Current Affairs Practice Set

CURRENT AFFAIRS SET – 23 Question And Answer 2023

CURRENT AFFAIRS SET – 23 Question And Answer 2023

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


Whatsapp Group   Join Now
Facebook Group Join Now
Telegram Group Join Now

CURRENT AFFAIRS SET – 1


1. किस राज्य ने पाल – दधवाव नरसंहार के 100 साल पूरे कर लिए हैं?

(a) गुजरात
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (a) गुजरात  


2. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के उपलक्ष्य में, भारत का पहला 100 प्रतिशत महिला- स्वामित्व वाला औद्योगिक पार्क किस शहर में खोला गया ?

(a) पटना
(b) रांची
(c) हैदराबाद
(d) दिल्ली

Show Answer
  Answer :- (c) हैदराबाद 


3. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फीचर फोन के लिए किस नामक यूपीआई आधारित पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है?

(a) UPI13Pay
(b) UPI999Pay
(c) UPI123Pay
(d) UPI332Pay

Show Answer
  Answer :- (c) UPI123Pay 


4. कौन सा भारतीय खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेलने वाले देश के 12वें खिलाड़ी हैं?

(a) विराट कोहली
(b) दिनेश कार्तिक
(c) कुलदीप यादव
(d) केएल राहुल

Show Answer
  Answer :-(a) विराट कोहली   


5. किस राज्य सरकार ने ‘ऊंट संरक्षण व विकास नीति’ लागू करने की घोषणा की है?

(a) पंजाब
(b) कर्नाटक
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान

Show Answer
  Answer :- (d) राजस्थान   


6. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया चेयरपर्सन निम्न में से किसे नियुक्त किया है ?

(a) माधबी पुरी बुच
(b) कोमल अग्रवाल
(c) मोनिका सचदेवा
(d) जया अग्निहोत्री

Show Answer
  Answer :- (a) माधबी पुरी बुच 


7. केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने मनरेगा के लिए किस ऐप को लॉन्च किया है?

(a) लोकपाल ऐप
(b) हिम्मत ऐप
(c) पंचायत ऐप
(d) विकास ऐप

Show Answer
  Answer :- (a) लोकपाल ऐप  


8. भारतीय की कौन सी महिला क्रिकेटर 26 बॉल में 50 रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं?

(a) स्मृति मंधाना
(b) ऋचा घोष
(c) शेफाली वर्मा
(d) दीप्ति शर्मा

Show Answer
  Answer :- (b) ऋचा घोष 


9. किस देश ने अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन लांच की है ?

(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) ईरान
(d) जापान

Show Answer
  Answer :- (d) जापान  


10. भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश है।

(a) चीन
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) भूटान

Show Answer
  Answer :- (b) नेपाल  


11. आईसीसी की तरफ से विश्व की श्रेष्ठ वनडे महिला टीम में किन दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गयी है ?

(a) मिताली राज एवं झूलन गोस्वामी
(b) स्मृति मंधाना और शिखा पांडे
(c) दीप्ति शर्मा और पूनम यादव
(d) अंजुम चोपड़ा और राधा यादव

Show Answer
  Answer :- (a) मिताली राज एवं झूलन गोस्वामी  


12. आईसीसी के वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम में निम्न में से किस भारतीय महिला खिलाड़ी को जगह मिली है?

(a) मिताली राज
(b) स्मृति मंधाना
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) पूनम यादव

Show Answer
  Answer :- (b) स्मृति मंधाना 


13. यूनेस्को ने भारतीय धरोहरों का विवरण निम्न में से किस भाषा में छापने की सहमति दी है?

(a) अंग्रेजी
(b) उर्दू
(c) संस्कृत
(d) हिंदी

Show Answer
  Answer :-(d) हिंदी   


14. पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए किस महिला जस्टिस है ?

(a) शोभना मलिक
(b) आयशा मलिक
(c) आयशा कोहली
(d) मोहनी अग्निहोत्री

Show Answer
  Answer :- (b) आयशा मलिक 


15. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस शहर में भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन किया?

(a) पटना
(b) रांची
(c) हैदराबाद
(d) दिल्ली

Show Answer
  Answer :-(c) हैदराबाद   


16. देश की पहली कागज रहित अदालत कौन है?

(a) दिल्ली हाईकोर्ट
(b) केरल हाईकोर्ट
(c) इलाहाबाद हाईकोर्ट
(d) झारखंड हाईकोर्ट

Show Answer
  Answer :-(b) केरल हाईकोर्ट   


17. अंतर्राष्ट्रीय एवं लिस्ट ए क्रिकेट को मिलाकर 20 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर इनमें से कौन हैं?

