में भरा जाएगा
RAILWAY NFR Trade Apprentice Online Form 2020
BPSSC Bihar Police Sub Inspector SI, Sergeant Online Form 2020