(a) स्मृति मंधाना
(b) शेफाली वर्मा
(c) मिताली राज
(d) दीप्ति शर्मा

Show Answer
  Answer :- (c) मिताली राज 


18. उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान हेतु इनमें से किसे रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(a) मुकेश अंबानी
(b) रतन टाटा
(c) साइरस मिस्त्री
(d) गौतम अडानी

Show Answer
  Answer :- (d) गौतम अडानी  


19. हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने इनमें से किस अभिनेता को हिन्दू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है ?

(a) अमिताभ बच्चन
(b) शाहरुख खान
(c) अनुपम खेर
(d) अजय देवगन

Show Answer
  Answer :- (c) अनुपम खेर  


20. किस राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा विश्व विद्यालय का नाम बदलकर ‘राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय’ कर दिया है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-(a) मध्य प्रदेश   


21. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने आरसीसी कंपनी की कमान पहली बार किस महिला सैन्य कमांडर को सौंपी है?

(a) मेजर कोमल
(b) मेजर प्रियंका
(c) मेजर आइना
(d) मेजर कविता

Show Answer
  Answer :- (c) मेजर आइना 


22. आम आदमी पार्टी ने किस राज्य में ‘सेल्फी विद टेंपल’ अभियान की शुरूआत की है?

(a) उत्तराखंड
(b) बिहार
(c) दिल्ली
(d) पंजाब

Show Answer
  Answer :- (a) उत्तराखंड  


23. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर, 2021 को ‘लोक सभा’ एवं ‘राज्य सभा’ टीवी का नाम बदल कर नया नाम कर दिया. वह है-

(a) लोकसभा टीवी
(b) राज्यसभा टीवी
(c) संसद टीवी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(c) संसद टीवी   


24. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अमिताभ त्यागी
(b) मोहन प्रसाद
(c) इकबाल सिंह लालपुरा
(d) प्रमोद कुमार सिंह

Show Answer
  Answer :- (c) इकबाल सिंह लालपुरा 


25. इनमें किस देश ने आगे बनने वाले सभी नए घरों में ‘ईवी चार्जिंग की सुविधा देने वाले घरों के निर्माण की घोषणा की है?

(a) इंग्लैंड
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) चीन

Show Answer
  Answer :- (a) इंग्लैंड 


26. बिटकॉइन को आधिकारिक करेंसी के रूप में दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश कौन है?

(a) अल सल्वाडोर
(b) ग्वाटेमाला
(c) मेक्सिको
(d) ब्राजील

Show Answer
  Answer :- (a) अल सल्वाडोर 


27. 15 सितम्बर, 2021 को उत्तराखंड के नए राज्यपाल बनने वाले व्यक्ति हैं-

(a) जनरल गुरमीत सिंह
(b) आरएन रवि
(c) बनवारीलाल पुरोहित
(d) राहुल सचदेवा

Show Answer
  Answer :- (a) जनरल गुरमीत सिंह  


28. भारत के किस गोल्फर को खेल में शानदार उपलब्धियों के लिए दुबई का प्रतिष्ठित ‘गोल्डन वीजा’ प्रदान किया गया है?

(a) शिव कपूर
(b) शिव चौरसिया
(c) अदिति अशोक
(d) जीव मिल्खा

Show Answer
  Answer :- (d) जीव मिल्खा 


29. किस राज्य सरकार ने ‘प्राण वायु देवता’ नाम से एक अनोखी पेंशन स्कीम की शुरूआत की है ?

(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-   (a) हरियाणा


30. बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं 9 बार विधायक रहे किस कांग्रेस नेता का 8 सितम्बर, 2021 को निधन हो गया ?

(a) मनीष तिवारी
(b) आनंद शर्मा
(c) जितिन प्रसाद
(d) सदानंद सिंह

Show Answer
  Answer :- (d) सदानंद सिंह 


31. किस देश के राष्ट्रपति ने बढ़ती खाद्य कीमतों, मुद्रा मूल्य ह्रास और घटते विदेशी मुद्रा भंडार को रोकने हेतु आर्थिक आपातकाल लगाया है?

(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) चीन
(d) रूस

Show Answer
  Answer :-   (b) श्रीलंका


32. किस देश की सरकार ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दूर करने के लिए एक नए मंत्रालय का गठन किया है?

(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) ग्रीस

Show Answer
  Answer :- (d) ग्रीस  


33. दो साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश इनमें से कौन है?

(a) क्यूबा
(b) मेक्सिको
(c) ब्राजील
(d) घाना

Show Answer
  Answer :- (a) क्यूबा  


34. 24 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने के कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर किस बॉलर ने नया रिकॉर्ड बनाया हैं, ऐसा करने वाले वे अब पहले भारतीय बॉलर बन गए हैं?

(a) रविन्द्र जडेजा
(b) दीपक चाहर
(c) कुलदीप यादव
(d) जसप्रीत बुमराह

Show Answer
  Answer :-(d) जसप्रीत बुमराह   


35. भारतीय उद्योग परिसंघ और वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर के साथ मिलकर कौन-सा समझौता लांच किया है?

(a) प्लास्टिक समझौता
(b) लॉजिस्टिक समझौता
(c) कृषि समझौता
(d) नवाचार समझौता

Show Answer
  Answer :- (a) प्लास्टिक समझौता 


36. किस राज्य सरकार ने 100 करोड़ की लागत से फिल्म सिटी तैयार करने की घोषणा की है?

(a) पंजाब
(b) तमिलनाडु
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (c) हिमाचल प्रदेश  


37. लोगों को मुफ्त पानी देने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है ?

(a) दिल्ली
(b) गोवा
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :- (b) गोवा  


38. किस केंद्रशासित प्रदेश ने फिल्म नीति 2021 के कार्यान्वयन को अपनी मंजूरी दी है ?

(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) लद्दाख
(c) चंडीगढ़
(d) पुडुचेरी

Show Answer
  Answer :-(a) जम्मू एवं कश्मीर   


39. भारत के लिए टेस्ट मैच में कपिल देव (30 गेंद) के बाद 31 गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज कौन हैं?

(a) शिखर धवन
(b) दीपक चाहर
(c) शार्दुल ठाकुर
(d) रविन्द्र जडेजा

Show Answer
  Answer :- (c) शार्दुल ठाकुर 


40. वह फुटबॉलर जिसने 111 गोल कर सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय गोल दागने का रिकॉर्ड बनाया हैं-

(a) सुनील छेत्री
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) नेमार पेरिस
(d) लियोनेल मेसी

Show Answer
  Answer :- (b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो 


41. किस राज्य सरकार ने ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना’ शुरू की है?

(a) पंजाब
(b) छत्तीसगढ़
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

Show Answer
  Answer :- (b) छत्तीसगढ़  


42. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं-

(a) रोहित शर्मा
(b) शिखर धवन
(c) ऋषभ पंत
(d) विराट कोहली

Show Answer
  Answer :- (d) विराट कोहली  


43. किस देश के ‘चेंगदू’ शहर को ‘ यांगून’ (म्यांमार) के द्वारा हिंद महासागर तक पहुँच प्रदान करने वाला एक नया समुद्री- सड़क – रेल लिंक शुरू किया गया है?

(a) नेपाल
(b) चीन
(c) भूटान
(d) बांग्लादेश

Show Answer
  Answer :-(b) चीन   


44. भारतीय समाज में छोटे और लघु उद्योगों के महत्त्व को मान्यता देने हेतु प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ मनाया जाता है?

(a) 10 अगस्त
(b) 12 अगस्त
(c) 15 अगस्त
(d) 30 अगस्त

Show Answer
  Answer :- (d) 30 अगस्त  


45. भारतीय कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने इस खेल को वर्ष 2032 तक गोद लेने का निर्णय लिया है?

(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखंड

Show Answer
  Answer :- (c) उत्तर प्रदेश  


46. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने डेयरी किसानों की मदद के लिए पोर्टल लॉन्च किया है-

(a) ई-कृष्णा
(b) ई-किसान
(c) ई -गोपाला
(d) ई-अमृत

Show Answer
  Answer :- (c) ई -गोपाला  


47. वर्ष 2026 में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया जाएगा?

(a) चीन
(b) भारत
(c) इंडोनेशिया
(d) थाईलैंड

Show Answer
  Answer :- (b) भारत 


48. ओडिशा सरकार ने किस हॉकी खिलाड़ी को बीजू पटनायक खेल पुरस्कार प्रदान किया है?

(a) अमित रोहिदास
(b) गगन अजीत सिंह
(c) अजीत पाल सिंह
(d) मनप्रीत सिंह

Show Answer
  Answer :- (a) अमित रोहिदास  


49. टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में कौन सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण पदक
(b) कांस्य पदक
(c) रजत पदक
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(a) स्वर्ण पदक   


50. इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को किस राज्य का कला, संस्कृति व पर्यटन का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है?

(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) उत्तराखंड
(d) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (c) उत्तराखंड  

इन्हें भी जरुर पढ़े:-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *